Business

Bastar Investor Connect: A new door to industry and employment will open on September 11…! More than 200 investors will participate
Business, Chhattisgarh

Bastar Investor Connect : 11 सितंबर को खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…! 200 से अधिक निवेशकों की होगी भागीदारी

रायपुर, 08 सितंबर। Bastar Investor Connect : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देने की एक ऐतिहासिक पहल के तहत आगामी 11 सितंबर 2025 को बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम प्रदेश की औद्योगिक नीति 2024–30 को जमीनी स्तर तक लागू करने और बस्तर जैसे संभावनाशील क्षेत्र को औद्योगिक नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है और इसे अब तक देश-विदेश के विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर, तथा टोक्यो, ओसाका और सियोल में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप ₹6.65 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अब यह पहल बस्तर में एक नया औद्योगिक अध्याय लिखने जा रही है। उद्योगों के साथ-साथ रोजगार और समावेशन पर विशेष फोकस छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के अंतर्गत बस्तर को प्राथमिकता क्षेत्र के रूप में शामिल किया गया है। इस नीति का लक्ष्य रोजगार सृजन, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना और जनजातीय समाज का समावेशी विकास करना है। नीति के तहत: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का होगा स्वागत सरकार को उम्मीद है कि इस आयोजन में देश-विदेश से 200 से अधिक प्रमुख निवेशक, उद्योग जगत के दिग्गज, और स्थानीय उद्यमी भाग लेंगे। यह आयोजन एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ सहयोग, संवाद और समावेशी विकास की नई संभावनाएँ जन्म लेंगी। साथ ही, कई महत्वपूर्ण MoU (समझौता ज्ञापन) भी हस्ताक्षरित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री का संदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, हमारी सरकार बस्तर के युवाओं को वह कौशल और अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वे अधिकारी हैं। औद्योगिक नीति की प्रत्येक पहल स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और समृद्धि को घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। बस्तर को मिलेगा समावेशी और सतत विकास का आधार बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट (Bastar Investor Connect) सिर्फ एक निवेश सम्मेलन नहीं, बल्कि बस्तर के समग्र विकास की नींव रखने वाला आयोजन है। यह सुनिश्चित करेगा कि विकास की धारा सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना के साथ तालमेल बैठाते हुए स्थानीय समुदायों तक पहुँचे। यह आयोजन बस्तर को सतत्, समावेशी और सम्मानजनक विकास की दिशा में ले जाने वाला एक निर्णायक कदम सिद्ध होगा।

Luxury Car: This minister got the first delivery of Tesla Model Y in India...! Gave a gift to grandson...VIDEO
Business

Luxury Car : इस मंत्री को मिली भारत में Tesla Model Y की पहली डिलीवरी…! पोते को दिया उपहार…VIDEO

