Education

Education

Vice President Wife Usha Vance : अमेरिका के Vice President की पत्नी बनी Google पर सबसे ज्यादा करने वाली महिला…भारतीय मूल की उषा वेंस की सर्च की गई जाति…

अमेरिका, 22 जनवरी। Vice President Wife Usha Vance : अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर जे.डी वेंस ने शपथ ली है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी और बेटी खूब चर्चा में रहीं। जे.डी वेंस की पत्नी का नाम उषा वेंस है और वह भारतीय मूल की हैं। उषा वेंस का नाम अमेरिका के इतिहास में अब दर्ज हो चुका है क्योंकि वे अमेरिका की ऐसी पहली सेकेंड लेडी हैं, जो भारतीय मूल की हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, उषा वेंस अपने पति जे.डी वेंस को मुस्कराते हुए देख रही थीं। जिसके बाद उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्रेंड करने लगीं। लोग उनके धर्म को लेकर जानकारी जुटाने में लग गए। ‘उषा वेंस रिलीजन’ लोगों ने गूगल पर किया सर्च  उषा वेंस को लेकर लोगों के मन में उनके धर्म से जुड़े सवाल उठे। जिसका जवाब खोजने के लिए लोगों ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया और ये सवाल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में शामिल हो (Vice President Wife Usha Vance)गया। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, लोगों ने गूगल पर ‘उषा वेंस रिलीजन’ खूब सर्च किया। इसे सबसे ज्यादा अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूके और भारत के लोगों ने सर्च किया। उषा वेंस का धर्म                उषा वेंस के धर्म को लेकर लोगों में इतनी दिलचस्पी इसलिए है क्योंकि उनके पति जे.डी वेंस ईसाई धर्म को मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि उषा वेंस ईसाई धर्म को नहीं मानतीं और इसका खुलासा उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में (Vice President Wife Usha Vance)किया। उन्होंने उस वक्त बताया था कि उनके माता-पिता हिंदू हैं और हिंदू धर्म उनके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। येल यूनिवर्सिटी में हुई थी जे.डी वेंस और उषा वेंस की मुलाकात      मालूम हो कि उषा वेंस सैन डिएगो में पैदा हुईं थीं। उनके माता-पिता भारतीय अप्रवासी हैं। उषा के पिता जी IIT मद्रास से पढ़े हुए हैं। वहीं, उनकी मां मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं। उषा और जे.डी वेंस की मुलाकात येल यूनिवर्सिटी में हुई (Vice President Wife Usha Vance)थी। तब वे दोनों कानून की पढ़ाई पढ़ रहे थे। साल 2014 में दोनों ने हिंदू रिती-रिवाज से शादी की और अब वे दोनों 3 बच्चों के माता-पिता हैं।

Education

Rumor Of Fire In Train Breaking : ट्रेन में आग की अफवाह…डर का मारे कूदे पैसेंजर्स…कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा…कई लोगों की मौत…तस्वीरें वीभत्स…

पचोरा, 22 जनवरी। Rumor Of Fire In Train Breaking : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। एएनआई की खबर के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी। ट्रेन में आग लगने की आशंका से यात्री अपने कोचों से बाहर कूद गए (Rumor Of Fire In Train Breaking)थे। रेलवे अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

Education

Dreaded Naxalite Caught By Police : ओडिशा-छत्तीसगढ़ के खूंखार नक्सली ने पत्नी के साथ ली रोमांटिक सेल्फी…और चढ़ गया पुलिस के हत्थे…था 1 करोड़ का इनाम…

