Car Bridge Down : दुर्ग से बड़ी ख़बर…! कार पहुंची ब्रिज से नीचे…ऐसे फंसने से मौके पर ही हो गई मौत… यहां देखें

Spread the love

दुर्ग, 16 जुलाई। Car Bridge Down : दुर्ग जिले में एक कार ब्रिज से नीचे जा गिरी। इसमें कार चालक की मौत हो गई। कार चालक की पहचान प्रशांत सिंह राजपूत के रूप में हुई है। वह भिलाई स्टील प्लांट में काम करता था। नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के लिए निकला था। पूरा मामला पद्मनाभपुर थाना का मामला है।

पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत सिंह राजपूत बोरसी का रहने वाला था। सोमवार को उसके एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी। इसलिए सभी दोस्त मिलकर चंदखुरी हनोदा रोड स्थित अपने दोस्त के फार्म हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने देर रात तक जन्मदिन की पार्टी मनाई।

नशे में होने से सड़क और ब्रिज को नहीं कर पाया जज

प्रशांत नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए रात 10–11 बजे के बीच अपनी कार लेकर पार्टी से अकेले निकल गया था। नशे की हालत में होने से बारिश में वह सड़क और ब्रिज को सही से जज नहीं कर सका और उसकी कार ब्रिज से नीचे चली गई। सिर और शरीर में अंदरुनी चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उनकी टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे युवक को बार निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने उसके मोबाइल के डायल नंबर पर फोन करके उसके दोस्त को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और उसको वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Car Bridge Down) कर दिया।