BREAKING NEWS

Suicide of Medical Student: Suspicious hanging of a student in Korba Medical College...! Failure in examination became the reason for death...? Panic Dean's statement came out VIDEO
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Suicide of Medical Student : कोरबा मेडिकल कॉलेज में छात्र की संदिग्ध फांसी…! परीक्षा में असफलता बनी मौत की वजह…? हड़कंप डीन का बयान आया सामने VIDEO

कोरबा, 06 सितंबर। Suicide of Medical Student : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के छात्र हिमांशु कश्यप की हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर मौत मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि हिमांशु आज सुबह अपनी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, जिससे अन्य छात्रों ने उसके कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की। जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा, तो हिमांशु की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था और मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र था। हालांकि वह सीनियर था, लेकिन कुछ विषयों में असफलता (बैक) के कारण इस वर्ष भी प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहा था। कालेज प्रबंधन ने बताया कि परीक्षा ठीक से न होने के कारण छात्र ने यह कदम उठाया हो सकता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, कॉलेज के डीन का बयान भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह दुखद घटना पूरे कॉलेज में शोक और तनाव का माहौल पैदा कर दी है। मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था। मेडिकल कालेज प्रबंधन (Suicide of Medical Student) ने बताया कि मृतक छात्र हिमांश कालेज में सीनियर था, लेकिन परीक्षा में कुछ विषयों में बैक लग जानें के कारण वह इस वर्ष भी एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का परीक्षा दे रहा था। परीक्षा अच्छा नही जाने के कारण छात्र द्वारा यह कदम उठाये जाने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Threat to Minister: Big news from Surajpur district...! Minister Laxmi Rajwade and her husband threatened with death... uproar in the district... accused arrested
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Threat to Minister : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर…! मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी…जिले में हड़कंप…आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर, 06 सितंबर। Threat to Minister : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही मंत्री और उनके परिवार को ₹40-50 करोड़ के फर्जी घोटाले में फंसाने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने दी गंभीर धमकियां धमकी देने वाला आरोपी रविन्द्र यादव, सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के कसकेला गांव का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी ने सिर्फ मंत्री ही नहीं, बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। मंत्री और उनके पति को झूठे मामलों में फंसाने और सामाजिक स्तर पर बदनाम करने की बात कही गई। आरोपी रविन्द्र यादव को गिरफ्तार मामले की शिकायत बीजेपी नेता रवि यादव ने भटगांव थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रविन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिले में मचा हड़कंप इस घटना की जानकारी फैलते ही सूरजपुर जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी और चिंता जाहिर की जा रही है। कई स्थानीय नेता इसे राजनीतिक साजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और यह भी जांच की जा रही है कि उसके पीछे कोई संगठित साजिश या अन्य लोगों की भूमिका तो नहीं है। छत्तीसगढ़ की महिला मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी (Threat to Minister) और गिरफ्तारी की यह घटना राज्य में राजनीतिक माहौल को गर्मा सकती है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाज़ी और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

PIL in High Court : रायपुर ब्रेकिंग…! CM सहित 14 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने लगाई जनहित याचिका

रायपुर, 05 सितंबर। PIL in High Court : छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा मोड़ सामने आया है। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के 14 मंत्रियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। यह याचिका कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दाखिल की गई है, जिसमें मंत्रियों की नियुक्तियों और शपथ ग्रहण प्रक्रिया को लेकर संवैधानिक सवाल उठाए गए हैं। क्या है याचिका में? याचिका में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार के गठन में संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी हुई है और कई प्रक्रियाएं प्रशासनिक नियमों के विरुद्ध हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक जनहित याचिका इसी विषय पर हाईकोर्ट में दाखिल हो चुकी है, जिसे विचाराधीन रखा गया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान इस याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सरकार की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक है। कांग्रेस के मुंह से यह आरोप शोभा नहीं देता। यह केवल राजनीतिक स्टंट है, जिसका कोई आधार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अब जनता से कट चुकी है और न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रही है। अगली सुनवाई पर नजर हाईकोर्ट जल्द ही याचिका की प्रारंभिक सुनवाई की तारीख घोषित करेगा। अगर कोर्ट इस मामले में सुनवाई शुरू करता है तो यह छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों की नियुक्तियों (PIL in High Court) को लेकर उठी यह कानूनी चुनौती अब छत्तीसगढ़ की राजनीति का हॉट टॉपिक बन गई है। अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या कांग्रेस के आरोपों में कोई दम है या यह सिर्फ राजनीतिक दबाव की कोशिश है।

