उदयपुर, 20 फरवरी। Call Girl-Broker Love Story : राजस्थान के उदयपुर में एक कॉल गर्ल और उसके दलाल प्रेमी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया है। हाल ही में उदयपुर के मदार इलाके के शमशान में मिली महिला की अधजली लाश मिली थी। जांच के दौरान मामले में बड़गांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने कॉलगर्ल हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस जांच में मृतका की शिनाख्त दिल्ली निवासी आरती के रूप में हुई थी। उसके बाद 200 से अधिक सीसीटीवी खंगालने और 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर को टटोलने के बाद आखिर पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई।
कुछ ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि मतका कॉल गर्ल के रूप में काम करती थी और आरोपी उसका हैंडलर था, दोनों लिव-इन में रह रहे (Call Girl-Broker Love Story)थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका आरती आरोपी विनोद से लगातार तरह-तरह की मांगें कर रही थी,
इसी से परेशान होकर आरोपी विनोद ने आरती को उसी के घर में पहले तो गला दबाकर मारा और फिर सबूत को मिटाने के लिए शव को गाड़ी में डालकर श्मशान ले आया, जहाँ उसने युवती के शव पर पेट्रोल डालकर श्मशान में लिटा दिया, और जलाकर भाग गया।
पुलिस ने खंगाले 200 से अधिक सीसीटीवी
पुलिस ने आगे बताया उन्होंने इस मामले के खुलासे के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों को रडार पर रखा और उसे चेक किया और उसी आधार पर छानबीन शुरू की तो एक क्रेटा कार संदिग्ध नजर आई। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और हत्या के आरोप में दलाल विनोद टांक को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने कही ये बात
एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि मृतका मूलतः दिल्ली की रहने वाली थी लेकिन पिछले एक साल से उदयपुर में आरोपी विनोद टांक के साथ लिव-इन में रह रही (Call Girl-Broker Love Story)थी। मृतका आरती और आरोपी दीपक दोनों ही एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे।
फिलहाल मृतका के परिजनों को सूचना दी गई है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।