National

National

River Full Of Crocodiles : Boat लेकर निकला यमराज की मौसी का लड़का…! मगरमच्छों से भरी नदी में बेखौफ चलाई नाव…Video देख कांप जाएगी आत्मा…

नई दिल्ली, 24 जून। River Full Of Crocodiles : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सैकड़ों मगरमच्छों से भरी एक नदी में लकड़ी की छोटी-सी नाव लेकर बेखौफ होकर चप्पू चला रहा है। वीडियो को देखने से यह नजारा किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लग रहा। लेकिन यह हकीकत है, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ डरा भी रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 7700 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा (River Full Of Crocodiles)है, “चाहे कितना भी पैसा कोई क्यों ना दे दे, लेकिन मैं इस नदी में नाव लेकर कभी नहीं जाऊंगा।” मगरमच्छों से भरी नदी में शख्स ने चलाई नाव वायरल वीडियो में एक नदी दिख रही है, जहां पानी और दलदल से भरे कीचड़ में सैकड़ों मगरमच्छ लोट रहे हैं। वहीं, एक शख्स अपनी छोटी-सी लकड़ी की नाव पर सवार होकर नदी के बीचों-बीच चप्पू चला रहा है। नदी की सतह पर मगरमच्छों की भारी तादाद देखी जा सकती (River Full Of Crocodiles)है। जहां कुछ पानी में आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ की पूंछ पानी की सतह पर हिलती दिख रही है। वहीं, कुछ शांत पड़े हुए हैं, जैसे वे दोपहर की नींद के मजे ले रहे हों। खौफनाक नजारा देख डरे लोग वीडियो में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये थी कि नाव चला रहे शख्स को इस भयानक नजारे को देखने के बाद भी डर नहीं लग रहा है। नाव पर सवार होकर वह ऐसे चप्पू चला रहा है, जैसे यह उसका रोज का रास्ता हो और ये मगरमच्छ नहीं बत्तख हों। जैसे ही नाव मगरमच्छों के बीच से गुजरती है, मगरमच्छ इधर-उधर हटते हुए रास्ता खाली कर देते (River Full Of Crocodiles)हैं, मानो वे खुद ही उस शख्स को रास्ता दे रहे हों। यह पूरा नजारा देखने में इतना खौफनाक है कि किसी की भी सांसें थम जाएं। फिर भी, शख्स की हिम्मत और बेफिक्री देखकर लोग दंग हैं और बोल रहे हैं कि, “लग रहा है नाव चलाने वाला शख्स यमराज की मौसी का लड़का है।” वीडियो पर लोगों का रिएक्शन इस वायरल वीडियो पर बड़ी तादाद में लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं। जहां कुछ यूजर्स ने शख्स की हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने उसे बेवकूफ करार (River Full Of Crocodiles)दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आखिर ये मगरमच्छ इतने शांत क्यों हैं? ये सब खाते क्या होंगे?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह साहस नहीं, पागलपन है। एक गलती और जिंदगी खत्म।

National

Python Had Swallowed Monkeys : दो-दो बंदरों को निगल गया था अजगर…लोगों ने पेट दबाकर मुंह से निकाला बाहर…

नई दिल्ली, 24 जून। Python Had Swallowed Monkeys : अजगर अपने शिकार को अक्सर निगल जाता है, लेकिन कभी-कभी उसकी ये प्रवृत्ति उसकी ही जान पर भारी पड़ती है। हाल में कुछ ऐसी ही एक घटना का वीडियो देखने को मिला, जहाँ एक अजगर ने मौके पर मौजूद दो-दो बंदरों को अपना शिकार बनाते हुए निगल लिया, जिसके बाद अजगर की जान पर बन आई। यह देख स्थानीय युवकों ने साहस जुटाते हुए अजगर के रेस्क्यू का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पा लिया गया और दोनों मृत बंदरों को अजगर का पेट दबाकर उसके मुंह से बाहर निकाला गया| अजगर के पेट से निकाले गए दोनों मृत बंदर अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी, जो मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतने बड़े आकार का अजगर पहले कभी नहीं देखा। उत्तर प्रदेश के बागपत का मामला यह पूरा मामला बागपत जनपद के बालैनी क्षेत्र स्थित घटोली गांव के एक जंगल का बताया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव के पास से ही हिंडन नदी गुजर रही है। बारिश के दिनों में इस नदी का वाटर लेवल ऊपर जंगल तक आ जाता है, जिससे यहां रहने वाले अजगर अपना ठिकाना बदलकर रिहायशी क्षेत्रों की तरफ अपना रुख कर लेते हैं, जहां वे लोगों के घरों, खेत-खलिहानों और पेड़ों को अपना नया आशियाना बना लेते हैं। ऐसे में इन अजगरों से बच्चों और पालतू जानवरों जैसे भेड़-बकरियों और मुर्गा-मुर्गियों पर हमले का खतरा बना रहता है। एक ग्रामीण ने यह भी बताया कि पिछले 6 महीने में इस गांव में अब तक 15 से ज्यादा अजगर पकड़े गए हैं।

