Free Trade Agreements : मुख्यमंत्री साय ने भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते को बताया छत्तीसगढ़ की प्रगति का द्वार…PM मोदी को जताया आभार
रायपुर, 26 जुलाई। Free Trade Agreements : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते को भारत की आर्थिक यात्रा का नया अध्याय बताते हुए इसे छत्तीसगढ़ जैसे कृषि और शिल्प आधारित राज्यों के लिए ऐतिहासिक अवसर करार दिया है। मुख्यमंत्री ने इस समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 99% निर्यात को ब्रिटेन में शुल्क-मुक्त पहुंच मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस समझौते के तहत भारत के 99% निर्यात उत्पादों को ब्रिटेन में बिना शुल्क के प्रवेश मिलेगा। इसका सीधा लाभ किसानों, कारीगरों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों और एमएसएमई क्षेत्र को मिलेगा। $23 अरब डॉलर के नए व्यापार अवसर मुख्यमंत्री ने अनुमान जताया कि इस समझौते से लगभग 23 अरब डॉलर के व्यापार अवसर सामने आएंगे, जिससे रोजगार, निवेश और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। छत्तीसगढ़ के लिए विशेष अवसर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां की अर्थव्यवस्था कृषि, कुटीर उद्योग और पारंपरिक हस्तशिल्प पर आधारित है, उन्हें अब वैश्विक व्यापार का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा निर्यात सहायता केंद्र, गुणवत्ता नियंत्रण, और वैश्विक मानकों पर आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए तैयार किया जाएगा। ‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘ग्लोबल’ तक की यात्रा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ को ग्लोबल स्तर तक ले जाने की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि यह समझौता उसी विजन का परिणाम है। मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस समझौते को ‘नए भारत की वैश्विक उड़ान’ (Free Trade Agreements) की संज्ञा दी है।









