Accident

Child Dies of Heart Attack: A child playing in the Ganpati pandal felt uneasy... ran home and lay in his mother's lap and his breath stopped... daughter also died 4 years ago... double tragedy on the family
Accident

Child Dies of Heart Attack : गणपति पंडाल में खेल रहे बच्चे को हुई बेचैनी…भागकर घर आकर मां की गोद में लेटा और थम गईं सांसें…4 साल पहले बेटी की भी मौत…परिवार पर दोहरी त्रासदी

कोल्हापुर, 07 सितंबर। Child Dies of Heart Attack : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के पन्हाला तहसील के कोडोली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। दस साल के श्रवण अजीत गावड़े की अचानक हृदयाघात से मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक छा गया है। घटना उस समय हुई जब श्रवण गणपति मंडल पंडाल में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक उसे बेचैनी महसूस हुई और वह घर की ओर भागा। घर पहुंचते ही वह अपनी मां की गोद में लेट गया और कुछ ही पलों बाद उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि डॉक्टरों ने हृदयाघात को मौत का कारण बताया है। श्रवण के पिता अजीत गावड़े ने बताया कि उनका यह इकलौता बेटा था, जबकि उनकी बेटी चार साल पहले ही चल बसी थी। इस दुखद घटना से परिवार टूट चुका है। श्रवण के चाचा गजानन गावड़े ने कहा कि वह बहुत चंचल और मिलनसार बच्चा था और उसकी अचानक मौत सभी के लिए बेहद दर्दनाक है। कोडोली गांव और आसपास के इलाके में इस खबर से स्तब्धता और शोक व्याप्त है। सभी लोग मासूम बच्चे की अचानक मौत पर गमगीन हैं।

Havoc on Trikuta Mountain: Rain of death broke out on Trikuta Mountain…! Pain of devotees- The roots of the mountain have shaken… spare Trikuta Mountain… see the painful scene here
Accident, National

Havoc on Trikuta Mountain : त्रिकुटा पर्वत पर टूटी मौत की बारिश…! श्रद्धालुओं का दर्द- पहाड़ की जड़ें हिल गईं…त्रिकुटा पर्वत को बख्श दो…यहां देखें दर्दनाक मंजर

कटरा/जम्मू-कश्मीर, 28 अगस्त। Havoc on Trikuta Mountain : माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर मंगलवार को हुए भयंकर भूस्खलन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर कड़े सवाल उठने लगे हैं। कटरा निवासी फूट-फूट कर रोया हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माने जाने वाले त्रिकुटा पर्वत पर मचे सैलाब और पत्थरों की तबाही ने श्रद्धालुओं को स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कटरा निवासी फूट-फूट कर रोते हुए कहता है- माता रानी के पहाड़ों की जड़ें खोद दी हैं आपने। त्रिकुटा पर्वत को बख्श दो। ये विकास नहीं, विनाश है।” उसने श्राइन बोर्ड पर आरोप लगाया कि व्यवसायिक लाभ के लिए माता के धाम में पेड़ों की कटाई, जेसीबी से खुदाई और डीजल वाहनों की आवाजाही ने प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ दिया है। सोशल मीडिया पर छाया दुख और गुस्सा भक्त सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं, “क्या हम दोषी हैं?” “क्या मां की तपस्या में हम ही बाधा डाल रहे हैं?” दुर्गा सप्तशती की क्षमा प्रार्थना का हवाला देते हुए कई श्रद्धालु इस त्रासदी को आध्यात्मिक चेतावनी मान रहे हैं। हादसे की वजह मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे अर्धकुंवारी मां के पास भूस्खलन हुआ। हादसा भारी बारिश के बीच हुआ, जिसकी चेतावनी पहले ही दी जा चुकी थी। इसके बावजूद तीर्थ यात्रा जारी रखने की अनुमति देना अब बड़ी चूक मानी जा रही है। क्या कहता है प्रशासन? पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया, जब मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी, तो फिर तीर्थयात्रियों को क्यों नहीं रोका गया? क्या उन्हें सुरक्षित स्थानों पर नहीं ले जाया जा सकता था? रेलवे पर भी पड़ा असर उठते सवाल इन सभी मुद्दों पर जनता अब खुलेआम विरोध दर्ज करा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो न मां रहेंगी, न यात्रा, न ही त्रिकुटा पर्वत। यह हादसा सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि मानवजनित लापरवाही (Havoc on Trikuta Mountain) और अंधाधुंध विकास की भारी कीमत भी है। अब ज़रूरत है श्रद्धा के साथ-साथ संवेदनशीलता और संतुलित विकास नीति की। मां की तपस्या में बाधा न बने, यही अब सबसे बड़ी पुकार है।

