Chhattisgarh

CM Vishnu: “Healthy Women, Strong Family Campaign” and National Nutrition Month will be inaugurated with great pomp, the message of nutrition and health will reach every village and every home
Chhattisgarh

CM Vishnu : “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” और राष्ट्रीय पोषण माह का होगा भव्य शुभारंभ, गाँव-गाँव और घर-घर तक पहुँचेगा पोषण व स्वास्थ्य का संदेश

रायपुर, 16 सितम्बर। CM Vishnu : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का भी आयोजन 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक पूरे देश में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के इंदौर से इस अभियान और पोषण माह का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर में कृषि महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। अभियान के तहत प्रदेशभर में 7,500 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, क्षय रोग, कुष्ठ जैसी बीमारियों की शुरुआती जांच और उपचार किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण, बच्चों का टीकाकरण और किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियां जैसे पोषण पंचायतें, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत स्तर पर सामुदायिक सहभागिता, स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और मातृ-शिशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। पात्र महिलाओं का विशेष पंजीकरण कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। साथ ही, मिलेट्स और स्थानीय पौष्टिक खाद्य जैसे कोदो, कुटकी, रागी को अपनाने के लिए महिलाओं और परिवारों को प्रेरित किया जाएगा। बच्चों की परवरिश में पुरुषों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की वास्तविक आधारशिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महिला और बाल स्वास्थ्य को लेकर जो राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ हो रहा है, वह हर घर और हर समाज को नई शक्ति देगा। छत्तीसगढ़ में इस अभियान और राष्ट्रीय पोषण माह को हम सभी के सामूहिक प्रयास और सामाजिक सहयोग से एक सफल जन आंदोलन बनाएंगे। पंचायत प्रतिनिधियों, नगरीय निकायों, महिला मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी से यह संदेश हर गांव और हर शहर तक पहुँचेगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और राष्ट्रीय पोषण माह के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रदेशभर में 7,500 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ सरकार महिला एवं बाल स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस अभियान से न केवल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी बल्कि किशोरियों और परिवारों में पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महिला और बाल स्वास्थ्य एवं पोषण ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की नींव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और राष्ट्रीय पोषण माह पूरे देश में एक नई जनचेतना का संचार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इस अभियान को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और समाज की सहभागिता से एक सफल जन आंदोलन का स्वरूप मिलेगा। हमारी प्राथमिकता है कि हर माँ और हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं पहुँचें, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सक्षम बन सके। उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” विशेष कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण को मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, रक्तदान शिविर, निक्षय मित्र नामांकन और दूरस्थ अंचलों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवाएं भी शामिल रहेंगी। जिला और विकासखंड स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग, एएनसी जांच, किशोरी स्वास्थ्य सत्र, पोषण काउंसलिंग और इम्यूनाइजेशन ड्राइव आयोजित की जाएगी।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
Chhattisgarh

CG Transfer: राज्य प्रशासनिक अधिकरियों का थोक तबादला,डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक कोरबा  पदस्थ,देखें आदेश किसे कहां मिली पोस्टिंग

रायपुर, 15 सितंबर। CG Police Transfer : सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार देर शाम राज्य प्रशासनिक अधिकरियों का थोक तबादला आदेश जारी किए हैं।

66th Foundation Day Celebration: Chief Minister attended the 66th Foundation Day celebration of Doordarshan, Doordarshan played an important role in enriching the society ideologically and improving the values
Chhattisgarh

66th Foundation Day Celebration : मुख्यमंत्री दूरदर्शन के 66वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल, दूरदर्शन ने समाज को वैचारिक रूप से समृद्ध करने और संस्कारों को संवारने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

