Chhattisgarh

Rationalization Breaking: Big Breaking...! CM Sai's statement on rationalization... Teacher and student ratio in Chhattisgarh...?
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Rationalization Breaking : बिग ब्रेकिंग…! युक्तियुक्तकरण पर CM साय का आया बयान…छत्तीसगढ़ में शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात…?

कानपुर, 27 मई। Rationalization Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में इस पहल की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षकों और विद्यार्थियों का अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, जहां देश में 26 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है, वहीं छत्तीसगढ़ में यह अनुपात 21 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है। शिक्षा की गुणवत्ता हो रही है प्रभावित हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात असंतुलित है। कई स्थानों पर 4-5 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है, जबकि कुछ स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की कमी है। इसलिए, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन किया जा रहा है, जहां शिक्षक की आवश्यकता है, और शीघ्र ही शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। इस पहल से शिक्षा का स्तर सुधरेगा और सभी स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षकों की व्यवस्था के साथ ही अधोसंरचना विकास पर भी काम किया जा रहा है। इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा, और ऐसे स्कूलों में भी शिक्षक मिल जाएंगे, जहां शिक्षकों की कमी की वजह से शिक्षा प्रभावित हो रही है। हालांकि, इस फैसले को लेकर शिक्षक संघों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि कुछ प्राइमरी स्कूलों में 5 क्लास के लिए सिर्फ दो ही शिक्षक रह जाएंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, पहले से 57,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली हैं, प्रमोशन नहीं हुआ है, और नई भर्ती नहीं हो रही है। पेरेंट्स एसोसिएशन का समर्थन वहीं, पेरेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि गांवों के सुनसान स्कूलों में पढ़ाई ठप थी, जबकि शहरों में शिक्षक खाली बैठ रहे थे। युक्तियुक्तकरण से हर स्कूल में कम-से-कम दो-तीन शिक्षक होंगे, मिड-डे मील और क्लासरूम की देख-रेख बेहतर होगी। कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे ‘स्कूल बंद करने की साजिश’ करार दिया है। उनका कहना है कि बिना किसी बातचीत के हजारों स्कूलों को बंद और रिक्त पदों को खत्म करना धोखाधड़ी है। दूसरी ओर, प्रदेश में शिक्षकों द्वारा युक्तियुक्तकरण के खिलाफ मंत्रालय का घेराव किए जाने की घोषणा ने शिक्षा क्षेत्र में बहस छेड़ दी है। शिक्षकों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण से उनके कार्यस्थल पर अस्थिरता पैदा हो रही है, जबकि सरकार इसे बच्चों के हित में एक ज़रूरी कदम मान रही है। इस पहल से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था (Rationalization Breaking) में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी पक्षों की सहमति और सहयोग आवश्यक है।

Chhattisgarh

Raipur Journalists Protest : मेकाहारा बना अखाड़ा…! पत्रकारों से मारपीट के बाद बाउंसरों का निकाला जुलूस…गूंजा इंसाफ का ऐलान..देखें Video…

रायपुर, 26 मई| Raipur Journalists Protest : राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में पत्रकारों से बाउंसरों द्वारा की गई मारपीट ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जयस्तंभ चौक से उनका सार्वजनिक जुलूस निकालकर कड़ा संदेश दिया। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। क्या है पूरा मामला? मेकाहारा में एक चाकूबाजी के मामले की रिपोर्टिंग करने पहुंचे पत्रकारों को, बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी के संचालक वसीम और उसके साथियों ने रोकने की कोशिश (Raipur Journalists Protest)की। वसीम ने तो अस्पताल परिसर में पिस्तौल लहराई, जबकि महिला सुरक्षाकर्मियों को गेट से हटाकर पत्रकारों की ओर धकेला गया। घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन तीन घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज़ होकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। अस्पताल अधीक्षक ने मांगी माफी, मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन धरने पर बैठे पत्रकारों से मिलने पहुंचे मेकाहारा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने दुर्व्यवहार पर माफी मांगते हुए सुरक्षा एजेंसी का टेंडर रद्द करने की अनुशंसा की बात कही। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से फोन पर बात करते हुए (Raipur Journalists Protest)कहा: “ऐसे गुंडों को मिट्टी में मिला देंगे… किसी पत्रकार के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं!” पुलिस ने दिखाई सख्ती – आरोपियों का निकाला जुलूस देर रात पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार सुबह शहरभर में जुलूस निकालकर उनकी सार्वजनिक बेइज्जती की। पुलिस का यह कदम “न्यायिक जवाबदेही और अपराध के खिलाफ कठोर संदेश” माना जा रहा है।

