Chhattisgarh

Murder of Mother: Heartbreaking incident from Gariaband…! The accused son cut his mother with an axe and sat beside her dead body for hours… watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Murder of Mother : गरियाबंद से दिल दहला देने वाली घटना…! कुल्हाड़ी से मां को काटकर घंटो शव के पास बैठा रहा आरोपी बेटा…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 07 सितंबर। Murder of Mother : जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जोगिडीपा गांव में पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। मछली की सब्जी नहीं बनाने की बात को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बेटा करीब दो घंटे तक मां के शव के पास बैठा रहा। जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान चंदा बाई नंदे और आरोपी की पहचान कमलेश नंदे के रूप में हुई है। शुक्रवार रात कमलेश मछली लेकर आया था और मां से सब्जी बनाने को कहा, लेकिन देर रात होने के कारण चंदा बाई ने इंकार कर दिया। शनिवार सुबह जब कमलेश सोकर उठा और देखा कि मछली में चींटियां लग गई हैं, तो वह गुस्से में आपा खो बैठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से मां के सिर पर 3-4 बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कमरे में खून बिखरा (Murder of Mother) पड़ा था और महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। हत्या के बाद आरोपी मानसिक रूप से बेहद शांत दिखा और शव के पास बैठा रहा, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Liquor Scam: Big news from Raipur…! Bhupesh Baghel's son Chaitanya Baghel appeared in Chhattisgarh liquor scam… judicial remand extended till September 15
Chhattisgarh, Politics

Liquor Scam : रायपुर से बड़ी खबर…! शराब घोटाले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की पेशी…15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड बढ़ी

रायपुर, 07 सितंबर। Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के तहत आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ED की विशेष कोर्ट में पेशी कराई गई। कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि 15 सितंबर को उनके खिलाफ चालान दाखिल किया जा सकता है, जिससे पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकती है। यह सुनवाई रायपुर स्थित ईडी की विशेष अदालत में हुई, जहां जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट और केस से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी पेश किए। ईडी पहले ही इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों और कारोबारी व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है। शराब घोटाले में करोड़ों के अवैध लेन-देन और कमीशन का मामला छत्तीसगढ़ में यह शराब घोटाला (Liquor Scam) करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन और कमीशनखोरी से जुड़ा हुआ है, जिसमें कई प्रभावशाली नामों की संलिप्तता की जांच चल रही है। चैतन्य बघेल का नाम इस केस में आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल या कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। जैसे-जैसे 15 सितंबर की तारीख नज़दीक आती है, निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि ED चालान में क्या सबूत और आरोप पेश करती है।

Suicide of Medical Student: Suspicious hanging of a student in Korba Medical College...! Failure in examination became the reason for death...? Panic Dean's statement came out VIDEO
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Suicide of Medical Student : कोरबा मेडिकल कॉलेज में छात्र की संदिग्ध फांसी…! परीक्षा में असफलता बनी मौत की वजह…? हड़कंप डीन का बयान आया सामने VIDEO

कोरबा, 06 सितंबर। Suicide of Medical Student : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के छात्र हिमांशु कश्यप की हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर मौत मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि हिमांशु आज सुबह अपनी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, जिससे अन्य छात्रों ने उसके कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की। जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा, तो हिमांशु की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था और मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र था। हालांकि वह सीनियर था, लेकिन कुछ विषयों में असफलता (बैक) के कारण इस वर्ष भी प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहा था। कालेज प्रबंधन ने बताया कि परीक्षा ठीक से न होने के कारण छात्र ने यह कदम उठाया हो सकता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, कॉलेज के डीन का बयान भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह दुखद घटना पूरे कॉलेज में शोक और तनाव का माहौल पैदा कर दी है। मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था मृतक छात्र बिलासपुर का रहने वाला था। मेडिकल कालेज प्रबंधन (Suicide of Medical Student) ने बताया कि मृतक छात्र हिमांश कालेज में सीनियर था, लेकिन परीक्षा में कुछ विषयों में बैक लग जानें के कारण वह इस वर्ष भी एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का परीक्षा दे रहा था। परीक्षा अच्छा नही जाने के कारण छात्र द्वारा यह कदम उठाये जाने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

