BREAKING NEWS

IAS Rita Shandilya becomes the new chairperson of CGPSC...! Former executive chairman gets permanent responsibility...appointment by order of the Governor...see order here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच की सेवानिवृत्त IAS अधिकारी रीता शांडिल्य पूर्व में आयोग की कार्यकारी चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी निभा रही थीं। अब उन्हें राज्यपाल के आदेशानुसार स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विवादों के बाद आयोग के शीर्ष पदों पर बदलाव CGPSC की परीक्षा प्रक्रिया में पिछले कुछ वर्षों से कथित अनियमितताओं और विवादों के बाद आयोग के शीर्ष पदों पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 2021-22 की चयन सूची में रिश्तेदारों के नाम शामिल होने के आरोपों के बाद तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को पद से हटाया गया था। इसके बाद प्रवीण वर्मा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनका कार्यकाल भी अल्पकालिक रहा। रीता शांडिल्य की नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है और यह नियुक्ति राज्यपाल की स्वीकृति से लागू हुई है। नियुक्ति की जानकारी छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी प्रकाशित की जा चुकी है। रीता शांडिल्य का प्रशासनिक अनुभव रीता शांडिल्य छत्तीसगढ़ कैडर की 2002 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी रही हैं। सेवा काल में उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और प्रशासनिक दक्षता के लिए जानी जाती रही हैं। आयोग में कार्यकारी चेयरमैन रहते हुए भी उन्होंने परीक्षा प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में कई पहल की थी। CGPSC जैसे संवैधानिक संस्थान की निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बहाल करने के लिए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि रीता शांडिल्य के नेतृत्व में आयोग भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करेगा।

Big Success of Forces: Security forces got a big success in Abujhmad encounter...! Huge amount of arms and explosives recovered
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Success of Forces : अबूझमाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी…! भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

नारायणपुर, 29 अगस्त। Big Success of Forces : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘माड़ बचाओ’ अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की है। इसमें अत्याधुनिक हथियार जैसे एके-47, इंसास, एलएमजी, स्टेन गन, 51 मिमी मोर्टार सहित कई घातक हथियार शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान जंगल छोड़ भागे नक्सली डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की संयुक्त टीम जब सूचना के आधार पर कुतुल एरिया कमेटी के जंगल क्षेत्र में पहुंची, तो घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारी दबाव के चलते नक्सली नदी-नालों और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। बरामद हुए हथियार और विस्फोटक सामग्री घटनास्थल की सघन सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। बरामद सामग्री में शामिल हैं: रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक क्षति अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से नक्सलियों को गंभीर रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक क्षति पहुंची है। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाके में लगातार 5 दिनों से सुरक्षाबल नक्सल विरोधी गश्त में जुटे हुए हैं। एसपी और IG की अपील एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुरिया ने कहा कि माओवादियों की विचारधारा से अबूझमाड़ के मूल निवासियों को मुक्त करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। वहीं IG सुंदरराज पी. ने कहा कि 2025 में सुरक्षा बलों ने नक्सल संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को भी भारी क्षति पहुंचाई है। अब उनके पास हिंसा छोड़ आत्मसमर्पण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। यह मुठभेड़ बस्तर को नक्सल-मुक्त (Big Success of Forces) बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। ‘माड़ बचाओ’ अभियान के तहत जिस तरह से सुरक्षाबलों ने लगातार दुर्गम क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की है, वह इस क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास की नई उम्मीद लेकर आई है।

Children Ashram: Big news from Sukma Bal Ashram...! Only salt served in students' food... Superintendent in charge suspended
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Cabinet : छत्तीसगढ़ कैबिनेट की संख्या पर सवाल…! मंत्री संख्या पर जनहित याचिक…हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब

बिलासपुर, 29 अगस्त। CG Cabinet : छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट में वर्तमान में शामिल 14 मंत्रियों की संख्या को असंवैधानिक बताते हुए एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। इस याचिका पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। याचिका में क्या है दावा? याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष यह तर्क रखा कि राज्य की जनसंख्या और संविधान के अनुच्छेद 164(1A) के अनुसार, मंत्रियों की संख्या कुल विधानसभा सदस्यों के 15% से अधिक नहीं हो सकती। याचिका में दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में इस सीमा का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट की टिप्पणी और निर्देश सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिका के जनहित के उद्देश्य को स्पष्ट करने की आवश्यकता जताई और याचिकाकर्ता से कहा कि वह शपथ पत्र के माध्यम से समाजसेवा में किए गए अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत करें। वहीं कोर्ट ने राज्य शासन से भी जवाब मांगा है और निर्देश दिया कि अगली सुनवाई तक शपथ पत्र के रूप में अपना पक्ष प्रस्तुत किया जाए। डिवीजन बेंच का पुराना निर्णय बना आधार याचिकाकर्ता ने इस जनहित याचिका के समर्थन में डिवीजन बेंच के एक पूर्व निर्णय को आधार बनाया है, जिसमें संविधान की निर्धारित सीमाओं का पालन अनिवार्य बताया गया था। मंगलवार को अगली सुनवाई इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। माना जा रहा है कि तब तक याचिकाकर्ता और राज्य शासन दोनों अपना लिखित पक्ष कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। यह मामला छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था (CG Cabinet) और संविधान के अनुच्छेद 164(1A) की व्याख्या को लेकर एक अहम कानूनी बहस का रूप ले सकता है। अदालत का फैसला आने वाले दिनों में राज्य सरकार की कैबिनेट संरचना को प्रभावित कर सकता है।

Threat to Minister: Big news from Surajpur district...! Minister Laxmi Rajwade and her husband threatened with death... uproar in the district... accused arrested
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IPS Breaking : राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसर बने IPS…! केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना…यहां देखें List

रायपुर, 27 अगस्त। IPS Breaking : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (State Police Service – SPS) के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service – IPS) कैडर में पदोन्नत किया गया। गृह मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

Mid-Day Meal: Big news from Sukma...! Conspiracy to kill small children...teacher's involvement...poison mixed in mid-day meal vegetable...High Court takes suo motu cognizance
BREAKING NEWS, Education

Mid-Day Meal : सुकमा से बड़ी खबर…! छोटे बच्चों को मारने की साजिश…शिक्षक की संलिप्तता…मिड-डे मील की सब्जी में मिलाया ज़हर…हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

सुकमा, 27 अगस्त। Mid-Day Meal : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पकेला पोटाकेबिन स्कूल में बच्चों की जान से खिलवाड़ की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार को मिड-डे मील तैयार किए जाने के दौरान कर्मचारियों को खाने की गंध में गड़बड़ी का संदेह हुआ। सतर्कता दिखाते हुए खाना तुरंत बच्चों को परोसने से रोक दिया गया, जिससे करीब 400 बच्चों की जान बचाई जा सकी। क्या हुआ था? मिड-डे मील (दोपहर का भोजन) की सब्जी में फिनाइल जैसी जहरीली वस्तु की गंध पाई गई। कर्मचारियों ने समय रहते भोजन वितरण रोक दिया। बच्चों ने भी गंध की शिकायत की थी। यदि यह साजिश पकड़ में न आती, तो सैकड़ों बच्चों की जान पर बन सकती थी। जांच और प्रशासन की कार्रवाई सुकमा कलेक्टर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित की। जिसमें 21 अगस्त को घटी इस घटना का सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि, एक शिक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इस शिक्षक से गंभीर पूछताछ जारी है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और केस की आपराधिक जांच शुरू की गई है। शिक्षक की संलिप्तता का संदेह घटना के बाद प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जानबूझकर सब्जी में फिनाइल मिलाई गई थी। शिक्षक की संदिग्ध भूमिका को लेकर बच्चों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभिभावकों का गुस्सा फूटा घटना के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि अगर समय पर रोक नहीं लगती, तो बड़ा जनहानि का मामला हो सकता था। उन्होंने प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। हाईकोर्ट का दखल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कहा: “बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता (Mid-Day Meal) बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Rain and Flood Havoc: Heavy rain and flood wreak havoc in Chhattisgarh...! 17 people swept away...3 dead...watch the video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Rain and Flood Havoc : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का कहर…! 17 लोग बहे…3 की मौत…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 26 अगस्त। Rain and Flood Havoc : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर मचा दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से बाढ़ से जुड़ी कई दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। सोमवार को आए दिनभर के घटनाक्रमों में कुल 17 लोग बाढ़ के पानी में बह गए, जिनमें से 11 को सुरक्षित बचा लिया गया, 3 की मौत हो गई, जबकि 3 अब भी लापता हैं। हादसे बिलासपुर, बीजापुर और पचपेड़ी जिलों से सामने आए हैं। बिलासपुर: मरही माता मंदिर दर्शन के दौरान हादसा बिलासपुर जिले में स्थित मरही माता मंदिर में दर्शन करने गए चार बच्चे बाढ़ के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद राहत और बचाव टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन बच्चों के शव बरामद किए, जबकि एक बच्चा अब भी लापता है। मंदिर के पास बह रही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से यह हादसा हुआ। बीजापुर: इंद्रावती नदी में नाव पलटी बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में एक नाव पलट गई। नाव में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चियाँ लापता हैं। प्रशासन की ओर से SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। पचपेड़ी: 12 वर्षीय बालक बहा पचपेड़ी क्षेत्र में एक 12 साल का बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मौसम विभाग का अलर्ट राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, बीजापुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और बेमेतरा समेत कई जिलों में आगामी 48 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने की लोगों से अपील प्रशासन ने नदियों के किनारे न जाने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही, स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं और राहत शिविर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। राहत कार्य जारी हैं। प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

