Entertainment

Industrialist Sanjay Kapoor Died: Caution...! A bee entered the mouth of actress Karishma's ex-hubby Sanjay while playing polo...died of heart attack on the spot
Entertainment

Industrialist Sanjay Kapur Died : सावधान…! पोलो खेलते अभिनेत्री करिश्मा के Ex Hubby संजय के मुंह में घुसी मधुमक्खी…मौके पर ही Heart Attack से मौत

एंटरटेनमेंट डेस्क, 14 जून। Industrialist Sanjay Kapur Died : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड में निधन हो गया। वह उस समय पोलो मैच खेल रहे थे जब अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभ में यह माना गया था कि संजय कपूर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। हालांकि, बाद में यह जानकारी सामने आई कि पोलो मैच के दौरान उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली थी, जिससे एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई और कार्डियक अरेस्ट हुआ। इस घटना के समय उन्होंने कहा था, “मैंने कुछ निगल लिया है,” और इसके कुछ ही समय बाद वह गिर पड़े। अंतिम ट्वीट संजय कपूर ने अपने निधन से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर शोक संदेश ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।” परिवार और व्यक्तिगत जीवन संजय कपूर का जन्म 17 अक्टूबर 1965 को हुआ था। वह बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपूर परिवार से ताल्लुक रखते थे और अभिनेता अनिल कपूर और निर्माता बोनी कपूर के छोटे भाई थे। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में तीन बार विवाह किया। पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी, जो 2000 में तलाक में समाप्त हो गई। इसके बाद, 2003 में उन्होंने अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2016 में टूट गया। 2017 में उन्होंने प्रिया सचदेवा से विवाह किया और उनके साथ एक बेटा है। बॉलीवुड और व्यवसायिक करियर संजय कपूर ने बॉलीवुड में 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘राजा’, ‘सिर्फ तुम’, ‘ब्लडी डैडी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में वह वेब सीरीज ‘मर्डर मुबारक’ और ‘हाउस ऑफ लाइज़’ में भी नजर आए थे। व्यवसायिक दृष्टिकोण से, वह ऑटोमोटिव पार्ट्स कंपनी सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे और उनकी संपत्ति लगभग 1.2 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। बॉलीवुड से शोक संदेश संजय कपूर (Industrialist Sanjay Kapur Died) के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड से कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। करीना कपूर, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ने करिश्मा कपूर के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी। संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन मई 2025 में हुआ था, और उनके निधन के बाद यह परिवार के लिए दूसरा बड़ा शोक है। संजय कपूर का निधन बॉलीवुड और उनके चाहने वालों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Entertainment

Ahmedabad Plane Crash: एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड की प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत, लिखा इमोशनल पोस्ट

मुंबई, 13 जून। Ahmedabad Plane Crash: बीते रोज 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एयर इंडिया के बोइंग 787 प्लेन में मौजूद कुल 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। वहीं विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर भी इसी प्लेन में पायलेट थे और हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। एक्टर विक्रांत मैसी ने इसको लेकर दुख जताया है। इस विमान दुर्घटना पर अब एक्टर विक्रांत मैसी ने पहला पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके परिवार को भी बड़ा नुकसान हुआ है।  बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया कि अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में उनके फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर की मौत हो गई है। विक्रांत ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम में पोस्ट करके दी। उन्होंने लिखा कि इस भयानक हादसे ने उन्हें तोड़ कर रख दिया (Ahmedabad Plane Crash)है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आज अहमदाबाद में हुए कभी न सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार और करीबियों के लइए मेरा दिल टूट गया है। एक्टर ने सोशल मीडिया में लिखा इमोशनल नोट 12वीं फेल एक्टर ने लिखा कि ‘यह जानकर और भी ज्यादा दुख पहुंचा कि इस हादसे में मेरे फैमिली फ्रेंड क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया (Ahmedabad Plane Crash)है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण उस फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी लोगों को शक्ति दे.’ हादसे में बची सिर्फ एक शख्स की जान आपको बता दें कि एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन की कमान कैप्टन सुमित सब्बरवाल के हाथ में थी। वहीं इस प्लेन में सुमित के को पायलट विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर थे। इस विमान हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच पाई (Ahmedabad Plane Crash)है। जीवित बचने वाले शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार है जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं। रमेश विश्वार प्लेन के 11A सीट नंबर पर बैठे हुए थे।

Chairman of Sona Comstar Company: Karisma Kapoor's ex-husband Sanjay Kapoor passes away...! Had a heart attack while playing polo...had made his last post on the Ahmedabad plane crash...see here
Entertainment

Chairman of Sona Comstar Company : करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन…! पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक…अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था अंतिम पोस्ट…यहां देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, 13 जून। Chairman of Sona Comstar Company : संजय कपूर, जो सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे, का निधन 12 जून 2025 को स्विट्ज़रलैंड के ग्लैंड स्थित गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से हुआ। वह 53 वर्ष के थे। खबरों के अनुसार, खेल के दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और वह मैदान पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी, जिसके कारण गले में सूजन और फिर दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है और यह जानकारी आधिकारिक रूप से सत्यापित नहीं है। संजय कपूर एक सफल व्यवसायी थे और उन्होंने अपने परिवार के बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। उन्होंने देश और विदेश के नामी शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की थी। उन्हें पोलो खेलने का शौक था, और इसी शौक के दौरान उनकी जान चली गई। उनके निधन से बॉलीवुड और उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। करिश्मा कपूर और उनके परिवार को भी इस दुखद समाचार से गहरा आघात पहुंचा है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था अंतिम पोस्ट बता दें कि अपने निधन से कुछ ही घंटे पहले संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर दुख जताया था। संजय कपूर की मौत से कुछ घंटे पहले एक्स ट्विटर पर उनका आखिरी पोस्ट था, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करे।”

Entertainment

Influencer Kamal Kaur Death : पंजाब की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का संदिग्ध हालत में मिला शव…हत्या की आशंका…

बठिंडा, 12 जून। Influencer Kamal Kaur Death : की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर बुधवार रात बठिंडा में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पंजाब पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी पुलिस ने जताई हत्या की आशंका पुलिस ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है, जिसमें संदेह है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना (Influencer Kamal Kaur Death)दी, जिसके बाद पुलिस ने कमल कौर का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि कार लुधियाना जिले में पंजीकृत है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर पुलिस ने मीडिया को बताया कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई (Influencer Kamal Kaur Death)है। शव के साथ बरामद की गई गाड़ी की पहचान भी लड़की के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है। हत्या मानकर पुलिस कर रही मामले की जांच बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। हम मामले को हत्या मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही (Influencer Kamal Kaur Death)है। पुलिस को संदेह है कि कौर की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में ले जाया गया होगा। उसकी गतिविधियों का पता लगाने और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर कौर की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ थी, खासकर इंस्टाग्राम पर, जहां उनके 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रील बनाती थी। उसके कुछ वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया था। क्योंकि वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस ने जताई हत्या की आशंका पुलिस ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है, जिसमें संदेह है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कमल कौर का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि कार लुधियाना जिले में पंजीकृत है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर पुलिस ने मीडिया को बताया कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई है। शव के साथ बरामद की गई गाड़ी की पहचान भी लड़की के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है। हत्या मानकर पुलिस कर रही मामले की जांच बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। हम मामले को हत्या मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि कौर की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में ले जाया गया होगा। उसकी गतिविधियों का पता लगाने और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर कौर की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ थी, खासकर इंस्टाग्राम पर, जहां उनके 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रील बनाती थी। उसके कुछ वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया था। क्योंकि वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

Positive Energy: These 5 inauspicious things hidden in the house indicate poverty... for spiritual progress...? Know here
Entertainment

Positive Energy : घर में छिपी ये 5 अशुभ चीजें देती हैं दरिद्रता का संकेत…! आध्यात्मिक उन्नति के लिए…? यहां जानिए