Tragic Accident: An innocent's first birthday was celebrated an hour ago...! Birthday girl and her mother died a painful death due to apartment collapse just 5 minutes later...father missing
Accident

Tragic Accident : एक घंटे पहले मनाया गया मासूम का पहला जन्मदिन…! 5 मिनट बाद ही अपार्टमेंट ढहने से बर्थडे गर्ल और मां की दर्दनाक मौत…पिता लापता

विरार/महाराष्ट्र, 28 अगस्त। Tragic Accident : विरार के विजय नगर इलाके में रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढहने से एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह हादसा बीते 30 घंटे पहले हुआ था, लेकिन अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर NDRF की 5वीं बटालियन, वसई-विरार महानगरपालिका, और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मासूम का जन्मदिन बना काल हादसा उस वक्त हुआ जब जॉयल परिवार अपनी मासूम बेटी उत्कर्षा का पहला जन्मदिन मना रहा था। घर को सजाया गया था, केक काटा गया, तस्वीरें ली गईं और रिश्तेदारों को भेजी गईं। लेकिन केक काटने के महज पांच मिनट बाद ही अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा ढह गया और उत्सव का माहौल मातम में बदल गया। इस हादसे में, मासूम उत्कर्षा और उनकी मां आरोही जॉयल की मौत हो गई। पिता ओंकार जॉयल अब तक लापता हैं, रेस्क्यू टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत हादसे के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मलबे से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन पर उठे सवाल वसई-विरार क्षेत्र में अवैध और अनधिकृत निर्माण कोई नई बात नहीं है। 15 दिन पहले भी एक अवैध निर्माण स्थल पर कांच की स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और सुस्त कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बिल्डर और ज़मीन मालिक के खिलाफ केस पुलिस ने इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार माने जा रहे बिल्डर नितल गोपीनाथ साने और ज़मीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र प्रादेशिक (Tragic Accident) नगररचना अधिनियम धारा 52, 53, 54, भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 105 केस इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Accident in Kanger Valley: Horrible accident in Kanger Valley...! Went to visit Danteshwari temple...car got swept away in strong current...4 members of the family died a painful death...watch the video here
Accident, Chhattisgarh

Accident in Kanger Valley : कांगेर घाटी में भीषण हादसा…! दंतेश्वरी मंदिर गए थे घूमने…तेज बहाव में बह गई कार…परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

जगदलपुर, 27 अगस्त। Accident in Kanger Valley : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एनएच 30 पर दरभा के पास बाढ़ के तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में कार चालक ने किसी तरह पेड़ का सहारा लेकर तैरकर अपनी जान बचाई। परिवार मूल रूप से तमिलनाडु का निवासी था और रायपुर में रहकर काम कर रहा था। हादसे की पुष्टि एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने की है। दंतेश्वरी मंदिर गए थे घूमने मिली जानकारी के अनुसार, राजेश मंगलवार को अपने परिवार के साथ रायपुर से दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर गए थे। वहां से वे तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिए निकले थे। दरभा के पास कांगेर घाटी में बारिश तेज़ हो गई और बाढ़ का पानी सड़क पर बहने लगा। इसी दौरान उनकी गाड़ी तेज़ बहाव में फंस गई और बह गई। कार चालक तो किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन परिवार के चारों सदस्य पानी में बह गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान दरभा पुलिस और SDRF की टीम को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर भेजा गया। तेज बहाव और अंधेरे के बीच देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। सभी शवों को निकालकर मेकॉज अस्पताल, जगदलपुर भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। लापरवाही बना हादसे का कारण प्रशासन के मुताबिक, बाढ़ जैसे हालात में वाहन ले जाना लापरवाही थी। सड़क पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद वाहन को पार कराने की कोशिश हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। प्रशासन की अपील इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि, भारी बारिश के दौरान पर्वतीय और जलप्रपात क्षेत्रों की यात्रा से बचें। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। बाढ़ या तेज बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोई भी कोशिश न करें। कांगेर घाटी में हुआ यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि सभी पर्यटकों के लिए चेतावनी है। प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में सुरक्षा को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्राकृतिक आपदाओं के समय सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। मृतक परिवार की पहचान

Vaishno Devi Yatra: Heavy rain...! 31 deaths due to landslide on Vaishno Devi Yatra route... Jammu-Katra highway closed... 22 trains also cancelled
Accident, National

Vaishno Devi Yatra : भारी बारिश…! वैष्णो देवी यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड से 31 मौतें…जम्मू-कटरा हाईवे बंद…22 ट्रेनें भी रद्द…यहां देखें

