Entertainment

Actress Father Passed Away : Sad news from the glamour world...! Monalisa's father passed away...shared unseen pictures and videos on social media...fans are paying tribute
Entertainment

Actress Father Passed Away : ग्लेमर वर्ल्ड से दुखद खबर…! मोनालिसा के पिता का निधन…सोशल मीडिया पर साझा कीं अनसीन तस्वीरें और VIDEO…फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

मुंबई, 05 सितंबर। Actress Father Passed Away : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता का निधन 3 सितंबर (बुधवार) को हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पिता के अचानक चले जाने से मोनालिसा गहरे सदमे में हैं। एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की कुछ अनसीन तस्वीरें और एक भावुक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पिता मुस्कुराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- “कितना मजेदार था… (अर्थराइटिस का दर्द होने के बावजूद)। लेकिन उनका स्ट्रॉन्ग माइंड और पॉजिटिव सोच उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित करती थी। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं बाबा… बस ये एक्सेप्ट नहीं कर पा रही हूं कि आप हमारे साथ नहीं हैं।” इससे पहले भी मोनालिसा ने अपने पिता की तस्वीरों के साथ एक मार्मिक संदेश साझा किया था। उन्होंने लिखा, “हमारे प्यारे बाबा, सबसे स्ट्रॉन्ग और फन लविंग इंसान, अब हमारे साथ नहीं हैं। आपकी आंखों में जाते वक्त भी जीवन था बाबा। मैं चाहती हूं कि आपकी मस्तीभरी यादों को ही संजो कर रखूं – आपकी पार्टी, डांस और खाने की चाहत को।” कलाकारों ने व्यक्त की गहरी संवेदना मोनालिसा ने यह भी लिखा कि उनके पिता अब किसी और दुनिया से फरिश्ता बनकर उनका ख्याल रखेंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा, “अब कोई बर्थडे विश नहीं मिलेगी, न गुड न्यूज के मैसेज, न खाने और मोबाइल रिचार्ज के ऑर्डर… एक खालीपन सा है। लेकिन मुझे पता है आप नहीं चाहेंगे कि मैं रोऊं। शांति से आराम करो बाबा… हमेशा प्यार करूंगी और याद रखूंगी।” मोनालिसा की इस पोस्ट पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री (Actress Father Passed Away) से जुड़े साथी कलाकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इस दुखद घड़ी में पूरा भोजपुरी सिनेमा जगत मोनालिसा के साथ खड़ा है।

Parineeti Chopra: Bollywood News...! MLA Raghav Chaddha and actress shared good news... wrote- 1+1=3... see here
Entertainment

Parineeti Chopra : बॉलीवुड न्यूज़…! MLA राघव चड्ढा और एक्ट्रेस ने शेयर की गुड न्यूज…ल‍िखा-1+1=3…यहां देखें

मुंबई, 25 अगस्त। Parineeti Chopra : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। इस प्यारी सी खबर की जानकारी खुद परिणीति ने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को दी, जिसे सुनते ही फैंस और फिल्मी जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड परिणीति ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 1+1=3, हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड रास्ते में है। अपार आशीर्वाद मिला है, शुक्रिया। पोस्ट में एक केक की फोटो थी जिस पर 1+1=3 लिखा था, साथ ही नन्हे-नन्हे पैरों के निशान बने थे। एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें परिणीति और राघव एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नज़र आ रहे हैं। कपिल शर्मा शो पर मिला था पहला हिंट हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंची इस जोड़ी ने प्रेग्नेंसी को लेकर हंसी-मजाक में हिंट दिया था। जब कपिल ने राघव से पूछा, “गुड न्यूज कब देंगे?”, तो राघव ने हंसते हुए जवाब दिया, जल्दी देंगे, आपको भी गुड न्यूज दे देंगे। परिणीति इस पर शरमाती और मुस्कुराती नजर आई थीं। दो साल बाद बनने जा रहे पेरेंट्स परिणीति और राघव की शादी 2023 में राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज़ में हुई थी। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब शादी के दो साल बाद ये कपल पेरेंटहुड की ओर कदम बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ फिल्म इंडस्ट्री, राजनीतिक गलियारे और फैंस की ओर से परिणीति और राघव को लगातार शुभकामनाएं और प्यार मिल रहा है। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम दर्शकों तक, सभी इस कपल को नए जीवन अध्याय के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। पोस्ट और वीडियो में कपल की केमिस्ट्री और खुशी साफ झलक (Parineeti Chopra) रही है। परिणीति की इस खबर ने साबित कर दिया कि स्टारडम से परे, जिंदगी में असली खुशी तब आती है जब परिवार बढ़ता है।

