Accident

Accident

Husband Accident : ‘मेरठ कांड’ दोहराने की कोशिश…प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति को कार से कुचलने की कोशिश…कई मीटर तक घसीटा…देखें Video…

मेरठ, 27 मार्च| Husband Accident : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद पूरा देश अचंभित है और इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति दहशत में आ गया है क्योंकि उसकी पत्नी भी मेरठ की मुस्कान से कम नहीं, जो अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी जान लेने पर आमादा है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया, उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे जान से मारने के लिए उस पर कार चढ़ा दी। घटना में घायल पति अब ग्वालियर पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। वहीं घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है जिसमें पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति को जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर कार चढ़ा दी और कई मीटर तक उसको घसीटते हुए कुचल कर भाग गया। शादी के बाद से धमका रही पत्नी घटना ग्वालियर के तारागंज इलाके में रहने वाले अनिल पाल के साथ घटित हुई, जिसका आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या की कोशिश की है। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 2016 में टेकनपुर की रहने वाली रजनी पाल से हुई (Husband Accident)थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी उसे धमकाने लगी थी, लेकिन समाज का डर और बच्चों की खातिर वह चुप रहा लेकिन अक्सर उसकी पत्नी किसी न किसी बात पर नाराज होकर मायके चली जाती थी। ऐसे पता चला प्रेमी के बारे में बार-बार पत्नी का मायके जाना पीड़ित पति को खलने लगा तो उसने अपने लेवल पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि पत्नी का मायके के पड़ोस में ही रहने वाले मंगल सिंह कुशवाहा के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने पत्नी का पीछा किया तो दोनों को साथ आते-जाते भी देखा। इसके बाद उसका शक गहराया। 20 मार्च के दिन उसकी पत्नी ने मायके जाने की बात कह टेकनपुर निकली और शाम तक वापस आने की बात कही। शक के चलते पति अनिल पाल आधे घंटे पहले ही ग्वालियर के नाकाचन्द्रबदनी पहुंच गया, फिर कुछ देर बाद उसने एक कार से अपनी पत्नी को उतरते देखा। की कार रोकने की कोशिश अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख पीड़ित पति अनिल ने कार रोकने की कोशिश की तो कार में बैठे प्रेमी मंगल ने हत्या के उद्देश्य उसपर कार चढ़ा दी और फरार हो (Husband Accident)गया। इस घटना में अनिल को गंभीर चोटें भी आईं। घटना के दिन एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार चालक पीड़ित पर कार चढ़ाते हुए भागता दिख रहा है। पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला किया दर्ज घायल अनिल ने जब अपनी शिकायत पुलिस से की तो सामान्य सड़क हादसे के तहत मामला दर्ज किया गया और इस घटना के अगले ही दिन पीड़ित की पत्नी घर छोड़ कर चली गई। इसके बाद पीड़ित अनिल पाल बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस से गुहार लगाई। फरियादी अनिल का कहना है कि, उसकी पत्नी बुधवार को घर वापस आ गयी है और साथ रहने की बात कहते हुए धमका रही है। इन हालातों में उसे जान का खतरा है। वहीं, पुलिस पूरे मामले पर जांच की बात कर रही है।

Accident

Horrible Viral Video Of Accident : दबंगों ने युवक को पीटकर हाईवे पर फेंका…50 मीटर तक ट्रक ने घसीटा…खौफनाक है CCTV फुटेज…