जम्मू, 27 अगस्त। Vaishno Devi Yatra : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर बुधवार को हुए बड़े भूस्खलन में कम से कम 31 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है, और आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे और लोग फंसे हो सकते हैं। वैष्णो देवी यात्रा पर ब्रेक त्रिकूट पर्वत पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते का बड़ा हिस्सा भारी भूस्खलन के कारण मलबे में तब्दील हो गया है। भारी वर्षा के कारण कई जगह पत्थर गिरने और रास्ता धंसने की घटनाएं हुईं। यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। कई जगहों पर भूस्खलन और मलबा जमा होने से जम्मू-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही बहुत कठिन हो गई है। रेल सेवाएं प्रभावित नॉर्दर्न रेलवे ने 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। इससे वैष्णो देवी बेस कैंप कटरा से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं। पठानकोट–कंदरोरी सेक्शन पर चक्की नदी में बाढ़ के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है। जान-माल का नुकसान जम्मू में तवी नदी पर बना चौथा पुल ढह गया है। कुछ गाड़ियां फंस गई थीं, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाला गया। 3,500+ लोगों का रेस्क्यू। जिला प्रशासन, जेके पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय वॉलंटियर्स की मदद से 3,500 से अधिक लोगों को बाढ़ग्रस्त और जोखिम वाले इलाकों से निकाला गया है। कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा बाधित है। इससे हजारों लोग संपर्क से बाहर हो गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र वर्तमान में जम्मू और आसपास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं- जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोता, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल, कठुआ और ऊधमपुर। वहीं रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल में हल्की बारिश हो रही है। प्रशासन द्वारा की गई राहत व्यवस्था अस्थायी शेल्टर बनाए गए हैं, जहां खाना, पानी और मेडिकल सहायता (Vaishno Devi Yatra) दी जा रही है। हाई-रिस्क इलाकों से निकासी का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस बीच, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे, पुलों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाए।

Tragic Road Accident: Horrible road accident...! Auto and truck collide head-on...8 killed
Accident, BREAKING NEWS

Tragic Road Accident : भीषण सड़क हादसे…! ऑटो और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर…8 की मौत

पटना, 23 अगस्त। Tragic Road Accident : बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे पर हुआ, जहां एक यात्री ऑटो और अज्ञात ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। गंगा स्नान का सफर बना अंतिम यात्रा सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेरा मलामा गांव के निवासी थे। वे गंगा स्नान के लिए एक ऑटो में सवार होकर पटना आ रहे थे। जैसे ही ऑटो अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। ऑटो हुआ चकनाचूर, 7 महिलाएं और 1 पुरुष की मौत इस भीषण टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनकर मौके की ओर दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। ट्रक चालक फरार हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दनियावां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान (Tragic Road Accident) और चालक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

Tiger Attack: Heartbreaking incident from Maholi...! A tiger ate a young man who went to the field to get fodder... Watch the gruesome video here
Accident, BREAKING NEWS

Tiger Attack : महोली से हृदयविदारक घटना…! खेत में चारा लेने गए युवक को बाघ ने खाया…यहां देखें वीभत्स VIDEO

सीतापुर/महोली, 23 अगस्त। Tiger Attack : सीतापुर ज़िले के महोली थाना क्षेत्र के नन्हीं कटघरा गांव में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब युवक मवेशियों के लिए चारा लेने खेतों की ओर गया था, तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। परिजन जब युवक की तलाश में खेत की ओर पहुंचे, तो वहां खून से लथपथ शव मिला, जिसे देख गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से बाघ की हलचल देखी जा रही थी, लेकिन इस तरह के हमले से लोग डर और आक्रोश में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है और मृतक परिवार को उचित मुआवज़ा देने की अपील की है।

Road Accident Breaking: Woman SI returning from duty dies a painful death…! Trying to save a stray dog… speed of car 50… got serious head injury even after wearing a helmet
Accident, BREAKING NEWS

Road Accident Breaking : ड्यूटी से लौट रहीं महिला SI की दर्दनाक मौत…! आवारा कुत्ते को बचाने की कोशिश…गाड़ी की स्पीड 50…हेलमेट पहनने के बाद भी सिर में आई गंभीर चोट

गाजियाबाद, 18 अगस्त। Road Accident Breaking : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को एक गहरा आघात पहुंचा है। कविनगर थाना क्षेत्र में तैनात 25 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा शर्मा का सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया। मूल रूप से कानपुर निवासी रिचा 2023 बैच की अधिकारी थीं और शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे का है जब ड्यूटी समाप्त करने के बाद रिचा शर्मा स्कूटी से अपने किराए के आवास लौट रही थीं। शास्त्रीनगर के कार्ट चौक के पास अचानक एक आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया। रिचा ने उसे बचाने की कोशिश में स्कूटी मोड़ी, लेकिन पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। बता दें कि, बुलेट का स्पीड मीटर 50 पर ही रुका है। इससे स्पष्ट है कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में नहीं थी। हादसे के बाद बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। पास में मौजूद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। इस भीषण टक्कर में उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं। हेलमेट पहनने के बावजूद चोट इतनी गहरी थी कि उनकी हालत नाजुक हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। रिचा की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी अधिकारी और स्थानीय लोग उनकी कर्मठता और व्यवहार कुशलता की सराहना कर रहे हैं।

