BREAKING NEWS

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ED IT Raid : दुर्ग-भिलाई में बड़े पैमाने पर छापेमारी…! सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर संयुक्त दबिश

दुर्ग, 08 अगस्त। ED IT Raid : शुक्रवार को शहर के नामचीन सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। हालांकि आईपीएस कार्यालय पर भी छापेमारी की खबर है। जिसमें एक आईपीएस अधिकारी और सराफा व्यवसायी के घर और परिसरों पर कार्रवाई शामिल रही। ये रेड दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लक्षित की गई कार्रवाई का हिस्सा थीं। शहर के नामचीन सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। बताया जा रहा है कि सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की गई है। ईडी और सीबीआई के अधिकारी संचालक से पूछताछ करने के साथ दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं।

Vehicle Parking Dispute: Big news…! Actress's brother killed in a parking dispute... had a fight with 2 people
BREAKING NEWS, Entertainment

Vehicle Parking Dispute : बड़ी खबर…! महज पार्किंग विवाद में अभिनेत्री के भाई की हत्या…2 लोगों से हुआ था झगड़ा…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 08 अगस्त। Vehicle Parking Dispute : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हुमा के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं। दोनों सगे भाई हैं। उज्जवल ने सबसे पहले आसिफ कुरैशी पर हमला किया था। गौतम की उम्र 18 साल जबकि उज्जवल की 19 साल है। निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्किंग विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था। मेरे पति काम से लौटकर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी, जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा, लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी गई। आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले भी पार्किंग विवाद (Vehicle Parking Dispute) को लेकर आसिफ से झगड़ा किया था। जब आसिफ घर लौट रहे थे तो उन्होंने पड़ोसी की स्कूटी घर के सामने लगी देखी। जब उसने पड़ोसियों से इसे हटाने को कहा लेकिन स्कूटी हटाने के बजाए उन लोगों ने आसिफ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि आसिफ को जानबूझकर मारा गया है। उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से जानबूझकर झगड़ा किया गया ताकि उन पर हमला किया जा सके। उस पर पहले भी हमले किए गए थे।

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG District Police Force : आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी…! पात्र अभ्यर्थियों के लिए व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन अनिवार्य…यहां देखें Link

रायपुर, 07 अगस्त। CG District Police Force : छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) अब पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसके लिए पंजीयन एवं परीक्षा केंद्र चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थियों को करना होगा व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन पात्र अभ्यर्थियों को vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपनी प्रोफाइल आईडी के माध्यम से पंजीयन करना होगा, साथ ही लिखित परीक्षा के लिए पसंदीदा जिले का चयन करना अनिवार्य है। पंजीयन पूर्ण होने के बाद व्यापम द्वारा पंजीयन नंबर और रोल नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी समय पर पंजीयन नहीं करेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। लिखित परीक्षा का आयोजन PHQC25 अंतर्गत यह लिखित परीक्षा PHQC25 कोड के अंतर्गत ली जा रही है। इससे पूर्व आरक्षक भर्ती के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण हो चुकी है। आवश्यक जानकारी पंजीयन, ऑनलाइन आवेदन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी या तकनीकी सहायता के लिए व्यापम (CG District Police Force) का हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क किया जा सकता है। व्यापमं वेबसाइट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 05.08.2025 (मंगलवार) ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27.08.2025 (बुधवार) सायं 5.00 बजे तक परीक्षा की तिथि 14.09.2025 (रविवार) परीक्षा का समय पूर्वान्ह (02 घंटे) प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 08.09.2025 (सोमवार) परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Entertainment

Restrictions on Religious Festivals : ब्रेकिंग…! रायपुर में 5 दिन मांस-मटन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध…यहां देखें किस दिन रहेगी बंद List

