BREAKING NEWS

Strong tremors of earthquake in Delhi-NCR...! Jhajjar was the epicentre... people panicked
BREAKING NEWS

Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके…! झज्जर रहा एपिक सेंटर…लोगों में दहशत

नई दिल्ली, 10 जुलाई। Delhi-NCR : आज सुबह दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 9:04 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था। भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वे अपने घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए। प्रभावित क्षेत्र भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, जींद समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में महसूस किए गए। चूंकि दिल्ली-NCR सिस्मिक जोन 4 में आता है, जो भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में यहां समय-समय पर इस तरह की हलचल देखी जाती रही है। भूकंप का कारण विशेषज्ञों के अनुसार, यह भूकंप इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स की टकराहट का नतीजा है। इसी तरह की प्लेट टेक्टोनिक गतिविधियों के कारण हाल के वर्षों में दिल्ली-NCR में कई बार 4.0 से अधिक तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए हैं। NDRF की ओर से जारी दिशा-निर्देश राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) ने लोगों की सुरक्षा के लिए भूकंप से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें तीन चरणों में बांटा गया है, भूकंप से पहले घरों और दफ्तरों में आपातकालीन किट तैयार रखें। मजबूत और सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करें जहां भूकंप के दौरान शरण ली जा सके। परिवार के सभी सदस्यों को आपातकालीन योजना की जानकारी दें। भूकंप के दौरान भूकंप के बाद अभी तक कोई जानमाल की हानि की खबर नहीं फिलहाल किसी भी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं आई है, लेकिन प्रशासन सतर्क है। राहत और बचाव टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-NCR जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिकों को भूकंप के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए और बचाव के उपायों की जानकारी रखनी चाहिए।

Golden Girl Death: Suspicious death of Gariaband's 'Golden Girl' Sandhya Sahu...! National level weightlifter found hanging from a noose in the room... Murder suspected
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Golden Girl Death : गरियाबंद की ‘गोल्डन गर्ल’ संध्या साहू की संदिग्ध मौत…! कमरे में फंदे से लटकी मिलीं राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टर…हत्या की आशंका

गरियाबंद, 09 जुलाई। Golden Girl Death : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी और कई राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकीं संध्या साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे अपने घर के एक कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गईं, जिससे पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल बन गया है। छत्तीसगढ़ की ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से थीं प्रसिद्ध संध्या साहू को छत्तीसगढ़ में ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से जाना जाता था। वे वेटलिफ्टिंग में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी थीं। खेल जगत में उभरती प्रतिभा के रूप में वे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं। मौत के पीछे कारण अब तक स्पष्ट नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिजनों ने जब उन्हें काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आते देखा, तो दरवाज़ा तोड़कर अंदर पहुंचे। वहां संध्या का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर चुकी है। हालांकि अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। खेल जगत में शोक की लहर संध्या की असामयिक मौत से छत्तीसगढ़ के खेल जगत में शोक की लहर है। उनके कोच, साथी खिलाड़ी और खेलप्रेमियों ने दुख और स्तब्धता जताई है। उनका कहना है कि संध्या एक संघर्षशील और मेहनती खिलाड़ी थीं, और उनका इस तरह अचानक चले जाना समझ से परे है। आगे की जांच में जुटी पुलिस छुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है ताकि सभी पहलुओं की जांच कर सही निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश (Golden Girl Death) कर रही है कि क्या संध्या किसी मानसिक दबाव में थीं या किसी तरह की परेशानी से जूझ रही थीं। छत्तीसगढ़ की यह ‘गोल्डन गर्ल’ अपने प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए जानी जाती थीं। उनकी असमय मृत्यु एक बड़ी क्षति है, जिसे भरना मुश्किल है।

Fire in the Gym: Huge fire in Raipur's Gold Gym...! Loss of lakhs... major accident averted
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Fire in the Gym : रायपुर के गोल्ड जिम में भीषण आग…! लाखों का नुकसान…बड़ा हादसा टला

रायपुर, 09 जुलाई। Fire in the Gym : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित गोल्ड जिम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे जिम में रखा सारा उपकरण और सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जिम मालिक को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। सुबह तड़के उठी लपटें, राहगीरों ने दी सूचना घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहाँ तेलीबांधा तालाब के पास स्थित गोल्ड जिम से आज सुबह राहगीरों ने धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जिम आमतौर पर सुबह जल्दी खुल जाता है और उस समय कई लोग वर्कआउट के लिए मौजूद रहते हैं। सौभाग्य से आग जिम खुलने से पहले लगी, जिससे किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ। शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी तेलीबांधा पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आगजनी की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, हालांकि अंतिम पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पूरी तरह जलकर खाक बता दें कि गोल्ड जिम रायपुर के सबसे बड़े जिमों में से एक माना जाता है। यहां सैकड़ों लोग नियमित रूप से एक्सरसाइज और फिटनेस के लिए आते हैं। आग लगने से जिम में रखे महंगे उपकरण, कार्डियो मशीनें, वेट सेट्स और इंटीरियर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। कोई हताहत नहीं हालांकि इस घटना में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन अगर आग कुछ देर बाद लगती, जब जिम खुल चुका होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस और प्रशासन सतर्कता के साथ जांच में जुटे हैं।

One Night Club: Big Breaking...! Drunken high voltage drama outside Korba One Night Club... Watch the viral video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

One Night Club : बिग ब्रेकिंग…! कोरबा वन नाइट क्लब के बाहर नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा…यहां देखें वायरल Video

कोरबा, 08 जुलाई। One Night Club : शहर के पॉश टीपी नगर क्षेत्र स्थित पॉम मॉल के थर्ड फ्लोर पर संचालित वन नाइट क्लब एक बार फिर विवादों में घिर गया है। क्लब के बाहर शराब के नशे में युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक-दूसरे से झगड़ते हुए पुलिस के सामने ही हंगामा कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना हाल ही में क्लब के बाहर हुई थी, जहां नशे में धुत लोगों ने आपस में झगड़ा कर लिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने अब इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह पहला मौका नहीं है जब वन नाइट क्लब विवादों में आया हो। कुछ दिन पहले भी इसी क्लब के बाहर मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती पुलिस पर आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करती दिखी थी। स्थानीय लोगों और मॉल में आने-जाने वाले ग्राहकों (One Night Club) का कहना है कि क्लब में अक्सर देर रात तक शराब और हंगामे का माहौल रहता है, जिससे क्षेत्र की शांति भंग होती है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इस तरह के क्लबों पर समय रहते सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती। पुलिस के सामने ही हंगामा पॉश टीपी नगर क्षेत्र का मामला

Big Success for Forces: Maoist Sodhi Kanna, carrying a bounty of Rs. 8 lakhs, killed in encounter...! Big success for security forces
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Success for Forces : 8 लाख के इनामी माओवादी सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर…! सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

बीजापुर, 07 जुलाई। Big Success for Forces : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई, जहाँ माओवादी गतिविधियों की पुख्ता सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था। मारा गया माओवादी कमांडर मुठभेड़ की जानकारी बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि, 4 जुलाई से ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसमें डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202 व 210, और सीआरपीएफ यंग प्लाटून की टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ रुक-रुक कर लगातार कई घंटों तक चली। अंततः सोढ़ी कन्ना को ढेर किया गया। बरामद सामग्री नक्सल नेटवर्क को झटका मारे गए नक्सली सोढ़ी कन्ना की गिनती माओवादी संगठन के प्रशिक्षित स्नाइपरों में होती थी। वह टेकलगुड़ियम क्षेत्र की हिंसक घटनाओं और धरमारम कैंप हमले जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल था। सुरक्षा बलों ने इसे माओवादी संगठन के लिए स्नाइपर यूनिट स्तर पर एक बड़ा नुकसान बताया है। बीजापुर जैसे संवेदनशील जिले में यह सफलता सुरक्षाबलों की साहसिक कार्यवाही और खुफिया जानकारी की सटीकता का परिणाम है। यह माओवादी गतिविधियों पर एक निर्णायक प्रहार माना जा रहा है।

IAS Mayank Agarwal appointed as Joint Secretary in the Department of Good Governance and COO of CHIPS... See order here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IAS मयंक अग्रवाल को सुशासन विभाग में संयुक्त सचिव और चिप्स के COO के पद पर किया नियुक्त…यहां देखें आदेश

रायपुर, 03 जुलाई। IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के 2013 बैच के अधिकारी मयंक अग्रवाल को राज्य शासन ने प्रतिनियुक्ति पर एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें संयुक्त सचिव, सुशासन विभाग एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (COO), चिप्स (CHiPS – Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के पद पर पदस्थ किया गया है। वर्तमान में मयंक अग्रवाल भावना सेवा (भावसे) में सेवाएं दे रहे थे। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उनकी नई नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। जिम्मेदारियों का विस्तार संयुक्त सचिव, सुशासन विभाग के रूप में वे राज्य में शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के कार्यों का नेतृत्व करेंगे। सीओओ, चिप्स के रूप में उनकी भूमिका राज्य में आईटी परियोजनाओं के क्रियान्वयन, डिजिटल गवर्नेंस और ई-गवर्नेंस योजनाओं के संचालन और निगरानी की होगी। क्यों है यह पद महत्वपूर्ण? CHiPS छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख एजेंसी है जो राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रसार और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण का कार्य करती है। मयंक अग्रवाल की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि ई-गवर्नेंस को गति मिलेगी और आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

Big Action: Divisional Commissioner visits Arang...! Notice to 8 officers and employees for negligence... Strict instructions given to Tehsildar and CMO
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Action : संभागायुक्त का आरंग दौरा…! लापरवाही पर 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस…तहसीलदार और CMO को दिए सख्त निर्देश

रायपुर, 03 जुलाई। Big Action : रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने बुधवार को आरंग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनहित से जुड़ी कई योजनाओं और कार्यालयों में लापरवाही मिलने पर जनपद पंचायत, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और तहसील कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षण के मुख्य बिंदु तहसील कार्यालय व राजस्व शाखा नगर पालिका कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय ग्राम रसनी का दौरा संभागायुक्त ने ग्राम रसनी में स्थित: स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही संभागायुक्त ने क्या कहा? संभागायुक्त कावरे (Big Action) ने साफ कहा कि “जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी समय पर रिकॉर्ड अपडेट रखें और जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें।”

Big Action in Liquor Scam: Big action in Chhattisgarh liquor scam...! 22 excise officers suspended... see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Transfer to Police : रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…! 27 थाना प्रभारियों का तबादला…यहां देखें List

रायपुर, 03 जुलाई। Transfer to Police : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने प्रभावित थानों में शामिल हैं। प्रभावित थानों में शामिल हैं 1. तेलीबांधा 2. सिविल लाइन 3. आमानाका 4. मौदहापारा 5. गोलबाजार 6. डीडी नगर 7. उरला 9. टिकरापारा बाकी के 19 थाने और पदस्थ परिवर्तन: नवीन प्रभारियों को निर्देश अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने। सार्वजनिक शिकायतों का समयबद्ध निराकरण। नशा, सट्टा, जुआ और आपराधिक गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Dhirendra Krishna Shastri: Big accident due to collapse of tin shed in Bageshwar Dham...! 1 devotee dead... 8 injured... watch the video here
BREAKING NEWS

Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम में टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा…! 1 श्रद्धालु की मौत…8 घायल…यहां देखें VIDEO

छतरपुर, 4 जुलाई। Dhirendra Krishna Shastri : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में शुक्रवार से पहले गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज बारिश के चलते टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। क्या है पूरा मामला? घायलों की हालत और इलाज दर्शन के लिए पहुंचे थे श्रद्धालु प्रशासन की प्रतिक्रिया बागेश्वर धाम और धीरेंद्र शास्त्री यह घटना धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा (Dhirendra Krishna Shastri) का संकेत देती है। प्रशासन द्वारा घायलों की सहायता की जा रही है, वहीं श्रद्धालुओं से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।

Bribery Case: Raipur Medical College bribery case...! NMC doctors took a bribe of 55 lakhs...CBI arrested 6
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Raipur Bribery Case : रायपुर रिश्वत कांड…! NMC ने तीन डॉक्टरों को किया ब्लैकलिस्ट…श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्रक्रिया रद्द

रायपुर, 03 जुलाई। Raipur Bribery Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के नाम पर करोड़ों की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने तीन वरिष्ठ डॉक्टरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, जबकि सीबीआई ने कुल छह लोगों को एक जुलाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्लैकलिस्ट किए गए डॉक्टर अन्य गिरफ्तार आरोपी रिश्वत की रकम और कार्रवाई: सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए 1.62 करोड़ रुपये की डील तय हुई थी। निरीक्षण से ठीक पहले डॉ. मंजप्पा ने अपने साथी डॉ. सतीशा एए को हवाला के जरिए 55 लाख रुपये लेने का निर्देश दिया था।सीबीआई ने बेंगलुरु में जाल बिछाकर एक जुलाई को इस रकम को बरामद किया। सीबीआई की तफ्तीश जांच में खुलासा हुआ कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एनएमसी की टीम को रिश्वत देकर निरीक्षण से पहले ही उनके आने की जानकारी हासिल कर ली थी। इसके बाद घोस्ट फैकल्टी, नकली मरीज, और फर्जी उपस्थिति जैसी तरकीबों से निरीक्षण को अनुकूल दिखाया गया। अदालत की कार्रवाई सभी आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की आगामी सत्र की मान्यता प्रक्रिया को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। राजनीतिक प्रतिक्रिया छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Raipur Bribery Case) ने इस कार्रवाई को भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और आगे भी जहां गड़बड़ी होगी, कार्रवाई होती रहेगी।