Canara Bank Fraud: Big action by ED...! 9.5 lakh cash... jewelry worth 2.33 crores... two vehicles... digital equipment seized... 50 bank accounts frozen... accused caught from a five star hotel like this
BREAKING NEWS, National

Canara Bank Fraud : ईडी की बड़ी कार्रवाई…! 9.5 लाख नकदी…2.33 करोड़ के आभूषण…दो वाहन…डिजिटल उपकरण जब्त…50 बैंक खाते फ्रीज…फाइव स्टार होटल से ऐसे पकड़ा आरोपी

मुंबई, 26 अगस्त। Canara Bank Fraud : मुंबई में मौजूद ED के क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने केनरा बैंक से जुड़े 117.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में वॉन्टेड आरोपी अमित अशोक थेपड़े को एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत चल रही जांच के तहत की गई है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि वॉन्टेड आरोपी अमित अशोक थेपड़े काफी समय से बचता फिर रहा था, लेकिन इसी दौरान ईडी की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली। जिसके आधार पर 24 अगस्त को ईडी के अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई के एक प्रमुख पांच सितारा होटल में छापेमारी की और वहां से आरोपी अमित अशोक को गिरफ्तार कर लिया।  ईडी के अधिकारियों ने जांच में पाया कि आरोपी उस फाइव स्टार होटल में पिछले दो महीनों से ठहरा हुआ था। जब होटल परिसर में तलाशी के दौरान 9.5 लाख रुपये की नकदी, 2.33 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, सोने और हीरे के आभूषण, दो वाहन और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। साथ ही आरोपी से संबंधित 50 से ज़्यादा बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। जिनमें वित्तीय लेनदेन के महत्वपूर्ण सबूत होने का शक है। गिरफ्तारी कैसे हुई? पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ED ने सीबीआई और एसीबी, पुणे द्वारा गैलेक्सी कंस्ट्रक्शन्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (GCCPL) और मिट्सम एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (MEPL) के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। अमित थेपड़े के स्वामित्व और नियंत्रण वाली दोनों कंपनियों ने विभिन्न अचल संपत्तियों को गिरवी रखकर केनरा बैंक से ऋण सुविधाएं हासिल की थीं। जांच से पता चला कि आरोपियों ने पहले से बेची जा चुकी संपत्तियों को गिरवी रखकर या उन्हीं संपत्तियों को दो बार गिरवी रखकर बैंक को धोखा देने की साजिश रची, जिससे उन्हें लोन मिला और बाद में निजी उपयोग के लिए पैसा बैंक से निकाला गया। ED को आगे की जांच से पता चला है कि अमित थेपड़े ने आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त अवैध धन को परतों में बांटने और एकीकृत करने के लिए एक जटिल वित्तीय नेटवर्क बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसकी गिरफ्तारी व्यापक निगरानी और फोरेंसिक वित्तीय विश्लेषण के बाद हुई है, जिसमें कई ऐसे लेन-देन सामने आए हैं जिनका उद्देश्य अपराध की आय के वास्तविक स्रोत को छिपाना और उसे वैध संपत्ति के रूप में प्रस्तुत करना था। इस मामले में आगे की जांच जारी है। जब्ती और खुलासे होटल से बरामद ₹9.5 लाख नकद ₹2.33 करोड़ के सोने व हीरे के आभूषण दो लग्ज़री वाहन डिजिटल डिवाइसेज़ 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया गया है, जिनमें संदेहास्पद लेनदेन के प्रमाण मिले हैं।

