All

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
All

Action on BSP : भिलाई निगम ने BSP को ₹2,280,000,000 जमा करने का दिया डेड लाइन नोटिस…सर्वे IIT‑Bhilai की ड्रोन टीम संभालेगी

भिलाई, 03 अगस्त। Action on BSP : नगर निगम भिलाई ने भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) को ₹228 करोड़ का वार्षिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया है। संयंत्र को यह राशि जमा करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है। जारी नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि अभी तक BSP की ओर से यह राशि जमा नहीं की गई है। नया नहीं है यह विवाद नगर निगम ने 27 अप्रैल 2019 को BSP को एक पुराने कर बकाया मामले के लिए पहले ही कुर्की नोटिस थमाया था। आरोप था कि संयंत्र ने संपत्ति विवरण कम‑ज्यादा दर्ज किया है और शिक्षा उपकर में गड़बड़ी की गई है। यह मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। याचिका और RTI में प्राप्त 6000+ पन्नों ने पुष्टि की है कि BSP ने हॉस्पिटल, पार्क, स्कूल, CISF/BSF/SSB आवास आदि को ‘सार्वजनिक सम्पत्तियाँ’ मानकर स्व-विवरणी में नहीं शामिल किया था। निगम का दावा है कि ये सभी प्रॉपर्टी टैक्स योग्य हैं, जिसका भुगतान तक अब तक नहीं हुआ है। हाई‑टेक सर्वे की तैयारी निगम प्रशासन BSP टाउनशिप और इस्पात संयंत्र परिसर में स्थित सभी संपत्तियों का जीआईएस-आधारित सर्वे कराने की योजना बना रहा है। इस सर्वे के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग प्रस्तावित है।निगम ने IIT भिलाई से संपर्क किया है, स्थानीय तकनीकी विश्वविद्यालय का ड्रोन सर्वेक्षण समाधान निगम अधिकारियों द्वारा सबसे विश्वसनीय पाया गया है। यदि IIT से डील हो जाती है, तो किसी अन्य एजेंसी को यह कार्य नहीं दिया जाएगा। निगम व संयंत्र प्रबंधन की रणनीति निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे की ओर से कहा गया है कि ₹228 करोड़ का नोटिस एक वर्ष (2024–25) का है, और सर्वे के बाद उसका आवेदन अगले चरण में निर्णय करेगा। वैकल्पिक एजेंसियों पर चर्चा हुई, लेकिन तकनीकी विश्वसनीयता और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए IIT भिलाई फिलहाल सबसे प्राथमिक विकल्प बना हुआ है। संभावित असर यदि IIT का ड्रोन GIS सर्वे सफलतापूर्वक संपन्न हो जाता है, तो निगम (Action on BSP) बिना किसी भौगोलिक विवाद के प्रत्येक निर्माण, जमीन, पार्क व सामाजिक-धार्मिक संरचना का कर योग्य मूल्यांकन कर पाएगा। इसके माध्यम से निगम की पारदर्शिता, स्व-विवरणी की सच्चाई और रियल एम्प्लॉयर मार्केट वैल्यू जैसे आय वसूली क्षेत्रों में स्पष्टता आएगी। BSP ने अभी तक जवाबी कार्रवाई नहीं की है, लेकिन निगम द्वारा भेजे गए 30‑दिन के डेडलाइन नोटिस के बाद किराया-पैनल्टी वसूलने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। आगे ये होगा चरण अपेक्षित कार्रवाई 30‑दिन की डेडलाइन (नोटिस तिथि से) BSP को ₹228 करोड़ जमा करना होगा, अन्यथा अधिभार/सजा शुरू होगी ड्रोन सर्वे (IIT भिलाई के साथ) सम्पत्ति का समस्त GIS मैप तैयार, परिसंपत्तियों की सूची निर्धारित IIT के साथ एमओयू/एमओयू यदि IIT से सहमति बनती है, तो कॉन्ट्रैक्ट फाइनल — अन्य एजेंसियों की चर्चा बंद होगी सर्वे पूरा होने पर निगम द्वारा वित्तीय और तकनीकी रिपोर्ट तैयार, और Kar लागू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी

Land Record Service: Big improvement...! Now you will have a copy of the land documents in your hands in just 7 days... Which documents will you get...? See the list here
All

