All

Special Article: Women of the group are prospering by selling diyas and puja items, having made sales worth Rs 1.11 lakh.
All

Special Article : दीयों और पूजा सामग्री के बिक्री से समूह की महिलाएं हो रही समृद्ध, 1.11 लाख रूपये की कर चुकी हैं बिक्री

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 अक्टूबर। Special Article : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत की संकल्प को पूरा करने की दिशा में स्वसहायता समूह की महिलाएं अपनी योगदान दे रहीं हैं। दीपावली पर्व के अवसर पर कलात्मक दीयों और पूजा सामग्री का निर्माण करके स्थानीय हाट बाजारों में बिक्री करके समृद्ध हो रहीं हैं। जिला प्रशासन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से पेंड्रा जनपद की पांच महिला स्वसहायता समूहों की 12 महिलाएं मिलकर अब तक 70 हजार मिट्टी के दीये तैयार कर लिए हैं। इसके साथ ही अगरबत्ती, बाती एवं तोरण तैयार कर स्थानीय बाजारों-कोटमी, नवागांव और कोड़गार हाट बाजार में बेच रही हैं। समूह द्वारा निर्मित दीये रायपुर में आयोजित सरस मेला में भी प्रदर्शित किया गया है और बेचे भी जा रहे हैं। समूह द्वारा अब तक 1 लाख 11 हजार 500 रूपये की दीयों एवं पूजा सामग्री का बिक्री की जा चुकी है। समूह की सदस्य ग्राम झाबर निवासी क्रांति पुरी ने बताया कि इस काम से उन्हें करीब 9 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की दिवाली उनके लिए बहुत खास बन गई है और वे इस आय से काफी खुश हैं। ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुश्री मंदाकिनी कोसरिया ने जानकारी दी कि इस कार्य से सीधे तौर पर पांच महिला स्वसहायता समूहों के परिवारों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। इससे महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी सक्षम हो रही हैं। यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन कर रही है, बल्कि परंपरागत दीयों के उपयोग को भी बढ़ावा दे रही है। मिट्टी के दीयों की बिक्री से जहां महिलाओं की आमदनी बढ़ी है, वहीं पर्यावरण के लिए भी अनुकूल विकल्प है।

Mayali Nature Camp: Online booking facility started at Mayali Nature Camp
All

Mayali Nature Camp : मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रारंभ

रायपुर, 12 अक्टूबर। Mayali Nature Camp : जशपुर जिले के कुनकुरी परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित मयाली नेचर कैम्प अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवं मनोहारी परिवेश के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह क्षेत्र घने वनों से आच्छादित है। यह क्षेत्र जशपुर जिले को प्रकृति द्वारा मिला एक अनुपम उपहार है। मयाली नेचर कैम्प देवबोरा एवं मयाली ग्राम के मध्य स्थित है। यह स्थल पारिवारिक भ्रमण, मित्रों के साथ अवकाश व्यतीत करने तथा साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए लंबी दूरी की पैदल यात्राओं हेतु अत्यंत उपयुक्त है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन गेट मनी बुकिंग सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से पर्यटक अब अपने भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकेंगे। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस ऑनलाइन सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मयाली नेचर कैम्प की प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लें।

Bastar: National Highway 130-D will connect Narayanpur-Abujhmad with Maharashtra, NH-130-D will be constructed from Kutul to Nilangur Maharashtra border, the government is continuously making efforts to accelerate the pace of development in Naxal-affected areas – Chief Minister Sai
All

Bastar : नारायणपुर-अबूझमाड़ को महाराष्ट्र से जोड़ेगा नेशनल हाईवे 130-डी, कुतुल से नीलांगुर महाराष्ट्र बॉर्डर तक एनएच-130-डी का होगा निर्माण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने के लिए सरकार सतत प्रयासरत – मुख्यमंत्री साय

