Captain Anshuman Singh Kirti Chakra: Such a dirty comment on the wife of the martyr who jumped to help without caring for his own life... watch the video hereCaptain Anshuman Singh Kirti Chakra
Spread the love

नई दिल्ली, 09 जुलाई। Captain Anshuman Singh Kirti Chakra : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी के खिलाफ ‘ऑनलाइन’ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी को गंभीरता से लिया है।महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से कहा है कि वो आरोपी के खिलाफ न केवल मुकदमा दर्ज करे बल्कि सख्त कार्रवाई भी करे। इस मामले में आरोपी दिल्ली का रहने वाला है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को सोमवार को जारी एक पत्र में विशेष कानूनी प्रावधानों का भी जिक्र किया है। इनमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000 की धारा 67 शामिल है।

बीएनएस में है तीन साल सजा का प्रावधान

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए कृत्य को दंडित करने का प्रावधान करती है। जबकि आईटी अधिनियम की उक्त धारा इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसार के लिए दंड से संबंधित है। 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने पत्र में इन कानूनों के तहत दिए जाने वाले दंड का जिक्र करते हुए कहा है कि इन अपराधों के लिए पहली बार के अपराधकर्ताओं को तीन साल तक की जेल और जुर्माना तथा दोबारा अपराध करने वालों को और कठोर दंड का प्रावधान है।

अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी
अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी

पुलिस तीन दिन के अंदर करे कार्रवाई 

एनसीडब्लू ने दिल्ली पुलिस को उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है। आयोग ने पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच की भी मांग की है। साथ ही तीन दिन के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है। 

कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमन सिंह पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के सेना मेडिकल कोर का हिस्सा थे। वह ऑपरेशन मेघदूत के दौरान सियाचिन में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर तैनात थे। 19 जुलाई  2023 को सियाचिन के चंदन ड्रॉपिंग जोन में हुई भीषण अग्निदुर्घटना के दौरान अंशुमन ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की थी। इसी दौरान मेडिकल इंवेस्टिगेशन सेंटर तक आग फैल गई। ये देखकर कैप्टन अंशुमन ने (Captain Anshuman Singh Kirti Chakra) अपनी जान की परवाह किए बगैर उसमें कूद गए थे।