BREAKING NEWS

BREAKING NEWS

First Day Relief News : नए साल के पहले दिन बड़ी राहत…! 1 जनवरी को सस्ता हुआ LPG सिलेंडर…यहां देखें रेट List

नई दिल्ली, 01 जनवरी। First Day Relief News : नए साल की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, 1 जनवरी 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक कम किए गए हैं। हालांकि, ये कटौती कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम वाले) की कीमतें नए साल की शुरुआत में भी स्थिर बनी हुई हैं, यानी इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर 1 January 2025 यानी साल के पहले दिन 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की गई हैं। IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1804 रुपये का हो गया है, जो कि बीते 1 दिसंबर को 1818.50 रुपये का था। यानी एक सिलेंडर का दाम 14.50 रुपये घट गया है। दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमतें बदली हैं। मुंबई-कोलकाता में ये है नया रेट राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता में पहली जनवरी से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये हो गई है। यहां एक सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये की कटौती की गई है. इसके साथ ही मुंबई में सिलेंडर के दाम भी 15 रुपये कम हुए हैं और दिसंबर में 1771 रुपये में मिलने वाले कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1756 रुपये का रह गया है। चेन्नई की अगर बात करें, तो यहां 1980.50 रुपये वाला 19Kg Cylinder अब 1 जनवरी 2025 से 1966 रुपये का मिलेगा। दिसंबर के पहले दिन हुआ था महंगा इससे पहले बीते महीने दिसंबर की पहली तारीख को महंगाई का तगड़ा झटका लगा था और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं। 1 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1818.50 रुपये का हो गया है, जो कि नवंबर में 1802 रुपये का था. कोलकाता में ये 1911.50 रुपये से 1927 रुपये का, Mumbai में 1754.50 रुपये से 1771 रुपये और चेन्नई में 1964.50 रुपये से 1980.50 रुपये का हो गया था। घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम स्थिर लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये 1 अगस्त के दाम पर ही मिल रहा है। 1 जनवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये दिल्ली में 803 रुपये का मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है।

BREAKING NEWS

GOOD NEWS FOR RAIPUR PEOPLE : कौशल्या विहार में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी…रहवासी या जो वसने वाले हैं अब नहीं होना पड़ेगा पानी और बिजली के लिए परेशान…आई बड़ी खबर…पढ़ें…

रायपुर, 28 दिसंबर। GOOD NEWS FOR RAIPUR PEOPLE : रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के अधीन कौशल्या विहार की सड़कें शीघ्र ही रौशन होने वाली हैं। आरडीए ने कौशल्या विहार में स्ट्रीट लाइट तथा अन्य बिजली संबंधी कामों के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। काम लेने वाली फर्म को एक साल तक रखरखाव भी करना होगा। कौशल्या विहार के विभिन्न सेक्टरों में पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में आवास बन गए हैं। अंडरग्राउंड बिजली, केबल समेत अन्य सुविधाओं को देखकर कौशल्या विहार पहुंचे लोगों को अब विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कभी पानी, बिजली की समस्या तो कभी कचरे को डंप किये जाने से कौशल्या विहार के रहवासी परेशान (GOOD NEWS FOR RAIPUR PEOPLE)हैं। आरडीए ने प्रारंभ में खंभों पर स्ट्रीट लाइट के रूप में सोलर पैनल लगाए थे। शुरुआत में तो सोलर पैनल के जरिए सड़कें जगमग थी परंतु कुछ महीनों बाद सोलर पैनल न केवल खराब होते गए, बल्कि अब तो ज्यादातर पैनल चोरी हो गए हैं। पिछले कई महीनों से कौशल्या विहार की सड़कों पर अंधेरा है। जिसके कारण वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। हालत यह है कि देर शाम बाद कौशल्या विहार में आना- जाना मुश्किल हो जाता है। लूटपाट और दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता(GOOD NEWS FOR RAIPUR PEOPLE) है। इसको लेकर रहवासियों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है परंतु अब शीघ्र ही कौशल्या विहार में स्ट्रीट लाइट लगने वाली है। आरडीए ने कौशल्या विहार में बिजली संबंधी कार्यों तथा खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 3.49 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। टेंडर लेने वाली फर्म को स्ट्रीट लाइट लगाने, बिजली संबंधी अन्य कार्य करने से लेकर एक साल तक उसका रखरखाव करना होगा। टेंडर 17 जनवरी तक भरे जा सकेंगे।

BREAKING NEWS

Durg-bhilai Breaking News : गाय के चमड़े से भरा हुआ ट्रक पकड़ाया…ड्राइवर की जमकर लोगों ने की कुटाई….

दुर्ग-भिलाई, 28 दिसंबर। Durg-bhilai Breaking News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे एक ट्रक में गौवंश के चमड़े की खेप पकड़ी गई है। इसके बाद गौ सेवकों ने ट्रक ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई की और उसे कुम्हारी पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच के लिए छावनी सीएसपी हरीश पाटिल स्वयं मौके पर पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ट्रक MH 49 AT 4134 नागपुर से गौवंश का चमड़ा लोड करके रायपुर की ओर जा रहा था। जब गौ सेवकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने रात में ट्रक का पीछा किया और अंततः राजनांद गांव के पास उसे पकड़ (Durg-bhilai Breaking News)लिया। गौ सेवकों ने ट्रक का पीछा किया। जैसे ही ड्राइवर ने उन्हें देखा, उसने ट्रक रोकने के बजाय तेजी से भागने का प्रयास किया। जब ट्रक कुम्हारी टोल पर रुका और आगे बढ़ा, तो गौ सेवकों ने अपनी गाड़ी ट्रक के सामने लगा दी। जब ट्रक पर लगी तिरपाल हटाई गई, तो सभी हैरान रह गए। ट्रक के अंदर भारी मात्रा में गाय का चमड़ा भरा हुआ था। इसके बाद गौ सेवकों ने ट्रक ड्राइवर की वहीं पर जमकर पिटाई (Durg-bhilai Breaking News)की। फिर उसे पुलिस के हवाले करने के लिए थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में लदा चमड़ा कई लाख रुपए की कीमत का था।