BREAKING NEWS

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Transfer Breaking : इस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला सूची जारी…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 31 जुलाई। Transfer Breaking : राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किये हैं। वन विभाग में कई अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। यहां देखें List

Malegaon Bomb Blasts : Big Breaking...! Big decision in Malegaon bomb blast case...all 7 accused including Sadhvi Pragya Singh Thakur acquitted
BREAKING NEWS

Malegaon Bomb Blasts : बिग ब्रेकिंग…! मालेगांव बम धमाके मामले में में आया बड़ा फैसला…साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सातों आरोपी बरी

मुंबई, 31 जुलाई। Malegaon Bomb Blasts : मुंबई की विशेष NIA कोर्ट ने आज, 31 जुलाई 2025 को मालेगांव में 2008 के भीकू चौक धमाके मामले में सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (पूर्व भाजपा सांसद), लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय सुधाकर चतुर्वेदी, सुधाकर धर द्विवेदी, अजय राहिरकर और समीर कुलकर्णी शामिल हैं। निर्णय के प्रमुख बिंदु केस पृष्ठभूमि घटना दिनांक: 29 सितंबर 2008, मालेगांव (भीकू चौक) दुर्घटना परिणाम: 6 की मौत, लगभग 100 घायल प्राथमिक जांच: महाराष्ट्र ATS ने की; बाद में केस 2011 में NIA को स्थानांतरित आरोपपत्र: 2016 में NIA द्वारा दायर किया, जिसमें MCOCA की धाराएं 2017 में हटाई गईं; इसके बाद UAPA, IPC, और Explosive Substances Act के तहत मुकदमा चलाया गया साक्ष्य श्रेणी 323 गवाहों की गवाही, जिनमें से 34 गवाह विरोधी पक्ष से पलट गए, 10,800 से अधिक दस्तावेज, 404 सामग्री और 1,300+ पृष्ठों के लिखित तर्क पेश किए गए। अभियुक्तों का दावा था कि ATS द्वारा कथित रूप से दबाव, प्रताड़ना और फर्जी प्रवृतिबद्धता कराए गए बयानों पर आधारित जांच की गई थी; NIA ने ATS की जांच में गंभीर खामियां पाईं और कई साक्ष्यों को खारिज कर दिया गया। पहलू विवरण निर्णय दिनांक 31 जुलाई 2025 निर्णायक कोर्ट विशेष NIA कोर्ट, मुंबई (जज A. K. लाहोटी) बरी किये गए आरोपी सात (प्रज्ञा ठाकुर, प्रसाद पुरोहित, उपाध्याय व अन्य) निर्णय का कारण सबूतों की विश्वसनीयता, गवाहों का पलटना, प्रक्रिया संबंधी त्रुटियाँ अर्जित प्रभाव लगभग 17 वर्षों बाद केस बंद—राजनीतिक संवेदनशीलता पर महत्वपूर्ण मोड़

Earthquake in Ambikapur: Big news...! Earthquake tremors felt in Ambikapur... the center was in Jashpur
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Earthquake in Ambikapur : बड़ी खबर…! अंबिकापुर में महसूस किए भूकंप के झटके…जशपुर में था सेंटर