Land Record Service : बड़ा सुधार…! अब महज 7 दिनों में आपके हाथ में होगी भूमि दस्तावेजों की कॉपी…कौन-कौन से दस्तावेज़ मिलेंगे…? यहां देखें List

रायपुर, 28 जुलाई। Land Record Service : छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि से जुड़े दस्तावेजों को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा और जनहितकारी कदम उठाया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत नई अधिसूचना जारी की है, जिसके माध्यम से अब आम नागरिक बिना किसी देरी और परेशानी के जरूरी भूमि दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे। कौन-कौन से दस्तावेज़ मिलेंगे? अब निम्नलिखित भूमि दस्तावेजों की प्रतिलिपि तय समयसीमा में प्राप्त की जा सकेगी: सेवा की समयसीमा और जिम्मेदार अधिकारी सेवा प्रकार समयसीमा सेवा प्रदायक अधिकारी सक्षम प्राधिकारी अपील अधिकारी सामान्य सेवा 7 कार्यदिवस नायब तहसीलदार / तहसीलदार / अतिरिक्त तहसीलदार तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तत्काल सेवा 3 कार्यदिवस अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कलेक्टर संभागायुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय से भी दस्तावेजों की नकल प्राप्त की जा सकेगी। सेवा के लिए जरूरी दस्तावेज पारदर्शिता और जवाबदेही की नई पहल इस अधिसूचना के माध्यम से राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से सभी स्तरों पर उत्तरदायित्व तय कर दिया है। अब नागरिकों को महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, और अधिकारी भी अपनी निर्धारित भूमिका के प्रति जवाबदेह होंगे। कब से लागू है अधिसूचना? यह आदेश 28 जुलाई 2025 से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लागू हो चुका है और इसे छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित किया गया है। इससे पहले की सभी पुरानी अधिसूचनाएं अब अधिक्रमित मानी जाएंगी।

New UPS Model: Change in pension system in Chhattisgarh...! From 1st August 2025, OPS benefits will be discontinued for newly recruited employees...only 2 options...listed, see the features of NPS here
All

New UPS Model : छत्तीसगढ़ में पेंशन प्रणाली में बदलाव…! 1 अगस्त 2025 से नए भर्ती कर्मचारियों को OPS का लाभ बंद कर…सिर्फ 2 विकल्प…सूचीबद्ध यहां देखें NPS की विशेषताएं

रायपुर, 01 अगस्त। New UPS Model : पुरानी पेंशन योजना (OPS) अब 1 अगस्त 2025 से सीधी भर्ती के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए बंद कर दी गई है। नए भर्तियों के पास अब केवल नवीन पेंशन योजना (NPS) या एकीकृत पेंशन योजना (UPS) का विकल्प होगा। यह निर्णय 24 जनवरी 2025 को रॉयल्टी अधिसूचना संख्या FX‑1/3/2024‑PR के माध्यम से जारी किया गया था। एकीकृत पेंशन योजना (UPS) क्या है? यह योजना पुरानी पेंशन योजना (OPS) और नई पेंशन योजना (NPS) दोनों की विशेषताओं को मिलाकर बनाई गई है: UPS बनाम OPS और NPS योजना पेंशन संरचना जोखिम स्तर सेवा अवधि न्यूनतम पारिवारिक पेंशन महंगाई छूट विशिष्ट लाभ (ग्रेच्युटी/लंप‑सम) OPS अंतिम वेतन का 50% निश्चित न्यूनतम 25 वर्ष हाँ (अक्सर OPS जैसा) हाँ हाँ NPS निवेश आधारित रिटर्न पर निर्भर उच्च कोई न्यूनतम सीमा नहीं सिर्फ कॉर्पस पर आधारित नो नहीं UPS अंतिम वेतन का 50% (प्रो‑राटा) कम (सुरक्षित बैलेंस) 10 वर्ष 60% पेंशन हाँ ग्रेच्युटी + लंप‑सम (1/10 वेतन प्रति 6 महीने) UPS एक निर्धारित लाभ‑आधारित (defined‑benefit) पेंशन प्रणाली है, जबकि NPS निवेश‑आधारित (defined‑contribution) है। UPS OPS की तरह निश्चितता देता है, पर NPS की तरह जोखिम भरा नहीं है। छत्तीसगढ़ में UPS लागू होने का प्रभाव 1 अगस्त 2025 से, सभी नवीन सरकारी भर्ती OPS से बाहर होंगी। नए कर्मचारियों को सिर्फ NPS या UPS चुनने का विकल्प मिलेगा। जिन अधिकारियों ने पहले भर्ती ली है, वे OPS के अंतर्गत ही कार्यरत रहेंगे; उन पर इस बंदी का प्रभाव नहीं होगा। UPS लागू होने से राज्य सरकार को वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और कर्मचारियों को लॉक‑इन भविष्य‑नियोक्ता सुरक्षा देने में मदद मिलेगी। UPS विकल्प चुनने की समय सीमा केंद्रीय कर्मचारियों को UPS चुनने की डेडलाइन, यदि आप 1 अप्रैल 2025 तक कार्यरत थे, तो आपको 1 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच आवेदन करना था। 1 अप्रैल 2025 के बाद जुड़ने वाले कर्मचारियों को जॉइनिंग के 30 दिन के भीतर UPS चुनना अनिवार्य था। एक बार UPS चुना गया, तो पुनः इसका विकल्प वापस नहीं बदला जा सकता। यदि आप 1 अगस्त 2025 या उसके बाद छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी में शामिल होते हैं, तो आपको अब OPS नहीं मिलेगा। आपको NPS या UPS में से कोई एक योजना चुननी होगी। UPS पुरानी OPS की तरह स्थिरता देता है, निश्चित पेंशन, न्यूनतम ₹10,000, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी, महंगाई समायोजन पर NPS की तरह जोखिम नहीं। यह योजना राज्य व केन्द्र दोनों स्तरों पर कर्मचारियों के पेंशन (New UPS Model) सुरक्षा, वित्तीय सुशासन, और पारदर्शिता को बढ़ावा देती है।

