BREAKING NEWS

Big Success in Naxal Operation : ब्रेकिंग...नक्सली विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता...! 2 शीर्ष सहित 7 नक्सली ढेर...स्कूल रसोइया भी निकला माओवादी
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Success in Naxal Operation : ब्रेकिंग…नक्सली विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता…! 2 शीर्ष सहित 7 नक्सली ढेर…स्कूल रसोइया भी निकला माओवादी

बीजापुर, 22 जून। Big Success in Naxal Operation : बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में जून 2025 के पहले पखवाड़े के दौरान सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ों के बाद कुल सात माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और राज्य समिति सदस्य भास्कर राव शामिल हैं। इन दोनों शीर्ष नेताओं की मौत को संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। नक्सली निकला रसोइया बरामद शवों में एक की पहचान महेश कोडियम के रूप में हुई है, जो इरपागुट्टा गांव (थाना फरसगढ़) का निवासी था। चौंकाने वाली बात यह है कि महेश एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में रसोई सहायक के रूप में कार्यरत था और मार्च 2025 तक उसे नियमित वेतन भी दिया गया था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि वह माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य था और उसकी भूमिका नेशनल पार्क डिवीजन में रही। पुलिस कर रही जांच अब जांच का फोकस इस बात पर है कि कैसे एक सरकारी कर्मचारी प्रतिबंधित संगठन (Big Success in Naxal Operation) से जुड़ गया, और किन परिस्थितियों में वह शीर्ष माओवादी नेताओं के संपर्क में आया। पुलिस ने इस मामले की गहराई से, निष्पक्ष और पेशेवर जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जो भी माओवादी संगठन से किसी भी रूप में जुड़े हैं, वे तुरंत उससे नाता तोड़ लें। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि माओवाद से जुड़ाव न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा, बल्कि संबंधित व्यक्ति के जीवन और भविष्य के लिए भी विनाशकारी है।

Horrific accident on West Bengal NH-18...! 9 people died on the spot in a collision between a Bolero and a high-speed truck... Wave of mourning in the entire village
Accident, BREAKING NEWS

West Bengal NH‑18 पर भीषण हादसा…! बोलेरो और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में मौके पर ही 9 की दर्दनाक मौत…पूरे गांव में शोक की लहर

पुरुलिया, 20 जून। West Bengal NH‑18 : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही गाड़ी में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास NH-18 पर हुई, जब बोलेरो गाड़ी और तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। सभी यात्रियों की मौके पर मौत जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक झारखंड के तिलाईटांड जा रहे थे। वे सभी पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदबाना गांव के निवासी थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (West Bengal NH‑18) पर उनकी बोलेरो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हादसे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही को इसका प्राथमिक कारण माना जा रहा है। परिवारों में मचा कोहराम मृतकों के परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पूरे गांव में शोक (West Bengal NH-18) की लहर दौड़ गई। एक ही दिन में 9 लोगों की मौत से गांव में हर आंख नम है और चारों ओर मातम पसरा है। प्रशासन की ओर से मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को आवश्यक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Cabinet Meet: Change in compassionate appointment policy...! Eligible members of the families of martyred policemen will be given appointment on the basis of option...CM Sai took an important decision... In which departments will the job be available... See the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Cabinet Meet : अनुकंपा नियुक्ति नीति में बदलाव…! शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के पात्र सदस्य को विकल्प के आधार पर दी जाएगी नियुक्ति…CM साय ने लिया अहम फैसला…किन विभागों में मिलेगी नौकरी…यहां देखें List

रायपुर, 18 जून। Cabinet Meet : छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अनुकंपा नियुक्ति नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब शहीद के किसी भी पात्र सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी, भले ही वह पुलिस विभाग से संबंधित न हो। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। मुख्य बिंदु विस्तारित पात्रता : पहले केवल पुलिस विभाग में ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब शहीद के परिवार के सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में नियुक्ति का अधिकार मिलेगा। प्राथमिकता : नियुक्ति के लिए प्राथमिकता शहीद के परिवार के सदस्य को दी जाएगी, जो शहीद के समकक्ष पद के लिए योग्य होंगे। न्यायिक हस्तक्षेप : इससे पहले, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी शहीद पुलिस अधिकारी के बेटे को सहायक उपनिरीक्षक (ASI) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया था, जिससे सरकार की नीति को न्यायिक समर्थन मिला है। अनुसूचित जाति/जनजाति समकक्ष जातियों को छात्रवृत्ति व छात्रावास सुविधा मंत्रिपरिषद ने डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव, पबिया, पविया, पवीया और डोमरा जातियों के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के समकक्ष राज्य मद से छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और छात्रावास-आश्रमों में प्रवेश देने की सहमति दी है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: सोलर रूफटॉप पर राज्य सहायता राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए केंद्रीय सहायता के साथ-साथ राज्य से भी वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन राज्य में बाघों के संरक्षण और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन किया जाएगा। यह संस्था स्व-वित्तपोषित होगी और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से वन्यजीव संरक्षण और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी। रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था का मर्ज मंत्रिपरिषद ने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था ‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एवं सेवाएं, छत्तीसगढ़ (विश्वास)’ को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अंतर्भूत (मर्ज) करने का अनुमोदन किया है। जशपुर जिले में उत्पादित ‘JashPure’ ब्रांड का हस्तांतरण जशपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित हर्बल व महुआ चाय जैसे पारंपरिक उत्पाद ‘JashPure’ ब्रांड को राज्य शासन अथवा CSIDC को हस्तांतरण करने के प्रस्ताव का मंत्रिपरिषद ने अनुमोदन किया है। शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति में राहत मंत्रिपरिषद ने नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरुष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।

CG Assembly: Notification of Monsoon Session of Chhattisgarh Assembly issued...! See here on which day the session will begin
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Assembly Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी…! यहां देखें किस दिन शुरू होगा सत्र

रायपुर, 17 जून। CG Assembly Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा। 18 जुलाई तक चलने वाले सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। यह सत्र मौजूदा विधानसभा भवन का आखिरी सत्र होगा। दिसंबर में होने वाला शीतकालीन सत्र नवा रायपुर की नई विधानसभा बिल्डिंग में होगा। सरकार के कार्यकाल की नाकामियों को घेरने की तैयारी किसानों की समस्याओं, खाद संकट, और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस इस सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार के पिछले 17 महीने के कार्यकाल की विफलताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों की सूची तैयार की है। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ विधानसभा पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर चलने लगी है। विधायकों से अधिकांश सवाल ऑनलाइन माध्यमों से लिए जाते हैं, जिससे विधायकों का रुझान सवाल पूछने के प्रति बढ़ा है। राज्य सरकार की ओर से लगातार कांग्रेस के हमलों का करारा जवाब दिया जा रहा है। सत्र के दौरान भी विधानसभा के अंदर कमोबेश की स्थिति देखने को मिलेगी, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस किन ​मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है और ​उसका किस तरह से जवाब देना है, इसकी तैयारी राज्य सरकार की ओर से की जा रही है। नए भवन में दिसंबर का शीत सत्र नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर विधानसभा (CG Assembly Breaking) का नया भवन तैयार हो रहा है। इसका 95 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और सितंबर तक यह पूरा कर लिया जाएगा। नए भवन को 200 विधायकों की बैठक के हिसाब से तैयार किया गया है। विधानसभा का मौजूदा भवन रायपुर के बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम बरौंदा में स्थित है, जो 14 दिसंबर 2001 से संचालित हो रहा है।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Bazarmunda Scam : ब्रेकिंग…बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई…! तत्कालीन SDM निलंबित…FIR दर्ज

रायपुर, 17 जून। Bazarmunda Scam : छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए रायगढ़ जिले के बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में तत्कालीन एसडीएम अशोक कुमार मार्बल को निलंबित कर दिया है। इससे पहले उनके खिलाफ 400 करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। अशोक कुमार मार्बल को सस्पेंड कर रायपुर कमिश्नर आफिस में अटैच कर दिया गया। बजरमुंडा मुआवजा घोटाले का विवरण यह मामला रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के बजरमुंडा गांव से जुड़ा है, जहां गारे पेलमा सेक्टर-II कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया था। भारत सरकार ने यह कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) को आवंटित किया था। अधिग्रहित भूमि और उस पर स्थित परिसंपत्तियों के संबंध में कुल 4 अरब 78 करोड़ 68 लाख 87 हजार 786 रुपये का मुआवजा अवार्ड पारित किया गया था। हालांकि, इस मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को शिकायत प्रस्तुत की गई। इसके बाद एक जांच समिति का गठन किया गया, जिसमें 13 दलों का गठन किया गया था। इन दलों ने ग्राम बजरमुंडा में मौका जांच की, जिससे बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ। एसडीएम अशोक कुमार मार्बल पर कार्रवाई जांच के आधार पर तत्कालीन एसडीएम अशोक कुमार मार्बल पर एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है। यह कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भ्रष्टाचार (Bazarmunda Scam) के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Horrific Air India Plane Crash: Big news...! Film producer missing since Air India accident...family's fear...included in the deaths on ground...gave DNA sample
BREAKING NEWS, National

Horrific Air India Plane Crash : बड़ी खबर…! एयर इंडिया हादसे के बाद से लापता फिल्म निर्माता…परिजनों का डर…जमीन पर हुई मौतों में शामिल…दिए DNA सैंपल…यहां देखें VIDEO

अहमदाबाद, 16 जून। Horrific Air India Plane Crash : अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में एक फिल्म निर्माता महेश कलावड़िया लापता हो गए हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह हादसे में जमीन पर मारे गए लोगों में शामिल हो सकते हैं। उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन क्रैश साइट से केवल 700 मीटर दूर पाई गई थी। इसलिए, परिवार ने डीएनए सैंपल जमा कराए हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके। क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली आखिरी लोकेशन उनके लापता होने की खबर ने परिवार और समुदाय में चिंता की लहर दौड़ा दी है। उनकी पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लापता फिल्म मेकर की पहचान महेश कलावड़िया के तौर पर हुई है, जिन्हें महेश जिरावाला के नाम से भी जाना जाता है। वह नरोड़ा के रहनेवाले थे और म्यूजिक एल्बम्स बनाते थे। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि गुरुवार को वह किसी से मिलने लॉ गार्डन इलाके गए थे। हेतल ने बताया, ‘मेरे पति ने दोपहर 1:14 बजे फोन कर बताया कि उनकी मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर आ रहे हैं, लेकिन जब वह घर नहीं लौटे तो मैंने बार-बार उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। पुलिस को जानकारी दी गई तो मोबाइल की आखिरी लोकेशन क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली।’ 241+ लोग भी मारे गए बता दें कि यह हादसा 12 जून गुरुवार दोपहर 1:39 बजे हुआ था, जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर इलाके में स्थित बी. जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर मौजूद 29 लोग भी मारे गए। विमान के पायलट सुमित सभरवाल ने अंतिम समय में एक “मेडे” कॉल किया था, जिसमें उन्होंने इंजन की शक्ति में कमी और विमान के उड़ान में असमर्थता की जानकारी दी। उनकी इस साहसिक कार्रवाई के कारण कई लोगों की जान बचाई जा सकी। डीएनए मिलान के बाद परिवारों को सौंपे गए 24 शव डीएनए मिलान (Horrific Air India Plane Crash) के माध्यम से अब तक 47 शवों की पहचान हो चुकी है, और 24 शव पीड़ित परिवारों को सौंपे गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शवों की पहचान में समय लग रहा है क्योंकि कई शव बुरी तरह जल गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अहमदाबाद पुलिस और जांच एजेंसियां इस हादसे की जांच में जुटी हैं, और डीएनए मिलान प्रक्रिया को तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों से अपील की गई है कि वे अस्पतालों में संपर्क करें और डीएनए सैंपल जमा कराएं ताकि शवों की पहचान की जा सके।

Professor Committed Suicide: Sorry mummy... Sorry papa...! Tehsildar's professor daughter committed suicide by hanging herself after writing this in the suicide note...father is posted in Abhanpur
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Professor Committed Suicide : सॉरी मम्मी…सॉरी पापा…! सुसाइड नोट में ये लिखकर तहसीलदार की प्रोफेसर बेटी ने लगा ली फांसी…पिता अभनपुर में है पदस्थ

ग्वालियर, 15 जून। Professor Committed Suicide : तहसीलदार की असिस्टेंट प्रोफेसर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। असिस्टेंट प्रोफेसर छुट्टियों में अपने परिवार के साथ रायपुर में थी। धमतरी लौटते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है। 27 वर्षीय सुषमा साहू धमतरी के नारायण राव मेघवाले गर्ल्स कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक के पद पर पदस्थ थी। वह रसायन शास्त्र की प्राध्यापक थी। वह रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाशपति नगर में किराए के मकान में रहती थी। सुषमा साहू के पिता नारायण लाल साहू पहले धमतरी में ही भू अभिलेख शाखा में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। वर्तमान में वह रायपुर जिले के अभनपुर में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। 13 जून को सुषमा साहू अपने घर कुशालपुर रायपुर से रुद्री के कैलाशपति नगर स्थित किराए के मकान में लौटी थी, और उसके बाद वह बाहर नहीं निकली और न ही उसे घर से बाहर निकलते नहीं देखा गया। 14 जून को जब दिनभर और शाम तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने रात में दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान घर का कूलर चल रहा था। घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट पड़ोसियों की सूचना पर पिता नारायण लाल साहू ने सुषमा साहू को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका पर सुषमा साहू के पिता ने स्थानीय रिश्तेदारों को सुषमा साहू के किराए के मकान पर भेजा। परिजन वहां पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो सुषमा साहू फंदे से लटकी मिली। सूचना मिलने पर रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें सुषमा साहू ने आत्महत्या करने के लिए माफी मांगते हुए सॉरी मम्मी, सॉरी पापा लिखा है। साथ ही उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराते हुए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। सदमे में है कॉलेज के सहपाठी और छात्र कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार सुषमा साहू काफी व्यवहारिक (Professor Committed Suicide) और मिलनसार थी। रसायन विज्ञान विषय पर उसकी अच्छी पकड़ थी और छात्र भी उसके अध्यापन से खुश थे। कॉलेज के छात्रों और साथी प्रोफेसरों ने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा ऐसा कदम उठा लेगी। उसकी मौत से कॉलेज के साथियों के साथ-साथ छात्र भी सदमे में हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुषमा साहू अपनी शादी को लेकर चिंतित थी। आत्महत्या का अभी तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Indrayani River collapsed: Big Breaking...! The bridge on Indrayani river collapsed... more than 15 people drowned... rescue operation continues
BREAKING NEWS

Indrayani River collapsed : बिग ब्रेकिंग…! इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा…15 से अधिक लोग डूबे…5 की मौत…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी यहां देखें VIDEO

पुणे, 15 जून। Indrayani River collapsed : पुणे के तलेगांव क्षेत्र के कुंडमाल के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। प्रशासन को आशंका है कि इस हादसे में करीब 15 से 20 लोग नदी में बह गए। 5 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये पुल पिछले कुछ समय से खस्ताहाल स्थिति में था और वाहनों के लिए पहले ही बंद कर दिया गया था, लेकिन भारी बारिश और नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई लोग इस पुल पर आ गए और बढ़े हुए जलस्तर के नजारे देख रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन (Indrayani River collapsed) की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं। नदी में गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास अनावश्यक रूप से जमा न होने की अपील की है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Kedarnath Helicopter Crash : Big Breaking... Helicopter coming from Kedarnath Dham to Phata crashes...! 7 people died tragically... Watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Kedarnath Helicopter Crash : बिग ब्रेकिंग…केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश…! 7 की दुखद मौत…यहां देखें VIDEO

देहरादून, 15 जून। Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में सातों लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है।  गौरीकुंड में बड़ा हादसा अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड मे भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। ये क्रैश गौरी कुंड त्रिजुगी नारायण के निकट हुआ है। दुर्घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में 6 लोग थे सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। गौरीकुंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। घटना सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। एक दंपती और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल है, जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। दो लोग स्थानीय है, विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख मृतकों में राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं। शवों के बुरी तरह से जले होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। हेलिकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। मृतकों के नाम 1.राजवीर-पायलट2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ3.विनोद4.तृष्टि सिंह5.राजकुमार जयसवाल6.श्रद्धा7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Police Transfer : SP ने जारी की SI, ASI और कांस्टेबलों की तबादला सूची…यहां देखें List

जांजगीर चांपा, 14 जून। Police Transfer : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एसपी विजय कुमार पांडेय ने कई थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। सूची में दो एसआई, आठ एएसआई और चार कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। यहां देखें List