All

All

गुस्से से लाल टमाटर को देख मुंह फेरने लगे ग्राहक, लोग बोले- खून सस्ता, टमाटर महंगा!

Tomato Price Rate High: जून महीने के आखिरी दिनों में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है और यूपी समेत उत्तर भारत के लोगों को तपीश, पसीने और उमस से उलझन होने लगी है. वहीं, घर में जब महिलाएं खाना बनाने के लिए किचन में जाएंगी तो टमाटर नहीं होने पर गुस्से से लाल हो सकती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टमाटर नहीं होने पर गुस्सा क्यों? मार्केट में जाकर खरीदा जा सकता है, लेकिन यही मसला है गुरु. मार्केट में जब महिलाएं या उनके पति टमाटर खरीदने पहुंचेंगी तो गुस्से से लाल हो सकते हैं वो भी बिल्कुल टमाटर की तरह. जी हां, टमाटर के भाव 100 रुपये के ऊपर चले गए हैं और लोग अब टमाटर खरीदने से कतरा रहे हैं. टमाटर के दाम हुए हाई तो लोगों के उड़ गए होशपिछले कई दिनों से टमाटर के दाम बेहद ही ज्यादा हैं और 100-120 या फिर इससे भी ऊंचे दाम पर सब्जी मंडी में बेचा जा रहा है. जब भी लोग मार्केट में टमाटर की तरफ खरीदने के लिए बढ़ते हैं तो वो अपने कदम पीछे हटा लेते हैं. फिलहाल, लोग टमाटर को देखकर अब मुंह फेरने लगे हैं. सब्जी विक्रेताओं की माने तो अचानक बिगड़े मौसम की वजह से टमाटर के दाम काफी ज्यादा हो गए हैं और बीच-बीच में होने वाली बारिश ने टमाटर के दामों में बढ़ोतरी ला दी. इस वजह से विपक्ष के राजनेताओं ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार आ गई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए कुछ ऐसे सवालकांग्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टमाटर को लेकर सरकार पर तंज कस रही है. एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण को सब्जी की दुकान पर खड़े हुआ देखा जा सकता है. इस तस्वीर को कीर्ति आजाद ने शेयर किया है. वहीं, एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा, “टमाटर हुआ 100 के पार, जनता पर रहम करो मोदी सरकार.” प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके कसा तंजप्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी ने कल भोपाल में महंगाई की लिस्ट पढ़ी. लेकिन वो लिस्ट भी पहले की लिस्टों की तरह किसी ने गलत बना दी. मध्य प्रदेश में पेट्रोल का दाम: 108 रुपये लीटर, टमाटर का दाम: 100 रुपये किलो, दाल का दाम: 150 रुपये किलो, रसोई का सिलेंडर: 1130 रुपये प्रति सिलेंडर है. जनता जो महंगाई की मार झेल रही है उससे ध्यान भटकाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में चला, न ही मध्य प्रदेश में चलेगा.” आम जनता ने भी सोशल मीडिया पर टमाटर के भाव बढ़ने को लेकर सवाल किया है. लोगों ने सवाल उठाया कि पहले पेट्रोल और अब रोजाना सब्जियों में यूज की जाने वाली सब्जी टमाटर भी महंगा हो गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा, “लगता है खून सस्ता है और टमाटर के दाम ज्यादा हो गए हैं.” आखिर कब तक टमाटर के दाम बढ़ेंगे और आम जनता परेशान रहेगी. दो साल पहले प्याज के दाम भी कुछ इसी तरह महंगी हो गई थी, जिस पर जमकर हंगामा मचा था.

