Accident

Training Aircraft: Major accident in Uttara area of Dhaka...! Army's F-7 BGI training aircraft crashes in Milestone School campus...death and condition of pilots unknown...watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Training Aircraft : ढाका के उत्तरा इलाके में बड़ा हादसा…! सेना का F-7 BGI ट्रेनिंग विमान माइलस्टोन स्कूल परिसर में गिरा…मौत और पायलटों की स्थिति अज्ञात…यहां देखें VIDEO

ढाका, 21 जुलाई। Training Aircraft : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आग और धुएं ने मचाई दहशत प्रत्यक्षदर्शियों और टेलीविजन फुटेज के अनुसार, विमान के क्रैश होते ही उसमें तेज विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिससे गहरा धुआं उठता दिखा जो दूर-दूर तक देखा गया। हादसे के समय स्कूल परिसर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। आधिकारिक पुष्टि और बचाव कार्य बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय (Public Relations Office) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि यह विमान वायु सेना का था और इसे ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ाया गया था। वहीं बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और उसके तुरंत बाद यह कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया। फायर सर्विस और सेना की संयुक्त कार्रवाई फायर सर्विस के 8 यूनिट तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। bdnews24 के अनुसार, फायर सर्विस सेंट्रल कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने बताया कि एक शव बरामद किया गया है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वायु सेना ने चार घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अपने साथ ले गई। उनकी स्थिति और पायलटों की जानकारी अभी अज्ञात है। स्कूल में बच्चों की मौजूदगी से बढ़ा खतरा माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। स्कूल समय के दौरान हुए इस हादसे से बच्चों और अभिभावकों में भारी दहशत फैल गई। स्कूल प्रशासन द्वारा फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। F-7 BGI विमान क्या है? F-7 BGI एक चाइनीज़-निर्मित सुपरसोनिक फाइटर जेट है, जिसे बांग्लादेश वायु सेना मुख्य रूप से प्रशिक्षण और इंटरसेप्शन कार्यों के लिए उपयोग करती है। इससे पहले भी इस मॉडल के कुछ विमान तकनीकी खराबी के चलते हादसों का शिकार हो चुके हैं। फिलहाल की स्थिति यह हादसा बांग्लादेश की सैन्य एविएशन सुरक्षा और ट्रेनोंग प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल उठाता है। माइलस्टोन जैसे शैक्षणिक संस्थान के इतने करीब इस तरह की दुर्घटना से भविष्य में ऐसे क्षेत्रों में फ्लाइट ज़ोन की समीक्षा की मांग उठ सकती है।

Yamuna Expressway: Sunday became a day of death on Yamuna Expressway...! 6 killed in 3 horrific accidents... more than 40 injured
Accident

Yamuna Expressway : यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार बना मौत का दिन…! 3 भीषण हादसों में 6 की मौत…40 से ज्यादा घायल

मथुरा/आगरा, 19 जुलाई। Yamuna Expressway : रविवार का दिन यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसों की काली सुबह लेकर आया। तेज रफ्तार और लापरवाही ने कुछ ही घंटों में तीन अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क दुर्घटनाओं को जन्म दिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। ईको कार-ट्रक टक्कर में 6 की मौत सबसे गंभीर हादसा थाना बलदेव क्षेत्र के माइलस्टोन 140 के पास हुआ, जहां दिल्ली से आगरा जा रही तेज रफ्तार ईको कार एक ट्रक से भिड़ गई। 8 लोग सवार थे कार में, जिनमें 6 की मौके पर मौत हो गई। 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है। बस पलटी, 8 घायल दूसरी दुर्घटना माइलस्टोन 151 के पास हुई, जहां आगरा की ओर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, ड्राइवर को झपकी आने से बस पलटी। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। डिवाइडर से टकराई बस, 30 घायल तीसरी बड़ी दुर्घटना माइलस्टोन 131 के पास हुई, जहां दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। 45 यात्रियों में से 30 घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत नाजुक है। बस तेज रफ्तार में मोड़ पर संतुलन खो बैठी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य किया गया। तीन बड़े हादसों ने एक बार फिर यमुना एक्सप्रेसवे की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हाई स्पीड कॉरिडोर कहे जाने वाले इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसे प्रशासनिक सतर्कता और निगरानी पर सवाल उठा रहे हैं। अलर्ट मोड पर टोल और पेट्रोलिंग टीम मथुरा पुलिस और जिला प्रशासन ने हादसों पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी टोल प्लाजा और ट्रैफिक प्वाइंट्स को अलर्ट पर रखा गया है। तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीमें तैनात कर दी गई हैं। रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे (amuna Expressway) पर हुए ये हादसे एक बार फिर बताते हैं कि तेज रफ्तार, लापरवाही और सतर्कता की कमी किस कदर जानलेवा साबित हो सकती है। जरूरत है कि प्रशासन सिर्फ अलर्ट तक सीमित न रहकर, स्थायी सुरक्षा उपायों और सख्त निगरानी तंत्र की दिशा में ठोस कदम उठाए।

Accident at Wedding: Current spread from DJ system in the wedding procession...! Guest dies...5 injured...see the video here
Accident

Accident at Wedding : बारात में DJ सिस्टम से फैला करंट…! मेहमान की मौत…5 झुलसे…यहां देखें VIDEO

ढेंकनाल/ओडिशा, 09 जुलाई। Accident at Wedding : खुशियों भरा माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब ढेंकनाल जिले के कर्डिलिपाल गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे साउंड सिस्टम में अचानक करंट दौड़ गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा बुधवार शाम को उस वक्त हुआ जब बारात गांव पहुंच रही थी। हादसा हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से पुलिस के मुताबिक, बारात गुडियानाली से कर्डिलिपाल गांव जा रही थी। बारात के साथ डीजे साउंड सिस्टम चल रहा था, जो अनजाने में ऊपर से गुजर रहे 11 केवी के हाई-वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया। संपर्क होते ही डीजे सिस्टम में तेज करंट दौड़ गया, जिससे वहां मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए। मृतक की पहचान, घायलों की स्थिति गंभीर इस दर्दनाक हादसे में गुडियानाली निवासी मंटू पलाई की मौके पर ही गंभीर झुलसने से मौत हो गई। बाकी पांच घायलों को तत्काल अनलाबेरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें ढेंकनाल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने मंटू पलाई को मृत घोषित किया, जिससे पूरे शादी समारोह में मातम छा गया। लापरवाही पर उठे सवाल इस हादसे ने फिर एक बार सार्वजनिक आयोजनों में बिजली और उपकरणों को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शादी समारोहों में डीजे और लाउडस्पीकर जैसे उपकरणों की सुरक्षा जांच शायद ही की जाती है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। पुलिस ने शुरू की जांच तुमसिंगा पुलिस थाना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या डीजे संचालक की ओर से किसी तरह की तकनीकी लापरवाही हुई या प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन किया गया। खुशियों का एक अवसर देखते ही देखते विपदा (Accident at Wedding) में बदल गया। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए गहरा दुख लेकर आया, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि बिजली से जुड़े उपकरणों का उपयोग बेहद सतर्कता से किया जाए, खासकर सार्वजनिक आयोजनों में। मंटू पलाई की गई जान

Major Accident in Vadodara: Big news...! Bridge over the river broke...many vehicles fell...2 dead...search for dozens continues...see the VIDEO here
Accident

Major Accident in Vadodara : बड़ी खबर…! नदी पर बना पुल टूटा…कई वाहन गिरे…2 की मौत…दर्जनों की तलाश जारी…यहां देखें VIDEO

वडोदरा/गुजरात, 09 जुलाई। Major Accident in Vadodara : गुजरात के वडोदरा जिले में आज एक भीषण हादसा हुआ, जब महीसागर नदी पर बना 43 साल पुराना पुल अचानक बीच से टूट गया। यह पुल वडोदरा को आणंद जिले से जोड़ता था और क्षेत्र का एक व्यस्त यातायात मार्ग था। हादसे के दौरान पुल पर चल रहे कई वाहन सीधे नदी में गिर गए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे में दो की मौत, पाँच रेस्क्यू प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पाँच लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। नदी में बचे हुए वाहनों और संभावित घायलों की तलाश अब भी जारी है। रेस्क्यू अभियान तेज घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय तैराकों, दमकल विभाग, और NDRF की टीमें जुटी हुई हैं। नदी में गिरे वाहनों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 43 साल पुराना पुल, बड़ी चूक? हादसे में टूटे पुल की उम्र 43 वर्ष बताई जा रही है। यह पुल वर्षों से वडोदरा और आणंद जिलों के बीच आवागमन का महत्वपूर्ण जरिया था। अब इस हादसे ने इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता और नियमित निरीक्षण को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के आदेश संभावित स्थानीय प्रशासन की ओर से जांच के आदेश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इस हादसे के पीछे की असली वजह जानने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम से सर्वे कराए जाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। जनमानस में आक्रोश घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि पुल की स्थिति लंबे समय से जर्जर थी, लेकिन इसके रखरखाव पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। अगर समय रहते मरम्मत होती, तो यह हादसा टल सकता था। वडोदरा में हुआ यह हादसा सिर्फ एक तकनीकी विफलता (Major Accident in Vadodara) नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है। अब देखना होगा कि सरकार और संबंधित विभाग कितनी तत्परता से जवाबदेही तय करते हैं। पुराने पुल की दर्दनाक तस्वीर

Fire in Vishal Mega Mart: Fire broke out... Students preparing for UPSC stuck in the lift... very painful last message... died after getting stuck in the lift
Accident, National

Fire in Vishal Mega Mart : ‘भइया’ आग लगी…UPSC की तैयारी कर रहे छात्र लिफ्ट में फंसे…बेहद दर्दनाक आखिरी मैसेज…लिफ्ट में फंसकर तोड़ा दम

दिल्ली, 05 जुलाई। Fire in Vishal Mega Mart : राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार को लगी भीषण आग ने एक होनहार छात्र की जिंदगी लील ली। हादसे में 25 वर्षीय धीरेंद्र, जो यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, की लिफ्ट में फंसकर दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से जहां परिवार में मातम पसरा है, वहीं परिजनों ने मेगा मार्ट प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। हादसे की पृष्ठभूमि शुक्रवार शाम करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। इसी दौरान धीरेंद्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट में फंस गया, और बाहर निकल नहीं पाया। दम घुटने की हालत में उसने अपने बड़े भाई को लगातार वॉट्सऐप मैसेज भेजे, लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंच पाई, और अंततः उसकी मौत हो गई। धीरेंद्र के आखिरी मैसेज धीरेंद्र ने शाम 6:51 बजे अपने भाई को पहला मैसेज भेजा: “भइया” इसके कुछ सेकंड बाद अगला मैसेज आया: “मैं लिफ्ट में हूं… गैस गए है करोल बाग मेगा मार्ट” (यहाँ “फंस गए हैं” टाइप करने की कोशिश थी, लेकिन घबराहट में “गैस गए हैं” लिखा गया) अंतिम मैसेज में लिखा “अब सांस फूल रही… कुछ करो” ये मैसेज धीरेंद्र की घबराहट, संघर्ष और उम्मीद को दर्शाते हैं, लेकिन अफसोस कि मदद समय पर नहीं पहुंच सकी। परिवार का आरोप धीरेंद्र के बड़े भाई और बहन, जो हादसे के समय सोनभद्र में थे, अब दिल्ली के करोल बाग थाने पहुंच चुके हैं।बड़ी बहन ने रोते हुए कहा, “अगर समय पर उसे लिफ्ट से निकाल लिया जाता, तो मेरी भाई की जान बच सकती थी।” बड़े भाई का आरोप है, “वो लगातार मैसेज कर रहा था… मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।” धीरेंद्र था यूपीएससी का अभ्यर्थी धीरेंद्र पिछले 5 वर्षों से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। वह करोल बाग स्थित एक पीजी में रहता था और गुरुवार को ही सोनभद्र से लौटा था। लेकिन शुक्रवार को ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल अब सवाल उठ रहे हैं कि, आग बुझाने के इंतजाम (Fire in Vishal Mega Mart) क्यों नाकाफी थे? लिफ्ट जैसी जगहों पर अलर्ट सिस्टम क्यों नहीं था?आपातकालीन निकासी की व्यवस्था कितनी प्रभावी थी? अब परिजन न्याय और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।धीरेंद्र की मौत न सिर्फ एक निजी त्रासदी, बल्कि सिस्टम की असंवेदनशीलता और आपातकालीन तैयारी की पोल खोलती है। इस मामले में अब प्रशासन से जवाबदेही की मांग उठ रही है, ताकि आगे किसी और होनहार जिंदगी को ऐसी लापरवाही निगल न पाए।

Death During Workout: 175 kg young man dies in the gym...! He drank black coffee before exercise...passion for fitness became fatal...see the video here
Accident, National

Death During Workout : 175 किलो वजनी युवक की जिम में मौत…! एक्सरसाइज से पहले पी थी ब्लैक कॉफी…फिटनेस का जुनून बना जानलेवा…यहां देखें VIDEO

फरीदाबाद, 04 जुलाई। Death During Workout : फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित एक जिम में मंगलवार को वर्कआउट के दौरान 37 वर्षीय युवक पंकज की अचानक मौत हो गई। पंकज अपने दोस्त रोहित के साथ रोजाना की तरह जिम गए थे, लेकिन महज दो मिनट की कसरत के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों और जिम स्टाफ ने तत्काल प्राथमिक मदद दी और निजी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को बुलाया, पर तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का विवरण पंकज, सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह कॉलोनी में रहते थे और पिछले 5 महीनों से सेक्टर-9 के ‘श्रोता वैलनेस जिम’ में वर्कआउट कर रहे थे। घटना के दिन उन्होंने एक्सरसाइज से पहले ब्लैक कॉफी पी, और केवल 2 मिनट की कसरत के बाद ही वह बेहोश हो गए। उनके दोस्त रोहित ने बताया कि पंकज की ऊंचाई करीब 6 फीट 2 इंच और वजन लगभग 175 किलोग्राम था। वह धर्म कांटे (वजन तौलने की मशीनों) के व्यवसाय से जुड़े थे। मेडिकल टीम और पुलिस की कार्रवाई स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक वजन और हृदय रोग की आशंका वाले व्यक्तियों को जिम शुरू करने से पहले मेडिकल चेकअप जरूरी होता है। कैफीन (ब्लैक कॉफी) का सेवन और भारी वजन के साथ अचानक वर्कआउट हृदय पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है। शोक और संवेदना पंकज की असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक का माहौल है। उनके परिवार और मित्रों को यह घटना गहरा आघात पहुंचा रही है। जिम में मौजूद अन्य लोगों और दोस्तों के अनुसार, वह मिलनसार और मेहनती व्यक्तित्व के थे। बता दें कि, जिम शुरू कर रहे हैं या उच्च वजन वर्ग में हैं, तो विशेषज्ञ से सलाह (Death During Workout) लेकर ही वर्कआउट शुरू करें। हृदय स्वास्थ्य की अनदेखी घातक हो सकती है।

Accident in Badrinath: Big accident on Badrinath highway...! Bus falls into the overflowing Alaknanda river... many people missing, see VIDEO here
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Badrinath : बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा…! उफनती अलकनंदा नदी में गिरी बस…कई लोग लापता यहां देखें VIDEO

देहरादून, , 26 जून। Accident in Badrinath : रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। धोलतीर इलाके में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त पांच से छह यात्री बस से नीचे नदी में जा गिरी। बस में कुल 18 यात्रियों की बात कही जा रही है। बचाव और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्‍थल से एक यात्री का शव बरामद हुआ है। 18 में से 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 11 लापता हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल,  और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान सीनियर अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। जनपद पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें। एजेंसी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे।” गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे (Accident in Badrinath) ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।” 

Death by Fire: A heart-wrenching accident in Balaghat…! A family came in contact with a broken 11 KV electric wire… 3 people burnt alive… watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Death by Fire : बालाघाट में दिल दहला देने वाला हादसा…! टूटे पड़े 11 केवी बिजली तार की चपेट में आया परिवार…3 लोग जिंदा जल गए…यहां देखें

बालाघाट, 25 जून। Death by Fire : बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सर्रा गांव के पास एक पेड़ पर गिरी 11 केवी बिजली लाइन से टकराने पर बाइक सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में सेवक पाचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पाचे (28) और भतीजा भोजराज पाचे (28) शामिल हैं। हादसे के समय तीनों सर्रा से नेवरवाही जा रहे थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टूटी हाई वोल्टेज लाइन बनी काल मिली जानकारी के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के थे और मोटरसाइकिल से सर्रा गांव से नेवरवाही की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे सर्रा और नेवरवाही के बीच जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक एक पेड़ की टहनी पर गिरी 11 केवी की टूटी बिजली लाइन से टकरा गई। टकराव इतना भीषण था कि बाइक में तुरंत आग लग गई, और तीनों सवार आग की लपटों में घिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। मृतकों की पहचान सेवक पाचे 30 वर्ष, उनकी पत्नी रेणुका पाचे 28 वर्ष और उनके भतीजे भोजराज पाचे 28 वर्ष के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर लांजी थाना पुलिस तत्काल (Death by Fire) घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hot Air Balloon Accident: Hot air balloon flying in the sky like a ball of fire…8 people died in the accident…Watch the horrifying video here
Accident, Sports

Hot Air Balloon Accident : आग का गोला आसमान में उड़ रहा हॉट एयर बैलून…हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें भयावह VIDEO

प्राया ग्रांडे, 25 जून। Hot Air Balloon Accident : ऊपर आसमान में आग के गोले जैसा उलकापींड… और नीचे धरती पर बिखरी लाशें…ये हादसा ब्राज़ील में कैमरे में कैद हुई है। शनिवार सुबह ब्राज़ील के दक्षिणी इलाके सांता कैटरीना राज्य का एक शहर प्राया ग्रांडे, जहां आसमान में उड़ान भर रहा एक हॉट एयर बलून अचानक आग का गोला बन गया। इस बलून में कुल 21 लोग सवार थे। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि 8 लोगों की उसी पल मौत हो गई।13 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। 8 की मौत 13 गंभीर घायल यह खबर दुखद है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवित बचे लोगों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सांता कैटरीना के गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई। उन्होंने X पर एक पोस्ट में हताहतों की पुष्टि की। मेलो ने लिखा, ‘हम सभी शनिवार सुबह प्राया ग्रांडे में एक गर्म हवा के गुब्बारे से जुड़ी दुर्घटना से स्तब्ध हैं। हमारी रेस्क्यू टीम पहले से ही घटनास्थल पर है।अब तक, हमने आठ मौतों की पुष्टि की है।’ अधिकारियों ने अभी तक हॉट एयर बैलून में आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं की है और जांच शुरू कर दी है। प्राया ग्रांडे पुलिस स्टेशन के अधिकारी टियागो लुईज लेमोस ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया, ‘पायलट, जो जीवित बचे लोगों में से एक है, उसके अनुसार, बॉस्केट के अंदर आग लग गई थी, इसलिए उसने गुब्बारे को नीचे करना शुरू कर दिया, और जब गुब्बारा जमीन के बहुत करीब पहुंच गया तो उसने लोगों को कूदने के लिए कहा। उन्होंने कूदना शुरू किया, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाए। आग की लपटें बढ़ने लगीं और गुब्बारा फिर ऊपर उठने लगा। बाद में सस्पेंशन नहीं होने के कारण यह नीचे गिर गया।’ हॉट एयर बलून अचानक आग

Well of Death: Big Breaking...! Gas of death came out of the well...! 6 villagers who went to save the calf died of suffocation... Watch the video here
Accident, National

Well of Death : बिग ब्रेकिंग…! कुएं से निकली मौत की गैस…! बछड़ा बचाने उतरे 6 ग्रामीणों की दम घुटने से मौत…यहां देखें VIDEO

गुना, 24 जून। Well of Death : जिले के धरनावदा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 6 ग्रामीणों की मौत हो गई। ये सभी एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए नीचे उतरे थे, लेकिन अंदर जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से जान गंवा बैठे। घटना का क्रम घटना तब हुई जब गांव का एक बछड़ा कुएं में गिर गया। उसे बचाने पहले एक ग्रामीण कुएं में उतरा, लेकिन जब वह बाहर नहीं आया तो बाकी पांच लोग भी एक-एक कर भीतर गए। जैसे ही वे नीचे पहुंचे, जहरीली गैस की चपेट में आ गए और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को निकाला गया, गांव में मातम स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी शवों को कुएं से बाहर निकाला गया, साथ ही बछड़े का शव भी बरामद हुआ है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच जारी पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और गैस रिसाव की सटीक वजह की जांच की जा रही है। आशंका है कि कुएं के अंदर हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी जहरीली गैस जमा थी, जो बिना वेंटिलेशन के अचानक सक्रिय हो गई। एक बेजुबान जान बचाने की कोशिश में छह परिवारों ने अपनों को खो दिया। यह हादसा न सिर्फ इंसानी जज्बे का उदाहरण है, बल्कि गांवों में मौजूद पुराने और गहरे कुओं में छिपे खतरों की ओर भी इशारा करता है। प्रशासन अब इस दिशा में सतर्कता बढ़ाने पर विचार कर रहा है। शवों को निकाला गया गांव में मातम बछड़ा बचाने उतरे