BREAKING NEWS

Ranu Sahu Case: Troubles increase for Ranu Sahu, who is stuck in coal scam...! PWD has been given the responsibility of investigating the properties located in Tulsi village... Assessment of cost and current value has started
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Supreme Court से बड़ी राहत…! रानू साहू-सौम्या चौरसिया-सूर्यकांत तिवारी को अंतरिम जमानत…आगे की कानूनी प्रक्रिया यहां देखें

रायपुर, 29 मई। Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला लेवी घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया और प्रमुख कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को अंतरिम जमानत प्रदान की है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह की पीठ ने इन आरोपियों को परीक्षण के आधार पर जमानत दी, यह कहते हुए कि यदि वे गवाहों को प्रभावित करने या साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ में संलिप्त पाए जाते हैं, तो जमानत रद्द की जा सकती है। कोयला लेवी घोटाला का विवरण जांच में सामने आया है कि जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच कोयला परिवहन से जुड़े व्यक्तियों से प्रति टन ₹25 की अवैध वसूली की गई, जिससे लगभग ₹540 करोड़ की राशि एकत्रित हुई। यह राशि सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने, चुनावों में खर्च करने और विभिन्न संपत्तियों की खरीद में उपयोग की गई। आगे की कानूनी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को निर्देश दिया है कि वह आरोपियों की जमानत पर उनकी गतिविधियों की रिपोर्ट दाखिल करे। इसके अलावा, कोर्ट ने मामले की सुनवाई छह सप्ताह बाद तय की है। छत्तीसगढ़ सरकार के वकील ने दी जानकारी अदालत ने माना हैं कि भ्रष्टाचार के इस मामले में गंभीरता है। सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार के अधिवक्ता रवि शर्मा ने कहा कि, हां इन्हें अंतरिम ज़मानत मिली है, और यह केवल अंतरिम जमानत है। अदालत ने यह कहा है कि पूर्ण जमानत पर विचार और निर्णय आने वाले समय में होगा, और उस फैंसले में यह अंतरिम जमानत आधार नहीं होगी। महत्वपूर्ण बिंदु रानू साहू और सौम्या चौरसिया पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मामले में जमानत प्राप्त कर चुके थे।ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज मामले में भी इन दोनों अधिकारियों को अंतरिम जमानत मिली है, लेकिन डीएमएफ घोटाले में उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन (Supreme Court) आरोपियों को अंतरिम जमानत प्रदान की है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी। यह निर्णय सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यायिक प्रणाली की सक्रियता को दर्शाता है।

CG BJP Expelled Order: 7 leaders including BJP youth state working committee member expelled from the party...see the reason in the notice here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Bjp Expelled Order : भाजपा युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित 7 नेता पार्टी से निष्कासित…यहां नोटिस में देखें कारण

रायपुर, 29 मई। CG Bjp Expelled Order : छत्तीसगढ़ के नगरी स्थित भाजपा कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में 7 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर जारी आदेश में कहा गया कि इन नेताओं की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता पाई गई है, जो पार्टी अनुशासन के विरुद्ध है। निष्कासित नेताओं में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र धेनुसेवक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील निर्मलकर, भोला शर्मा, गज्जु शर्मा, संत कोठारी और रवेंद्र साहू शामिल हैं। पार्टी ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rice Festival in CG: Good news for ration card holders of Chhattisgarh...! Rice for all three months of June-July-August will be available in lump sum... see here how?
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Rice Festival in CG : छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी…! जून-जुलाई-अगस्त-तीनों माह का चावल मिलेगा एकमुश्त…यहां देखें कैसे?

रायपुर, 29 मई। Rice Festival in CG : छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्त-तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों पर मिलेगी राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है। सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज 28 मई को ‘चावल उत्सव’ की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए। 249 पहुंचविहीन दुकानों में विशेष तैयारी खाद्य सचिव कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षाकाल में भी राशन वितरण (Rice Festival in CG) अविरत जारी रह सके। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक किरण कौशल और खाद्य विभाग के संचालक रमेश शर्मा उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक, जिला खाद्य अधिकारी तथा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

Naxal-Free Bastar: Big news...! Red terror completely over... Government removed name from LWE list... See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Naxal-Free Bastar : बड़ी खबर…! बस्तर में लाल आतंक पूरी तरह खत्म…सरकार ने LWE लिस्ट से हटाया नाम…यहां देखें