Big Reform in GST: Big reform in GST...! Now 40% tax on tobacco, cold drinks, fast food and luxury items...IPL tickets also expensive...see list here
BREAKING NEWS, National

Big Reform in GST : जीएसटी में बड़ा रिफॉर्म…! तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक, फास्ट फूड और लग्जरी आइटम्स पर अब 40% टैक्स…IPL टिकट भी महंगे…यहां देखें List

नई दिल्ली, 04 सितंबर। Big Reform in GST : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को किए गए जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान के बाद अब जीएसटी काउंसिल ने कर दरों और टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 40% का नया ‘सिन गुड्स स्लैब’ लागू किया गया है, जिसमें सेहत और वित्तीय दृष्टि से हानिकारक सामानों को शामिल किया गया है। क्या है ‘सिन गुड्स स्लैब’? ‘सिन गुड्स (Sin Goods)’ वे वस्तुएं और सेवाएं होती हैं जो व्यक्ति की सेहत या वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुंचाती हैं। इनकी खपत को कम करने के लिए सरकार ने अब इन पर 40% जीएसटी लगाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इसके अलावा सामान्य उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अब सिर्फ दो मुख्य टैक्स स्लैब, 5% और 18% ही रहेंगे। 40% टैक्स स्लैब में शामिल वस्तुएं और सेवाएं तंबाकू उत्पाद हानिकारक पेय पदार्थ हाई परफॉर्मेंस वाहन और लग्जरी गाड़ियां सुपर लग्जरी सामान आईपीएल टिकट पर भी 40% जीएसटी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका ,अब आईपीएल मैच के टिकटों पर भी 40% जीएसटी लगाया जाएगा। पहले इस पर 28% जीएसटी लगता था। अन्य वस्तुएं

Children Ashram: Big news from Sukma Bal Ashram...! Only salt served in students' food... Superintendent in charge suspended
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

NHM कर्मियों की हड़ताल पर सख्त रुख…! 25 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त…यहां देखें Copy

रायपुर, 04 सितंबर। NHM छत्तीसगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 18 अगस्त 2025 से की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। हड़ताल के चलते राज्यभर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, 13 अगस्त को आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में कर्मचारियों की 10 मांगों में से 5 मांगें मानते हुए शासन द्वारा आवश्यक आदेश पहले ही जारी किए जा चुके थे। शेष मांगों पर विचार-विमर्श अभी शासन स्तर पर जारी था। बावजूद इसके, कर्मचारी हड़ताल पर अड़े रहे। हड़ताल के दौरान कई बार नोटिस जारी कर कर्मचारियों को कार्य पर लौटने के लिए कहा गया। 29 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने एक सख्त आदेश जारी कर सभी हड़ताली कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने को कहा था। आदेश में यह भी स्पष्ट था कि अनुपालन न करने की स्थिति में संबंधित कर्मियों की सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। सरकार ने इस आदेश की अवहेलना को नियम विरुद्ध आचरण करार देते हुए जनहित के विरुद्ध बताया है। शासन का कहना है कि जनसेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं में बाधा डालना स्वीकार्य नहीं है और ऐसे कृत्यों को दण्डनीय माना जाएगा। फलस्वरूप, स्वास्थ्य विभाग ने (NHM) आंदोलन में शामिल 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही अन्य मामलों पर भी विभागीय जांच एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Ministers Appointmen: Hearing in High Court on the appointment of 14 ministers in Chhattisgarh cabinet…! Time sought for study… next hearing on this day
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Ministers Appointmen : छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में 14 मंत्रियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट में सुनवाई…! अध्ययन के लिए मांगी मोहलत…इस दिन अगली सुनवाई

