BREAKING NEWS

Train Blast Breaking: Mumbai local train blast 2006...! Historic verdict came after 19 years...Bombay High Court acquitted 11 out of 11 accused...Court called the evidence 'unreliable'
BREAKING NEWS, National

Train Blast Breaking : मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट 2006…! 19 साल बाद आया ऐतिहासिक फैसला…बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 में से 11 दोषियों को किया बरी…अदालत ने सबूतों को बताया ‘अविश्वसनीय’

मुंबई, 21 जुलाई। Train Blast Breaking : बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 जुलाई 2006 को मुंबई लोकल ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में सोमवार को एक ऐतिहासिक और चौंकाने वाला फैसला सुनाया। अदालत ने निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए 12 में से 11 आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। एक आरोपी की मौत अपील प्रक्रिया के दौरान हो चुकी थी। फैसले में अदालत ने क्या कहा? हाई कोर्ट की विशेष पीठ ने कहा कि, सबूत विश्वसनीय नहीं थे और गवाहों की गवाही संदेह के घेरे में थी। कबूलनामे जबरदस्ती लिए गए, जो कानूनन अमान्य हैं। गवाहों की पहचान परेड संदिग्ध रही, कई गवाह वर्षों तक चुप रहे और फिर अचानक आरोपियों की पहचान की। बरामद आरडीएक्स और अन्य सामग्री के कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले। प्रॉसिक्यूशन पूरी तरह असफल रहा, और आरोपी यह साबित करने में सफल रहे कि उनके खिलाफ मामला कमजोर था। जेल से रोते हुए जुड़े आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमरावती, नागपुर, पुणे और नासिक की जेलों से जुड़े सभी 11 आरोपी बरी किए जाने के बाद भावुक हो उठे। किसी ने खुशी नहीं जताई, सभी की आंखों में आंसू थे। वकीलों की प्रतिक्रिया आरोपियों के वकील युग मोहित चौधरी ने कहा कि, “यह फैसला उन हजारों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो सालों से गलत तरीके से जेल में बंद हैं।” जबकि सरकारी वकील राजा ठकारे ने कहा कि “यह फैसला मार्गदर्शक की तरह है, जो भविष्य की जांचों में ध्यान रखने योग्य है।” क्या हुआ था 2006 में? 11 जुलाई 2006 की शाम मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में महज 11 मिनट के भीतर सात धमाके हुए थे। इन विस्फोटों में 189 लोग मारे गए और 827 से ज्यादा घायल हुए। ATS ने जांच कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया था और 15 अन्य को फरार बताया, जिनमें से कई के पाकिस्तान में छिपे होने का शक था। अब तक का कानूनी सफर 2015 में विशेष अदालत ने 12 आरोपियों को दोषी ठहराया, जिनमें से 5 को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा दी गई थी। राज्य सरकार ने फांसी की सजा की पुष्टि के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जबकि आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपील की। 2023 में आरोपी एहतेशाम सिद्दीकी ने हाई कोर्ट से सुनवाई में तेजी की मांग की, जिसके बाद विशेष पीठ गठित हुई। करीब 6 महीने तक रोजाना सुनवाई चली और फिर 6 महीने में फैसला तैयार किया गया। अब आगे क्या? राज्य सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है। हालांकि, फैसले में गंभीर खामियों की ओर इशारा करते हुए यह साफ कर दिया गया है कि अगर जांच निष्पक्ष और वैज्ञानिक तरीके से न हो, तो इतने बड़े मामले भी अदालत में टिक नहीं पाते। यह फैसला न केवल 11 निर्दोष (Train Blast Breaking) बताए जा रहे लोगों की रिहाई का मार्ग प्रशस्त करता है, बल्कि भारत की न्यायिक प्रणाली पर गंभीर प्रश्न भी खड़े करता है, क्या हमारे जांच तंत्र में सुधार की आवश्यकता है?

UPS Implemented: Integrated Pension Scheme will be implemented in Chhattisgarh from August 1...! State government issued gazette... see here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

UPS Implemented : छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त से लागू होगी एकीकृत पेंशन योजना…! राज्य सरकार ने जारी किया राजपत्र…यहां देखें

रायपुर, 19 जुलाई। UPS Implemented : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवकों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को लागू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। नई योजना आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी और इससे प्रदेश के शासकीय सेवकों को नवीन पेंशन योजना (NPS) के साथ एक और विकल्प मिलेगा। राजपत्र के अनुसार, 1 अगस्त 2025 से राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती से चयनित कर्मचारियों को केवल NPS अथवा UPS में से किसी एक योजना को चुनने का विकल्प मिलेगा। राज्य सरकार ने यह निर्णय भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की अधिसूचना (दिनांक 24 जनवरी 2025) के तहत लिया है, जिसमें UPS को पूरे देश में लागू किया गया है। इसी अधिसूचना को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अंगीकृत कर लिया है। UPS के अंतर्गत प्रमुख बातें UPS योजना में नियुक्त समस्त शासकीय सेवकों की लेखा संधारण और पेंशन से संबंधित समस्त कार्यवाही संचालनालय, पेंशन एवं भविष्य निधि के नियंत्रण में रहेगी। लेखा संधारण, प्रक्रिया और नियमन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही अलग से जारी किए जाएंगे। कर्मचारियों को मिलेगा विकल्प यह योजना उन नए कर्मचारियों के लिए है जो 1 अगस्त 2025 या उसके बाद सेवा में शामिल होंगे। इन्हें NPS या UPS में से किसी एक योजना को चुनने की सुविधा दी जाएगी। राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर कर्मचारियों और संगठनों में उम्मीद और उत्सुकता दोनों बनी हुई है, क्योंकि UPS के जरिए सेवानिवृत्ति के बाद अधिक सुरक्षित और पारंपरिक पेंशन सुविधा का विकल्प उपलब्ध होगा। राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम, शासकीय सेवकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Naxalites Killed: Big Breaking...Security forces got big success in Narayanpur encounter...! 6 Naxalites killed
BREAKING NEWS

Naxalites Killed : बिग ब्रेकिंग…नारायणपुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी…! 6 नक्सली ढेर

नारायणपुर, 18 जुलाई। Naxalites Killed : अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए गए एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं, जबकि बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ के बाद का हाल सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की सक्रियता बढ़ गई है। इसके बाद DRG, STF और ITBP की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली। दोपहर के समय, जब टीम घने जंगलों की ओर बढ़ रही थी, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें यह सफलता मिली। अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। संभावना है कि कुछ और नक्सली आसपास छिपे हो सकते हैं।नारायणपुर पुलिस और फोर्स ने इलाके को घेर लिया है। पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया, “इस अभियान में सुरक्षाबलों की सतर्कता और रणनीति के कारण बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग अभी जारी है, और विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।” यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ (Naxalites Killed) चल रहे लगातार अभियानों की एक और बड़ी उपलब्धि है, जिससे क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बरामद हथियार और सामग्री

Raipur Central Jail: Youth Congress leader Ashish Shinde attacked with a sharp weapon in jail...serious injuries on face
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Raipur Central Jail : जेल में युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से हमला…चेहरे पर गंभीर चोटें

रायपुर, 18 जुलाई। Raipur Central Jail : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार को जेल परिसर के भीतर युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमला साई नामक विचाराधीन बंदी ने अपने साथी के साथ मिलकर किया। इस वारदात के बाद जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। चेहरे, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आशीष शिंदे को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनके चेहरे, हाथ और छाती पर गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। हमले के पीछे रंजिश या साजिश? पुलिस ने इस हमले को लेकर FIR दर्ज कर ली है और साई व उसके साथी बंदी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या जेल के भीतर किसी गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं शिंदे पर हमला किसी पुराने विवाद या केस से जुड़ा बदला तो नहीं था। यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल में हिंसक वारदात हुई हो। पिछले सप्ताह भी दो कैदियों – साहिल और सोहेल – ने एक साथी बंदी पर हमला कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। राजनीतिक हलकों में हलचल युवा कांग्रेस नेता पर जेल में हमला होने से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है। कांग्रेस की ओर से इस मामले में कड़ी जांच की मांग की जा रही है। साथ ही जेल में कैदियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की भी मांग उठ रही है। कौन हैं आशीष शिंदे? आशीष शिंदे रायपुर (Raipur Central Jail) के युवा कांग्रेस अध्यक्ष और एक सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उनकी गिरफ्तारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव से जुड़े एक मामले में हुई थी। केके श्रीवास्तव करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में बंद है और उस पर जेल से भागने की साजिश का आरोप भी है। पुलिस जांच में सामने आया कि शिंदे ने कथित रूप से श्रीवास्तव की मदद की थी, जिसके चलते उन्हें भी जेल भेजा गया।

ED Raid: ED raids at former CM Bhupesh Baghel's house at 6 am...! A large number of police forces deployed outside the house
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ED Raid : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर सुबह 6 बजे ED का छापा…! मकान के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

रायपुर, 18 जुलाई। ED Raid : छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार की सुबह-सुबह ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऑफिस पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई। ईडी के अधिकारी बघेल के घर पहुंचे। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे। भारी संख्या में पुलिस और जवान मौके पर मौजूद हैं। बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी उनके घर आई है। विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है और आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था। बघेल ने आरोप लगाया कि इसी वजह से साहेब ने ईडी को भेजा है। पहले भी मार्च 2025 में बघेल के घर पर ईडी ने छापा मारा था। कांग्रेस के मीडिया विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है। शराब घोटाले के मामले में ईडी रायपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पहले भी हुआ छापेमारी मार्च 2025 में भी ईडी ने भूपेश बघेल के यहां छापेमार कार्रवाई की थी। बघेल ने बताया था कि उनका परिवार मिलकर खेती करते हैं। उनके पास 140 एकड़ जमीन है। उन्होंने कहा था कि उनके पास वही सब कुछ है जो उन्होंने घोषित किया है। ईडी ने इसकी जांच की थी। बघेल ने यह भी बताया था कि अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपए नकद मिले थे। यह पैसा उनकी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से मिला था। उन्होंने कहा था कि वे खेती और डेयरी का काम करते हैं। इसमें स्त्रीधन भी शामिल है। स्त्रीधन का मतलब है वह संपत्ति जो एक महिला को शादी के समय मिलती है। भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी इस बार भी भूपेश बघेल ने इसी तरह के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधानसभा में सवाल पूछने की वजह से उनके घर पर ईडी का छापा मारा गया है। यह देखना होगा कि इस छापेमारी में ईडी को क्या मिलता है और आगे क्या होता है। फिलहाल, यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Congress Leader Missing: Congress leader Raimati Korram missing from Kondagaon for 9 days...! Family members suspect something untoward
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Congress Leader Missing : कोंडागांव में कांग्रेस नेत्री रैयमती कोर्राम 9 दिनों से लापता…! परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

कोंडागांव, 17 जुलाई। Congress Leader Missing : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फरसगांव जनपद पंचायत की वार्ड क्रमांक 8 की सदस्य और कांग्रेस नेत्री रैयमती कोर्राम पिछले 9 दिनों से लापता हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और अनहोनी की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार, रैयमती कोर्राम 9 जुलाई की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच अपने घर से निकली थीं। उन्होंने परिजनों को बताया था कि वे जिला अस्पताल उपचार के लिए जा रही हैं। लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने जब उन्हें संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल बंद मिला। कई दिनों की तलाश और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद रैयमती कोर्राम का कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में अब उनके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रैयमती कोर्राम के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों और उनके परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि रैयमती कोर्राम कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता और जनपद सदस्य के तौर पर स्थानीय राजनीति में सक्रिय रही हैं। उनकी रहस्यमयी तरीके से गायब होने की घटना ने इलाके में चिंता और सनसनी फैला दी है। पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को रैयमती कोर्राम (Congress Leader Missing) के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी थाने को सूचित करें।

Shopping Mall Fire : Oh horrific...! A huge fire broke out in a mall that opened five days ago... 50 to 60 people burnt alive... watch the video here
BREAKING NEWS, National

Shopping Mall Fire : ओह भयावह…! पांच दिन पहले खुले मॉल में लगी भीषण आग…50 से 60 लोग जिंदा जले…यहां देखें VIDEO

इराक, 17 जुलाई। Shopping Mall Fire : इराक के पूर्वी शहर अल-कुट में स्थित एक हाल ही में खुला उच्च-मूल्य शॉपिंग मॉल (हाइपरमार्केट) में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बुधवार देर रात जब आग लगी, तो यह तबाही का रूप ले गई। मौके पर मौजूद लोगों की संख्या अधिक थी, और आग इतनी भयंकर थी कि दर्जनों लोग जिंदा जल कर दर्दनाक मौत के शिकार हुए। घटना से लेकर दस्तावेज़ी तथ्य आग में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायलों के रूप में अस्पताल पहुँचाए गए। आंच ज्यादा तेज थी और कई शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया, एक आधिकारिक आंकड़े में कहा गया कि 59 की पहचान हुई, जबकि एक अव्यक्त रहा। आग उस मॉल की पहली मंजिल की रेस्टॉरेंट या किचन क्षेत्र से शुरू हुई, जहाँ कई लोग वक़्त बिता रहे थे। यह पांच-मंजिला इमारत मात्र 5 दिन पहले ही आम जनता के लिए खोली गई थी। स्थानीय गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने तीन दिनों की राजकीय शोक की घोषणा की, और मॉल के मालिकों व प्रबंधन के खिलाफ आईएनए समाचार एजेंसी के माध्यम से मुकदमा दायर करने का ऐलान किया। वजह की जांच शुरू हो चुकी है; शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह अग्निसंरक्षण प्रणाली की कमी या शॉर्ट‑सर्किट से जुड़ी हो सकती है, और इसके निष्कर्ष 48 घंटों में आने की उम्मीद है। राहत कार्य और जांच दमकल और आपात सेवाएं आग बुझाने और फंसे लोगों को निकालने में जुटी रहीं। पास के अस्पतालों में तीव्र बचाव घरों की हालत देखी गई, जबकि कुछ मृतकों की पहचान अत्यंत जला होने के कारण मुश्किल हो गई थी। वासित प्रांत प्रशासन ने इमारत के निर्माण और अग्नि सुरक्षा मानकों की पालना पर भी जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा सवाल यह हादसा इराक में अग्नि सुरक्षा दोषों की पुरानी परंपरा को दोहराता दिखा, जिसमें पहले भी अस्पताल (2021), शादी समारोह (2023 Qaraqosh), और अन्य सार्वजनिक स्थल भारी हादसे झेल चुके हैं। अब अग्निशमन प्रणालियों, आपातनिकास, निर्माण मानकों और नियमित सुरक्षा ऑडिट की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया जाने की उम्मीद है। यह हादसा मानव जीवन की चिंता और सार्वजनिक सुरक्षा प्रणालियों में चूक के कारणों को उजागर करता है। स्थिति विवरण तथ्य स्थान अल-कुट, इराक तिथि 16 जुलाई 2025, देर रात मृतक लगभग 50–60 लोग संरचना पांच-मंजिला मॉल, खुला 5 दिन पहले संभावित कारण रेस्टॉरेंट/किचन से आग लगी सरकारी कदम 3 दिन शोक, मॉल मालिकों पर मुकदमा, जांच आदेश जांच का समय शुरुआती रिपोर्ट 48 घंटों में

Monsoon Session in CG: DAP fertilizer controversy reached the sanctum sanctorum...! Speaker suspended 23 Congress MLAs
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Monsoon Session in CG : गर्भगृह तक पहुंचा DAP खाद विवाद…! अध्यक्ष ने किया 23 कांग्रेस विधायकों का निलंबन

रायपुर, 17 जुलाई। Monsoon Session in CG : विधायक उमेश पटेल द्वारा प्रदेश में डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर उठाए गए सवाल के बाद आज विधानसभा में ज़ोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने किसानों की उखड़ती हालत पर सरकार को घेरा, लेकिन सदन में जवाब के दौरान शोरगुल इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष को कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। प्रश्नकाल में डीएपी खाद पर सवाल कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि राज्य में डीएपी खाद की कितनी मात्रा सोसायटीज़ और व्यापारियों को उपलब्ध कराई गई है। कृषि मंत्री का जवाब कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने स्पष्ट किया कि सरकार डीएपी खाद की कमी को गंभीरता से लेकर काम कर रही है, किसी अन्य खाद में समस्या नहीं है, और मुख्यमंत्री सीधे केंद्र से संपर्क में हैं। विपक्ष का हंगामा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस विधायक जोरदार नाराबाजी करने लगे, बिना किसी रोक‑टोक के “गर्भगृह” (well of the House) में दाखिल हो गए। सदन स्थगित, फिर निलंबन की कार्रवाई अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन को पाँच मिनट के लिए स्थगित किया। पुनः उत्तरकाल शुरू होने पर भी हो-हल्ला जारी रहा, जिसके बाद अध्यक्ष ने गर्भगृह में खड़े सभी कांग्रेस विधायकों की नाम लेकर निलंबन की घोषणा की और उन्हें सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया।निलंबन के बावजूद कांग्रेस विधायक गर्भगृह में खड़े रहे और नारेबाजी करते रहे, जिससे सदन की कार्यवाही फिर बाधित हो गई। मुद्दे की गंभीरता किसानों की चिंता भाजपा सरकार पर आरोप है कि डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा नहीं पहुंची – केवल 1.1 लाख टन आया है, जबकि आवश्यकता लगभग 3.1 लाख टन है । विपक्ष का आक्रोश बताया गया कि किसानों को खाद नहीं मिल रही, कृषि लागत बढ़ रही है, जबकि सरकारी जवाब संतुष्ट नहीं कर पाया। राजनीतिक गतिरोध सदन में तानाशाही मूड और निलंबन की कार्रवाई ने बहस (Monsoon Session in CG) को और गरमा दिया।

Blackmailing and Extortion Case: Police tightens its grip on absconding history-sheeter Tomar brothers... Rohit Tomar's wife Bhavna arrested
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Blackmailing and Extortion Case : फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा तेज…रोहित तोमर की पत्नी भावना गिरफ्तार

रायपुर, 15 जुलाई। Blackmailing and Extortion Case : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली जैसे संगीन आरोपों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब भावना से पूछताछ कर दोनों फरार आरोपियों के ठिकाने और गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है। 7 मामले दर्ज, कोर्ट से उद्घोषणा आदेश जारी तोमर बंधुओं के खिलाफ अब तक सात मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस की ओर से कोर्ट में पुनः आवेदन प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 अगस्त तक स्वयं प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया है। इससे पहले पुलिस दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी करवा चुकी है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस को पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि यह उद्घोषणा आदेश आरोपियों की संपत्ति कुर्की की दिशा में अगला कदम है। पुलिस ने पहले ही दोनों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। दो और गंभीर शिकायतें दर्ज पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो नई शिकायतें भी पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हुई हैं। दोनों में आरोपियों पर कर्जदारों से कई गुना रकम वसूलने, धमकाने और हत्या की धमकी देने के आरोप हैं। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उनके जमीन के दस्तावेज और कोरे चेक अपने पास रख लिए थे और रकम चुकाने के बावजूद दस्तावेज लौटाने से इनकार कर दिया। आरोपी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की धमकी भी दे रहे थे। पीड़ितों ने यह भी बताया कि वे पहले डर के कारण सामने नहीं आए, लेकिन जून में पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के फरार होने के बाद उन्होंने साहस कर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी खुद पहुंचे थे घर, फिर वारंट चिपकाया गया एक दिन पहले ही सीएसपी राजेश देवांगन खुद आरोपियों के भाठागांव स्थित साई विला निवास पर गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंचे थे। पुलिस टीम को आरोपी वहां नहीं मिले। इसके बाद परिजनों को गिरफ्तारी वारंट की जानकारी दी गई और फिर पुलिस टीम ने घर के बाहर वारंट चस्पा कर दिया। सोमवार को कोर्ट को पुलिस ने बताया कि आरोपी जानबूझकर पुलिस जांच से बच रहे हैं और फरार हैं। इसी आधार पर कोर्ट ने उद्घोषणा आदेश जारी कर 18 अगस्त तक का समय दिया। अब तक की संक्षेप कार्रवाई कार्रवाई विवरण आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर, रोहित सिंह तोमर दर्ज मामले 7 गिरफ्तार भावना तोमर (रोहित की पत्नी) इनाम ₹5000 प्रति आरोपी अगली सुनवाई 18 अगस्त 2025 तक कोर्ट में हाजिर होने का आदेश नई शिकायतें 2 और शिकायतें दर्ज (कर्ज, धमकी, दस्तावेज जब्ती) संभावित अगला कदम संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया टीआई पुरानी बस्ती ने बताया कि सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच जारी है। दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ अधिक अपराध दर्ज किए जा सकते हैं।

Murder of Education Ambassador: Naxalites killed 2 education ambassadors in Bijapur...! Terror in the village
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Murder of Education Ambassador : बीजापुर में नक्सलियों ने की 2 शिक्षा दूतों की हत्या…! गांव में दहशत

बीजापुर, 15 जुलाई। Murder of Education Ambassador : बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पीलूर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। माओवादियों ने दो शिक्षा दूतों को अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार शाम को घर से उठाए गए दोनों शिक्षकों के शव मंगलवार सुबह जंगल में बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से एक की पहचान विनोद मेड के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान की प्रक्रिया जारी है। गांववालों ने सुबह जंगल में दोनों की लाशें देखी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। माओवादियों ने धारदार हथियारों से दोनों की निर्मम हत्या की। उन पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस का मानना है कि मुखबिरी के शक में ही दोनों की हत्या की गई होगी। बताया जा रहा है कि हाल ही में बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोला गया था और इन्हीं स्कूलों में दोनों शिक्षा दूतों की ड्यूटी लगी थी। आशंका है कि स्कूलों के दोबारा खुलने से नाराज माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया हो। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस दोहरे हत्याकांड से भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि (Murder of Education Ambassador) नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन सतर्क हो गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।