Chhattisgarh

Chhattisgarh

Chhattisgarh Liquor Scam Case : शराब घोटाले मामले में हो रहे बड़े-बड़े नामों के खुलासे…अब पूर्व IAS अधिकारी विवेक ढांड का नाम आया सामने…ED ने बताया मुख्य आरोपी…

रायपुर, 17 जनवरी| Chhattisgarh Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ के अरबों रुपए के शराब घोटाले में अब पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक ढांड का नाम भी जुड़ गया है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने विवेक ढांड को पूरे घोटाले का मुख्य आरोपी बताया है, जिसके निर्देशन में अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी जैसे प्रमुख किरदार काम कर रहे थे। इसके अलावा, विवेक ढांड को इस घोटाले में हिस्सेदारी भी दी गई थी। ईडी ने अपने दस्तावेजों में इस पूरे घोटाले का विवरण दिया ईडी ने एक दिन पहले ही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रिमांड पर लिया था। ईडी ने अपने दस्तावेजों में इस पूरे घोटाले का विवरण दिया है, जिसमें यह बताया गया कि किस तरह से विवेक ढांड के निर्देशन में अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुणपति त्रिपाठी ने फरवरी 2019 से लेकर जून 2022 तक 2,161 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की। इन लोगों ने शराब कंपनियों से अवैध रूप से शराब का उत्पादन करवाया और उसका सप्लाई नेटवर्क चलाया, जिसके बदले में उन्हें कमीशन मिलता था। ईडी ने एफआईआर में इस घोटाले के पूरे ताने-बाने का विस्तृत ब्योरा दिया है। 2019 में उजागर हुआ था यह घोटाला यह घोटाला 2019 में उजागर हुआ था, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान लाइसेंसी शराब दुकानों पर डुप्लिकेट होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही थी। इसके कारण राज्य के राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। शराब को स्कैनिंग से बचाने के लिए नकली होलोग्राम लगाए जाते थे, जिससे वह पकड़ में न आ सके। इस होलोग्राम को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित PHSE (प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) नामक कंपनी को टेंडर दिया गया था। होलोग्राम बनाने के लिए योग्य नहीं थी कंपनी ईडी ने अपनी जांच में यह पाया कि यह कंपनी होलोग्राम बनाने के लिए योग्य नहीं थी, फिर भी नियमों में संशोधन कर उसे टेंडर दिया गया था। इसके बदले में कंपनी के मालिक से भारी कमीशन लिया गया। जब ईडी ने कंपनी के मालिक विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया, तो उसने इस घोटाले में कांग्रेस सरकार के CSMCL के एमडी अरुणपति त्रिपाठी, बिजनेसमैन अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का नाम लिया। कवासी लखमा पर हर महीने कमीशन लेने का आरोप ईडी की कार्रवाई के बाद, इस मामले में और भी खुलासे हुए। 2024 के अंत में कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम भी सामने आया। सूत्रों के अनुसार, ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ कि कवासी लखमा को शराब घोटाले से पीओसी (प्रोसीड ऑफ क्राइम) के तहत हर महीने कमीशन मिल रहा था।

Chhattisgarh

Jobs In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में अब नौकरियां ही नौकरिया…व्यापम ने किया 2025 के लिए कैलेंडर जारी…युवाओं के लिए 32 से अधिक नौकरियों के Option…

