Spread the love

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| Cameraman Ki Harkat Video : यूं तो शादी के तमाम मजेदार वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन इस तरह का वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा। इस वीडियो को देखने के बाद आपका हंसते-हंसते पेट दुखने लगेगा। वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी की एक दिलचस्प घटना देखने को मिल रही है।

जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं। इसी दौरान कैमरामैन दुल्हन की तस्वीरें निकालने लगता है। तस्वीरें निकाल रहा कैमरामैन बार-बार दुल्हन को पोज करना बता रहा था। ऐसे में वह इसी बहाने दुल्हन को बार-बार टच भी कर ले रहा था।

दुल्हन को बार-बार छूना कैमरामैन को पड़ गया भारी

कुछ देर तक यहीं तमाशा चलते रहता है। लेकिन जब कैमरामैन की यह हरकत बढ़ते जाती है तो सामने खड़ा दूल्हा उसकी हरकतों को देख आग बबूला हो जाता है और तुरंत कैमरामैन के सिर पर जोर का एक चमाट लगा देता है।

कैमरामैन के टकले पर दूल्हा इतनी जोर का चमाट मारता (Cameraman Ki Harkat Video)है कि वह एकदम से उचक जाता है। दूल्हे के इस मार को देख दुल्हन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती और स्टेज पर ही खिलखिलाकर हंस पड़ती है और हंसते-हंसते जमीन पर गिर पड़ती है।

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

हालांकि यह वीडियो स्क्रिप्टेड भी हो सकता है। जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया हो। शादी से जुडा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @punjabi_industry__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया (Cameraman Ki Harkat Video)है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने दूल्हे के इस कदम को बिल्कुल सही ठहराया। वहीं, कई लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट किए। 

View this post on Instagram

A post shared by punjabi industry (@punjabi_industry__)