BREAKING NEWS

Accident in Govt School: Very sad news…! 6 children died tragically due to collapse of school roof… watch VIDEO here
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Govt School : बड़ी दुखद खबर…! स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

जयपुर, 25 जुलाई। Accident in Govt School : राजस्थान के झालावाड़ जिले, मनोहर थाना क्षेत्र, पिपलोदी गांव में स्थित एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान अचानक गिर गई। उस समय लगभग 60 विद्यार्थी क्लास में उपस्थित थे। घटना में अब तक 4‑6 बच्चों की मौत हुई है, आंकड़ें रिपोर्ट के अनुसार भिन्न हैं, कुछ रिपोर्टों में 4 बच्चों की मौत, 17 घायल, जबकि 25 बच्चे मलबे में दबे होने की आशंका बताई गई है। वहीं अन्य स्त्रोतों में 5 बच्चों की मौत हुई, और करीब 30 घायल, जिनमें से लगभग 11 की हालत गंभीर बताई गई है। एक समाचार में 6 बच्चों की मौत, और 29 घायल होने की जानकारी प्रकाशित हुई है। मृतकों और घायलों की संख्या पर विभिन्न रिपोर्टों में अंतर संकेत करता है कि अभी रेस्क्यू और प्राथमिक आंकलन चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों, पुलिस, और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर बचाव कार्य में भाग लिया। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया। घायलों को मनोहर सीएचसी, और ज़रूरत पड़ने पर झालावाड़ जिला अस्पताल भेजा गया। राजकीय प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया और निर्देश दिए कि घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए चेताया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उच्च‑स्तरीय जांच शुरू करने की घोषणा की और कहा कि इस तरह की “लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचने की बात कही। विपक्षी और स्थानीय नेताओं (Accident in Govt School) ने इस घटना को प्रशासन की अनदेखी एवं जर्जर इमारत की चेतावनी न सुनने से जुड़ी लापरवाही वाला मामला बताया।

CG Transfer Breaking: 75 officers of State Administrative Service transferred...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Transfers Breaking : वन विभाग में तबादलों की बड़ी सूची जारी…! 200 से अधिक कर्मचारियों का ट्रांसफर…यहां देखें List

रायपुर, 24 जुलाई। Big Transfers Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार के वन विभाग ने सोमवार को बड़े पैमाने पर तबादलों का आदेश जारी किया है। विभागीय फेरबदल की इस सूची में कुल 205 अधिकारी-कर्मचारियों का नाम शामिल है। इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से जरूरी बताया गया है। तबादलों का ब्योरा 86 वनरक्षक (Forest Guard) 60 वनपाल (Forester) 27 उपवनक्षेत्रपाल (Deputy Range Officer) 32 लिपिक (Clerk) इन सभी को राज्य के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि स्थानांतरण के बाद संबंधित कर्मचारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करें, ताकि विभागीय कार्यों में कोई बाधा न आए। देखें आदेश

Horrible Road Accident: Two teachers of Eklavya Vidyalaya died tragically...! Several teachers injured; three seriously injured referred to Bilaspur
Accident, BREAKING NEWS

Horrible Road Accident : एकलव्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत…! कई शिक्षक घायल; तीन गंभीर घायल बिलासपुर रेफर

कोरबा, 24 जुलाई। Horrible Road Accident : कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एकलव्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य का इलाज कोरबा के निजी अस्पताल में जारी है। हादसे का विवरण जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव, कटघोरा से करीब 12 शिक्षक-शिक्षिकाएं एक टाटा विंगर (क्रमांक CG 10 FA 6917) में सवार होकर ड्यूटी के लिए पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं किराये के मकानों में परिवार सहित रहते हैं और रोजाना एक ही वाहन से विद्यालय आते-जाते हैं। जैसे ही वाहन तानाखार के पास पहुंचा, तभी अंबिकापुर की ओर से आ रहे माजदा मालवाहक (क्रमांक CG 12 BM 5954) ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विंगर चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे मालवाहक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दो शिक्षिकाओं की मौत हादसे में विंगर वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन पलट कर सीधा खड़ा हो गया। अंदर बैठे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर कटघोरा उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद में घायलों को कोरबा के निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अंजना शर्मा और 32 वर्षीय मंजू शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक शिक्षिका के साथ उसका मासूम बेटा भी वाहन में मौजूद था, जिसे हल्की चोटें आईं हैं। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य जीआर राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त किया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शोक की लहर घटना के बाद पूरे शैक्षणिक जगत और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है। शिक्षक समुदाय में दुख और आक्रोश है कि ओवरटेक जैसी लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण दो जिंदगियां असमय चली गईं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी (Horrible Road Accident) बरतने की जरूरत की ओर इशारा करता है। दो शिक्षिकाओं की दुखद मौत ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Mumbai Blast Case: Big news...! Supreme Court puts interim stay on the decision to acquit 12 accused... but gives relief from arrest
BREAKING NEWS

Mumbai Blast Case : बड़ी खबर…! सुप्रीम कोर्ट ने 12 आरोपियों को बरी करने के फैसले पर लगाई अंतरिम रोक…लेकिन गिरफ्तारी से दी राहत

नई दिल्ली/मुंबई, 24 जुलाई। Mumbai Blast Case : सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 12 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि इन आरोपियों को फिलहाल दोबारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। यह फैसला महाराष्ट्र सरकार की ओर से दाखिल की गई विशेष अनुमति याचिका (SLP) पर सुनवाई के दौरान लिया गया। राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें 3 जुलाई को 12 आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले में गंभीर आरोप लगे हैं और यह राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए हाईकोर्ट के फैसले की गहन जांच जरूरी है। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला तुरंत लागू न हो, इस पर स्थगन (Stay) जरूरी है। साथ ही पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि बरी किए गए आरोपियों को दोबारा हिरासत में नहीं लिया जाएगा, जब तक कि आगे की सुनवाई न हो जाए। अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनी रहेगी सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई तक वर्तमान स्थिति बरकरार रहेगी। यानी, आरोपी जेल से बाहर रहेंगे, लेकिन हाईकोर्ट के बरी करने का आदेश लागू नहीं माना जाएगा। 2006 का मामला 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों में सात सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिनमें 189 लोग मारे गए थे और 800 से ज्यादा घायल हुए थे। इस मामले में कुल 13 आरोपियों को दोषी ठहराया गया था, जिनमें से 12 को बाद में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। एक आरोपी की सजा को बरकरार रखा गया। यह मामला भारत के आतंकी मामलों (Mumbai Blast Case) में सबसे गंभीर मामलों में से एक रहा है। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय न केवल कानूनी प्रक्रिया की गहराई को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय तक पूरी सावधानी और न्यायिक विवेक आवश्यक है।

BJP leader Kedar Kashyap's nephew dies in a road accident...! High speed bike collided with a divider
Accident, BREAKING NEWS

BJP Leader केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, निलेश किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया है। जिसका इलाज जारी है। बता दें कि मृतक के पिता पूर्व सांसद दिनेश कश्यप हैं। मृतक निखिल की मां वेदवती कश्यप बस्तर जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष है। इनके दो बेटे थे। जिसमें से एक बेटे गौरव कश्यप बस्तर जनपद पंचायत के सदस्य हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक निखिAल अपने दोस्त के साथ रात में घूमने निकला था। सत्य साईं हॉस्पिटल के पास रात लगभग 4:30 बजे गाड़ी नियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे निखिल के चेहरे पर चोट आई है। मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दोस्त घायल है। जिसका इलाज जारी है दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके (BJP leader Kedar Kashyap) पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर मंत्री केदार कश्यप एक्सीडेंट वाले स्थान पर पहुंचे। साथ ही रायपुर के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Accident in Kanwar Yatra: High speed car crushed Kanwar pilgrims...! 4 devotees died a painful death... many are serious
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Kanwar Yatra : तेज रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रियों को कुचला…! 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत…कई गंभीर

ग्वालियर, 23 जुलाई। Accident in Kanwar Yatra : सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार देर रात करीब 1 बजे कंपू थाना क्षेत्र में शीतला माता रोड तिराहे के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कैसे हुआ हादसा? घटना ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड (आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे) के पास की है। सभी कांवड़िए भदावना से जल भरकर अपने गांव सीडना (घाटीगांव थाना क्षेत्र) लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को पीछे से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह खुद भी अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतकों और घायलों की पहचान हादसे में मौके पर ही पूरन उर्फ बकीला बंजारा, दिनेश बंजारा और रमेश बंजारा की मौत हो गई, जबकि छोटू बंजारा, प्रहलाद बंजारा और बाबा गोसाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान छोटू बंजारा ने दम तोड़ दिया। अन्य सात कांवड़ियों को मामूली चोटें आई हैं। कार चालक फरार, गाड़ी जब्त हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार में तोड़फोड़ कर दी। मौका पाकर कार चालक भाग निकला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार मालिक का नाम राहुल बाथम है जो पारदी मोहल्ला का निवासी बताया जा रहा है। सीएसपी हिना खान ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।” हादसे के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। परिजनों की मांग मृतकों के परिजन विनोद कुमार ने सरकार से मांग (Accident in Kanwar Yatra) की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे भक्ति भाव से कांवड़ लाने गए थे, किसी को क्या पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा।”

Suicide in Court: Clerk commits suicide in court...! In the suicide note, he accused the judicial officer of pressure
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Suicide in Court : कोर्ट में क्लर्क ने की आत्महत्या…! सुसाइड नोट में न्यायिक अधिकारी पर लगाया दबाव का आरोप

दुर्ग, 22 जुलाई। Suicide in Court : जिले के भिलाई तीन स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कोर्ट के एक क्लर्क ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 46 वर्षीय सोमनाथ ठाकुर के रूप में हुई है, जो मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट में कार्यरत था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करें विवेचना कर रही है। दरअसल मंगलवार सुबह जब न्यायालय का कामकाज शुरू होने वाला था, उसी दौरान कोर्ट रूम के भीतर सोमनाथ का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई तीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया। पुलिस को मृतक की जेब से एक मोबाइल और एक एक्सरसाइज नोटबुक मिली, जिसमें सुसाइड नोट था। इस सुसाइड नोट (Suicide in Court) में लिखा गया था कि न्यायिक अधिकारी द्वारा अत्यधिक काम का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। अन्य न्यायिक कर्मचारी स्तब्ध रह गए। न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोहर कुमार ने कहा कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यूनियन स्तर पर इस मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा और न्याय की मांग की जाएगी।

Resignation of the Vice President: Vice President Jagdeep Dhankhar suddenly resigned...! The race for the successor intensifies
BREAKING NEWS, National

Resignation of the Vice President : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया इस्तीफा…! उत्तराधिकारी की दौड़ तेज़

नई दिल्ली, 22 जुलाई। Resignation of the Vice President : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उनके इस्तीफे की कोई पूर्व सूचना नहीं थी, जिससे सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी दलों को भी आश्चर्य हुआ है। धनखड़ का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही यह कदम चौंकाने वाला माना जा रहा है। अब नए उपराष्ट्रपति की खोज तेज हो गई है। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास संसद के दोनों सदनों में बहुमत है, जिससे उन्हें उत्तराधिकारी चुनने में अपेक्षाकृत सुविधा होगी। सूत्रों के अनुसार, संभावित उम्मीदवारों में कुछ राज्यपाल, अनुभवी संगठनात्मक नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं। भाजपा के पास वरिष्ठ नेताओं का एक बड़ा समूह है, जिससे चुनाव की प्रक्रिया पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। पार्टी इस पद के लिए एक गैर-विवादास्पद और अनुभवी चेहरे की तलाश में है। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति बनने से पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। उनके पूर्ववर्ती एम. वेंकैया नायडू भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रह चुके थे। इस बीच, जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सांसद और वर्तमान उपसभापति हरिवंश का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में शामिल किया जा रहा है। हरिवंश 2020 से इस पद पर हैं और सरकार के साथ उनका सामंजस्य अच्छा रहा है। धनखड़ के कार्यकाल के दौरान कई बार विपक्ष से उनकी तीखी नोकझोंक देखी गई थी। उन्होंने कई विवादास्पद मुद्दों पर सख्त टिप्पणियां भी की थीं, जो कभी-कभी सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर देती थीं। अब सबकी निगाहें भाजपा (Resignation of the Vice President) के अगले कदम पर टिकी हैं, और आने वाले दिनों में इस अहम संवैधानिक पद के लिए नामों पर विचार और घोषणा की संभावना है।

Liquor Scam: Big Breaking... Chaitanya Baghel got Rs 16.70 crore in the liquor scam... ED issued an official press release
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Liquor Scam : बिग ब्रेकिंग…शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को मिले थे 16.70 करोड़ रुपये…ED ने जारी किया आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति

रायपुर, 21 जुलाई। Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित और बहुस्तरीय शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें विशेष न्यायालय (PMLA), रायपुर में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें 22 जुलाई तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है। ईडी द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह जांच ACB/EOW रायपुर द्वारा दर्ज प्राथमिक FIR के आधार पर शुरू हुई थी, जिसमें IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है। जांच में सामने आया कि 2019 से 2022 के बीच हुए इस घोटाले के कारण राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ और करीब 2500 करोड़ रुपये की अवैध आय (Proceeds of Crime – POC) अर्जित की गई। ED ने जारी की एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति चेतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने एक अधिकारिक प्रेस  विज्ञप्ति जारी की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ईडी की यह जांच ACB/EOW रायपुर द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई थी, जिसमें आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस और ईडी की जांच में यह सामने आया है कि 2019 से 2022 के बीच हुए इस शराब घोटाले से राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ और करीब 2500 करोड़ रुपये की अवैध आय (Proceeds of Crime – POC) अर्जित की गई। अब तक कौन-कौन फंसे? इस मामले में ईडी ने अब तक कई प्रभावशाली व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शामिल हैं: ईडी का कहना है कि यह घोटाला केवल शराब बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे अर्जित धन का उपयोग राजनीतिक उद्देश्यों और निजी निवेशों में किया गया है। जांच अभी जारी ईडी के अनुसार, इस घोटाले में धन के अंतिम उपयोग (end-use) की जांच जारी है। आने वाले समय में और भी खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था को झकझोर देने वाला बन गया है।

Training Aircraft: Major accident in Uttara area of Dhaka...! Army's F-7 BGI training aircraft crashes in Milestone School campus...death and condition of pilots unknown...watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Training Aircraft : ढाका के उत्तरा इलाके में बड़ा हादसा…! सेना का F-7 BGI ट्रेनिंग विमान माइलस्टोन स्कूल परिसर में गिरा…मौत और पायलटों की स्थिति अज्ञात…यहां देखें VIDEO

ढाका, 21 जुलाई। Training Aircraft : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आग और धुएं ने मचाई दहशत प्रत्यक्षदर्शियों और टेलीविजन फुटेज के अनुसार, विमान के क्रैश होते ही उसमें तेज विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिससे गहरा धुआं उठता दिखा जो दूर-दूर तक देखा गया। हादसे के समय स्कूल परिसर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। आधिकारिक पुष्टि और बचाव कार्य बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय (Public Relations Office) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि यह विमान वायु सेना का था और इसे ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ाया गया था। वहीं बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और उसके तुरंत बाद यह कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया। फायर सर्विस और सेना की संयुक्त कार्रवाई फायर सर्विस के 8 यूनिट तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। bdnews24 के अनुसार, फायर सर्विस सेंट्रल कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने बताया कि एक शव बरामद किया गया है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वायु सेना ने चार घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अपने साथ ले गई। उनकी स्थिति और पायलटों की जानकारी अभी अज्ञात है। स्कूल में बच्चों की मौजूदगी से बढ़ा खतरा माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। स्कूल समय के दौरान हुए इस हादसे से बच्चों और अभिभावकों में भारी दहशत फैल गई। स्कूल प्रशासन द्वारा फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। F-7 BGI विमान क्या है? F-7 BGI एक चाइनीज़-निर्मित सुपरसोनिक फाइटर जेट है, जिसे बांग्लादेश वायु सेना मुख्य रूप से प्रशिक्षण और इंटरसेप्शन कार्यों के लिए उपयोग करती है। इससे पहले भी इस मॉडल के कुछ विमान तकनीकी खराबी के चलते हादसों का शिकार हो चुके हैं। फिलहाल की स्थिति यह हादसा बांग्लादेश की सैन्य एविएशन सुरक्षा और ट्रेनोंग प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल उठाता है। माइलस्टोन जैसे शैक्षणिक संस्थान के इतने करीब इस तरह की दुर्घटना से भविष्य में ऐसे क्षेत्रों में फ्लाइट ज़ोन की समीक्षा की मांग उठ सकती है।