All

Free Trade Agreements: Chief Minister Sai called the India-UK Free Trade Agreement the gateway to Chhattisgarh's progress... expressed gratitude to PM Modi
All

Free Trade Agreements : मुख्यमंत्री साय ने भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते को बताया छत्तीसगढ़ की प्रगति का द्वार…PM मोदी को जताया आभार

रायपुर, 26 जुलाई। Free Trade Agreements : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते को भारत की आर्थिक यात्रा का नया अध्याय बताते हुए इसे छत्तीसगढ़ जैसे कृषि और शिल्प आधारित राज्यों के लिए ऐतिहासिक अवसर करार दिया है। मुख्यमंत्री ने इस समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 99% निर्यात को ब्रिटेन में शुल्क-मुक्त पहुंच मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस समझौते के तहत भारत के 99% निर्यात उत्पादों को ब्रिटेन में बिना शुल्क के प्रवेश मिलेगा। इसका सीधा लाभ किसानों, कारीगरों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों और एमएसएमई क्षेत्र को मिलेगा। $23 अरब डॉलर के नए व्यापार अवसर मुख्यमंत्री ने अनुमान जताया कि इस समझौते से लगभग 23 अरब डॉलर के व्यापार अवसर सामने आएंगे, जिससे रोजगार, निवेश और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। छत्तीसगढ़ के लिए विशेष अवसर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां की अर्थव्यवस्था कृषि, कुटीर उद्योग और पारंपरिक हस्तशिल्प पर आधारित है, उन्हें अब वैश्विक व्यापार का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा निर्यात सहायता केंद्र, गुणवत्ता नियंत्रण, और वैश्विक मानकों पर आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए तैयार किया जाएगा। ‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘ग्लोबल’ तक की यात्रा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ को ग्लोबल स्तर तक ले जाने की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि यह समझौता उसी विजन का परिणाम है। मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस समझौते को ‘नए भारत की वैश्विक उड़ान’ (Free Trade Agreements) की संज्ञा दी है।

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
All

BJP ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा…! 16 कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी…यहां देखें List

रायपुर, 23 जुलाई। BJP ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कुल 16 कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देकर उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन नेताओं की रही प्रमुख भूमिका प्रदेश भाजपा महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने बताया कि नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और जिला अध्यक्ष लालजी यादव की सहमति से की गई है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि इस नई कार्यकारिणी के गठन से संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ किया जाएगा। आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी बूथ स्तर पर भी सक्रियता बढ़ाने की रणनीति बना रही है। जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता BJP ने इस बार स्थानीय और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देकर यह संकेत दिया है कि पार्टी स्थानीय नेतृत्व को मजबूती देना चाहती है। इससे युवाओं और नए चेहरों को भी संगठन में आगे आने का मौका मिलेगा। पार्टी नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि नई कार्यकारिणी जिला संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देगी, जिससे पार्टी जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होकर उभरेगी।

DEO Strict Action: Two head teachers suspended in Bemetara...! Financial irregularities exposed...Governor Ramen Deka has adopted a school
All

ASI Promotion : PHQ ने जारी की योग्यता सूची…! 68 पुलिसकर्मी पदोन्नति के लिए घोषित किए गए योग्य…यहां देखें List

रायपुर, 22 जुलाई। ASI Promotion : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (PHQ) द्वारा सहायक उप निरीक्षक (ASI) पद के लिए प्रमोशन की योग्यता सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में प्रदेश के 68 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति के लिए योग्य माना गया है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस सूची के जारी होने से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल है।

Necrophilia: A very disgusting case came to light from Kawardha...! After killing a minor, her dead body was raped
All

Necrophilia : कवर्धा से सामने आया बेहद घिनौना मामला…! नाबालिग की हत्या के बाद उसके शव के साथ किया दुष्कर्म

