सोनभद्र/बलरामपुर, 03 फरवरी। Car and Trailer Collision : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब डिवाइडर क्रॉस कर रहे ट्रेलर की तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार से भिड़ंत हो गई। फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामला सोनभद्र के हाथी नाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास का है, जहां एक ट्रेलर और छत्तीसगढ़ से आ रही क्रेटा कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर अचानक लेन बदलकर डिवाइडर क्रॉस कर रहा था, तभी सामने से आ रही कार से उसकी जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में बैठे लोगों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। कार में हर तरफ खून ही खून बिखरा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार छत्तीसगढ़ से रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी तभी ट्रेलर डिवाइडर क्रॉस कर विपरीत दिशा की तरफ चला गया। तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को अपने बचाव का कोई मौका नहीं मिला और कार ट्रेलर से टकराते हुए सीधे एक घर में घुस गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। ट्रेलर के ड्राइवर की भी जान चली गई। वहीं, खड़े एक ट्रक का ड्राइवर भी इस घटना की चपेट में आ गया जिसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।