रायपुर, 09 अक्टूबर। Bastar :बस्तर अंचल को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी के निर्माण को नई गति मिली है। छत्तीसगढ़ शासन ने कुतुल से नीलांगुर (महाराष्ट्र सीमा) तक 21.5 किलोमीटर हिस्से के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सड़क के निर्माण के लिए न्यूनतम टेंडर देने वाले ठेकेदार से अनुबंध की प्रक्रिया शर्तों सहित पूरी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग मंत्रालय द्वारा प्रमुख अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर को दिए गए हैं। कुल तीन खंडों में निर्मित होने वाले 21.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण हेतु लगभग 152 करोड़ रुपए न्यूनतम टेंडर दर प्राप्त हुई है, जिसे छत्तीसगढ़ शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह उल्लेखनीय है कि कुतुल, नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित है और कुतुल से महाराष्ट्र सीमा पर स्थित नीलांगुर की दूरी 21.5 किलोमीटर है। यह नेशनल हाईवे 130-डी का हिस्सा है। इस सड़क का निर्माण टू-लेन पेव्ड शोल्डर सहित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनएच-130डी राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 195 किलोमीटर है। यह एनएच-30 का शाखा मार्ग (स्पर रूट) है। यह कोण्डागांव से शुरू होकर नारायणपुर, कुतुल होते हुए नीलांगुर (महाराष्ट्र सीमा) तक जाता है। आगे महाराष्ट्र में यह बिंगुंडा, लहरे, धोदराज, भमरगढ़, हेमा, लकासा होते हुए आलापल्ली तक पहुँचता है, जहाँ यह एनएच-353डी से जुड़ जाता है। इस मार्ग के विकसित होने से बस्तर क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ जाएगा और व्यापार, पर्यटन एवं सुरक्षा को बड़ी मजबूती प्राप्त होगी। नेशनल हाईवे 130-डी का कोण्डागांव से नारायणपुर तक का लगभग 50 किमी हिस्सा निर्माणाधीन है। नारायणपुर से कुतुल की दूरी 50 किमी है और वहाँ से महाराष्ट्र सीमा स्थित नीलांगुर तक 21.5 किमी की दूरी है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 195 किमी है, जिसमें से लगभग 122 किमी का हिस्सा कोण्डागांव-नारायणपुर से कुतुल होते हुए नीलांगुर तक छत्तीसगढ़ राज्य में आता है। इस सड़क के बन जाने से बस्तर अंचल को महाराष्ट्र से सीधा और मजबूत सड़क संपर्क मिलेगा तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुविधा सुलभ हो सकेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से इस नेशनल हाईवे के अबूझमाड़ इलाके में स्थित हिस्से के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस और निर्माण की अनुमति प्राप्त हुई, जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण का रास्ता खुल गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी केवल सड़क नहीं बल्कि बस्तर अंचल की प्रगति का मार्ग है। हमारी सरकार ने इस परियोजना को तेजी देने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। इस सड़क से बस्तर के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सड़क न केवल छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को जोड़ेगी, बल्कि बस्तर अंचल के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने के लिए यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी।

Grand Ravana Dahan: Grand Ravana Dahan in WRS Colony… Victory festival celebrated in the presence of Governor Ramen Deka and Chief Minister Vishnu Dev Sai
All

Grand Ravana Dahan : डब्लू आर एस कॉलोनी में भव्य रावण दहन…राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में मना विजय का पर्व

रायपुर, 02 अक्टूबर। Grand Ravana Dahan : राजधानी के डब्लू आर एस कॉलोनी मैदान में 55वें श्रीराम विजयादशमी उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशाल जनसमूह ने रावण दहन और आतिशबाजी का रोमांचक दृश्य देखा और देर तक उत्सव का आनंद लिया। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व आत्ममंथन का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने भीतर के अहंकार और बुराई का त्याग कर समाज और राष्ट्र की प्रगति में सकारात्मक भूमिका निभाएँ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा का पर्व अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है। यह पर्व हमें अपने भीतर के नकारात्मक विचारों और प्रवृत्तियों को त्यागकर सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Chhath Festival: Chief Minister Vishnudev Sai extended warm greetings on the occasion of Chhath festival, worship of Chhath Maiya is a symbol of sun worship and environmental protection - Chief Minister Sai
All