कवर्धा, 18 जुलाई। Necrophilia : कवर्धा जिले से एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है। यहां एक दरिंदे ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ घर में अकेली होने पर बलात्कार करने की कोशिश की और नाकाम होने पर उसकी हत्या कर दी। लेकिन दरिंदे की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, बल्कि उसने उसके शव के साथ बलात्कार करने जैसा जघन्य अपराध किया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक घर में नाबालिग का खून से लथपथ शव मिला। सूचना के बाद एसपी, पुलिस, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की। साक्ष्यों और बयानों के आधार पर उसी गांव के आरोपी राजीव घृतलहरे (35 वर्ष) की पहचान हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी राजीव घृतलहरे ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि लड़की के पिता से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी कल सुबह करीब 11 बजे मृतक लड़की के घर गया। उस समय लड़की घर में अकेली थी और बाकी सदस्य खेतों पर गए थे, छोटा भाई स्कूल गया था। इस मौके का फायदा उठाकर उसने नाबालिग के साथ जबरन बलात्कार करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध किया और भागने की कोशिश की, तो आरोपी उसे स्टोर रूम में घसीटकर ले गया और वहां रखे लोहे के डंडे से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसके शव के साथ भी बलात्कार किया। शव के साथ बलात्कार ‘नेक्रोफिलिया’ की एक श्रेणी बहरहाल, शव के साथ दुष्कर्म को ‘नेक्रोफिलिया’ की श्रेणी में आता है, जो भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत भी गंभीर अपराध है। IPC में नेक्रोफिलिया को सीधे परिभाषित नहीं किया गया है, लेकिन धारा 297 (शव के साथ अमानवीय व्यवहार) और धारा 377 (अप्राकृतिक यौन कृत्य) के तहत इसे अपराध माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों ने ऐसे मामलों में इसे “अत्यंत घृणित और जघन्य अपराध” करार दिया है। ऐसी स्थिति में आरोपी पर हत्या (धारा 302), दुष्कर्म (धारा 376), और शव के साथ कुकर्म (धारा 297 और 377) के तहत कई धाराएं लगाई जाती हैं।

Birthday Boy Chaitanya Baghel taken into custody by ED...! Former media advisor said- Last time it was Bhupesh Baghel's birthday...and today it is Chaitanya's...is this just a coincidence...? Watch the video here
All

Birthday Boy चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में लिया…! पूर्व मीडिया सलाहकार ने कहा- पिछली बार भूपेश बघेल का जन्मदिन था…और आज चैतन्य का…ये केवल संयोग…? यहां देखें Video

रायपुर/भिलाई, 18 जुलाई। Birthday Boy : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक गरमी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। इसी बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई उस दिन हो रही है जब चैतन्य का जन्मदिन है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। क्या है पूरा मामला शुक्रवार सुबह से ईडी की टीमें सीआरपीएफ जवानों के साथ भूपेश बघेल के निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। इसी दौरान यह जानकारी सामने आई कि चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। राजनीतिक संदेश कांग्रेस नेताओं और भूपेश समर्थकों का कहना है कि ईडी की ये कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। इस बात को और बल तब मिला जब भूपेश बघेल ने सुबह ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। तमनार के जंगल काटे जाने का मुद्दा उठाना था।” भूपेश के करीबी और पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया को बताया कि, “जब पिछली बार ईडी ने दबिश दी थी, तब भूपेश बघेल का जन्मदिन था। और आज दबिश चैतन्य के जन्मदिन पर हो रही है। ये केवल संयोग नहीं हो सकता।” कार्यकर्ताओं में रोष जैसे ही चैतन्य को हिरासत में लिए जाने की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Birthday Boy) की भीड़ भूपेश बघेल के निवास के बाहर जुटने लगी। वहां नारेबाजी शुरू हो गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

CM Cabinet Meeting End: Many important decisions taken in the cabinet meeting...! See the sequence here
All

Cabinet Meeting End : साय की कैबिनेट बैठक संपन्न…! 12 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए…! पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन से लेकर नक्सल क्षेत्रों में रोजगार तक के कदम…यहां देखें सिलसिलेवार