रायपुर, 15 सितम्बर।66th Foundation Day Celebration : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित दूरदर्शन केंद्र में आयोजित दूरदर्शन के 66वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए और दूरदर्शन परिवार, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं दर्शकों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस ऐतिहासिक यात्रा से जुड़ी अपनी स्मृतियाँ साझा कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, गीत तथा शास्त्रीय संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। मुख्यमंत्री के समक्ष कलाकारों ने गौर नृत्य, बांस गीत, जवारा नृत्य, सुआ नृत्य और गौरी-गौरा जैसे लोकनृत्य प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दूरदर्शन ने मनोरंजन के साथ-साथ हमें वैचारिक रूप से समृद्ध करने और संस्कारित करने में भी बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने 1982 में एशियाई खेलों के रंगीन प्रसारण, रामायण और महाभारत जैसे धारावाहिकों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौर में दूरदर्शन का जादू ऐसा था कि प्रसारण के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “मिले सुर मेरा तुम्हारा” जैसे गीतों के माध्यम से दूरदर्शन ने देश की एकता और सांस्कृतिक एकरूपता का संदेश दिया। समाचारों की गरिमा और भाषा की शुचिता बनाए रखने में दूरदर्शन की परंपरा सदैव सराहनीय रही है।  मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दूरदर्शन के प्रादेशिक केंद्रों ने स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया है। रायपुर दूरदर्शन ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रमों और विशेषकर “हमर चिन्हारी” के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को देश-दुनिया तक पहुँचाया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कृषि दर्शन, महिलाओं से जुड़े कार्यक्रमों और युवाओं के लिए प्रस्तुत विशेष सामग्री के माध्यम से दूरदर्शन ने समाज के हर वर्ग को जोड़ा है। उन्होंने अपनी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सँभालने के बाद “अपनी बात” कार्यक्रम में दिए गए साक्षात्कार को याद करते हुए कहा कि दूरदर्शन हमेशा स्पष्टता से और विस्तारपूर्वक अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाखों हितग्राहियों को मिल रहा है और दूरदर्शन के द्वारा समाज में आने वाले सकारात्मक बदलावों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब किसी एक व्यक्ति की सफलता की कहानी दूरदर्शन पर प्रसारित होती है, तो वह लाखों लोगों के जीवन को बदलने का सशक्त आधार बनती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दूरदर्शन परिवार को पुनः स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि दूरदर्शन इसी प्रकार आम जनता का मनोरंजन, संस्कार और जागरूकता का प्रमुख माध्यम बना रहेगा। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि दूरदर्शन ने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी दूरदर्शन प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक सशक्त रूप से दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर रायपुर दूरदर्शन केंद्र के उप महानिदेशक संजय कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Ayushman Bharat: Organizing stakeholder workshop of Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana
Chhattisgarh

Ayushman Bharat : आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के स्टेकहोल्डर वर्कशाप का आयोजन

रायपुर, 15 सितंबर। Ayushman Bharat : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आज सोमवार को न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन रायपुर में स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया की परिकल्पना एवं आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के मागदर्शन में यह वर्कशॉप आयोजित की गई। योजनांतर्गत जनवरी 2025 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित बैठक में जानकारी दी गई थी कि छत्तीसगढ़ में देश में सबसे अधिक फ्रॉड क्लेम पाए गए हैं, और ऐसे अस्पतालों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर है। वर्कशॉप में अस्पतालों को जानकारी दी गई कि ट्रिगर क्लेम को कैसे कम किया जा सकता है। साथ ही उन्हे जानकारी दी गई कि भविष्य में भी क्लेम, ट्रिगर नहीं हों। सचिव अमित कटारिया द्वारा यह बताया गया कि आयुष्मान योजना गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों के लिए बहुत सहायक है। इस योजना से उन्हें अपने उपचार के लिए अस्पताल का चुनाव करने का विकल्प मिला है। उन्होने बताया कि गलत क्लेम करने से एक दुविधा की शुरुआत हो जाती है। इससे योजना की छवि धूमिल होती है और जनता व अस्पताल का विश्वास डगमगाता है। इससे वास्तविक मरीज जिसे उपचार मिलना चाहिए, अक्सर वंचित रह जाता है। साथ ही अस्पतालों के सही भुगतान में देरी होती है और ईमानदारी से काम करने वाले संस्थान भी प्रभावित होते हैं। और अंततः इसका सबसे बड़ा नुकसान गरीब और वंचित परिवार को उठाना पड़ता है, जिनके लिए यह योजना जीवनरेखा है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि योजना में अस्पतालों का सही पंजीयन किया जाये और समय-समय पर उनका निरीक्षण किया जाये। शासकीय अस्पतालों द्वारा भी योजना में क्लेम करने के दौरान पूर्ण दस्तावेज़ अपलोड करें जिससे अनावश्यक क्लेम निरस्त न हों। उन्होने आशा जाहिर की कि हमारा राज्य योजना के सकारात्मक मानकों में पूरे देश में प्रथम स्थान पर आए। इस वर्कशॉप में पूरे दिन में विभिन्न बिन्दुओ जैसे, योजना की सामान्य जानकारी, आयुष्मान कार्ड कैसे बनाया जाता है, वय वंदना योजना में आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए जाएं, सही तरीके से क्लेम कैसे किए जाएं, दस्तावेज़ कैसे सही तरीके से बनाए जाएं, लिपिकीय त्रुटि कम से कम हों, योजना में क्या करना चाहिए व क्या नहीं करना चाहिए, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत आभा आई.डी. का उपयोग एवं कम्प्लांएट सॉफ्टवेयर का उपयोग आदि पर जानकारी दी गई। वर्कशॉप में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा अपनी शंकाओं को रखा गया जिसका समाधान, वक्ताओं द्वारा किया गया है। इस वर्कशॉप में डॉ. सुरेन्द्र पामभोई, संचालक, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, छत्तीसगढ़, टी.एन. सिंह, राज्य सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, एन.आई.सी, छत्तीसगढ़, मनीष कोचर, तकनीकी निदेशक, एन.आई.सी, छत्तीसगढ़, डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला, चेयरबोर्ड, हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया, छ.ग., पूजा शुक्ला मिश्रा, संयुक्त संचालक (वित्त), एवं डॉ धर्मेंद्र गहवई, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर, राज्य नोडल एजेंसी, छ.ग., राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार से प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं अस्पताल सलाहकार एवं जिला रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