रायपुर, 10 जनवरी। Jobs In Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए शासकीय सेवा का पिटारा खोल दिया है। विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा एवं प्रवेश परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने 2025 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। व्यापम द्वारा जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर में 32 से अधिक परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई हैं, जिसमें उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ से लेकर पुलिस कांस्टेबल, स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वॉय तक के पद शामिल हैं। ये परीक्षाएं 09 मार्च 2025 से शुरू हो कर 21 दिसम्बर 2025 तक चलेंगी। संचालनालय कृषि विभाग के अंतर्गत जिनमें प्रयोगशाला सहायक 09 मार्च 2025 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी 13 अप्रेल 2025, संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक 23 मार्च 2025, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल एवं वि/यां.), तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत पी.पी.टी. और प्री.एम.सी.ए. का 01 मई, पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की परीक्षाएं 08 मई 2025 को (Jobs In Chhattisgarh)होगी। पीएटी-प्रीव्हीपीटी 15 मई, प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड 22 मई, बीएससी नर्सिंग 29 मई, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं 05 जून 2025 को। इसी प्रकार सहायक विकास विस्तार अधिकारी 15 जून, नगर सैनिक का 22 जून 2025 को परीक्षा संभावित है। लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए परीक्षा तिथि 13 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पद के लिए परीक्षा 20 जुलाई, आयुक्त आबकारी में आबकारी आरक्षक पद के लिए 27 जुलाई, उच्च शिक्षा संचालनालय में प्रयोगशाला परिचारक पद के लिए परीक्षा 03 अगस्त, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह-6) पदों के लिए परीक्षा 31 अगस्त तथा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कंसट्रक्शन, मेंटनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2), (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ (Jobs In Chhattisgarh)संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्र्रोग्रामर) पदों की परीक्षा तिथि 7 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इसी तरह गृह पुलिस विभाग अंतर्गत आरक्षक संवर्ग 14 सितम्बर, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स 21 सितम्बर एवं वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया 12 अक्टूबर और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला 09 नवम्बर 2025 को परीक्षाएं आयोजित होगी। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के विभिन्न पदो पर 30 नवम्बर, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन 07 दिसम्बर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अंतर्गत अनुवादक 14 दिसम्बर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत केमिस्ट पदों के लिए 21 दिसम्बर को संभावित परीक्षा तिथि जारी की गई (Jobs In Chhattisgarh)है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in का अवलोकन कर सकते है।

Chhattisgarh

5 IFS Officer In Chhattisgarh : 140 आईएफएस अधिकारियों को कैडर अलॉट…छग को मिले 5 IFS अफसर…देखें LIST…

रायपुर, 09 जनवरी। 5 IFS Officer In Chhattisgarh : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग ने 2023 चयन परीक्षा में चयनित 2024बैच के आईएफएस अधिकारियों के कैडर अलॉट कर दिया है। कुल चयनित 140अफसरों में पांच को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इनमें एक अफसर छत्तीसगढ़ मूल की है। बाकी दीगर राज्यों के निवासी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ मूल के दो अफसरों को नीतिश प्रतीक को एपी और धर्मेंद्र पटेल को राजस्थान कैडर अलॉट किया गया (5 IFS Officer In Chhattisgarh)है। छत्तीसगढ को मिले अफसरों में मप्र के अक्षय जैन, राजस्थान को परख शारदा, यूपी ये कुणाल मिश्रा, महाराष्ट्र के यादव मृगजालिंधर और छत्तीसगढ़ की ही प्रीति यादव शामिल हैं। ये सभी अभी देहरादून में ट्रेनिंग में रहेंगे।और मई जून में छत्तीसगढ़ आएंगे।

Chhattisgarh

Chhattisgarh Weather : लोगों को मिलेगी कड़ाके ठण्ड से थोड़ी राहत…3 डिग्री बढ़ेगा तापमान…

रायपुर, 08 जनवरी| Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे लोगों को रात के समय ठंड परेशान करने वाली है| मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है| जिसके बाद तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा| मौसम विभाग ने 9 जनवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना जताई है| प्रदेश में 9.4 डिग्री के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा| मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र के मुताबिक प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान नहीं गिरावट होगी| इसके बाद कल से यह बढ़ते क्रम में आ जाएगा इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क (Chhattisgarh Weather)रहेगा| उत्तरी क्षेत्र में सुबह के वक्त कोर छाए रहने की संभावना है| वहीं विजिबिलिटी 1200 मीटर रह सकती है| वहीं 10 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ द्वारा उत्तर- पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है| राजधानी रायपुर में मौसम का हाल राजधानी रायपुर में मौसम साफ (Chhattisgarh Weather)रहेगा| मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री होने की संभावना जताई है|

Chhattisgarh

CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे की घंटो से चल रही पूछताछ…कभी भी हो सकती है गिरफ़्तारी…!

रायपुर, 03 जनवरी। CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : शराब घोटाला मामला में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके पुत्र हरीश लखमा और तत्कालीन OSD जयंत देवांगन से ईडी की पांच घंटे से पूछताछ जारी है| तीनों से पुजारी चेम्बर्स पचपेड़ी नाका उपक्षेत्रीय कार्यालय में ईडी के अधिकारी एक-एक बात पर कुरेद-कुरेद कर पूछताछ कर रहे हैं| बता दें कि 28 दिसंबर को पूर्व मंत्री कवासी लखमा उनके बेटे सहित अन्य लोगों के घर ईडी ने तीन ज़िलों के साथ ही स्थान में छापा मार कार्रवाई की थी इस छापे के बाद ईडी ने यह जानकारी दी थी कि शराब घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं जो कवासी लखमा से जुड़े हैं| जिसके बाद ईडी ने कवासी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था| हो सकती है गिरफ़्तारी छापा में मिले सबूत के अनुसार फ़िलहाल पूछताछ जारी है सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ ईडी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर सकती है| इन्हें कोर्ट में पेशकर आगे की पूछताछ के (CHHATTISGARH LIQUOR SCAM)लिए रिमांड की माँग कर सकती है| ईडी के अनुसार – साक्ष्य मिले हैं गुरुवार को ईडी ने अपने आधिकारी बयान में कहा था कि रेड के बाद कवासी लखमा के घर में कई सूबत मिले हैं. ईडी ने अपने बयान में कहा था कि कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया (CHHATTISGARH LIQUOR SCAM)है| इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं। अधिकारी-नेता अधिकारी जेल में छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर ईडी लगभग दो साल से कार्रवाई कर रही है| इस मामले में कई अधिकारी और नेताओं के रिश्तेदार जेल में (CHHATTISGARH LIQUOR SCAM)हैं| रायपुर मेयर के भाई अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी भी शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं| ED के राडार में कई नेता-अधिकारी जैसे जैसे ईडी परत दर परत मामले को उधेड़ रही है| वैसे वैसे अधिकारी और राजनेता शराब घोटाले मामले में संलिप्त पाए जा रहे हैं| ईडी की कार्रवाई निरंतर जारी है ऐसे में कई राजनेता और अधिकारी राडार में आ सकते है|

All, Chhattisgarh

गुस्से से झल्ला उठी Parineeti, बोलीं- यार बस करो, देखें VIDEO

Parineeti Chopra और राघव चड्ढा अपनी सगाई के समय काफी लाइमलाइट में रहे. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाए रही. इसके बाद साथ में कुछ वक्त बिताते भी नजर आए, अब परिणीति के हर मूवमेंट पर पेपराजी की नजर रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह एक इंवेट में शामिल होने पहुंची, लेकिन यह क्या कैमरे को देखते ही परिणीति का मिजाज ही बदल गया और वह अपने एटीट्यूड को रोक नहीं पाए और उन पर बरस पड़ी. परिणीति चोपड़ा एक इवेंट पर पहुंची थीं. एक्ट्रेस जब इवेंट के अंदर एंटर कर रही थीं, उसी वक्त पैपराजी भी उनका इंतजार कर रहे थे कि कब परिणीति इस तरफ आएं और वे उन्हें क्लिक करें. लेकिन परिणीति ने जैसे ही पैप्स को देखा तो उनका मूड खराब हो गया! परिणीति ने इस दौरान इरिटेट होकर कहा, ‘अरे यार बस’. देखिये वीडियो- View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) Parineeti के इस व्यवहार पर नाराज हुए लोगपरिणीति के इस बिहेव पर लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह का रिएक्शन आ रहे है. लोगों को एक्ट्रेस का यह व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, पहले मैं इन्हें लाइक करती थी, लेकिन परिणीति को ऐसे देखकर अब मुझे नफरत हो गई है. एक यूजर ने लिखा कि जब से इनकी इंगेजमेंट हुई है तब से परिणीति अपनी रिंग ही शो ऑफ करती रहती हैं. एक ने लिखा कि पहले मीडिया को बुलाओ फिर भगाओ. तो किसी न कहा कि इतनी बड़ी तो सिलेब्रिटी नहीं हो जितना ऐटीट्यूड दिखा रही हो.