रायपुर, 11 जुलाई। Cabinet Meeting End : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आज हुई कैबिनेट की बैठक में 12 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन निर्णयों का सीधा असर राज्य के प्रशासन, युवाओं, व्यापारियों, आदिवासियों और नगरीय विकास पर पड़ेगा। प्रमुख निर्णय संक्षेप में: 1. राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन2005 से 2009 बैच के अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने हेतु 30 पद सृजित कर उन्हें प्रमोट किया जाएगा। 2. वंचित वर्गों के लिए संयुक्त उद्यम कंपनी का गठनछत्तीसगढ़ शासन और PanIIT Foundation के बीच ज्वाइंट वेंचर बनेगा, जिससे आदिवासी, महिलाएं व तृतीय लिंग समुदाय को कौशल विकास व रोजगार के अवसर मिलेंगे। 3. पुराने वाहनों को लेकर नियमों में संशोधनपुराने वाहनों से जुड़े मोटरयान कराधान अधिनियम-1991 और नियम-1994 में संशोधन को मंजूरी दी गई। अब फैंसी नंबर को नए वाहन में स्थानांतरित करना आसान होगा। 4. निजी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 को मंजूरीछत्तीसगढ़ में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना एवं संचालन से जुड़े संशोधन विधेयक को मंजूरी मिली। 5. छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति लागूराज्य के 50 हजार छात्रों तक पहुंच बनाकर 150 स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेट किया जाएगा। कृषि, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता। 6. कृषि उपज मंडी अधिनियम संशोधनबाजार सुधार की दिशा में मंडी अधिनियम 2025 में संशोधन को हरी झंडी। 7. छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक को मंजूरीरायपुर, भिलाई-दुर्ग और अटल नगर को मिलाकर राजधानी क्षेत्र के योजनाबद्ध विकास के लिए प्राधिकरण बनेगा। 8. माल और सेवा कर (GST) अधिनियम संशोधनGST में केंद्र सरकार के अनुरूप बदलाव करते हुए अंतरराज्यीय लेन-देन की प्रक्रियाओं को सुस्पष्ट किया जाएगा। 9. कर विवाद निपटान विधेयक को मंजूरीछोटे और मध्यम व्यापारियों को राहत देने के लिए बकाया कर व पेनल्टी के त्वरित निपटान का विधेयक। 10. भू-राजस्व संहिता संशोधनजमीन के बंटवारे, नामांतरण, जियो-रेफरेंसिंग व अवैध प्लॉटिंग पर रोक के लिए संशोधन लाया गया। 11. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय अधिनियम संशोधनजनसंचार शिक्षा में सुधार के लिए अधिनियम 2004 में संशोधन प्रस्ताव पारित। 12. सड़क दुर्घटनाओं और प्रदूषण को रोकने उपायपुराने वाहनों से सड़क दुर्घटनाएं और प्रदूषण रोकने के लिए कराधान अधिनियम में बदलाव का निर्णय। मुख्यमंत्री का बयान सीएम श्री साय ने कहा कि “यह निर्णय राज्य के समावेशी विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से अहम हैं। सरकार युवाओं, वंचितों और शहरी विकास तीनों मोर्चों पर ठोस काम कर रही है।” भूमि विवादों में तकनीकी सुधार, IIT पूर्व छात्रों की संस्था PanIIT के साथ संयुक्त उपक्रम, छात्र स्टार्टअप नीति से नवाचार को बढ़ावा, राजधानी क्षेत्र का समेकित विकास (Cabinet Meeting End) मॉडल।

Old Notes Recovered: The officer died… the bribe remained alive…! Ex CMO's room was closed for 11 years… 22 lakh old notes of 1000 and 500 rupees recovered from the closed room
All

Old Notes Recovered : अफसर मर गया…रिश्वत रही जिंदा…! 11 सालों से बंद पड़ा था Ex CMO का कमरा…बंद कमरे से 1000 और 500 रुपये के 22 लाख पुराने नोट बरामद