ओडिशा-छत्तीसगढ़, 22 जनवरी। Dreaded Naxalite Caught By Police : दशकों तक 1 करोड़ का इनामी माओवादी नेता पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा लेकिन अब पत्नी के कारण उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष सात सदस्यों में शामिल चलपति हमेशा हर कदम पर सावधानी बरतता था, लेकिन पत्नी के साथ उसकी एक सेल्फी ने सुरक्षा बलों को उस तक पहुंचा दिया। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक अभियान के दौरान चलपति के नाम से पहचाने जाने वाला रामचंद्र रेड्डी भी अपने 13 साथियों के साथ मारा गया। 2008 में नयागढ़ हमले का मास्टरमाइंड         चलपति ने 2008 में ओडिशा के नयागढ़ जिले में माओवादी हमले का नेतृत्व किया था, जिसमें 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। नक्सल विरोधी अभियान में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘15 फरवरी 2008 के हमले की साजिश शीर्ष माओवादी नेता रामकृष्ण ने रची (Dreaded Naxalite Caught By Police)थी, लेकिन इसे अंजाम चलपति ने दिया था।’’ रामकृष्ण की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि चलपति ने ही पुलिस के हथियारों की लूटपाट के बाद माओवादियों को नयागढ़ से सफलतापूर्वक भागने में मदद की थी। घुटनों की समस्या के कारण ज्यादा चल-फिर नहीं पाता था चलपति चलपति के नाम से मशहूर रामचंद्र रेड्डी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का रहने वाला था। वह मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय था। आंध्र प्रदेश में अब माओवादी गतिविधियां समाप्त हो चुकी हैं। 60 वर्षीय माओवादी पिछले कुछ साल से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में रह रहा (Dreaded Naxalite Caught By Police)था। घुटनों की समस्या के कारण वह अधिक यात्रा नहीं कर सकता था। चलपति अपने शुरुआती वर्षों में कई दक्षिणी राज्यों में उत्पात मचा रहे प्रतिबंधित पीपुल्स वार ग्रुप (PWG) में शामिल हो गया था। जंगलों में रहने के दौरान अरुणा से हुई दोस्ती स्कूल नहीं जाने के बाद भी वह तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषाओं में पारंगत था। जंगलों में रहने के दौरान चलपति की दोस्ती आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (एओबीएसजेडसी) की ‘डिप्टी कमांडर’ अरुणा उर्फ ​​चैतन्या वेंकट रवि से हुई और फिर चलपति ने उससे शादी कर ली। चलपति सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर था, लेकिन अरुणा के साथ ली गई एक सेल्फी से उसकी पहचान हो गई और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। 2016 में बरामद हुए स्मार्टफोन में मिली थी सेल्फी अधिकारियों ने बताया कि इस कपल की यह सेल्फी उस स्मार्टफोन में मिली थी, जिसे मई 2016 में आंध्र प्रदेश में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चलपति समेत 14 माओवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि इनमें से दो को सोमवार सुबह मार गिराया गया। सोमवार देर रात एक और मुठभेड़ में 12 और माओवादी मारे गए।

Education

Job In UCO Bank : UCO Bank LBO भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है शैक्षिक योग्यता और कितनी होनी चाहिए उम्र…जानें…

नई दिल्ली, 18 जनवरी| Job In UCO Bank : अगर बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। यूको बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए उम्मीदवार 5 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। रिक्ति विवरण इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 250 पदों को भरा जाएगा। इनमें- गुजरात: 57 पद महाराष्ट्र: 70 पद असम: 30 पद कर्नाटक: 35 पद त्रिपुरा: 13 पद सिक्किम: 6 पद नागालैंड: 5 पद मेघालय: 4 पद केरल: 15 पद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश: 10 पद जम्मू और कश्मीर: 5 पद क्या है एलिजिबिलिटी? शैक्षिक योग्यता: अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (ग्रेजुएट) या कोई समकक्ष योग्यता होनी (Job In UCO Bank)चाहिए। उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट/डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए और पद के लिए पंजीकरण करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्शाना चाहिए। एज लिमिट: उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। प्रश्न पत्र में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और डेटा विश्लेषण और व्याख्या से प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया (Job In UCO Bank)है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक दंड के रूप में काटे जाएंगे ताकि सही अंक प्राप्त किए जा सकें। यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है, यानी उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर चिह्नित नहीं किया जाता है; तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं होगा।

Education

New Education System : IAS और IPS बनने वालों के लिए गुड न्यूज़…! 12वीं के बाद होगी छात्रों की ट्रैकिंग और 8वीं तक के बच्चे पढ़ेंगे ‘गीता’…इस राज्य के CM ने किया शानदार ऐलान…देखिए यहां

