BREAKING NEWS

Cancellation Holidays: Administrative strictness on government holidays in Chhattisgarh...! Five day week order will be cancelled... Despite more holidays, 'Congress' did not get electoral benefit
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Cancellation Holidays : छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों पर प्रशासनिक सख्ती…! फाइव डे वीक का आदेश होगा निरस्त…अधिक छुट्टियों के बावजूद ‘कांग्रेस’ को नहीं मिला चुनावी लाभ

रायपुर, 18 मई। Cancellation Holidays : छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालयों में समय पर उपस्थिति और कार्य संस्कृति को लेकर गंभीर चिंताएं उभर रही हैं। हाल ही में कई जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफी और अनुपस्थिति के मामले सामने आए हैं, जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी दफ्तरों में कामकाजी माहौल गंभीर संकट का सामना कर रहा है। सप्ताह में दो दिन की छुट्टियों, राष्ट्रीय और प्रादेशिक अवकाशों के कारण आम जनता को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते, जिससे कामकाजी माहौल प्रभावित हो रहा है। लोकल छुट्टियों की भरमार पिछली सरकार ने कर्मचारियों को खुश करने के लिए पांच दिवसीय सप्ताह वर्किंग डे लागू किया, लेकिन समय का सख्ती से पालन कराने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। कर्मचारी अपने हिसाब से ऑफिस आते-जाते रहे। उपर से लोकल छुट्टियों की भरमार कर दी। छोटे-छोटे तीज-त्यौहारों में भी पूरे दिन का अवकाश। ऐसे में सरकारी व्यवस्था चरमराती जा रही है। कोई योजना या परियोजना पर गंभीरता से काम करने का प्रयास भी किया जाए तो छुट्टियों के चलते उसमें व्यवधान आ जाता है। फाइव डे वीक का आदेश निरस्त? हालांकि, दिसंबर 2023 में सरकार बदलने के बाद से पब्लिक डोमेन में यह चर्चा है कि सरकार फाइव डे वीक का आदेश निरस्त कर सकती है। अब अधिकारिक स्तर पर भी इसकी चर्चा शुरू हो गई है कि राज्य के व्यापक हित में फाइव डे वीक को समाप्त कर सप्ताह के दूसरे और तीसरे शनिवार को छुट्टी वाली व्यवस्था फिर से लागू कर दिया जाए। बघेल सरकार से नाखुश बहरहाल, कर्मचारियों को दी गई अतिरिक्त छुट्टियों और सुविधाओं के बावजूद, कांग्रेस को इसका राजनीतिक लाभ नहीं मिला। इससे यह संकेत मिलता है कि कर्मचारियों और उनके परिवारों ने इन सुविधाओं को प्राथमिकता नहीं दी, और चुनावी परिणाम में इसका प्रभाव पड़ा। यह कांग्रेस के लिए एक संकेत है कि कर्मचारियों की संतुष्टि के बावजूद, अन्य मुद्दे भी चुनावी परिणामों को प्रभावित करते हैं। प्रमुख समस्याएं प्रमुख घटनाएं प्रशासनिक कदम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय : नए साल के पहले दिन अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने की नसीहत दी थी, जिसका असर देखने को मिला है। संभागायुक्त रायपुर : उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। देरी करने वालों के खिलाफ निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकती है।

Zero Tolerance Terrorism: These MPs will expose Pakistan on global forums...! Union Minister Kiren Rijiju shared the list on X... see here
BREAKING NEWS, National

Zero Tolerance Terrorism : ये सांसद वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को करेंगे बेनकाब…! केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर साझा की सूची…यहां देखें

