BREAKING NEWS

Amendment: Big decision of Chhattisgarh government...! Partial amendment in corporations and commissions...new division of responsibilities...they got important responsibilities
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Amendment : छत्तीसगढ़ शासन का बड़ा फैसला…! निगम-आयोगों में आंशिक संशोधन…जिम्मेदारियों का नया बंटवारा…इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

रायपुर, 20 मई। Amendment : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निगम आयोगों में पूर्व में प्रस्तावित नियुक्तियों में आंशिक संशोधन करते हुए चार महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा की गई है। यह निर्णय राज्य प्रशासनिक संरचना को और अधिक मजबूत करने तथा जनहित से जुड़ी संस्थाओं के संचालन में गति लाने के उद्देश्य से लिया गया है। नव नियुक्त पदाधिकारी और उनके पद: मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करेंगे और राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। संगठनों के सशक्तिकरण की दिशा में कदम इन नियुक्तियों से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार प्रशासनिक संस्थाओं को सक्रिय और जवाबदेह बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नई जिम्मेदारियों के साथ ये पदाधिकारी समाज के विविध वर्गों, विशेष रूप से हस्तशिल्प, पिछड़ा वर्ग, सहकारिता और उद्योग क्षेत्रों में नवाचार और समावेशी विकास (Amendment) को बढ़ावा देंगे। संक्षेप में:

CG School Yuktiyuktkaran : Merger of schools with low student numbers...! See the list of merged schools here
BREAKING NEWS, National

Big Action by ACB : सीनियर IAS विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह गिरफ्तार…छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट से मिलीभगत का आरोप

रांची, 20 मई। Big Action by ACB : झारखंड में नई शराब नीति के क्रियान्वयन के दौरान हुए कथित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अधिकारियों पर वर्ष 2022 में लागू की गई नई शराब नीति के तहत छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट के साथ साठगांठ कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप है। क्या है मामला? 2022 में झारखंड सरकार ने शराब बिक्री और वितरण को लेकर नई नीति बनाई थी, जिसमें निजी हाथों से संचालन छीनकर राज्य सरकार द्वारा बिक्री की योजना लागू की गई। इस नीति के लागू होने के दौरान छत्तीसगढ़ के एक शराब सिंडिकेट को अनुचित लाभ पहुंचाने और टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगे। जांच में यह सामने आया कि इस साजिश से राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। ACB की कार्रवाई सूत्रों के अनुसार, एसीबी ने विस्तृत जांच के बाद सबूतों के आधार पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई को राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। ACB अधिकारियों ने बताया कि आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं और घोटाले की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। सत्तापक्ष पर दबाव, विपक्ष हमलावर इस गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह घोटाला सरकार की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था। बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि मामले में शामिल अन्य अधिकारियों और राजनेताओं की भी जांच होनी चाहिए। भविष्य की कार्रवाई ACB अधिकारियों का कहना है कि पूरे घोटाले की परत-दर-परत जांच जारी है, और सभी आर्थिक लेनदेन, टेंडर प्रक्रिया और नीतिगत फैसलों को खंगाला जा रहा है। जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके। यह मामला न केवल प्रशासनिक (Big Action by ACB) स्तर पर पारदर्शिता की विफलता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे भ्रष्टाचार राज्य के राजस्व और जनता के हितों को चोट पहुंचाता है। आगे की जांच से यह तय होगा कि और कौन-कौन इस घोटाले की जद में आएगा।

High Profile Theft : Big Breaking... Theft in Raj Bhawan...! The thief who entered wearing a helmet escaped with the hard disk... caught in CCTV
BREAKING NEWS, National

High Profile Theft : बिग ब्रेकिंग…राजभवन में चोरी…! हेलमेट पहनकर घुसे चोर ने हार्ड डिस्क लेकर हुआ फरार…CCTV में कैद

हैदराबाद, 20 मई। High Profile Theft : तेलंगाना के गवर्नर का आधिकारिक निवास, हैदराबाद स्थित राजभवन, एक हैरान करने वाली घटना का केंद्र बना जब वहां से चार हार्ड डिस्क चोरी हो गईं। यह घटना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। राजभवन के सुधर्म भवन स्थित कंप्यूटर रूम से चार हार्ड डिस्क गायब पाई गईं। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को हेलमेट पहने हुए रूम में घुसते और हार्ड डिस्क चुराते हुए देखा गया। पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध की पहचान की। सस्पेंडेड कर्मचारी की करतूत पुलिस ने बताया कि आरोपी, जो पहले राजभवन में आईटी सहायक के रूप में कार्यरत था, को 12 मई को एक महिला सहकर्मी की तस्वीरें डिजिटल रूप से बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 16 मई को उसे फिर से गिरफ्तार किया गया जब यह पता चला कि उसने अपनी करतूतों के सबूत मिटाने के लिए हार्ड डिस्क चुराई थी। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। हार्ड डिस्क में क्या था? सूत्रों के अनुसार, चुराई गई हार्ड डिस्क में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों की यात्रा से संबंधित संवेदनशील जानकारी हो सकती है। पुलिस इस डेटा की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई गोपनीय जानकारी लीक न हुई हो। सुरक्षा में चूक पर सवाल राजभवन जैसी उच्च सुरक्षा वाले स्थान पर इस तरह की चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना से सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता है। राजभवन में हुई इस चोरी (High Profile Theft) ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि अंदरूनी कर्मचारी भी संवेदनशील जानकारी की चोरी में शामिल हो सकते हैं। इस घटना की निष्पक्ष और विस्तृत जांच से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