Chhattisgarh

Illegal Spa Activities Raipur Breaking: स्पा की आड़ में संदिग्ध कारोबार…! रायपुर में एकसाथ चार दिशाओं में छापे…संचालक दबोचे…देखें Video…

रायपुर, 26 मई| Illegal Spa Activities Raipur : राजधानी रायपुर में सोमवार की शाम स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला। चार अलग-अलग दिशाओं में एकसाथ दबिश देकर पुलिस ने कई स्पा सेंटर्स में आपत्तिजनक गतिविधियों के प्रमाण जुटाए (Illegal Spa Activities Raipur)हैं। कई सेंटरों से गोपनीय वस्तुएं बरामद की गईं, जबकि संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ऑपरेशन “साइलेंट सर्ज” — बिना भनक के घेराबंदी इस गुप्त अभियान की सबसे खास बात रही कि एकसाथ चार दिशाओं में कार्यवाही कर स्पा संचालकों को कोई पूर्व जानकारी नहीं लगने दी गई। इस सरप्राइज़ रेड की अगुवाई सीएसपी स्तर के अधिकारियों ने (Illegal Spa Activities Raipur)की, जबकि महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती ने कार्यवाही को संवेदनशील और सटीक बनाया। क्या मिला छापेमारी में? कई स्थानों पर आपत्तिजनक सामग्री जब्त कार्यरत युवतियों से पूछताछ, पहचान और दस्तावेजों की जांच कई संचालक हिरासत में, पूछताछ जारी चौंकाने वाले खुलासों की संभावना स्थानीय शिकायतें बनीं जांच की वजह शहरवासियों की ओर से लगातार मिल रही गोपनीय शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्पा सेंटर्स में मसाज सेवा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना (Illegal Spa Activities Raipur)थी। इसी आशंका की पुष्टि के लिए पुलिस ने “गोपनीय निगरानी और कार्रवाई” को प्राथमिकता दी। क्या बोले अधिकारी? सीएसपी अधिकारियों ने साफ किया, “अगर जांच में आरोप पुष्ट होते (Illegal Spa Activities Raipur)हैं, तो संबंधित स्पा सेंटर्स के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे और आपराधिक धाराओं में केस दर्ज होगा।”

Chhattisgarh

CG Police Transfer 2025 : CG पुलिस में बड़ी हलचल…रायपुर में 50 अफसरों के तबादले…देखें List…

रायपुर, 26 मई। CG Police Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने रविवार देर शाम 50 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी कर पूरे विभाग को चौंका दिया। इस तबादले की खास बात यह है कि लंबे समय से एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों को हटाकर नई जगहों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई (CG Police Transfer 2025)हैं। जारी सूची में 2 निरीक्षक (इंस्पेक्टर), 3 उप निरीक्षक (एसआई), 5 प्रधान आरक्षक और 40 आरक्षक शामिल हैं।

Chhattisgarh

Raipur Rain Today : छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने बदला मिजाज…! रायपुर में सुबह से बौछारें…दोपहर में उमस…