रायपुर, 03 सितंबर। Ministers Appointmen : छत्तीसगढ़ में मौजूदा सरकार द्वारा 14 मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर उठे संवैधानिक सवाल पर मंगलवार को हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मामला विधानसभा की संख्या के अनुपात में मंत्रियों की अधिकतम सीमा से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी। क्या कहती है याचिका? कांग्रेस कार्यकर्ता वासुदेव चक्रवर्ती द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 164(1ए) के तहत, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में अधिकतम 13 मंत्री ही हो सकते हैं। लेकिन मौजूदा सरकार ने 14 मंत्रियों की नियुक्ति की है, जो याचिकाकर्ता के अनुसार, असंवैधानिक है। कोर्ट की टिप्पणी और निर्देश मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरु की खंडपीठ ने मामले को गंभीर मानते हुए याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक समान मामले का अध्ययन करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है। अदालत ने साफ किया कि इससे पहले कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। राज्य सरकार का पक्ष राज्य सरकार की ओर से पेश वकीलों ने कहा कि यह मसला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के समय से संबंधित मामला 22 जुलाई 2020 से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, और अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। सरकार का तर्क था कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामला निपटता नहीं, तब तक इस विषय में कोई ठोस फैसला उपयुक्त नहीं होगा। याचिकाकर्ता की दलील वासुदेव चक्रवर्ती का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट का मामला खारिज हो चुका है, और इस पर पुनः कार्यवाही नहीं हो रही। हालांकि राज्य सरकार ने इसका खंडन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के अद्यतन दस्तावेज पेश किए और कहा कि मामला अब भी लंबित है। कोर्ट की संतुलित टिप्पणी मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि, हम इस मामले में तुरंत फैसला सुना सकते थे, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट में यही विषय लंबित है, तो अंतिम निर्णय वहीं से आना बेहतर होगा। पिछली सुनवाई में अदालत ने याचिकाकर्ता से उनके सामाजिक कार्यों का शपथपत्र भी मांगा था। अगली सुनवाई अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद की जाएगी, जब तक याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट के संबंधित मामले का अध्ययन कर अपने पक्ष के साथ उपस्थित हो।

Children Ashram: Big news from Sukma Bal Ashram...! Only salt served in students' food... Superintendent in charge suspended
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ED Raids : ब्रेकिंग…ED की छापेमारी से हड़कंप…! रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर में एक साथ रेड…एग्रीकल्चर कारोबारियों पर ईडी का शिकंजा

रायपुर, 03 सितंबर। ED Raids : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई जारी है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में ईडी की टीमें एक साथ सक्रिय हैं और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मुख्य रूप से एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबारियों के परिसरों पर की जा रही है। रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में विनय गर्ग नामक कारोबारी के निवास पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई में करीब 8 अधिकारी और सशस्त्र बलों के जवान शामिल हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रेड किस घोटाले या वित्तीय अनियमितता के सिलसिले में की जा रही है। अधिकारी इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है और खबर लिखे जाने तक सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है। इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार है। ईडी की अगली प्रेस विज्ञप्ति या बयान के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी।

Coal Levy Scam: The heat of coal scam reached doctors...! Dr. Pehlajani on ED's radar...interrogated for hours
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Coal Levy Scam : डॉक्टरों तक पहुंची कोल स्कैम की आंच…! ED की रडार पर डॉ. पहलाजानी…घंटों पूछताछ

रायपुर, 02 सितंबर। Coal Levy Scam : बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले की जांच अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। अब तक राजनीतिक और नौकरशाही हलकों में घूम रही जांच की सुई अब राजधानी के बड़े निजी अस्पतालों की ओर मुड़ गई है। ईडी ने सोमवार को माता लक्ष्मी अस्पताल, अनुपम नगर के संचालक डॉ. नीरज पहलाजानी से अस्पताल परिसर में ही कई घंटों तक पूछताछ की। ईडी की पूछताछ का मुख्य बिंदु  सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ का केंद्र रहा, कोल स्कैम के आरोपी सूर्यकांत तिवारी (SKT) द्वारा वितरित किए गए एक करोड़ रुपये। ईडी को संदेह है कि इस रकम में से 40 लाख रुपये सौम्या चौरसिया के पति सौरभ चौरसिया को हैंडओवर किए गए, जिसमें डॉ. पहलाजानी की भूमिका की जांच की जा रही है। नोटिस और दस्तावेजों की मांग ईडी ने पहले ही डॉ. नीरज पहलाजानी को नोटिस भेजकर मामले में जानकारी और दस्तावेज मांगे थे। पूछताछ के दौरान कुछ सवालों पर डॉ. पहलाजानी ने दो दिन का समय मांगा है और कहा है कि वह जानकारी बुधवार तक उपलब्ध कराएंगे। ईडी को पिछले छापों में ऐसे दस्तावेज़ मिले थे, जिनसे यह संकेत मिला कि कोल लेवी के घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग में कई प्रोफेशनल्स की भूमिका रही है। इससे यह भी सामने आ रहा है कि स्कैम के पैसे को निजी अस्पतालों और अन्य प्रोफेशनल चैनलों के जरिए लेयर किया गया। अस्पतालों पर जांच से मची हलचल यह पहली बार है जब ईडी की जांच किसी बड़े निजी अस्पताल तक पहुंची है। शहर में डॉक्टरों की कमाई और उनसे जुड़े वित्तीय लेन-देन अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब कोल स्कैम में नाम आना चिकित्सा क्षेत्र की प्रतिष्ठा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन और खनन से जुड़े इस घोटाले में करोड़ों रुपये की अवैध वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। ईडी अब तक कई राजनीतिक नेताओं, अफसरों और व्यापारियों पर कार्रवाई कर चुकी है। डॉ. नीरज पहलाजानी से पूछताछ और उनके द्वारा मांगा (Coal Levy Scam) गया समय, इस बात का संकेत है कि जांच एजेंसी अब स्कैम में जुड़े हर प्रोफेशनल लिंक को परत-दर-परत उजागर करना चाहती है। इससे यह साफ है कि कोल स्कैम सिर्फ एक राजनीतिक या प्रशासनिक घोटाला नहीं, बल्कि व्यवसायिक और चिकित्सा जगत तक अपनी जड़ें फैला चुका है।