Korea : बैकुंठपुर में शुरू हुआ ‘सियान गुड़ी’, बुजुर्गों को मिलेगी नई राहत

रायपुर, 02 अक्टूबर। Korea : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश में बुजुर्गों की बेहतर देखभाल के लिए “सियान गुड़ी” खोलने की पहल के बाद कोरिया के जिला अस्पताल परिसर में प्रदेश का पहला बुजुर्ग स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ विधायक भईया लाल राजवाड़े एवं कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। विधायक बोले वृद्धजन दिवस पर कोरिया को मिला अनमोल तोहफ़ा कार्यक्रम में विधायक राजवाड़े ने कहा कि आज वृद्धजन दिवस पर जिले को मिली यह सुविधा वास्तव में एक बड़ा तोहफ़ा है। उन्होंने कहा, हमारे बुजुर्गों ने जीवन भर समाज और परिवार को संवारने में योगदान दिया है। उनकी देखभाल और उपचार के लिए यह केंद्र अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा इस उम्र में भीड़ और दर्द सबसे बड़ी समस्या कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि उम्र बढ़ने पर घुटनों, एड़ियों और अन्य रोगों से पीड़ित होना सामान्य बात है। उन्होंने कहा, हम सबको इस अवस्था से गुजरना है। बुजुर्ग अवस्था में सबसे बड़ी समस्या भीड़ से बचाव और दर्द से राहत की होती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप यह बुजुर्ग देखभाल केंद्र शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि महज डेढ़ माह में यह केंद्र बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की कि वे इस केंद्र की जानकारी अपने आसपास के अन्य वृद्धजनों तक भी पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि ‘वयोवृद्ध एक्सप्रेस’ भी चलायी जा रही है, ताकि वे बुजुर्ग जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, उनके घर तक ही जांच और उपचार की सुविधा दी जा सके। विधायक राजवाड़े, कलेक्टर त्रिपाठी व जनप्रतिनिधियों ने बुजुर्गो को पुष्प, शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और इन प्रतिनिधियों ने नई पीढी से इन बुजुर्गो के देखभाल के साथ आत्मीय संवाद बनाए रखने की अपील की। बुजुर्गों के लिए अत्याधुनिक उपकरण और थेरेपी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें ट्राइसाइकिल, बैलेंस बोर्ड, फुट मसाजर, पैरेलल बार, स्टेयर क्लाइंबिंग, ट्रेडमिल, मसाज चेयर, ट्रैक्शन और वैक्स बाथ जैसी सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यहां फिजियोथेरेपी और पंचकर्म जैसी सेवाएं भी बुजुर्गों को उपलब्ध होंगी। अब बुजुर्गों को इन उपचारों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वृद्धजन दिवस पर उपकरण वितरण अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले के कई बुजुर्गों को छड़ी और अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। 2 से 8 अक्टूबर तक ‘आरोग्यम निकुष्ठ कोरिया अभियान‘ डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि 2 से 8 अक्टूबर तक जिले में ‘आरोग्यम निकुष्ठ कोरिया अभियान’ संचालित होगा। इसके तहत कुष्ठ रोग के लक्षण, बचाव, जांच, उपचार और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

PM Surya Ghar: Dhanesh's initiative towards green energy, getting double benefit from the government
All