अमरोहा, 22 मार्च| Horrible Viral Video Of Accident : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आपसी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर पहले पीटा, फिर हाईवे पर फेंक दिया। इस घटना में युवक माल से भरा तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गया। युवक ट्रक के टायर में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आपसी रंजिश चल रही थी मृतक युवक की पहचान अक्षित विश्नोई के रूप में हुई। इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावह तस्वीरें कैद हो गई हैं। मृतक के पिता कुलदीप सिंह ने बताया, “मेरे बेटे अक्षित को धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने फोन कर बुलाया। मेरे बेटे और सोनू कश्यप की रंजिश चल रही (Horrible Viral Video Of Accident)थी। फिर उसे नाईपुरा बात करने को बुलाया, तो उसने मुझे बताया और चला गया।“ इकलौता बेटा, पिता ने न्याय की लगाई गुहार पिता ने आगे बताया, “बेटे ने वहां जाकर एक ढाबे पर रुका और वहां कोल्ड ड्रिंक पी। इस दौरान वहां पर घात लगाए जो लोग बैठे थे, उनमें से एक पहले स्कूटी से आया। उसने आवाज मारी, फिर और लोग आ गए। मेरे बेटे के साथ मारपीट शुरू कर (Horrible Viral Video Of Accident)दी और मारते हुए हाइवे के किनारे ले गए, बेरहमी से मारा और फिर उसे एक गाड़ी के आगे फेंक दिया। गाड़ी का टायर उसके ऊपर चढ़ा और वो घिसटते हुए चला गया, उसकी मौत ही गई। मेरा इकलौता ही बेटा था। मैं चाहता हूं, मुझे न्याय मिले। इन दरिंदों ने मेरा जीवन ही खत्म कर दिया। मैं सरकार से चाहूंगा कि मुझे अच्छे से अच्छा न्याय मिले। थाने में तहरीर दे दी गई है।”

Big Accident in CG: Sad news from Balod...! 3 friends returning after watching Faag died... mourning spread in the village
Accident

Big Accident in CG : बालोद से दुखद खबर…! फाग देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत…गांव में पसरा मातम

बालोद, 16 मार्च। Big Accident in CG : अर्जुंदा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फाग स्पर्धा देखकर अपने घर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अर्जुंदा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक तेलीटोला गांव की ओर से फाग प्रतियोगिता देखकर मोटरसाइकिल (सीजी 07 एजे 8736) से अपने गांव मनकी लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने से पहले उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक (सीजी 07 बीए 4777) से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मर्चुरी भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतकों की पहचान अनिल कुमार साहू, पिता खिलेश कुमार साहू, पीयूष साहू (Big Accident in CG), पिता दिलीप साहू और विकास ठाकुर, पिता सुखित राम ठाकुर है, तीनों युवक ग्राम मनकी के रहने वाले थे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

Accident

Accident : फिर एक सड़क हादसा…! पूर्व विधायक के बेटे की मौत…स्पीड का आलम…कार डिवाइडर को पार कर चली गई सड़क की दूसरी तरफ

जोधपुर, 15 मार्च। Accident : राजस्थान के जोधपुर में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे की मौत हो गई। हादसा देर रात जोधपुर में पाल रोड पर नहर चौराहे के पास हुआ। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार डिवाइडर तोड़कर सड़क पर दूसरी ओर चली गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार में शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत का बेटा निपुण राज सिंह और उसका दोस्त पार्थ राठौड़ सवार थे। दोनों कार से चौपासनी की तरफ जा रहे थे। तभी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में पाल रोड पर रात करीब 12 बजे हादसा हो गया। हादसे के वक्त स्पीड में थी कार माना जा रहा है कि हादसे के वक्त कार स्पीड में थी। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर एक फीट ऊंचे डिवाइडर को पार कर सड़क पर दूसरी तरफ चली गई थी। हादसे में निपुण राज सिंह और उसका दोस्त पार्थ राठौड़ बुरी तरह घायल हो गया। वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही चौपासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पूर्व विधायक के बेटे निपुण राज सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है। वहीं, उसके दोस्त का अस्पताल में उपचार जारी है। सीएचबी थाना प्रभारी ईश्वर चंद पारीक इस हादसे की जांच कर रहे है। शोक की लहर बता दें कि निपुण राज सिंह शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे थे। वे मूल रूप से जैसलमेर जिले के सत्तो गांव के रहने वाले थे। उनके पिता भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में पूर्व विधायक के बेटे के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बीजेपी कार्यकर्ता सहित उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

IFS Transfer: Chhattisgarh government transferred 35 IFS officers, see order
Accident

Road Accident : महासमुंद से दुखद खबर…सड़क हादसा…राजस्व निरीक्षक के परिवार के 6 सदस्यों की मौत

महासमुंद, 13 मार्च। Road Accident : महासमुंद में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच हुए जोरदार टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। इस भीषण हादसे में कार में सवार राजस्व निरीक्षक सहित परिवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक ये हादसा खल्लारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग ठाकुर अपने परिवार के साथ रायपुर से बागबहरा की तरफ आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी। जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में कार में सवार ताहर सिंग ठाकुर, बिन्देश्वरी ठाकुर, वैभवी ठाकुर, तृप्ति ठाकुर, सरोजनी ठाकुर और कार चालक सूरज कंसारी की मौत हो गयी है। बताया जा राह है कि मृतक राजस्व निरीक्षक अपनी बेटी से रायपुर मिलने गये हुए थे। जहां से लौटते वक्त पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे के बाद परिवार में मातम व्यापत है। वहीं पुलिस ने इस दुर्घटना (Road Accident) पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Accident