Relief to Commercial Users: Relief news... Commercial LPG cylinder becomes cheaper before Rakshabandhan...! See the list here
All

Relief to Commercial Users : राहत की खबर…रक्षाबंधन से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता…! यहां देखें List

नई दिल्ली, 01 अगस्त। Relief to Commercial Users : रक्षाबंधन से ठीक पहले आम लोगों के लिए भले ही राहत की खबर नहीं आई हो, लेकिन होटल-रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की है, जो आज यानी 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई है। नई कमर्शियल LPG सिलेंडर कीमतें (1 अगस्त से लागू) शहर नई कीमत (₹) पुरानी कीमत (₹) कटौती (₹) दिल्ली 1,631.50 1,665 33.50 कोलकाता 1,734.50 1,769 34.50 मुंबई 1,582.50 1,616 33.50 चेन्नई 1,789 1,823.50 34.50 कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती पूरे देशभर में लागू की गई है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतिम बार 8 अप्रैल 2025 को इनमें संशोधन हुआ था। वर्तमान कीमतें इस प्रकार हैं: शहर घरेलू सिलेंडर की कीमत (₹) दिल्ली 853 मुंबई 852.50 लखनऊ 890.50 पटना 942.50 हैदराबाद 905 गाजियाबाद 850.50 इस वर्ग को मिलेगा लाभ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस कटौती का सीधा लाभ होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, केटरिंग सेवा, और फूड इंडस्ट्री से जुड़े व्यवसायों को मिलेगा। इससे इनकी परिचालन लागत में कमी आएगी, जिससे ग्राहकों को भी परोक्ष रूप से फायदा मिल सकता है। जहाँ एक ओर आम घरेलू उपभोक्ता रक्षाबंधन पर रसोई गैस सस्ती होने की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं दूसरी ओर कमर्शियल यूज़र्स को तेल कंपनियों ने राहत दी है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कुछ राहत मिल सकती है।

Death to Well Collapse: Big update on the incident of well collapse in Korba… Bodies of husband and wife found without head and hands… son missing
All

Death to Well Collapse : कोरबा में कुआं धंसने की घटना पर बड़ी अपडेट…पति-पत्नी के सिर और हाथ विहीन मिले शव…बेटा लापता VIDEO

