आगर मालवा, 7 नवंबर। Cash Recovered : मध्य प्रदेश में चुनावी तारीख नजदीक आते ही पुलिस सक्रीय हो गई है। लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही अवैध कैश और शराब बरामद कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात को आगर मालवा जिले में चेकिंग के दौरान बीजेपी पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से लाखों रुपए बरामद किये गए हैं। एसडीओपी ने बताया कि जांच के दौरान एक गाड़ी को रोका गया जिसमें पूर्व विधायक गोपाल परमार के बेटे केशव परमार बैठे थे। चेकिंग के दौरान वहां से 2 लाख 30 हजार रुपए बरामद किये गए हैं।
दरअसल आगर-मालवा में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी दौरान सोमवार रात आगर सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उज्जैन रोड पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया जिसमें बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ पाया गया। स्कॉर्पियो वाहन के भीतर से पुलिस को बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।
एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया की जांच करने पर एक स्कॉर्पियो वाहन के भीतर आगर विधानसभा के भाजपा से पूर्व विधायक के बेटे केशव परमार बैठे पाए गए। गाड़ी भी पूर्व विधायक की ही थी। जिसमें से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया। मौके पर आगर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सत्येंद्र बेरवा, एफएसटी टीम पहुंची और कैश को जब्त किया गया। फिलहाल जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि टीम यह कैश को लेकर पूछताछ कर रही है कि यह वैध है या अवैध। वहीं इसके स्रोत क्या है इसकी भी जानकारी जुटाई (Cash Recovered) जा रही है।