Cancelled IPS Suspension : बिग ब्रेकिंग…इस IPS का निलंबन रद्द…! यहां जानिए किस मामले में हुए थे सस्पेंड

Spread the love

लखनऊ, 27 सितंबर। Cancelled IPS Suspension : उत्तर प्रदेश में डीआईजी फायर रहे आईपीएस जुगल किशोर तिवारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने जुगल किशोर तिवारी को बहाल कर दिया है। वह उन्नाव में तैनात फायर विभाग के एक सिपाही को विभागीय जांच में क्लीन चिट देने के मामले में सस्पेंड चल रहे थे। उनके सस्पेंशन का मामला काफी चर्चा में रहा।  

बता दें कि बीती 10 जुलाई को IPS अधिकारी जुगल किशोर तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया था। वह डीआईजी फायर सर्विसेज के पद पर पोस्टेड थे। आचरण नियमावली का पालन ना करने के चलते उनपर ये एक्शन लिया गया था।

आरोप था कि IPS जुगल किशोर ने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर दो साल से ज्यादा छुट्टी पर रहे एक फायरमैन की सुनवाई करते हुए नियमों के परे जाकर उसे लाभ पहुंचाया था।