रायपुर, 28 मई। Naxal-Free Bastar : छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सलमुक्त हो गया है। यहां अब लाल आतंक का नामो-निशान मिट गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने बस्तर जिले को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सूची (LWE-Left Wing Extremism) से हटा दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बस्तर को अब आधिकारिक रूप से नक्सलमुक्त घोषित कर दिया गया है। यह छत्तीसगढ़ राज्य और विशेषकर बस्तर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। बीते वर्षों में सुरक्षा बलों, राज्य सरकार और स्थानीय जनता के संयुक्त प्रयासों से बस्तर में शांति की बहाली हुई है। लगातार चल रहे विकास कार्य, सड़क निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और प्रशासन की सक्रियता ने बस्तर को नक्सलवाद से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। बस्तरवासियों के लिए गर्व का विषय केंद्र सरकार की ओर से LWE लिस्ट से नाम हटाए जाने के फैसले से क्षेत्र में निवेश और विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। इससे न सिर्फ बस्तर की छवि बदलेगी, बल्कि रोजगार और पर्यटन के अवसरों में भी वृद्धि होगी। बस्तरवासियों के लिए यह फैसला न केवल गर्व का विषय है, बल्कि आने वाले समय में स्थायी शांति और प्रगति की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा- शाह पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों ने हथियार डालने की भी अपील की थी। शाह ने कहा था कि अब वो समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे। मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से, हथियार छोड़ने की अपील करता हूं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। वहीं, आज ये खबर आई कि बस्तर नक्सलमुक्त हो गया और सरकार ने बस्तर का नाम LWE लिस्ट से हटा दिया। जाहिर है बस्तर के लोगों के लिए यह सबसे बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इन सफलताओं की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर नीति अपना रही है और जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, पिछले पांच वर्षों में नक्सली हिंसा (Naxal-Free Bastar) की घटनाओं में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है। साथ ही 589 गांवों को इस खतरे के चंगुल से मुक्त कराया गया है। यह जानकारी राज्य सरकार ने दी है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे से एक दिन पहले आई है। जगदलपुर बस्तर जिले का मुख्यालय है, जो नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों में से एक है।

Luxury Wellness Salon: Big Breaking...! Sex racket busted in Raipur...Female operator of Luxury Wellness Salon and Spa Center absconding
BREAKING NEWS, Raipur

Luxury Wellness Salon : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर की महिला संचालक फरार

रायपुर, 27 मई। Luxury Wellness Salon : रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में देह व्यापार के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर में संचालित 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक जांच की गई। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्पा सेंटर का संचालन देह व्यापार के उद्देश्य से किया जा रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर से स्पा सेंटरों के माध्यम से चल रहे अनैतिक व्यापार की ओर ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस अधिकारियों (Luxury Wellness Salon) का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के अनैतिक व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

CG School Yuktiyuktkaran : Merger of schools with low student numbers...! See the list of merged schools here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG School Yuktiyuktkaran : कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का मर्ज़र…! यहां देखिए मर्ज स्कूलों की सूची

रायपुर, 27 मई। CG School Yuktiyuktkaran : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (राशनलाइजेशन) की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों की समुचित तैनाती और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है। स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का मर्ज़र: राज्य में जिन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या 10 से कम है, उन्हें समीपवर्ती स्कूलों में मर्ज़ किया जाएगा। इससे स्कूलों की संख्या में कमी आएगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा। एकल शिक्षक वाले स्कूलों की स्थिति: राज्य में 6,872 प्राथमिक स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 212 प्राथमिक स्कूल पूरी तरह से शिक्षक विहीन हैं। ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी या उन्हें अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण अतिशेष शिक्षकों का समायोजन: राज्य में कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है, जबकि कुछ स्कूलों में शिक्षक कम हैं। अतिशेष शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा जहां शिक्षक की कमी है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। शिक्षकों की पदोन्नति और भर्ती: हालांकि युक्तियुक्तकरणब्रेकिंग (CG School Yuktiyuktkaran) की प्रक्रिया शुरू की गई है, शिक्षकों की पदोन्नति और नई भर्ती की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। शिक्षक संघों ने पदोन्नति की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की मांग की है। समयसीमा स्कूलों का युक्तियुक्तकरण: 7 मई से 25 मई 2025 तक।शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण: 15 मई से 10 जून 2025 तक।

New Case of Corona: Be careful... New case of Corona in Bhilai...! 59 year old woman infected... Health department active
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

New Case of Corona : सावधान…भिलाई में कोरोना का नया मामला…! 59 वर्षीय महिला संक्रमित…स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

रायपुर, 27 मई। New Case of Corona : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। 59 वर्षीय महिला की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो शहर में संक्रमण का पहला मामला है। महिला को सांस लेने में तकलीफ और हल्के बुखार की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने और उनकी टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला का इलाज भिलाई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में उसे रखा गया है। यह घटना राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि की ओर इशारा करती है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसे शीघ्रता से लागू करें।

Rationalization Breaking: Big Breaking...! CM Sai's statement on rationalization... Teacher and student ratio in Chhattisgarh...?
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Rationalization Breaking : बिग ब्रेकिंग…! युक्तियुक्तकरण पर CM साय का आया बयान…छत्तीसगढ़ में शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात…?