National

GF-BF In Maut Ka Kua : Bike की टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा युवक ने कराया मौत के कुएं की सैर…Video हुआ वायरल…

नई दिल्ली, 23 जून। GF-BF In Maut Ka Kua : मौत का कुआं वाला खेल तो आपने देखा ही होगा। पहले हर मेले या फिर सर्कस में ये खेल दिखाया जाता था, जिसमें कुछ बाइकर्स अपनी बाइक को लेकर गोल-गोल एक कुएं का चक्कर काटते रहते थे। इसी मौत के कुएं को दिखाने के लिए एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आया और उसे अपनी बाइक की टंकी पर बैठाकर ‘मौत के कुएं’ में रोमांचक सैर कराई। फिलहाल युवक और उसकी गर्लफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गर्लफ्रेंड को कराया ‘मौत के कुएं‘ की सैर इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर ‘मौत के कुएं’ में स्टंट करता नजर आ रहा है। लड़की बाइक की टंकी पर डरी सहमी बैठी हुई है, लेकिन जैसे ही उसका बॉयफ्रेंड स्टंट दिखाना शुरू करता है, वैसे ही वह थोड़ी सहज हो जाती है और मौत के कुएं में मजेदार सैर करती (GF-BF In Maut Ka Kua)है। गर्लफ्रेंड को रोमांचित होते देख युवक पूरे जोश के साथ बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाता है और कई चक्कर लगाने के बाद धीरे-धीरे बाइक को जमीन पर ले आता है। वीडियो पर लोगों का रिएक्शन इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ लोग युवक के स्टंट की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोग उसकी इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना ठहरा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह साहस नहीं, बेवकूफी (GF-BF In Maut Ka Kua)है। ऐसे स्टंट से न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है।” दूसरे ने लिखा, “ये मौत का कुआं अभी भी छोटे शहरों के दशहरा के मेले में देखने को मिल जाएगा।

Dirty Grandson: Humanity is ashamed...! Grandson threw his cancer-stricken grandmother on a garbage heap... Police rescued her
National

Dirty Grandson : शर्मसार इंसानियत…! पोते ने कैंसर पीड़ित दादी को कचरे के ढेर पर फेंका…पुलिस ने बचाया

मुंबई/महाराष्ट्र, 23 जून। Dirty Grandson : एक तरफ जहां दादा-दादी हर बच्चे के बचपन की सबसे प्यारी याद होते हैं, वहीं मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया। मुंबई के आरे कॉलोनी में शनिवार सुबह पुलिस को कूड़े के ढेर के पास एक बुजुर्ग महिला बेहद खराब हालत में मिलीं। महिला की पहचान 60 वर्षीय यशोदा गायकवाड़ के रूप में हुई, जो स्किन कैंसर से जूझ रही हैं। दिल को झकझोर देने वाली बात यह है कि इस हाल में उन्हें कोई और नहीं, बल्कि उनका अपना पोता कचरे के ढेर पर छोड़ गया। कई अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था मना पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने यशोदा गायकवाड़ को वहां से उठाया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उनकी हालत देखकर कई अस्पतालों ने पहले भर्ती करने से मना कर दिया। आखिरकार, शाम 5:30 बजे उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उन्होंने खुद बताया कि उनका पोता उन्हें इस हाल में छोड़कर चला गया क्योंकि उन्हें कैंसर हो गया था। बहरहाल, पुलिस अब इन पतों पर जाकर परिवार के सदस्यों का पता लगाने में जुटी है। साथ ही महिला की तस्वीर सभी स्थानीय पुलिस थानों में भेजी गई है ताकि उनके परिजनों को ढूंढा जा सके। इस घटना ने न केवल पारिवारिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज में बुजुर्गों के प्रति हो रहे अमानवीय व्यवहार की तरफ भी ध्यान दिलाया है। फिलहाल पुलिस ने महिला (Dirty Grandson) के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पोते की तलाश शुरू कर दी है।

Suspicious Suicide of Student: Student commits suicide due to love affair... serious allegations against female traffic policeman in suicide note... mention of photos and videos in mobile
National

Suspicious Suicide of Student : प्रेम संबंध में छात्र ने की आत्महत्या…सुसाइड नोट में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप…मोबाइल में फोटो और VIDEO का जिक्र

इंदौर, 23 जून। Suspicious Suicide of Student : इंदौर शहर में एक छात्र की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है। मृतक छात्र ने अपने सुसाइड नोट में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ प्रेम संबंध होने का उल्लेख करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र की मौत के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। सुसाइड नोट में मानसिक पीड़ा का ज़िक्र सूत्रों के अनुसार, छात्र का शव सोमवार सुबह उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्र ने अपनी मानसिक पीड़ा का ज़िक्र करते हुए संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि वह पिछले कुछ समय से पुलिसकर्मी के साथ रिश्ते में था, लेकिन अब उसे धोखा और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी द्वारा उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। छात्र के मोबाइल से कई ऐसे फोटो और वीडियो भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। इंदौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट में नामजद ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बयान जारी कर कहा कि, “मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” परिजनों ने लगाया शोषण आरोप वहीं, मृतक छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है। छात्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उनके बेटे का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण किया, जिससे वह टूट गया और आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हुआ। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। संबंधित पुलिसकर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मृतक छात्र ने अपने सुसाइड नोट वही मृतक के परिजनों ने बताया कि इंदौर की ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर चल रहा था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है। इसमें उसने लिखा- मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं। खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं। मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी। बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है। मुझे पता चला तो मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे। उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी। फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी। हमारी बातें आगे होती रही और सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि डर था वो मुझसे शादी नहीं करेगी। 2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। मैंने उसकी बहुत मदद की। मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। इंस्टाग्राम चैट से जानकारी इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट (Suspicious Suicide of Student) से लगी। जानकारी मुझे लगने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ प्रूफ दे दो या घर वालों से बात कर लो। तब खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। लेकिन प्रदीप को खुशबू के इरादों पर शक था। इसके बाद उसने उसके घर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Kalyugi Maa: Relationships put to shame...! Love overshadowed the affection of a three-year-old girl... She left her husband and innocent daughter and married her nephew... She said- I will not keep my daughter... Watch the video here
National

Kalyugi Maa : रिश्तों को किया शर्मसार…! तीन साल की बच्ची की ममता पर भारी पड़ा प्रेम…पति और मासूम बेटी को छोड़ भतीजे संग रचाई शादी…बोली- मैं अपनी बेटी को नहीं रखूंगी…यहां देखें VIDEO

जमुई/बिहार, 23 जून। Kalyugi Maa : बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति और तीन साल की मासूम बेटी को छोड़कर अपने ही रिश्ते में लगने वाले भतीजे से मंदिर में शादी कर ली। मामला जमुई सदर थाना क्षेत्र के सिकेरिया गांव का है, जहां अब पूरे इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ये है मामला जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय आयुषी कुमारी मूल रूप से पटना की रहने वाली है और कुछ साल पहले उसकी शादी सिकेरिया गांव के विशाल कुमार दुबे से हुई थी। इस दंपति की एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन पिछले एक साल से आयुषी का अपने पति के भतीजे सचिन दुबे से प्रेम संबंध चल रहा था। सचिन और आयुषी एक ही मोहल्ले में रहते थे, जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। मोबाइल पर बातचीत से यह रिश्ता और गहरा होता गया। आखिरकार, आयुषी ने अपने पति और बेटी को छोड़कर सचिन के साथ मंदिर में शादी कर ली। दरअसल, राजीव नगर, पटना की रहने वाली Ayushi Kumari की शादी वर्ष 2021 में Vishal Dubey से हुई थी। इस दंपति की एक बेटी भी है। लेकिन 2022 में आयुषी की जिंदगी में आया एक नया मोड़, जब उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए विशाल के भतीजे Sachin Dubey से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और ये रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया। प्यार में पागल आयुषी ने 15 जून को अपने पति विशाल और बेटी को छोड़ दिया और सचिन के साथ घर से भाग गई। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन विशाल ने सहमति दे दी और दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर लिया। आयुषी ने तलाक लेकर पति से कानूनी रूप से रिश्ता खत्म कर दिया है और अब सचिन को अपना जीवनसाथी मान चुकी है। सचिन का कहना है, हम पिछले दो सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब हमारे रिश्ते को एक नाम मिल गया है। वहीं आयुषी ने साफ कर दिया है कि उसकी बेटी अब पहले पति विशाल के पास ही रहेगी। ग्रामीणों में हैरानी इस घटना से दुबे परिवार में भारी तनाव उत्पन्न हो गया है। पति विशाल दुबे और परिजनों के लिए यह एक बड़ा सदमा है, वहीं स्थानीय ग्रामीण भी इस रिश्ते को लेकर हैरान हैं। बताया जा रहा है कि परिवार इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। कानूनी पेचीदगियां भी संभव यह मामला न सिर्फ सामाजिक दृष्टिकोण (Kalyugi Maa) से संवेदनशील है, बल्कि कानूनी रूप से भी जटिल हो सकता है, क्योंकि महिला का विवाह पूर्व में हो चुका था और उसकी एक संतान भी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस और कानून इस संबंध में क्या रुख अपनाते हैं। मंदिर में की शादी मां बोली- प्यार कभी भी हो सकत है