CG School Yuktiyuktkaran : Merger of schools with low student numbers...! See the list of merged schools here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Allegation : पद का दुरुपयोग और दस्तावेजों में हेराफेरी…! पूर्व शिक्षा संचालक डॉ. एसएन आदिले के खिलाफ कोर्ट में चालान

रायपुर/जगदलपुर, 20 मई। Big Allegation : स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन शिक्षा संचालक डॉ. एसएन आदिले के खिलाफ 19 साल पुराने फर्जी प्रवेश मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 14 मई को इस मामले में कोर्ट में करीब 100 पन्नों का चालान पेश किया गया है। 19 साल बाद खुला फर्जी मेडिकल एडमिशन का राज चालान में खुलासा हुआ है कि वर्ष 2006 में डॉ. आदिले ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दस्तावेजों में हेराफेरी कर एक अभ्यर्थी को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में गलत तरीके से प्रवेश दिलवाया था। जानकारी के अनुसार, मामले की जांच लंबे समय से चल रही थी, जिसमें यह पाया गया कि प्रवेश प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की गई और प्रमाण-पत्रों में हेरफेर किया गया। दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अभ्यर्थी को पात्र दिखाया गया, जबकि वह पात्रता की शर्तों पर खरा नहीं उतरता था। जांच रिपोर्ट के आधार पर अब कोर्ट में चालान पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि दस्तावेजों (Big Allegation) में की गई गड़बड़ी और पद का दुरुपयोग कर सरकारी व्यवस्था को धोखा देने जैसे गंभीर आरोपों में डॉ. आदिले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। इस प्रकरण से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब इतने वर्षों बाद न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। फिलहाल कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख तय की जा रही है। इस मामले में आगे क्या रुख अपनाया जाएगा और क्या डॉ. आदिले के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी, बहरहाल, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। फर्जी एडमिशन मामले में 25 गवाह डॉ. एसएन आदिले के खिलाफ 2006 के फर्जी मेडिकल प्रवेश मामले (Big Allegation) में पुलिस ने कोर्ट में लगभग 100 पन्नों का चालान पेश किया है। चालान में 25 लोगों को गवाह बनाया गया है। अब कोर्ट जल्द ही मामले की सुनवाई शुरू करेगा। डॉ. आदिले सहित अन्य आरोपियों को समन जारी कर अदालत में पेश होने के लिए कहा जाएगा। सुनवाई के दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष के तर्कों के साथ साक्ष्यों की जांच की जाएगी।

Return of Covid: Big Breaking...! Covid is back...30 times jump in Hong Kong...Singapore-China-Thailand in the grip...Be cautious before travelling
BREAKING NEWS, National

Return of Covid : बिग ब्रेकिंग…! कोविड की वापसी…हांगकांग में 30 गुना उछाल…चपेट में सिंगापुर-चीन-थाईलैंड…यात्रा से पहले रहें सतर्क

रायगढ़, 19 मई। Return of Covid : कोविड-19 एक बार फिर एशिया में चिंता का विषय बन गया है। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। हांगकांग : 10 हफ्तों में 30 गुना वृद्धि हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में 30 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यह वृद्धि एक नए वेरिएंट के कारण हो सकती है, जो तेजी से फैल रहा है। हालांकि, इस वेरिएंट की गंभीरता के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। सिंगापुर : एक हफ्ते में 30% वृद्धि सिंगापुर में भी कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक हफ्ते में मामलों में लगभग 30% की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि मुख्य रूप से नए वेरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 के कारण हो सकती है, जो JN.1 वेरिएंट से उत्पन्न हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। चीन और थाईलैंड : बढ़ते मामले चीन और थाईलैंड से भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह वृद्धि नए वेरिएंट्स के कारण हो सकती है, जो तेजी से फैल रहे हैं। हालांकि, इन देशों में स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हैं। यात्रा करने वालों के लिए सलाह स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रा करने वालों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यात्रा से पहले और बाद में कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए। इसके अलावा, लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने और हाथों की सफाई रखने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों को सतर्क रहकर आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।

Funeral of Terrorist Saifullah: Funeral of Lashkar terrorist Saifullah under Pakistani flag...last farewell under the protection of ISI...see photo here
BREAKING NEWS, National

Funeral of Terrorist Saifullah : पाक झंडे में लश्कर आतंकी सैफुल्लाह का जनाज़ा…ISI की छत्रछाया में निकली आखिरी विदाई…यहां देखें Photo

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 19 मई। Funeral of Terrorist Saifullah : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी और 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मास्टरमाइंड, रजाउल्लाह निज़ामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह खालिद को रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब सैफुल्लाह सिंध में एक इलाके से गुजर रहा था। हमलावरों ने बेहद करीब से उस पर गोलियां दागीं और फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया है, लेकिन हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। भारत में आतंकी साजिशों का आरोपी अबू सैफुल्लाह लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा रहा है और भारत में कई आतंकी गतिविधियों की साजिशों में उसका नाम सामने आ चुका है। वर्ष 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय को निशाना बनाने की साजिश में वह प्रमुख साजिशकर्ता माना गया था। इस हमले को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया था, लेकिन जांच में सैफुल्लाह का नाम उभरकर सामने आया था। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपा हुआ था। सिंध में हुआ अंतिम संस्कार, लश्कर के आतंकी हुए शामिल हमले के बाद अबू सैफुल्लाह (Funeral of Terrorist Saifullah) की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सिंध में उसका जनाजा पढ़ा गया, जिसमें स्थानीय कट्टरपंथी तत्वों और कथित लश्कर समर्थकों ने शिरकत की। हालांकि पाकिस्तान सरकार या आईएसआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खुफिया एजेंसियां मान रही हैं कि यह हत्या आंतरिक गुटबाज़ी या किसी रिवेंज किलिंग का नतीजा हो सकती है। भारत की नज़र भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, भले ही इसमें प्रत्यक्ष भूमिका न हो। यह घटना दर्शाती है कि आतंकी संगठन भी अब अपने ही लोगों के निशाने पर हैं।

Jagbudi River: Life has vanished in the river...! 5 killed in highway accident...high speed and uncontrolled car became fatal...watch the video here
BREAKING NEWS

Jagbudi River : नदी में समा गई ज़िंदगी…! हाईवे दुर्घटना में 5 की मौत…तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित कार बनी काल…यहां देखें VIDEO

रत्नागिरी/महाराष्ट्र, 19 मई। Jagbudi River : महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मुंबई-गोवा हाईवे पर रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर जगबूदी नदी में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री मुंबई से देवरुख की ओर जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब कार हाईवे पर तेज़ रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह सीधे नदी में जा गिरी। राहगीरों ने दी सूचना, रेस्क्यू में देरी स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नदी से कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पांच शव कार के अंदर ही पाए गए, जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारणों की जांच जारी हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक जांच में ब्रेक फेल या ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है। परिवार में मचा कोहराम इस दुखद हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा (Jagbudi River) हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुंबई-गोवा हाईवे पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Wife of a Trader Suicide: Heartbreaking incident from Raipur...! Wife of a bullion trader commits suicide...Son died 5 days ago
BREAKING NEWS, Raipur

Wife of a Trader Suicide : रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना…! सराफा कारोबारी की पत्नी ने की आत्महत्या…5 दिन पहले हुई बेटे की मौत