Liquor Lovers: Big news for liquor lovers of Chhattisgarh...! Now this system will be implemented in liquor shops... see here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Liquor Lovers : छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…! अब शराब की दुकानों में लागू होगी यह व्यवस्था…यहां देखें

रायपुर, 25 अगस्त। Liquor Lovers : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की सभी शराब दुकानों में कैशलेस व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जल्द ही राज्य भर में ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट से ही शराब खरीद सकेंगे। यह निर्देश आज आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। 100% कैशलेस पेमेंट का लक्ष्य आबकारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि, शराब दुकानों में शत-प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से हो, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऑनलाइन भुगतान को हर हाल में प्रोत्साहित किया जाए। 24×7 निगरानी के लिए CCTV कैमरा अनिवार्य मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आबकारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाए। मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था हो। अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। फॉर्म हाउस, ढाबों, होटलों मे अवैध बिक्री पर सख्ती आबकारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फार्म हाउस, ढाबों और होटलों में अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखी जाए और शराब पार्टियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्टों को और अधिक सतर्क बनाया जाए। राजस्व लक्ष्य और योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री ने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति पर चर्चा की, लाइसेंसिंग, मार्केटिंग कॉरपोरेशन, बार एवं क्लब संचालन की जानकारी ली तथा आगामी महीनों के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना बनाने पर बल दिया। बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में वाणिज्य कर एवं आबकारी सचिव आर. संगीता विशेष सचिव, देवेन्द्र कुमार भारद्वाज अपर आयुक्त, आशीष श्रीवास्तव अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रदेश के दोनों आबकारी निगमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बता दें कि, यह पहल राज्य में पारदर्शिता बढ़ाने, नकदी (Liquor Lovers) पर निर्भरता कम करने और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Dearness Allowance: Chhattisgarh government's big decision...! Employees will get 55% dearness allowance...order issued
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Dearness Allowance : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला…! कर्मचारियों को मिलेगा 55% महंगाई भत्ता…आदेश जारी

रायपुर, 25 अगस्त। Dearness Allowance : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का आदेश औपचारिक रूप से जारी कर दिया है। सातवें वेतनमान में आने वाले कर्मचारियों को अब 1 सितंबर 2025 से 55% DA मिलेगा। वहीं छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 252% DA दिया जाएगा। 7वां वेतनमान मौजूदा DA : 53%बढ़ोतरी : 2%अब मिलेगा : 55%लागू : 1 सितंबर 2025 से 6ठा वेतनमान बढ़ोतरी: 6%अब मिलेगा: 252% DA भुगतान तिथि महंगाई भत्ते की नई दरों का लाभ सितंबर 2025 के वेतन से मिलेगा, जो अक्टूबर 2025 में देय होगा। आदेश की प्रमुख बातें: मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने DA में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया था। अब उसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

Shivnath River: Bilaspur Breaking...! Body of a woman found in suspicious condition on the river bank... Tattoo of 'Mahadev' written in trident on the right hand... Graphic style on the left hand too... See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Shivnath River : बिलासपुर ब्रेकिंग…! नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिला…दाहिने हाथ पर त्रिशूल में ‘महादेव’ लिखा टैटू…बाएं पर भी ग्राफिक स्टाइल…यहां देखें

बिलासपुर, 25 अगस्त। Shivnath River : थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवटीकारी स्थित शिवनाथ नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जिसके चलते पुलिस ने सार्वजनिक सहयोग की अपील की है। अज्ञात महिला के हुलिए अज्ञात महिला के हुलिए के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अनुमानित आयु 20 से 30 वर्ष के बीच। दाहिने हाथ पर त्रिशूल से “महादेव” लिखा टैटू अंकित है। बाएँ हाथ पर अंग्रेज़ी में ग्राफ़िक शैली में लिखा टैटू। शव की स्थिति संदिग्ध है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जानकारी देने के लिए संपर्क करें अगर किसी को भी उपरोक्त विवरण के अनुसार महिला के लापता होने या पहचान से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत निम्न नंबरों पर संपर्क करें- पुलिस ने अपील की है, कृपया मानवता के नाते इस महिला (Shivnath River) की पहचान कराने में मदद करें। किसी भी प्रकार की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न एंगल से जांच जारी है। अगर यह सूचना किसी लापता महिला से जुड़ती है, तो इससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिल सकती है।