All

इस बार गुरु पूर्णिमा शुभ योगों के संयोग में, जानें पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त और विधि

Guru Purnima 2023 Shubh Yog, Muhurat, Puja Vidhi and Importance: संसार में गुरु के स्थान का सर्वाधिक महत्व होता है. गुरु अपने सच्चे निष्ठावान दृढ़ धर्मज्ञ शिष्य को सर्वेश्वर का साक्षात्कार करवाकर उसे जन्म-मरण के बंधन से मुक्त कर दते हैं, उसके हृदय में ज्ञान का प्रकाश फैला सकते हैं, उसे अज्ञान के घोर अन्धकार से निकालकर सही पथ की ओर अग्रसर कर सकते हैं.इस साल गुरु पूर्णिमा सोमवार 03 जुलाई 2023 को है. गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्तसोमवार 3 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ मुहूर्त है. इसके बाद दोपहर 12:15 से1:30 तक अभिजीत मुहूर्त है. दोपहर के बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक लाभ-अमृत का मुहूर्त है. साथ ही इस दिन वाशी, सुनफा, बुधादित्य और ब्रह्म योग जैसे शुभ योगों संयोग रहेगा. वहीं मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए भद्र योग और वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए शश योग बन रहा है. इन शुभ योग और मुहूर्त में गुरुदेव की पूजा करें. गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धनु राशि में रहते है, जिसपर बृहस्पति का शासन है. साथ ही पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में, जिस पर इस समय शुक्र का शासन है. यही कारण है कि चंद्रमा को व्यक्ति के दिल और दिमाग का स्वामी माना जाता है. यह दिल और दिमाग के बीच का संबंध है जिसे हमारे गुरु पोषित करते हैं, जिससे हमें एक ऐसा व्यवहार विकसित करने में मदद मिलती है जो नैतिक और व्यावहारिक दोनों है. गुरु पूर्णिमा पूजा विधिगुरु पूर्णिमा के दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर शिवजी और भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके बाद देवगुरु बृहस्पति, महर्षि वेदव्यास की पूजा करें फिर अपने गुरु का पूजन करें. उन्हें नए वस्त्र, गुरु दक्षिणा, मिष्ठान, श्रीफल इत्यादि भेंट करें और उनसे सुखद भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त करें. यदि आपके गुरुदेव ब्रह्मलीन है तो उनकी समाधि स्थल पर जाकर नमन करें, पुष्प माला अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना करें और आशीर्वाद प्राप्ति की कामना करें. क्या करें यदि न हो कोई गुरुगुरु की असीम महिमा के कारण ही गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुजनों का पूजन किया जाता है. आप भी गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु के चरण स्पर्श कर उनसे आशीष लें. यदि आपने गुरु नहीं बनाया है तो किसी ऐसे गुरु को तलाशें जिसने अपने भीतर का अंधकार समाप्त कर ज्ञान की ज्योति जला ली हो. गुरु यंत्र के लाभ

All

इस महीने 15 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, जल्दी निपटा लें अपने अधूरे काम

हर महीने की तरह जुलाई 2023 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक, जुलाई महीने में करीब आधे महीने बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको अगले महीने जुलाई के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे तुरंत निपटाने लें। दरअसल, अगले महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं। गौरतलब है कि बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और होने वाले आयोजनों पर निर्भर करती हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि बैंकिंग कार्य के लिए घर से ब्रांच जाने के लिए निकलें, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें। जुलाई में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद02 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह05 जुलाई- बुधवार- गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू और श्रीनगर06 जुलाई- गुरुवार- एमएचआईपी दिवस मिजोरम08 जुलाई- दूसरा शनिवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह09 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह11 जुलाई- मंगलवार- केर पूजा त्रिपुरा13 जुलाई- गुरुवार- भानु जयंती सिक्किम16 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह17 जुलाई- सोमवार- यू तिरोट सिंग डे मेघालय21 जुलाई- शुक्रवार- द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम22 जुलाई- शनिवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह23 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह28 जुलाई- शुक्रवार- आशूरा जम्मू और श्रीनगर29 जुलाई- शनिवार- मुहर्रम (ताजिया) त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह

All

फ्लाइट में बैठे-बैठे बोर हो रही थी लड़की, अचानक करने लगी ऐसा काम, सोच में पड़े यात्री