Anti-Cheating BRA: A revolutionary anti-cheating bra…! The hook of the underwear will open only with the authorized fingerprint… uproar on social media… watch the video here
Entertainment

Anti-Cheating BRA : एक क्रांतिकारी एंटी-चीटिंग ब्रा…! सिर्फ अधिकृत फ़िंगरप्रिंट से खुलेगा अधोवस्त्र का हुक…सोशल मीडिया पर मचा बवाल…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 24 अगस्त। Anti-Cheating BRA : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जापान में एक ‘एंटी-चीटिंग ब्रा’ बनाई गई है जो तब तक नहीं खुलती जब तक उसमें फिंगरप्रिंट स्कैन न किया जाए। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई यूजर्स इसे असली प्रोडक्ट मानकर भ्रमित भी हो गए। क्या है वीडियो में? वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ब्रा के क्लैस्प को दिखाता है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगा होता है।दावा है कि यह ब्रा तभी खुलेगी जब पति या प्रेमी का पंजीकृत फिंगरप्रिंट इस पर न लगेगा। इसीलिए इसे मजाक में “टच आईडी ब्रा” का नाम दिया गया। हकीकत क्या है? यह वीडियो असली प्रोडक्ट नहीं है। इसे जापान के ZAWAWORKS (युकी आइजावा) नामक क्रिएटर ने बनाया है, जो खुद को “Delusion Inventor” कहते हैं। वे सिर्फ फनी और फैंटेसी गैजेट्स बनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। यह ब्रा भी केवल एक प्रोटोटाइप है और इसका उद्देश्य केवल हंसी मजाक करना था। कैसे बनाया गया था यह प्रोटोटाइप? ZAWAWORKS ने इसे 19 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि इसमें M5Stack फिंगरप्रिंट किट का इस्तेमाल किया गया था। बाद में उन्होंने साफ किया कि इसका कोई व्यावसायिक उद्देश्य नहीं था, यह बस एक जोक था। सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया जहां कुछ लोगों ने इसे हास्य और व्यंग्य के रूप में देखा, वहीं कई यूजर्स ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई। कुछ महिलाओं ने कहा कि यह प्रोटोटाइप स्त्री स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है और महिलाओं को नियंत्रित करने की सोच को दर्शाता है। कई यूजर्स ने लिखा, समाज का यही चेहरा है, मजाक के नाम पर महिला शरीर को वस्तु बना दिया जाता है। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुरुष वर्ग ने इसे सीरियसली लेना शुरू कर दिया और इससे चीटिंग रोकी जा सकती है, जैसे तर्क देने लगे। ‘एंटी-चीटिंग ब्रा’ असल (Anti-Cheating BRA) में कोई नया इनोवेशन नहीं, बल्कि एक सोशल एक्सपेरिमेंट जैसा प्रोटोटाइप है जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया था। मगर यह भी साफ है कि ऐसे वीडियो समाज में जेंडर सेंसिटिविटी और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

Premananda Maharaj: Muslim youth expressed his wish to donate kidney to Premananda Maharaj...! The letter went viral
Entertainment

Premananda Maharaj : मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान की इच्छा जताई…! पत्र हुआ वायरल…सुनिए VIDEO

रायपुर, 22 अगस्त। Premananda Maharaj : प्रतिष्ठित संत प्रेमानंद महाराज के प्रति एक मुस्लिम युवक की असाधारण श्रद्धा और मानवता ने दिल को छू लेने वाला संदेश दिया है। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने महाराज के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए उन्हें अपना एक किडनी दान करने की इच्छा की घोषणा एक पत्र के माध्यम से की है। यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पत्र में क्या लिखा है? आरिफ खान ने पत्र में लिखा है कि वे प्रेमानंद महाराज के प्रवचन और आचरण से गहराई से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर यह जानकर वे चिंतित हो गए कि महाराज जी की दोनों किडनियां फेल हैं। इसलिए वे आपकी सेवा में स्वेच्छा से किडनी दान करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने अधिक लिखा, आप हिंदू‑मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। ऐसे संत की समाज में मौजूदगी बेहद आवश्यक है। मैं रहूं या न रहूं, लेकिन आप जैसे संत का अस्तित्व ज़रूरी है। कृपया मेरा यह छोटा सा उपहार स्वीकार करें। एकता और मानवता का संदेश आरिफ खान द्वारा यह कदम केवल व्यक्तिगत श्रद्धा का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह धार्मिक सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता और एकता का सशक्त प्रतीक भी है। उन्होंने साफ लिखा है कि ऐसे संत समाज में नफरत के माहौल को लड़ने के लिए प्रकाश की तरह हैं, और उनकी सेवा करना एक जिम्मेदारी है। संत प्रेमानंद महाराज का सकारात्मक प्रभाव प्रेमानंद महाराज, वृंदावन के एक सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु हैं, जो संतोष, सद्भाव और एकता का संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। उनके सत्संग और प्रवचन सभी धर्मों को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। आरिफ खान चिश्ती की यह पहल एक प्रेरणादायक (Premananda Maharaj) संदेश है, जब मानवता धर्म से ऊपर उठकर प्रेरणा का स्रोत बनती है, तब समाज में सच्चा बदलाव संभव हो पाता है। उनकी इस भावना से यह स्पष्ट होता है कि व्यक्तिगत श्रद्धा और मानवता की भावना सबसे बड़ी पूंजी है।