मुंबई, 06 सितंबर। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Tesla के पहले भारतीय शोरूम से Tesla Model Y की पहली डिलीवरी दी गई। यह डिलीवरी न केवल एक लग्जरी कार की खरीद है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रतीकात्मक पहल भी मानी जा रही है। Tesla Model Y की पहली डिलीवरी प्रताप सरनाईक ने बताया कि उन्होंने Tesla का यह मॉडल एक दिन पहले ही बुक किया था, जब अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया था। डिलीवरी लेते समय उन्होंने बताया कि यह कार वे अपने पोते को उपहार स्वरूप देना चाहते हैं, ताकि बच्चे कम उम्र से ही टिकाऊ परिवहन और हरित गतिशीलता (Green Mobility) का महत्व समझ सकें। आगे उन्होंने कहा कि, मैंने नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए Tesla की डिलीवरी ली है। मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को कम उम्र से ही देखें और यह समझें कि भविष्य किस ओर जा रहा है। EV को लेकर महाराष्ट्र का दृष्टिकोण मंत्री सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ परिवहन विज़न के अनुरूप, अगले दशक में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में व्यापक बदलाव का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने बताया कि, EV अपनाने वालों के लिए प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल छूट जैसे लाभ मिलेंगे। सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर तेजी से काम कर रही है। 🇮🇳 भारत में Tesla की शुरुआत: Tesla ने हाल ही में जुलाई 2025 में भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत की थी। Model Y, कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV में से एक है, और इसकी पहली डिलीवरी का यह अवसर भारतीय EV बाजार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। परिवहन मंत्री द्वारा Tesla Model Y की पहली डिलीवरी लेना एक सशक्त संदेश है कि सरकार खुद स्वच्छ, टिकाऊ और आधुनिक परिवहन की ओर बढ़ने को लेकर गंभीर है। यह कदम युवाओं के बीच EV के प्रति आकर्षण और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा। Ex‑Showroom Prices On‑Road Prices (दिल्ली) अतिरिक्त विकल्प और खर्च तालिका वेरिएंट अनुमानित Ex‑Showroom कीमत अनुमानित On‑Road कीमत अतिरिक्त विकल्पों की लागत RWD (मानक) ₹59.89 लाख ₹61.07 लाख (दिल्ली में) रंग/थीम: ₹95 000–₹1.85 लाखFSD: ₹6 लाख Long‑Range RWD ₹67.89 लाख ₹69.15 लाख (दिल्ली में) रंग/थीम: ₹95 000–₹1.85 लाखFSD: ₹6 लाख

CG CAIT: Legal conflict between former president Amar Parwani and current leadership in Chhattisgarh Chamber of Commerce… Constitution amendment dispute reaches High Court… Hearing will start soon
Business

CG CAIT : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी और वर्तमान नेतृत्व के बीच कानूनी टकराव…संविधान संशोधन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट…जल्द शुरू होगी सुनवाई

रायपुर, 25 अगस्त। CG CAIT : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में लंबे समय से चला आ रहा संविधान संशोधन विवाद अब हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। इस संवेदनशील मामले में कोर्ट ने पूर्व कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा की ओर से दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है, और जल्द ही इस पर सुनवाई शुरू होने जा रही है। क्या है पूरा मामला? विवाद की जड़ उस समय शुरू हुई जब चेंबर के चुनाव से पहले पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी और उनकी टीम की ओर से किए गए संविधान संशोधन को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने सवाल खड़े किए थे। सुंदरानी और उनके साथियों ने इस संशोधन को अवैध बताते हुए पंजीयक, फर्म एंड सोसायटी के समक्ष अपील की थी। सोसायटी ने उनकी आपत्ति स्वीकार करते हुए संविधान संशोधन को निरस्त कर दिया था, जिसके बाद पारवानी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिए गए थे और सतीश थौरानी निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। दायर याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार संविधान संशोधन को निरस्त किए जाने के खिलाफ पूर्व कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अब दो महीने बाद कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। याचिकाकर्ता गोलछा का कहना है कि, हमने जो संविधान संशोधन किया था, वह पूरी तरह वैध था। सोसायटी ने पहले उसे मान्यता दी थी लेकिन अपील में उसे खारिज कर दिया गया। हमने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर दिए हैं। गोलछा ने श्रीचंद सुंदरानी, वासु ज्योतसिंघानी व अन्य को इस मामले में पार्टी बनाया है। अन्य पक्ष बोले कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी बोले– पूर्व अध्यक्ष पारवानी और उनकी टीम ने नियमों के खिलाफ संविधान संशोधन किया था। हमने उसे चुनौती दी और फैसला हमारे पक्ष में आया। कुछ लोग चेंबर को राजनीतिक मंच बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। वर्तमान अध्यक्ष सतीश थौरानी बोले– हाईकोर्ट की तरफ से अभी तक चेंबर को कोई नोटिस नहीं मिला है। पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी- फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। क्या है आगे की राह? अब जबकि मामला हाईकोर्ट की निगरानी में आ चुका है, आने वाले दिनों में इसपर न्यायिक फैसला आने की उम्मीद है। यह निर्णय चेंबर के आगामी कार्यों और नेतृत्व पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकता है। यह मामला केवल एक संगठन का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के व्यापारिक वर्ग की पारदर्शिता और नेतृत्व की दिशा तय करने वाला है। सभी की निगाहें अब अदालत की अगली सुनवाई पर टिकी हैं।