National

Groom-Bride Viral VIDEO : दोस्त नाचने से कर रहे थे मना…भाइयों का ज्ञान साइड में रख साली के कहने पर दूल्हे ने जमकर किया डांस…

नई दिल्ली, 23 जून। Groom-Bride Viral VIDEO : शादियों का मौसम हो और डांस का तड़का न लगे, ये हो ही नहीं सकता। भारतीय शादियों में नाच-गाना, हंसी-ठिठोली और जीजा-साली की मजाक-मस्ती बिल्कुल रस्म की तरह होती है। हाल में शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी साली के एक इशारे पर स्टेज पर डांस करने को तैयार हो जाता है। इधर, दूल्हे के दोस्त उसे नाचने से मना करते रहते हैं, लेकिन साली साहिबा की एक आवाज पर दूल्हे राजा का दिल पिघल जाता है और वे अपने दोस्तों और भाइयों के “ज्ञान” को साइड में रखकर नाचना शुरू कर देते हैं। दूल्हे का डांस हुआ वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा सूट-बूट पहने अपनी दुल्हन के साथ खड़ा है। दुल्हन स्टेज पर थिरक रही होती है और दूल्हे से भी डांस करने को कहती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दूल्हे के दोस्त और भाई उसे डांस के लिए मना करते (Groom-Bride Viral VIDEO)हैं। पहले तो दूल्हा उनकी हां में हां मिलाता है, लेकिन स्टेज पर जैसे ही साली साहिबा की एंट्री होती है, वैसे ही खेल पलट जाता है। साली दूल्हे से बड़े प्यार से कहती है कि जीजू डांस करिए ना। इस पर दूल्हा दोस्तों की बातों को भूल दुल्हन के साथ डांस करने लगता है। वीडियो में दूल्हे को कमर मटकाते हुए दुल्हन के साथ ताल से ताल मिलाकर नाचते देखा जा सकता है। वीडियो पर लोगों का रिएक्शन इस शादी वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नामक पेज से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोग कमेंट कर मजे लेने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “साली का जादू ऐसा चला कि दूल्हा भूल गया भाइयों का ज्ञान!” दूसरा बोला, “बिहार की शादियों में ऐसा ही होता है, भाई!” तीसरे ने लिखा, “मैं भी ऐसा ही डांस करूंगा, साली को इम्प्रेस करना तो बनता (Groom-Bride Viral VIDEO)है!” लेकिन इसी में कुछ लोग थोड़े गंभीर भी हो गए, जैसे एक यूजर ने लिखा, “शादी में इतना डांस? रिश्तेदार क्या सोचेंगे?” लेकिन भई, जब साली कहे और डीजे बजे, तो रिश्तेदारों की परवाह कौन करता है| View this post on Instagram A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan)

National

ATM Money Fault : आगरा के ATM से 500 रुपए निकालने पर निकले 1100 रुपए…कई लोगों ने उठाया मौके का फायदा…VIDEO वायरल…

आगरा, 23 जून। ATM Money Fault : यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ATM से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकलकर बाहर आ रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद एटीएम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग 500 की जगह 1100 रुपए निकालकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? मामला आगरा के थाना मलपुरा के नगला बुद्धा का है और ATM वन इंडिया का बताया जा रहा है। दरअसल आगरा के इस एटीएम से अचानक ज्यादा पैसे निकलने लगे। जैसे ही ये खबर फैली, वैसे ही ATM पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग ज्यादा पैसे निकालकर भी ले (ATM Money Fault)गए। ATM से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए  निकल रहे थे। ATM में गड़बड़ी की सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसने सावधानी बरतते हुए ATM को बंद कराया और इस मामले की सूचना बैंक को दी। ATM से पैसे निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही एटीएम से ज्यादा पैसे निकलने की खबर सामने आई, वैसे ही करीब 50 से 60 लोगों ने ज्यादा रुपए निकाल भी लिए। हालांकि बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने एटीएम को बंद कराया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है। अब 500 रुपए भरने पर 1100 रुपए निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (ATM Money Fault)है। लोगों का कहना है कि जो लोग एटीएम से ज्यादा पैसे निकालकर ले गए हैं, अब उनसे वसूली कैसे होगी? हालांकि अभी तक इस मामले में किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है लेकिन इस घटना की चर्चा खूब हो रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह का मामला बहुत कम सुनने में आता है।

Leopard Hunted Girl: A heart wrenching incident...! A leopard hiding near the house suddenly attacked... a mutilated body was found after some time... the family broke down on seeing it
National

Leopard Hunted Girl : दिल दहला देने वाली घटना…! घर के पास छिपे तेंदुए ने अचानक मारा झपट्टा…कुछ देर बाद मिला क्षत-विक्षत शव…देखते ही बिलख पड़ा परिवार

कोयंबटूर, 22 जून। Leopard Hunted Girl : तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के वेलपरई क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां झारखंड से आए एक मजदूर परिवार की चार साल की बच्ची तेंदुए का शिकार बन गई। मृत बच्ची की पहचान रोशनी कुमारी के रूप में हुई है, जो शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। घटना वेलपरई के कालीअम्मल रेजिडेंशियल एरिया की है। बच्ची के पिता मनोज कुंडा और मां मोनिका देवी चाय बागान में मजदूरी करते हैं। बताया गया कि घर के पास छिपे तेंदुए ने अचानक झपट्टा मारा और रोशनी को जंगल की ओर घसीट ले गया। यह सब कुछ चंद पलों में हुआ और जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तेंदुआ बच्ची को लेकर गायब हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खोजी कुत्तों की मदद से शनिवार सुबह लगभग 300 मीटर दूर एक यूकेलिप्टस के जंगल से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। शव के कई हिस्से इधर-उधर बिखरे मिले, जिन्हें इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तेंदुओं की सक्रियता वाला क्षेत्र वन अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका तेंदुओं की सक्रियता वाला क्षेत्र है और पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस हृदयविदारक घटना (Leopard Hunted Girl) ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगलों और चाय बागानों के बीच बसे मजदूर परिवारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितनी गंभीरता से काम कर रहा है। फिलहाल वेलपरई क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

Big Update Raja Murder Case: Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case...! Playing with evidence... property dealer Silom James arrested
National

Big Update Raja Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा…! सबूतों के साथ खेल…प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स गिरफ्तार…सोनम के साथ है गहरा नाता

इंदौर, 22 जून। Big Update Raja Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। शिलांग पुलिस ने इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने हत्या से जुड़े अहम सबूतों वाला काला बैग गायब किया, जिसमें 5 लाख नकद, सोनम रघुवंशी की ज्वेलरी, कपड़े, मोबाइल, दस्तावेज और एक देसी पिस्टल मौजूद थी। आरोपी विशाल चौहान ने रिमांड के दौरान किया खुलासा यह खुलासा आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान की रिमांड के दौरान हुआ, जिसने बताया कि हत्या के बाद सोनम एक किराए के फ्लैट में छिपी थी और उसी जगह वह काला बैग पहुंचाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में सिलोम जेम्स को वह बैग कार में ले जाते देखा गया। जब पुलिस ने उसे तलब किया तो वह फरार हो गया, लेकिन बाद में देवास रोड पर क्षिप्रा ब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। सबूत मिटाने के उद्देश्य से बैग को जलाया पुलिस को शक है कि सोनम के कहने पर सिलोम ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से बैग को ठिकाने लगाया या जला दिया। तलाशी के दौरान फ्लैट से कुछ जले हुए अवशेष बरामद हुए हैं, जिन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट विशाल चौहान ने 30 मई को किराए पर लिया था और सिलोम ने ही यह फ्लैट उपलब्ध करवाया था। मामले में अब तक सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। शिलांग पुलिस अब सिलोम को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाकर पूछताछ करेगी, जिससे हत्या की साजिश और सबूत मिटाने की पूरी स्क्रिप्ट से पर्दा उठने की उम्मीद है। हत्या की पृष्ठभूमि बता दें कि, राजा रघुवंशी (Big Update Raja Murder Case) ने 11 मई को सोनम से इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए, लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी।