Business

Business

Son Crushed By Bus : बाप की आंखों के सामने बेटे को बस ने कुचला…रोकने के लिए दौड़ा लेकिन नहीं रोक पाया अनहोनी…देखें  हादसे का Live Video…

भोपाल, 07 फ़रवरी| Son Crushed By Bus : भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर एक युवक सिटी बस की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है। युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। हादसे का वीडियो आया सामने हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक दौड़कर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसी दौरान एक सिटी बस आ जाती है और युवक उसके नीचे आ जाता है। सीसीटीवी में यह भी देखा जा सकता है कि एक शख्स भागते हुए युवक को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसी दौरान युवक सड़क पर फिसल कर बस के नीचे आ जाता (Son Crushed By Bus)है और वह हादसे का शिकार हो जाता है। यह देख आस-पास मौजूद लोग बस को रोकने के लिए बस की तरफ दौड़ते हैं और बस को रोककर उस युवक को पहिये के नीचे से निकाल उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाते हैं। सड़क पार करते समय हुआ हादसा हादसे को लेकर जुटाई गई जानकारी में यह बात सामने आई कि विदिशा के रहने वाले नवल कुशवाह बुधवार को अपने बेटे शिवजीत ​का चेकअप कराने के लिए भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आएं (Son Crushed By Bus)थे। इलाज के बाद परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने के लिए बाहर निकले। तभी नवल कुशवाह का बेटा शिवजीत दौड़ कर सड़क पार करने लगा। यह देख पीछे से उसके पिता उसे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस शिवजीत के ऊपर चढ़ गई।

CG Shri Ram Business Park: Grand inauguration of National Expo at Shri Ram Business Park, Raipur
Business

CG Shri Ram Business Park : रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में राष्ट्रीय एक्सपो का भव्य शुभारंभ

रायपुर, 19 जनवरी। CG Shri Ram Business Park : राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में राष्ट्रीय एक्सपो का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ के अवसर में पर प्रबंध निदेशक राजकुमार अग्रवाल ने कहा आज “हम 14वें वर्ष नेशनल एक्सपो (स्टील एंड पावर) रायपुर का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं जो उद्योग के जुड़ने सहयोग करने और नवीनतम उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगा। हमारा मानना है कि यह आयोजन रायपुर और छत्तीसगढ़ में विनिर्माण के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, मुंबई, नागपुर, बैंगलोर, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों से देश भर के 200 से अधिक प्रदर्शक औद्योगिक स्वचालन, कूलिंग टावर, मशीन टूल्स, बीयरिंग जैसे अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्विचगियर्स, वेल्डिंग उपकरण, बिजली उपकरण, हाथ उपकरण, काटने के उपकरण, वैज्ञानिक उपकरण, प्रयोगशाला उपकरण, प्री इंजीनियरिंग सामग्री, सामग्री प्रबंधन उत्पाद,सुरक्षा उत्पाद उपकरण है।

Business

Employees Provident Fund Organization : ATM से EPFO ​​खाते में जमा पैसा जल्द निकाल पाएंगे…यहां जानिए पूरा प्रॉसेस…

