All

Crowd at Ration Shop: Many injured in stampede for ration in Gariaband…! Chaos in ‘Chawal Utsav’… watch VIDEO here
All

Crowd at Ration Shop : गरियाबंद में राशन के लिए मची भगदड़ कई घायल…! ‘चावल उत्सव’ में अफरातफरी का माहौल…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 23 जून। Crowd at Ration Shop : गरियाबंद जिले में ‘चावल उत्सव’ के तहत तीन महीने का राशन एक साथ वितरण किए जाने की योजना लोगों को राहत देने के बजाय परेशानी का कारण बन गई। जिले की कई उचित मूल्य की दुकानों के बाहर सोमवार को सैकड़ों उपभोक्ता राशन लेने के लिए इकट्ठा हो गए, जिससे भारी भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। जमीन पर गिरकर घायल सुबह से ही लोग लंबी कतारों में खड़े होकर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे। कई घंटों तक गेट नहीं खुला, जिससे नाराज लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी और गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। इसी अफरातफरी में भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जमीन पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने इतनी बड़ी संख्या में राशन वितरण के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं की थी। न तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे और न ही भीड़ प्रबंधन की योजना। खाद्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए जरूरी सुधार किए जाएंगे। खाद्य अधिकारियों को मौके पर ही उपभोक्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी। हालांकि, अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वितरण व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और आमजन को राहत मिलेगी। खाद्य अधिकारी ने राशन विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वितरण (Crowd at Ration Shop) कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। विभाग ने यह भी कहा है कि कार्यों के सरलीकरण और पारदर्शिता के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। अंत में, विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें, जल्द ही सभी को उनका हक का राशन समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। राशन के लिए अफरा तफरी पर्याप्त व्यवस्था नहीं

All

Love Gone Wrong : देवर के इश्क में भाभी ने रच दी खौफनाक साजिश…कर दिया ये काम…जाने पूरा मामला…

अलीगढ़, 21 जून। Love Gone Wrong : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल में एक महिला ने  अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला 17 जून की रात का है, जब गांव निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ललिता के अपने पति के चचेरे भाई नीरेश से शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। पति ऋषि को जब इस बात की जानकारी हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। इसी बीच दोनों ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने की साजिश रची पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि 17 जून की रात आरोपी नीरेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और अगले दिन सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की (Love Gone Wrong)गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता और आरोपी नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है। अमृत जैन ने बताया कि जांच के बाद सामने आया है कि मृतक की पत्नी से आरोपी नीरेश के अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन ललिता आरोपी के घर भी गई थी। दोनों ने घर से भाकर कहीं अन्य जगहों पर रहने का प्लान बनाया था पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया पर्दाफाश एसपी ग्रामीण ने बताया कि, तीनों टीमों ने बेहतरीन काम करते हुए 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी जो रिश्ते में देवर भी है, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की वजह से हुआ (Love Gone Wrong)है। ये घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब प्यार अंधा हो जाए और रिश्ते गिर जाएं, तो नतीजा सिर्फ बर्बादी होता है।

All

Raja Hatyakanaad Case : ‘अलका’ कौन है, सोनम से क्या नाता है…? राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़…सामने आया मिस्ट्री गर्ल का नाम…