हरियाणा, 13 जनवरी। New Education System : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के कॉलेज में IAS और HCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराई जाएगी। स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं IAS, IPS और HCS की तैयारी की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शिक्षकों की व्यवस्था के लिए नई कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिससे अगले सेशन से प्रदेश के किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री ने 8वीं तक के बच्चों को गीता पढ़ाने के भी निर्देश दिए। एक्सईएन स्तर के अधिकारियों को स्कूलों में टेंडर जारी करने के अधिकार मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के साथ शनिवार को बैठक की। मीटिंग में मौलिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। शिक्षकों की छात्रों के अनुपात में स्कूल बैठक में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि नई नीति से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छात्र-शिक्षक अनुपात सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। टीचरों की स्टूडेंट्स के अनुपात में हो भर्ती CM सैनी ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए रेशनेलाइजेशन कर व्यापक योजना तैयार की जाए, ताकि यदि कहीं किसी स्कूल में शिक्षकों की कमी है तो उसे पूरा किया जा सके। टीचरों की कमी नहीं है। केवल छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र से पहले सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएं। उच्चतर शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सुविधाओं पर रिपोर्ट पेश की जाए, ताकि किसी भी तरह की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यवस्था बनाने की रूपरेखा तैयार की जाए। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी। मॉडल संस्कृति स्कूलों की बढ़ाई जाए संख्या CM सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ब्लॉक स्तर पर मॉडल संस्कृति स्कूल खोले हैं, जो CBSE बोर्ड से एफिलिएटेड हैं। इन स्कूलों में बच्चों को इंग्लिश मीडियम सहित गणित व विज्ञान की शिक्षा दी जा रही है। इन स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए होड़ लगी है, इसलिए ब्लॉक स्तर पर मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्कूलों व कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय की व्यवस्था व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। गीता पढ़ने से बच्चे सीखेंगे संस्कार उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने और संस्कृति की शिक्षा ज्ञान प्रदान करने के लिए आठवीं कक्षा तक गीता को सिलेबस में शामिल किया जाए। जिन कॉलेजों की बिल्डिंग बनाई जा रही है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भवनों के निर्माण पूरा होने तक दूसरी बिल्डिंग में चल रही कॉलेज की कक्षाओं में छात्रों को कोई समस्या न आए। सरकारी स्कूलों के प्रति जनता में विश्वास जागृत किया जाए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के इंजीनियरिंग विंग के कार्यों के लिए एक्सईएन लेवल के अफसरों को टेंडर जारी करने के अधिकार दिए जाए। जो ठेकेदार कार्य तय समय में पूरा नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। बैठक में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में पाठन सामग्री के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि फील्ड कार्यालयों में कई वर्षों से एक ही पद पर तैनात शिक्षकों को निर्देश जारी किए जाएं कि वे स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को भी पढ़ाएं। 12वीं के बाद भी होगी बच्चों की ट्रैकिंग मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हर बच्चे को ट्रैक किया जाए कि वह 12वीं कक्षा के बाद किस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। हरियाणा से बाहर भी यदि कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहा है तो उसकी भी जानकारी रखी जाए ताकि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित न रहे। स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी। जिन कॉलेजों की बिल्डिंग बन रही है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉलेज की बिल्डिंग रक पर सौर पैनल लगाए जाएं।

Education

LLB Student Suicide : 20 साल की LLB की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में दी जान…छोडकर गई Suicide Note…लिखा “सॉरी मॉम डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं|”…

लखनऊ, 10 जनवरी| LLB Student Suicide : लखनऊ की जानी-मानी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 20 साल की छात्रा का आत्महत्या का मामला सामने आया है| मल्हौर स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीए एलएलबी की सेकेंड ईयर की छात्रा अक्षिता उपाध्याय (20) ने आत्महत्या कर ली| छात्रा मथुरा की रहने वाली थी| पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था, “सॉरी मॉम डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं|” घटना 10 जनवरी 2025 की सुबह 8:20 बजे की है| जानकारी के अनुसार, अक्षिता की रूममेट अलीशा खान ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं (LLB Student Suicide)मिला| इसके बाद असिस्टेंट वार्डन दीप्ति मिश्रा ने गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा| अंदर जाने पर अक्षिता मृत मिली| घटना की सूचना पर डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह मौके पर पहुंचे| उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है| अक्षिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है| अक्षिता के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई(LLB Student Suicide) है| फिलहाल छात्रा के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है| विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और छात्रों से किसी भी परेशानी में परामर्श लेने की अपील की (LLB Student Suicide)है| यह घटना न केवल विश्वविद्यालय बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है| ऐसे मामलों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन को प्राथमिकता देना आवश्यक है|

Education

Education Department Action : सरकारी स्कूलों के टीचरों की खुली पोल…! शिक्षा विभाग ने परेशान होकर सुनाया स्पेशल फरमान…

पटना, 13 दिसम्बर| Education Department Action:  बिहार में पढ़ाई का क्या हाल है ये बात किसी से छिपी नहीं है। हर साल सरकार शिक्षकों की भर्ती निकालती है जिससे अच्छे टीचर की नियुक्ति हो और बच्चों का भविष्य सुधर सके। लेकिन बिहार के स्कूलों का हाल ज्यों का त्यों ही बना हुआ है। बिहार में तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा के बच्चों का पढ़ना-लिखना और मैथ सब्जेक्ट काफी कमजोर है। ये बात हम नहीं खुद राज्य का शिक्षा विभाग कह रहा है। शिक्षा विभाग ने खुद एक जांच में इस खामी को पाया है इसलिए अब उसने एक विशेष फरमान भी जारी किया है। 1 हजार स्कूलों में किया जांच शिक्षा विभाग ने हाल ही में खुद 1 हजार स्कूलों के 25000 बच्चों की क्षमता परखी और पाया कि तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा के बच्चों का पढ़ना-लिखना और मैथ सब्जेक्ट कमजोर है। इसलिए विभाग ने सभी स्कूलों में रोजाना एक घंटे की स्पेशल रीडिंग क्लास और मैथ की एक्सट्रा क्लास कराने का आदेश दिया (Education Department Action)है। साथ ही कहा है हर स्कूल में 3 माह तक प्रत्येक सोमवार को टेस्ट होगा जिससे बच्चों का बेस मजबूत हो सके। मैथ काफी दिखी कमजोर विभाग ने बताया कि तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को किताब पढ़ने और जोड़-घटाव, गुणा-भाग करने में अभी भी दिक्कत है इसलिए अब विभाग ने नया प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए रोज एक घंटे की स्पेशल क्लास (Education Department Action)होगी। एक क्लास रीडिंग की होगी, जिसमें बच्चों को किताब पढ़ाया जाएगा। दूसरी क्लास मैथ की होगी, जिसमें बच्चों को जोड़-घटाव, गुणा-भाग बताया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कहा है कि एकेडमिक सेशन खत्म होने में 3 माह बचे हुए हैं। ऐसे में स्कूलों को 90 दिनों की शेष अवधि में रोजाना कक्षा 1 से 8 तक छात्र के लिए बेसिक मैथ और मैथ के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाना है।

CGBSE Practical Exam 2024: 10th-12th practical exam date released, exams will start from this day
Education

CGBSE Practical Exam 2024 : 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

CGBSE Exam 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा से जुड़े छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आ गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षा (CGBSE Practical Exam 2024) की तारीख जारी कर दी है। जो भी छात्र-छात्राएं इस बार 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट CGBSE Exam 2024 पर जाकर पूरी डेट शीट देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रैक्टिकल डेट शीट के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेंगी। इस संबंध में और अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों का उपस्थित होना आवश्यक है। प्रैक्टिकल के दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को बाद में विशेष अवसर नहीं दिया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा (CGBSE Practical Exam 2024) के लिए बाहर से एक एग्जामिनर को नियुक्त किया जाएगा। एग्जामिनर प्रैक्टिकल के साथ-साथ प्रैक्टिकल से संबंधित कई और चीजों को देखेंगे। साथ ही स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क के नंबर 10 फरवरी 2025 तक बोर्ड के पोर्टल पर सबमिट करने होंगे।

IAS Awanish Sharan Twitter Post: After the basement accident, this IAS exposed the coaching institutes... see here
Education

IAS Awanish Sharan Twitter Post : बेसमेंट हादसे के बाद इस IAS ने खोली कोचिंग संस्थानों की पोल…यहां देखें

नई दिल्ली, 29 जुलाई। IAS Awanish Sharan Twitter Post : दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थिति राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी कैंडिडेट्स की मौत के मामले ने X पर तूल पकड़ लिया है। इस हादसे के बाद कोचिंग संस्थानों पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार ट्वीट पर इंसाफ की मांग कर रहे हैं, इसी बीच IAS अधिकारी अवनीश शरण का पोस्ट वायरल हो रहा है। IAS अवनीश ने अपने पोस्ट में कोचिंग संस्थानों की पोल खोली है। आईएएस ने किए अपने पुराने दिन आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्‍सर अपनी पोस्‍ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह कई बार मोटिवेशनल चीजें भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ख़ुद को IAS पैदा करने की तथाकथित ‘फैक्ट्री’ बताने वाले अधिकांश संस्थान के कर्ता-धर्ता प्रीलिम्स या मुख्य परीक्षा भी पास नहीं कर पाते हैं, जिसके बाद से उनका यह पोस्ट वायरल होने लगा है और लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। IAS ने अपने पुराने दिन याद करते हुए बताया कि जब वे मेन्स की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचे तो उन्हें कोचिंग संस्थानों की तरफ से किस तरह का रवैया देखने को मिला था। यूपीएससी प्रीलिम्‍स परीक्षा पास करके मेन्‍स की तैयारी करने पहुंचे IAS अधिकारी को कोचिंग संस्‍थान ने यह तक कह दिया कि इस साल तुम्‍हारा प्रीलिम्‍स भी नहीं निकलेगा, हमारा पैकेज ले लो। अवनीश शरण ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि ‘मुझे याद है जब प्रीलिम्स की परीक्षा देने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मैं दिल्ली पहुंचा। मुखर्जी नगर में एक ‘बड़े कोचिंग संस्थान’ के ‘कर्ता-धर्ता’ से जब मुख्य परीक्षा के लिए मार्गदर्शन मांगा, तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि जानने के बाद बोला कि “तुम्हारा इस साल प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं होगा। मेरे संस्थान में 2 साल का ‘कंप्लीट पैकेज’ लो।” मैं इतना फ़्रस्ट्रेट हुआ कि 2-3 दिन संभलने में लगे। ऐसे ही कोचिंग संस्थान के मालिक आपके रिजल्ट आने के बाद कॉल कर ‘फोटो और बायो-डाटा’ के लिए रिक्वेस्ट करते हैं। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं अवनीश शरण की पोस्ट (IAS Awanish Sharan Twitter Post) पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसलिए ‘सर मैंने कभी भी किसी रूप में किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली’। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘क्या आप अवध ओझा सर की बात कर रहे हैं क्या, जो परीक्षा पास न कर पाने पर, पढ़ाना शुरू कर दिए’। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगा कर स्टूडेंट्स को बेवकूफ बनाते हैं बस’।

Minister of Education: Education Minister gave a big statement regarding the posting scam… Listen what he said…VIDEO
Education, Raipur

Minister of Education : शिक्षा मंत्री ने पोस्टिंग घोटाले को लेकर दिया बड़ा बयान…सुने क्या बोले…VIDEO

रायपुर, 03 अगस्त। Minister of Education : शिक्षकों की पोस्टिंग घोटाले में जल्द ही अन्य अधिकारी कर्मचारी पर निलंबन की गाज गिरेगी। शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ और अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं कुछ पर FIR भी दर्ज किया जायेगा। दरअसल पिछले दिनों शिक्षा मंत्री पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 जेडी सहित 11 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, पदस्थापना में आर्थिक रूप से लेनदेन हुआ है। लेनदेन से शिक्षकों को नुकसान हुआ, 4 JD और 10 अधिकारियों को निलंबित किए हैं, कुछ और अधिकारियों को निलंबित करेंगे, कुछ पर FIR कराने की प्रक्रिया जारी है।