Chandra Grahan 2025: Lunar eclipse will occur in Aquarius...! The luck of these 4 zodiac signs will shine... see here when?
Entertainment

Chandra Grahan 2025 : कुंभ राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण…! इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत…यहां देखें कब?

डेस्क रिपोर्ट, 22 अगस्त। Chandra Grahan 2025 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, रविवार की रात भारत में दिखाई देगा। यह ग्रहण कुंभ राशि में लगने जा रहा है। भारतीय समय अनुसार यह रात 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा और रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा। इसकी कुल अवधि लगभग 3 घंटे 28 मिनट रहेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहण कई राशियों के लिए बड़े बदलाव लेकर आएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से सौभाग्य, सफलता और मानसिक शांति लेकर आएगा। विशेषकर मेष, मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण बेहद शुभ रहेगा। 1. मेष राशि 2. मिथुन राशि 3. तुला राशि 4. धनु राशि ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं? क्या करें: क्या न करें: खगोलीय और धार्मिक दृष्टि से विशेष जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आते हैं, तब चंद्र ग्रहण होता है। यह न केवल एक खगोलीय घटना है, बल्कि इसका ज्योतिषीय प्रभाव भी गहरा होता है।

Instagram Videos Viral: Kinnar in purple saree and her beauty, gentleness and confidence...! You can also see here
Entertainment

Instagram Video Viral : पर्पल साड़ी में किन्नर…उसकी खूबसूरती, सौम्यता और आत्मविश्वास…! आप भी देखकर हो जाएंगे फिदा

एंटरटेनमेंट, 22 अगस्त। Instagram Video Viral : एक पर्पल साड़ी पहने किन्नर ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांग रही है, लेकिन असल चर्चा उसकी खूबसूरती, सौम्यता और आत्मविश्वास को लेकर है। नेटिजन्स इस किन्नर की खूबसूरती के इस कदर कायल हुए हैं कि कोई से ‘ट्रेन की क्वीन’, तो कोई उसे ‘स्वर्ग की अप्सरा’ कहकर बुला रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @classy_boy_sahil_2k नाम के अकाउंट से 16 अगस्त को शेयर किया गया था। महज तीन दिनों में इस क्लिप को 6 करोड़ से अधिक बार देखा गया और 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। वीडियो में ट्रेन की जनरल बोगी में यह किन्नर पैसों की मांग कर रही है; एक युवक ऊपर की सीट से पैसे देकर उसकी आशीर्वाद लेता है और कैमरे की ओर देखने का निवेदन करता है, जिस पर किन्नर मुस्कुराकर कैमरे की ओर देखती है। किन्नर की खूबसूरती के कायल हुए लोग समाज में आमतौर पर किन्नरों से दूरी बरतने की प्रवृत्ति देखने को मिलती है, लेकिन वीडियो में उनकी सरलता और सुंदरता ने दर्शकों का दिल जीत लिया। नेटिज़न्स ने उन्हें “स्वर्ग की अप्सरा”, “ट्रेन की क्वीन”, “भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन” के रूप में पुकारते हुए तारीफ़ की है। कुछ ने तो लिखा कि वह अपनी एक्स से भी खूबसूरत हैं और कुछ हीरोज़ जैसी काया कह रहे हैं। इस वीडियो ने न केवल एक साधारण ट्रेन यात्रा को खास बना दिया, बल्कि दिखाया कि आत्म‑विश्वास और खूबसूरत मुस्कान कितनी बड़ी सामाजिक शक्ति बनकर उभर जाती है, जो अल्प समय में ही इंटरनेट की दुनिया में क्रश बन जाती है।

