Entertainment

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Entertainment

Restrictions on Religious Festivals : ब्रेकिंग…! रायपुर में 5 दिन मांस-मटन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध…यहां देखें किस दिन रहेगी बंद List

रायपुर, 07 अगस्त। Restrictions on Religious Festivals :शहर में 15 से 27 अगस्त तक मांस और मटन की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इसमें मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर पांच प्रमुख त्योहारों पर मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तारीखों और कार्रवाई पर प्रकाश डाला गया है। रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में 15 से 27 अगस्त 2025 तक मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान 5 प्रमुख त्योहारों पर विशेष रूप से नॉनवेज बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार और तिथियां 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस 16 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त – पर्युषण पर्व (जैन धर्म) 26 अगस्त – श्रीगणेश चतुर्थी 27 अगस्त – पर्युषण पर्व (अंतिम दिन) निगरानी और कार्रवाई नगरपालिका का स्वास्थ्य विभाग इस प्रतिबंध को लागू करवाने में सक्रिय होगा। सभी मांस-मटन की दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे। यदि कोई प्रतिष्ठान नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो मांस जब्त कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें दुकान का सील, जप्ती, और विवेचना शामिल हो सकती है। संकलक और प्रशासनिक रूपरेखा यह निर्णय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशों के अनुरूप लिया गया है, जैसा पहले बुद्ध पूर्णिमा, रामनवमी, और अन्य पर्वों पर लागू किया जा चुका है। महापौर मीनल चौबे (बिहार भाजपा) ने पहले भी महावीर जयंती, रामनवमी जैसे धार्मिक अवसरों पर नॉनवेज बिक्री पर प्रतिबंध की कार्रवाई सुनिशिचत करवाई थी। यह प्रतिबंध स्पष्ट संदेश देता है कि धार्मिक त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सार्वजनिक भावनाओं का सम्मान अपरिहार्य है, और प्रशासन इससे समझौता नहीं करेगा। माहौल संवेदनशील रहने के इस विशेष समय में, अनुपालन न करने वालों के लिए सख्ती अनिवार्य है।

Anticipatory Bail: Challenge to ED and CBI...! Ex CM Bhupesh Baghel filed anticipatory bail petition in SC...Hearing fixed on August 4...VIDEO
BREAKING NEWS, Entertainment

Anticipatory Bail : ED और CBI को चुनौती…! Ex CM भूपेश बघेल ने की सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर…सुनवाई 4 अगस्त को तय…VIDEO

रायपुर, 03 अगस्त। Anticipatory Bail : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल ने गोपनीय मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है। इसमें CBI और ED की शक्तियों व अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है, विशेष रूप से ये सवाल उठाया गया है कि क्या इन एजेंसियों ने PMLA और अन्य सम्बंधित क़ानूनों के तहत अपने कार्यक्षेत्र से बाहर निकलकर सरकारी अत्यधिक हस्तक्षेप किया है या नहीं। यह याचिका सोमवार (4 अगस्त, 2025) को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जॉयमाल्य बागची की पीठ के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। याचिका में शामिल है मुद्दा बिंदु शराब–कोयला–‘महादेव सट्टा’ इनमें आरोप ED और CBI द्वारा अभियोजन की मुख्य सामग्री में शामिल है कि 2019–22 के बीच राज्य खज़ाने से कम से कम ₹2,161 करोड़ की कथित हेराफ़ेरी की गई- इसमें ‘महादेव ऐप’ सट्टा, CSMCL से जुड़े कमीशन, और कोयला सीमा शुल्क (levy) मामले शामिल हैं। इन सभी जांचों में बेटे समेत संघ से जुड़े अन्य अधिकारी, व्यवसायी और नौकरशाह आचरण में संलिप्त बताए जा रहे हैं। राजनीतिक पश्चाताप (Political Vendetta) याचिका में आरोप है कि चैतन्य की गिरफ्तारी उनके जन्मदिन पर बिना समन या आरोपपत्र के की गई, और उनका नाम FIR या किसी गवाह बयान में नहीं है। भूपेश बघेल का दावा है कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष और बुरे इरादे से प्रेरित है और व्यक्तिगत प्रतिशोध का परिणाम है। जांच में सहयोग की पेशकश याचिका में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भूपेश बघेल उनसे पूछताछ को टालने का प्रयास नहीं करते, बल्कि पूरी ईमानदारी से जांच एजेंसियों से सहयोग देने का अवसर प्रदान किए जाने की मांग की गई है, बजाय गिरफ्तारी के। चैतन्य बघेल की स्थिति 17 जुलाई 2025 को ED ने चैतन्य को मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) केस में गिरफ्तार किया। तत्पश्चात रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश कर, उन्हें पहले 5 दिनों की ED रिमांड, और बाद में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत दी गई। उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की गई है — जिसमें कहा गया है कि FIR और गवाह बयानों में उनका नाम नहीं था, फिर भी गिरफ्तारी की गई है। कानूनी विश्लेषण और महत्व: अगली कार्रवाई सोमवार, 4 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट में समन तरीके की वैधता, एजेंसियों की कार्यप्रणाली, गिरफ्तारी की सीमाएं, और जमानत मिलने योग्य परिस्थितियों (Anticipatory Bail) पर बहस होगी। यदि याचिका स्वीकार होती है, तो यह गिरफ्तारी प्रक्रिया और जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली में एक नया पूर्वानुमान (precedent) बन सकती है। जन्मदिन पर बेटा हुआ था गिरफ्तार चैतन्य से मिलने पहुंचा पिता

Trending Video: Shocking viral news...! Tau tore up the system... Watch the shocking video of an old man rubbing tobacco in the MRI machine here
Entertainment

Trending Video : हैरतअंगेज़ वायरल खबर…! ताऊ ने सिस्टम फाड़ दिया…MRI मशीन में खैनी रगड़ते बुज़ुर्ग…यहां देखें VIDEO

डेस्क रिपोर्ट, 03 अगस्त। Trending Video : इन दिनों एक मजेदार-सी लेकिन हैरतअंगेज़ खबर वायरल हुई है, जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति MRI मशीन में लेटे हुए खुले तौर पर खैनी (तंबाकू) रगड़ते, खाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन इसके समय, स्थान या अस्पताल संबंधी असली जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में. जहां एक बूढ़े चाचा ने शौक को ऐसा सिर पर चढ़ाया कि लोग देखते रह गए।MRI मशीन में खैनी रगड़ते हुए इस ताऊ की हरकत देखकर तो शेख चिल्ली भी शरमा जाएगा। वायरल वीडियो की मुख्य बातें सोशल मीडिया क्लिप में एक बुज़ुर्ग ख़ामोशी से MRI टेबल पर लेटा हुआ दिखाई देता है। जैसे ही मशीन चल रही होती है, वह अपनी जेब से खैनी निकालकर अपनी हथेली पर रगड़ता है फिर उसे आराम से मुंह में रखता है। वीडियो के साथ कॉन्टेक्स्ट की कमी, न तो मशीन चालू होने का स्पष्ट समय है, न अस्पताल का नाम, न कोई अस्पतालीय स्टाफ दिखाई देता है। इसलिए इसे एक प्रकरण के बजाय वायरल सनसनी के रूप में ही देखना चाहिए। सोशल मीडिया रिएक्शन्स ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…खैनी जरूरी है, जिंदगी का क्या है और खरीद लाएंगे। एक और यूजर ने लिखा…ऐसा केवल भारत में ही देखने को मिल सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…विनाश काले, विपरीत बुद्धि। एक और यूजर ने लिखा- “MRI हो या महाभारत लेकिन खैनी तो जरूरी है!”“प्राण जाए पर खैनी न जाए!” MRI सेंटर में यह व्यवहार ख़तरनाक बहरहाल, अभी तक यह वीडियो (Trending Video) में स्वास्थ्य-क्षति या किसी हादसे का ज़िक्र नहीं है। फिर भी यह एक गंभीर चेतावनी के रूप में कार्य करता है कि तकनीकी मशीनों के आसपास सामान्य व्यवहार अपेक्षित जोखिमें बढ़ा सकता है।

