Entertainment

Entertainment

GF-BF Viral Video : लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ बनाया ऐसा Video…हो गई वायरल…अब देखें…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। GF-BF Viral Video : कुछ जोड़िया ऐसी होती हैं, जिन्हें देखते ही इंसान का मुंह खुला का खुला रह जाता है। ऐसे बेमेल जोड़ियों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो कुछ लोगों में एज गैप बहुत ज्यादा देखने को मिलता है तो कई लोगों में रंगत का अंतर। जैसे कोई लड़की अपने से कई गुना ज्यादा बड़े शख्स को अपना दिल दे बैठती है तो कई सुंदर लड़कियां किसी छपरी टाइप के लड़कों के झांसे में आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों का दिल जल-भुन गया। खासकर उन दिलजलों के जो आज तक सिंगल बैठे हुए हैं। वीडियो में लड़की को इस लड़के के साथ देख जल भुन गया लोगों का दिल वीडियो में नजर आ रही लड़की बेहद खूबसूरत और कमसिन दिख रही है। वहीं, उसका बॉयफ्रेंड सांवला और भद्दी सूरत वाला नजर आ रहा (GF-BF Viral Video)है। इनकी जोड़ी को जिसने भी देखा उसने अपना माथा पीट लिया। वीडियो में लड़की को अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में रील बनाते हुए देखा जा सकता है। लड़की ने अपने वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना लगाया है। उसे सुनकर तो लोगों का दिल ही बैठा जा रहा है। लड़की ने ‘अगर तुम मिल जाओ, जमाना छोड़ देंगे हम’ गाना वीडियो में लगा रखा है। वीडियो देख ऐसा लग रहा जैसे वह उस लड़के के लिए मरी जा रही है लेकिन लड़का है कि उसे भाव तक नहीं दे रहा है। वीडियो पर कमेंट कर लोग ले रहे चटकारे खैर इस वीडियो को बनाने के पीछे लड़की की जो भी मंशा हो, लेकिन असल में उसका यह वीडियो पोस्ट करना सफल हो (GF-BF Viral Video)गया। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने कमेंट कर इस बेमेल जोड़ी का खूब मजाक उड़ाया। कई लोगों ने तो ‘कालिया को मिली आलिया बजाओ तालियां’ जैसे कमेंट किया है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कमेंट कर लंगूर के हाथ में अंगूर लिखा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ansho_ll_90 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। View this post on Instagram A post shared by Shree_Hari_🖤 (@ansho_ll_90)

Entertainment

Murder OR Suicide : हत्या या आत्महत्या…? बाइक के साथ जिंदा जल गया शख्स…शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने दिया ये बयान…

नागपुर, 16 फरवरी। Murder OR Suicide : महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स अपनी बाइक के साथ जिंदा ही जल गया। जब लोगों ने देखा कि एक शख्स अपनी बाइक के साथ जिंदा जल रहा है तो उन्होंने घटना की तस्वीरें उतार ली और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो शख्स की मौत हो चुकी थी और उसकी बाइक भी पूरी तरह जल चुकी थी। मृतक की पहचान 35 साल के ललित सुखराम वस्त्राने के रूप में हुई है, जो खापरखेड़ा का ही रहने वाला था। ‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है’                ललित खापरखेड़ा बिजली घर में डोजर ऑपरेटर के रूप में काम करता था। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। वह इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या, दोनों ही एंगल को ध्यान में रखकर कर रही है। पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ राजों से पर्दा उठ सकता है। पुलिस इस मामले की जांच गृह कलह और प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही है। पुलिस बारीकी से कर रही है मामले की जांच    नागपुर के एसपी हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मृतक व्यक्ति का घर में कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह दर्दनाक कदम उठाया। इसके अलावा, पुलिस वैलेंटाइन डे के दिन हुए इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Entertainment

Police Constable Recruitment : पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती…1700 से ज्यादा वैकेंसी…पढ़ें हर डिटेल…

पंजाब, 16 फरवरी। Police Constable Recruitment : पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी जोकि 13 मार्च तक चलेगी। Punjab Police Constable Recruitment: वैकेंसी डिटेल? इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 1746 पदों को भरा (Police Constable Recruitment)जाएगा। जिला पुलिस संवर्ग में कांस्टेबल के लिए 1261 पद सशस्त्र पुलिस संवर्ग में कांस्टेबल के लिए 485 पद पात्रता मानदंड नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए पात्रता को समझ सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष होनी चाहिए और मेक्सिमम 28 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी (Police Constable Recruitment)चाहिए। संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। कैसे करें अप्लाई नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल (Police Constable Recruitment)जाएगी। अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें। अब उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को पूरा भरें और सबमिट करें। आखिरी में पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

Entertainment

Monalisa Viral Video : मोनालिसा के बदले तेवर! तोहफे में मिला हीरे का जेवर…करोड़ों की गाड़ी में बैठ इतराई वायरल गर्ल…देखें Video…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। Monalisa Viral Video : महाकुंभ मेले में माला बेचने पहुंची सांवली-सलोनी मोनालिसा जल्दी ही अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। अपनी पहली फिल्म के लिए मोनालिसा ने एक्टिंग क्लास लेने से लेकर पढ़ना-लिखना भी शुरू कर दिया है। महाकुंभ की वायरल गर्ल को डायरेक्टर सनोज मिश्रा फिल्मों में लॉन्च करने वाले (Monalisa Viral Video)हैं। इस बीच मोनालिसा, सनोज मिश्रा के साथ एक इवेंट में शामिल होने के लि केरल गई, जहां वह बेहद बदले-बदले अंदाज में नजर आई। इवेंट में शामिल होने केरल पहुंची मोनालिसा महाकुंभ मेले से अपनी कत्थई आंखों और खूबसूरती को लेकर चर्चा में आई मोनालिसा का अब मेकओवर हो चुका है। केरल में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची मोनालिसा यहां गुलाबी लहंगे में नजर आई, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही (Monalisa Viral Video)थी। हमेशा बंधे बालों में नजर आने वाली मोनालिसा ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और कर्ल किया था। वेवी हेयर और हल्के मेकअप में वायरल गर्ल काफी खुश भी लगी। करोड़ों की कार में सवार होकर इवेंट में पहुंची मोनालिसा इस दौरान मोनालिसा ने केरल से लेकर इवेंट तक में खुद को प्रेजेंट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। करोड़ों की कार में सवार होकर वायरल गर्ल इवेंट में पहुंची, जिसे देखते ही उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो (Monalisa Viral Video)गई। इस एक्सपोजर को लेकर मोनालिसा काफी खुश भी दिखी। केरल इवेंट मोनालिसा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उसे लोगों के साथ सेल्फी लेते, अपनी खुशी का इजहार करते देखा जा सकता है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

Entertainment

Dulhan-Devar Dance Vedio : दुल्हे को छोड़ देवर के साथ नाचने लगी दुल्हन…वहां खड़े लोग और होने वाला पति देखकर हो गया हैरान…देखें डांस का Video…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। Dulhan-Devar Dance Vedio : शादियों का सीजन चल रहा है। इस सीजन में लाखों लोग घोड़ी चढ़ेंगे। सोशल मीडिया पर आए दिन फीड में शादी वाले वीडियो देखने को मिल रहे हैं। शादी के इस माहौल में सबसे ज्यादा वीडियो डांस और लटके-झटके वाले देखे जा रहे हैं। इसी बीच एक शादी में दुल्हन को किसी लड़के के साथ डांस का तड़का लगाते हुए देखा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन और उस लड़के का डांस देख आपके भी कदम थिरकने को मजबूर हो जाएंगे। अपनी शादी में दुल्हन ने सारी हदें तोड़कर लड़के के साथ जो कमर मटकाई कि देखने वाले देखकर हैरान रह गए। साथ में खड़ा दूल्हा भी दुल्हन को इस कदर डांस करता देख सोच में पड़ (Dulhan-Devar Dance Vedio)गया और उसे एक टकटकी निगाह से देखने लगा। दुल्हन ने किया झन्नाटेदार डांस      वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग का लहंगा पहने एक दुल्हन ने ‘काली एक्टिवा’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है। दुल्हन को डांस करते देख शादी में आए मेहमानों की नजरें सिर्फ उसी पर टिकी हुई (Dulhan-Devar Dance Vedio)है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के साथ एक और लड़का डांस कर रहा है, जो दुल्हन को बराबर टक्कर देता नजर आ रहा है। साथ में खड़ा दूल्हा भी उनके साथ अपने कदम से कदम मिलाकर थिरकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जो जुगलबंदी उस लड़के और दुल्हन की देखने को मिल रही है। उसे देख लोग यहीं बोलेंगे कि लगता है दुल्हन के वाइब्स इस लड़के के साथ कुछ ज्यादा ही मैच हो रहे हैं। वीडियो पर लोगों के आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स  दुल्हन के इस डांस का वीडियो देख आपका दिल इसे बार-बार देखने को करेगा। वीडियो में दुल्हन के साथ डांस करने वाला बंदा दूल्हे का छोटा भाई बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ansh_kukreja02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया (Dulhan-Devar Dance Vedio)है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- माहौल बना दिया यार, अग्रिम भविष्य की शुभकामनायें व बधाई। दूसरे ने लिखा- पति देव नाल वी कोई स्टेप मैच कार्लो डार्लिंग। तीसरे ने लिखा- कुछ भी कहो इस समय दूल्हे की खूब जल रही होगी। View this post on Instagram A post shared by Ansh Kukreja (@ansh_kukreja02)

Entertainment

Elderly Woman Boarded Train : दुनिया की कोई ताकत अम्मा को रोक नहीं सकती…ट्रेन में अंदर जाने के लिए बुजुर्ग महिला कैसे खिड़की के अंदर घुसी…देखें Video…

प्रयागराज, 16 फरवरी। Elderly Woman Boarded Train : अभी महाकुंभ चल रहा है और हर रोज लाखों लोग संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं जो महाकुंभ से जुड़े हुए होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी महाकुंभ के कई वीडियो अब तक देखे ही होंगे। कभी वहां पहुंचे लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी वहां जाने के लिए ट्रेन की भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे महाकुंभ जाने वाली ट्रेन का बताया जा रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी नजर आ रही है। ट्रेन में बहुत सारे लोग भी नजर आ रहे हैं। वहीं एक अम्मा ट्रेन में चढ़ती नजर आ रही (Elderly Woman Boarded Train) है मगर वो किसी भी दरवाजे से अंदर नहीं चढ़ रही है बल्कि वो एक इमरजेंसी विंडो से अंदर जाते हुए नजर आ रही हैं। अम्मा जिस तरह से बिना किसी मदद के अदंर चढ़ रही हैं, उसे देखकर आप भी कहेंगे कि अम्मा इस उम्र में भी काफी फिट हैं। वीडियो कब का है इसकी जानकारी तो नहीं है मगर कैप्शन में लिखा है, ‘पूरा रेलवे डरा हुआ है दादी से, महाकुंभ।’ यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर shivajirastogi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Elderly Woman Boarded Train)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दादी को 21 तोपों की सलामी दी जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ भी हो जाए, कुंभ तो जाकर रहेंगे और डुबकी लगाकर रहेंगे, जय हो गंगा माई की। तीसरे यूजर ने लिखा- वो मुझसे ज्यादा फिट हैं। चौथे यूजर ने लिखा- दादी जी कमबैक कर रही हैं अपने नए अंदाज में। एक अन्य यूजर ने लिखा- रेल मंत्रालय सोच रहा है कि खिड़की थोड़ा और ऊपर कर दिया जाए।

Entertainment

Women Misdeeds : दो महिलाएं एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर कर रही थीं लगातार ब्लैकमेल… ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान…

बिजनौर, 16 फरवरी। Women Misdeeds : बिजनौर से एक खौफनाक खबर सामने आई है। दो महिलाएं एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थीं। परेशान युवती ने गांव झलरा के पास शनिवार सुबह बिजनौर-किरतपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गांव के एक युवक और दो महिलाओं पर धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया (Women Misdeeds)गया है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के झलरा निवासी एक युवती शनिवार की सुबह नौ बजे गांव के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और बिजनौर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी छोड़कर किरतपुर की ओर जा रहे रेल इंजन के आगे कूद गई। इंजन के आगे कूदने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मिला सुसाइड नोट घटना की सूचना पर जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि एक युवक ने उसे बुलाकर चोरी से उसका वीडियो बना लिया और उसे पता भी नहीं चला। वह अब उसे ब्लैकमेल कर रहा (Women Misdeeds)है। इतना ही नहीं, दो महिलाएं भी युवक का साथ दे रही हैं। तीनों मिलकर उसे परेशान कर रहे हैं और इसी वजह से वह आत्महत्या का रही है।  युवती की मौत की खबर से इलाके में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और साथ ही सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

Entertainment

Lalu Yadav On Delhi Railway Station : दिल्ली रेलवे स्टेशन मामले पर लालू यादव का विवादित बयान…कहा-‘कुंभ का क्या मतलब है? फालतू है कुंभ..रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए’…सुने ViDEO में क्या कहा…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। Lalu Yadav On Delhi Railway Station : देश के पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना को लेकर जहां दुख जताया वहीं कुंभ को फालतू बता दिया। उन्होंने कहा कुंभ का क्या मतलब है? फालतू है कुंभ। लालू प्रसाद यादव ने भगदड़ की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने इस हादसे के लिए पूरी तरह से रेलवे को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी (Lalu Yadav On Delhi Railway Station)चाहिए। वहीं कुंभ को लेकर उन्होंने कहा-‘कुंभ का क्या मतलब है? फालतू है कुंभ।’ बता दें कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 14 महिलाओं समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में  प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां पहले से ही लोगों की भारी भीड़ (Lalu Yadav On Delhi Railway Station)थी। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेन के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म संख्या 14 पर और प्लेटफार्म संख्या 16 के निकट ‘एस्केलेटर’ (स्वचालित सीढ़ियों) के पास भगदड़ मच गई।’’ यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई जिसके तत्काल बाद प्राधिकारियों ने कार्रवाई की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Entertainment

Investment Scheme : Wife के साथ मिलकर करें निवेश…हर महीने मिलेगा 9250/-  का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ…

नई दिल्ली, 15 फरवरी। Investment Scheme : देश के आम लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की बचत और निवेश योजनाएं चला रही है। आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने एक फिक्स इनकम मिलती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की MIS (मंथली इनकम स्कीम) की। इस स्कीम पर अभी 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जिसका भुगतान हर महीने किया जाता है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। वहीं, जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। पत्नी के साथ मिलकर खोले खाता तो मिलेगा पूरा लाभ अगर आपको इस स्कीम का भरपूर लाभ उठाना है तो आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस में एमआईएस का जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते (Investment Scheme)हैं। पत्नी के साथ जॉइंट खाता खुलवाकर आप इसमें 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट खाता खुलवाते हैं और 15 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 9250 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा। बताते चलें कि जॉइंट खाते में अधिकतम 3 व्यस्क लोगों के नाम जोड़े जा सकते (Investment Scheme)हैं। इसके अलावा, आप अपने बच्चे के नाम से भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं। 5 साल में मैच्यॉर होती है पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम 5 साल में मैच्यॉर हो जाती है। खाता बंद कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है और अपनी ब्रांच में पासबुक के साथ जमा कराना होता है। जिसके बाद आपके डाकघर खाते में ही सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते (Investment Scheme)हैं। ध्यान रहें कि खाता खुलवाने की तारीख से 1 साल के अंदर आप इसमें से कोई पैसे नहीं निकाल सकते हैं। 1 साल के बाद और 3 साल से पहले पैसे निकालने पर प्रिंसिपल अमाउंट से 2 प्रतिशत काटकर दिया जाएगा।

Entertainment

Wife Viral Video : मरे हुए पति के हाथों बनी सब्जी पत्नी ने दो सालों तक फ्रीज में रखा…मूव ऑन से पहले खाकर खत्म किया किस्सा…

नई दिल्ली, 15 फरवरी। Wife Viral Video : लोग अपनों को तो छोड़कर चले जाते हैं। लेकिन उनकी यादें उनका कभी पीछा नहीं छोड़तीं। आए दिन लोग अपनों की याद में आंसू बहाते दिख जाते हैं। अगर उस इंसान की कोई चीज रह जाती है तो लोग उसे सहेजकर अपने पास रख लेते हैं। जिससे उन्हें उनके होने का एहसास लेते रहते हैं। हाल में ऐसी ही एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें महिला अपने मरे हुए पति के हाथों आखिरी बार बनीं सब्जी को खाते दिखी। इसका वीडियो भी उसने अपने पति को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें उसने बताया कि उसके पति को मरे हुए दो साल हो चुके (Wife Viral Video)हैं। आखिरी बार उसने जो सब्जी बनाई थी उसे उसने सहेजकर फ्रीज में रख दिया था। आज दो साल बाद वह उस सब्जी को खाने जा रही है। सब्जी खाने के दौरान महिला को अपने पति की बहुत याद आई और उसकी आंखों में लबालब आंसू भर गए। मरने से पहले लास्ट टाइम पति ने बनाई थी सब्जी वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति के मोत से पहले उसके हाथों से बनी सब्जी को प्रीजर से निकालती है और उसका जिक्र करते हुए बताती है कि, 2 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। जिस दिन उसके पति की मौत (Wife Viral Video)हुई, उसी दिन उसने महिला के लिए ये सब्जी बनाई थी। जिसके बाद महिला ने उस सब्जी को अपने पति की याद में उसे एक फ्रीजर में सहेजकर रख दिया। अब महिला को अपना घर छोड़कर लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क शिफ्ट होना पड़ रहा है इसलिए वह नहीं चाहती थी कि वह इस सब्जी को बाहर फेंके। ऐसे में महिला ने उस सब्जी को खुद ही खाने का फैसला किया। महिला को वीडियो में उस सब्जी को गैस स्टोव पर गरम करते हुए भी देखा जा सकता है। 2 साल महिला ने खाया पति के हाथों बनी सब्जी वीडियो में आगे महिला ने बताया कि इस सब्जी के साथ-साथ उसमें मीट भी पड़ा हुआ है। वीडियो के अंत में महिला उस सब्जी को एक कटोरी में रखकर खाते दिख रही है। खाने के दौरान महिला अपने पति की याद में रो (Wife Viral Video)पड़ी। वीडियो में देख रही महिला का नाम सब्रीना है और फिलहाल वह 32 साल की है और वह अमेरिका में रहती है। साल 2022 में उसके पति टोनी की मौत हो गई थी। इस इमोशनल वीडियो को उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sabfortony से शेयर किया है। जिसे अब तक 70 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी दुखद प्रतिक्रिया दी। View this post on Instagram A post shared by Sabrina 🫶🏼 (@sabfortony)