नई दिल्ली, 20 जून। Raja Hatyakanaad Case : देश के सबसे सनसनीखेज हनीमून मर्डर केस से नया मोड़ आया है। मामले में नई मिस्ट्री गर्ल का नाम सामने आया है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने अब अलका नाम की एक लड़की की भूमिका पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि अलका इस पूरी साजिश में शामिल हो सकती है। इसके साथ ही राजा के परिवार ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है, ताकि हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके| कौन है अलका? सोनम की सहेली अलका, जो राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी के अनुसार सोनम की बेहद करीबी दोस्त थी, वो भी अब संदेह के घेरे में आ गई है। विपिन रघुवंशी ने कहा, ”सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि इस मामले के और भी किरदार सामने आ (Raja Hatyakanaad Case)सके। हमें शक है कि अलका इस हत्याकांड में शामिल हो सकती है। पुलिस को इसकी गहन जांच करनी चाहिए।” विपिन रघुवंशी ने और क्या बताया? विपिन ने कहा, ”अलका सोनम की शादी में आई थी या नहीं यह मुझे नहीं मालूम। मैंने अलका की शक्ल नहीं देखी लेकिन नाम सुना है। मुझे यह नहीं मालूम कि वह सोनम के ऑफिस में काम करती थी या नहीं लेकिन वह अभी घर पर नहीं है। लेकिन जिस प्रकार से सोनम ने राजा को मारने का जो षड्यंत्र रचा है, प्लानिंग की उसमें उसके साथ कुछ और लोग भी हो सकते (Raja Hatyakanaad Case)हैं। कहीं ना कहीं उसको सपोर्ट तो मिला है। लड़की किसी भी घटना को अंजाम देती है तो किसी को बता कर ही करती है। सोनम की दोस्त है अलका या हत्याकांड की साजिश में एक साथी? राजा के परिवार ने अलका से भी पूछताछ की मांग की है। उनका कहना है कि पक्की सहेली होने के नाते हो सकता है अलका को इस हत्या की योजना के बारे में पहले से सब पता हो। सोनम के साथ अलका का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था। हालांकि, मेघालय पुलिस ने अभी तक अलका की भूमिका को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। अलका नाम की लड़की की एंट्री ने इस हत्याकांड की गुत्थी को और जटिल कर दिया है। अब यह देखना बाकी है कि जांच में अलका की भूमिका के बारे में क्या खुलासा होता (Raja Hatyakanaad Case)है क्या वह सिर्फ सोनम की दोस्त है या हत्याकांड की साजिश में शामिल है?

Singer Suchitra: Made a dirty post on X on the belief of plane crash survivors...! When criticized, she deleted it and apologized... Watch the video here
All

Singer Suchitra : प्लेन क्रैश सर्वाइवर्स विश्वास पर की X पर डर्टी पोस्ट…! आलोचना हुई तो डिलीट कर माफी मांगी…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 20 जून। Singer Suchitra : भारतीय अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश के एकलौते सर्वाइवर विश्वास कुमार रमेश को सोशल मीडिया पर झूठा बताते हुए कहा कि उन्हें “पागलखाने भेजा जाना चाहिए।” इस टिप्पणी के कारण सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। कई यूजर्स ने उन्हें संवेदनहीन और अपमानजनक बताया। पोस्ट हटाकर मांगी सार्वजनिक माफी विवाद बढ़ने पर सुचित्रा ने अपना ट्वीट या पोस्ट डिलीट कर दिया। उन्होंने फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था, तथा उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार शाम अपने ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा, ‘तो विश्वास कुमार रमेश ने प्लेन में होने और इकलौते सर्वाइवर होने के बारे में झूठ कहा। ये वाकई अजीब है। क्या UK में उनके परिवार से उनके दावे की पुष्टि नहीं की गई। उनके भाई के अंतिम संस्कार का क्या, जहां उन्हें कंधा देते हुए देखा गया था। इन्हें न सिर्फ कड़ी सजा देनी चाहिए बल्कि इन्हें कुछ समय के लिए पागलखाने भेजा जाना चाहिए।’ सुचित्रा कृष्णमूर्ति की पोस्ट सामने आते ही लोग भड़क गए। उनके हृदयहीन टिप्पणी की और जब आलोचना हुई तो वह सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करके माफी मांगने को मजबूर हुईं। उन्होंने लिखा, एअर इंडिया क्रैश सर्वाइवर पर किया गया ट्वीट हटा दिया है। भगवान जाने किस वजह से फर्जी न्यूज फैलाई गई। मेरी माफी। 230 यात्री +12 क्रू की मौत बता दें कि, यह घटना 12 जून, 2025 को अहमदाबाद हवाई अड्डे (Singer Suchitra) से लंदन गेटविक के लिए रवाना हुई Air India का Boeing 787-8 (Flight AI171 पर) की है। टेक-ऑफ के लगभग डेढ़ मिनट बाद NH‑18 के पास बे्रफर में क्रैश हो जाने से 242 व्यक्ति (230 यात्री + 12 क्रू) में से 241 की मौत हो गई। सिर्फ विश्वास कुमार रमेश जो Seat 11A पर बैठे थे, वे ही बच सके, जिन्होंने इसे “चमत्कार” बताया । इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान चली गई।

Changes in BJP: The process of change in BJP is fast...! National Co-Organization Minister Shiv Prakash visits Chhattisgarh
All