नई दिल्ली, 18 मई। Zero Tolerance Terrorism : भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान को एक करारा जवाब दिया है, जिससे उसकी आने वाली कई नस्लों की रूह कांप जाएगी। इस सैन्य कार्रवाई के बाद, भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सात सांसदों के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है। इन सांसदों में शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा (भा.ज.पा.), संजय कुमार झा (जेडीयू), कनिमोई करुणानिधि (डीएमके), सुप्रिया सुले (एनसीपी), और श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल 23 मई से शुरू होकर 10 दिनों तक विभिन्न देशों का दौरा करेगा, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, फ्रांस, जर्मनी, और अन्य शामिल हैं। इनका उद्देश्य पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के सबूत प्रस्तुत करना और भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत करना है। पाकिस्तान को एक्सपोज : 7 ग्रुप्स में बांटा गया है Group-1 क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश 1 बैजयंत पांडा सांसद, भाजपा (लीड करेंगे) सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया 2 डॉ. निशिकांत दुबे सांसद, भाजपा   3 फंगनोन कोन्यक सांसद, भाजपा   4 रेखा शर्मा सांसद, भाजपा   5 असदुद्दीन ओवैसी सांसद, AIMIM   6 सतनाम सिंह संधू सांसद, (नामित)   7 गुलाम नबी आज़ाद   8 हर्ष श्रृंगला (राजदूत )   Group-2 क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश 1 रविशंकर प्रसाद सांसद, भाजपा (लीड करेंगे) यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क 2 डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी सांसद, भाजपा   3 प्रियंका चतुर्वेदी सांसद, शिवसेना (UBT)   4 गुलाम अली खटाना सांसद, (नामित)   5 डॉ. अमर सिंह सांसद, कांग्रेस   6 समिक भट्टाचार्य सांसद, भाजपा   7 एमजे अकबर   8 पंकज सरन (राजदूत)    Group-3 क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश 1 संजय कुमार झा सांसद, जेडीयू (लीड करेंगे) इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर 2 अपराजिता सारंगी सांसद, भाजपा   3 यूसुफ पठान सांसद, तृणमूल कांग्रेस    4 बृज लाल सांसद, भाजपा   5 डॉ. जॉन ब्रिटास सांसद, सीपीआई (एम)   6 प्रधान बरूआ सांसद, भाजपा   7 डॉ. हेमांग जोशी सांसद, भाजपा   8 सलमान खुर्शीद   9 मोहन कुमार (राजदूत)   Group-4 क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश 1 श्रीकांत एकनाथ शिंदे सांसद, शिवसेना (लीड करेंगे) यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, सिएरा लियोन 2 बांसुरी स्वराज सांसद, भाजपा   3 ई.टी. मोहम्मद बशीर सांसद, आईयूएमएल   4 अतुल गर्ग सांसद, भाजपा   5 डॉ. सस्मित पात्रा सांसद, बीजेडी   6 मनन कुमार मिश्रा सांसद, भाजपा   7 एसएस अहलूवालिया   8 सुजन चिनॉय (राजदूत)   Group-5 क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश 1 डॉ. शशि थरूर सांसद, कांग्रेस (लीड करेंगे) अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, कोलंबिया 2 शांभवी सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)   3 डॉ. सरफराज अहमद सांसद, झामुमो   4 जी.एम. हरीश बालयोगी सांसद, तेलुगू देशम पार्टी   5 शशांक मणि त्रिपाठी सांसद, भाजपा   6 भुवनेश्वर कलिता सांसद, भाजपा   7 मिलिंद मुरली देवड़ा सांसद, शिवसेना   8 तरणजीत सिंह संधू (राजदूत)   9 तेजस्वी सूर्या सांसद, भाजपा   Group-6 क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश 1 कनिमोई करुणानिधि सांसद, डीएमके (लीड करेंगे) स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस 2 राजीव राय सांसद, समाजवादी पार्टी   3 मियां अल्ताफ अहमद सांसद, नेशनल कॉन्फ्रेंस   4 कैप्टन बृजेश चौटा सांसद, भाजपा   5 प्रेम चंद गुप्ता सांसद, राजद   6 डॉ. अशोक कुमार मित्तल सांसद, आम आदमी पार्टी   7 मंजीव एस. पुरी (राजदूत)   8 जावेद अशरफ (राजदूत)   Group-7 क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश 1 सुप्रिया सुले सांसद, NCP (एसपी) (लीड करेंगे) मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका 2 राजीव प्रताप रूडी सांसद, भाजपा   3 विक्रमजीत सिंह साहनी सांसद, आम आदमी पार्टी   4 मनीष तिवारी सांसद, कांग्रेस   5 अनुराग सिंह ठाकुर सांसद, भाजपा   6 लवु श्री कृष्ण देवयालु सांसद, तेलुगू देशम पार्टी   7 आनंद शर्मा   8 वी. मुरलीधरन   9 सैयद अकबरुद्दीन (राजदूत) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर साझा की सूची केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सूची जारी कर बताया है कि कौन सा सांसद किस देश में जाएगा और उसके डेलिगेशन में कौन-कौन शामिल होगा। उन्होंने कहा कि ये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे और यह संदेश देंगे कि भारत आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप के खिलाफ सख्त और एकजुट रुख रखता है। इस पहल से भारत ने यह स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान के झूठ और आतंकवाद की फैक्ट्री का पर्दाफाश करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा करता है। बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधारित कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन (Zero Tolerance Terrorism) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के मुख्यालय ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में लगभग 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की 15 वायुसेना ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, जिससे उसकी हवाई प्रतिशोध की क्षमता को गंभीर नुकसान पहुंचा।

Pension of Legislators: Increase in salary and allowances of Chhattisgarh MLAs...! Notification issued in the gazette... see here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Pension of Legislators : छत्तीसगढ़ विधायकों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी…! राजपत्र में अधिसूचना जारी…यहां देखें

रायपुर, 17 मई। Pension of Legislators : छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित “विधायकों के वेतन, भत्ता तथा पेंशन संशोधन अधिनियम 2025” को अब औपचारिक रूप से राज्य सरकार ने लागू कर दिया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इस अधिनियम को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है, जिससे अब विधायकों को बढ़े हुए वेतन और भत्तों का लाभ मिलना शुरू हो गया है। राज्यपाल के आदेश पर उप सचिव अनिल सिन्हा द्वारा आदेश जारी किया गया और अधिनियम के तहत सभी संशोधित प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इससे विधायकों के मासिक वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, यात्रा भत्ता और पेंशन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह संशोधन महंगाई में लगातार वृद्धि और विधायकों की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे पहले विधानसभा में चर्चा के दौरान सभी दलों के विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही वित्त विभाग ने भी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं, और जल्द ही संशोधित वेतन एवं भत्तों का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। यह कदम राज्य के जनप्रतिनिधियों की कार्यक्षमता और सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ACB EOW Joint Action Breaking : सुबह-सुबह ‘ऑपरेशन घेरा’: लखमा के साए में चलने वालों पर ACB-EOW का तगड़ा वार!”

रायपुर/दंतेवाड़ा/सुकमा, 17 मई| ACB EOW Joint Action Breaking : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह जबरदस्त हलचल का कारण बनी, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नजदीकी लोगों पर समांतर छापेमारी अभियान छेड़ दिया। यह कार्रवाई राज्य के पाँच प्रमुख जिलों के लगभग 15 ठिकानों पर एक साथ शुरू की गई, जिसने सत्ता गलियारों में खलबली मचा दी। इनके यहाँ पड़ी रेड लखमा के निजी ड्राइवर बशीर और कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के आवासों पर छापेमारी की पुष्टि हुई है। दंतेवाड़ा, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, और सुकमा में कार्रवाई जारी है। तामो के दंतेवाड़ा स्थित आवास पर दो घंटे से ज्यादा समय तक छानबीन चलती (ACB EOW Joint Action Breaking)रही। आय से अधिक संपत्ति, और शराब घोटाले की जांच के तहत ये छापे मारे जा रहे हैं। रायपुर और जगदलपुर में लखमा से जुड़े व्यवसायिक नेटवर्क भी जांच के दायरे में हैं। जांच एजेंसियों की रणनीति: प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार्रवाई कुछ महीनों से जारी निगरानी और गोपनीय रिपोर्ट्स के आधार पर की गई है। ACB और EOW इस बात की भी पड़ताल कर रहे (ACB EOW Joint Action Breaking)हैं कि लखमा के करीबी किस हद तक शराब ठेकों से जुड़े हुए कथित घोटालों में लिप्त रहे हैं। राजनीतिक हलकों में गूंज: यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। विपक्ष इसे राजनीतिक दबाव की कार्रवाई बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ पक्ष इसे “भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति” का हिस्सा बता रहा है। अधिकारियों का कहना है: “छापे अभी चल रहे हैं। कुछ और ठिकानों पर भी दस्तक दी जा सकती (ACB EOW Joint Action Breaking)है। शाम तक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।”

BREAKING NEWS

Sergion Transfer News: स्वास्थ्य विभाग में तबादले…कई जिलों के सिविल सर्जन बदले…देखें List…

रायपुर, 29 अप्रैल। Sergion Transfer News : राज्य के स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर तबादलों की सूची जारी की गई है। इस बार सिविल सर्जन सहित कई डॉक्टरों का तबादला किया गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कुछ जिलों में नए सिविल सर्जनों की नियुक्ति की गई है, जबकि कुछ को प्रभारी सिविल सर्जन के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादला सूची के अनुसार, दीपक कुमार जायसवाल को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सिविल सर्जन बनाया गया है। वहीं एस. कुजूर को जांजगीर जिले की कमान सौंपी गई (Sergion Transfer News)है। इसके अलावा, डॉ. लोकेश साहू को बेमेतरा जिले का प्रभारी सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है। इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके और जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत किया जा (Sergion Transfer News )सके। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी तबादले हो सकते हैं।

BREAKING NEWS

Vishnudev Cabinet News :कैबिनेट बैठक कल 11.30 बजे…मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले…

रायपुर, 29 अप्रैल। Vishnudev Cabinet News :राज्य सरकार की एक अहम कैबिनेट बैठक बुधवार को मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11.30 बजे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य हित से जुड़े कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते हैं। भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में उत्पन्न पेयजल संकट, ग्रामीण व शहरी इलाकों में पानी की आपूर्ति की स्थिति, और आगामी सुशासन तिहार जैसे कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी बैठक में गहन समीक्षा की (Vishnudev Cabinet News)जाएगी। सूत्रों के अनुसार, पेयजल की आपूर्ति को लेकर प्रशासनिक स्तर पर किए गए इंतजामों की जानकारी कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी, और आवश्यकतानुसार नए निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य विभागीय प्रस्तावों और योजनाओं पर भी चर्चा की संभावना है। बैठक को लेकर मंत्रालय और संबंधित विभागों में तैयारियां तेज कर दी गई (Vishnudev Cabinet News)हैं। सभी मंत्रीगणों को बैठक के एजेंडे से अवगत करा दिया गया है।

BREAKING NEWS

Big News For PSC Qualified Students : छत्तीसगढ़ के PSC उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर…! मेंस पास करने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपए…

रायपुर, 29 अप्रैल| Big News For PSC Qualified Students : संघ लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा  में  उत्तीर्ण  होने  वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को राज्य शासन की ओर से एक  लाख  रुपये  की  प्रोत्साहन राशि  दी  जाएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के  निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कल इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय  है  कि  राज्य  शासन  द्वारा नगर  निगमों  में  महापौर  सम्मान  राशि  दी  जाती  (Big News For PSC Qualified Students)है। प्रतिभागियों  को  प्रोत्साहन  राशि  इसी  निधि  के अंतर्गत  दी जाएगी।

BREAKING NEWS

GF-BF Viral News : प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी शोर सुनकर हुआ फरार…ग्रामीणों ने बॉयफ्रेंड के दोस्त से ही जबरन करा दी शादी…

बांका, 23 अप्रैल। GF-BF Viral News : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बोकनमा गांव में रविवार देर रात एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल, एक युवक यहां अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था, लेकिन ग्रामीणों को पता चलने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आए उसके दोस्त को ही पकड़ लिया और जबरन युवती से शादी करा दी। वहीं प्रेमी की जगह उसके दोस्त से युवती की शादी का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है| दोस्तों के साथ मिलने गया था प्रेमी मिली जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के चोराकोल निवासी कुंदन यादव का बोकनमा गांव की यशोदा कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को कुंदन ने यशोदा को एक महंगा मोबाइल फोन भेंट किया। जब यह बात यशोदा के भाई संजय यादव को पता चली, तो उन्होंने बहन से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेम संबंध की बात सामने आई। रविवार रात करीब ढाई बजे कुंदन अपने दोस्त फूलो कुमार (निवासी बूटवरिया) और चचेरे भाई पंकज कुमार के साथ यशोदा से मिलने बोकनमा गांव (GF-BF Viral News)पहुंचा। कुंदन तो युवती से मिलने बहियार चला गया, जबकि फूलो और पंकज मंदिर के पास इंतजार कर रहे थे। प्रेमी के फरार होने पर दोस्त से कराई शादी इसी दौरान एक ग्रामीण ने दोनों को संदिग्ध स्थिति में देखा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर कुंदन वहां से फरार हो गया, लेकिन फूलो और पंकज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सोमवार सुबह पंकज भी ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद गांव के लोगों और युवती के परिजनों ने मिलकर फूलो कुमार की यशोदा कुमारी से शादी करा दी। बताया जा रहा है कि दोनों का कोर्ट मैरिज भी बांका न्यायालय में संपन्न करा दिया गया है। इस अनोखे घटनाक्रम को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही (GF-BF Viral News)हैं। गांव वालों का कहना है कि लड़की की इज्जत की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। वहीं, इस घटनाक्रम ने सामाजिक स्तर पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

Summer Vacation: Effect of severe heat in Chhattisgarh...! Summer vacation declared in schools from 22nd April... See order copy here
BREAKING NEWS

IAS Breaking News : रजत कुमार बने GAD सेक्रेटरी… मुकेश बंसल एडिशनल चार्ज से रिलीव…यहां देखें आदेश

रायपुर, 15 अप्रैल। IAS Breaking News : राज्य शासन ने मंगलवार को जारी अपने आदेश में आईएएस रजत कुमार को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए आईएएस मुकेश कुमार बंसल को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है।

BREAKING NEWS

Good News For GOVT Employee : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी…अब साल में एक से ज्यादा बार मिलेगा यह भत्ता…

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। Good News For GOVT Employee : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारियों को ड्रेस या विशिष्ट पोशाक खरीदने के लिए मिलने वाला भत्ता अब साल में एक बार से ज्यादा बार मिलेगा। अभी तक यह भत्ता साल में एक बार ही दिया जाता था। मंत्रालय ने 24 मार्च, 2025 को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि जुलाई के बाद केंद्र सरकार की सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारियों को भी इस भत्ते का लाभ मिलेगा। यानी अब भत्ता साल में एक से ज्यादा बार मिलेगा। ड्रेस भत्ता क्या है? वित्त मंत्रालय द्वारा अगस्त 2017 को जारी एक सर्कुलर के अनुसार, वर्दी भत्ते में वस्त्र भत्ता, प्रारंभिक उपकरण भत्ता, किट रखरखाव भत्ता, रोब भत्ता, जूता भत्ता, आदि शामिल हैं। पोशाक भत्ते का आनुपातिक भुगतान इस सूत्र का उपयोग करके दिया (Good News For GOVT Employee)जाएगा: राशि / 12 x महीनों की संख्या (सरकारी सेवा में शामिल होने के महीने से अगले वर्ष के जून तक)। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि कोई कर्मचारी किसी वर्ष के अगस्त में सेवा में शामिल होता है, और उसे प्रति वर्ष 20,000 रुपये का ड्रेस भत्ता मिलता है। इस फॉर्मूले के अनुसार, उन्हें अपना ड्रेस भत्ता आनुपातिक आधार पर मिलेगा, जो कि (20,000/12 x 11) रुपये होगा, यानी 18,333 रुपये होगा। कितना वर्दी भत्ता दिया जाता है? सातवें वेतन आयोग के तहत, सरकार ने केंद्र सरकार के विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की थी। सेना, भारतीय वायु सेना, नौसेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और तटरक्षक बल के अधिकारी प्रति वर्ष 20,000 रुपये के ड्रेस भत्ते के लिए पात्र हैं। सर्कुलर में आगे कहा गया है कि “सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) अधिकारी, पुलिस अधिकारी और दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली और पुलिस सेवा, सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स विभाग के कार्यकारी कर्मचारी, भारतीय कॉर्पोरेट लॉ सेवा (आईसीएलएस) के (Good News For GOVT Employee)अधिकारी, एनआईए में कानूनी अधिकारी, आव्रजन ब्यूरो पर्सनल (मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर, कोलकाता में) और आव्रजन ब्यूरो के सभी चेकपॉइंट्स 10,000 रुपये के वार्षिक वर्दी भत्ते के हकदार हैं। रक्षा सेवाओं/सीएपीएफ/रेलवे सुरक्षा बल/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और भारतीय तटरक्षक बल में अधिकारी रैंक से नीचे के सभी कार्मिक और भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर भी 10,000 रुपये प्रति वर्ष के वर्दी भत्ते दिए जाते हैं। न्य श्रेणी के कर्मचारी जिन्हें वर्दी दी गई थी और जिन्हें नियमित रूप से इसे पहनना आवश्यक है, जैसे ट्रैकमैन, भारतीय रेलवे के रनिंग स्टाफ, स्टाफ कार ड्राइवर और गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन के कैंटीन कर्मचारी, 5,000 रुपये प्रति वर्ष का ड्रेस भत्ता पाने के हकदार हैं।