कोरबा, 30 जुलाई। Death to Well Collapse : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र, धनवार गांव में 29 जुलाई मंगलवार को करीब 40  फीट गहराई वाला एक कच्चा कुआं धंस गया। इसमें छेदूराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और उनका 30 वर्षीय पुत्र गोविंद दब गए। परिवार के सदस्यों की लापता अवस्था के चलते इलाके में खोजबीन की गई। घटनास्थल के पास तीनों की चप्पलें मिलीं, जिससे उन्हें कुएं के अंदर दबे होने की आशंका हुई। इस आधार पर पुलिस ने घटना की सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम मलबा हटाकर बचाव कार्य में जुटी हुई है। पानी और मिट्टी निकालने के लिए मोटर पंप और JCB मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। पति-पत्नी के शव मिले काफी मशक्क्त के बाद पति-पत्नी की शव बरामद हो चुकी हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी की लाशें विभद्र स्थिति में मिली हैं, जिसमें एक का सिर नहीं है और दूसरे का हाथ नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुत्र लेकिन गोविंद की लाश अभी नहीं मिली है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से आपदा मोचन बल जुड़े हुए हैं।बहरहाल, गांव में कुंए के धंसने से एक परिवार के तीन सदस्य दब गए। पुलिस और SDRF मिलकर मलबा निकालने और बचाव कार्य कर रहे हैं।

Free Trade Agreements: Chief Minister Sai called the India-UK Free Trade Agreement the gateway to Chhattisgarh's progress... expressed gratitude to PM Modi
All

Free Trade Agreements : मुख्यमंत्री साय ने भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते को बताया छत्तीसगढ़ की प्रगति का द्वार…PM मोदी को जताया आभार

रायपुर, 26 जुलाई। Free Trade Agreements : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते को भारत की आर्थिक यात्रा का नया अध्याय बताते हुए इसे छत्तीसगढ़ जैसे कृषि और शिल्प आधारित राज्यों के लिए ऐतिहासिक अवसर करार दिया है। मुख्यमंत्री ने इस समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 99% निर्यात को ब्रिटेन में शुल्क-मुक्त पहुंच मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस समझौते के तहत भारत के 99% निर्यात उत्पादों को ब्रिटेन में बिना शुल्क के प्रवेश मिलेगा। इसका सीधा लाभ किसानों, कारीगरों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों और एमएसएमई क्षेत्र को मिलेगा। $23 अरब डॉलर के नए व्यापार अवसर मुख्यमंत्री ने अनुमान जताया कि इस समझौते से लगभग 23 अरब डॉलर के व्यापार अवसर सामने आएंगे, जिससे रोजगार, निवेश और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। छत्तीसगढ़ के लिए विशेष अवसर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां की अर्थव्यवस्था कृषि, कुटीर उद्योग और पारंपरिक हस्तशिल्प पर आधारित है, उन्हें अब वैश्विक व्यापार का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा निर्यात सहायता केंद्र, गुणवत्ता नियंत्रण, और वैश्विक मानकों पर आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए तैयार किया जाएगा। ‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘ग्लोबल’ तक की यात्रा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ को ग्लोबल स्तर तक ले जाने की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि यह समझौता उसी विजन का परिणाम है। मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस समझौते को ‘नए भारत की वैश्विक उड़ान’ (Free Trade Agreements) की संज्ञा दी है।

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
All

BJP ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा…! 16 कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी…यहां देखें List

रायपुर, 23 जुलाई। BJP ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कुल 16 कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देकर उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन नेताओं की रही प्रमुख भूमिका प्रदेश भाजपा महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने बताया कि नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और जिला अध्यक्ष लालजी यादव की सहमति से की गई है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि इस नई कार्यकारिणी के गठन से संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ किया जाएगा। आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी बूथ स्तर पर भी सक्रियता बढ़ाने की रणनीति बना रही है। जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता BJP ने इस बार स्थानीय और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देकर यह संकेत दिया है कि पार्टी स्थानीय नेतृत्व को मजबूती देना चाहती है। इससे युवाओं और नए चेहरों को भी संगठन में आगे आने का मौका मिलेगा। पार्टी नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि नई कार्यकारिणी जिला संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देगी, जिससे पार्टी जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होकर उभरेगी।

DEO Strict Action: Two head teachers suspended in Bemetara...! Financial irregularities exposed...Governor Ramen Deka has adopted a school
All

ASI Promotion : PHQ ने जारी की योग्यता सूची…! 68 पुलिसकर्मी पदोन्नति के लिए घोषित किए गए योग्य…यहां देखें List