PM Surya Ghar : धनेश की हरित ऊर्जा की ओर पहल, सरकार से मिल रहा डबल फायदा

रायुपर, 01 अक्टूबर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के सुदूर ग्रामीण परिवारों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है। इस योजना आज अनेक परिवारों के लिए नई रोशनी और उम्मीद लेकर आई है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम रवान निवासी धनेश कुमार वैष्णव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लिया है। इससे न केवल उनके घर को मुफ्त बिजली मिल रही है बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का भी अवसर मिल रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है अनुदान धनेश ने बताया कि समाचार पत्र में विज्ञापन देखने के बाद बिजली विभाग से जानकारी प्राप्त की और अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम स्थापित करवाया। इस योजना के तहत उन्हें शासन से एक जाख 8 हजार रूपए की सब्सिडी भी प्राप्त हुई है। उसने बताया कि 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर केंद्र से 78 हजार और राज्य से 30 हजार रुपये की अनुदान राशि मिलती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन वेब पोर्टल अथवा पीएम सूर्यघर एप्प में पंजीयन करा सकते हैं। बैंक से न्यूनतम ब्याज पर ऋण सुविधा इच्छुक उपभोक्ता को 6 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण हेतु बैंकों को जनसमर्थन पोर्टल द्वारा ऑनलाईन करना होता है। आवेदन के बाद सत्यापन पश्चात बैंक ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।  श्री वैष्णव ने बताया कि यह योजना उनके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है। इससे न केवल उनके घर को मुफ्त बिजली मिल रही है, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का भी अवसर मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री  और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शासन की बहुत ही अच्छी पहल है जिससे आमजन को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस योजना का लाभ अवश्य लें और सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ एवं हरित भविष्य का निर्माण करें।

Liquor Scam Accused: Two accused of liquor scam presented in Raipur court... EOW took action by bringing them on production warrant from Jharkhand... Watch VIDEO here
All

Liquor Scam Accused : रायपुर कोर्ट में पेश किए गए शराब घोटाले के दो आरोपी…EOW ने झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर की कार्रवाई…देखें VIDEO

रायपुर, 29 अगस्त। Liquor Scam Accused : झारखंड में हुए करोड़ों रुपये के कथित शराब घोटाले के दो मुख्य आरोपियों अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को शुक्रवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत झारखंड से रायपुर लाया। दोनों को रायपुर के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जहां घोटाले से संबंधित छत्तीसगढ़ कनेक्शन की जांच के मद्देनज़र यह कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। EOW सूत्रों के अनुसार, आरोपियों पर करोड़ों रुपये के लेन-देन और शराब लाइसेंस में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप हैं। झारखंड में पहले से लंबित मामलों में गिरफ्तारी के बाद, छत्तीसगढ़ से जुड़े पहलुओं की जांच के लिए उन्हें रायपुर लाया गया है।अगली सुनवाई में आरोपियों से पूछताछ और जब्ती से संबंधित कदम उठाए जाने की संभावना है।

Teacher's Day: 64 teachers of Chhattisgarh will be honored...! Ceremony organized at Raj Bhavan... See the list of selected teachers here
All

Teacher’s Day : छत्तीसगढ़ के 64 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित…! राजभवन में आयोजित समारोह…यहां देखें चयनित शिक्षकों की List

रायपुर, 27 अगस्त। Teacher’s Day : शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने जा रही है। 5 सितंबर 2025 को राजभवन रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस बार 64 चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को भेजा गया आमंत्रण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और शिक्षा संचालनालय (DPI) द्वारा पहले ही सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई थी। अब इन शिक्षकों को राजभवन में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी चयनित शिक्षकों को 4 सितंबर को रायपुर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षक सम्मान का उद्देश्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान का मुख्य उद्देश्य, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना। शिक्षा प्रणाली में नवाचार, बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन, समर्पण और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना। समाज में शिक्षकों की भूमिका और सम्मान को और मजबूत करना। 5 सितंबर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Teacher’s Day) की जयंती के रूप में मनाया जाता है और यह दिन गुरु के योगदान को नमन करने का अवसर होता है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को आगे बढ़ाने में निरंतर योगदान देने वाले शिक्षकों को यह सम्मान, न केवल उनका मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा। यहां देखें List

Everyday Accident: Gariaband Breaking...! Impact of the news of a public voice... As soon as the news on the bad condition of the road was published, repair work started within 4 hours... Villagers expressed gratitude
All

Everyday Accident : गरियाबंद ब्रेकिंग…! एक जनता की आवाज़ खबर का असर…सड़क की दुर्दशा पर खबर छपते ही 4 घंटे में शुरू हुआ मरम्मत कार्य…ग्रामीणों ने जताया आभार VIDEO