रायपुर, 07 अगस्त। Restrictions on Religious Festivals :शहर में 15 से 27 अगस्त तक मांस और मटन की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इसमें मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर पांच प्रमुख त्योहारों पर मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तारीखों और कार्रवाई पर प्रकाश डाला गया है। रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में 15 से 27 अगस्त 2025 तक मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान 5 प्रमुख त्योहारों पर विशेष रूप से नॉनवेज बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार और तिथियां 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस 16 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त – पर्युषण पर्व (जैन धर्म) 26 अगस्त – श्रीगणेश चतुर्थी 27 अगस्त – पर्युषण पर्व (अंतिम दिन) निगरानी और कार्रवाई नगरपालिका का स्वास्थ्य विभाग इस प्रतिबंध को लागू करवाने में सक्रिय होगा। सभी मांस-मटन की दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे। यदि कोई प्रतिष्ठान नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो मांस जब्त कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें दुकान का सील, जप्ती, और विवेचना शामिल हो सकती है। संकलक और प्रशासनिक रूपरेखा यह निर्णय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशों के अनुरूप लिया गया है, जैसा पहले बुद्ध पूर्णिमा, रामनवमी, और अन्य पर्वों पर लागू किया जा चुका है। महापौर मीनल चौबे (बिहार भाजपा) ने पहले भी महावीर जयंती, रामनवमी जैसे धार्मिक अवसरों पर नॉनवेज बिक्री पर प्रतिबंध की कार्रवाई सुनिशिचत करवाई थी। यह प्रतिबंध स्पष्ट संदेश देता है कि धार्मिक त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सार्वजनिक भावनाओं का सम्मान अपरिहार्य है, और प्रशासन इससे समझौता नहीं करेगा। माहौल संवेदनशील रहने के इस विशेष समय में, अनुपालन न करने वालों के लिए सख्ती अनिवार्य है।

DMF Scam: Big Breaking... Suryakant Tiwari gets conditional bail from Supreme Court...! Will be released from jail after 3 years
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

DMF Scam : बिग ब्रेकिंग…सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत…! 3 साल बाद जेल से मिलेगी रिहाई

रायपुर, 06 अगस्त। DMF Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। शीर्ष अदालत ने आज यह बड़ा फैसला सुनाया, जिससे तीन साल से जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी को अब रिहाई का रास्ता मिल गया है। कौन थे पैरवीकर्ता? सूर्यकांत तिवारी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरि ने पैरवी की। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर की, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि तिवारी को कोर्ट द्वारा निर्धारित सभी शर्तों का पालन करना होगा। कब से थे जेल में? सूर्यकांत तिवारी ने 29 अक्टूबर 2022 को जस्टिस अजय सिंह राजपूत की अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद से वे लगातार जेल में बंद थे। उस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी भी कोर्ट पहुंच गए थे। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय क्यों है अहम? इस फैसले के कई राजनीतिक और प्रशासनिक निहितार्थ माने जा रहे हैं, DMF घोटाले (DMF Scam) की जांच लंबे समय से चर्चा में रही है, जिसमें कई प्रभावशाली नामों की भूमिका भी जांच के दायरे में है। तिवारी की रिहाई से राजनीतिक समीकरणों पर असर पड़ सकता है, विशेष रूप से अगर वे सक्रिय राजनीति या कारोबारी गतिविधियों में लौटते हैं। ईडी की आपत्ति के बावजूद सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला न्यायिक संतुलन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को रेखांकित करता है।

Theft in former Deputy CM TS Singhdev's residence...! The thief took away a 15kg elephant made of brass
BREAKING NEWS

Ex Deputy CM टीएस सिंहदेव के आवास में चोरी…! पीतल से बनी 15kg वजनी हाथी उठा ले गया चोर

सरगुजा, 06 अगस्त। Ex Deputy CM : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठीघर परिसर में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने परिसर के पोर्च में सजावट के रूप में रखी लगभग 15 किलो वजनी पीतल (ब्रास) की हाथी की मूर्ति चोरी कर ली। घटना के समय सिंहदेव विदेश में थे, परिसर के मैनेजर ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने में FIR दर्ज दरअसल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अज्ञात चोर शांत ढंग से परिसर में प्रवेश कर गए, भारी मूर्ति उठाकर वाहन के जरिए ले गए। पुलिस को शक है कि यह चोरी किसी परिचित व्यक्ति द्वारा की गई है। इसका CCTV भी सामने आया है। जिसमें देखा गया है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। राजपरिवार का निवास है कोठीघर कोठीघर का उपयोग कई सालों तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में किया जाता रहा है। टीएस सिंहदेव (Ex Deputy CM) का निवास तपस्या बना हुआ है। राजपरिवार के लोग जब आते हैं तो वे कोठीघर में रहते हैं। इसका निर्माण कई साल पहले पैलेस के क्षतिग्रस्त होने के बाद कराया गया था। जिस पीतल की मूर्ति की चोरी हुई है, वह दो साल पहले लगाई गई थी, जब कोठीघर को रेनोवेट किया गया था। चोर पुराने पैलेस की ओर से कोठीघर परिसर में आया। जहां सामने पोर्च में दोनों ओर लगी हाथी की पीतल की मूर्तियों में से एक को चोर निकालकर अपने साथ ले गया। जिस रात चोरी हुई, टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर थे।

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IAS Posting : IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल…! रवि मित्तल को मिली बड़ी भूमिका…यहां देखें किसे क्या मिला पद List

रायपुर, 05 अगस्त। IAS Posting : राज्य सरकर ने बड़ी संख्या में IAS अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। सीपीआर रवि मित्तल को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय बनाया गया है। उनके पास आयुक्त जनसंपर्क व मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद की उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।

Kanwar Yatra in Kubereshwar Dham: Big Breaking...! Massive stampede in storyteller Pandit Pradeep Mishra's Kanwar Yatra... 2 die a painful death
BREAKING NEWS

Kanwar Yatra in Kubereshwar Dham : बिग ब्रेकिंग…! कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में भीषण भगदड़…2 की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

सीहोर, 05 अगस्त। Kanwar Yatra in Kubereshwar Dham : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे दो लोग नीचे गिरकर दब गए और उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बता दें कि इसके पीछे वजह यह है कि बुधवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा निकलेगी, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले ही धाम पहुंच गए।जगह कम होने के कारण व्यवस्था असंतुलित हो गई और व्यवस्था चरमरा गई। दरअसल, धाम से चितवलियाहेमा गांव तक कांवड़ यात्रा की तिथि 6 अगस्त निर्धारित है। 5 अगस्त से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, जिसमें विशेष रूप से दर्शन एवं ठहराव की भीड़ के चलते मुख्य स्थल भरा पड़ा था। प्रशासन ने दावा किया था कि 4,000 श्रद्धालुओं की ठहराव व्यवस्था नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल, लुर्द माता स्कूल और सीवन नदी के किनारे पर की गई थी। जबकि प्रसादी वितरण की भी व्यवस्थाएं भी थीं, लेकिन भारी भीड़ के दबाव से ये विफल हो गईं। रात 12 बजे से लागू होना था डायवर्जन प्लान एसपी दीपक शुक्ला ने बताया था कि कांवड़ यात्रा के लिए 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 11 बजे तक अलग-अलग डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू होगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने और छोटे वाहनों को न्यू क्रिसेंट चौराहा से अमलाहा होते हुए भेजने की योजना थी। लेकिन हादसे के समय तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई थी। भीड़ नियंत्रण में अधिकारी विफल अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह (Kanwar Yatra in Kubereshwar Dham) ने एसडीएम तन्नय वर्मा को पूरी व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे के समय कितना फोर्स और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात थीं। 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत भीड़ नियंत्रण में अधिकारी विफल

Vigilance Team Raid: An officer with a monthly salary of ₹1.08 lakh has property worth crores...! 44 plots...multi-storey building...1 kg gold...watch the video here
BREAKING NEWS

Vigilance Team Raid : ₹1.08 लाख मासिक वेतन वाले अधिकारी के पास करोड़ों की संपत्ति…! 44 प्लॉट…बहुमंजिला भवन…1 किलो सोना…यहां देखें VIDEO

भुवनेश्वर, 05 अगस्त। Vigilance Team Raid : ओडिशा के बौध जिले में गोलाप चंद्र हंसदाह, जो कि एक मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) हैं, को उनके अधिकारित आय स्रोतों की तुलना में अत्यधिक संपत्ति जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस की छापेमारी में उनकी बड़ी संपत्ति सामने आई, जिसे देखकर अधिकारी भी चौक गए। उसके पास से 44 प्लॉट, 1 किलो सोना और अन्य कीमती सामान पाए गए है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने जोड़ा। अधिकारियों ने कहा कि उनके पास एक बहुमंजिला इमारत, 2 किलो चांदी, 2.38 लाख रुपये नकद और 1.34 करोड़ रुपये जमा राशि भी मिली। इसके अलावा, उनके पास बेनामी लेनदेन का विवरण वाला एक डायरी भी बरामद हुआ। एमवीआई संपत्ति के स्वामित्व का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, एक अधिकारी ने कहा। हंसदाह और उनके परिवार के पास मौजूद 44 प्लॉटों में से 43 शहर के आसपास और बलासोर शहर के बाहरी इलाके में स्थित था। उन्होंने 1991 में सरकारी सेवा में प्रवेश किया था और उनकी वर्तमान वेतन 1.08 लाख रुपये प्रति माह है, अधिकारियों ने बताया। बरामद संपत्ति संपत्ति प्रकार विवरण भूखंड कुल 44 plots (43 Baripada क्षेत्र में, 1 Balasore बाहरी इलाके में); विद्यमान बिक्री मूल्य लगभग ₹1.49 करोड़, मगर अधिकारी बाजार-आधार पर अधिक मानते हैं। बहुमंजिला भवन Baripada में 3,300 वर्गफुट का 2-मंजिला मकान। सोना लगभग 1 किलोग्राम (दो 50‑g बिस्किट्स सहित)। चांदी लगभग 2.0–2.13 किग्रा। नकद ₹2.38 लाख। बैंक/पोस्टल जमा राशि ₹1.34 करोड़ से अधिक। बेटी की शिक्षा पर खर्च लगभग ₹40 लाख मेडिकल पढ़ाई में। बेनामी लेन-देन डायरी डायरी जिसमें कथित बेनामी संपत्ति-लेनदेन का पूरा ब्यौरा था। प्रोफ़ाइल जानकारी गोलाप चंद्र हंसदाह ने 1991 में जिला उद्योग केंद्र में सार्वजनिक सेवा शुरू की। उन्हें 2003 में जूनियर एमवीआई के रूप में स्थायी नियुक्ति मिली और 2020 में बौध आरटीओ में पूर्ण एमवीआई के रूप में नियुक्ति मिली। उनका मासिक वेतन अब ₹1.08 लाख है जो लगभग ₹13 लाख प्रति वर्ष है। अनुसंधान व कार्रवाई

Electricity Bill: Big change in Half Electricity Bill Scheme in Chhattisgarh...! Now 50% discount on consumption up to 100 units... and complete electricity free on installing solar panel on the roof... See complete information here in one click
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Electricity Bill : छत्तीसगढ़ में हॉफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव…! अब 100 यूनिट तक की खपत पर 50% रियायत…और छत पर सोलर पैनल लगाने पर पूरी बिजली फ्री…यहां देखें एक Click में पूरी जानकारी

रायपुर, 04 अगस्त। Electricity Bill : छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना में युक्तियुक्त संशोधन करते हुए इसके दायरे को और सटीक व लक्षित बनाया है। अब 400 यूनिट की जगह 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर ही 50% रियायत दी जाएगी। इसके बावजूद, राज्य के करीब 31 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवारों को योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। कौन होंगे लाभार्थी? 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख (70%) परिवारों की खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से कम है। इनमें से 15 लाख बीपीएल परिवारों को न केवल हॉफ बिजली बिल योजना का, बल्कि 30 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का भी लाभ जारी रहेगा। यह बदलाव मध्यम वर्ग और गरीब तबकों को प्राथमिकता देने की नीति के तहत किया गया है। क्या है बदलाव? पुराने नियम नए संशोधित नियम प्रतिमाह 400 यूनिट तक की खपत पर 50% छूट अब केवल 100 यूनिट प्रतिमाह तक की खपत पर 50% छूट प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को प्रोत्साहन राज्य सरकार, केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को बिजली आत्मनिर्भरता और बिल शून्य करने के उद्देश्य से तेज़ी से लागू कर रही है। सोलर प्लांट सब्सिडी की जानकारी प्लांट क्षमता केंद्र की सब्सिडी राज्य की सब्सिडी कुल सब्सिडी 3 किलोवॉट या अधिक ₹78,000/- ₹30,000/- ₹1,08,000/- 2 किलोवॉट 75% (₹90,000/- तक) – ₹90,000/- क्या हैं फायदे? राज्य सरकार का कहना है कि यह निर्णय गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के साथ-साथ स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा राज्य की ओर बढ़ने का रणनीतिक कदम है।