Chhattisgarh

Ranu Sahu Case: Troubles increase for Ranu Sahu, who is stuck in coal scam...! PWD has been given the responsibility of investigating the properties located in Tulsi village... Assessment of cost and current value has started
Chhattisgarh

Ranu Sahu Case : कोयला घोटाले में फंसी रानू साहू की बढ़ीं मुश्किलें…! PWD को सौंपी गई तुलसी गांव स्थित संपत्तियों की जांच जिम्मेदारी…लागत और वर्तमान मूल्य का आकलन शुरू

रायपुर, 29 अगस्त। Ranu Sahu Case : कोयला और डीएमएफ घोटाले में गिरफ्तार और वर्तमान में अंतरिम जमानत पर बाहर चल रहीं निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू की मुश्किलें फिर से गहरा गई हैं। इस बार मामला उनकी संपत्तियों की जांच से जुड़ा है। रायपुर PWD विभाग को गरियाबंद जिले के तुलसी गांव स्थित रानू साहू के मकान, फार्म हाउस और दुकानों की विस्तृत जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच के दायरे में क्या होगा? PWD की टीम निम्न बिंदुओं की जांच करेगी, इमारतों का निर्माण कब हुआ? निर्माण में कितना खर्च आया? आज की तारीख में इनकी बाजार कीमत क्या है? झूमर, फॉल सीलिंग, मॉड्यूलर किचन, महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटीरियर और फर्नीचर की लागत क्या है? जांच रिपोर्ट सीधे ईओडब्ल्यू (EOW) को सौंपी जाएगी, जो आय और व्यय के असंतुलन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा। नियमों के विरुद्ध निर्माण जानकारी के अनुसार, जिन संपत्तियों की जांच हो रही है वे कृषि भूमि पर बिना पंचायत की NOC के बनाई गई हैं, जो कानूनन प्रतिबंधित है। इससे पहले राजस्व विभाग ने इस जमीन को सील भी किया था। वर्तमान में यहां “धूम कैलिफोर्निया” नाम से एक रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है। जमीन किसके नाम? तुलसी गांव स्थित 0.622 हेक्टेयर भूमि रानू साहू के रिश्तेदार अरुण कुमार साहू और लक्ष्मी साहू के नाम पर दर्ज है। इन्हीं के नाम पर फार्म हाउस और मकान का निर्माण भी हुआ है। प्रारंभिक जांच में इन पर ‘बेनामी संपत्ति’ का संदेह जताया गया है। बता दें कि, रानू साहू को 22 जुलाई 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला और जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले में गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 3 मार्च 2025 को सशर्त जमानत दी थी। कोर्ट का स्पष्ट निर्देश था कि वह राज्य से बाहर रहेंगी, और केवल जांच या कोर्ट पेशी के लिए छत्तीसगढ़ आ सकेंगी। PWD और EOW की यह संयुक्त कार्रवाई रानू साहू की जमानत शर्तों पर भी असर डाल सकती है। यदि जांच में आय से अधिक संपत्ति या अनियमित निर्माण की पुष्टि होती है, तो उनके खिलाफ नई कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सकती है। जेल से बाहर आने के बाद भले ही रानू साहू (Ranu Sahu Case) सार्वजनिक रूप से शांत हों, लेकिन जांच एजेंसियों की निगरानी अब भी उन पर कायम है। तुलसी गांव की संपत्तियों को लेकर जारी यह नई जांच रानू साहू के लिए एक और कानूनी मोर्चा खोल सकती है। आगामी कार्रवाई अब इस जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी कि रानू साहू की संपत्तियां नियमों के तहत हैं या नहीं।

Children Ashram: Big news from Sukma Bal Ashram...! Only salt served in students' food... Superintendent in charge suspended
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Cabinet : छत्तीसगढ़ कैबिनेट की संख्या पर सवाल…! मंत्री संख्या पर जनहित याचिक…हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब

बिलासपुर, 29 अगस्त। CG Cabinet : छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट में वर्तमान में शामिल 14 मंत्रियों की संख्या को असंवैधानिक बताते हुए एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। इस याचिका पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। याचिका में क्या है दावा? याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष यह तर्क रखा कि राज्य की जनसंख्या और संविधान के अनुच्छेद 164(1A) के अनुसार, मंत्रियों की संख्या कुल विधानसभा सदस्यों के 15% से अधिक नहीं हो सकती। याचिका में दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में इस सीमा का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट की टिप्पणी और निर्देश सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिका के जनहित के उद्देश्य को स्पष्ट करने की आवश्यकता जताई और याचिकाकर्ता से कहा कि वह शपथ पत्र के माध्यम से समाजसेवा में किए गए अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत करें। वहीं कोर्ट ने राज्य शासन से भी जवाब मांगा है और निर्देश दिया कि अगली सुनवाई तक शपथ पत्र के रूप में अपना पक्ष प्रस्तुत किया जाए। डिवीजन बेंच का पुराना निर्णय बना आधार याचिकाकर्ता ने इस जनहित याचिका के समर्थन में डिवीजन बेंच के एक पूर्व निर्णय को आधार बनाया है, जिसमें संविधान की निर्धारित सीमाओं का पालन अनिवार्य बताया गया था। मंगलवार को अगली सुनवाई इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। माना जा रहा है कि तब तक याचिकाकर्ता और राज्य शासन दोनों अपना लिखित पक्ष कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। यह मामला छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था (CG Cabinet) और संविधान के अनुच्छेद 164(1A) की व्याख्या को लेकर एक अहम कानूनी बहस का रूप ले सकता है। अदालत का फैसला आने वाले दिनों में राज्य सरकार की कैबिनेट संरचना को प्रभावित कर सकता है।

Robber Arrested : Robbery accused who was absconding for 4 years arrested...! He had escaped from police custody twice
Chhattisgarh

Robber Arrested : 4 साल से फरार कुख्यात डकैती का आरोपी गिरफ्तार…! पुलिस अभिरक्षा से 2 बार हुआ था फरार

रायपुर, 29 अगस्त। Robber Arrested : छत्तीसगढ़ पुलिस को लंबे अरसे से फरार चल रहे कुख्यात डकैत धनीराम घृतलहरे को आखिरकार गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी लगभग चार वर्षों से फरार था और पुलिस अभिरक्षा से दो बार फरार हो चुका है, जिससे उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई धनीराम की गिरफ्तारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई। पुलिस को मुखबिर और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से धनीराम की रायपुर में मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की। इस दौरान भागने की कोशिश में उसके दोनों पैरों में चोटें आईं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी का घटनाक्रम धनीराम घृतलहरे (उम्र 30 वर्ष), मूलतः ग्राम देवगांव, थाना खरोरा, जिला रायपुर का निवासी है। वर्तमान में वह ब्लॉक-12, मकान नंबर 28, पीएम आवास, टेकारी मोड़, दलदल सिवनी, थाना पंडरी (मोवा), रायपुर में रह रहा था। वह पहले जिला जेल महासमुंद में डकैती के मामले में बंद था, लेकिन 17 मई 2021 को इलाज के दौरान DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रायपुर से फरार हो गया। इस पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 33/2021 धारा 224 के तहत मामला दर्ज हुआ। 11 नवंबर 2021 को थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा रहा था, लेकिन थाना विधानसभा क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमला कर हथकड़ी सहित फरार हो गया। इस पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 437/2021 दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले डकैती की वारदातें धनीराम ने रायपुर के आरंग और महासमुंद के तुमगांव स्थित (Robber Arrested) शराब दुकानों में डकैती की घटनाएं अंजाम दी थीं। उसके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट भी जारी किया गया था। आरोपी पर नकद इनाम की घोषणा भी की गई थी। इस गिरफ्तारी को पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी सफलता और अपराध नियंत्रण के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।

Euthanasia: BJP leader had asked for euthanasia...! Minister Laxmi Rajwade met him...referred to Raipur for better treatment
Chhattisgarh, Politics

Euthanasia : भाजपा नेता ने मांगी थी इच्छामृत्यु…! मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की मुलाकात…बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफ़र

