Entertainment

Entertainment

Boys Stunt Video Viral : बाइक पर स्टंट कर रहे थे लड़के…पीछे आ रही थी पुलिस की गाड़ी…लेकिन लड़कों की स्टंटबाजी रूकी नहीं…फिर हुआ कुछ ऐसा…देखें Video…

नई दिल्ली, 15 फरवरी। Boys Stunt Video Viral : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जहां आपको सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं। कुछ पोस्ट में जरूरी जानकारी होती है, कुछ में न्यूज होते हैं तो कई पोस्ट में मजेदार और वायरल वीडियो एवं फोटो होते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई वीडियो या फिर फोटो वायरल न होता हो। हर दिन लोग अपने-अपने अकाउंट से कई वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और जो सबसे अनोखा होता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम वो वायरल पोस्ट आते ही होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़का खाली सड़क पर बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का चलती बाइक पर खड़ा हो गया (Boys Stunt Video Viral)है। उस बाइक को कोई भी हैंडल नहीं कर रहा है और चलती बाइक पर वो अपने हाथ में स्काई शॉट्स को जलाकर खड़ा है जिसमें से बारी-बारी शॉट्स निकल रहे हैं। वहीं बगल में एक और लड़का बाइक चलाते हुए आ रहा है जिस पर पीछे भी एक लड़का बैठा हुआ। एक समय दूसरा शख्स भी बाइक के हैंडल को छोड़ देता है और हाथ को हवा में उठा लेता है। अब आपको वीडियो का ट्विस्ट बताते हैं। उनकी बाइक के पीछे पुलिस की कार भी आते हुए नजर आ रही है। इसी को देखकर लोग भी मजे ले रहे हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @yati_Official1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया (Boys Stunt Video Viral)है। वीडियो को पोस्ट करते कैप्शन में लिखा है, ‘पीछे देखो पीछे पापा आ रहे हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब क्या होगा रे कालिया। दूसरे यूजर ने लिखा- बाकी का स्टंट जेल में। तीसरे यूजर ने लिखा- जिंदगी इतनी सस्ती क्यों बना रहे हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- पता नहीं क्या कार्रवाई हुई। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।

Entertainment

Robbery In New India Co-Operative Bank : न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से हुए थे अरबों रूपए पार…पूर्व जनरल मैनेजर ने लूटी तिजोरी…पार किए 122 करोड़ रुपये…

मुंबई, 15 फऱवरी। Robbery In New India Co-Operative Bank : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर द्वारा ब्रांच की तिजोरी लूटने की घटना सामने आई है। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक ने बैंक के खजाने से 122 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। आरोपी पूर्व जनरल मैनेजर का नाम हितेश प्रवीणचंद मेहता है। जब हितेश बैंक के महाप्रबंधक थे तो वे दादर और गोरेगांव ब्रांच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पुलिस ने दर्ज किया केस उस समय यह बात सामने आई थी कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दोनों शाखाओं के खातों से 122 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की (Robbery In New India Co-Operative Bank)थी। पुलिस ने इस मामले में बैंक के मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा दादर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। साल 2020 से 2025 के बीच हुआ घोटाला पुलिस को संदेह है कि हितेश और एक अन्य व्यक्ति इस घोटाले में शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को आगे की जांच के लिए EOW में ट्रांसफर किया गया (Robbery In New India Co-Operative Bank)है। शिकायत के मुताबिक, यह घोटाला 2020 से 2025 बीच हुआ है। दादर पुलिस ने इस संदर्भ में BNS की धारा 316(5) और 61(2) के तहत FIR दर्ज की है। RBI ने बैंक में हैराफेरी के मामले में की कार्रवाई बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है। बैंक कर्मचारियों द्वारा धन की हेराफेरी के आरोपों के कारण कार्रवाई की गई है। मुंबई स्थित इस बैंक के 1.3 लाख जमाकर्ताओं में 90 प्रतिशत से अधिक के खातों में पांच लाख रुपये तक जमा (Robbery In New India Co-Operative Bank) हैं। ऐसे में वे जमा बीमा के माध्यम से अपना पूरा धन हासिल कर सकेंगे। RBI बैंक खातों की जांच में पाईं थी खामियां सूत्रों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के खातों की जांच में कुछ खामियां पाई थी। इसके बाद बैंक के मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) ने गुरुवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह मामला बैंक के कुछ कर्मचारियों द्वारा धन के दुरुपयोग से जुड़ा है। हालांकि, उन्होंने कुल राशि या इसमें शामिल लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया।

Entertainment

GOVT Officers Suspendend : 3 सरकारी अधिकारी बर्खास्त…टेरर लिंक से था कनेक्शन…उपराज्यपाल ने लिया बड़ा एक्शन…जानें पूरा मामला…

श्रीनगर, 15 फरवरी। GOVT Officers Suspendend : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने टेरर लिंक के चलते जम्मू कश्मीर के 3 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त कर्मचारियों में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कांस्टेबल फिरदौस भट्ट भी शामिल है, जो पुलिस में रहते लश्कर के लिए काम करता था। जानकारी के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक पुलिस कांस्टेबल, एक शिक्षक और वन विभाग के एक अर्दली समेत 3 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। तीनों कर्मचारी अलग-अलग आतंकवाद से जुड़े मामलों में जेल में बंद हैं। यह बड़ी कार्रवाई उपराज्यपाल की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक दिन बाद की गई। बैठक में उपराज्यपाल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवादियों और परदे के पीछे छिपे आतंकी तंत्र को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने का निर्देश दिया था। उपराज्यपाल ने यह भी कहा था कि आतंकवाद का समर्थन और वित्तपोषण करने वालों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पिछले 13 फरवरी को मनोज सिन्हा ने कहा था कि “आतंकवाद के हर अपराधी और समर्थक को इसकी कीमत चुकानी होगी। हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी से लैस होने और आतंकवादियों को बेअसर करने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है।

Entertainment

Setence To Death : अपने ही परिवार के 6 लोगों को कुल्हाड़ी से काटने वाले दंपति को मौत की सजा…जानें क्यों बच गया आरोपी बेटा…जाने पूरा मामला…

लखनऊ, 18 जनवरी| Setence To Death : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बंथरा थाना क्षेत्र में दो बच्चों समेत अपने परिवार के छह सदस्यों की हत्या के मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने एक दंपत्ति को मौत की सजा सुनाई है। अजय सिंह और रूपा सिंह को मौत की सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि सजा का क्रियान्वयन उच्च न्यायालय द्वारा पुष्टि के अधीन है। आरोपी का बेटा नाबालिग पाया गया और उसका मामला किशोर न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया। 16 जनवरी को फैसला सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश रोहित सिंह ने मामले को “असाधारण” और निर्मम हत्या का “दुर्लभतम” मामला बताया और इस बात पर जोर दिया कि अपराध संपत्ति विवाद से प्रेरित था और अत्यधिक क्रूरता के साथ अंजाम दिया गया। सजा सुनाते हुए जज ने क्या कहा? न्यायाधीश ने कहा, “आसपास के क्षेत्र में भय और आतंक पैदा करने की इच्छा से हत्या करना, ताकि कोई भी आरोपी का विरोध करने की हिम्मत न करे, सामूहिक रूप से समाज की अंतरात्मा को इस तरह प्रभावित करता है कि एकमात्र उचित सजा मौत (Setence To Death)है।” 30 अप्रैल, 2020 को शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके भाई अजय सिंह, उसकी पत्नी रूपा और बेटे ने उसके पिता अमर सिंह, मां राम दुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी राम सखी, भतीजे सौरभ और भतीजी सारिका की कुल्हाड़ी और बंदूक से हत्या करने की साजिश रची। दोषियों पर एक लाख का जुर्माना शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोप है कि अजय सिंह ने अपने पिता से पैसे मांगे थे, क्योंकि उसे डर था कि पारिवारिक संपत्ति बेचकर उससे मिलने वाला पैसा उसके छोटे भाई अरुण को दे दिया जाएगा। मामले की सुनवाई के दौरान गवाहों ने गवाही दी कि अरुण सिंह के सिर में गोली मारी गई (Setence To Death)थी, जबकि उसकी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी गई थी। अदालत ने दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और साजिश रचने के लिए 50,000 रुपये के अतिरिक्त जुर्माने के साथ आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई। अजय सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत तीन साल की सजा और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

Entertainment

Husband Wife Case in Court : लड़कों के साथ बाहर जाती है पत्नी…पीती है शराब…कोर्ट पहुंचा पति…आया चौंकाने फैसला…

नई दिल्ली, 18 जनवरी| Husband Wife Case in Court : पति-पत्नी के बीच अजीब-अजीब के झगड़े सामने आते हैं, हाल ही में एक पति ने अपनी पत्नी की शराब की गंदी लत से परेशान होकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है| पति ने अदालत से कहा कि उसकी पत्नी बगैर बताए अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती है और शराब भी पीती है| पत्नी से छुटकारा यानी तलाक लेने के लिए पति ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उसकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी| क्योंकि अदालत ने इस पर ऐसा फैसला सुना दिया जो पति की उम्मीद के बिल्कुल उलट था| दरअसल पति तलाक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया| जस्टिस विवेक चौधरी और प्रकाश शुक्ला की डिवीजन बेंच के सामने सुनवाई के दौरान पति ने कहा कि वो अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है, क्योंकि उसकी पत्नी अपने पुरुष दोस्तों के साथ मुझे बताए बगैर बाहर जाती है और शराब भी पीती है| पति की इस शिकायत पर अदालत ने कहा कि ‘अगर शराब पीने के बाद पत्नी के ज़रिए असभ्य बर्ताव नहीं किया जाता है, तो फिर ये क्रूरता नहीं (Husband Wife Case in Court)है|’ शराब पीना क्रूरता नहीं’ अदालत ने आगे कहा,’मिडिल क्लास सोसायटी में शराब का पीना मना है और संस्कृति का हिस्सा नहीं है, लेकिन रिकॉर्ड पर ऐसी कोई चीद नहीं मिलती तो जो बताए कि शराब पीने की वजह से पति के साथ कोई क्रूरता को दर्शा रही हो|’ बता दें कि अदालत क्रूरता, परित्याग या छोड़कर जाने की बुनियाद पर केस की सुनावी कर रहा था| सुनवाई के बाद अदालत ने पाया कि ये दोनों ही आधार एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं| ‘शराब से बच्चा अस्वस्थ पैदा होने की पुष्टि नहीं’ अदालत ने दलील देते हुए कहा कि फैमिली कोर्ट भी सही है, क्योंकि ऐसी कोई ठोस बात नहीं मिलती जो यह साबित करे कि शराब पीने की वजह से बच्चा कमजोर या फिर स्वस्थ पैदा नहीं होगा, यहां तक कि इस बात की भी कोई पुष्टि नहीं है कि शराब पीने की वजह से प्रेग्नेंसी में दिक्कतें पैदा हो सकती (Husband Wife Case in Court) हैं| हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि पत्नी साल 2016 के बाद से अपने पति से अलग रह ही है| अदालत तलाक को दी मंजूरी इसके अलावा अदालत ने इस बात का भी जिक्र किया मामले में पति की ससुराल की तरफ से भागीदारी नहीं है| जिससे ये साफ हो रहा है कि पत्नी अपने ससुराल वापस लौटना नहीं (Husband Wife Case in Court)चाहती| जिसके बाद अदालत ने पति की तलाक की अर्जी को हरी झंडी दिखाते हुए मंजूरी दे दी है|

Entertainment

Teen Talaak For Compromising : पति को चाहिए था Promotiom…इसलिए पत्नी पर Boss के साथ सम्बन्ध बनाने का डाल रहा था दवाब…नहीं मानी तो कर दिया ये…

कल्याण, 18 जनवरी| Teen Talaak For Compromising : महाराष्ट्र के कल्याण से शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है| यहां रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को ऑफिस के बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और जब पत्नी ने उसे मना किया तो वह नाराज हो गया| इसके बाद आरोपी ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दी | क्या है पूरा मामला? छत्रपति संभाजी नगर में रहने वाली पीड़िता की शादी जनवरी 2024 में कल्याण में रहने वाले एक शख्स से हुई थी| शुरुआती कुछ महीने उसका रिश्ता ठीक-ठाक रहा| लेकिन, कुछ वक्त बाद उसके पति ने उसे मायके से पैसे लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया| आरोपी की एक शादी पहले भी हो चुकी (Teen Talaak For Compromising) थी| दूसरी पत्नी पर बना रहा था प्रेशर रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी अपनी दूसरी पत्नी पर प्रेशर बना रहा था. उसका कहना था कि वह उसके साथ ही रहना चहता है और पहली पत्नी को तलाक देना चाहता है| इसके लिए उसे 15 लाख की जरूरत होगी| आरोप के मुताबिक शख्स ये पैसे वह मायके से मांगने का प्रेशर बना रहा था| महिला ने ऐसा करने से इनकार किया तो दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ| बॉस से बनाओ शारीरिक संबंध इसके साथ ही आरोपी पति अपने पत्नी पर ऑफिस पार्टी में बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रहा था| लेकिन, दूसरी पत्नी ने मना कर दिया| जिससे वह नाराज हो गया और उसकी पिटाई कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने तीन बार तलाक कह (Teen Talaak For Compromising)दिया| पाड़िता ने दर्ज कराई शिकायत पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया और 20 दिसंबर को यह मामला कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया| पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जुलाई में वह उसे एक पार्टी में ले गया था और इस दौरान उसने उसे बॉस के साथ सोने की पेशकश की| हालांकि उसने इस बात से इनकार कर दिया| बाद में उसने घर पर लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक दे दिया| पहली पत्नी से नहीं हुआ था पूरी तरह तलाक टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी पत्नी को शादी के वक्त उसने यह नहीं बताया था कि उसकी पहली तलाक की कार्यवाही अभी तक लंबित है| शादी के बाद जब महिला को इस बारे में पता लगा तो इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ|

Entertainment

Air Hostess Viral Video : फ्लाइट में Video बना रहा था शख्स…एयर होस्टेस की नजर पड़ते ही हो गया खुश…लेकिन अगले ही पल सारे सपने हुए चकनाचूर…देखें Viral Video…

नई दिल्ली, 18 जनवरी| Air Hostess Viral Video : सोशल मीडिया पर फ्लाइट से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं। जहां कई बार लोग लड़ते-झगड़ते दिखते हैं तो कई बार कैमरे में खुशी के पल कैद होते हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर फ्लाइट का जो वीडियो वायरल हआ वह देख लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को एयर होस्टेस को लेकर जो गलतफहमी हुई। उससे उस बेचारे का मन बहुत ही दुखी हो गया। फ्लाइट में एयर होस्टेस का वीडियो बना रहा था शख्स वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठे-बैठ अपने मोबाइल के कैमरे में एयर होस्टेस का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा (Air Hostess Viral Video)था। जब एयर होस्टेस को इस बात को अंदाजा होता है कि शख्स अपने कैमरे में उसे कैद कर रहा है तो वह उस शख्स के कैमरे में देखते हुए अपने हाथ हिलाकर उसे ऐसा करने से मना करती है। लेकिन वह शख्स उसके इशारों पहले समझ नहीं पाता और उसे लगता है कि वह एयर होस्टेस उसे कैमरे में देखते हुए उसे हय कर रही है। यह देख शख्स खुशी से लाल-पीला होने लगता है लेकिन अगले ही पल वह एयर होस्टेस उसे एक बार फिर इशारा करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने का बोलती है। टूट गए सारे सपने जो शख्स ने संजोए थे जिसके बाद शख्स का भ्रम टूटता है और उसे आखिरकार समझ में आता है कि वह एयर होस्टेस उसे हाय नहीं बल्कि उसके कैमरे को बंद करने को बोल रही है। शख्स का भ्रम टूटते ही वह मायूस हो जाता है और अपने मोबाइल को नीचे कर कैमरे को ऑफ कर लेता (Air Hostess Viral Video)है। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने खूब लिए चटकारे वहीं वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर शख्स के खूब मजे भी लिए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- एक पल में उड़ गई बेचारे के चेहरे की सारी (Air Hostess Viral Video)रंगत। दूसरे ने लिखा- दिल टूट गया भाई का। तीसरे ने लिखा- भाई ने एक ही पल में शाद तक के सपने देख लिए थे लेकिन वे सपने ही थे एक टाइम उन्हें टूटना ही था। चौथे ने लिखा- पहले तो बेचारे के मन में लड्डू फूट रहे थे लेकिन थोड़ी ही देर में क्या से क्या हो गया।   View this post on Instagram A post shared by Sarcastic School | Updates – Hari Ram Singh (@sarcasticschool_)

Entertainment

Prisoner Jumped Of The Court : पेशी पर लाया गया कैदी…कूदा कोर्ट की तीसरी मंजिल से…हालत गंभीर…

बाराबंकी, 18 जनवरी| Prisoner Jumped Of The Court : जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी शुक्रवार को यहां अदालत की तीसरी मंजिल से अचानक कूद गया। पेशी पर आए कैदी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बेहोशी की अवस्था में है कैदी पुलिस के अनुसार, थाना जैदपुर क्षेत्र के ग्राम टिकरा मुर्तजा निवासी 50 वर्षीय इसरात को NDPS अधिनियम के एक मामले में आज दोपहर जिला न्यायालय लाया गया था और उसे अदालत नंबर 37 में पेश करना था। लेकिन अदालत की ओर जाते समय इसरात ने अचानक तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा (Prisoner Jumped Of The Court)दी। न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और कैदी बेहोशी की अवस्था में है। भागने के प्रयास में छत से कूद गया कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा और एनडीपीएस में निरुद्ध कैदी आज न्यायालय में पेशी पर गया था। उन्होंने कहा कि अदालत जाते समय भागने के प्रयास में वह छत से कूद गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो (Prisoner Jumped Of The Court)गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि कैदी की हालत गंभीर बताई जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Entertainment

Airtel Best Plan : Airtel का 84 दिन चलने वाला सस्ता प्लान…हर दिन मिलेगा 2.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग…

नई दिल्ली, 17 जनवरी| Airtel Best Plan : एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास इस समय करीब 38 करोड़ लोगों का यूजर बेस मौजूद है। अपने करोड़ों ग्राहकों को एयरटेल कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। कंपनी की लिस्ट में ग्राहकों के लिए सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स मौजूद हैं। ग्राहकों की सहूलियत के लिए एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स को कई तरह की कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। इसमें डाटा, ट्रू अनलिमिटेड, टॉक टाइम, क्रिकेट पैक्स जैसे अलग-अलग कई सेक्शन मिल जाएंगे। आप इन सेक्शन से अपनी जरूरत के मुताबिक प्लान्स को चुन सकते हैं। जब से रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ें हैं तब से लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड में भी बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों को राहत देते हुए एयरटेल ने भी लिस्ट में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल किए (Airtel Best Plan) हैं। अगर आप नया प्लान लेने जा रहे हैं तो हम आपको एक सस्ते और धांसू ऑफर वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। Airtel के इस 1199 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। मतलब आप एक प्लान से कई दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। Airtel के इस 1199 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। मतलब आप एक प्लान से कई दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ इसमें डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए के भी सबसे ज्यादा फायदेमंद (Airtel Best Plan) है जिन्हें अधिक इंटरनेट डेटा चाहिए। Airtel अपने ग्राहकों को इस प्लान में कुल 210GB डेटा दिया जाता है। आप हर दिन 2.5GB तक हाई स्पीड इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको इंटरनेट स्पीड 64Kbps की मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलती है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो यह प्लान आपको खूब पसंद आने वाला है। प्लान में आपको 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्श भी मिलता है। इसके अलावा एयरटेल इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को एयरटेल स्ट्रीम प्ले प्रीमिमय ऑफर के साथ 22 ओटीटी ऐप्स की सर्विस भी देता है।

Entertainment

Exploits Of Drunken Policemen : शराबी पुलिसकर्मियों के कारनामे…थाने में ही छिपा दी 16 बोतल शराब…चार गिरफ्तार…

पटना, 17 जनवरी| Exploits Of Drunken Policemen : बिहार के पटना में तीन पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में ही शराब छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिसकर्मियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है पटना के सुल्तानगंज थाने में तीन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर जब्त की गई शराब की 16 बोतलें छिपा दी थीं। जांच में 16 बोतलें कम मिलीं तो एसपी ने जांच शुरू की। इसके बाद 16 बोतलें थाना परिसर में ही एक पेड़ के पास बरामद की गईं। बोतलें मिलने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों और उनकी मदद करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपियों ने भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की जब्त की गई 16 बोतलें थाना परिसर में छिपाई थीं। बिहार में शराब का सेवन, बिक्री और भंडारण प्रतिबंधित (Exploits Of Drunken Policemen)है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पटना के सुल्तानगंज थाने में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस कर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। सहायक उपनिुरीक्षक, कांस्टेबल और ड्राइवर गिरफ्तार शहर पुलिस अधीक्षक (एसपी) (पूर्व) के रामदास ने बताया, ‘‘जब्त की गई शराब की 16 बोतलें सुल्तानगंज थाना परिसर में छिपाने के आरोप में पुलिस के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को की गई गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई(Exploits Of Drunken Policemen) है।’’ सुल्तानगंज थाने में तैनात पुलिस के तीनों कर्मियों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक मुरारी कुमार, कांस्टेबल नागेंद्र पासवान और चालक शैलेश कुमार के रूप में हुई है। मरीन ड्राइव से पकड़ी गई थी शराब रामदास ने बताया, ‘‘पुलिस ने 14 जनवरी को सुल्तानगंज थाने के अधिकार क्षेत्र में ‘मरीन ड्राइव’ के पास एक वाहन में 46 बोतल आईएमएफएल ले जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए लोगों को थाने ले आए, लेकिन उस वाहन और उसके चालक को वह नहीं लेकर आए। उन्होंने चालक को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया।’’ जांच के दौरान पाया गया कि जब्त की गई शराब की 16 बोतलें गायब थीं। एसपी ने बताया कि जांच शुरू की (Exploits Of Drunken Policemen)गई और सुल्तानगंज थाना परिसर में एक पेड़ के पास छिपाए गए एक बैग में वो बोतलें बरामद की गईं। चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज रामदास ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसकर्मियों की मदद करने के आरोप में चौथे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।’’ बिहार सरकार ने 2016 में राज्य में शराब बनाने, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया।