All

CM Cabinet Meeting End: Many important decisions taken in the cabinet meeting...! See the sequence here
All

Cabinet Meeting End : साय की कैबिनेट बैठक संपन्न…! 12 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए…! पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन से लेकर नक्सल क्षेत्रों में रोजगार तक के कदम…यहां देखें सिलसिलेवार

रायपुर, 11 जुलाई। Cabinet Meeting End : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आज हुई कैबिनेट की बैठक में 12 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन निर्णयों का सीधा असर राज्य के प्रशासन, युवाओं, व्यापारियों, आदिवासियों और नगरीय विकास पर पड़ेगा। प्रमुख निर्णय संक्षेप में: 1. राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन2005 से 2009 बैच के अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने हेतु 30 पद सृजित कर उन्हें प्रमोट किया जाएगा। 2. वंचित वर्गों के लिए संयुक्त उद्यम कंपनी का गठनछत्तीसगढ़ शासन और PanIIT Foundation के बीच ज्वाइंट वेंचर बनेगा, जिससे आदिवासी, महिलाएं व तृतीय लिंग समुदाय को कौशल विकास व रोजगार के अवसर मिलेंगे। 3. पुराने वाहनों को लेकर नियमों में संशोधनपुराने वाहनों से जुड़े मोटरयान कराधान अधिनियम-1991 और नियम-1994 में संशोधन को मंजूरी दी गई। अब फैंसी नंबर को नए वाहन में स्थानांतरित करना आसान होगा। 4. निजी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 को मंजूरीछत्तीसगढ़ में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना एवं संचालन से जुड़े संशोधन विधेयक को मंजूरी मिली। 5. छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति लागूराज्य के 50 हजार छात्रों तक पहुंच बनाकर 150 स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेट किया जाएगा। कृषि, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता। 6. कृषि उपज मंडी अधिनियम संशोधनबाजार सुधार की दिशा में मंडी अधिनियम 2025 में संशोधन को हरी झंडी। 7. छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक को मंजूरीरायपुर, भिलाई-दुर्ग और अटल नगर को मिलाकर राजधानी क्षेत्र के योजनाबद्ध विकास के लिए प्राधिकरण बनेगा। 8. माल और सेवा कर (GST) अधिनियम संशोधनGST में केंद्र सरकार के अनुरूप बदलाव करते हुए अंतरराज्यीय लेन-देन की प्रक्रियाओं को सुस्पष्ट किया जाएगा। 9. कर विवाद निपटान विधेयक को मंजूरीछोटे और मध्यम व्यापारियों को राहत देने के लिए बकाया कर व पेनल्टी के त्वरित निपटान का विधेयक। 10. भू-राजस्व संहिता संशोधनजमीन के बंटवारे, नामांतरण, जियो-रेफरेंसिंग व अवैध प्लॉटिंग पर रोक के लिए संशोधन लाया गया। 11. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय अधिनियम संशोधनजनसंचार शिक्षा में सुधार के लिए अधिनियम 2004 में संशोधन प्रस्ताव पारित। 12. सड़क दुर्घटनाओं और प्रदूषण को रोकने उपायपुराने वाहनों से सड़क दुर्घटनाएं और प्रदूषण रोकने के लिए कराधान अधिनियम में बदलाव का निर्णय। मुख्यमंत्री का बयान सीएम श्री साय ने कहा कि “यह निर्णय राज्य के समावेशी विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से अहम हैं। सरकार युवाओं, वंचितों और शहरी विकास तीनों मोर्चों पर ठोस काम कर रही है।” भूमि विवादों में तकनीकी सुधार, IIT पूर्व छात्रों की संस्था PanIIT के साथ संयुक्त उपक्रम, छात्र स्टार्टअप नीति से नवाचार को बढ़ावा, राजधानी क्षेत्र का समेकित विकास (Cabinet Meeting End) मॉडल।

Old Notes Recovered: The officer died… the bribe remained alive…! Ex CMO's room was closed for 11 years… 22 lakh old notes of 1000 and 500 rupees recovered from the closed room
All

Old Notes Recovered : अफसर मर गया…रिश्वत रही जिंदा…! 11 सालों से बंद पड़ा था Ex CMO का कमरा…बंद कमरे से 1000 और 500 रुपये के 22 लाख पुराने नोट बरामद

रायपुर, 08 जुलाई। Old Notes Recovered : एक बंद दरवाजा खुला… और सालों से दबी एक सड़ती हुई सच्चाई बाहर आ गई। उत्तर प्रदेश में एक सरकारी दफ्तर के ग्यारह सालों से बंद पड़े कमरे को जब हाल ही में खोला गया, तो वहां एक अटैची मिली, जिसमें भरे थे पुराने 500 और 1000 रुपये के ‘एक्सपायर्ड’ नोट। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से सामने आया है, जहां जिला अस्पताल परिसर में स्थित एक पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के बंद आवास से 22 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह रकम 2016 में हुई नोटबंदी के बाद भी बिना बदले हुई अवस्था में मिली है। दीवारें झड़ रही थीं, पर रिश्वत का बोझ जस का तस कमरा खंडहर बन चुका था, दीवारों की पपड़ी गिर रही थी, फर्श उखड़ चुका था, लेकिन कोने में रखी वह अटैची अब भी वैसी ही थी, जैसे किसी का राज़ अभी तक खुलने से डर रहा हो। अटैची में रखे गए पुराने नोट आज कोई मोल नहीं रखते, लेकिन उनका अतीत बहुत कुछ कहता है। ये वही पैसे हैं जो कभी ‘ऊपरी आमदनी’ के रूप में किसी भ्रष्ट अधिकारी की अलमारी में चुपचाप घुसाए गए थे। जब सरकारी योजनाओं के लिए “फंड की कमी” का रोना रोया जाता है, किसान इंतजार करते हैं कर्ज माफी का, स्कूल बच्चे बिना बेंच-पुस्तक के चलाते हैं पढ़ाई, ग्रामीण अस्पतालों में दवा नहीं, तो उसी तंत्र में कहीं सड़ा पड़ा ये ‘फंड’ अपनी कहानी कहता है। एक चुप्पी, जो सब कुछ कह गई इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक भ्रष्टाचार की परतें उधेड़ दी हैं। अटैची जैसे मौन होकर चीख रही हो, “मुक्त कर दो मुझे।” एक समय था जब यह पैसा किसी की मेहनत से निकला था, फिर किसी की लालच बन गया, और अब ‘रद्दी’ होकर बेकार पड़ा है। “मर गया अधिकारी, जिंदा रही रिश्वत” यह पंक्ति अब सिर्फ व्यंग्य नहीं, एक कटु यथार्थ बन चुकी है। अब सवाल ये है क्या ऐसे सड़ते हुए पैसों की गंध कभी व्यवस्था (Old Notes Recovered) को जागा पाएगी? क्या अब भी “फंड की कमी” कहने वालों को इन अलमारियों की तलाशी लेनी चाहिए? यह घटना एक सबक है कि रिश्वत चाहे जितनी भी सुरक्षित रखी जाए, उसकी उम्र भी ‘नोटबंदी’ से तय हो जाती है। और अंत में, वह सिर्फ एक बोझ बनकर ही रह जाती है।

Moosewala Shooter Case: Brother of Moosewala's killer murdered...! Attackers gunned him down in front of the Gurudwara...Watch Video
All

Moosewala Shooter Case : मूसेवाला के हत्यारे के भाई की हत्या…! हमलावरों ने गुरुद्वारे के सामने गोलियों से भूना…देखें Video