रायपुर, 28 अगस्त। Euthanasia : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भाजपा नेता विशंभर यादव की बिगड़ती हालत को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है। राज्य मंत्री रामविचार लक्ष्मी राजवाड़े ने बीती रात विशंभर यादव से मुलाकात की और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। मंत्री राजवाड़े ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि “भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता एवं सूरजपुर जिले के पूर्व पदाधिकारी विशंभर यादव, वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने रायपुर जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से वे रीढ़ की हड्डी में लगी चोट के कारण लगातार पीड़ा झेल रहे हैं।” इच्छामृत्यु की मांग से हड़कंप हाल ही में विशंभर यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे इलाज नहीं करवा पा रहे हैं और अब जीना नहीं चाहते। मंत्री का आश्वासन बता दें कि आज प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Euthanasia) और प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी खुद सूरजपुर पहुंचे और विशंभर यादव से मुलाकात की। इसके बाद एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की देखरेख में एक अच्छे अस्पताल में उनका इलाज कराया जाएगा। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि “सरकार उनके इलाज को लेकर पूरी तरह गंभीर है और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार मिले।” लक्ष्मी राजवाड़े ने की मुलाकात बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर

Surrender Naxalite: Big news from Bijapur...! 30 Maoists left the path of violence... 81 lakh bounties included... see the list here
Chhattisgarh

Surrender Naxalite : बीजापुर से बड़ी खबर…! 30 माओवादियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता…81 लाख के इनामी शामिल…यहां देखें List

बीजापुर, 28 अगस्त। Surrender Naxalite : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है। जिले में सक्रिय 30 माओवादी संगठन से अलग होकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें 20 इनामी माओवादी भी शामिल हैं, जिन पर कुल मिलाकर 81 लाख रुपये का इनाम घोषित था। संगठन से ऊबकर मुख्यधारा में लौटे इन माओवादियों ने अब हिंसा का रास्ता छोड़कर पारिवारिक और सुरक्षित जीवन जीने की इच्छा जताई है। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण सब-डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज के नेतृत्व में हुआ। आत्मसमर्पण करने वालों का कहना है कि वे शासन की विकास योजनाओं, सुरक्षा कैम्पों के विस्तार और सामुदायिक पुलिसिंग से प्रभावित होकर संगठन से मोहभंग हुए। आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख कैडर यह सूची दर्शाती है कि आत्मसमर्पण करने वालों में केवल निचले नहीं बल्कि उच्च स्तर के माओवादी कैडर भी शामिल हैं। इससे माओवादी संगठन की संरचना को गहरा झटका लगा है। अब तक की स्थिति 2024 की शुरुआत से अब तक, 496 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 190 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इससे साफ है कि सुरक्षा बलों की रणनीति और सरकार की योजनाओं से माओवादी नेटवर्क लगातार कमजोर हो रहा है। सरकार और सुरक्षा बलों का बयान सरकारी सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण (Surrender Naxalite) करने वालों को पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं सुरक्षा बलों ने इसे जनता के सहयोग और प्रभावी रणनीति का परिणाम बताया। यह आत्मसमर्पण बीजापुर जिले में शांति स्थापना की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Rajni Tai Passed Away : Sad news from Raipur...! Former BJP MLA Rajni Tai Upasane passes away
Chhattisgarh

Rajni Tai Passed Away : रायपुर से दुखद खबर…! BJP की पूर्व विधायक रजनी ताई उपासने का निधन