Raid on HP Gas Agency: Breaking... Big action before the festival... Large number of illegal domestic gas cylinders seized
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Raid on HP Gas Agency : ब्रेकिंग…त्योहार पूर्व बड़ी कार्यवाई…बड़ी संख्या में अवैध घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

रायपुर, 01 सितंबर। Raid on HP Gas Agency : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में करमदा स्थित मेसर्स माँ महामाया एचपी गैस एजेंसी में ₹6,33,536 मूल्य के 233 घरेलू गैस सिलेण्डर अनियमित रूप से संग्रहित पाए गए। टीम ने पाया कि गैस सिलेण्डरों का अवैध भंडारण कर उन्हें अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था। इस पर एजेंसी संचालक सुनीता अग्रवाल और प्रबंधक तामेश वर्मा के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत कार्रवाई की गई है। संबंधित पक्ष को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। कार्रवाई का नेतृत्व जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू और शीतलेश यादव ने किया। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों और वितरण में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को दें।

Drug Cartel Exposed: Chhattisgarh's high profile drug cartel exposed...! Raipur's interior designer arrested from Mumbai
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Drug Cartel Exposed : छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग कार्टेल से पर्दा उठा…! रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर मुंबई से गिरफ्तार

रायपुर, 31 अगस्त। Drug Cartel Exposed : राजधानी रायपुर में एक हाई प्रोफाइल ड्रग कार्टेल का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह की महिला सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती की पहचान नव्या मलिक के रूप में हुई है, जो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है और रायपुर के कटोरा तालाब क्षेत्र की निवासी है। ऐसे हुआ खुलासा 23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे एक कार में सवार तीन युवकों, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई (हिसार, हरियाणा), और दीप धनोरिया को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, एक सोनेट कार, ₹85,300 नकद, तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। युवती की भूमिका आई सामने पूछताछ में मोनू विश्नोई ने कबूल किया कि वह ड्रग्स दिल्ली से रायपुर लाया था और इन्हें हर्ष आहूजा, दीप धनोरिया और एक स्थानीय युवती की मांग पर लाया गया था। इसी कड़ी में पुलिस को नव्या मलिक का नाम मिला, जिसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 1 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग सप्लाई का रैपर, और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए। क्या है नव्या मलिक का रोल? नव्या मलिक, जो रायपुर में एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम करती है, अक्सर मुंबई आना-जाना करती थी। पुलिस को संदेह है कि वह नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई कराने में एक्टिव भूमिका निभा रही थी। गिरफ्तार युवक हर्ष आहूजा उसका पड़ोसी है, और पुलिस को आशंका है कि दोनों मिलकर गिरोह को ऑपरेट कर रहे थे। 3 दिन की रिमांड पर नव्या फिलहाल पुलिस ने नव्या को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। अब जांच इस दिशा में जारी है कि, ड्रग्स की आपूर्ति श्रृंखला में कितने लोग शामिल हैं? क्या मुंबई, दिल्ली और पंजाब में भी इससे जुड़े नेटवर्क फैले हुए हैं? और रायपुर में किन हाई प्रोफाइल पार्टियों में यह ड्रग्स पहुंचाई जाती थी? इस खुलासे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Drug Cartel Exposed) में बढ़ते ड्रग नेटवर्क और युवाओं के बढ़ते जुड़ाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस आगे किन चेहरों को बेनकाब करती है और इस गिरोह की जड़ें कितनी गहरी हैं।