Changes in BJP : भाजपा में बदलाव की प्रक्रिया तेज…! राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर, 17 जून। Changes in BJP : भारतीय जनता पार्टी में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र संगठनात्मक बदलावों की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में पार्टी ने रणनीतिक बैठकें शुरू की हैं, जिनमें संगठनात्मक फेरबदल, मंत्रिमंडल विस्तार और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हो रही है। शिव प्रकाश का छत्तीसगढ़ दौरा : संगठनात्मक बदलाव की तैयारी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश कल रायपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा, जिससे संगठनात्मक कसावट और बुनावट के नए फैसले लिए जा सकें। बैठक में मंत्रिमंडल फेरबदल और आगामी चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। नितिन नबीन का चुनाव प्रभारी नियुक्ति : प्रदेश में सक्रिय भूमिका नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने पहले ही दावा किया है कि मोदी की गारंटी से प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेंगी। नबीन ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि भाजपा के संस्कार और संस्कृति से प्रेरित हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना : कोरबा-सरगुजा से रायपुर-बिलासपुर की ओर सूत्रों के अनुसार, आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल (Changes in BJP) में कोरबा और सरगुजा से प्रतिनिधित्व कम किया जा सकता है, जबकि रायपुर और बिलासपुर में बढ़ोतरी की जा सकती है। यह बदलाव संगठनात्मक संतुलन और आगामी चुनावी रणनीतियों के तहत किया जा रहा है। इस संगठनात्मक बदलावों के माध्यम से भाजपा छत्तीसगढ़ में अपनी स्थिति को मजबूत करने और आगामी लोकसभा चुनावों में सफलता प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

CM Vishnu Dev Sai's initiative...! Big news for pensioners... A new facility of digital pension... See 7 benefits here
All

CM Vishnu Dev Sai की पहल…! पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर…डिजिटल पेंशन की एक नई सुविधा…यहां देखें 7 फायदे

रायपुर, 13 जून। CM Vishnu Dev Sai के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के वित्त विभाग और पेंशन संचालनालय ने डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ePPO) और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की डिजिटल उपलब्धता सुनिश्चित की है। इस पहल से लगभग 3.61 लाख सरकारी कर्मचारी और 1.50 लाख पेंशनभोगी अब डिजीलॉकर के माध्यम से अपने जीपीएफ स्टेटमेंट, अंतिम भुगतान आदेश, पेंशन प्रमाण पत्र और पेंशन भुगतान आदेश जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कहीं से भी, कभी भी, सुरक्षित एवं प्रमाणिक रूप में प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक कदम यह पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन की भावना के अनुरूप छत्तीसगढ़ की ओर से एक उदाहरण बनकर उभरी है। मुख्यमंत्री साय की इस पहल से पेंशनरों, कर्मचारियों और प्रशासन- तीनों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस डिजिटल पहल से दस्तावेजों की फिजिकल प्रतियों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी और कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार की पारदर्शिता, दक्षता और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पेंशन प्रणाली के डिजिटलीकरण के प्रमुख लाभ पेंशन प्रणाली के डिजिटलीकरण से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कई महत्वपूर्ण लाभ मिल रहे हैं। यह पहल पारदर्शिता, दक्षता और नागरिकों की सुविधा को बढ़ावा देती है। 1. सुविधाजनक और त्वरित पहुंच डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पेंशनभोगी अपने पेंशन विवरण, भुगतान आदेश और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को कहीं से भी, कभी भी, सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकते हैं। इससे कार्यालयों के अनावश्यक दौरे कम होते हैं और समय की बचत होती है। 2. पारदर्शिता और भ्रष्टाचार में कमी डिजिटल लेन-देन से पेंशन वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है। मध्यस्थों की भूमिका समाप्त होने से भ्रष्टाचार की संभावना कम हुई है, जिससे पेंशन सीधे लाभार्थियों तक पहुंचती है। 3. भुगतान में त्वरितता और सुरक्षा डिजिटल भुगतान प्रणालियाँ जैसे UPI और DBT के माध्यम से पेंशन सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुँचती है। इससे भुगतान में देरी कम होती है और लेन-देन की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। 4. दस्तावेज़ों का डिजिटलीकरण और भंडारण डिजीलॉकर और अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पेंशनभोगी अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। इससे दस्तावेज़ों की फिजिकल प्रतियों पर निर्भरता समाप्त होती है और एक्सेस में आसानी होती है। 5. आधिकारिक जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगी अब अपने जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप से उत्पन्न और प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे बैंक या पेंशन कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। यह प्रक्रिया तेज़, सरल और सुरक्षित है। 6. किसी भी समय और कहीं से भी एक्सेस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पेंशनभोगी अपने पेंशन विवरणों को किसी भी समय और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं, जिससे उनकी सुविधा और संतुष्टि बढ़ती है। 7. प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि डिजिटल प्रणालियाँ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को स्वचालित करती हैं, जिससे मानव त्रुटियाँ कम होती हैं और कार्यों की गति बढ़ती है। इससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों के लिए कार्यों में आसानी होती है। इन पहलुओं से स्पष्ट है कि पेंशन प्रणाली का डिजिटलीकरण (CM Vishnu Dev Sai) न केवल सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए, बल्कि समग्र प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भी लाभकारी है। यह पहल शासन की पारदर्शिता, दक्षता और नागरिकों की सुविधा को बढ़ावा देती है।

Monsoon Moves: Monsoon rain in Chhattisgarh...! IMD predicted heavy rain from this day
All

Monsoon Moves : छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश…! IMD ने इस दिन से भारी बारिश की जताई संभावना

रायपुर, 13 जून। Monsoon Moves : मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल रही है और किसानों को उम्मीद की बौछारें मिल रही हैं। मानसून की सक्रियता तापमान और मौसम की स्थिति किसानों के लिए राहत मानसून की समय पर दस्तक से छत्तीसगढ़ के किसानों में उत्साह (Monsoon Moves)है। धान की बुआई की तैयारी जोरों पर है और पानी की कमी की चिंता अब काफी हद तक दूर हो गई है।

New Liquor Store: Building owner should get ready…! 7 new liquor shops will open in Raipur district…! Tender issued for building… see here
All

New Liquor Store : भवन मालिक हो जाए तैयार…! रायपुर जिले में खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें…! भवन के लिए निविदा जारी…यहां देखें

रायपुर, 11 जून। New Liquor Store : रायपुर जिले में 7 नई शराब दुकानों के लिए भवन लेने की निविदाएं जारी की गई हैं। इनके  लिए स्थान  देने के इच्छुक भवन/परिसर मालिकों से शराब दूकान खोलने निविदा आमंत्रित किया है। आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में खुलेंगी 5 दुकानें जिले की इन 7 दुकानों में से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हैं। पलौद और नया रायपुर सेक्टर 9 में कम्पोजिट देशी शराब की दुकान खोली जाएगी। इसमें इस विधानसभा क्षेत्र का खोली गांव भी शामिल है। खौली गांव में शराब की दुकान खुलने की अफवाह पर ही लोग भड़क गए थे। भैंसा और समोदा में कम्पोजिट विदेशी शराब की दुकान खोली जाएगी। टेमरी गांव में कम्पोजिट विदेशी शराब की दुकान और दोंदेखुर्द में कम्पोजिट देशी शराब की दुकान खोली जाएगी। कार्यालय कलेक्टर (आबकारी)  के नाम से उपायुक्त आबकारी के हस्ताक्षर से 10 जून को जारी निविदा में आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी की गई। बीते 2 जून के आदेश का हवाला देते हुए जारी निविदा में इन ग्रामों में शराब दूकान हेतु जगह मुहैया कराने के इच्छुक व्यक्तियों से अपने भवन / परिसर के मालिकाना हक के दस्तावेज सहित रेट सीलबंद लिफाफा में 2 जुलाई तक जमा करने कहा गया है, जो उसी दिन निविदा खोले जाएंगे।  शराब विरोधी मुहिम शराब विरोधी मुहिम से जुड़े किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा है कि बीते 31 मई को चलाये जा रहे सरकारी सुशासन तिहार के समापन के बाद अब लग रहा है कि प्रशासन ने कुशासन  त्यौहार मनाने की शुरुआत कर दी है। बता दें कि, जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने राज्य में कोई नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया था। उपमुख्यमंत्री अरुण साय ने इस फैसले की पुष्टि की थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार ने शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने का कोई इरादा नहीं किया है। हालांकि, रायपुर जिले में सात नई शराब दुकानों के लिए निविदाएं (New Liquor Store) जारी होने से यह सवाल उठता है कि क्या यह निर्णय मंत्रिमंडल के पूर्व निर्णय के विपरीत है। क्या इन नई दुकानों का उद्देश्य मौजूदा दुकानों की स्थानांतरण या पुनर्निर्माण है, या फिर यह नई दुकानों की स्थापना का संकेत है? यह भी पढ़ें : Sushasan Tihar : सुशासन तिहार का असर…! इस जिले में शराब की दुकान खोलने की मांग…आबकारी विभाग को प्राप्त हुए आवेदन…यहां पढ़ें क्या लिखा गया