Korba: Road in Korba becomes pond, waterlogging since two years, tired traders staged a unique protest
Business, Chhattisgarh

Korba : कोरबा में सड़क बनी तालाब, दो साल से जलभराव, थककर व्यापारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

कोरबा,  24 अगस्त। Korba : कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के खिलाफ व्यापारियों ने एक अनूठा और प्रभावशाली विरोध प्रदर्शन किया। नाराज व्यापारियों ने विकास नगर के जलमग्न फोरलेन पर गड्ढों में जमा पानी में नहाकर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो साल से लगातार जलभराव, नहीं सुनवाई व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इमली छापर चौक और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास सड़क की यही स्थिति बनी हुई है। बारिश शुरू होते ही सड़क पर बड़ा जलभराव हो जाता है जिससे दुकानदारों का व्यापार ठप हो जाता है। कॉलोनी के निवासी और राहगीर भी इस जलजमाव और कीचड़ भरी सड़कों से परेशान हैं। ओवर ब्रिज भी बंद, और बढ़ी परेशानी स्थानीय निवासियों ने बताया कि इमली छापर क्षेत्र का ओवर ब्रिज लंबे समय से बंद पड़ा है, जिससे वैकल्पिक रास्तों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों – दीपका, कुसमुंडा, मोंगरा, हरदीबाजार सहित आसपास के गांवों से भारी वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से होती है, जिससे सड़क पर गड्ढे और गहराते जा रहे हैं। दुर्घटनाओं का भी खतरा ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, सड़क की बदहाली के चलते कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस मार्ग पर न तो पर्याप्त जल निकासी की व्यवस्था है और न ही समय पर मरम्मत होती है। मांगे और चेतावनी व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, जलभराव की समस्या दूर की जाए और ओवर ब्रिज को फिर से चालू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Chaat Lounge: Raipur got the city's first chaat lounge with 100% pure vegetarian concept...! Om Ganeshya F&B Group did a grand launch
Business, Raipur

Chaat Lounge : 100% शुद्ध शाकाहारी कॉन्सेप्ट के साथ रायपुर को मिला शहर का पहला चाट लाउंज…! ओम गणेशया एफ एंड बी ग्रुप ने किया शानदार लॉन्च

रायपुर, 22 अगस्त। Chaat Lounge : देश-विदेश में अपने सफल ब्रांड्स के लिए प्रसिद्ध ओम गणेशया फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने रायपुर में अपने बहुप्रतीक्षित ‘चाट लाउंज’ का भव्य शुभारंभ किया है। देवेंद्र नगर स्थित यह आउटलेट राजधानी का पहला चाट लाउंज है, जो पारंपरिक भारतीय स्ट्रीट फूड को आधुनिक अंदाज़ और प्रीमियम गुणवत्ता के साथ परोसेगा। स्ट्रेट फ्रॉम स्ट्रीट, विद आ टच ऑफ क्लास इस नए आउटलेट का संचालन साई ईश्वरी फूड लाउंज द्वारा किया जा रहा है, जिसके फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हैं ईश्वरी देवी और कृष्णराजू राव। आउटलेट को विशेष रूप से परिवारों और युवाओं के स्वाद और अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। लॉन्च के अवसर पर ओम गणेशया एफ एंड बी प्रा. लि. के निदेशक सुमित शीतल ने कहा, हमारा उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड को एक छत के नीचे लाना है। ‘चाट लाउंज’ 100% शुद्ध शाकाहारी कॉन्सेप्ट है, जिसमें अमूल घी, मक्खन और पत्थर-पीसे मसालों का इस्तेमाल होता है। हम पाम ऑयल का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करते। ग्लोबल ब्रांड, लोकल टच रायपुर का यह नया चाट लाउंज ओम गणेशया ब्रांड्स के भारत में 24वें और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (बहरीन, कतर, मालदीव, मलेशिया) का हिस्सा बन गया है। कंपनी हर महीने एक नया आउटलेट शुरू कर रही है। मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में सितंबर में 25वां आउटलेट लॉन्च होगा और अक्टूबर में श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में ब्रांड का लोकप्रिय ‘जूस लाउंज’ खोला जाएगा। रायपुर के चाट लाउंज में मिलेगा साफ़-सुथरा, आधुनिक अनुभव चाट लाउंज का इंटीरियर युवाओं (Chaat Lounge) और परिवारों की प्राथमिकताओं के अनुरूप सजाया गया है। यहाँ ग्राहकों को स्वाद, स्वास्थ्य और सौंदर्य का संगम मिलेगा। ओम गणेशया द्वारा लाया गया ‘चाट लाउंज’ रायपुर के खाद्य प्रेमियों के लिए एक स्वादपूर्ण सौगात है। देसी स्वाद को शुद्धता और गुणवत्ता के साथ परोसने वाला यह लाउंज न केवल एक नया डाइनिंग अनुभव देगा, बल्कि रायपुर के एफ एंड बी सेक्टर को नई ऊंचाई देगा।