डेस्क रिपोर्ट, 10 जून। Positive Energy : वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में कुछ विशेष वस्तुएं और स्थितियां दरिद्रता और नकारात्मकता का कारण बन सकती हैं। ऐसी वस्तुओं को पहचानकर हटाना या उनका ध्यान रखना घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकता है। घर में छिपी ये 5 अशुभ चीजें देती हैं दरिद्रता का संकेत 1. कांटेदार पौधे (जैसे कैक्टस) कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस और नागफनी घर में रखने से गृह क्लेश और पारिवारिक तनाव बढ़ सकते हैं। इनसे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है। 2. सूखे या मरे हुए पौधे सूखे या मरे हुए पौधे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो परिवार के सदस्यों के जीवन में दुर्भाग्य ला सकता है। ऐसे पौधों को तुरंत हटा देना चाहिए। 3. टूटी-फूटी झाड़ू झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से जोड़ा जाता है। पुरानी और टूटी-फूटी झाड़ू रखने से धन हानि का कारण बन सकता है। इसलिए, झाड़ू को स्वच्छ और सही स्थिति में रखना चाहिए। 4. पानी टपकाने वाला खराब नल घर में पानी टपकाने वाला खराब नल रखना धन हानि का संकेत माना जाता है। ऐसे नल को तुरंत ठीक करवाना चाहिए ताकि धन की बर्बादी से बचा जा सके। 5. काले रंग के वस्त्र (विशेषकर महिलाओं के लिए) बुधवार के दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए, विशेष रूप से महिलाओं के लिए। इस दिन हरे रंग के वस्त्र और लाल बिंदी पहनना शुभ माना जाता है, जिससे जीवन में सकारात्मक असर और समृद्धि आती है। इन वस्तुओं और स्थितियों से बचकर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार (Positive Energy) कर सकते हैं और दरिद्रता से बच सकते हैं। यदि आप इनसे संबंधित किसी विशेष वस्तु के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया बताएं, मैं और जानकारी देने के लिए तैयार हूँ।

Entertainment

Vijay Maliya Strange Pic : अक्षय कुमार की हीरोइन का विजय माल्या ने किया था कन्यादान…एक्ट्रेस से है खास रिश्ता…वायरल हुई थी अटपटी फोटो…

मुंबई. 10 जून। Vijay Maliya Strange Pic : 21 जनवरी 2014 की एक चमचमाती सुबह थी, जब बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा समीरा रेड्डी ने पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों के बीच अपने जीवन के सबसे बड़े सफर की शुरुआत की। उनके जीवन के इस नए अध्याय में अक्षय वर्दे साथी बने, जो एक स्टाइलिश बाइक डिजाइनर हैं। समीरा के दिल की रेसिंग ट्रैक पर उन्होंने अपने किस्मत के वील दौड़ा दिए थे। दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। काफी प्राइवेट रही इस शादी में एक चीज काफी चर्चित हुई और ये थी एक सरप्राइज एंट्री। ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ के नाम से फेमस विजय माल्या ने इस शादी में ग्रैंड एंट्री की थी। आखिर वो इस शादी में क्यों आए, उनका समीरा से क्या रिश्ता है, चलिए आपको बताते हैं। एक चौंकाने वाला कन्यादान जब आप विजय माल्या का नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में शायद एक प्राइवेट जेट, चमकदार पार्टियां और किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल्स घूमने लगती (Vijay Maliya Strange Pic)होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजय माल्या ने समीरा रेड्डी का कन्यादान किया था? जी हां! खुद अभिनेत्री ने बताया कि शादी के दौरान विजय माल्या उन्हें गलियारे तक लेकर गए,  जैसे कोई सगा मामा या चाचा अपनी भतीजी को विदा करता है। नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई खूबसूरत ब्राइडल ड्रेस में जब समीरा ने विजय माल्या का हाथ थामा तो ये एक ऐसा पल था जिसने बॉलीवुड और हाई-सोसायटी की हेडलाइंस में खास जगह बनाई। नहीं है खून का रिश्ता साल 2014 में डीएनए को दिए गए एक इंटरव्यू में समीरा ने बताया कि उनकी शादी में कन्यादान विजय माल्या ने ही किया था। उन्होंने बताया, ‘केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार हैं, उन्होंने ही मुझे दूल्हे को सौंपा। इसके अलावा वहां केवल दोस्त और परिवार के लोग ही थे।’ हालांकि माल्या से एक्ट्रेस का सीधा खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन उनके मामा की तरफ से जुड़े माल्या ही थे जो उन्हें बेहद प्यार से शादी के मंडप तक ले गए। बता दें, दोनों की कई तस्वीरें काफी वायरल हुई (Vijay Maliya Strange Pic)थीं। एक तस्वीर आज भी चर्चा में रहती है, जिसमें विजय माल्या एक्ट्रेस को गालों पर किस करते नजर आए। ये तस्वीरें उनकी शानदार पार्टी की है। ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी अब बात करें उस मुलाकात की जिसने इस लव स्टोरी को शुरू किया। समीरा ने एक बार फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में अपनी और अक्षय वर्दे की प्रेम कहानी का दिलचस्प किस्सा सुनाया। वो दिन था एक PR इवेंट का, जहां समीरा को बाइक चलानी थी, अपनी फिल्म ‘तेज’ के प्रमोशन के लिए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि बाइक के गियर के साथ-साथ दिल की स्पीड भी बढ़ने वाली है। अक्षय वर्दे बाइक कंपनी के मालिक थे और वहां मौजूद थे। समीरा ने चुटकी लेते हुए बताया, ‘वो मेरा लकी डे था… मैं बाइक चलाते-चलाते गिरते-गिरते बची, लेकिन मैं अक्षय पर पूरी तरह से गिर चुकी थी, दिल से!’ मजेदार बात ये थी कि अक्षय बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं हुए थे। उन्हें सिर्फ बाइक की चिंता थी। और जैसे कि एक रोमांटिक कॉमेडी में होता है, हीरोइन ने पहल की। समीरा ने खुद उनका नंबर मांगा था। बता दें, अक्षय कुमार और समीरा रेड्डी ने ‘दे दना दन’ में साथ काम किया था।

Viral Video: 8 demands...8 husbands and a unique love...! Everyone is shocked to see the video of the woman going viral on social media
Entertainment

Viral Video : 8 मांग…8 पति और अनोखा प्यार…! सोशल मीडिया पर वायरल महिला का VIDEO देख हर कोई हैरान

वायरल कंटेंट टीम, 08 जून। Viral Video : सोशल मीडिया इन दिनों न केवल मनोरंजन का माध्यम बन गया है, बल्कि यह रोज़ कुछ न कुछ ऐसा दिखा देता है जो हमें हैरान भी करता है और सोचने पर मजबूर भी। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने “8 पतियों” के लिए 8 अलग-अलग मांगों में सिंदूर भरने का दावा कर रही है। क्या है वायरल वीडियो में? इस वीडियो में एक शख्स एक महिला से इंटरव्यू करता नजर आ रहा है। महिला का पहनावा पारंपरिक है, लेकिन जो चीज सबका ध्यान खींच रही है, वह है उसकी मांगों में भरे गए 8 अलग-अलग सिंदूर के टीके। महिला ने कैमरे पर दावा किया कि उसके 8 पति हैं और वह सभी से “जान से ज्यादा प्यार” करती है। महिला बड़े ही आत्मविश्वास से कैमरे की ओर इशारा करती हुई कहती है: “बहुत प्यार करते हैं, आपको दिख रहा होगा… 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8।” वह आगे बताती है कि सभी पतियों का सिंदूर उसकी मांग में अलग-अलग हिस्से में लगा है और यह उसका प्रेम दर्शाने का तरीका है। कहां से आया वीडियो? यह वीडियो @mushraffbhaijaan नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। रिपोर्ट लिखे जाने तक: लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हैं, मनोरंजन भी ले रहे हैं और कुछ इसे एक नया “कंटेंट स्टाइल” मान रहे हैं। असलियत क्या है? वीडियो में महिला का दावा कितना सच है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपब्लिक भारत और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने स्पष्ट किया है कि वे इस दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करते, लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी जरूर मचा दी है। सोशल मीडिया की नई सच्चाई यह वायरल क्लिप बताती है कि आज के डिजिटल युग में “वायरल” होने के लिए लोग कितनी क्रिएटिविटी—or ड्रामा—का सहारा ले रहे हैं। कई यूज़र्स ने इसे “रील के लिए कुछ भी करेगा” ट्रेंड का हिस्सा बताया है। जहां एक ओर यह मनोरंजन प्रदान करता है, वहीं यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि सोशल मीडिया का असर हमारी सामाजिक सोच और रिश्तों पर कितना गहरा हो गया है। यह वीडियो (Viral Video) चाहे सच्चाई हो या स्क्रिप्टेड कंटेंट, इसने यह तो साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है, बशर्ते उसमें “हटके” एलिमेंट हो। साथ ही, यह भी याद रखना जरूरी है कि जो हम ऑनलाइन देखते हैं, वो हमेशा सच नहीं होता।

Release of Housefull-5 : Is the film a hit or a flop...? Superstar Akshay Kumar himself arrived to know the truth by hiding behind a mask...! What happened next...? See here
Entertainment

Release of Housefull-5 : फिल्म हिट है या फ्लॉप…? मास्क में छिपकर खुद सच्चाई जानने पहुंचे सुपरस्टार अक्षय कुमार…! आगे क्या हुआ…? यहां देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, 08 जून। Release of Housefull-5 : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी हालिया फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज़ के बाद एक अनोखी पहल की। उन्होंने दर्शकों से फिल्म के बारे में वास्तविक प्रतिक्रिया जानने के लिए खुद को एक ‘किलर मास्क’ पहनकर सिनेमाघर में भेजा। इस कदम से उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ बिना किसी पूर्वाग्रह के हों। अक्षय की यह पहल उनके काम के प्रति समर्पण और दर्शकों की राय की कद्र को दर्शाती है। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹55 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन ₹12.16 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म को लेकर समीक्षाएँ मिश्रित रही हैं। कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी को कमजोर और जोक्स को दोहरे अर्थ वाले बताया है। कुछ ने इसे ‘रद्दी’ और ‘उबाऊ’ भी करार दिया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस, और नाना पाटेकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशक तरुण मंसुखानी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। अक्षय कुमार की सिनेमाघर में दर्शकों से सीधी मुलाकात ने यह साबित कर दिया कि वे अपनी फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों की राय को अत्यधिक महत्व देते हैं। दूसरे दिन कमाई में आया उछाल ‘हाउसफुल 5’ को ओपनिंग डे पर इसकी फ्रैंचाइजी वैल्यू का धुआंधार फायदा मिला। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ के साथ खाता खोला। दूसरे दिन भी फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। इसके शनिवार के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इंडस्ट्री पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। चेहरा छिपा रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Release of Housefull-5) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बांद्रा के एक थिएटर के बाहर मुखौटा पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान अक्षय थिएटर से निकले लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें ‘हाउसफुल 5’ कैसी लगी। उन्होंने ये भी पूछा कि फिल्म में सबसे ज्यादा किस एक्टर की एक्टिंग पसंद आई। इसके जवाब में अधिकतर लोगों ने अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और जॉनी लीवर का नाम लिया। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में ‘हाउसफुल 5’ शो से बाहर आने वाले लोगों का रिव्यू लेने के लिए ‘किलर मास्क’ पहनने का फैसला किया। आखिर में पकड़ा जाने वाला था लेकिन उससे पहले भाग गया। मस्त अनुभव।’

Bodyguard of Celebrities: You will be shocked to know the salary of Kohli and Anushka's bodyguards...many CEOs are also behind them...! See the list of celebrities here
Entertainment

Bodyguard of Celebrities : कोहली और अनुष्का के बॉडीगार्ड की सैलरी जानकर चौंक जाएंगे…कई CEO भी हैं उनसे पीछे…! यहां देखें सेलिब्रिटियों की List

एंटरटेनमेंट डेस्क, 08 जून। Bodyguard of Celebrities : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पर्सनल बॉडीगार्ड, प्रकाश सिंह उर्फ़ सोनू, की सैलरी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से भी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू को अनुष्का शर्मा सालाना ₹1.2 करोड़ की सैलरी देती हैं, जो लगभग ₹10 लाख प्रति माह होती है। बॉडीगार्ड की भूमिका और महत्व सोनू की भूमिका सिर्फ एक बॉडीगार्ड से कहीं अधिक है; वह अनुष्का और विराट के परिवार के सदस्य की तरह हैं। वह अनुष्का के साथ शूटिंग सेट्स पर भी मौजूद रहते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। यहां तक कि अनुष्का ने जीरो फिल्म के सेट पर सोनू का जन्मदिन भी मनाया था। जब अनुष्का गर्भवती थीं, तब भी सोनू उनकी सुरक्षा में सक्रिय रहे। वह पीपीई किट पहनकर अनुष्का के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाते थे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी न हो। यह राशि उनकी जिम्मेदारी, वफादारी और अनुष्का-विराट के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है। सोनू की भूमिका और सम्मान वफादारी की मिसाल : सोनू ने अनुष्का के साथ उनकी शादी से पहले से काम करना शुरू किया था और अब विराट की सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं। उनकी सुरक्षा में तैनाती केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। परिवार का सदस्य : अनुष्का और विराट सोनू को परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। उदाहरण के लिए, 2018 में फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर सोनू का जन्मदिन मनाया गया, जो उनके आपसी रिश्ते को दर्शाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान सुरक्षा : जब अनुष्का गर्भवती थीं, तब भी सोनू उनकी सुरक्षा में तैनात रहे। कई बार उन्हें पीपीई किट पहनकर अनुष्का के साथ देखा गया, जो उनकी सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। तुलना: अन्य सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड्स की सैलरी अनुष्का और विराट के बॉडीगार्ड की सैलरी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के अन्य सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड्स से भी अधिक है।उदाहरण के लिए सोनू की सैलरी यह दर्शाती है कि सेलेब्रिटी अपनी सुरक्षा (Bodyguard of Celebrities) को अत्यधिक महत्व देते हैं और इसके लिए उचित निवेश करते हैं। उनकी सुरक्षा में न केवल शारीरिक ताकत, बल्कि विश्वास और परिवार जैसा रिश्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Prophecy by Ryo Tatsuki: Will Corona return again…? Ryo Tatsuki also made a big claim about 2030…The prediction stunned everyone…See point-wise 8 true predictions of Baba Venga here
Entertainment

Prophecy by Ryo Tatsuki : क्या फिर लौटेगा कोरोना…? 2030 को लेकर भी रियो तात्सुकी का बड़ा दावा…भविष्यवाणी ने उड़ाए होश…यहां बिंदुवार देखें बाबा वेंगा की 8 सत्य भविष्यवाणियां

एंटरटेनमेंट डेस्क, 08 जून। Prophecy by Ryo Tatsuki : जापान की रियो तात्सुकी, जिन्हें ‘न्यू बाबा वेंगा’ कहा जा रहा है, 2025 को लेकर की गई एक भविष्यवाणी के कारण दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। रियो ने अपनी ग्राफिक कॉमिक “The Future That I Saw” में 5 जुलाई 2025 को जापान में एक बड़ी आपदा की चेतावनी दी है। इस भविष्यवाणी के बाद जापान में पर्यटन पर असर पड़ा है। होटल और फ्लाइट बुकिंग में भारी गिरावट आई है। जापान में गिरा टूरिज्म रियो की भविष्यवाणी के बाद से जापान में होटल और प्लाइट बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और आगामी जून, जुलाई के महीने में यात्राओं की बुकिंग में 83 प्रतिशत की गिरावट आई है। कहा जाता है कि रियो तात्सुकी ने वैश्विक घटनाओं को लेकर बेहद सटिक भविष्यवाणियां की है जिसमें 2020 में फैली कोविड महामारी, फ्रेडी मर्करी राजकुमारी डायना की मृत्यु की भविष्यवाणियां शामिल है जो सच भी हुई। हालांकि जापान के अधिकारियों ने इन बातों पर भरोसा करने से साफ इंकार किया है अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात भी कही है। बता दें कि प्रशांत महासागर के फायर रिंग पर स्थित होने की वजह से जापान दुनिया के सर्वाधिक भुकंप वाले देशों में से एक है। इस ग्राफिक कॉमिक में कोविड-19 का भी जिक्र है। कॉमिक में यह लिखा है कि 2020 में एक अज्ञात वायरस की दस्तक होगी। कोरोना अप्रैल में अपने चरम पर पहुंचेगा और 10 साल बाद फिर यानी 2030 में फिर ये वायरस दुनियाभर में तबाही मचाएगा। विज्ञान ने नकारा, जनता ने माना रियो तात्सुकी की पिछली कई भविष्यवाणियां, जैसे 2020 की कोविड महामारी और जापान में 2011 की सुनामी, सच साबित हुई थीं। उनकी किताब की 1 मिलियन से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता को बल मिला है। हालांकि जापानी अधिकारियों ने इन भविष्यवाणियों को अफवाह बताते हुए नकार दिया है और लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। रियो की भविष्यवाणी में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस 2030 में फिर लौट सकता है। रियो को बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता ‘बाबा वेंगा’ (Prophecy by Ryo Tatsuki) से तुलना की जा रही है, जिनकी कई भविष्यवाणियां जैसे 9/11, विश्व युद्ध, और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चेतावनियां चर्चा में रहीं। बाबा वेंगा की तरह, रियो की भविष्यवाणियां भी लोगों में रहस्य और भय का माहौल पैदा कर रही हैं। बाबा वेंगा की सत्य मानी गई भविष्यवाणियां ध्यान देने योग्य बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां (Prophecy by Ryo Tatsuki) अक्सर काव्यात्मक और अस्पष्ट होती थीं, जिन्हें अलग-अलग घटनाओं से जोड़ा गया।इनमें से कई घटनाओं का संबंध बाद में लोगों द्वारा जोड़ा गया, न कि वे स्पष्ट रूप से पहले से दर्ज थीं।उनकी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई हैं, जैसे तीसरे विश्व युद्ध की तारीखें या विशिष्ट वर्षों में दुनिया का अंत।