कानपुर, 27 मई। Rationalization Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में इस पहल की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षकों और विद्यार्थियों का अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, जहां देश में 26 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है, वहीं छत्तीसगढ़ में यह अनुपात 21 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है। शिक्षा की गुणवत्ता हो रही है प्रभावित हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात असंतुलित है। कई स्थानों पर 4-5 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है, जबकि कुछ स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की कमी है। इसलिए, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन किया जा रहा है, जहां शिक्षक की आवश्यकता है, और शीघ्र ही शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। इस पहल से शिक्षा का स्तर सुधरेगा और सभी स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षकों की व्यवस्था के साथ ही अधोसंरचना विकास पर भी काम किया जा रहा है। इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा, और ऐसे स्कूलों में भी शिक्षक मिल जाएंगे, जहां शिक्षकों की कमी की वजह से शिक्षा प्रभावित हो रही है। हालांकि, इस फैसले को लेकर शिक्षक संघों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि कुछ प्राइमरी स्कूलों में 5 क्लास के लिए सिर्फ दो ही शिक्षक रह जाएंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, पहले से 57,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली हैं, प्रमोशन नहीं हुआ है, और नई भर्ती नहीं हो रही है। पेरेंट्स एसोसिएशन का समर्थन वहीं, पेरेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि गांवों के सुनसान स्कूलों में पढ़ाई ठप थी, जबकि शहरों में शिक्षक खाली बैठ रहे थे। युक्तियुक्तकरण से हर स्कूल में कम-से-कम दो-तीन शिक्षक होंगे, मिड-डे मील और क्लासरूम की देख-रेख बेहतर होगी। कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे ‘स्कूल बंद करने की साजिश’ करार दिया है। उनका कहना है कि बिना किसी बातचीत के हजारों स्कूलों को बंद और रिक्त पदों को खत्म करना धोखाधड़ी है। दूसरी ओर, प्रदेश में शिक्षकों द्वारा युक्तियुक्तकरण के खिलाफ मंत्रालय का घेराव किए जाने की घोषणा ने शिक्षा क्षेत्र में बहस छेड़ दी है। शिक्षकों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण से उनके कार्यस्थल पर अस्थिरता पैदा हो रही है, जबकि सरकार इसे बच्चों के हित में एक ज़रूरी कदम मान रही है। इस पहल से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था (Rationalization Breaking) में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी पक्षों की सहमति और सहयोग आवश्यक है।

Bomb blast in Amritsar : Bomb exploded in the hand of a young man...! The young man came with the intention of blowing up Amritsar... watch the video here
BREAKING NEWS

Bomb blast in Amritsar : युवक के हाथ में फटा बम…! अमृतसर को उड़ाने के इरादे से आया युवक…यहां देखें Video

अमृतसर, 27 मई। Bomb blast in Amritsar : अमृतसर में आज सुबह एक गंभीर धमाका हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक बम रखने के उद्देश्य से आया था, लेकिन बम उसके हाथ में ही फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना अमृतसर ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले पर जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। यह घटना उस समय हुई है जब अमृतसर और आसपास के क्षेत्रों में पहले भी कई धमाके हो चुके हैं, जिनमें से कुछ पुलिस चौकियों और मंदिरों को निशाना बनाकर किए गए थे। हालांकि, यह घटना पहले से अलग प्रतीत होती है, क्योंकि इसमें बम रखने वाले व्यक्ति के हाथ में ही धमाका हुआ। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही और जानकारी साझा करेगी।

Announcement of Election Dates: Big Breaking…! Announcement of date of assembly by-elections in states… Voting on 5 seats on June 19… Read here when the results will come…
BREAKING NEWS

Announcement of Election Dates : बिग ब्रेकिंग…! राज्यों में विधानसभा उपचुनावों की तारीख का एलान…5 सीटों पर 19 जून को वोटिंग…यहां पढ़ें कब आएंगे नतीजे…

नई दिल्ली, 25 मई। Announcement of Election Dates : चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। 19 जून को चुनाव होंगे। वहीं, 23 जून को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान कर दिया है। उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 19 जून तय की गई है। नतीजे 23 जून को आएंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, (Announcement of Election Dates) जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनके लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। नामांकन का आखिरी तारीख 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को की जाएगी। उम्मीदवारों के पास अपने नाम वापस लेने मौका 5 जून तक मिलेगा। इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले पूरी की जानी हैं।