Durga Puja of Bengal: Bengali Durga Puja...! The first echo of the arrival of Maa Durga... From Mahalaya to full celebration... Completion of Pitru Paksha and beginning of Devi Paksha, complete information
Entertainment

Durga Puja of Bengal : बंगाली दुर्गा पूजा…! मां दुर्गा के आगमन की पहली गूंज…महालय से पूर्ण उत्सव तक…पितृपक्ष की पूर्णता और देवीपक्ष का शुभारंभ संपूर्ण जानकारी

धर्म डेस्क, 18 अगस्त। Durga Puja of Bengal : बंगाली संस्कृति में दुर्गा पूजा की आरंभिक गूंज को चिह्नित करने वाली महालया पर आधारित हैं। प्रतीक हैं माँ दुर्गा की पवित्र आराधना, चहुंओर व्याप्त उत्सव और पूजा के प्रारंभिक साक्ष्य। महालय क्या है? महालया हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के समापन और देवीपक्ष (दुर्गा पूजा की प्रथम पूर्व संध्या) की शुरुआत का दिन है। इस दिन को महिषासुर वध और माँ दुर्गा के पृथ्वी आगमन का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार बंगाल में विशेष रूप से सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है, एक हफ्ता पहले से ही दुर्गा पूजा की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। महालय कब मनाया जाएगा? महालया 2025 रविवार, 21 सितंबर को पड़ रहा है। पितृ पक्ष इस वर्ष 7 सितंबर से 21 सितंबर तक रहेगा, और अंतिम दिन यानी 21 सितंबर को महालय मनाया जाएगा। 2025 का पूजा महालय पर कि जाने वाली विशिष्ट परंपराएँ महिषासुर मार्दिनी एक मशहूर रेडियो प्रसारण है, जो 1931 से सुनने की परंपरावश तमाम बंगाली घरों में महालय की सुबह को परिभाषित करता है। चक्षुदान मूर्तिकार इस दिन माँ दुर्गा की आँखों को अंकित करते हैं, जिसे चक्षुदान कहते हैं, जिससे देवी की मूर्ति “जीवंत” प्रतीत होती है। पितृ तर्पण पितृ पक्ष की समाप्ति पर, नदियों या पवित्र स्थानों पर जाकर पिंडदान एवं तर्पण जैसे अनुष्ठानों का पालन किया जाता है। अन्य आध्यात्मिक कर्म परिवार में होलिया के रूप में हो या सार्वजनिक मंचों पर चंडी पाठ, भजन, लोकनृत्य, और परिवार एवं मित्रों के साथ पारंपरिक व्यंजन साझा करना आम है। बंगाल में इस दिन को “हर घर दुर्गा पूजा पहले से शुरू हो गई” जैसा अनुभव माना जाता है, शहरों में पंडालों की सजावट और आयोजन प्रारंभ हो चुके होते हैं।

Shani Amavasya: Rare coincidence... Shani Amavasya on 23rd August...! Best day to please Shani Dev... Freedom from Pitradosh and Sade Sati... See A 2 Z information here
Entertainment

Shani Amavasya : दुर्लभ संयोग…23 अगस्त को शनि अमावस्या…! शनि देव को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ दिन…पितृदोष और साढ़ेसाती से मुक्ति

धर्म डेस्क, 18 अगस्त। Shani Amavasya : सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का खास महत्व माना गया है। इस दिन लोग गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान करते हैं। अमावस्या का दिन पितरों को भी समर्पित होता है। इस तिथि पर पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। अगर अमावस्या शनिवार के दिन पड़े तो इसे शनि अमावस्या कहा जाता है। भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि 22 अगस्त को सुबह 11.55 बजे से लेकर 23 अगस्त को सुबह 11.35 बजे तक रहती है।उदया तिथि के अनुसार, मुख्य पर्व 23 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा। अमावस्या जब शनिवार को आती है तो इसे शनि अमावस्या कहा जाता है। धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी इस दिन का खास महत्व है। इस दिन शनि ग्रह से जुड़े उपाय करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के कारण मिलने वाले अशुभ प्रभावों से राहत मिल सकती है। शनि और हनुमान जी के मंत्र शनि देव मंत्र- ॐ शं शनैश्चराय नमः॥ 108 बार जप करें। हनुमान जी का बीज मंत्र ॐ हं हनुमते नमः॥ साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित व्यक्ति अवश्य जपे। पूजा विधियाँ शुभ मुहूर्त पूजा और दान कार्य शुभ समय (23 अगस्त 2025) स्नान-दान का श्रेष्ठ समय सुबह 05:45 से 08:00 बजे तक (सूर्योदय के आसपास) शनि पूजन का समय सुबह 06:00 से 08:30 बजे तक दीप दान और पीपल पूजन सूर्यास्त के बाद, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक शनि अमावस्या पर विशेष पूजा विधि

World of Social Media: Frog Sutra...! Woman making video call with a live frog hanging around her neck... uproar on social media... watch the video here
Entertainment

World of Social Media : मेंढक सूत्र…! गले में जिंदा मेंढक लटकाकर वीडियो कॉल करती महिला…सोशल मीडिया पर मचा हंगामा…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 11 अगस्त। World of Social Media : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो लोगों को चौंका देता है। ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने गले में मंगलसूत्र की जगह जिंदा मेंढक लटकाए दिखाई दे रही है। महिला बेफिक्री से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही है, जबकि उसका “मेंढकसूत्र” लोगों को चौंका रहा है। क्या है वीडियो में? इस वीडियो में एक महिला वीडियो कॉल पर बात करते नजर आती है। सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही कैमरा उसके गले की चेन पर जाता है, वहां लटकता एक जीवित मेंढक दिखाई देता है। मेंढक पेंडेंट की तरह झूल रहा है और बीच-बीच में हल्के-हल्के उछल भी रहा है। हैरानी की बात यह है कि महिला इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती, न डर, न घबराहट। मानो यह कोई आम गहना हो! असली है या एआई की चालाकी? वीडियो देखकर कई यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह वीडियो असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कमाल? मेंढक की हरकतें काफी वास्तविक लगती हैं, लेकिन एआई तकनीक की वजह से अब असली और नकली में फर्क कर पाना भी मुश्किल हो गया है। वीडियो में मेंढक के मूवमेंट, महिला की सहजता और कैमरा एंगल को देखकर कुछ विशेषज्ञ इसे संभावित रूप से एआई जनरेटेड या एडिटेड वीडियो भी मान रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। 30 लाख से अधिक व्यूज यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @inspire__.up नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 30 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ “मेंढकसूत्र: प्यार की नई परिभाषा!” “पहले मंगलसूत्र, अब मेंढकलेस।” “पूरा मेंढक समाज डरा हुआ है।” “बेचारा मेंढक, उसकी भी कोई फीलिंग्स हैं!” “नागिन का शिकार आखिर मिल ही गया।” कुछ यूजर्स ने चिंता भी जताई है और इसे पशु क्रूरता बताया (World of Social Media) है, तो वहीं कुछ इसे केवल फनी कंटेंट के तौर पर ले रहे हैं। यह वीडियो भले ही मजाक के तौर पर वायरल हो रहा हो, लेकिन यह सवाल जरूर उठाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अब किस हद तक जा सकते हैं? चाहे यह वीडियो असली हो या एआई का जादू, यह जरूर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी संभव है।

Vehicle Parking Dispute: Big news…! Actress's brother killed in a parking dispute... had a fight with 2 people
BREAKING NEWS, Entertainment

Vehicle Parking Dispute : बड़ी खबर…! महज पार्किंग विवाद में अभिनेत्री के भाई की हत्या…2 लोगों से हुआ था झगड़ा…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 08 अगस्त। Vehicle Parking Dispute : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हुमा के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं। दोनों सगे भाई हैं। उज्जवल ने सबसे पहले आसिफ कुरैशी पर हमला किया था। गौतम की उम्र 18 साल जबकि उज्जवल की 19 साल है। निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्किंग विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था। मेरे पति काम से लौटकर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी, जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा, लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी गई। आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले भी पार्किंग विवाद (Vehicle Parking Dispute) को लेकर आसिफ से झगड़ा किया था। जब आसिफ घर लौट रहे थे तो उन्होंने पड़ोसी की स्कूटी घर के सामने लगी देखी। जब उसने पड़ोसियों से इसे हटाने को कहा लेकिन स्कूटी हटाने के बजाए उन लोगों ने आसिफ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि आसिफ को जानबूझकर मारा गया है। उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से जानबूझकर झगड़ा किया गया ताकि उन पर हमला किया जा सके। उस पर पहले भी हमले किए गए थे।