रायपुर, 19 मई। Wife of a Trader Suicide : शहर के सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाली सराफा कारोबारी की पत्नी सोना सोनी का शव उनके घर की तीसरी मंज़िल पर स्थित स्टोर रूम में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सोना सोनी, अपने पति प्रवाल सोनी, ससुर और दो बच्चों के साथ सदर बाजार में रहती थीं। प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती इलाके में एक ज्वेलरी शॉप है। सुबह जब परिवार के लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, तो उनका शव स्टोर रूम में फंदे से झूलता मिला। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सोना ने हाल ही में हुई अपने छोटे बेटे की मौत का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि वह अब अपने बेटे के पास जाना चाहती हैं। गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही सोना के 12 वर्षीय छोटे बेटे उदय की मौत हो गई थी। इस हादसे से वह गहरे मानसिक आघात में थीं। हालांकि, मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए तंत्र के चलते घटना को अंजाम देने की बात कही। परिजन बोले- साजिशन हत्या मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन हत्या है। उन्होंने दावा किया कि सोना की हत्या तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास जैसी गतिविधियों के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच, परिवार से पूछताछ, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दोहरे हादसे, पहले बेटे की मौत और अब मां की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। घर के बाहर मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे शोक में है। 5 दिन पहले एक बच्चे की हो चुकी है मौत महिला के दो बेटे 12 साल और 14 साल के हैं। महिला के अन्य भाई पारस सोनी का कहना है कि 5 दिन पहले उनके एक भांजे यानी महिला के बेटे उदय सोनी की मौत हुई थी। रात में पेट खराब होने के बाद सुबह बच्चे की घर पर लाश मिली थी। मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई गई, लेकिन बच्चे का चेहरा पूरी तरह नीला पड़ चुका था। परिवार को उसकी मौत पर भी शक है। हालांकि इसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी फिलहाल नहीं आई है। तंत्र-मंत्र से लेकर जहर देने का शक इस मामले में महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों का किसी तांत्रिक से परिचय था। उसका अक्सर घर पर आना-जाना रहता था। परिजनों के मुताबिक, महिला की मौत के 2 दिन पहले उसे 50 हजार रुपए भी दिए गए। उन्हें शक है कि बच्चे की मौत और महिला की मौत के पीछे जहर देना या तंत्र-मंत्र भी हो सकता है। बता दें कि महिला की शादी साल 2007 में हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति शराब पीकर अक्सर विवाद भी करता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि इस मामले में जांचकर्ता ASI पांडेय का कहना है कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसकी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी। फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Naxalite Motive: A major accident was averted in Gariaband...! Naxalites were laying a death trap in the forest... soldiers neutralized them in time... watch the video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Naxalite Motive : गरियाबंद में बड़ा हादसा टला…! जंगल में मौत का जाल बिछा रहे थे नक्सली…जवानों ने समय रहते किया निष्क्रिय…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 18 मई। Naxalite Motive : जिला गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरमुंड के जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अभियान की अगुवाई असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार ने की, जिसमें जिला बल और सीआरपीएफ की 65वीं वाहिनी की F कंपनी शामिल थी। सूचना मिली थी कि जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति है और उन्होंने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुकर बम (IED) बिछाए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए BDS टीम ने जंगल में लगाए गए 5-5 किलो के दो IED बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया। ग्रामीणों को भी बचाया गया खतरे से इन विस्फोटकों के कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों और मवेशियों को भी गंभीर खतरा हो सकता था। समय रहते बम निष्क्रिय कर दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। नक्सल सामग्री भी बरामद सर्चिंग के दौरान जंगल से सोलर प्लेट, वायर, बर्तन और अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है, जो नक्सलियों की गतिविधियों की पुष्टि करता है। प्रशासन सतर्क, अभियान जारी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में जारी यह अभियान (Naxalite Motive) आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने बताया कि नक्सलियों के मंसूबे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिए जाएंगे।

EOW-ACB Raids: Big update in liquor scam...! New clues found... Rs 19 lakh cash seized from contractor's house
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

EOW-ACB Raids : शराब घोटाले में बड़ा अपडेट…! नए सुराग मिले…ठेकेदार के घर से 19 लाख नकद जब्त

रायपुर/जगदलपुर, 18 मई। EOW-ACB Raids : छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के लगभग चार माह बाद, शनिवार को ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की संयुक्त टीम ने उनके करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। इन ठिकानों में रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और जगदलपुर के स्थान शामिल थे। मुख्य बिंदु रायपुर में ठेकेदार के घर से 19 लाख रुपये नकद जब्त : रायपुर में एक ठेकेदार के घर की तलाशी के दौरान 19 लाख रुपये नकद, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और लेन-देन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। सभी जब्त सामग्री को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है। कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवार श्रीनिवास राव के घर पर छापेमारी : ईओडब्ल्यू की टीम ने देवेंद्र नगर में कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवार श्रीनिवास राव के घर पहुंची। श्रीनिवास के साथ उनके भाई जी नागेश रहते हैं, जो कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं। उनके मंत्री रहने के दौरान वह अक्सर कवासी के बंगले में बैठते थे। कमलेश नाहटा के घर की तलाशी : रायपुर में ठेकेदार कमलेश नाहटा के घर की भी तलाशी ली गई। कमलेश मूलत: सुकमा का रहने वाला है और पिछली सरकार के कार्यकाल में रायपुर शिफ्ट हुआ है। पृष्ठभूमि यह शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच का है, जब भूपेश बघेल की सरकार सत्ता में थी और कवासी लखमा (EOW-ACB Raids) राज्य के आबकारी मंत्री थे। आयकर विभाग ने 11 मई 2022 को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें तत्कालीन IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ रिश्वत और अवैध दलाली का आरोप लगाया गया था। इसके आधार पर ED ने 18 नवंबर 2022 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया। ED की चार्जशीट में दावा किया गया कि लखमा को हर महीने 1.5 से 2 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर मिलते थे, जो तीन साल (36 महीने) में कुल 72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।