Call Me Services : अंबेडकर अस्पताल में ‘कॉल मी सर्विसेस’ के खिलाफ स्वास्थ्य संगठनों का विरोध…! ठेका निरस्त करने की मांग…यहां देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर, 30 मई। Call Me Services : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में कार्यरत कॉल मी सर्विसेस कंपनी के खिलाफ स्वास्थ्य संगठनों में आक्रोश फूट पड़ा है। संगठन महिला स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार, शोषण और अश्लील वीडियो बनाए जाने के गंभीर आरोपों को लेकर लामबंद हो गए हैं। आरोप है कि कंपनी का सुपरवाइजर पहले भी तीन बार जेल जा चुका है।

प्रदर्शनकारी संगठनों ने कंपनी का ठेका तुरंत निरस्त करने की मांग करते हुए अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बनाया है। इसके विरोध में वे अंबेडकर अस्पताल परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।