Movie on Raja Raghuvanshi: Poster of the film 'Honeymoon In Shillong' based on Raja Raghuvanshi murder case released... Watch that video again here
Entertainment

Movie on Raja Raghuvanshi : राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘Honeymoon In Shillong’ का पोस्टर रिलीज…यहां फिर से देखें वो VIDEO

इंदौर, 29 जुलाई। Movie on Raja Raghuvanshi : इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आधारित फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नाम “Honeymoon In Shillong (Raja Raghuwanshi)” रखा गया है, और इसे वर्षा टीवी एंड फिल्म प्रोडक्शन, मुंबई के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म के पोस्टर में निर्देशक एसपी निम्बावत, निर्माता ए.आर. सर और कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा का नाम प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। राजा रघुवंशी के परिवार से मिली सहमति सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में फिल्म की स्क्रिप्ट और उसके प्रस्तुतिकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। परिवार को कहानी की प्रस्तुति संतोषजनक लगी और फिल्म को बनाने की औपचारिक सहमति दी गई। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी पर फिल्म बनाने के लिए छह अलग-अलग निर्देशकों ने संपर्क किया था, लेकिन अंतिम रूप से एसपी निम्बावत की स्क्रिप्ट को ही हरी झंडी दी गई। फिल्म की शूटिंग और भाषा आमिर खान भी बना सकते हैं फिल्म फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस केस पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।हालांकि, आमिर खान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल आमिर खान का फोकस अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘महाभारत’ पर है, लेकिन राजा रघुवंशी केस को लेकर भी उनकी रुचि से अटकलें तेज हो गई हैं। राजा रघुवंशी हत्याकांड की पृष्ठभूमि राजा रघुवंशी इंदौर (Movie on Raja Raghuvanshi) के एक चर्चित व्यापारी थे, जिनकी हत्या ने पूरे मध्य प्रदेश को हिला कर रख दिया था। यह मामला व्यापारिक प्रतिस्पर्धा, निजी दुश्मनी और साजिश के एंगल से जुड़ा था। जांच एजेंसियों ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की थीं, और अब भी कई तथ्य उजागर हो रहे हैं। फिल्म “Honeymoon In Shillong (Raja Raghuwanshi)” इस चर्चित केस को फिल्मी पर्दे पर लाकर उन रहस्यों और भावनात्मक पहलुओं को दिखाने की कोशिश करेगी, जिनसे जनता अब तक अनभिज्ञ थी। आरोपियों का वीडियो अंतिम बार जीवित दिखा राजा रघुवंशी

Premananda Maharaj: I am trapped in the addiction of marijuana, drugs and alcohol, save me...! Listen to the advice given by Premananda Maharaj here Video
Entertainment

Premananda Maharaj : मैं गांजा, Drugs, और दारू के नशे में फंस गई हूं मुझे बचा लो…! प्रेमानंद महाराज ने जो सलाह दी यहां सुनें Video

धर्म डेस्क, 18 जुलाई। Premananda Maharaj : प्रेमानंदजी महाराज की सलाह संवेदनशील, व्यावहारिक और अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने सिद्ध किया है कि प्रेम, आत्म-पुष्टि और आध्यात्मिक अनुशासन मिलकर किसी भी गंभीर समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसी क्रम में, प्रेमानंद जी महाराज ने ऐसी खतरनाक लतों जिसमें गांजा, ड्रग्स, शराब शामिल है, में फंसी महिलाओं और युवाओं के लिए अत्यंत प्रभावी और मानवीय सलाह दी है। ठान लो-आत्म-निर्णय सबसे पहला कदम महाराज ने स्पष्ट कहा: “अगर आप खुद सुधारना नहीं चाहतीं, तो दुनिया की कोई ताकत मदद नहीं कर सकती।” नशा छोड़ने की मजबूत आत्म-प्रतिज्ञा ही सबसे पहला और अटूट उपाय है। पुरानी गलतियों को भुला दो नशे की आदतों और असफलताओं को पीछे छोड़ो। उनकी सलाह है कि अपनी पुरानी गलतियों को मिट्टी डाल दो, उन्हें भूल जाओ, और नए सिरे से जीवन की शुरुआत करो। प्यार और सहानुभूति से बने रहें वयं‑व्यसन को केवल प्यार और निवेदन से ही रोका जा सकता है, सजा या डांट से नहीं। उन्होंने कहा, “नशे के शिकार बच्चों/युवाओं को प्यार-दुलार से समझो, तभी वे छोड़ेंगे।” चिकित्सकीय मदद लेने में हिचकिचाहट न करें महराज चिकित्सक की सहायता लेने का भी समर्थन करते हैं- समय रहते प्रोफेशनल मदद से इलाज संभव है। सलाह में यह भी शामिल है कि ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर और काउंसलर से संपर्क करें। आध्यात्मिक मार्ग अपनाएं प्रेमानंद जी ने (Premananda Maharaj) अध्यात्म, सत्संग, नाम-जप और गुरु-संकल्प से नशे की आदतों को खत्म करने का प्रभावी तरीका बताया। उनके अनुसार यह शास्त्र आधारित जागृति ले आती है और ठोस बदलाव संभव बनाती है।

Ranya Rao Smuggling Case: DGP's daughter brought 15 kg gold in her private parts...! Accused of smuggling... 1 year imprisonment without bail
Entertainment

Ranya Rao Smuggling Case : DGP की बेटी गुप्तांग में लेकर आई थी 15 किलो सोना…! स्मगलिंग के आरोपी…बैल के बिना 1 वर्ष का कारावास

बेंगलुरु, 17 जुलाई। Ranya Rao Smuggling Case : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में फंस गईं। उन्हें सोने की तस्करी मामले में एक साल जेल की सजा सुनाई गई है। एक‑साल की जेल की सजा कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव (Harshavardhini Ranya Rao) को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में COFEPOSA अधिनियम (Conservation of Foreign Exchange and Prevention of Smuggling Activities Act, 1974) के तहत एक वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है, जिसमें बैल की अनुमति नहीं दी गई है। रान्या को 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर DRI अधिकारियों ने पकड़ा, जब वह दुबई से आई थी। उनके पास 14.2 किलो सोना था, जिसकी कीमत लगभग ₹12.5 करोड़ थी। COFEPOSA कैसे प्रभावी हुआ? COFEPOSA अधिनियम का इस्तेमाल इसलिए किया गया कि आरोप के अनुसार, वे कई बार दुबई गईं थीं, भारी मात्रा में सोना लाया, और हवाला चैनल से धन भेजा गया था, जिससे कानून व्यवस्था के लिए खतरा माना गया। मई 2025 में विशेष अदालत ने डिफ़ॉल्ट जमानत दे दी, क्योंकि DRI ने समय-सीमा के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की थी। हालांकि, COFEPOSA के तहत उनकी रिहाई नहीं हो सकी, वे जेल में ही बनी रहीं। समन्वित जांच एजेंसियाँ इस मामले में DRI, साथ ही ED (Enforcement Directorate) और CBI भी जांच कर रहे हैं। ED ने रान्या राव से जुड़ी लगभग ₹34 करोड़ की संपत्ति जब्त की है, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग के संकेत मिलते हैं। रान्या की पास से एयरपोर्ट पर 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था, जिसमें बैंडेज, कपड़ों के भीतर और जूतों में छुपाया गया था। DRI पड़ताल में रिवील किया कि वह 2023 से 2025 तक लगभग 52 बार दुबई गईं, जिसमें कथित तौर पर 100 किलो से अधिक सोना शामिल है । COFEPOSA का प्रभाव सरकार ने तस्करी को बढ़ावा देने से रोकने के लिए COFEPOSA के तहत रोकथामपरक निरोध आदेश (detention order) जारी किया, जिससे रान्या और दो अन्य को एक साल तक जमानत से वंचित रखा गया। डिफ़ॉल्ट जमानत मिलने पर भी उनकी रिहाई संभव नहीं हुई, क्योंकि COFEPOSA लागू था। कोर्ट ने ₹2 लाख की पर्सनल बॉन्ड और दो सुनिश्चितकर्ताओं को पेश करने की शर्त रखी है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक और जांच में सहयोग का निर्देश दिया गया । पर्सनल बैकग्राउंड Ranya Rao, IPS अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जिन्होंने इस मामले में जारी VIP सुरक्षा और पुलिस संपर्कों का कथित दुरुपयोग किया, इस पहलू की भी जांच चल रही है। केस का सारांश विषय विवरण अभिनेत्री का नाम Harshavardhini Ranya Rao गिरफ्तारी तिथि 3 मार्च 2025, Kempegowda Airport, Bengaluru बरामद सोने की मात्रा ~14.2 किग्रा (₹12.5 करोड़ कीमत) प्रभुत्व COFEPOSA अधिनियम के तहत एक वर्ष जेल, बिना जमानत जमानत स्थिति डिफॉल्ट जमानत मिली, पर COFEPOSA के तहत रिहाई नहीं अन्य आरोपित Tarun Konduru Raju, Sahil Sakaria Jain अन्वेषण एजेंसियाँ DRI, ED, CBI संपत्ति जब्ती ED द्वारा ₹34 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई

Actress Corpse: Oh…model's rotten body found in house after 9 months...! Rotten food in kitchen containers...rusted utensils...expired food items...see here
Entertainment

Actress Corpse : ओह…मॉडल का 9 महीने बाद घर में मिला सड़ा-गला शव…! किचन के डिब्बों में सड़ा हुआ खाना…जंग लगे बर्तन…एक्सपायर्ड फूड आइटम्स…देखें यहां

कराची, 11 जुलाई। Actress Corpse : पाकिस्तान की चर्चित मॉडल और एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत अब एक गहरी मिस्ट्री बनती जा रही है। 32 वर्षीय हुमैरा का सड़ी-गली हालत में शव इस सप्ताह कराची के इत्तेहाद कमर्शियल इलाके में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। लेकिन जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनकी मौत हाल ही में नहीं, बल्कि 9 महीने पहले अक्टूबर 2024 में ही हो चुकी थी। मकान मालिक की शिकायत से खुला मामला हुमैरा की मौत का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने किराया न मिलने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो उन्हें हड्डियों में तब्दील हो चुका शव मिला। शुरुआत में पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर सुमैया सैयद ने अंदाजा लगाया था कि मौत एक महीने पहले हुई है, लेकिन डिजिटल और फॉरेंसिक साक्ष्यों से ये साबित हुआ कि मौत पिछले साल अक्टूबर में ही हो चुकी थी। कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया ने खोला राज पुलिस के अनुसार हुमैरा का फोन अक्टूबर 2024 में आखिरी बार एक्टिव था। उनका आखिरी फेसबुक पोस्ट 11 सितंबर, जबकि इंस्टाग्राम पोस्ट 30 सितंबर को किया गया था। उनके घर में यूटिलिटी बिल भी अक्टूबर में आखिरी बार जमा किया गया था और बिजली उसी महीने काट दी गई थी। घर की हालत ने बताई सच्चाई जांच अधिकारियों ने बताया कि घर की पाइपों में पानी नहीं था और उनमें जंग लग चुकी थी। किचन के डिब्बों में सड़ा हुआ खाना, जंग लगे बर्तन और एक्सपायर्ड फूड आइटम्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि हुमैरा की मौत महीनों पहले हुई थी। खास बात यह रही कि जिस फ्लोर पर हुमैरा का फ्लैट था, वहां सिर्फ एक और फ्लैट था, जो घटना के वक्त खाली था। इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। परिवार से था अलगाव, भाई ने लिया शव शुरुआत में खबर थी कि परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया है। लेकिन बाद में हुमैरा के भाई नवीद असगर ने शव की सुपुर्दगी ली और बताया कि हुमैरा पिछले 7 साल से कराची में अकेली रह रही थीं और पारिवारिक संबंध सीमित थे। नवीद ने यह भी कहा कि उन्हें मीडिया से ही बहन की मौत की खबर मिली और पिता ने कहा था कि यदि स्थिति इतनी आपात है, तो कराची में ही शव को दफनाया जा सकता है। कौन थीं हुमैरा अली? हुमैरा असगर अली ने 2014 में ‘वीट मिस सुपर मॉडल’ का खिताब जीता था और उसके बाद ड्रामा, फिल्मों और रियलिटी शोज में नजर आने लगीं। वह ‘तमाशा घर’ जैसे शो में दिखीं और ‘जस्ट मैरिड’, ‘एहसान फरामोश’, ‘गुरु’, ‘चल दिल मेरे’ जैसे ड्रामों में अभिनय किया। फिल्मों में ‘जलाइबी’ और ‘लव वैक्सीन’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया। अब क्या सवाल बाकी हैं? हुमैरा की मौत हत्या (Actress Corpse) थी या स्वाभाविक, इसका स्पष्ट जवाब अभी नहीं आया है। पड़ोसियों को उनकी मौत की 9 महीने तक भनक तक नहीं लगी, यह भी चौंकाने वाला है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हुमैरा डिप्रेशन का शिकार थीं, या फिर मामला किसी षड्यंत्र या लापरवाही से जुड़ा है। यह मामला न केवल पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला देने वाला है, बल्कि अकेलेपन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषयों पर भी सोचने को मजबूर करता है।

Saint Premananda Maharaj: What to do when your own people betray you? Listen to Premananda Ji's true answer video here
Entertainment

Saint Premananda Maharaj : जब अपने ही विश्वासघात करें, तब क्या करें…? यहां सुनिए प्रेमानंद जी का सच्चा उत्तर Video

डेस्क रिपोर्ट, 08 जुलाई। Saint Premananda Maharaj : जब एक श्रोता ने संत प्रेमानंद महाराज जी से भावुक होकर पूछा- “जब कोई अपना ही विश्वासघात कर दे, तो क्या करें?”, तो उन्होंने अत्यंत शांति और गहराई से उत्तर दिया, “अगर कोई अपना ही धोखा दे दे, तो दुखी मत होना। वो तुम्हारा अपना हो ही नहीं सकता था, वरना धोखा नहीं देता। अपने वही होते हैं जो साथ निभाते हैं, चाहे परिस्थितिहां कैसी भी हों। विश्वासघात करने वाला तुम्हें कुछ सिखाकर गया है, किसे जीवन में स्थान देना है, किसे नहीं। उसे माफ करो, लेकिन फिर से उसी अग्नि में मत जलो। जीवन में हर चोट एक सीख होती है, और हर सीख तुम्हें और मजबूत बनाती है। और याद रखो- परमात्मा कभी विश्वासघात नहीं करता। उसे पकड़ो, उसी में भरोसा रखो। बाकी सब बदलने वाले हैं।” यह उत्तर एक सरल, लेकिन गहरी जीवन दृष्टि (Saint Premananda Maharaj) देता है, कि दुख में भी विवेक रखो, और जो चला गया, उसे जाने दो। विश्वासघात एक अंत नहीं है, वह सजगता की शुरुआत हो सकती है।

Sant Premanand: Devotee got scared due to the curse of the priest in the temple...! Premanand Maharaj gave the solution... Listen to his words here VIDEO
Entertainment

Sant Premanand : मंदिर में पंडित के श्राप से घबराया भक्त…! प्रेमानंद महाराज ने दिया समाधान…उनकी जुबानी यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 30 जून। Sant Premanand : हाल ही में एक शख्स ने वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज से फिर से अपनी एक चिंता साझा की, जिसमें उसने बताया कि जब वह मंदिर गया और पंडित ने रुपये मांगे, तो पैसे न देने पर उसे श्राप दिया गया। उस श्राप में कहा गया था: “तेरे को नींद नहीं आएगी, तेरा मल‑मूत्र रुक जाएगा, जन्मों‑जन्मों तक दुख पड़ेगा”। प्रेमानंद महाराज ने भक्त को आश्वस्त किया और कहा, ‘ऐसे लोगों की बातों का कोई असर नहीं होता, वरना पूरा विश्व तबाह हो जाएगा।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग पैसे के लिए डर, धमकी या श्राप का इस्तेमाल करते हैं, वे साधु नहीं, बल्कि सिर्फ पाखंडी हो सकते हैं। महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘उन्होंने श्राप दिया था, हम मिटा रहे हैं। अब जाओ, निश्चिंत रहो।’ प्रेमानंद महाराज का सुझाव डरो नहीं, क्योंकि जनता में ऐसे कई पाखंडियों से निपटना पड़ता है; किसी सही संत का उद्देश्य कभी भी हानि नहीं होता। अगर मंदिर या संत किसी को पैसे देने के लिए मजबूर करते हैं, तो वह वास्तविक संत नहीं हो सकता, क्योंकि सच्चा संत तो हमेशा भक्त के हित में कार्य करता है। प्रेमानंद महाराज की यह बात भक्तों के लिए एक मजबूत संदेश है- धर्म में डर नहीं, सद्भाव और सच्चाई का महत्व है। स्थिति प्रेमानंद महाराज का दृष्टिकोण श्राप देने वाला असली संत नहीं- बिना शक्ति वाला, वह खुद के श्राप से प्रभावित होगा प्रभाव ऐसे श्राप का असर नहीं होता समाधान डरने की जरूरत नहीं, चिंता छोड़ें और संतों की असली पहचान करें

International Yoga Guru: Dongargarh is ashamed...! Adulterous Jatadhari Baba's big disclosure... Sex toys found in the bathroom... Investigation of foreign funding and sex racket continues... See here
Entertainment

International Yoga Guru : डोंगरगढ़ शर्मसार…! व्यभिचारी जटाधारी बाबा का बड़ा खुलासा…बाथरूम में मिले Sex Toys…विदेशी फंडिंग और सेक्स रैकेट की जांच जारी…यहां देखें

रायपुर, 29 जून। International Yoga Guru : छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ इन दिनों एक सनसनीखेज खुलासे की वजह से सुर्खियों में है। योग और अध्यात्म के नाम पर बनाए गए एक आश्रम में अय्याशी, नशे और अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के संचालन का पर्दाफाश हुआ है। मामले में मुख्य आरोपी तरुण अग्रवाल उर्फ जटाधारी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का संबंध शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से बताया जा रहा है। छापे में चौंकाने वाले सबूत पुलिस द्वारा प्रज्ञागिरी पहाड़ियों के पास स्थित फार्महाउस जैसे योग आश्रम पर छापेमारी में जो कुछ मिला, उसने सबको हैरान कर दिया। बरामद हुए सामान में शामिल हैं: ‘योगगुरु’ की आड़ में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क आरोपी तरुण अग्रवाल खुद को “अंतरराष्ट्रीय योगगुरु” बताता था। उसने गोवा में करीब 20 साल बिताए, जहां उसने विदेशी संपर्क बनाए। उसके बाद उसने डोंगरगढ़ की शांत पहाड़ियों को ‘गोवा जैसी जिंदगी’ का नया केंद्र बनाने की योजना रची। ‘योग आश्रम’ को “सेठ श्री बालकिशन प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल फाउंडेशन” के नाम से पंजीकृत कर सामाजिक संस्था का आवरण दिया गया था। लेकिन असल में यह आश्रम नशे, अनैतिक गतिविधियों और अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार का केंद्र बन चुका था। पुलिस जांच के बड़े बिंदु पुलिस और अन्य एजेंसियां अब मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। जिन मुख्य बिंदुओं पर जांच हो रही है: समाज में सदमा और आक्रोश डोंगरगढ़, जिसे उसकी धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान के लिए जाना जाता है, इस प्रकरण के चलते एक बड़े सामाजिक झटके से गुजर रहा है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि एक शांत धार्मिक स्थल को इस तरह बदनाम किया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा संगठित अपराध माना है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है। साथ ही विदेशी युवतियों से पूछताछ और उनकी पहचान भी जांच का हिस्सा है। यह मामला छत्तीसगढ़ में धार्मिक स्थलों (International Yoga Guru) के नाम पर चल रहे फर्जी आश्रमों की हकीकत को उजागर करता है। प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी है कि धार्मिक या सामाजिक संस्थानों की आड़ में चल रहे ऐसे कृत्यों पर सख्त निगरानी रखी जाए।