Chamber President Election: Yogesh Jain became the Chamber champion for the second time in Korba...! Defeated the nearest rival Gajanand Agarwal by 64 votes... See the election results here
Business, Chhattisgarh

Chamber President Election : कोरबा में दूसरी बार चैंबर के चैंपियन बने योगेश जैन…! निकटतम प्रतिद्वंदी गजानंद अग्रवाल को 64 वोटों से हराया…यहां देखें चुनाव परिणाम

कोरबा, 01 जुलाई। Chamber President Election : कोरबा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर योगेश जैन ने जीत दर्ज कर ‘चैंबर के चैंपियन’ का ताज अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी गजानंद अग्रवाल को 64 वोटों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर दोबारा कब्जा जमाया। चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे: पैनल को मिली निर्णायक बढ़त अध्यक्ष पद के साथ ही कोषाध्यक्ष व महामंत्री पद पर भी योगेश जैन पैनल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जिससे चुनाव परिणाम से पहले ही जैन की जीत के कयास लगने शुरू हो गए थे। कांटे का मुकाबला बना आकर्षण का केंद्र चुनाव से पहले यह मुकाबला काफी रोमांचक और कांटे का माना जा रहा था। दोनों पक्षों ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन वोटिंग के बाद स्पष्ट रूप से व्यापारियों ने एक बार फिर योगेश जैन पर भरोसा जताया। व्यापारियों में खुशी की लहर योगेश जैन की जीत के बाद उनके समर्थकों और व्यापारिक समुदाय में हर्ष और उत्साह का माहौल है। सभी ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे व्यापारियों के हित में पहले से बेहतर काम करेंगे। संक्षेप में: यह चुनाव परिणाम न सिर्फ योगेश जैन की लोकप्रियता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि स्थानीय व्यापारिक समुदाय उनके नेतृत्व को स्वीकार करता है। आगामी कार्यकाल में उनसे व्यापारियों की अपेक्षाएं और भी अधिक बढ़ गई हैं।

Reliance Power: 'Gadar' in the stock market...! 168% jump...1457% return...RPower becomes multibagger king...see here
Business

Reliance Power : स्टॉक मार्केट में ‘गदर’…! 168% की छलांग…1457% का रिटर्न…RPower बना मल्टीबैगर किंग…यहां देखें