रायपुर, 08 जुलाई। Old Notes Recovered : एक बंद दरवाजा खुला… और सालों से दबी एक सड़ती हुई सच्चाई बाहर आ गई। उत्तर प्रदेश में एक सरकारी दफ्तर के ग्यारह सालों से बंद पड़े कमरे को जब हाल ही में खोला गया, तो वहां एक अटैची मिली, जिसमें भरे थे पुराने 500 और 1000 रुपये के ‘एक्सपायर्ड’ नोट। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से सामने आया है, जहां जिला अस्पताल परिसर में स्थित एक पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के बंद आवास से 22 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह रकम 2016 में हुई नोटबंदी के बाद भी बिना बदले हुई अवस्था में मिली है। दीवारें झड़ रही थीं, पर रिश्वत का बोझ जस का तस कमरा खंडहर बन चुका था, दीवारों की पपड़ी गिर रही थी, फर्श उखड़ चुका था, लेकिन कोने में रखी वह अटैची अब भी वैसी ही थी, जैसे किसी का राज़ अभी तक खुलने से डर रहा हो। अटैची में रखे गए पुराने नोट आज कोई मोल नहीं रखते, लेकिन उनका अतीत बहुत कुछ कहता है। ये वही पैसे हैं जो कभी ‘ऊपरी आमदनी’ के रूप में किसी भ्रष्ट अधिकारी की अलमारी में चुपचाप घुसाए गए थे। जब सरकारी योजनाओं के लिए “फंड की कमी” का रोना रोया जाता है, किसान इंतजार करते हैं कर्ज माफी का, स्कूल बच्चे बिना बेंच-पुस्तक के चलाते हैं पढ़ाई, ग्रामीण अस्पतालों में दवा नहीं, तो उसी तंत्र में कहीं सड़ा पड़ा ये ‘फंड’ अपनी कहानी कहता है। एक चुप्पी, जो सब कुछ कह गई इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक भ्रष्टाचार की परतें उधेड़ दी हैं। अटैची जैसे मौन होकर चीख रही हो, “मुक्त कर दो मुझे।” एक समय था जब यह पैसा किसी की मेहनत से निकला था, फिर किसी की लालच बन गया, और अब ‘रद्दी’ होकर बेकार पड़ा है। “मर गया अधिकारी, जिंदा रही रिश्वत” यह पंक्ति अब सिर्फ व्यंग्य नहीं, एक कटु यथार्थ बन चुकी है। अब सवाल ये है क्या ऐसे सड़ते हुए पैसों की गंध कभी व्यवस्था (Old Notes Recovered) को जागा पाएगी? क्या अब भी “फंड की कमी” कहने वालों को इन अलमारियों की तलाशी लेनी चाहिए? यह घटना एक सबक है कि रिश्वत चाहे जितनी भी सुरक्षित रखी जाए, उसकी उम्र भी ‘नोटबंदी’ से तय हो जाती है। और अंत में, वह सिर्फ एक बोझ बनकर ही रह जाती है।

Moosewala Shooter Case: Brother of Moosewala's killer murdered...! Attackers gunned him down in front of the Gurudwara...Watch Video
All

Moosewala Shooter Case : मूसेवाला के हत्यारे के भाई की हत्या…! हमलावरों ने गुरुद्वारे के सामने गोलियों से भूना…देखें Video

अमृतसर/मेहता, 05 जुलाई। Moosewala Shooter Case : पंजाब के अमृतसर जिले के मेहता क्षेत्र के गांव चन्नन में शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जुगराज सिंह उर्फ तोता (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है, जोकि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा का सगा भाई था। हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। गुरुद्वारे के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत घटना उस समय हुई जब जुगराज सिंह गांव चन्नन के गुरुद्वारे के पास मौजूद था। तभी तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और उस पर लगातार गोलियां बरसाईं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जुगराज बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में घायल होने के बाद जुगराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूरी वारदात कैमरे में कैद, पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही थाना मेहता पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी तेज कर दी गई है। एसएचओ के अनुसार, हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, हालांकि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी घटना के तुरंत बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार की। उन्होंने आरोप लगाया कि जुगराज ने उनके साथी गोरे बरियाड़ की रेकी की थी और वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग के इशारे पर काम कर रहा था। पोस्ट में सीधी धमकी देते हुए लिखा गया- “जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें…” मूसेवाला हत्याकांड का काला अध्याय गौरतलब है कि 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और उसके शूटरों का नाम सामने आया था। जुगराज का भाई जगरूप सिंह रूपा उसी हत्याकांड का आरोपी था, जो 20 जुलाई 2022 को अमृतसर के गुलालीपुर गांव में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। इलाके में फैला तनाव, पुलिस हाई अलर्ट पर इस सनसनीखेज हत्या के बाद गांव चन्नन और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और गैंगवार के एंगल से भी जांच की जा रही है। मामले को लेकर एसएसपी स्तर की मॉनिटरिंग चल रही है। जुगराज सिंह की हत्या (Moosewala Shooter Case) से एक बार फिर पंजाब में गैंगवार और आपराधिक गैठजोड़ों का खतरा सतह पर आ गया है। यह घटना न सिर्फ सिद्धू मूसेवाला कांड से जुड़ी कड़ियों को फिर से उजागर करती है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े करती है।