नई दिल्ली, 05 जनवरी| Employees Provident Fund Organization : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिए अच्छी खबर है। सेवानिवृत्ति निधि निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही अपने भविष्य निधि (पीएफ) के पैसे को सीधे ATM से निकाल सकेंगे। हालांकि, इस न्यूज के बाद बहुत सारे पीएफ खाताधारकों के मन में यह सवाल है कि यह होगा कैसे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो चलिए आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताते हैं। EPFO एटीएम कार्ड लॉन्च की तारीख केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, ईपीएफओ इस साल जून तक अपना अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर सिस्टम ईपीएफओ 3.0 पेश करेगा। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंडाविया ने खुलासा किया कि ईपीएफओ 3.0 की रिलीज के बाद, ईपीएफओ अपने सदस्यों को एटीएम कार्ड भी प्रदान करेगा। संशोधित निकासी दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन के साथ, सदस्य जल्द ही एटीएम कार्ड का उपयोग करके अपने ईपीएफ फंड निकाल पाएंगे। वर्तमान में 7-10 दिन का समय लगता है वर्तमान में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ग्राहकों को अपने दावों के ऑनलाइन निपटान के लिए 7-10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। निपटान के बाद, पैसा लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया जाता है। केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) को सभी EPFO ​​क्षेत्रीय कार्यालयों में पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। यह कैसे काम करेगा? मिली जानकारी के अनुसार, ATM कार्ड डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा और वह एटीएम सदस्य के पीएफ खाते से जुड़ा होगा। पैसे निकालने के लिए, सदस्य EPFO ​​निकासी का समर्थन करने वाले ATM पर जाना होगा। इसके बाद  कार्ड और पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद पैसे तुरंत खाते से निकल जाएगा। इससे लाभ यह होगा कि पीएफ खाताधारकों को अपने पैसे के लिए इंतजार नहीं करना होगा। अंशधारक 24/7 पैसा निकाल पाएंगे। मृत EPFO ​​ग्राहक का उत्तराधिकारी भी दावे के निपटान के बाद पैसे निकालने के लिए ATM का उपयोग करने में सक्षम हो सकता है।

Business

SBI Clerk Recruitment : SBI ने क्लर्क भर्ती को लेकर जारी किया बहुत जरूरी नोटिस…यहां पढ़ें डिटेल…

नई दिल्ली, 01 जनवरी| SBI Clerk Recruitment : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI क्लर्क भर्ती 2024 को लेकर एक नोटसि जारी किया है। एसबीआई ने कट ऑफ तिथियों में बदलाव पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। भूतपूर्व सैनिकों के लिए कट ऑफ तिथियों में बदलाव किया गया है। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “उपर्युक्त विज्ञापन के संदर्भ में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा उन उम्मीदवारों के संबंध में कटऑफ तिथियों में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है, जो अभी भी सशस्त्र बलों में सेवारत हैं और भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप जूनियर एसोसिएट्स के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं।” संशोधित दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जो उम्मीदवार अभी भी सशस्त्र बलों में सेवारत हैं और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के तहत आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें सक्षम प्राधिकारी से एक प्रमाण पत्र (प्रोफार्मा ‘बी’) प्रस्तुत करना होगा, जिसमें उनकी विशिष्ट अवधि (एसपीई) पूरी होने की तिथि दर्शाई गई हो, साथ ही घोषणा (प्रोफार्मा ‘सी’) भी प्रस्तुत करनी होगी। ऐसे उम्मीदवार जिनका एसपीई 31.01.2026 को या उससे पहले पूरा हो गया है, वे ही इस भर्ती के तहत आवेदन करने के पात्र (SBI Clerk Recruitment) हैं। उन्हें बैंक में शामिल होने के समय एक स्व-घोषणा के साथ रिलीज लेटर भी जमा करना होगा कि वे भारत सरकार के नियमों के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को मिलने वाले लाभों के हकदार हैं। इसके अलावा, वे उम्मीदवार, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक अवधि पूरी कर ली है और विस्तारित असाइनमेंट पर हैं, उन्हें प्रोफ़ॉर्मा ‘डी’ के अनुसार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। यदि चयनित होते हैं, तो ऊपर (ii) और (iii) में उल्लिखित ऐसे उम्मीदवारों को 31.03.2026 को या उससे पहले मुक्त होकर बैंक में शामिल होना (SBI Clerk Recruitment) चाहिए। इन प्रमाणपत्रों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के समय प्रस्तुत करना आवश्यक है। बता दें कि एसबीआई क्लर्क पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2025 है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 13735 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Business

Horrific Road Accident : भीषण सड़क हादसा…खडी कार से आ टकराया ट्रक…कार के उड़े परखच्चे…4 लोगों की मौत…2 घायल…

