Accident

Horrific Road Accident: Gruesome death...! The car caught fire while being dragged after the accident on the highway...father burnt alive...son is serious
Accident

Horrific Road Accident : वीभत्स मौत…! हाईवे पर हादसे के बाद घसीटते समय गाड़ी में लगी आग…पिता जिंदा जलकर राख…बेटा गंभीर

फिरोजाबाद, 15 अगस्त। Horrific Road Accident : फिरोजाबाद में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने हाईवे पर कोहराम मचा दिया। मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर चौराहे के पास मोपेड और बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद मोपेड में अचानक आग लग गई। इस हादसे में मोपेड सवार 52 वर्षीय मुन्नालाल की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका बेटा 32 वर्षीय आशु गंभीर रूप से झुलस गया। अराव थानाक्षेत्र के गांव भारोल निवासी मुन्नालाल अपने बेटे आशु के साथ बालाजी मंदिर दर्शन को निकले थे। जैसे ही वे रूपसपुर पुलिया के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी मोपेड की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और देखते ही देखते मोपेड में आग लग गई। मुन्नालाल आग की लपटों में घिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनका बेटा आशु बुरी तरह झुलस गया। वहीं, बाइक सवार दंपती मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के लहरा अम्नीपुर निवासी 30 वर्षीय जयदीप और उनकी पत्नी 26 वर्षीय मोहिनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे मैनपुरी से आगरा दवा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन के पलटने से मोपेड से पेट्रोल सड़क (Horrific Road Accident) पर गिरा। इस दौरान सड़क पर गाड़ी की रगड़ से चिनगारी निकली और आग लग गई। बेहोश होने के चलते मुन्नालाल उठ नहीं पाए। वह आग की चपेट में आ गए। राहगीरों ने दौड़कर उनके बेटे आशू को आग से बाहर खींच लिया। मैनपुरी के रहने वाले बाइक सवार दंपती जयदीप, मोहिनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

National Highway: Disturbing road accident in Rajnandgaon...! 6 youths died a painful death...see the gruesome scene here VIDEO
Accident, Chhattisgarh

National Highway : राजनांदगांव में विचलित करने वाली सड़क हादसा…! 6 युवकों की दर्दनाक मौत…यहां देखें वीभत्स दृश्य VIDEO

राजनांदगांव/बागनदी, 15 अगस्त। National Highway : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार सभी 7 युवक नागपुर की ओर से राजनांदगांव की दिशा में जा रहे थे। चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर (National Highway) पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Aam Aadmi Party leader dies in a road accident...! Husband accused of murder...PM report clears the matter
Accident, Chhattisgarh

Aam Aadmi Party नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…! पति पर हत्या का आरोप…PM रिपोर्ट ने किया मामला साफ

जांजगीर-चांपा, 12 अगस्त। Aam Aadmi Party : अकलतरा में आम आदमी पार्टी की नेत्री पूजा केवट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई। दरअसल, यह हादसा 9 अगस्त की देर रात अकलतरा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब पूजा अपने पति राहुल साहू और देवर प्रकाश साहू के साथ बिलासपुर से लौट रही थीं। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई, तभी पीछे से आ रहा ट्रेलर उन्हें कुचल गया। मौके पर ही पूजा की मौत हो गई, जबकि पति और देवर को मामूली चोटें आईं। जिसके बाद हंगामे का रूप ले लिया। परिजन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसे हादसा मानने से इनकार कर दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए। करीब तीन घंटे चले विवाद के बाद तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया। जानकारी के मुताबिक, बिल्हा निवासी पूजा केवट ने करीब एक साल पहले कल्याणपुर निवासी राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। राखी पर वह अपने पति और उनके रिश्तेदार प्रकाश साहू के साथ बाइक से बिलासपुर गई थी। पूजा ने वहां अपनी बहन से मुलाकात की, लेकिन माता-पिता के अंतरजातीय विवाह के खिलाफ होने के कारण मायके नहीं गई। रात करीब 12 बजे तीनों वापस अकलतरा लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर मुरलीडीह ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पूजा को सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और प्रकाश को मामूली चोटें आईं। पति पर हत्या का आरोप 10 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया, लेकिन मायके वालों ने आरोप लगाया कि पूजा की हत्या की गई है। उनका कहना था कि शरीर पर चोट के निशान हैं और पूजा अक्सर पति की प्रताड़ना की शिकायत करती थी। आप नेताओं जसबीर सिंह चावला, मिथिलेश बघेल, प्रियंका शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और शव का अंतिम संस्कार मायके गांव कडार में करने पर अड़े रहे। आखिरकार तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने मौत की जांच के लिए टीम बनाने का भरोसा दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शव कडार गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद पीएम रिपोर्ट ने सड़क हादसे में मौत की पुष्टि कर दी।

Breaking... Big accident in Jaitpur...! The wall of the house collapsed due to heavy rain... 8 people died a painful death
Accident, BREAKING NEWS

Jaitpur Harinagar Accident : ब्रेकिंग…जैतपुर में बड़ा हादसा…! भारी बारिश से घर की दीवार गिरी…8 लोगों की दर्दनाक मौत

दक्षिणी दिल्ली, 09 अगस्त। Jaitpur Harinagar Accident : जैतपुर के हरिनगर गांव में वर्षा की वजह से एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार गिरने से उसके नीचे दो बच्चों सहित आठ लोग दब गए। इस हादसे में तीन बच्चियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।  प्राथमिक जानकारी के अनुसार मलबे में दबने से आठ वर्षीय रविना, आठ वर्षीय हसीना, सात वर्षीय रुकसाना, 30 वर्षीय ओबीयुल, 40 वर्षीय मुतजली, 26 वर्षीय सफीकुील और 25 वर्षीय डोली शामिल है। यह सभी कूड़ा बीनने का काम करते थे। मूलरूप से पश्चिम बंगाल (Big accident in Jaitpur) के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं। प्लॉट के अंदर दीवार के पास कुछ लोगों ने झुग्गी बना रखी थी। इन्हीं झुग्गियों के ऊपर दीवार का मलबा गिर गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर स्थित हरि नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।

Accident on Barabanki Road: A huge tree fell on a roadways bus...! 5 people died a painful death... see here
Accident, BREAKING NEWS

Accident on Barabanki Road : रोडवेज बस पर गिरी एक भारी भरकम पेड़…! 5 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

बाराबंकी, 08 अगस्त। Accident on Barabanki Road : बाराबंकी–हैदरगढ़ मार्ग पर हरख राजा बाजार के पास भारी बारिश में एक भारी पेड़ रोडवेज बस पर गिर गया। इसके चलते बस में सवार यात्रियों की हालत भयावह हो गई। यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पेड़ गिरने की घटना के बाद रास्ते में लंबा जाम लग गया। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रूट क्लियर कराया। इस दौरान बस में फंसी एक महिला यात्री का लोग वीडियो बनाने लगे। इसपर उसने कहा- ‘यहां जिंदगी मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं, अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते।’ जिसके बाद वीडियो शूट कर रहे लड़के को भीड़ ने वहां से हटा दिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए बस की खिड़की से कूदते नजर आए। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीएमओ ने फिलहाल पांच मौतों की पुष्टि कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। हादसे में चालक समेत पांच लोगों की जान चली गई। इनमें महिला टीचर भी शामिल हैं, जो ट्रेनिंग पर छुट्टी के बावजूद BO के आदेश पर स्कूल जा रही थीं। पेड़ गिरने की घटना में कई बस यात्री घायल हुए हैं। उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। यातायात सामान्य है।

Example of Humanity: Minister Laxmi Rajwade gave an excellent example of humanity...! It went viral on social media... see here
Accident, Chhattisgarh

Example of Humanity : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी मानवता की उत्कृष्ट मिसाल…! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल…यहां देखे

रायपुर, 05अगस्त। Example of Humanity : छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाल ही में कटघोरा (कोरबा जिला) में सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। मंत्री राजवाड़े अपने गृह ग्राम वीरपुर से कटघोरा वापस लौट रही थीं, जब सुतर्रा मोड़ (कटघोरा क्षेत्र) के पास सड़क किनारे घायल बाइक सवार युवकों को देखा। उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रोकवाया और खुद घटना स्थल पर पहुंचीं। घायल युवकों की हालत देखकर उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा भेजने की व्यवस्था की। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), कोरबा को फोन कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मंत्री की मानवीय तत्परता की सराहना हो रही है। मंत्री राजवाड़े की संवेदनशीलता ये घटनाएं दिखाती हैं कि वीवीआईपी काफिले का मतलब केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर समय पर मानव सेवा करना भी हो सकता है। स्थानीय लोगों ने इसे मिशाल बताया कि ऐसी विकट घड़ी में मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।

Accident: Painful road accident in Gariaband...! High speed car overturned in drain...2 dead including BJYM Mandal President...all were trapped inside and kept struggling...scene of the accident was seen in the morning
Accident, Chhattisgarh

Accident : गरियाबंद में दर्दनाक सड़क हादसा…! नाले में पलटी तेज रफ्तार कार…BJYM मंडल अध्यक्ष सहित 2 की मौत…सभी अंदर ही फंस कर छटपटाते रह गए…सुबह दिखा हादसे का मंजर

गरियाबंद, 04 अगस्त। Accident : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बिलाईगढ़ से पांच युवक भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। नींद की झपकी बनी हादसे की वजह पुलिस के अनुसार, रात लगभग 2 बजे के आसपास कार चला रहे पंकज दास मानिकपुरी को नींद की झपकी आ गई। तेज रफ्तार कार एक पत्थर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए, जिससे सभी युवक अंदर ही फंस कर छटपटाते रह गए। सुबह दिखा हादसे का मंजर घटना की जानकारी सुबह करीब 5 बजे मिली, जब स्थानीय लोग शौच के लिए निकले और उन्होंने नाले में पलटी कार देखी। उन्होंने तत्काल अन्य ग्रामीणों की मदद से कार का गेट तोड़कर सभी युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक लोकेश साहू (35) और पंकज दास मानिकपुरी (38) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हादसे में घायल युवकों की पहचान राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव के रूप में हुई है। तीनों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंदिर दर्शन की यात्रा में टूटा मातम सभी युवक बिलाईगढ़ जिले के भटगांव के रहने वाले थे और भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। लेकिन यात्रा बीच रास्ते में ही त्रासदी में बदल गई। मृतक पंकज दास मानिकपुरी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे, जिनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शुरू की जांच फिंगेश्वर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है और कारणों की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया।

Major Road Accident: Bolero fell into the canal...! People in the sinking car kept struggling...11 people could not get out and died a painful death...see here
Accident

Major Road Accident : नहर में गिरी बोलेरो…! डूबती गाड़ी में सवार लोग छटपटाते रहे…बाहर नहीं निकल पाए 11 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

गोंडा/उत्तर प्रदेश, 04 अगस्त। Major Road Accident : रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुआ। बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। हादसे के बाद नहर में डूबती गाड़ी में सवार लोग छटपटाते रहे, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। फिसलन और बंद हो गए गेट हादसे के वक्त बारिश हो रही थी और नहर लबालब भरी थी। बोलेरो के गेट लॉक हो गए और चंद सेकंड में पानी से गाड़ी भर गई। नहर में गिरने के बाद बोलेरो में बैठे लोग गंभीर फंसे रह गए। अंदर से कोई बाहर नहीं निकल सका। हादसा होते देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी में कूद गए। उन्होंने बोलेरो के शीशे तोड़कर 4 लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हादसे में जिन 11 लोगों की जान गई, उनमें 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया, सौमिया। एकमात्र बची किशोरी ने बताया, “हम सभी मंदिर जा रहे थे और भजन गा रहे थे। तभी गाड़ी फिसल गई और नहर में गिर गई। उसके बाद कुछ याद नहीं, सब कुछ धुंधला हो गया।” मंदिर का आधा सफर ही तय कर पाए बोलेरो में सवार सभी लोग सिहा गांव के रहने वाले थे, जो प्रह्लाद कसौधन के परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। प्रह्लाद कसौधन गांव के मेवालाल माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक थे। सभी लोग सुबह साढ़े 9 बजे निकले थे। मंदिर गांव से करीब 50 किमी दूर है। बोलेरो ने लगभग 25 किमी ही तय किया था, तभी ये दुर्घटना हो गई। हादसे के दृश्य विचलित करने वाले घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क किनारे 11 शव पड़े हुए दिख रहे हैं। ग्रामीण उन्हें सीपीआर देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अधिकांश लोग दम तोड़ चुके थे। प्रशासन और पुलिस मौके पर घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बोलेरो को अब भी नहर से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Death of an Innocent: Sad news from Durg...Mobile took the life of an innocent...! 3 year old child was watching mobile...uncle snatched it...pea got stuck in the lungs, painful death on the spot
Accident, Chhattisgarh

Death of an Innocent : दुर्ग से दुखद खबर…मोबाइल लील गई मासूम की जान…! 3 साल का बच्चा देख रहा था मोबाइल…चाचा ने छीन…मटर जा फंसा फेफड़ों में मौके पर ही दर्दनाक मौत

दुर्ग/जामगांव, 04 अगस्त। Death of an Innocent : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। ग्राम पौहा निवासी सिद्धांत बालकिशोर रविवार को मटर खाते और मोबाइल देखते हुए अचानक गंभीर स्थिति में चला गया, जब मटर का दाना उसके फेफड़े में फंस गया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कैसे हुआ हादसा? घटना के समय मासूम सिद्धांत मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था और साथ में मटर भी खा रहा था। इस बीच, उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया, जिससे वह रोने लगा। रोते-रोते उसके मुंह में रखा मटर गलती से निगल गया, जो सीधे फेफड़ों में जाकर फंस गया। घरेलू उपाय भी नहीं लाए राहत बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने मटर निकालने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब परिजन उसे तत्काल शंकराचार्य अस्पताल लेकर निकले, मगर रास्ते में ही सिद्धांत ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में पसरा मातम मासूम की असमय मौत से ग्राम पौहा में शोक की लहर दौड़ गई है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने इस घटना को दुखद और चेतावनी देने वाली बताते हुए माता-पिता से सावधानी बरतने की अपील की है। सावधानी जरूरी इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर छोटे बच्चों को खाना खिलाते वक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है, विशेषकर जब वे मोबाइल या टीवी देखने में व्यस्त होते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, खाते समय ध्यान बंटना बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Death by Landslide: Tragic accident late at night...! SDM and his son died on the spot due to landslide...3 including his wife are critical
Accident

Death by Landslide : देर रात दर्दनाक हादसा…! लैंडस्लाइड से SDM और उनके बेटे की मौके पर ही मौत…पत्नी सहित 3 गंभीर

श्रीनगर, 03 अगस्त। Death by Landslide : जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले से शुक्रवार, 1 अगस्त की देर रात एक दर्दनाक घटना की पुष्टि हुई है, जिसमें रामनगर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) राजिंदर सिंह राणा और उनके बेटा मौके पर ही लैंडस्लाइड की चपेट में आकर निधन हो गए। जबकि उनकी पत्नी, एक चचेरे भाई और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों, पुलिस और प्रशासनिक दलों की सहायता से तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रियासी ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति अभी नाज़ुक बनी हुई है। SDM राजिंदर सिंह राणा (JKAS 2011 बैच) अपनी पत्नी और परिजनों के साथ धर्मारी से पैतृक गाँव पट्टियां लौट रहे थे। सैलानी बारिश के बीच श्रैक बारिश और पहाड़ी चरम क्षेत्रों में अतिआर्द्रता के कारण अचानक भूस्खलन हुआ। एक बड़ा पत्थर उनके वाहन पर गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और राजिंदर सिंह व उनके बेटे की मृत्यु मौके पर हो गई। नेताओं की प्रतिक्रिया मुख्य सचिव अटल दुल्लू और उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया, और घायलों के बेहतर इलाज तथा परिवार को प्रशासनिक व आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। Rajinder सिंह Rana को एक सजग एवं ईमानदार अधिकारी के रूप में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि, रियासी ज़िला मॉनसून के दौरान भूस्खलन के उच्च जोखिम (Death by Landslide) वाले क्षेत्रों में आता है। पिछले सप्ताह पूर्वी लद्दाख में भी इसी तरह की घटना में दो सेना जवानों की मृत्यु हुई थी, यह प्राकृतिक जोखिम की गंभीरता को दर्शाता है। प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों के हालात, भारी बारिश और संभावित गड्ढों के चलते यात्रियों को वस्तुनिष्ठ जानकारी लेकर यात्रा करने, सड़कों की स्थिति जानने, और अचानक आपदा की परिस्थिति में पुलिस या आपदा प्रबंधन के संपर्क में रहने की सलाह दी है।