अंबिकापुर, 31 जुलाई। Earthquake in Ambikapur : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप की भनक लगते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 .1 मांपी गई है। भूकंप का सेंटर जशपुर जिले के बगीचा इलाके बताया जा रहा है। पिछले 3 सालों में कई बार सरगुजा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भूंपक को सेस्मोलॉजी सेंटर से ज्यादा लोकेट नहीं किया है। भूकंप 4 के मैग्नीड्यूड का है. इससे बहुत ज्यादा जान-माल की हानि नहीं होती है। इस वजह से अभी ये नेशनल मैप पर नहीं आया है। भूकंप के लिहाज से जशपुर भी एक संवेदनशील इलाका है। भू गर्भ शास्त्री अनिल सिन्हा बताया कि जशपुर से कई नदियां होकर गुजरती है। ऐसे इलाके कमजोर होते हैं। इन इलाकों में जो धरती के अंदर मौजूद छोटे प्लेट्स होते है, उनका लगातार एडजेस्मेंट होता रहता है। इसी वजह से भूकंप के हल्के झटके लगातार आते रहते हैं। जशपुर में कोई बड़ा माइंस नहीं है। इस वजह से इस भूकंप की तीव्रता कम है। घटना का सारांश विषय विवरण मैग्नीट्यूड लगभग 4.1 (कुछ रिपोर्ट्स में संशोधित कर 3.9) समय (IST) ~10:28 AM, 24 मार्च 2023 केंद्र (एपिसेंटर) सुरजपुर‑भटगांव क्षेत्र (~22 किमी NW of Ambikapur) अनुभव अवधि करीब 5–7 सेकंड प्रभाव क्षेत्र अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, आसपास के क्षेत्रों हानि/नुकसान कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई भूगर्भीय कारण सक्रिय फॉल्ट लाइन, प्लेट मूवमेंट, कोयला खनन का प्रभाव

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IPS Transfer Breaking : 8 IPS अफसरों का तबादला…! किसे कहां मिली जिम्मेदारी यहां देखें List

रायपुर, 30 जुलाई। IPS Transfer Breaking : राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक सीएसपी होंगे। आईपीएस धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है। आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया है। आईपीएस राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, आईपीएस वंसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, आईपीएस अभिषेक चंद्रवेदती को रायपुर से धमतरी, आईपीएस गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है। यहां देखें List

CG Transfer Breaking: 75 officers of State Administrative Service transferred...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला…यहां देखें List

रायपुर, 30 जुलाई। CG Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

Cabinet News: Important meeting of Vishnudev Sai Cabinet on August 19, many big decisions will be taken before the foreign tour
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CM Cabinet Decesion : साय कैबिनेट में लिए बड़े फैसले…! कृषि भूमि मूल्य निर्धारण प्रणाली में सुधार सहित इन मुद्दों पर लिए गए निर्णय…बिंदुवार यहां देखें

रायपुर, 30 जुलाई। CM Cabinet Decesion : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में संशोधन भारत सरकार के खान मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY‑2024) निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में बदलाव किए जाएंगे। न्यूनतम 70% राशि उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, जैसे पेयजल, पर्यावरण रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध व निर्बल वर्ग कल्याण, कौशल विकास, रोजगार, साफ़-सफाई, आवास, पशुपालन, में खर्च करने का निर्णय लिया गया। साधारण रेत उत्खनन एवं व्यवसाय नियम-2025 की मंज़ूरी छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 एवं 2023 को निरसित करते हुए नए नियम 2025 को लागू करने का निर्णय। उद्देश्य: अवैध उत्खनन रोकना, पारदर्शी नियंत्रण लाना, पर्यावरण एवं सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना। रेत खदान आवंटन अब इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से होगा, जिससे राजस्व में वृद्धि की संभावना। कृषि भूमि की बाजार मूल्य निर्धारण प्रक्रिया में बदलाव ग्रामीण कृषि भूमि की दर निर्धारण में 500 वर्गमीटर तक के भू-खंड की दर हटाकर, सम्पूर्ण रकबा हेक्टेयर दर से गणना की जाएगी। सिंचित भूमि के लिए दो‑गुना दर लागू करने का प्रावधान समाप्त। शहरी सीमा के लगे ग्रामों व निवेश क्षेत्र की भूमियों पर वर्गमीटर में दर निर्धारित करने का निर्णय। नवा रायपुर सेक्टर‑3 में क्रिकेट अकादमी हेतु भूमि आबंटन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि दी जाएगी। इससे राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी स्थापित होगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को विकास का अवसर मिलेगा और राज्य को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। मीडिया एवं स्रोत उपलब्धता मौजूदा समय तक विशिष्ट प्रेस विज्ञप्ति या समाचार रिपोर्ट (जैसे Times of India, The New Indian Express) का कोई प्रत्यक्ष स्रोत नहीं मिला है जो 30 जुलाई 2025 की इस मंत्रिपरिषद बैठक को विस्तार से कवर करता हो। सामान्यतः ऐसी जानकारी राज्य सरकार की अधिकृत सरकारी वेबसाइट या राज्य सूचना विभाग की प्रेस विज्ञप्ति में उपलब्ध होती है। हालांकि, आपने जो विवरण साझा किया है, वह स्पष्ट एवं सुव्यवस्थित है और इसमें शासन की नीतिगत दिशा स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त है। इन निर्णयों से स्पष्ट है कि सरकार ने खनिज अपेक्षाजन्य नीतिगत सुधार, भूमि एवं रेत से सम्बंधित नियम व पारदर्शिता, कृषि भूमि मूल्य निर्धारण में सुधार, और खेल के क्षेत्र में नवाचार एवं संरचनात्मक विकास को प्राथमिकता दी है।