State Military Board: Dependents of martyred soldiers in war and military action will get an ex-gratia of 50 lakhs, brave soldiers awarded Param Vir Chakra will get an ex-gratia of 1 crore, decision taken in the meeting of State Military Board chaired by Chief Minister Sai
Chhattisgarh

State Military Board : युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि, परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को मिलेगी 1 करोड़ की अनुग्रह राशि, मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में हुआ निर्णय

रायपुर, 15 सितंबर। State Military Board : युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में शहीद सैनिकों की पत्नी अथवा उनके आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में वृद्धि करते हुए इसे 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में विभिन्न वीरता अलंकरण प्राप्त जवानों को दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि की गई है। अब परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को 40 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। यह महत्वपूर्ण निर्णय आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सम्पन्न राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में लिया गया। आज मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण विभाग की 6वीं राज्य सैनिक समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करते हैं। हम उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हैं। सरकार भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। बैठक में शहीदों की वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए राज्य द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री साय ने समिति की छठवीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा में हमारे वीर जवान दिन-रात तत्पर रहते हैं। भारत माँ की सेवा में अपना जीवन अर्पित करने वाले इन वीर सपूतों का कल्याण करना सबका दायित्व और कर्तव्य है। आज की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके परिजनों के हित में सार्थक चर्चा हुई है। बैठक में लिए गए निर्णयों का लाभ भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों तक सीधे पहुंचेगा। भूतपूर्व सैनिकों की बेहतरी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी सदस्यों द्वारा दिए गए हैं, जिन पर सकारात्मक रूप से विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के हित में कई महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर निर्णय लिये गए। इनमें युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में शहीद (बैटल कैजुअल्टी) सैनिकों की पत्नी अथवा आश्रितों को अनुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करना, विभिन्न शौर्य अलंकरण प्राप्त सैनिकों को दी जाने वाली राशि में वृद्धि करना शामिल है। अब परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता सैनिक को 40 लाख की जगह 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसी प्रकार सैनिकों के माता-पिता को दी जाने वाली जंगी इनाम राशि 5 हजार रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है। युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में दिव्यांग हुए सैनिकों की अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को प्रथम भूमि/गृह क्रय करने पर 25 लाख रुपये तक के स्टाम्प शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन ने मुख्यमंत्री को बालवृक्ष भेंट किया। तत्पश्चात् सैनिक कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ के संचालक एवं राज्य सैनिक समिति के सचिव ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, विशिष्ट सेवा मेडल (से.नि) ने राज्य सैनिक बोर्ड, छत्तीसगढ़ की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने 13 जनवरी 2012 को आयोजित पाँचवीं राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक की कार्यवाही विवरण पर प्रगति रिपोर्ट दी और 6वीं बैठक में सम्मिलित एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा प्रारम्भ की। बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, मध्य भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत (पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम), अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली के सचिव ब्रिगेडियर डी.एस. बसेरा (विशिष्ट सेवा मेडल), कमांडर छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा (सेना मेडल), सचिव वित्त विभाग अंकित आनंद, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अविनाश चंपावत, मेजर जनरल संजय शर्मा (से.नि), विंग कमांडर ए. श्रीनिवास राव (से.नि), विक्रांत सिंह एवं राजेश कुमार पाण्डेय राज्य सैनिक समिति छत्तीसगढ़ के सदस्यगण उपस्थित थे।

Bastar Investor Connect: A new door to industry and employment will open on September 11…! More than 200 investors will participate
Business, Chhattisgarh

Bastar Investor Connect : 11 सितंबर को खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…! 200 से अधिक निवेशकों की होगी भागीदारी

रायपुर, 08 सितंबर। Bastar Investor Connect : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देने की एक ऐतिहासिक पहल के तहत आगामी 11 सितंबर 2025 को बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम प्रदेश की औद्योगिक नीति 2024–30 को जमीनी स्तर तक लागू करने और बस्तर जैसे संभावनाशील क्षेत्र को औद्योगिक नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है और इसे अब तक देश-विदेश के विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर, तथा टोक्यो, ओसाका और सियोल में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप ₹6.65 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अब यह पहल बस्तर में एक नया औद्योगिक अध्याय लिखने जा रही है। उद्योगों के साथ-साथ रोजगार और समावेशन पर विशेष फोकस छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के अंतर्गत बस्तर को प्राथमिकता क्षेत्र के रूप में शामिल किया गया है। इस नीति का लक्ष्य रोजगार सृजन, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना और जनजातीय समाज का समावेशी विकास करना है। नीति के तहत: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का होगा स्वागत सरकार को उम्मीद है कि इस आयोजन में देश-विदेश से 200 से अधिक प्रमुख निवेशक, उद्योग जगत के दिग्गज, और स्थानीय उद्यमी भाग लेंगे। यह आयोजन एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ सहयोग, संवाद और समावेशी विकास की नई संभावनाएँ जन्म लेंगी। साथ ही, कई महत्वपूर्ण MoU (समझौता ज्ञापन) भी हस्ताक्षरित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री का संदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, हमारी सरकार बस्तर के युवाओं को वह कौशल और अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वे अधिकारी हैं। औद्योगिक नीति की प्रत्येक पहल स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और समृद्धि को घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। बस्तर को मिलेगा समावेशी और सतत विकास का आधार बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट (Bastar Investor Connect) सिर्फ एक निवेश सम्मेलन नहीं, बल्कि बस्तर के समग्र विकास की नींव रखने वाला आयोजन है। यह सुनिश्चित करेगा कि विकास की धारा सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना के साथ तालमेल बैठाते हुए स्थानीय समुदायों तक पहुँचे। यह आयोजन बस्तर को सतत्, समावेशी और सम्मानजनक विकास की दिशा में ले जाने वाला एक निर्णायक कदम सिद्ध होगा।

Murder of Mother: Heartbreaking incident from Gariaband…! The accused son cut his mother with an axe and sat beside her dead body for hours… watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Murder of Mother : गरियाबंद से दिल दहला देने वाली घटना…! कुल्हाड़ी से मां को काटकर घंटो शव के पास बैठा रहा आरोपी बेटा…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 07 सितंबर। Murder of Mother : जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जोगिडीपा गांव में पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। मछली की सब्जी नहीं बनाने की बात को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बेटा करीब दो घंटे तक मां के शव के पास बैठा रहा। जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान चंदा बाई नंदे और आरोपी की पहचान कमलेश नंदे के रूप में हुई है। शुक्रवार रात कमलेश मछली लेकर आया था और मां से सब्जी बनाने को कहा, लेकिन देर रात होने के कारण चंदा बाई ने इंकार कर दिया। शनिवार सुबह जब कमलेश सोकर उठा और देखा कि मछली में चींटियां लग गई हैं, तो वह गुस्से में आपा खो बैठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से मां के सिर पर 3-4 बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कमरे में खून बिखरा (Murder of Mother) पड़ा था और महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। हत्या के बाद आरोपी मानसिक रूप से बेहद शांत दिखा और शव के पास बैठा रहा, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Liquor Scam: Big news from Raipur…! Bhupesh Baghel's son Chaitanya Baghel appeared in Chhattisgarh liquor scam… judicial remand extended till September 15
Chhattisgarh, Politics

Liquor Scam : रायपुर से बड़ी खबर…! शराब घोटाले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की पेशी…15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड बढ़ी

रायपुर, 07 सितंबर। Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के तहत आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ED की विशेष कोर्ट में पेशी कराई गई। कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि 15 सितंबर को उनके खिलाफ चालान दाखिल किया जा सकता है, जिससे पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकती है। यह सुनवाई रायपुर स्थित ईडी की विशेष अदालत में हुई, जहां जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट और केस से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी पेश किए। ईडी पहले ही इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों और कारोबारी व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है। शराब घोटाले में करोड़ों के अवैध लेन-देन और कमीशन का मामला छत्तीसगढ़ में यह शराब घोटाला (Liquor Scam) करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन और कमीशनखोरी से जुड़ा हुआ है, जिसमें कई प्रभावशाली नामों की संलिप्तता की जांच चल रही है। चैतन्य बघेल का नाम इस केस में आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल या कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। जैसे-जैसे 15 सितंबर की तारीख नज़दीक आती है, निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि ED चालान में क्या सबूत और आरोप पेश करती है।

Suicide of Medical Student: Suspicious hanging of a student in Korba Medical College...! Failure in examination became the reason for death...? Panic Dean's statement came out VIDEO
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Suicide of Medical Student : कोरबा मेडिकल कॉलेज में छात्र की संदिग्ध फांसी…! परीक्षा में असफलता बनी मौत की वजह…? हड़कंप डीन का बयान आया सामने VIDEO

कोरबा, 06 सितंबर। Suicide of Medical Student : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के छात्र हिमांशु कश्यप की हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर मौत मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि हिमांशु आज सुबह अपनी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, जिससे अन्य छात्रों ने उसके कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की। जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा, तो हिमांशु की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था और मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र था। हालांकि वह सीनियर था, लेकिन कुछ विषयों में असफलता (बैक) के कारण इस वर्ष भी प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहा था। कालेज प्रबंधन ने बताया कि परीक्षा ठीक से न होने के कारण छात्र ने यह कदम उठाया हो सकता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, कॉलेज के डीन का बयान भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह दुखद घटना पूरे कॉलेज में शोक और तनाव का माहौल पैदा कर दी है। मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था। मेडिकल कालेज प्रबंधन (Suicide of Medical Student) ने बताया कि मृतक छात्र हिमांश कालेज में सीनियर था, लेकिन परीक्षा में कुछ विषयों में बैक लग जानें के कारण वह इस वर्ष भी एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का परीक्षा दे रहा था। परीक्षा अच्छा नही जाने के कारण छात्र द्वारा यह कदम उठाये जाने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

DAV School: DAV School of Surguja shook humanity…! Made a class-2 student do 100 sit-ups… girl's leg muscles cracked… unable to walk
Chhattisgarh, Education

DAV School : सरगुजा के इस स्कूल ने मानवता को झकझोर दिया…! क्लास-2 की छात्रा से 100 बार कराई उठक-बैठक…पैरों के मसल्स क्रैक…चलने-फिरने से लाचार

सरगुजा/प्रतापगढ़ 06 सितंबर। DAV School : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ स्थित DAV पब्लिक स्कूल से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दूसरी कक्षा की 8 साल की छात्रा समृद्धि गुप्ता को उसकी महिला शिक्षिका ने सिर्फ टॉयलेट जाने के कारण 100 बार उठक-बैठक कराई और डंडे से मारा, जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई। बच्ची की हालत बेहद नाजुक पीड़िता समृद्धि गुप्ता, DAV पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ की दूसरी कक्षा की छात्रा है। उसे उसकी शिक्षिका नम्रता गुप्ता ने सजा के तौर पर क्लास में 100 बार उठक-बैठक कराई। इसके बाद बच्ची के पैरों में असहनीय दर्द शुरू हुआ और वह खड़ी तक नहीं हो पा रही है। निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, पैरों के मसल्स क्रैक हो चुके हैं, और बच्ची चलने-फिरने की हालत में नहीं है। क्या हुआ था? समृद्धि जब टॉयलेट जा रही थी, तो रास्ते में शिक्षिका मोबाइल चला रही थीं। शिक्षक ने टोकते हुए पूछा कि वह कहां जा रही है। जब छात्रा ने टॉयलेट जाने की बात बताई, तो उसे दो डंडे मारे गए और क्लास में वापस बुलाकर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गई। फ़िलहाल समृद्धि का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। उसके पिता मनोज गुप्ता अंबिकापुर में काम करते हैं, जबकि समृद्धि अपने बड़े पिता अनुराग गुप्ता के साथ प्रतापगढ़ के गुतुरमा गांव में रहकर पढ़ाई कर रही है। प्रशासन की प्रतिक्रिया बहरहाल, DEO दिनेश झा ने कहा, हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही कोई शिकायत मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। सीतापुर BEO इंदु तिर्की ने कहा, हमें घटना की जानकारी मिली है। शिक्षा विभाग की टीम दो दिनों के भीतर मामले की जांच करेगी। अगर शिक्षिका दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर परिजनों ने इस अमानवीय व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग से शिक्षिका के निलंबन की मांग की गई है। यह घटना छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है।  बच्चों पर शारीरिक दंड पर सुप्रीम कोर्ट की राय भारत में बच्चों को शारीरिक दंड देना गैरकानूनी है। Right to Education Act, 2009 की धारा 17 के अनुसार, “किसी भी बच्चे को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।