Girl Committed Suicide : Mummy-Papa-mother-in-law-father-in-law you guys have done a lot...! This live video of a girl committing suicide will shock you... watch it here
All

Girl Committed Suicide : मम्मी-पापा-सास-ससुर आप लोगों ने बहुत…! युवती की आत्महत्या का यह Live Video दिल दहला देगी…यहां देखें

पटना, 05 जून। Girl Committed Suicide : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बड्डूपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय गुड़िया कुमारी ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली। लेकिन इससे पहले उसने मुस्कुराते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है। गुड़िया की आत्महत्या की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है क्योंकि परिवार में न तो कोई विवाद था और न ही तनाव की कोई जानकारी है। गुड़िया ने अपने मोबाइल फोन से 44 सेकेंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने साफ कहा कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है। वह वीडियो में कहती है, ‘मैं अपनी जान खुशी से दे रही हूं। मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं है। न मायके से, न ससुराल से। मम्मी-पापा, सास-ससुर, आप लोगों ने बहुत प्यार दिया, फिर भी मैं ये कदम उठा रही हूं। मुझे माफ कर दीजिएगा। मैं अब जिंदगी नहीं जीना चाहती।’ परिवार और पुलिस दोनों को हैरान गुड़िया की शादी एक साल पहले शेखपुरा जिले के बटोहरा गांव के संतोष कुमार से हुई थी। संतोष इस समय मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। गुरुवार की रात गुड़िया ने परिजनों के साथ खाना खाया, सीरियल देखा और फिर अपने कमरे में चली गई। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकली, तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया। अंदर का दृश्य देख सब स्तब्ध रह गए।गुड़िया पंखे से फंदा लगाकर झूल रही थी। 8 जून को थी बहन की शादी परिजनों का कहना है कि गुड़िया मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थी और वह 8 जून को फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने की तैयारी भी कर रही थी। इस बात से भी आत्महत्या की वजह और रहस्यमय लगने लगी है। चचेरे भाई मिथुन कुमार ने कहा कि कभी किसी बात को लेकर वह परेशान नहीं दिखी। पंडारक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुड़िया का मोबाइल जब्त (Girl Committed Suicide) किया, जिसमें सुसाइड से पहले का वीडियो मिला। थाना अध्यक्ष साधना कुमारी ने बताया कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं मिला है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Dirty Videos: BJP leader's son's obscene video uploaded on a foreign website... watch it here
All

Dirty Videos : भाजपा नेत्री के बेटे का अश्लील VIDEO विदेशी वेबसाइट पर अपलोड…यहां देखें

मैनपुरी, 03 जून। Dirty Videos : भाजपा नेत्री के बेटे के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कीमैनपुरी जिले में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे शुभम गुप्ता के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है। वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने नीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जो शुभम गुप्ता की पत्नी शीतल के भाई हैं। जानकारी के मुताबिक, ऐसे वीडियो की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है और इनमें से कई क्लिप अब विदेशी वेबसाइटों पर भी अपलोड हो चुके हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों के पास यह वीडियो मौजूद हैं, वे तुरंत अपने मोबाइल से इन्हें डिलीट कर दें। किसी भी तरह का शेयरिंग या ट्रांसफर कानूनन अपराध माना जाएगा और ऐसा करने वाले भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। यह मामला मैनपुरी जिले में बढ़ते साइबर अपराधों और व्यक्तिगत गोपनीयता के उल्लंघन की ओर इशारा करता है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। मामले का विवरण वायरल वीडियो में दिख रही लड़की ने शुभम गुप्ता की पत्नी शीतल और उसकी बहन खुशबू के साथ-साथ जीजा नीरज गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस जांच में नीरज गुप्ता के मोबाइल से ही शुभम गुप्ता और उसकी महिला मित्र के इंटिमेट वीडियो वायरल किए गए थे। हालांकि, पुलिस ने जांच में कई लोगों से पूछताछ की है और जिन लोगों के खिलाफ वीडियो में दिख रही महिला ने एफआईआर की है, उनके मोबाइल और लैपटॉप आदि पुलिस (Dirty Videos) ने सीज करके आगरा एफएसएल भेजे हैं।