रायपुर, 27 अगस्त। Rajni Tai Passed Away : छत्तीसगढ़ की राजनीति से एक गंभीर और भावुक खबर सामने आई है। रायपुर दक्षिण से पूर्व विधायक श्रीमती रजनी ताई उपासने का आज निधन हो गया। उन्होंने रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से प्रदेश की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक जीवन का लंबा अनुभव रजनीताई उपासने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री थीं और रायपुर दक्षिण सीट से पूर्व विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने राज्य गठन से पहले और बाद में छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय योगदान दिया। उनके कार्यकाल के दौरान वे विकास, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर रही थीं। सादगी और सेवा की मिसाल रजनीताई को सादगीपूर्ण जीवनशैली, जनसेवा और मुलायम लेकिन प्रभावशाली नेतृत्व के लिए जाना जाता था। आम लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता और पहुंच उन्हें एक जनप्रिय नेता बनाती थी। वे महिला कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत थीं। राजनीतिक गलियारों में शोक उनके निधन की खबर सामने आते ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और विधायकगण सहित कई जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाजपा कार्यालय और रायपुर दक्षिण क्षेत्र में शोक सभा आयोजित की जा रही है। अंतिम संस्कार की तैयारियां रजनीताई का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आज शाम को रायपुर में संपन्न होने की संभावना है। भाजपा की महिला मोर्चा और कई सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि यात्रा भी निकाली जाएगी। रजनी ताई उपासने का जाना छत्तीसगढ़ भाजपा (Rajni Tai Passed Away) और प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी यादें और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। ॐ शांति।

Action on Sand Mining: Big action on illegal sand mining...! Chain Mountain seized from Biroda sand mine... Sand mafia in panic
Chhattisgarh

Action on Sand Mining : अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई…! बिरोड़ा रेत खदान से चैन माउंटेन जब्त…रेत माफियाओं में मचा हड़कंप

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 27 अगस्त। Action on Sand Mining : फिंगेश्वर क्षेत्र के बिरोड़ा रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चैन माउंटेन मशीन जब्त की है। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। क्या है मामला? मिली जानकारी के अनुसार बिरोड़ा खदान में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलते ही खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। खदान में एक चैन माउंटेन मशीन अवैध तरीके से उत्खनन में संलिप्त पाई गई, जिसे मौके पर ही शील कर जब्त कर लिया गया। जब्त मशीन थाने में खड़ी चैन माउंटेन को ट्रेलर में लोड कर फिंगेश्वर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। खनिज नियमों के तहत इस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बता दें कि, लगातार मिल रही अवैध रेत उत्खनन की शिकायतों के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि रेत माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी हाल में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहरहाल, इस मामले में अवैध उत्खनन, खनिज अधिनियम उल्लंघन और बिना लाइसेंस खनन जैसे धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है। आरोपित के खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बिरोड़ा रेत खदान से चैन माउंटेन की जब्ती (Action on Sand Mining) यह दर्शाता है कि प्रशासन अब अवैध खनन पर सख्त रवैया अपना चुका है। यह कार्रवाई न केवल अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी साबित करती है कि खनिज संपदाओं की सुरक्षा के लिए कानून अब मैदान में उतर चुका है।

Accident in Kanger Valley: Horrible accident in Kanger Valley...! Went to visit Danteshwari temple...car got swept away in strong current...4 members of the family died a painful death...watch the video here
Accident, Chhattisgarh

Accident in Kanger Valley : कांगेर घाटी में भीषण हादसा…! दंतेश्वरी मंदिर गए थे घूमने…तेज बहाव में बह गई कार…परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

जगदलपुर, 27 अगस्त। Accident in Kanger Valley : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एनएच 30 पर दरभा के पास बाढ़ के तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में कार चालक ने किसी तरह पेड़ का सहारा लेकर तैरकर अपनी जान बचाई। परिवार मूल रूप से तमिलनाडु का निवासी था और रायपुर में रहकर काम कर रहा था। हादसे की पुष्टि एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने की है। दंतेश्वरी मंदिर गए थे घूमने मिली जानकारी के अनुसार, राजेश मंगलवार को अपने परिवार के साथ रायपुर से दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर गए थे। वहां से वे तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिए निकले थे। दरभा के पास कांगेर घाटी में बारिश तेज़ हो गई और बाढ़ का पानी सड़क पर बहने लगा। इसी दौरान उनकी गाड़ी तेज़ बहाव में फंस गई और बह गई। कार चालक तो किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन परिवार के चारों सदस्य पानी में बह गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान दरभा पुलिस और SDRF की टीम को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर भेजा गया। तेज बहाव और अंधेरे के बीच देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। सभी शवों को निकालकर मेकॉज अस्पताल, जगदलपुर भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। लापरवाही बना हादसे का कारण प्रशासन के मुताबिक, बाढ़ जैसे हालात में वाहन ले जाना लापरवाही थी। सड़क पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद वाहन को पार कराने की कोशिश हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। प्रशासन की अपील इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि, भारी बारिश के दौरान पर्वतीय और जलप्रपात क्षेत्रों की यात्रा से बचें। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। बाढ़ या तेज बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोई भी कोशिश न करें। कांगेर घाटी में हुआ यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि सभी पर्यटकों के लिए चेतावनी है। प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में सुरक्षा को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्राकृतिक आपदाओं के समय सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। मृतक परिवार की पहचान

Political War: We will snatch PCC chief Deepak's chair and make our own man sit in it...! BJP targets Congress by releasing cartoon poster... see here
Chhattisgarh, Politics

Political War : PCC चीफ दीपक की कुर्सी छीन के अपने आदमी बैठाएंगे…! भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर साधा निशाना…यहां देखें

रायपुर, 27 अगस्त। Political War : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस की आंतरिक खींचतान चर्चा का विषय बनी हुई है। पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में दिए गए बयान के बाद शुरू हुई राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही। अब इस मामले में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है और सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस की गुटबाजी पर करारा तंज कसा है। क्या है भाजपा का पोस्टर संदेश? भाजपा द्वारा जारी कार्टून में कांग्रेस पार्टी को आंतरिक संघर्ष, गुटबाजी और नेतृत्व की खींचतान में उलझी हुई दिखाया गया है। पोस्टर में बड़ी लाइन लिखी गई है, “कांग्रेस में मची है रार… एक-दूसरे को ही निपटाने कर रहे तकरार!” पोस्टर में कांग्रेस नेताओं को कुर्सी के लिए खींचतान करते हुए दर्शाया गया है, और नेतृत्व को लेकर भ्रम का माहौल दिखाया गया है। चौबे के बयान से शुरू हुआ विवाद पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने भूपेश बघेल को लेकर बयान दिया था कि, “बघेल को नेतृत्व करना चाहिए।” इस बयान को लेकर कांग्रेस के भीतर ही भिन्न मत उभर आए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “पार्टी से ऊपर कोई नहीं है।” इसके बाद से यह साफ हो गया कि कांग्रेस में संगठनात्मक मतभेद सतह पर आ चुके हैं। भाजपा ने चौबे के बयान को कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाज़ी का प्रतीक बताते हुए कहा, कांग्रेस जनता का मुद्दा छोड़कर कुर्सी की लड़ाई में उलझी है। जिस पार्टी में आपसी विश्वास ही नहीं, वो राज्य की जनता का क्या नेतृत्व करेगी? भाजपा के मीडिया सेल ने कहा कि यह पोस्टर सिर्फ कटाक्ष नहीं, बल्कि कांग्रेस की वास्तविक स्थिति का चित्रण है। सार्वजनिक तकरार का लिया रूप राज्य में सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस में संघर्ष और आत्मथन जारी है, लेकिन अब वह सार्वजनिक तकरार का रूप लेता जा रहा है। भाजपा इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। चुनाव से पहले इस तरह के दृश्य न केवल कांग्रेस की साख पर असर डालते हैं, बल्कि जनता के सामने पार्टी की एकता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करते हैं। चौबे का बयान (Political War) अब सिर्फ एक बयान नहीं रहा, वह भाजपा के लिए हथियार बन गया है। कांग्रेस को जहां अपने अंदरूनी मतभेदों को सुलझाने की जरूरत है, वहीं भाजपा अब प्रचार युद्ध में बढ़त लेने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।पोस्टर वॉर शायद एक शुरुआत है, आने वाले दिनों में यह राजनीतिक वार-पलटवार का नया ट्रेंड बन सकता है।

Threat to Minister: Big news from Surajpur district...! Minister Laxmi Rajwade and her husband threatened with death... uproar in the district... accused arrested
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IPS Breaking : राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसर बने IPS…! केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना…यहां देखें List

रायपुर, 27 अगस्त। IPS Breaking : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (State Police Service – SPS) के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service – IPS) कैडर में पदोन्नत किया गया। गृह मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।