Woman Applies Mehendi On Plane: फ्लाइट्स में लंबे घंटे वास्तव में उबाऊ हो सकते हैं. हालांकि, आप समय बिताने के लिए टीवी शो, फिल्में देख सकते हैं या फिर किताबे पढ़ सकते हैं या गाने सुन सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपको थकान महसूस होने लग सकती है. तो, आप और क्या कर सकते हैं? फिलहाल, हाल ही में फ्लाइट में एक महिला को अपने हाथों में मेहंदी सजाते हुए देखा गया. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है. वीडियो पोस्ट होने के बाद से इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. इंस्टाग्राम हैंडल @miss__bliss ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप उन्हें मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. फ्लाइट में बैठकर मेहंदी लगाती हुई नजर आई लड़कीवीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि वह छह घंटे की फ्लाइट पर हैं. फिर अगले शॉट में आप उन्हें हाथों में मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. इस पोस्ट को 31 मई को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है. पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी शेयर किए हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, “आपमें वास्तव में उस स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान करने का दुस्साहस है.” एक दूसरे ने कहा, “मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी, फिर मैंने सोचा कि मेहंदी की स्मेल कभी-कभी कुछ लोगों के लिए बहुत तेज़ होती है.” View this post on Instagram A post shared by Miss Bliss (Rukaiya) (@miss__bliss) वीडियो को देख कई लोगों ने दी प्रतिक्रियावीडियो पर तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप मेहंदी की स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान न करें.” वहीं कुछ लोगों को यह बेहद ही अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अगली उड़ान में मुझे आपके बगल में बैठने का मौका मिलेगा.” दूसरे ने लिखा, “आपने फ्लाइट के अंदर बैठकर अच्छा टाइम पास खोजा, खूबसूरत दिख रही है मेहंदी.” तीसरे ने शख्स ने लिखा, “आपका आइडिया मुझे बेहद पसंद आया.” इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं?

All

Devshayani Ekadashi 2023: जानें देवशयनी एकादशी से विष्णु भगवान कहां करते हैं आराम

Devshayani Ekadashi Vrat: देवशयनी एकादशी से श्री हरि विष्णु जी के चातुर्मास विश्राम पर जाने की बात तो सभी जानते हैं, किंतु क्या आप जानते हैं कि भगवान इस बीच कहां पर शयन करते हैं. इस वर्ष अधिकमास होने के कारण भगवान चार नहीं, बल्कि पांच माह विश्राम करेंगे. विष्णु जी का यह शयन 29 जुलाई से शुरू होगा और 23 नवंबर को पूरा होगा. भगवान के शयन की बहुत ही रोचक कथा है. राजा बलिश्रीमद्भागवत महापुराण के अष्टम स्कंद में दानवीर बलि की कथा इसके पौराणिक महत्व को दर्शाती है. भगवान वामन ने जब राजा बलि से साढ़े तीन पग भूमि का दान मांगा और तीन ही पग में तीनों लोक नाप लिए, तब भी साक्षात श्री हरि का सानिध्य पा चुके ज्ञानवान राजा बलि साहस और वचन का मान रखते हुए बोले, प्रभु धन से ज्यादा महत्व धनी का होता है, इसलिए आपने जिसके धन को तीन पग में शुमार कर लिया है, आधा पग उसकी देह का भी आकलन कर लें. बलि की प्रेमपूर्ण भक्ति, अनुराग एवं त्याग से गदगद भगवान विष्णु ने उसे पाताल लोक का अचल राज देकर और वरदान मांगने को कहा. राजा बलि ने वचनबद्ध हो चुके विष्णु जी से कहा, प्रभु, आप नित्य मेरे महल में निवास करें. उसी समय से श्री हरि वर के रूप में अपने किए वादे का अनुपालन करते हुए तीनों देवता अर्थात विष्णु जी के साथ महादेव और ब्रह्मा जी भी देवशयनी एकादशी से देव प्रबोधिनी एकादशी तक पाताल लोक में निवास करते हैं, इसलिए कहा जाता है कि जिसने केवल इस आषाढ़ एकादशी का व्रत रखकर कमल पुष्पों से भगवान विष्णु का पूजन कर लिया, उसे त्रिदेव के पूजन का फल प्राप्त होता है. व्रत-उपासनाविद्वानों के अनुसार चातुर्मास की इस अवधि में श्री विष्णु का ध्यान कर व्रत, उपवास पूजा-अर्चना आदि करना चाहिए. प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करके जो भगवान विष्णु के समक्ष खड़ा होकर ‘पुरुषसूक्त’ का जप करता है, उसकी बुद्धि बढ़ती है. जो अपने हाथ में फल लेकर मौन भाव से भगवान विष्णु की एक सौ आठ परिक्रमा करता है, वह कभी भी पाप में लिप्त नहीं होता है. इस अवधि में जो व्यक्ति रोज वेदों का पाठ कर भगवान विष्णु की आराधना करता है, वह विद्वान होता है. यदि चार महीनों तक नियम का पालन करना संभव न हो तो मात्र कार्तिक मास में ही सब नियमों का पालन करना चाहिए. चार माह में उपयोगी वस्तुएं त्यागने का व्रत लेने वाले उन वस्तुओं को ब्राह्मण को दान करें तो त्याग सफल होता है. माना जाता है कि जो मनुष्य भगवान विष्णु के उद्देश्य से केवल शाकाहार करके वर्षा के चार महीने व्यतीत करता है, वह धनी होता है. जो इस अवधि में प्रतिदिन नक्षत्रों का दर्शन करके केवल एक बार ही भोजन करता है, वह धनवान और रूपवान होता है तथा जो एक दिन का अंतर देकर भोजन करते हुए चौमासा व्यतीत करता है, वह सदा बैकुंठ धाम में निवास करता है.

Sawan ka Mahina: Sawan dedicated to Mahadev... A special coincidence after years... See here when will it start
All

Sawan ka Mahina : महादेव को समर्पित सावन…वर्षों बाद बना विशेष संयोग…यहां देखें कब से होगा शुरू

Sawan ka Mahina : सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस माह में शिव जी के भक्त पूरी श्रद्धा-भाव से अपने आराध्य देव की पूजा करते हैं। हर साल श्रावण मास यानी सावन महीने की शुरुआत आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से होती है। इस बार पवित्र महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। यानी इस बार भक्तों को देवों के देव महादेव की उपासना के लिए कुल 59 दिन मिलने वाले हैं। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग कई वर्षों बाद बन रहा है। वहीं इस बार भोलेनाथ के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए 4 के बजाय 8 सोमवार मिलेंगे। क्यों बन रहा ऐसा संयोग वैदिक पंचांग की गणना सौर मास और चंद्र मास के आधार पर की जाती है, जिसमें चंद्र मास 354 दिनों का होता है। वहीं सौर मास 365 दिन का। दोनों में 11 दिन का अंतर आता है और तीसरे साल यह अंतर 33 दिन का हो जाता है, जिसे अधिक मास कहा जाता है। ऐसे में इस बार सावन दो महीने का होने वाला है। धर्म शास्त्रों के अनुसार अधिक मास के स्वामी भगवान विष्णु हैं। वहीं सावन का महीना शिव जी को समर्पित है। ऐसे में इस बार सावन और अधिकमास साथ में पड़ने से भगवान शिव शंकर के साथ विष्णु की भी कृपा प्राप्त होगी।  हिंदू धर्म में यह महीना (Sawan ka Mahina) बेहद पवित्र माना जाता है। इस पूरे माह में भोलेनाथ के भक्त शिव जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजा करते हैं। साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत भी करती हैं। सावन सोमवार की तिथियां सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाईसावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाईसावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाईसावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाईसावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्तसावन का छठा सोमवार:14 अगस्तसावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्तसावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त

Chingra Pagar Waterfall: Chhattisgarh's Chingra Pagar waterfall is in full swing...
All

Chingra Pagar Waterfall : छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार झरना है पूरे शबाब पर…

गरियाबंद, 28 जून। Chingra Pagar Waterfall : रायपुर सड़क मार्ग पर बहुत ही खूबसूरत बरसाती झरना है, जिसे स्थानीय लोग चिंगरा पगार के नाम से जानते हैं। कचना धुरवा तथा बारुका जंगल के बीचोबीच पहाड़ों को चीरता यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरती हुई दार्शनिकों का मन लुभाती है। बरसात में अधिक पानी जमा होने के चलते पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने के पानी की कलकल करती आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगो को लुभावित करती है। जिससे इस झरने की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया में ट्रेंड पर है चिंगरा पगार युवाओं के बीच यह वाटरफाल बेहद लोकप्रिय है यहाँ का मनमोहक दृश्य और विव आपको बेहद पसंद आएगा अधिकांश लोग यहाँ पिकनिक के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाते आपको नज़र आयेंगे इस वाटर फ़ॉल पर कुछ वेब सीरिज़ डाक्यूमेंट्री मूवी के साथ सीजी एलबम् की शूटिंग की जाती है। पिकनीक स्पॉट : रायपुर के आस पास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस जलप्रपात का भी नाम आता है। यह जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट भी है काफी दूर दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए आया करते है, पानी की समुचित व्यवस्था होने के करना सालभर यह पिकनिक स्पॉट केंद्र बना रहता है, वाटरफॉल में पिकनिक के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है गरियाबंद जिले सहित प्रदेश भर से लोग पिकनिक हेतु यहां आते हैं। चिंगरा पगार वाटरफॉल का यह जलप्रपात कचना धुरवा तथा बारिका जंगल के बीचोबीच ऊंची पहाड़ों से यह झरना करीब 96 फीट की ऊंचाई से गिरती है यह झरना बरसात के दिनों में बहुत ही मनमोहक दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है। चिन्गरा पगार जलप्रपात से 96 फीट ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है यह बहुत ही मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चिन्गारा गाँव के पास उपस्थित है यहां पर जलप्रपात कल कल की आवाज से मन को बहुत ही मोहित करता है। चिन्गरा पगार जलप्रपात छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपातओं में से एक है और चिन्गरा पगार जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है और प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर प्रेरकों के मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हर साल लाखो की संख्या में लोग आते हैं और यहां पर पिकनिक और मस्ती , फिशिंग , बोटिंग आदि चीजें करते हैं। वैसे तो आप जिस भी मौसम में यहां आएंगे आपको यह एक अत्यंत ही मनमोहक महसूस कराएगा। लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ों में अधिक मात्रा में पानी के भराव के चलते इसकी जलधारा काफी विशाल और काफी आकर्षित दिखाई पड़ती है। गरियाबंद से 12 किलोमीटर दूर बारुका के नजदीक 3 किलोमीटर आपको यह सुंदर झरना दिखाई देगा, चिंगरा पगार वाटरफॉल जाने के लिए बारुका कार बाईक या पैदल यात्रा का सफर तय कर पहुंचा जा सकता है।जलप्रपात तक जाने के लिए 500 मी. चल के जाना होता है। राजिम से 38 कि.मी. की दुरी पर चिन्गारा जलप्रपात उपस्थित है | गरियाबंद से 15 कि. मी. की दुरी पर चिन्गारा जलप्रपात पहुच जाऊगे| रायपुर से करीब 75 कि.मी. की दुरी पर चिन्गरा जलप्रपात है रेल मार्ग द्वारा : रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पश्चात आपको ऑटो बस टैक्सी की भी सुविधा प्राप्त हो जाती है जहां से गरियाबंद की ओर बढ़ने पर नेशनल हाईवे में 75 किमी. की दूरी पर यह प्रपात मिलती है। हवाई मार्ग द्वारा : निकट स्थित हवाई अड्डा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा है, (Chingra Pagar Waterfall) जहां से गरियाबंद बस या टैक्सी के मदद से पहुंच सकते है।

All

1 जुलाई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

कुछ ही दिनों में जून का महीना खत्म होने वाला है और 3 दिन बाद ही देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी समेत कई तरह के नियमों में चेंज होगा. इन बदलावों का आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि जुलाई में वे क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा. जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंकजुलाई महीने में बैंक की 15 दिन की छुट्टियां है. इस महीने कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. जूते-चप्पल को लेकर लिया ये फैसला1 तारीख से देशभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और उसकी बिक्री पर रोक लगने जा रही है. सरकार ने बताया है कि 1 तारीख से क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का आदेश दिया है, जिसके बाद में देश की सभी फुटवियर कंपनियों को QCO का पालन करना होगा. भी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा. 31 तारीख तक फाइल करें ITRइसके अलावा इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है तो आपको इस तारीख से पहले ही अपना आईटीआर फाइल करना होगा. यदि 31 जुलाई के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिती में आपको पेनाल्टी भरना पड़ सकता है. क्रेडिट कार्ड को लेकर लागू होगा ये नियमविदेश में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान हो सकता है. इसके तहत यद‍ि आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत रह जाएगा. विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा. गैस सिलेंडर के दाम में होगा बदलावइसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सरकारी तेल कंपनियां 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. अप्रैल, मई और जून की पहली तारीख को कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई, लेक‍िन पिछले कुछ महीनों से घरेलू स‍िलेंडर के रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा है.

All, Politics

दिल्ली में लूटरों का कहर! अब कश्मीरी गेट में व्यापारी से 4 लाख की लूट

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग के अंदर दिन-दहाड़े चौंकाने वाली लूट के महज 3 दिन बाद, मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में बदमाशों ने एक और लूट को अंजाम दिया. इस बार बाइक सवार दो बदमाश एक बिजनेसमैन से करीब 3 लाख रुपये कैश समेत उसकी स्कूटी लूटकर ले गए. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सूचना मिली कि कल शाम दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक व्यापारी से लगभग 4 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. जांच की जा रही है.’ लूट की घटना इलाके में लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई, जहां लुटेरों को पीड़ित के स्कूटर पर भागते देखा जा सकता है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में लूट का यह तीसरा मामला है. बावजूद इसके कि दिल्ली पुलिस ने सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी रात्रि गश्त तेज कर दी है और कड़ी निगरानी रखी है. महज तीन दिन पहले 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए गए थे. दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने कार को रोका और बंदूक की नोक पर चांदनी चौक के ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी को लूट लिया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रगति मैदान टनल लूट के सिलसिले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गत 19 जून को एक और लूट की सूचना मिली, जब तीन बदमाशों ने मंडोली इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 1 लाख रुपये लूट लिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27 जून को दोपहर 1ः15 बजे थाना कश्मीरी गेट पर 2 लाख रुपये और एक स्कूटी की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस कर्मी मौके युधिष्ठिर सेतु पर पहुंचे और सुनील कुमार जैन 56 वर्ष जो शाहदरा के रहने वाले हैं उनसे मिले, जिन्होंने बताया कि वह खोया मंडी कश्मीरी गेट से अपने आवास पर जाने के लिए आ रहे थे. वह किसी कॉल को सुनने के लिए रुके. इसी बीच एक स्कूटी पर सवार 2 लोगों ने पिस्तौल जैसी चीज दिखाकर पैसे मांगे. तभी एक मोटरसाइकिल आई और एक व्यक्ति उनके पास आया और चाबी देने को कहा. जब उन्होंने चाबी दी तो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. उनका कहना है कि स्कूटी की डिग्गी में उनके करीब साढ़े चार लाख रुपये थे. थाना कश्मीरी गेट में आईपीसी 394/34 की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीगई है. मामले को सुलझाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्थानीय सब डिवीजन और जिले के स्टाफ की कई टीमों को लगाया गया है.

All

Gold-Silver की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज इतने बढ़े दाम

नई दिल्ली : Gold-Silver की भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बाजार खुलते भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. कल बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले बुधवार को सोने की कीमत में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी की कीमतों में कल के बंद के मुकाबले 40 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 58,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 69,830 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 5,3470 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.11% यानी 63 रुपये की बढ़त के साथ 58,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 0.19% यानी 132 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 69,473 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. विदेशी कॉमेक्स में ये हैं सोने चांदी का भाववहीं बात की जाए विदेशी कॉमेक्स की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03% की बढ़त यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी के साथ 1,924.30 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यूएस कॉमेक्स पर 0.04% यानी 0.01 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. देश के अन्य शहरों में ये है सोने-चांदी का भाव