Be Careful: This is a lesson...a family destroyed in one stroke...! 3 lives lost while trying to save each other from electric shock...mourning spread in the village
Accident

Be Careful : यह सीख है…एक झटके में उजाड़ा परिवार…! करंट की चपेट से एक-दूसरे को बचाने में गईं 3 जिंदगियां…गांव में पसरा मातम

समस्तीपुर, 18 अगस्त। Be Careful : बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन वार्ड संख्या 12 से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई है। यह हादसा गांव में बिजली व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करता है। बिजली आपूर्ति की मरम्मत करते समय हुई दुर्घटना प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांति देवी के घर में बिजली आपूर्ति बाधित थी। उनके बेटे अजित कुमार ने जब घर के पास लगे सर्विस वायर को देखा, तो पाया कि उस पर एक पेड़ की डाल लटकी हुई थी जिससे करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट के कारण ही बिजली बाधित हो रही थी। अजित जब उस डाल को हटाने गए, तो वे करंट की चपेट में आ गए। बेटे को तड़पते देख मां शांति देवी और पोता अनिल राम भी दौड़े और बांस के सहारे तार से अजित को अलग करने का प्रयास किया। लेकिन बांस टूट गया और दोनों भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शांति देवी की गोद में बैठी एक छोटी बच्ची भी करंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल बच्ची का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है। MLA ने दिया मदद का भरोसा घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अजय कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने इस हादसे को दुखद बताते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में शोक की लहर इस अचानक हुए दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है। सबक छोड़ गया यह हादसा यह घटना एक चेतावनी है कि बिजली से जुड़े कार्य बिना विशेषज्ञ और सुरक्षा उपायों के करना जानलेवा हो सकता है। लोगों से अपील की जा रही है कि बिजली संबंधी किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत बिजली विभाग या संबंधित अधिकारी को दें और स्वयं उसे ठीक करने का प्रयास न करें।

Tragic Road Accident: Tragic road accident in Amanaka...! Tragic death of a student returning from ISKCON temple
Accident, BREAKING NEWS

Tragic Road Accident : आमानाका में दर्दनाक सड़क हादसा…! इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही छात्रा की दर्दनाक मौत

रायपुर, 17 अगस्त। Tragic Road Accident : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डिफेंस की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियां बाल-बाल बचीं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। यह हादसा चंदनडीह टर्निंग के पास तब हुआ जब तीनों छात्राएं एक्टिवा पर सवार होकर इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर अपने हॉस्टल लौट रही थीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा की पहचान भूमि चंद्राकर (निवासी बेमेतरा) के रूप में हुई है, जो रायपुरा स्थित आदर्श डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी और खुशी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के वक्त वह अपनी सहेली अनामिका वैद (निवासी बागबाहरा, महासमुंद) की एक्टिवा पर तीसरी सहेली कामिनी साहू (निवासी बालोद) के साथ इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। जब तीनों छात्राएं चंदनडीह टर्निंग से रायपुर की ओर यू-टर्न ले रही थीं, उसी वक्त लोहे से लदा एक 18 चक्का ट्रक उनके पास से गुजर रहा था। तभी अचानक एक्टिवा के बीच में बैठी भूमि चंद्राकर का दुपट्टा ट्रक के पिछले टायर में फंस गया, जिससे वह असंतुलित होकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक्टिवा चला रही अनामिका और पीछे बैठी कामिनी सड़क पर दूर जा गिरीं और उन्हें हल्की चोटें आईं। घटना के बाद हंगामा हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार और संस्थान में शोक इस हादसे के बाद आदर्श डिफेंस एकेडमी और खुशी गर्ल्स हॉस्टल में शोक की लहर है। छात्रा भूमि चंद्राकर एक होनहार और मेहनती छात्रा मानी जाती थी। परिजन रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। यह हादसा न केवल एक होनहार बेटी की असमय मौत (Tragic Road Accident) का कारण बना, बल्कि यह भी दिखाता है कि सड़क पर थोड़ी सी असावधानी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा अपील ट्रैफिक नियमों का पालन करें, एक्टिवा/बाइक पर तीन सवारी से बचें और खुले कपड़ों का विशेष ध्यान रखें जो चलती गाड़ियों में फंस सकते हैं।