Rehabilitation of Naxals: Deputy CM had a direct talk with surrendered Naxals in Sukma... Training of masons and agricultural entrepreneurs
All

Rehabilitation of Naxals : सुकमा में आत्मसमर्पित नक्सलियों से Deputy CM से की सीधी बात…राजमिस्त्री और कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

सुकमा, 04 जुलाई। Rehabilitation of Naxals : छत्तीसगढ़ के सुदूर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक कदम उठाया गया है। जिले के पुनर्वास केंद्र में रह रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों को राजमिस्त्री, कृषि उद्यमी सहित अन्य कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीते तीन माह से जारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल आत्मसमर्पित नक्सलियों ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का गर्मजोशी से ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ स्वागत किया। शासन की नीति से प्रभावित होकर बदली जिंदगी इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपनी जीवन यात्रा और बदलाव की कहानी साझा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की सराहना करते हुए कहा कि पहले उनका जीवन भ्रम और हिंसा से भरा हुआ था, लेकिन अब वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर एक सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कौशल प्रशिक्षण, दस्तावेज निर्माण और योजनाओं का लाभ मिलने से उन्हें नई पहचान और दिशा मिली है। कई नक्सलियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी के अभाव में गलत रास्ते पर चले गए थे, लेकिन अब उन्हें एक नई सोच और मकसद के साथ जीवन जीने का अवसर मिला है। उपमुख्यमंत्री ने दिए जरूरी निर्देश उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने न केवल आत्मसमर्पित नक्सलियों की बातों को गंभीरता से सुना, बल्कि उनके पुनर्वास को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि— कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद इस अवसर पर पंचायत विभाग के सचिव भीम सिंह, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी पी. सुंदरराज, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित (Rehabilitation of Naxals) युवाओं के पुनर्वास की दिशा में किया जा रहा यह प्रयास न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवता के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।

Raipur Police's official Instagram account hacked...! Created ruckus by posting obscene videos...Cyber ​​cell started investigation
All

Raipur Police का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक…! अश्लील VIDEO पोस्ट कर मचाया बवाल…साइबर सेल ने की जांच शुरू

रायपुर, 03 जुलाई। Raipur Police : राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला साइबर हमला सामने आया है। रायपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को अज्ञात हैकरों ने हैक कर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी, जिसमें टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क को भी दिखाया गया। यह पोस्ट कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिली। क्या हुआ? जांच में जुटी साइबर सेल इस गंभीर घटना की जांच का जिम्मा रायपुर साइबर सेल को सौंपा गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि, हैकिंग में विदेशी आईपी या वीपीएन का इस्तेमाल किया गया है, ताकि हैकर की लोकेशन को छिपाया जा सके। साइबर सेल की विशेष टीम तकनीकी साक्ष्यों और लॉग्स को खंगाल रही है। पुलिस की प्रतिक्रिया रायपुर पुलिस ने कहा है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और इसके पीछे जो भी व्यक्ति या समूह है, उसे जल्द ही चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आधिकारिक संस्थानों के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ को राष्ट्रीय सुरक्षा और विश्वसनीयता पर हमला माना जा रहा है। लोगों से अपील पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे, वायरल हुए किसी भी फर्जी या अश्लील कंटेंट को साझा न करें। इस संबंध में कोई भी संदिग्ध जानकारी या स्क्रीनशॉट है तो तुरंत साइबर सेल को उपलब्ध कराएं। सरकारी और संवेदनशील सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा (Raipur Police) को लेकर यह एक गंभीर चेतावनी है। रायपुर पुलिस अब इस घटना को एक साइबर अपराध के रूप में दर्ज कर जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका भी अब सवालों के घेरे में है कि कैसे एक आधिकारिक और वेरिफाइड अकाउंट को इस तरह हैक किया जा सका।