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 25 अगस्त। Everyday Accident : रविवार को खराब सड़क के मुद्दे पर खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद सोमवार सुबह ही ग्राम सहसपुर में खराब सड़क को लेकर प्रकाशित खबर के बाद, लोक निर्माण विभाग (PWD) राजिम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है। Everyday Accident : बदहाल सड़क से रोज दुर्घटना…! PWD, PHE और PMJSY विभाग मौत को दे रही दावत खबर के 4 घंटे भीतर हरकत में आया विभाग आपको बता दें कि मरम्मत से पहले घुटने तक गड्ढे लोगों को परेशान कर रहे थे। लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे और उस स्थान पर बड़ी दुर्घटना की संभावना दिखाई दे रही थी। जिस पर गरियाबंद संवाददाता ने जनहित में कार्य करते हुए खबर प्रकाशित की। ग्रामीणों का आभार कुछ घंटे के अंदर लोक निर्माण विभाग ने बजरी (Everyday Accident) से गड्ढों को भरकर सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया। आसपास के ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता और मीडिया टीम का आभार व्यक्त किया है, जिनकी पहल पर यह सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि, सड़क की समस्या बहुत दिनों से थी, लेकिन हम बहुत खुश हैं। घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान ग्रामीण बता दे, सहसपुर लोहरसी मार्ग पर घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों के बताये अनुसार PHE विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था उस दौरान पाइप लाइन लगाने के लिये रोड को खोदा था और कामचलाऊ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया अब वही स्थान बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है और आय दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते जा रहे है, तीज त्यौहार के दिन होने से मार्ग मे आवगमन बड़ गयी है. दोपहया वाहन गिर जा रहे है। वही बात करें खुटेरी की तो हालत बद से बत्तर हो चुकी है, इस मार्ग से जाना मतलब जान हथेली मे लेना मानो जंगल मे जवान नक्सलियों से युद्ध करने जा रही हो और परिणाम किसके पक्ष में आएगा इसका कुछ नहीं कहा जा सकता कुछ इसी प्रकार इस मार्ग की स्थिति बनी हुई है। देर रात अंधेरे में जाने पर अक्सर लोग गिर जा रहे हैं और कीचड़ से लगभग हो जा रहे हैं सड़क की हालत देख लोग अब उसे मार्ग में जाने से कतरा रहे हैं।

Adopted Tuberculosis Patient: Chhattisgarh Governor becomes sensitive guardian...! Ramen Deka becomes the first Governor of the country... Know the reason here
All

Adopted Tuberculosis Patient : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बने संवेदनशील अभिभावक…! देश के पहले राज्यपाल बने रमेन डेका…यहां जानें कारण

रायपुर, 23 अगस्त। Adopted Tuberculosis Patient : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने एक मिसाल कायम करते हुए देश के पहले ऐसे राज्यपाल बनने का गौरव हासिल किया है, जिन्होंने टीबी (क्षय रोग) से जूझ रहे मरीजों को व्यक्तिगत तौर पर गोद लिया है। राज्यपाल डेका ने प्रदेश के सभी 33 जिलों के कुल 330 टीबी मरीजों को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में अपनाया है। इस पहल के तहत अब इन मरीजों को उनके उपचार की अवधि में प्रति माह 500 रुपये का पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा। राज्यपाल ने इस मौके पर उद्योगपतियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों से भी अपील की कि वे ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ से जुड़ें और टीबी मरीजों की सेवा में सहभागी बनें। राज्यपाल रमेन डेका ने कहा, सामूहिक प्रयासों और जनभागीदारी (Adopted Tuberculosis Patient) से ही हम छत्तीसगढ़ और पूरे भारत को टीबी मुक्त बना सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राज्यपाल की इस पहल की सराहना की है और इसे एक प्रेरणादायी कदम बताया है, जिससे आम लोगों में भी टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सामाजिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।