Tragic Road Accidents : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत…! यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

सीधी, 10 मार्च। Tragic Road Accidents : जिले के उपनी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। एक तूफान वाहन, जिसमें लगभग 22 लोग सवार थे, मैहर शारदा देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। यह वाहन मटिहानी गांव से आ रहा था। सीधी से बहरी की ओर जा रहे एक बल्कर से इसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। एक ही परिवार के थे सभी सदस्य तूफान वाहन में सवार लोग एक परिवार के थे, जो बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहे थे। अचानक सामने से आ रहे बल्कर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तूफान वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। प्रशासन ने शुरु किया राहत और बचाव सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। 9 गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया। 5 घायलों का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलानडी एसपी के अनुसार, ‘रात्रि 2:30 मिनट पर जानकारी प्राप्त हुई कि सीधी की ओर से जा रहा बल्कर और बहरी तरफ से आ रहे तूफान में भिड़ंत हुई है, जिसमें 14 लोग घायल हुए हैं, 7 की मौत हुई है। अन्य लोगों के उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।’ हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की (Tragic Road Accidents) घोषणा की है।

Accident

Auto Accident Viral Video : सड़क पर एक मोड़ आया और वहीं कांड हो गया…रिक्शे का Video हो रहा है खूब वायरल…

नई दिल्ली, 9 मार्च| Auto Accident Viral Video : दुनिया के अलग-अलग कोने में किस जगह पर क्या हुआ, वो जानने का सबसे सही जगह सोशल मीडिया है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग जगहों के कई वीडियो वायरल होते हैं। कुछ गंभीर विषयों के बारे में बताते हैं तो अधिकतर वीडियो लोगों के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी अलग-अलग कई वीडियो देखे होंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं और होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? वीडियो में नजर आता है कि एक सड़क पर दो रिक्शा चलते हुए आ रहे हैं। एक रिक्शा जो पीछे है उसका चालक अचानक रफ्तार बढ़ा देता है और वो भी मोड़ के काफी करीब आकर ऐसा करता (Auto Accident Viral Video)है। वीडियो बनाने वाला शख्स उसे धीरे चलने के लिए बोलता है मगर वो सुनता ही नहीं है और उसी रफ्तार में मोड़ पर रिक्शे को मोड़ता है। अब इस कारण होता है यह कि मोड़ पर थोड़ा आगे आकर रिक्शा पलट जाती है और चालक के साथ उसमें सवार लोग भी नीचे गिर जाते हैं। रिक्शे कई बार पलटन खाते हुए बगल को छोटे तालाब में गिर जाती है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @KreatelyMedia नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस बांग्लादेशी वर्जन।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया (Auto Accident Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बांग्लादेश वर्जन, मजा आ गया। दूसरे यूजर ने लिखा- इनसे अच्छे तो बच्चे हैं। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को कमेंट में शेयर किया है।

Accident

Accident in Coal Mine : बिग बैंकिंग…! कोयला खदान में बड़ा हादसा…तीन की मौके पर ही मौत… यहां देखें बैक टू बैक Video

बैतूल, 07 मार्च। Accident in Coal Mine : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के WCL की छतरपुर-1 कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू के बाद तीनों के शव बाहर निकल लिए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 3 बजे कोयला खदान में हादसा हुआ था, यहां खदान के फेज़-1 का रूफ गिरने से तीन कर्मचारी मलबे में दब गए। हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल मौके पर पहुंचा। राहत बचाव दल खदान के अंदर दाखिल हुआ, और मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। रूफ में सपोर्ट लगाने का कर रहे थे काम इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों की शिनाख्त हो गई है। इसमें माइनिंग इंजीनियर और शिफ्ट इंचार्ज गोविंद कोसरिया, माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान और ओवरमेन रामदेव पंडौले शामिल हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ये तीनों रूफ में सपोर्ट लगाने और मेजरमेंट करने के लिए खदान के अंदर गए थे, इसी दौरान हादसा हो गया। खदान के अंदर कोयला काटने की मशीन कटिंग का काम पूरा करने के बाद जब बाहर आई, तो उसके बाद तीनों लोगों की टीम रूफ में सपोर्ट लगाने और कोयला कटिंग का मेजरमेंट करने गई थी, इसके बाद उसमें सपोर्ट लगाया जाना था, लेकिन उसके पहले रूफ गिर गई और तीनों उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने दिए जांच के आदेश प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि इस घटना में कोई लापरवाही थी या नहीं। बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि मृतकों में से 2 स्थानीय थे, जबकि तीसरा व्यक्ति पड़ोसी छत्तीसगढ़ के कवर्धा का था।

Accident

Road Accident on NH : रायपुर से बड़ी खबर…भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

रायपुर, 06 मार्च। Road Accident on NH : रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नेशनल हाईवे 53 पर भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एसयूव्ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। ये घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई है। इस भीषण हादसे को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि तेज रफ्तार एसयूव्ही कार का अचानक टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से कार के जहां परखच्चे उड़ गये। वहीं कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उधर इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। नेशनल हाइवे पर दुर्घटना के बाद जाम लग गया। जिसे पुलिस की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नही हो सकी है। पुलिस मृतकों की शिनाख्ती (Road Accident on NH) का प्रयास कर रही है।

SECL Mines: VIDEO of brutality of Tripura Rifle jawans from Surajpur district...view
Accident, Raipur, Sports

SECL Mines : सूरजपुर जिले से त्रिपुरा राइफल के जवानों की क्रूरता का आया VIDEO…देखें

सूरजपुर, 26 जून। SECL Mines : सूरजपुर जिला में एसईसीएल की खदान में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों की हैवानियत का विडियों सामने आया हैं। यहां कोयला चोरी के नाम पर पकड़े दो युवको को जवानों ने पुलिस को सौंपने के बजाये खुद ही सजा दे दिया। खदान के गंदे पानी से नहलाया बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले तो खदान के गंदे नाली में दोनों युवको को लेटने का आदेश दिया गया। इसके बाद भी जब जवानों का मन नही भरा, तो उन्होने खदान परिसर में ही बंदूक की बट और डंडे से दोनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई करने का विडियों बनाया गया। सोशल मीडिया में अब ये विडियों सामने आया हैं, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये हैं। खदान कैम्पस में ही बनाकर रखा बंधक पूरा घटनाक्रम एसईसीएल के विश्रामपुर क्षेत्रांतर्गत गायत्री परियोजना का हैं। जानकारी के मुताबिक गायत्री परियोजना में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों ने टोमिन राम और उसके साथी को खदान क्षेत्र से पकड़ा था। जवानों का आरोप हैं कि दोनों युवक खदान में कोयला चोरी करने घुसे हुए थे। जिन्हे पकड़ने के बाद जवानों ने उन्हे पुलिस को देने की बजाये एसईसीएल खदान के कैम्पस में ही बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह खदान की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों संदिग्ध युवको को खुद ही सजा देने का फैसला ले लिया गया। बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले दोनों युवको को खदान के गंदे नाली में लेटने का आदेश दिया। नाली में गंदगी के बीच लेटने के बाद दोनों युवको को घुटने के बल बैठाकर चलाया गया। इस दौरान तकलीफ बताने पर जवानों ने टोमिन राम को बंदूक के बट और डंडे से पीटते रहे। ग्रामीणों में भारी आक्रोश इस घटना का बकायदा जवानों ने विडियों भी बनाया गया। घटना के बाद पीड़ित युवको को छोड़ दिया गया। उधर इस घटना का विडियों सामने आने के बाद जहां पीड़ित युवक के परिवार के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश हैं। वहीं इस घटना के बाद एसईसीएल की खदान में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना का शिकार टोमिन राम का बड़ा भाई फौज में 10 साल सेवा दे चुका हैं। परिवार वालों का आरोप हैं कि उनका बेटा खदान की तरफ घुमने गया हुआ था। बावजूद इसके जवानों ने उसे कोयला चोर बताकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित युवक और परिवार के लोग घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने की बात अब कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ एसईसीएल प्रबंधन (SECL Mines) ने इस घटना पर चुप्पी साध ली हैं।