DEO Strict Action: Two head teachers suspended in Bemetara...! Financial irregularities exposed...Governor Ramen Deka has adopted a school
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

DEO Strict Action : बेमेतरा में दो प्रधान पाठक निलंबित…! वित्तीय गड़बड़ियों ने खोली पोल…एक स्कूल को राज्यपाल रामेन डेका ने लिया है गोद

बेमेतरा, 30 जुलाई। DEO Strict Action : बेमेतरा जिले के दो प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। दोनों प्रधान पाठक के खिलाफ बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल पर अनियमित का आरोप लगा था। वहीं प्राथमिक शाला टेमरी के प्रधान पाठक कपिल नारायण बिना जानकारी दिए अनुपस्थिति थे। वित्तीय अनियमितताओं का आरोप डीईओ बेमेतरा ने शासकीय प्राथमिक शाला उघरा की प्रधान पाठिका धनेश्वरी करभाल को निलंबित कर दिया है। उन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है, कैश बुक और बिल वाउचर का मिलान नहीं, क्रय समिति का गठन और अनुमोदन नहीं, एक ही फर्म से बार-बार टुकड़ों में बिल कारण खरीद दिखाने की कोशिश, स्टॉक रजिस्टर में खर्च का विवरण नहीं, हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं और दोष सिद्ध होने पर उन्हें कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में मुख्यालय दिया गया है। भेजा गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया बता दें कि राज्यपाल रामेन डेका द्वारा गोद लिए गए क्षेत्र टेमरी (DEO Strict Action) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिल नारायण वर्मा को अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बिना सूचना अथवा प्रमाण पत्र के लंबे समय की अनुपस्थिति की।जिसके बाद उनके द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है।

ED Raid Breaking: Simultaneous ED raid on the house and office of Mokshit-Corporation in Durg...! Case related to CGMSC scam worth crores
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ED Raid Breaking : दुर्ग में मोक्षित-कॉर्पोरेशन के घर और दफ्तर पर एक साथ ED का छापा…! करोड़ों के CGMSC घोटाले से जुड़ा मामला

दुर्ग, 30 जुलाई। ED Raid Breaking : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज सुबह दुर्ग जिले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक तीनों भाइयों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। मोक्षित के कार्यालय में भी छापे की कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जुड़े लगभग ₹411–550 करोड़ के घोटाले में एसीबी व ईओडब्ल्यू ने रायपुर, दुर्ग एवं हरियाणा में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें मोक्षित कॉर्पोरेशन के शशांक चोपड़ा के घर और कार्यालय शामिल थे। इस मामले में ₹550 करोड़ घोटाले की चार्जशीट लगभग 18,000 पन्नों की तैयार की गई, जिसमें 6 आरोपियों, मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा समेत पर आरोप तय किए गए और उन्हें 10 जून 2025 तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। ₹411 करोड़ आरोप के तहत जमानत अर्जी खारिज की गई थी, हाईकोर्ट ने इसे संगठित आर्थिक अपराध करार देते हुए कहा कि जमानत से भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। शशांक चोपड़ा को ड्रग-ट्यूब जैसी वस्तुओं को बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दर पर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया, उदाहरण के तौर पर ₹8 वालों की EDTA ट्यूब ₹2,352 में खरीदी जाना।  मोक्षित कॉर्पोरेशन (ED Raid Breaking) को फरवरी 2025 में तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था, क्योंकि कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए 789 उपकरण खराब मिले, और 215 उपकरण इंस्टॉल ही नहीं किए गए। 