मुंबई, 30 जून। Reliance Power : अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह है कंपनी का तेज गति से हो रहा अंतरराष्ट्रीय विस्तार। भूटान में बड़ी सौर (500 मेगावाट) और जलविद्युत (770 मेगावाट) परियोजनाएं स्थापित करने के बाद अब कंपनी ने कुवैत, यूएई और मलेशिया में भी 1,500 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजनाएं हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। ग्लोबल प्रोजेक्ट्स की बड़ी रणनीति कंपनी ने इन तीनों देशों में बोलियां जमा कर दी हैं, और यह Reliance Power की वैश्विक विस्तार नीति का हिस्सा है। खास बात यह है कि जहां GE जैसी वैश्विक कंपनियों को ऐसे संयंत्रों के लिए उपकरण देने में 3–5 साल लगते हैं, वहीं रिलायंस पावर के पास पहले से 1,500 मेगावाट की उपकरण क्षमता मौजूद है, जिससे परियोजनाओं की तेजी से डिलीवरी संभव है। स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ता कदम शेयर बाजार में गदर- RPower बना मल्टीबैगर प्रवक्ता की पुष्टि रिलायंस पावर के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि कंपनी ने विदेशी परियोजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया में भाग लिया है, जो उसकी वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। अनिल अंबानी की रिलायंस पावर (Reliance Power) भले ही कभी वित्तीय चुनौतियों में घिरी रही हो, लेकिन अब वह न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊर्जा क्षेत्र में मजबूती से वापसी कर रही है। तेजी से मिल रहे प्रोजेक्ट्स, स्टॉक की गगनचुंबी रफ्तार, और वैश्विक मांग के अनुरूप उपकरण उपलब्धता, ये सभी संकेत करते हैं कि RPower आने वाले समय में निवेशकों और ऊर्जा बाजार दोनों के लिए बड़ी भूमिका निभा सकती है।

Rail Fare Hike: Train passengers' pockets will be empty...! How much will the fare increase from AC-Non-AC-Mail and Express to Local... Know the details here
Business, National

Rail Fare Hike : ट्रेन यात्रियों की जेब होगी खाली…! AC-Non-AC-Mail और ExHpress से लेकर लोकल का कितना बढ़ेगा किराया…यहां जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली, 24 जून। Rail Fare Hike : रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। 1 जुलाई 2025 से रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की संभावित बढ़ोतरी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला रेलवे के बढ़ते परिचालन खर्चों और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जा सकता है। यदि यह वृद्धि लागू होती है, तो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कुल किराए में कुछ रुपये से लेकर दर्जनों रुपये तक अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक इस पर औपचारिक घोषणा (Rail Fare Hike) नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में स्पष्टता आएगी। लागत कितना बढ़ेगा? नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी। क्या सभी यात्रियों पर प्रभाव होगा? नए बढ़े हुए किराए का असर मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों पर होगा। स्थानीय और उपनगरीय यात्रियों को इससे राहत मिलेगी, क्योंकि उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। 1000 किमी की यात्रा पर कितना ज्यादा देना पड़ेगा? इसका उदाहरण देते हुए : AC में 1000 किमी पर ₹20 और नॉन-एसी में ₹10 की बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी क्यों की जा रही है? क्या अब आधिकारिक घोषणा हो गई है? इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के आधार पर 1 जुलाई से बदलाव होने की जानकारी दी गई है, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। तत्काल टिकटों की बुकिंग में भी बदलाव इसके अलावा, रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। 10 जून, 2025 को रेलवे मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एक सूचना दी है। इस सूचना में कहा गया है कि इसका मकसद ये है कि तत्काल योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। रेलवे की (Rail Fare Hik) आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। तत्‍कालीन जानकारी के लिए, यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से पुष्टि करना उपयुक्त रहेगा।

Business

Shocking on FD : FD पर झटका…!HDFC Bank और ICICI Bank ने चुनिंदा अवधि वाली FD दरों में की कटौती…10 जून से लागू…

नई दिल्ली, 10 जून। Shocking on FD : एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा अवधियों में अपनी सावधि जमा (एफडी) दरों में 25 आधार अंकों (0.25 प्रतिशत) की कटौती की है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद उठाया गया है, जिससे रेपो दर घटकर 5.50% रह गई है। दोनों बैंकों के इस कदम के बाद आने वाले दिनों में और भी कई बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक की एफडी रेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमाओं पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 3%-6.6% की लिमिट में (Shocking on FD)है, और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.50%-7.10% की लिमिट में हैं। आम ग्राहकों के लिए दो साल, एक दिन से पांच साल की अवधि पर 6.60% सालाना की उच्चतम दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% है। पांच साल की टैक्स सेवर एफडी आम ग्राहकों के लिए 6.60% सालाना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% की ब्याज दर पर है। एचडीएफसी बैंक ने कितना किया बदलाव एचडीएफसी बैंक के लिए, 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरें सामान्य नागरिकों के लिए 2.75%-6.60% की लिमिट में है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25%-7.10% की सीमा में है। एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से अधिक या उसके बराबर की सावधि जमा के लिए ब्याज दरों को भी संशोधित कर 5 करोड़ रुपये से कम कर दिया है। यह 10 जून से प्रभावी (Shocking on FD)हैं। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4%-6.30% के दायरे में हैं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50%-6.80% के दायरे में हैं। सावधि जमा (एफडी) को तरजीह देते रहे हैं लोग इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े से यह जानकारी मिली थी कि लोग सावधि जमा (एफडी) को तरजीह दे रहे (Shocking on FD)हैं। आकर्षक ब्याज के साथ सावधि जमा की वृद्धि चालू खाते और बचत खाते (कासा) में वृद्धि को पार कर गयी है। इसकी कुल जमा में हिस्सेदारी बढ़कर इस साल सितंबर में 61.4 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले 59.8 प्रतिशत थी। सात प्रतिशत से अधिक ब्याज दर वाली सावधि जमा बढ़कर 68.8 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 54.7 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार, बैंक जमा वृद्धि सालाना आधार पर सितंबर, 2024 में 11.7 प्रतिशत रही।

Business

PNB Loan EMI Reduced : खुशखबरी: सस्ते हुए बैंक लोन, घटे ब्याज दरें | जानें किस बैंक में कितना हुआ बदलाव

नई दिल्ली, 7 जून| PNB Loan EMI Reduced : अगर आपने होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन लिया है या लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। RBI द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद अब PNB, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और करूर वैश्य बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें घटा दी हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को कम EMI के रूप में मिलेगा बैंक-दर-बैंक ब्याज दरों में कटौती🔹 पंजाब नेशनल बैंक (PNB)पुरानी दर: 8.85% नई दर: 8.35% बदलाव किस पर: Repo Linked Lending Rate (RLLR) लागू तिथि: 9 जून 2025 MCLR और बेस रेट में बदलाव (PNB Loan EMI Reduced)नहीं शेयर प्रदर्शन: +1.1%, बंद हुआ ₹110.15 पर 🔹 बैंक ऑफ इंडिया (BOI)पुरानी RBLR: 8.85% नई RBLR: 8.35% लागू तिथि: 6 जून 2025 शेयर प्रदर्शन: हल्की बढ़त, बंद हुआ ₹124.30 (PNB Loan EMI Reduced)पर 🔹 करूर वैश्य बैंक6 माह की MCLR: 9.9% → 9.8% 12 माह की MCLR: 10% → 9.8% लागू तिथि: 7 जून 2025 बदलाव: MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में इंडियन बैंकपुराना RLLR: 8.7%नया RLLR: 8.2%लागू तिथि: 9 जून 2025आधार: RBI की रेपो रेट कटौती के बाद संशोधन RBI का फैसला क्या है?रेपो रेट: 6 जून 2025 को 0.50% की कटौतीनई दर: अब रेपो रेट 5.50%प्रभाव: सभी रेपो लिंक्ड लोन सस्ते होंगेउद्देश्य: बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना, उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देना ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?आपकी EMI में कमी आएगीनई लोन लेने वालों के लिए बेहतर मौकाब्याज में दीर्घकालिक बचत संभवछोटे और मझोले व्यवसायों को राहत