रायपुर, 22 जुलाई। ASI Promotion : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (PHQ) द्वारा सहायक उप निरीक्षक (ASI) पद के लिए प्रमोशन की योग्यता सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में प्रदेश के 68 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति के लिए योग्य माना गया है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस सूची के जारी होने से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल है।

Necrophilia: A very disgusting case came to light from Kawardha...! After killing a minor, her dead body was raped
All

Necrophilia : कवर्धा से सामने आया बेहद घिनौना मामला…! नाबालिग की हत्या के बाद उसके शव के साथ किया दुष्कर्म

कवर्धा, 18 जुलाई। Necrophilia : कवर्धा जिले से एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है। यहां एक दरिंदे ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ घर में अकेली होने पर बलात्कार करने की कोशिश की और नाकाम होने पर उसकी हत्या कर दी। लेकिन दरिंदे की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, बल्कि उसने उसके शव के साथ बलात्कार करने जैसा जघन्य अपराध किया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक घर में नाबालिग का खून से लथपथ शव मिला। सूचना के बाद एसपी, पुलिस, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की। साक्ष्यों और बयानों के आधार पर उसी गांव के आरोपी राजीव घृतलहरे (35 वर्ष) की पहचान हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी राजीव घृतलहरे ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि लड़की के पिता से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी कल सुबह करीब 11 बजे मृतक लड़की के घर गया। उस समय लड़की घर में अकेली थी और बाकी सदस्य खेतों पर गए थे, छोटा भाई स्कूल गया था। इस मौके का फायदा उठाकर उसने नाबालिग के साथ जबरन बलात्कार करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध किया और भागने की कोशिश की, तो आरोपी उसे स्टोर रूम में घसीटकर ले गया और वहां रखे लोहे के डंडे से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसके शव के साथ भी बलात्कार किया। शव के साथ बलात्कार ‘नेक्रोफिलिया’ की एक श्रेणी बहरहाल, शव के साथ दुष्कर्म को ‘नेक्रोफिलिया’ की श्रेणी में आता है, जो भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत भी गंभीर अपराध है। IPC में नेक्रोफिलिया को सीधे परिभाषित नहीं किया गया है, लेकिन धारा 297 (शव के साथ अमानवीय व्यवहार) और धारा 377 (अप्राकृतिक यौन कृत्य) के तहत इसे अपराध माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों ने ऐसे मामलों में इसे “अत्यंत घृणित और जघन्य अपराध” करार दिया है। ऐसी स्थिति में आरोपी पर हत्या (धारा 302), दुष्कर्म (धारा 376), और शव के साथ कुकर्म (धारा 297 और 377) के तहत कई धाराएं लगाई जाती हैं।

Birthday Boy Chaitanya Baghel taken into custody by ED...! Former media advisor said- Last time it was Bhupesh Baghel's birthday...and today it is Chaitanya's...is this just a coincidence...? Watch the video here
All

Birthday Boy चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में लिया…! पूर्व मीडिया सलाहकार ने कहा- पिछली बार भूपेश बघेल का जन्मदिन था…और आज चैतन्य का…ये केवल संयोग…? यहां देखें Video

रायपुर/भिलाई, 18 जुलाई। Birthday Boy : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक गरमी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। इसी बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई उस दिन हो रही है जब चैतन्य का जन्मदिन है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। क्या है पूरा मामला शुक्रवार सुबह से ईडी की टीमें सीआरपीएफ जवानों के साथ भूपेश बघेल के निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। इसी दौरान यह जानकारी सामने आई कि चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। राजनीतिक संदेश कांग्रेस नेताओं और भूपेश समर्थकों का कहना है कि ईडी की ये कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। इस बात को और बल तब मिला जब भूपेश बघेल ने सुबह ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। तमनार के जंगल काटे जाने का मुद्दा उठाना था।” भूपेश के करीबी और पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया को बताया कि, “जब पिछली बार ईडी ने दबिश दी थी, तब भूपेश बघेल का जन्मदिन था। और आज दबिश चैतन्य के जन्मदिन पर हो रही है। ये केवल संयोग नहीं हो सकता।” कार्यकर्ताओं में रोष जैसे ही चैतन्य को हिरासत में लिए जाने की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Birthday Boy) की भीड़ भूपेश बघेल के निवास के बाहर जुटने लगी। वहां नारेबाजी शुरू हो गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा।