Accident

Viral Well of Death: This VIDEO created a stir on social media...! Bike kept running for hours without a driver in the 'Well of Death'... See here
Accident

Viral Well of Death : इस VIDEO ने मचाया सोशल मीडिया पर हलचल…! ‘मौत के कुएं’ में बिना ड्राइवर के घंटों दौड़ती रही बाइक…यहां देखिए

उत्तर प्रदेश, 30 जुलाई। Viral Well of Death : उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के इटहिया गांव में सावन मेले के दौरान आयोजित ‘मौत का कुआं’ के रोमांचकारी स्टंट शो में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। संत कबीर नगर जिले का एक युवक स्टंट के दौरान संतुलन खो बैठा और करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे के बाद भी बाइक करीब एक घंटे तक बिना सवार के कुएं की दीवारों पर अनियंत्रित होकर चलती रही। मेले में मौजूद हजारों दर्शक यह दृश्य देखकर दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेले में ‘मौत का कुआं’ ईटहिया गांव के पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में आयोजित सावन मेला पूर्वांचल में ‘मिनी बाबा धाम’ के नाम से मशहूर है। इस मेले में हर साल भारी भीड़ उमड़ती है, और ‘मौत के कुएं’ का स्टंट शो मुख्य आकर्षणों में से एक है। इस बार भी स्टंट शो देखने के लिए हजारों लोग जमा थे। संतकबीरनगर जिले के इंद्र कुमार (25 वर्ष) इस शो में बाइक स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान इंद्र कुमार हवा में झूलती बाइक के साथ संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह अचानक नियंत्रण खो बैठे और करीब 15 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरे। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। बिना सवार के अनियंत्रित बाइक दीवारों पर दौड़ती रही आयोजकों ने स्टंट को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक बिना सवार के कुएं की दीवारों पर अनियंत्रित रूप से दौड़ती रही। करीब एक घंटे तक बाइक दीवारों से टकराते हुए चक्कर लगाती रही, जिसने दर्शकों के बीच खौफ का माहौल पैदा कर दिया। आयोजकों और कुछ साहसी लोगों ने किसी तरह बाइक को रोका और घायल इंद्र कुमार को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर थी, और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Well of Death) होने के बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्था और आयोजकों की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, न तो हादसे के समय प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था थी, न ही स्टंट के लिए उचित सुरक्षा उपाय किए गए थे। स्टंटमैन के पास न तो हेलमेट था, न ही अन्य सुरक्षा उपकरण। स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘मौत के कुएं’ जैसे जोखिम भरे खेलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी अब बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

Tragic Accident: Sad news from Korba…! Well collapsed due to heavy rains… 3 people of the same family buried in the debris… Watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Tragic Accident : कोरबा से दुखद खबर…! भारी बारिश के कारण कुआं धंसा…मलबे में एक ही परिवार के 3 लोग दबे…यहां देखिए VIDEO

कोरबा, 29 जुलाई। Tragic Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में एक पुराना कुआं अचानक जमींदोज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग छेदू राम श्रीवास उम्र 65 वर्ष, कंचन बाई श्रीवास उम्र 53 वर्ष और गोविंद श्रीवास उम्र 30 वर्ष मलबे में दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के बीच तीनों सदस्य कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कुएं की जमीन धंस गई और तीनों लोग गड्ढे में समा गए। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत हो चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। गांव में मातम का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। भारी बारिश बनी हादसे की वजह प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जमीन कमजोर हो गई थी, जिससे कुएं की मिट्टी बैठ गई और यह हादसा हो गया। प्रशासन की ओर से अब आसपास के पुराने कुओं और अन्य जोखिम भरे स्थानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। कटघोरा टीआई धरम नारायण तिवारी (Tragic Accident) ने कहा कि बीती रात परिवार के लोग 10 बजे रात तक टीवी देख रहे थे और सुबह धंसे कुआं के पास उनके चप्पल तैर रहे है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा कि मलबे में धंस गए है।हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू की जा रही है।

Major Accident: Big Breaking...Huge collision between bus and truck...! 18 Kanwadis die a painful death...see here
Accident, BREAKING NEWS

Major Accident : बिग ब्रेकिंग…बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर…! 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

देवघर, 29 जुलाई। Major Accident : झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। यह हादसा गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास हुआ.घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की है। सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन समेत पुलिस टीम पहुंची और राहत-बचाव किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए मोहनपुर सीएचसी भेजा गया.स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हादसे में 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे पर स्थानीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जाताया है। हादसे पर CM हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ, दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

Accident in Govt School: Very sad news…! 6 children died tragically due to collapse of school roof… watch VIDEO here
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Govt School : बड़ी दुखद खबर…! स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

जयपुर, 25 जुलाई। Accident in Govt School : राजस्थान के झालावाड़ जिले, मनोहर थाना क्षेत्र, पिपलोदी गांव में स्थित एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान अचानक गिर गई। उस समय लगभग 60 विद्यार्थी क्लास में उपस्थित थे। घटना में अब तक 4‑6 बच्चों की मौत हुई है, आंकड़ें रिपोर्ट के अनुसार भिन्न हैं, कुछ रिपोर्टों में 4 बच्चों की मौत, 17 घायल, जबकि 25 बच्चे मलबे में दबे होने की आशंका बताई गई है। वहीं अन्य स्त्रोतों में 5 बच्चों की मौत हुई, और करीब 30 घायल, जिनमें से लगभग 11 की हालत गंभीर बताई गई है। एक समाचार में 6 बच्चों की मौत, और 29 घायल होने की जानकारी प्रकाशित हुई है। मृतकों और घायलों की संख्या पर विभिन्न रिपोर्टों में अंतर संकेत करता है कि अभी रेस्क्यू और प्राथमिक आंकलन चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों, पुलिस, और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर बचाव कार्य में भाग लिया। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया। घायलों को मनोहर सीएचसी, और ज़रूरत पड़ने पर झालावाड़ जिला अस्पताल भेजा गया। राजकीय प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया और निर्देश दिए कि घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए चेताया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उच्च‑स्तरीय जांच शुरू करने की घोषणा की और कहा कि इस तरह की “लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचने की बात कही। विपक्षी और स्थानीय नेताओं (Accident in Govt School) ने इस घटना को प्रशासन की अनदेखी एवं जर्जर इमारत की चेतावनी न सुनने से जुड़ी लापरवाही वाला मामला बताया।

Horrible Road Accident: Two teachers of Eklavya Vidyalaya died tragically...! Several teachers injured; three seriously injured referred to Bilaspur
Accident, BREAKING NEWS

Horrible Road Accident : एकलव्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत…! कई शिक्षक घायल; तीन गंभीर घायल बिलासपुर रेफर

कोरबा, 24 जुलाई। Horrible Road Accident : कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एकलव्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य का इलाज कोरबा के निजी अस्पताल में जारी है। हादसे का विवरण जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव, कटघोरा से करीब 12 शिक्षक-शिक्षिकाएं एक टाटा विंगर (क्रमांक CG 10 FA 6917) में सवार होकर ड्यूटी के लिए पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं किराये के मकानों में परिवार सहित रहते हैं और रोजाना एक ही वाहन से विद्यालय आते-जाते हैं। जैसे ही वाहन तानाखार के पास पहुंचा, तभी अंबिकापुर की ओर से आ रहे माजदा मालवाहक (क्रमांक CG 12 BM 5954) ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विंगर चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे मालवाहक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दो शिक्षिकाओं की मौत हादसे में विंगर वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन पलट कर सीधा खड़ा हो गया। अंदर बैठे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर कटघोरा उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद में घायलों को कोरबा के निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अंजना शर्मा और 32 वर्षीय मंजू शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक शिक्षिका के साथ उसका मासूम बेटा भी वाहन में मौजूद था, जिसे हल्की चोटें आईं हैं। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य जीआर राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त किया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शोक की लहर घटना के बाद पूरे शैक्षणिक जगत और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है। शिक्षक समुदाय में दुख और आक्रोश है कि ओवरटेक जैसी लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण दो जिंदगियां असमय चली गईं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी (Horrible Road Accident) बरतने की जरूरत की ओर इशारा करता है। दो शिक्षिकाओं की दुखद मौत ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Death by Poisonous Gas: Sad news from Mungeli...! Uncle-nephew die a painful death due to poisonous gas coming out of the well... mourning spread in the village
Accident, Chhattisgarh

Death by Poisonous Gas : मुंगेली से दुखद खबर…! कुएं से निकली जहरीली गैस से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत…गांव में पसरा मातम

मुंगेली, 23 जुलाई। Death by Poisonous Gas : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की जान चली गई, जब वे कुएं में मोटर पंप की मरम्मत के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्या है मामला? घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा की है। 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद सुबह अपने घर के कुएं में मोटरपंप के फुटबॉल में फंसे कचरे को साफ करने उतरा था। लेकिन कुएं के भीतर मिथेन गैस जैसी जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे उसका दम घुटने लगा और वह कुएं में बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी हालत देखकर 50 वर्षीय चाचा दिनेश निषाद घबराहट में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कुएं में उतर गया और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन नहीं बची जान गांव में शोर मचने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कुएं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। गांव में मातम, प्रशासन की अपील घटना के बाद खेड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने इसे प्राकृतिक आपदा मानते हुए मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि, “कोई भी नागरिक बिना सुरक्षा उपायों के कुएं या टैंकों में न उतरे। बरसात के मौसम में इस तरह के हादसों की संभावना अधिक रहती है।” कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, पुराने और खाली कुओं को चिन्हित किया जाए। उन्हें खतरे के टैग के साथ चिह्नित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मृतकों के परिवार को राजस्व आपदा राहत निधि के तहत मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही आर्थिक व सामाजिक सहायता के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सावधानी ही सुरक्षा है यह हादसा (Death by Poisonous Gas) एक कड़वी सीख है कि अनजाने में की गई लापरवाही कैसे दो परिवारों को उजाड़ सकती है। प्रशासन का कहना है कि अब हर गांव में जागरूकता अभियान चलाकर इस तरह के हादसों को रोका जाएगा।

Accident at Gevra Mine: Tragic accident in Korba's Gevra mine...! Helper dies after being hit by reverse drill machine
Accident, Chhattisgarh

Accident at Gevra Mine : कोरबा की गेवरा खदान में दर्दनाक हादसा…! रिवर्स ड्रिल मशीन की चपेट में आने से हेल्पर की मौत

कोरबा, 23 जुलाई। Accident at Gevra Mine : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की गेवरा कोयला खदान में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक ड्रिल मशीन को रिवर्स किया जा रहा था और पीछे खड़े कर्मचारी राजन राणा मशीन की चपेट में आ गए। मृतक की पहचान राजन राणा के रूप में हुई है, जो नेपाल का निवासी था और ठेका कंपनी कलिंगा के अधीन खदान में कार्यरत था। वह गेवरा खदान के 22 नंबर मेस में निवास करता था। प्रशासन की कार्रवाई घटना सुबह लगभग 3 बजे की है, जब ड्रिल मशीन का चालक लापरवाही से वाहन को रिवर्स कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक को यह अंदाज़ा नहीं था कि पीछे राजन खड़ा है। जैसे ही वाहन पीछे बढ़ा, राजन राणा उसमें आकर कुचला गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खदान प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही माना जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल इस हादसे के बाद खदान कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी आम बात हो गई है। कर्मचारियों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल राजन राणा के आकस्मिक निधन से परिजनों का बुरा हाल है। उनका कहना है कि वह रोज़ की तरह ड्यूटी पर गया था, लेकिन कभी लौटकर नहीं आया। परिजनों और कर्मचारियों ने मिलकर खदान प्रबंधन से जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाने की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर खदानों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है। क्या जीवन की कीमत पर ही उत्पादन चलेगा? प्रशासन और कंपनियों के लिए यह एक चेतावनी है कि समय रहते ठोस कदम न उठाए गए, तो ऐसे हादसे फिर दोहराए जा सकते हैं।

BJP leader Kedar Kashyap's nephew dies in a road accident...! High speed bike collided with a divider
Accident, BREAKING NEWS

BJP Leader केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, निलेश किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया है। जिसका इलाज जारी है। बता दें कि मृतक के पिता पूर्व सांसद दिनेश कश्यप हैं। मृतक निखिल की मां वेदवती कश्यप बस्तर जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष है। इनके दो बेटे थे। जिसमें से एक बेटे गौरव कश्यप बस्तर जनपद पंचायत के सदस्य हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक निखिAल अपने दोस्त के साथ रात में घूमने निकला था। सत्य साईं हॉस्पिटल के पास रात लगभग 4:30 बजे गाड़ी नियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे निखिल के चेहरे पर चोट आई है। मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दोस्त घायल है। जिसका इलाज जारी है दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके (BJP leader Kedar Kashyap) पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर मंत्री केदार कश्यप एक्सीडेंट वाले स्थान पर पहुंचे। साथ ही रायपुर के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Accident in Kanwar Yatra: High speed car crushed Kanwar pilgrims...! 4 devotees died a painful death... many are serious
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Kanwar Yatra : तेज रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रियों को कुचला…! 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत…कई गंभीर

ग्वालियर, 23 जुलाई। Accident in Kanwar Yatra : सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार देर रात करीब 1 बजे कंपू थाना क्षेत्र में शीतला माता रोड तिराहे के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कैसे हुआ हादसा? घटना ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड (आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे) के पास की है। सभी कांवड़िए भदावना से जल भरकर अपने गांव सीडना (घाटीगांव थाना क्षेत्र) लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को पीछे से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह खुद भी अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतकों और घायलों की पहचान हादसे में मौके पर ही पूरन उर्फ बकीला बंजारा, दिनेश बंजारा और रमेश बंजारा की मौत हो गई, जबकि छोटू बंजारा, प्रहलाद बंजारा और बाबा गोसाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान छोटू बंजारा ने दम तोड़ दिया। अन्य सात कांवड़ियों को मामूली चोटें आई हैं। कार चालक फरार, गाड़ी जब्त हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार में तोड़फोड़ कर दी। मौका पाकर कार चालक भाग निकला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार मालिक का नाम राहुल बाथम है जो पारदी मोहल्ला का निवासी बताया जा रहा है। सीएसपी हिना खान ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।” हादसे के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। परिजनों की मांग मृतकों के परिजन विनोद कुमार ने सरकार से मांग (Accident in Kanwar Yatra) की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे भक्ति भाव से कांवड़ लाने गए थे, किसी को क्या पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा।”

Training Aircraft: Major accident in Uttara area of Dhaka...! Army's F-7 BGI training aircraft crashes in Milestone School campus...death and condition of pilots unknown...watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Training Aircraft : ढाका के उत्तरा इलाके में बड़ा हादसा…! सेना का F-7 BGI ट्रेनिंग विमान माइलस्टोन स्कूल परिसर में गिरा…मौत और पायलटों की स्थिति अज्ञात…यहां देखें VIDEO

ढाका, 21 जुलाई। Training Aircraft : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आग और धुएं ने मचाई दहशत प्रत्यक्षदर्शियों और टेलीविजन फुटेज के अनुसार, विमान के क्रैश होते ही उसमें तेज विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिससे गहरा धुआं उठता दिखा जो दूर-दूर तक देखा गया। हादसे के समय स्कूल परिसर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। आधिकारिक पुष्टि और बचाव कार्य बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय (Public Relations Office) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि यह विमान वायु सेना का था और इसे ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ाया गया था। वहीं बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और उसके तुरंत बाद यह कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया। फायर सर्विस और सेना की संयुक्त कार्रवाई फायर सर्विस के 8 यूनिट तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। bdnews24 के अनुसार, फायर सर्विस सेंट्रल कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने बताया कि एक शव बरामद किया गया है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वायु सेना ने चार घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अपने साथ ले गई। उनकी स्थिति और पायलटों की जानकारी अभी अज्ञात है। स्कूल में बच्चों की मौजूदगी से बढ़ा खतरा माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। स्कूल समय के दौरान हुए इस हादसे से बच्चों और अभिभावकों में भारी दहशत फैल गई। स्कूल प्रशासन द्वारा फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। F-7 BGI विमान क्या है? F-7 BGI एक चाइनीज़-निर्मित सुपरसोनिक फाइटर जेट है, जिसे बांग्लादेश वायु सेना मुख्य रूप से प्रशिक्षण और इंटरसेप्शन कार्यों के लिए उपयोग करती है। इससे पहले भी इस मॉडल के कुछ विमान तकनीकी खराबी के चलते हादसों का शिकार हो चुके हैं। फिलहाल की स्थिति यह हादसा बांग्लादेश की सैन्य एविएशन सुरक्षा और ट्रेनोंग प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल उठाता है। माइलस्टोन जैसे शैक्षणिक संस्थान के इतने करीब इस तरह की दुर्घटना से भविष्य में ऐसे क्षेत्रों में फ्लाइट ज़ोन की समीक्षा की मांग उठ सकती है।