रायपुर, 25 मई। Raipur Rain Today : मानसून के स्वागत की तैयारी से पहले ही छत्तीसगढ़ के आसमान ने अपना रंग दिखा दिया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से ही बादलों की गड़गड़ाहट और बौछारों का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 5 से 6 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। इस बार मानसून ने तय समय से एक सप्ताह पहले ही देश में दस्तक देकर मौसम विशेषज्ञों को भी चौंका दिया (Raipur Rain Today)है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को आगे बढ़ने के लिए अभी भी अनुकूल परिस्थितियाँ बनी हुई हैं। सुबह की ठंडक, दोपहर की उमस रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से हल्की बारिश और बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर होते-होते उमस ने फिर से परेशान (Raipur Rain Today)किया, जिससे मौसम का मिजाज “ठंडक से चिढ़चिढ़ाहट” में बदल गया। किन–किन जिलों में बारिश की संभावना? रायपुर दुर्ग राजनांदगांव महासमुंद बिलासपुर इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों की राय मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश मानसून पूर्व की गतिविधियों का संकेत (Raipur Rain Today)है और अगले हफ्ते से प्रदेश में मानसून की पूरी एंट्री संभव है।

Chhattisgarh

EWS Reservation Chhattisgarh : EWS आरक्षण पर छत्तीसगढ़ की चुप्पी…! हाईकोर्ट ने पूछा—कब मिलेगा आर्थिक कमजोरों को न्याय…?

बिलासपुर, 25 मई| EWS Reservation Chhattisgarh : भारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को संवैधानिक अधिकार मिलने के छह साल बाद भी छत्तीसगढ़ में इसे पूरी तरह से लागू न करने पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। यह मामला सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में एक बड़ी बहस का हिस्सा बन गया है। याचिकाकर्ता पुष्पराज सिंह व अन्य ने एडवोकेट योगेश चंद्रा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें सवाल उठाया गया कि जब केंद्र और कई अन्य राज्य EWS श्रेणी को 10% आरक्षण दे चुके हैं, तो छत्तीसगढ़ क्यों अब तक पीछे है? संविधान संशोधन और राज्य की निष्क्रियता 2019 में संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण का कानूनी अधिकार दिया गया था। इसके बाद 4 सितंबर 2019 को छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा अध्यादेश के माध्यम से 10 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना भी जारी की (EWS Reservation Chhattisgarh)थी। लेकिन अब तक राज्य में शासकीय नौकरियों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हुआ। याचिका की बिंदुवार मांगें: EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10% आरक्षण तत्काल लागू किया जाए अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी इसे सार्वजनिक रोजगार में सुनिश्चित किया जाए शासन की लापरवाही को संविधान की भावना के खिलाफ माना जाए कोर्ट की टिप्पणी और निर्देश: न्यायमूर्ति अमितेश किशोर प्रसाद की एकलपीठ ने शासन से चार सप्ताह में जवाब मांगा (EWS Reservation Chhattisgarh)है और याचिकाकर्ताओं को दो सप्ताह में प्रत्युत्तर दाखिल करने का आदेश दिया है। सवाल यह है: क्या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को संविधान संशोधन के बावजूद छत्तीसगढ़ में अब भी इंतज़ार करना पड़ेगा? क्या आरक्षण का अधिकार सिर्फ अधिसूचना तक सीमित रहेगा?

Nautapa 2025 from Today : Be careful...! Nautapa starts from today... see the list here
Chhattisgarh

Nautapa 2025 from Today : सावधान…! आज से नौतपा शुरू…यहां देखें List

रायपुर, 25 मई। Nautapa 2025 from Today : आज, 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है, जो 8 जून तक चलेगा। यह वह समय है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और पृथ्वी के सबसे करीब होते हैं, जिससे गर्मी अपने चरम पर होती है। ऐसे में यह अवधि सूर्य देव की पूजा और आराधना के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। वैसे तो नौतपा के शुरुआती 9 दिन सबसे गरम होते हैं, लेकिन ये 15 दिन की अवधि होती है, जिसमें सबसे अधिक भीषण गर्मी पड़ती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये नक्षत्र 15 दिन तक रहता है। पर शुरू के 9 दिन नौतपा कहलाते हैं। इन दिनों में तापमान बहुत ज्यादा होता है। नौतपा न केवल प्रकृति के ताप का संकेत है, बल्कि यह शरीर, मन और पर्यावरण को शुद्ध करने का काल भी माना गया है। धर्मशास्त्रों के अनुसार इस समय की गई तपस्या, सेवा और दान अत्यंत फलदायी होते हैं। नौतपा में सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय नौतपा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें नौतपा के दौरान सावधानियां नौतपा (Nautapa 2025 from Today) के 9 दिनों में सूर्य देव की पूजा और आराधना से जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। इन उपायों को अपनाकर आप सूर्य देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

Pre-Monsoon Entry: Pre-monsoon knocks in Chhattisgarh...! Danger of lightning across the state... See here where yellow alert has been issued
Chhattisgarh

Pre-Monsoon Entry : छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक…! प्रदेशभर में बिजली गिरने का खतरा…यहां देखें कहां-कहां जारी किया गया है येलो अलर्ट

रायपुर, 24 मई। Pre-Monsoon Entry : छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में प्री-मानसून की एंट्री हो चुकी है, जिससे राहत के साथ-साथ खतरे की घंटी भी बज चुकी है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए आगामी 7 दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्री-मानसून के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं आम होती हैं, लेकिन थोड़ी सी सतर्कता से जान-माल के नुकसान को रोका जा सकता है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट मोड पर रहते हुए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहकर ही खुद और परिवार को सुरक्षित रखें। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 23 मई को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन आने वाले दिनों में तेज गर्जना, आंधी और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। खासकर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, महासमुंद और अंबिकापुर समेत कई जिलों में यह असर अधिक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की चेतावनी प्री-मानसून की शुरुआत भले ही गर्मी से राहत दे रही हो, लेकिन इस दौरान सावधानी बरतना भी जरूरी है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर हैं। आमजन के लिए जरूरी सावधानियां

CG School Yuktiyuktkaran : Merger of schools with low student numbers...! See the list of merged schools here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IPS Breaking : केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के 11 नए पदों को दी मंजूरी…! अधिसूचना जारी यहां देखें

रायपुर, 23 मई। IPS Breaking : छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के लिए 11 नए पदों की मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार ने इन अतिरिक्त पदों की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे राज्य में पुलिस प्रशासन को और सुदृढ़ किया जाएगा। कैडर में वृद्धि की मुख्य बातें: कैडर में पदोन्नति और भर्ती इससे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पहले की तुलना में अधिक प्रमोशन के अवसर मिलेंगे। साइबर क्राइम और SIA विभागों की सृजन नए कैडर में विशेष ध्यान साइबर अपराध और राज्य जांच एजेंसी (SIA) जैसे आधुनिक अपराधों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण विभागों की स्थापना पर दिया गया है। यह कदम राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों और जटिल जांच मामलों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उठाया गया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार इन नए पदों के लिए नियुक्तियों की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करेगी, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे। केंद्र सरकार (IPS Breaking) की इस पहल से राज्य में पुलिस बल को मजबूती मिलेगी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। अधिसूचना जारी होने के बाद, राज्य सरकार इन नए पदों के लिए नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगी।

Chhattisgarh

Martyr Tribute Raipur Mana Camp : मिट्टी में मिला मगर अमर हो गया”…माना कैंप रायपुर में शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि…

रायपुर, 22 मई| Martyr Tribute Raipur Mana Camp : देश की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद जवान को आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना कैंप में अंतिम सलामी दी गई। भारी संख्या में मौजूद आम नागरिकों, जवानों और अधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि के स्वर और मौन की गूंज गौरव और ग़म के मिले-जुले माहौल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ वीर को अंतिम विदाई दी (Martyr Tribute Raipur Mana Camp)गई। माना कैंप के मैदान में तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देख हर आंख नम हो गई। “एक जवान मरता नहीं, अमर हो जाता है”, ये भावना वहां मौजूद हर व्यक्ति के हृदय में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कौन थे शहीद जवान? (यहाँ आप जवान का नाम, बटालियन, और शहादत से जुड़ी जानकारी जोड़ सकते हैं यदि आपको उपलब्ध हो। मैं इसमें मदद कर सकता (Martyr Tribute Raipur Mana Camp)हूँ यदि आप डेटा दें।) जनता की आवाज़: “उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा” स्थानिय लोगों और सैन्य अधिकारियों ने कहा कि “शहीद जवान का बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। उन्होंने जो किया है, वो हर भारतवासी के गर्व का विषय है।”