अमृतसर/मेहता, 05 जुलाई। Moosewala Shooter Case : पंजाब के अमृतसर जिले के मेहता क्षेत्र के गांव चन्नन में शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जुगराज सिंह उर्फ तोता (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है, जोकि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा का सगा भाई था। हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। गुरुद्वारे के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत घटना उस समय हुई जब जुगराज सिंह गांव चन्नन के गुरुद्वारे के पास मौजूद था। तभी तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और उस पर लगातार गोलियां बरसाईं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जुगराज बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में घायल होने के बाद जुगराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूरी वारदात कैमरे में कैद, पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही थाना मेहता पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी तेज कर दी गई है। एसएचओ के अनुसार, हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, हालांकि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी घटना के तुरंत बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार की। उन्होंने आरोप लगाया कि जुगराज ने उनके साथी गोरे बरियाड़ की रेकी की थी और वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग के इशारे पर काम कर रहा था। पोस्ट में सीधी धमकी देते हुए लिखा गया- “जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें…” मूसेवाला हत्याकांड का काला अध्याय गौरतलब है कि 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और उसके शूटरों का नाम सामने आया था। जुगराज का भाई जगरूप सिंह रूपा उसी हत्याकांड का आरोपी था, जो 20 जुलाई 2022 को अमृतसर के गुलालीपुर गांव में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। इलाके में फैला तनाव, पुलिस हाई अलर्ट पर इस सनसनीखेज हत्या के बाद गांव चन्नन और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और गैंगवार के एंगल से भी जांच की जा रही है। मामले को लेकर एसएसपी स्तर की मॉनिटरिंग चल रही है। जुगराज सिंह की हत्या (Moosewala Shooter Case) से एक बार फिर पंजाब में गैंगवार और आपराधिक गैठजोड़ों का खतरा सतह पर आ गया है। यह घटना न सिर्फ सिद्धू मूसेवाला कांड से जुड़ी कड़ियों को फिर से उजागर करती है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े करती है।

Rehabilitation of Naxals: Deputy CM had a direct talk with surrendered Naxals in Sukma... Training of masons and agricultural entrepreneurs
All

Rehabilitation of Naxals : सुकमा में आत्मसमर्पित नक्सलियों से Deputy CM से की सीधी बात…राजमिस्त्री और कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

सुकमा, 04 जुलाई। Rehabilitation of Naxals : छत्तीसगढ़ के सुदूर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक कदम उठाया गया है। जिले के पुनर्वास केंद्र में रह रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों को राजमिस्त्री, कृषि उद्यमी सहित अन्य कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीते तीन माह से जारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल आत्मसमर्पित नक्सलियों ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का गर्मजोशी से ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ स्वागत किया। शासन की नीति से प्रभावित होकर बदली जिंदगी इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपनी जीवन यात्रा और बदलाव की कहानी साझा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की सराहना करते हुए कहा कि पहले उनका जीवन भ्रम और हिंसा से भरा हुआ था, लेकिन अब वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर एक सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कौशल प्रशिक्षण, दस्तावेज निर्माण और योजनाओं का लाभ मिलने से उन्हें नई पहचान और दिशा मिली है। कई नक्सलियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी के अभाव में गलत रास्ते पर चले गए थे, लेकिन अब उन्हें एक नई सोच और मकसद के साथ जीवन जीने का अवसर मिला है। उपमुख्यमंत्री ने दिए जरूरी निर्देश उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने न केवल आत्मसमर्पित नक्सलियों की बातों को गंभीरता से सुना, बल्कि उनके पुनर्वास को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि— कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद इस अवसर पर पंचायत विभाग के सचिव भीम सिंह, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी पी. सुंदरराज, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित (Rehabilitation of Naxals) युवाओं के पुनर्वास की दिशा में किया जा रहा यह प्रयास न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवता के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।

Raipur Police's official Instagram account hacked...! Created ruckus by posting obscene videos...Cyber ​​cell started investigation
All

Raipur Police का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक…! अश्लील VIDEO पोस्ट कर मचाया बवाल…साइबर सेल ने की जांच शुरू

रायपुर, 03 जुलाई। Raipur Police : राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला साइबर हमला सामने आया है। रायपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को अज्ञात हैकरों ने हैक कर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी, जिसमें टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क को भी दिखाया गया। यह पोस्ट कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिली। क्या हुआ? जांच में जुटी साइबर सेल इस गंभीर घटना की जांच का जिम्मा रायपुर साइबर सेल को सौंपा गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि, हैकिंग में विदेशी आईपी या वीपीएन का इस्तेमाल किया गया है, ताकि हैकर की लोकेशन को छिपाया जा सके। साइबर सेल की विशेष टीम तकनीकी साक्ष्यों और लॉग्स को खंगाल रही है। पुलिस की प्रतिक्रिया रायपुर पुलिस ने कहा है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और इसके पीछे जो भी व्यक्ति या समूह है, उसे जल्द ही चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आधिकारिक संस्थानों के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ को राष्ट्रीय सुरक्षा और विश्वसनीयता पर हमला माना जा रहा है। लोगों से अपील पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे, वायरल हुए किसी भी फर्जी या अश्लील कंटेंट को साझा न करें। इस संबंध में कोई भी संदिग्ध जानकारी या स्क्रीनशॉट है तो तुरंत साइबर सेल को उपलब्ध कराएं। सरकारी और संवेदनशील सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा (Raipur Police) को लेकर यह एक गंभीर चेतावनी है। रायपुर पुलिस अब इस घटना को एक साइबर अपराध के रूप में दर्ज कर जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका भी अब सवालों के घेरे में है कि कैसे एक आधिकारिक और वेरिफाइड अकाउंट को इस तरह हैक किया जा सका।

Resignation of IAS: IAS Poshan Chandrakar's resignation accepted...! Speculation of entering politics intensifies... see here
All

Resignation of IAS : IAS पोषण चंद्राकर का इस्तीफा स्वीकार…! राजनीति में आने की अटकलें तेज…यहां देखें

रायपुर, 03 जुलाई। Resignation of IAS : भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा तथा वित्त सेवा (Indian P&T Accounts and Finance Service – IP&TAFS) के 2009 बैच के अधिकारी पोषण चंद्राकर का इस्तीफा आखिरकार मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने जुलाई 2024 में अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे अब केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से स्वीकृति दे दी है। 16 वर्षों की प्रशासनिक सेवा पोषण चंद्राकर ने अपने करियर के दौरान करीब 16 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में सेवाएं दीं। वे मूल रूप से राजनांदगांव जिले के निवासी हैं और उनका परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है। बीज विकास निगम में अध्यक्ष पद साय सरकार के दौरान पोषण चंद्राकर को बीज विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहां से उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद उन्हें भारत सरकार को वापस भेज दिया गया। राजनीति में एंट्री के संकेत? उनके इस्तीफे के बाद अब राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पोषण चंद्राकर का इस्तीफा मंजूर (Resignation of IAS) होने के साथ ही यह साफ हो गया है कि वे अब राजनीति या सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे किस राजनीतिक दल का हिस्सा बनते हैं और आगे उनका रुख क्या रहता है।

Infosys Bangalore Campus: Now secret videos found in the women's bathroom of this campus...! 30 pornographic clips of women... were connected to the accused's mobile
All

Infosys Bangalore Campus : अब इस कैंपस के महिला बाथरूम में मिले गुप्त Video…! महिलाओं के 30 अश्लील क्लिप्स…आरोप के मोबाइल से था कनेक्ट

बेंगलुरु, 02 जून। Infosys Bangalore Campus : बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित इंफोसिस कैंपस से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 28 वर्षीय कर्मचारी स्वप्निल नागेश माली, जो आंध्र प्रदेश का निवासी है, को महिला सहकर्मियों के बाथरूम में छुपकर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ऐसे हुआ खुलासा घटना 30 जून की है, जब एक महिला कर्मचारी को बाथरूम के दरवाजे पर संदिग्ध रिफ्लेक्शन नजर आई। शक होने पर जब उसने जांच की, तो आरोपी को मोबाइल के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसकी चीख सुनकर आरोपी ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ गया। फोन से मिले 30 अश्लील वीडियो इंफोसिस के एचआर विभाग द्वारा जांच करने पर आरोपी के फोन से करीब 30 महिला कर्मचारियों के वीडियो मिलने की बात सामने आई। इसके बाद पीड़िता ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। कंपनी और पुलिस की कार्रवाई

BJP Leader: Women tied the hands and legs of the BJP leader and bathed him with mud...! Watch the video here
All

BJP Leader : महिलाओं ने BJP नेता को हाथ पैर बांधकर कीचड़ से नहलाया…! यहां देखें VIDEO

महराजगंज, 30 जून। BJP Leader : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मानसून की देरी और बारिश की कमी से परेशान लोगों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पारंपरिक मान्यता के तहत एक अनूठा उपाय अपनाया। नौतनवा क्षेत्र में महिलाओं ने भाजपा नेता और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान को कीचड़ से नहलाया, ताकि वर्षा देवता खुश हों और बारिश हो। पुरानी परंपरा, नया दृश्य स्थानीय मान्यता के अनुसार, यदि क्षेत्र में लम्बे समय तक बारिश नहीं होती तो गांव या इलाके के मुखिया को कीचड़ में लिटाकर नहलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं। इसी परंपरा के तहत ग्रामीण महिलाओं ने गुड्डू खान को हाथ-पैर बांधकर कीचड़ में लिटाया और पारंपरिक तरीके से स्नान कराया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO इस घटना का वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जहां एक ओर लोगों ने इसे लोक मान्यता और सांस्कृतिक आस्था से जोड़कर देखा, वहीं कई लोगों ने इसे अंधविश्वास और दिखावा करार दिया। मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है। गुड्डू खान ने क्या कहा? बीजेपी नेता गुड्डू खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह कोई अपमान नहीं, बल्कि जनता की आस्था और भावनाओं का सम्मान है। जब लोगों ने मुझसे यह परंपरा निभाने की बात की, तो मैंने सहर्ष स्वीकार किया।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर इससे बारिश आती है और लोगों की तकलीफें दूर होती हैं, तो ऐसा करना उनके लिए गर्व की बात है। परंपरा बनाम अंधविश्वास घटना के बाद इलाके में बहस भी तेज हो गई है। कुछ लोगों ने इसे ग्रामीण भारत (BJP Leader) की जीवित परंपराओं और प्रकृति से जुड़ी आस्था का प्रतीक बताया, तो कुछ ने कहा कि विज्ञान के युग में इस तरह की मान्यताएं समाज को पीछे ले जाती हैं। महराजगंज की यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि प्रकृति से जुड़ी लोक आस्था और वैज्ञानिक सोच के बीच संतुलन कैसे बना रहे। चाहे इसे परंपरा माना जाए या अंधविश्वास, लेकिन यह साफ है कि जनता अब भी वर्षा के लिए देवताओं और आस्था की ओर देखती है।

Puri Rath Yatra: Tragic accident during Puri Rath Yatra...! 3 devotees died in stampede... more than 10 injured
All

Puri Rath Yatra : बिग ब्रेकिंग…पुरी रथ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा…! भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत…50 से अधिक घायल

पुरी/ओडिशा, 29 जून। Puri Rath Yatra : पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के दौरान रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसे ने उत्सव की रौनक को मातम में बदल दिया। सुबह लगभग 4:30 बजे, श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना शरधाबली के पास उस वक्त हुई जब भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए एकत्रित हुए थे। दर्शन के दौरान भीड़ इतनी अधिक हो गई कि उसे नियंत्रित करना कठिन हो गया। इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई, कुछ लोग गिर पड़े और कई लोग उनके ऊपर चढ़ गए। तीन श्रद्धालु भीड़ के नीचे दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे। मृतकों की पहचान खुर्दा जिले के निवासी के रूप में हुई है: घायलों में कुछ की हालत गंभीर घायलों को पुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुरी की रथ यात्रा देश की सबसे भव्य धार्मिक यात्राओं में से एक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों को खींचते हुए श्रीगुंडिचा मंदिर तक लेकर जाते हैं। यह घटना रथ यात्रा के दौरान दर्शन की होड़ में हुई, जो हर साल श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पवित्र और प्रतीक्षित अवसर होता है। इस दुखद घटना ने प्रशासन की तैयारियों और भीड़ नियंत्रण (Puri Rath Yatra) की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और भविष्य में भीड़ नियंत्रण को लेकर और सख्त उपाय किए जाएंगे।

Patwari Committed Suicide: Suspended Patwari in Bilaspur committed suicide…declared himself innocent in suicide note…see here
All

Patwari Committed Suicide : बिलासपुर में निलंबित पटवारी ने की आत्महत्या…सुसाइड नोट में बताया खुद को निर्दोष…यहां देखें

बिलासपुर, 27 जून। Patwari Committed Suicide : बिलासपुर जिले में एक निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव उनकी बहन के फार्महाउस में फंदे से लटका मिला है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सुरेश मिश्रा ने खुद को निर्दोष बताया है और भ्रष्टाचार के आरोपों को षड्यंत्र करार दिया है. मामले की पृष्ठभूमि आरोप और जांच आत्महत्या की वजह