DAV School: DAV School of Surguja shook humanity…! Made a class-2 student do 100 sit-ups… girl's leg muscles cracked… unable to walk
Chhattisgarh, Education

DAV School : सरगुजा के इस स्कूल ने मानवता को झकझोर दिया…! क्लास-2 की छात्रा से 100 बार कराई उठक-बैठक…पैरों के मसल्स क्रैक…चलने-फिरने से लाचार

सरगुजा/प्रतापगढ़ 06 सितंबर। DAV School : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ स्थित DAV पब्लिक स्कूल से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दूसरी कक्षा की 8 साल की छात्रा समृद्धि गुप्ता को उसकी महिला शिक्षिका ने सिर्फ टॉयलेट जाने के कारण 100 बार उठक-बैठक कराई और डंडे से मारा, जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई। बच्ची की हालत बेहद नाजुक पीड़िता समृद्धि गुप्ता, DAV पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ की दूसरी कक्षा की छात्रा है। उसे उसकी शिक्षिका नम्रता गुप्ता ने सजा के तौर पर क्लास में 100 बार उठक-बैठक कराई। इसके बाद बच्ची के पैरों में असहनीय दर्द शुरू हुआ और वह खड़ी तक नहीं हो पा रही है। निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, पैरों के मसल्स क्रैक हो चुके हैं, और बच्ची चलने-फिरने की हालत में नहीं है। क्या हुआ था? समृद्धि जब टॉयलेट जा रही थी, तो रास्ते में शिक्षिका मोबाइल चला रही थीं। शिक्षक ने टोकते हुए पूछा कि वह कहां जा रही है। जब छात्रा ने टॉयलेट जाने की बात बताई, तो उसे दो डंडे मारे गए और क्लास में वापस बुलाकर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गई। फ़िलहाल समृद्धि का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। उसके पिता मनोज गुप्ता अंबिकापुर में काम करते हैं, जबकि समृद्धि अपने बड़े पिता अनुराग गुप्ता के साथ प्रतापगढ़ के गुतुरमा गांव में रहकर पढ़ाई कर रही है। प्रशासन की प्रतिक्रिया बहरहाल, DEO दिनेश झा ने कहा, हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही कोई शिकायत मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। सीतापुर BEO इंदु तिर्की ने कहा, हमें घटना की जानकारी मिली है। शिक्षा विभाग की टीम दो दिनों के भीतर मामले की जांच करेगी। अगर शिक्षिका दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर परिजनों ने इस अमानवीय व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग से शिक्षिका के निलंबन की मांग की गई है। यह घटना छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है।  बच्चों पर शारीरिक दंड पर सुप्रीम कोर्ट की राय भारत में बच्चों को शारीरिक दंड देना गैरकानूनी है। Right to Education Act, 2009 की धारा 17 के अनुसार, “किसी भी बच्चे को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।

Mahtari Vandan Scheme: 19th installment of Mahtari Vandan Scheme released...! Check whether you have received the amount or not...Link is given here
Chhattisgarh

Mahtari Vandan Scheme : महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी…! राशि मिली या नहीं ऐसे चेक करें…यहां दिया है Link

रायपुर, 06 सितंबर। Mahtari Vandan Scheme : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने 70 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में ₹647 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी। ऐसे चेक करें राशि मिली या नहीं पैसा नहीं आया? ये हो सकते हैं कारण संभावित कारण विवरण आधार एक्टिव नहीं है 10 साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड अगर एक्टिव नहीं हैं, तो DBT रोक दी जाती है। आधार मैपिंग नहीं हुई है NPCI डाटा में आधार नंबर किसी बैंक खाते से लिंक नहीं है। बैंक खाता बंद है योजना से जुड़ा खाता बंद होने पर ट्रांसफर नहीं होता। बैंक खाता ब्लॉक या फ्रीज है किसी भी कारण से खाता फ्रीज हुआ हो तो राशि नहीं पहुँचती। KYC लंबित है बैंक में जरूरी दस्तावेज अपडेट नहीं होने पर DBT रुक सकता है। ट्रांजेक्शन लिमिट पार खाते की डेली/मंथली ट्रांजेक्शन लिमिट पूरी हो गई हो। खाताधारक का निधन मृत खाताधारकों के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं। लंबे समय से बैंक संपर्क न होना अकाउंट इनएक्टिव हो सकता है। समाधान क्या है?

Threat to Minister: Big news from Surajpur district...! Minister Laxmi Rajwade and her husband threatened with death... uproar in the district... accused arrested
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Threat to Minister : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर…! मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी…जिले में हड़कंप…आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर, 06 सितंबर। Threat to Minister : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही मंत्री और उनके परिवार को ₹40-50 करोड़ के फर्जी घोटाले में फंसाने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने दी गंभीर धमकियां धमकी देने वाला आरोपी रविन्द्र यादव, सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के कसकेला गांव का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी ने सिर्फ मंत्री ही नहीं, बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। मंत्री और उनके पति को झूठे मामलों में फंसाने और सामाजिक स्तर पर बदनाम करने की बात कही गई। आरोपी रविन्द्र यादव को गिरफ्तार मामले की शिकायत बीजेपी नेता रवि यादव ने भटगांव थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रविन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिले में मचा हड़कंप इस घटना की जानकारी फैलते ही सूरजपुर जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी और चिंता जाहिर की जा रही है। कई स्थानीय नेता इसे राजनीतिक साजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और यह भी जांच की जा रही है कि उसके पीछे कोई संगठित साजिश या अन्य लोगों की भूमिका तो नहीं है। छत्तीसगढ़ की महिला मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी (Threat to Minister) और गिरफ्तारी की यह घटना राज्य में राजनीतिक माहौल को गर्मा सकती है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाज़ी और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

PIL in High Court : रायपुर ब्रेकिंग…! CM सहित 14 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने लगाई जनहित याचिका

रायपुर, 05 सितंबर। PIL in High Court : छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा मोड़ सामने आया है। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के 14 मंत्रियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। यह याचिका कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दाखिल की गई है, जिसमें मंत्रियों की नियुक्तियों और शपथ ग्रहण प्रक्रिया को लेकर संवैधानिक सवाल उठाए गए हैं। क्या है याचिका में? याचिका में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार के गठन में संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी हुई है और कई प्रक्रियाएं प्रशासनिक नियमों के विरुद्ध हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक जनहित याचिका इसी विषय पर हाईकोर्ट में दाखिल हो चुकी है, जिसे विचाराधीन रखा गया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान इस याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सरकार की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक है। कांग्रेस के मुंह से यह आरोप शोभा नहीं देता। यह केवल राजनीतिक स्टंट है, जिसका कोई आधार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अब जनता से कट चुकी है और न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रही है। अगली सुनवाई पर नजर हाईकोर्ट जल्द ही याचिका की प्रारंभिक सुनवाई की तारीख घोषित करेगा। अगर कोर्ट इस मामले में सुनवाई शुरू करता है तो यह छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों की नियुक्तियों (PIL in High Court) को लेकर उठी यह कानूनी चुनौती अब छत्तीसगढ़ की राजनीति का हॉट टॉपिक बन गई है। अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या कांग्रेस के आरोपों में कोई दम है या यह सिर्फ राजनीतिक दबाव की कोशिश है।

RTO E-Challan: Pay RTO e-challan in Chhattisgarh only from authorized portal...! Advice to be cautious of fake websites and fraud... Click on the link here
Chhattisgarh

RTO E-Challan : छत्तीसगढ़ में आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल अधिकृत पोर्टल से करें…! फर्जी वेबसाइटों और धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह…यहां लिंक पर क्लिक करें

रायपुर, 05 सितंबर। RTO E-Challan : छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों से संबंधित आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल विभाग की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही करें। विभाग ने हाल ही में सामने आए ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए यह चेतावनी जारी की है। परिवहन विभाग ने बताया कि कुछ ठग फर्जी मैसेज और ई-मेल के जरिए नागरिकों को चालान भरने के लिए अनधिकृत लिंक भेज रहे हैं, जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। विभाग ने नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी अज्ञात वेबसाइट, कॉल या मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई भुगतान करें। ऐसे करें ई-चालान का सुरक्षित भुगतान विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी सभी ई-चालान केवल इसी पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं। यदि कोई संदिग्ध कॉल, मैसेज या मोबाइल एप से ई-चालान भेजा जाए, तो उसे अनदेखा करें और तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी (RTO E-Challan) या संदेहास्पद गतिविधि की स्थिति में नागरिक निकटतम पुलिस थाना या परिवहन विभाग कार्यालय में रिपोर्ट कर सकते हैं। यह चेतावनी नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने और डिजिटल सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Children Ashram: Big news from Sukma Bal Ashram...! Only salt served in students' food... Superintendent in charge suspended
Chhattisgarh

Children Ashram : सुकमा बाल आश्रम से आई बड़ी खबर…! छात्रों के भोजन में परोसा केवल नमक…प्रभारी अधीक्षक निलंबित

सुकमा, 05 सितंबर। Children Ashram : सुकमा जिले के मानकापाल स्थित बालक आश्रम में छात्रों को भोजन में केवल नमक परोसे जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर सहायक आयुक्त हेमंत सिन्हा एवं मंडल संयोजक ने मौके पर पहुंचकर आश्रम की जांच की। जांच में शिकायत को सही पाए जाने पर आश्रम के प्रभारी अधीक्षक जय प्रकाश बघेल को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन तथा अपने पदीय कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच प्रारंभ की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुकमा निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ध्रुव ने स्पष्ट किया कि आश्रमों (Children Ashram) और छात्रावासों में बच्चों के भोजन, स्वास्थ्य और देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आश्रमों एवं छात्रावासों में पौष्टिक भोजन की सतत निगरानी सुनिश्चित करें ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और विकास में कोई बाधा न आए। यह कार्रवाई प्रशासन की बच्चों की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का संकेत देती है।

Big revelation after Drugs Queen Navya's arrest...! Drugs Queen's very special high profile party organiser arrested
Chhattisgarh

Drugs Queen नव्या की गिरफ़्तारी के बाद बड़ा खुलासा…! ड्रग्स क्वीन के बेहद खास हाई प्रोफाइल पार्टी आयोजक गिरफ्तार

रायपुर, 04 सितंबर। Drugs Queen : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने नव्या मलिक ड्रग्स केस में चार और आरोपियों को पकड़ा है। थाना गंज में दर्ज एम.डी.एम.ए. तस्करी मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो प्रमुख नाम विधि अग्रवाल और ऋषीराज टंडन शामिल हैं, जो शहर में आयोजित होने वाले पार्टियों और इवेंट्स के मुख्य आयोजक व मैनेजर बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सोहेल खान और जुनैद अख्तर नव्या मलिक तथा अयाज परवेज के साथी है। सभी आरोपियों को न्यायालय से पुलिस अभिरक्षाा में लेकर बैकवर्ड व फाॅरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार इस कार्रवाई के साथ ही अब तक इस केस में मुख्य आरोपी नाव्या मलिक सहित कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इनके पास से नशीली दवाइयां, मोबाइल फोन, नकदी और एक वाहन समेत कुल करीब 20 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है। प्रकरण की पृष्ठभूमि: 23 अगस्त 2025 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास, पुलिस ने एक कार में सवार तीन आरोपियों, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई, और दीप धनोरिया – को पकड़ा था। इनके पास से 27.58 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग, एक कार, ₹85,300 नकद, और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25, धारा 21(सी), 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। कड़ी पूछताछ में सामने आए नाम मुख्य आरोपी नाव्या मलिक और अयान परवेज़ से पूछताछ में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क एक संगठित ड्रग कार्टेल की तरह काम कर रहा है, जो शहर में होने वाली पार्टियों में एम.डी.एम.ए. सप्लाई करता है। पूछताछ में सामने आए नामों के आधार पर पुलिस ने सोहेल खान, जुनैद अख्तर, विधि अग्रवाल ऋषीराज टंडन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की रणनीति पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्‍चय” के तहत रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान को आक्रामक रूप से अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्रवाई में Anti Crime & Cyber Unit तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई है। आगे की कार्रवाई: सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत (Drugs Queen) में लेकर उनसे बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेजेस के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीमें अन्य संभावित सप्लायर व नेटवर्क के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है। गिरफ्तार आरोपी