जलना, 1 जनवरी| Horrific Road Accident : महाराष्ट्र के जलना जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, खड़े ट्रक से एक कार टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। सोलापुर में हादसा, 4 की मौत-7 घायल देशभर के लोग नए साल के जश्न में डूबे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र से सड़क हादसे की खबरें आ रही हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर (Horrific Road Accident)आई। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग तीर्थ यात्रा पर निकले थे और सभी एक ही परिवार से थे। यह हादसा अक्कलकोट तालुका में हुआ है। इस हादसे में मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, अक्कलकोट में दर्शन के लिए गंगापुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो (Horrific Road Accident)गई। सभी श्रद्धालु नांदेड़ जिले के रहने वाले थे। अक्कलकोट पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अक्कलकोट पब्लिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच टक्कर में 2 की मौत एक अन्य खबर में बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से टेम्पो सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि रविवार शाम परसोला गांव के पास हरदोई-कन्नौज मार्ग के शाहपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना में टेम्पो सवार अफसर (40) और रामबक्स (33) की मौत हो गई। हादसे में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Business

Ice Cream Biriyani Viral Video : महिला ने बनाया आइसक्रीम बिरियानी…Video देख भड़के लोग…करने लगे  फतवा जारी करने की मांग…

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर| Ice Cream Biriyani Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्यूजन फ़ूड ट्रेंड्स खूब चलन में है। जहां लोग अच्छे खासे डिश को अपनी क्रिएटिविटी और एक्सपेरिमेंट से उसे बेकार कर देते हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला बिरयानी में आइसक्रीम मिलाकर उसे आइसक्रीम बिरयानी बना रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग महिला के इस एक्पेरिमेंट पर भड़क गए। लोग कमेंट में फ्यूजन फूड एक्सपेरिंमेंट को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस फूड फ्यूजन वाले वीडियो को हीना कौसर राड ने शेयर किया है। जो मुंबई की एक कंटेंट क्रिएटर हैं और एक बेकिंग एकेडमी भी चलाती हैं। उन्होंने अपनी एकेडमी में बेकिंग कोर्स के वर्कशॉप के समापन पर जश्न मनाने के लिए इस फ्यूजन डिश को पेश किया था। ऐसे बनाई गई बिरयानी वायरल हो रहे वीडियो में हिना बिरयानी के दो बड़े बर्तनों के पास खड़ी हैं, जिस पर स्ट्रॉबेरी आइस्क्रीम की तरह कुछ डाला गया है। एक चमचे का उपयोग करते हुए वह बिरयानी-आइस्क्रीम के मिश्रण का एक हिस्सा कैमरे की ओर फ्लॉन्‍ट करती (Ice Cream Biriyani Viral Video)हैं। इस हैरान कर देने वाले बिरयानी को करीब से देखने का मौका मिलता है। वीडियो देख भड़के लोग वीडियो देखकर हैरत में पड़े यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि, ‘यह अपवित्रता है! बिरयानी पवित्र है – इसे इस तरह बर्बाद क्यों किया जा रहा है?’ दूसरे यूजर ने कहा कि, ‘कोई बिरयानी के साथ ऐसा क्यों करेगा? यह फ्यूजन नहीं है; यह अराजकता है।’ तीसरे यूजर ने कहा कि, ‘पहले मैगी आइसक्रीम, अब यह? कुछ चीजों को अकेला छोड़ देना ही बेहतर (Ice Cream Biriyani Viral Video)है।’ चौथे यूजर ने कहा कि, ‘क्या हमारे पास वास्तव में सामग्री के लिए विचार समाप्त हो रहे हैं?’ एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, ‘यही कारण है कि एलियंस हमारे पास नहीं आते।’ View this post on Instagram A post shared by Heena kausar raad (@creamycreationsbyhkr11)

Business

Bridge Built To Connect Chhattisgarh-Jharkhand : छत्तीसगढ़-झारखंड को जोड़ेगा 312 मी. लंबा पुल…जून तक पूरा हो जाएगा निर्माण…इतने गांवों को मिलेगा लाभ…

रायपुर, 31 दिसम्बर| Bridge Built To Connect Chhattisgarh-Jharkhand : छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने के लिए कन्हर नदी पर 312 मीटर लंबा पुल निर्माणाधीन है। इसका 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य चार महीनों में समाप्त कर दिया जाएगा। इस पुल के बन जाने से छत्तीसगढ़ के 20 गांवों के 40,000 लोगों को इलाज और खरीदारी के लिए झारखंड जाने में काफी सुविधा होगी। इस परियोजना पर 15.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दरअसल, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल क्षेत्र को झारखंड से जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण पिछले दस वर्षों से चल रहा है, लेकिन अब इसमें तेजी आई है। बताया जाता है कि सनावल क्षेत्र के कई गांवों के लोग रोजाना खरीदारी और इलाज के लिए नदी के पार स्थित झारखंड के जिला मुख्यालय गढ़वा और प्रखंड मुख्यालय नगर उटारी तथा धुरकी जाते (Bridge Built To Connect Chhattisgarh-Jharkhand)हैं। कन्हर नदी पर इस पुल के निर्माण से सनावल से इन तीनों शहरों की दूरी काफी कम हो जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को सालभर निर्बाध आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। धौली से गढ़वा की दूरी 100 किलोमीटर वर्तमान में धौली से सड़क मार्ग द्वारा गढ़वा जाने के लिए लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। पुल के निर्माण के बाद यह दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी। सनावल क्षेत्र के निवासियों को नगर उटारी जाने के लिए अभी 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन पुल के बनने से यह दूरी केवल 35 किलोमीटर रह जाएगी। 12 में से 5 पियर का कार्य पूरा पीडब्ल्यूडी द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के धौली और झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के बालचौरा के बीच कन्हर नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस 8.4 मीटर चौड़े पुल के 5 पियर और 1 अबटमेंट का कार्य पूरा हो चुका (Bridge Built To Connect Chhattisgarh-Jharkhand)है। शेष 7 पियर और 1 अबटमेंट पर कार्य जारी है। अगले कुछ दिनों में सुपर-स्ट्रक्चर का कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है। इन 20 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित पुल के निर्माण से झारखंड के गढ़वा, धुरकी और नगर उटारी के निवासियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही धौली, कामेश्वरनगर, झारा, कुशफर, सेमरवा, इंद्रावतीपुर, बरवाही, दोलंगी, ओरंगा, रेवतीपुर, सुंदरपुर, सुरंगपान, कुण्डपान, पिपरपान, डुगरु, पचावल, त्रिशूली, सिलाजू, उचरवा, आनंदपुर जैसे गांवों को भी महत्वपूर्ण राहत प्राप्त होगी।

Business

Fake Cheese Making Business : राजधानी रायपुर में नकली पनीर बनाने का चल रहा था धंधा…खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई… ढाई हजार किलो केमिकल वाला पनीर जब्त…

रायपुर, 31 दिसम्बर| Fake Cheese Making Business : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर ढाई हजार किलो नकली पनीर को जब्त किया। बिरगांव स्थित काशी एग्रो फूड्स कंपनी पर खतरनाक केमिकल का उपयोग कर पनीर बनाने की शिकायत पर सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई। फैक्ट्री में पिछले चार महीने से नकली पनीर बनाने का काम चल रहा था। पनीर बनाने में खतरनाक केमिकल के उपयोग के अलावा मिल्क पाउडर, पाम आयल और वनस्पती घी का उपयोग किया जा रहा था। फैक्ट्री का संचालन उत्तरप्रदेश, आगरा निवासी शिवम गोयल नाम का व्यक्ति कर रहा (Fake Cheese Making Business)था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जब छापामार कार्रवाई करने पहुंची, तब भी पनीर बनाने का काम चल रहा था। अधिकारियों ने फैक्ट्री में पहले से बनी पनीर को जब्त कर लिया। ये कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार के निर्देशन में सहायक आयुक्त मोहित बेहरा, नितेश मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राखी ठाकुर, खीर सागर पटेल, अजित बघेल, सतीश राज, प्रकाश परमार लैब स्टाफ ने की है। केमिकल का प्रयोग कर पनीर बनाते पकड़ा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रक ने बताया कि पहले भी नकली पनीर बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पहले की कार्रवाई में अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों का प्रयोग कर पनीर बनाई जा रही थी, लेकिन इस बार खतरनाक केमिकल का प्रयोग कर पनीर बनाते हुए पकड़ा गया (Fake Cheese Making Business)है। पनीर बनाने में कौन सा कैमिकल का प्रयोग किया गया है। इसका पता लैब से जांच रिपोर्ट के बाद लगेगा। साथ ही पनीर बनाने के लिए जिस पानी का उपयोग किया जा रहा था। उस पानी का टोटल डिसोल्वड सालिड (टीडीएस) स्तर नौ मिला, साथ ही पानी का पीएच का स्तर 8.5 मिला। अफसरों के अनुसार पानी का टीडीएस स्तर भारतीय मानक के अनुसार पांच मिलिग्राम प्रति लीटर होना (Fake Cheese Making Business)चाहिए। पीएच का स्तर सात से ज्यादा नहीं होना चाहिए। पानी में टीडीएस और पीएच का स्तर ज्यादा होने से वह पीने लायक नहीं रहता। स्टाक रजिस्टर मेंटेन नहीं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालक से स्टाक रजिस्टर देखने के लिए मांगा। तो वहां पर कोई भी स्टाक रजिस्टर नहीं मिला। अफसरों ने आशंका जताई कि फैक्ट्री संचालक हर माह पांच से सात हजार किलो नकली पनीर बनाकर बाजार में बेच रहा है।

Illegal business: Black drug trade in CG, 6 inter-state smugglers arrested with ganja worth Rs 25 lakh
Business, Politics, Raipur

illegal business : CG में नशे का काला कारोबार, 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्कर गिरफ्तार

पिथौरा, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ में नशे का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार गांजा और शराब के साथ तस्करों को पकड़ रही है. महासमुंद जिले में 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, फिर भी नशे का इस काला धंधा पर अंकुंश नहीं लग रही है. मुखबिर की सूचना पर पिथौरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान उड़िसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो क्रमांक MP 09 FA 1779 में 50 पैकेटों पर गांजा पकड़ाया है. मादक पदार्थ गांजा और बोलेरो वाहन को पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. यह गांजा उड़िसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

Businessman Suicide Case: Big news from Bilaspur...! Crime registered against Congress leader and ex councilor
Business, Politics, Raipur

Businessman Suicide Case : बिलासपुर से बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता और Ex पार्षद पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर, 6 जनवरी। Businessman Suicide Case : चांटीडीह के रपटा चौक के पास स्थित जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान व्यवसायी के बेटे ने कांग्रेस नेता अकबर खान, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन पर जमीन पर कब्जे को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया था। एक साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा क्षेत्र का है। आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि रपटा चौक चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली व्यवसायी थे। उन्होंने चार अक्टूबर 2022 की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। व्यवसायी के बेटे अरमान उर्फ हमाम अली ने पुलिस को बताया कि रपटा चौक स्थित उनकी दुकान वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उनकी जमीन के पास वाली जमीन को खरीदने के लिए कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन ने सौदा किया है। अकबर खान और तैय्यब हुसैन उनकी दुकान वाली जमीन को कब्जे की बताकर खाली करने का दबाव बना रहे थे। इससे उनके पिता रज्जब अली परेशान थे। दोनों पर अरमान ने प्रताड़ना का आरोप लगाया। शिकायत पर एसपी ने एएसपी सिटी को जांच के आदेश दिए। जांच के आधार पुलिस ने अबकर खान और तैय्यब हुसैन के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट में सीएम से परिवार की सुरक्षा की मांग व्यवसायी के आत्महत्या (Businessman Suicide Case) की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। रज्जब अली की पैंट से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें रज्जब अली ने तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद उसके स्वजनों ने इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें की, लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।