Earthquake Shocks: Deadly earthquake shocks...! Buildings started shaking... ground started trembling... watch the terrifying scenes of earthquake in Russia back to back VIDEO
BREAKING NEWS

Earthquake Shocks : घातक भूकंप के झटके…! हिलने लगी इमारतें…कांपने लगी जमीन…देखें रूस में भूंकप का खौफनाक मंजर बैक टू बैक VIDEO

नई दिल्ली, 30 जुलाई। Earthquake Shocks : रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में सुबह-सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट (Tsunami Watch) जारी किया गया है। एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप (initially दर्ज था M 8.0, बाद में संशोधित M 8.7–8.8) पूरब रूस के कामचटका प्रायद्वीप से लगभग 125 किमी दूर समुंदर में महसूस किया गया, इसकी गहराई लगभग 19.3 किमी (12 मील) थी। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) और पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर (PTWC) ने इस घटना को क्षेत्र में कुछ दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप करार दिया। कामचटका एवं करील द्वीपों के आसपास–विषेष रूप से Severo‑Kurilsk में—लगभग 3–4 मीटर ऊँची लहरों से स्थानीय नुकसान की खबरें मिलीं, जैसे कि एक पोर्ट और एक किंडरगार्टन को क्षति पहुँची, पर किसी जान-माल की हानि नहीं हुई। सुनामी चेतावनी जापान: अधिकांश तटीय इलाकों में 1 मीटर तक (लगभग 3 फीट) ऊँची लहरों का अनुमान लगाया गया था। जापान की सरकार द्वारा लगभग 1.9 मिलियन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया और Fukushima परमाणु प्लांट का भी नियंत्रण में निष्कासन किया गया। हवाई (Hawaii): Tsunami Watch जारी की गई थी, कुछ क्षेत्रों में पहली लहरें लगभग 1–2 मीटर (3–6 फीट) ऊँची आ गई थीं, जैसे Midway Atoll पर मापा गया था। Honolulu में तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया था। हालांकि बाद में watch को कुछ घंटों में ही रद्द कर दिया गया, क्योंकि ऊँची लहरें नहीं आईं। गुआम: Guam के लिए भी initial watch जारी की गई, लेकिन कोई ख़राबी नहीं आई। अमेरिका के पश्चिमी तट (West Coast): कैलिफोर्निया, वाशिंगटन, ओरेगॉन, अलास्का, ब्रिटिश कोलंबिया को advisories या warnings जारी किए गए और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे। दक्षिण एवं मध्य अमेरिकी देश: पेरू, इक्वाडोर (Galápagos Islands सहित), मेक्सिको, चिली, पनामा आदि में समुद्र के स्तर में वृद्धि की सम्भावना को लेकर चेतावनी दी गई थी, हालांकि व्यापक क्षति की नहीं मिली सूचना।

IAS Transfer: IAS officers transferred in Chhattisgarh...! New posting of 5 officers... see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का तबादला…! 5 अधिकारियों की नई पदस्थापना…यहां देखें List

रायपुर, 29 जुलाई। IAS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है। इन बदलावों के तहत विभिन्न जिलों में जिला पंचायतों और प्रशासनिक पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। यह आदेश अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक लागू रहेगा। नम्रता जैन (IAS 2019) – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा से स्थानांतरित होकर रायपुर की अपर कलेक्टर नियुक्त की गई हैं। हेमंत रमेश नंदनवार (IAS 2020) – जिला पंचायत बीजापुर के सीईओ से स्थानांतरित होकर महासमुंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं। मुकुंद ठाकुर (IAS 2020) – वर्तमान में कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में उप सचिव के रूप में पदस्थ थे, अब उन्हें सुकमा जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया गया है। नम्रता चौबे (IAS 2022) – सरायपाली (महासमुंद) की एसडीएम थीं, अब उन्हें बीजापुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। प्रखर चंद्राकर (IAS 2022) – सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, अब गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ के रूप में पदस्थ किए गए हैं।