National

National

Wild Viral Video : मगरमच्छ के मुंह में मौत से जूझ रहा था हिरण…तभी सीन में हुई Hippos की एन्ट्री फिर जो हुआ इस Video में देखें…

नई दिल्ली, 21 जून। Wild Viral Video : प्रकृति में हर दिन जीवन और मृत्यु का खेल चलता रहता है। आए दिन इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो प्रकृति के रोमांचक नजारों को दिखाने का काम करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिरण मगरमच्छ के जबड़े में फंसा हुआ नजर आ रहा है। इस वक्त हिरण अपनी जान बचाने के लिए जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा (Wild Viral Video)है। तभी इस पूरे वाकये में हिप्पोपोटामस (हिप्पो) के एक झुंड की एन्ट्री होती है, जिसके बाद यह खेल पूरी तरह बदल जाता है मगरमच्छ से हिरण को दरियाई घोड़े ने बचाया वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हिरण को नदी के किनारे एक मगरमच्छ ने अपने जबड़े में दबोच रखा है। हिरण अपनी जान बचाने के लिए छटपटाता दिख रहा है। मगरमच्छ के जबड़े से हिरण का निकलना लगभग असंभव सा लग रहा था। तभी, नदी में मौजूद एक हिप्पो का एक झुंड घटनास्थल की ओर बढ़ा चला आता है। जिनमें से एक हिप्पो तेजी से मगरमच्छ और हिरण की ओर बढ़ता है और अपने विशाल शरीर और ताकत का इस्तेमाल कर मगरमच्छ को डराकर भगा देता (Wild Viral Video)है। हिरण इस मौके का फायदा उठाकर मगरमच्छ के जबड़े से खुद को छुड़ाकर वहां से निकल लेता है, जिसे देख मगरमच्छ हाथ मलते रह जाते हैं और हिरण उनके चंगुल से बचकर निकल जाता है। प्रकृति की खूबसूरती और जानवरों के बीच एकजुटता वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 70 लाख लोगों ने देखा और 49 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां लोगों ने हिप्पो की इस बहादुरी की जमकर तारीफ (Wild Viral Video)की। एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो प्रकृति की खूबसूरती और जानवरों के बीच की एकजुटता को दिखाता (Wild Viral Video)है।” दूसरे ने लिखा, “मगरमच्छ से उसका शिकार छुड़ा लेना सबके बस की बात नहीं।”

National

Bride Viral Video : जर्दा मिलाया…हिलाया और फांक लिया…शादी वाले दिन भी गुटखा खाते दिखी दुल्हन…देखें Video…

नई दिल्ली, 21 जून। Bride Viral Video : शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। जहां कभी हंसी और मजाक-मस्ती के पल देखने को मिलते हैं तो कभी इमोशनल ड्रामा। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक पुड़ियाबाज दुल्हन अपनी शादी वाले दिन भी खुद को गुटखा खाने से रोक नहीं सकी और मौका मिलते ही गुटखा कचरने लगी। दुल्हन की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि कम से कम आज तो नहीं खाना चाहिए था शादी के दिन भी दुल्हन ने खाया गुटखा वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन शादी की रस्मों के बीच गुटखा निकालती है, उसे फाड़ती है और उसमें जर्दा मिलाती है। इसके बाद वह अपने गुटखे को अपने मुंह में डाल लेती है। फिर वह कैमरे की तरफ देखते हुए स्माइल करने लगती (Bride Viral Video)है। दुल्हन की ये सारी हरकतें कैमरे में कैद हो रही होती हैं। शादी में गुटखा खाती दुल्हन का यह बिंदास अंदाज देख लोग हैरत में पड़ गए। वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने मजेदार कमेंट कर अपने दोस्तों को टैग किया है और लिखा (Bride Viral Video)है, “हे भगवान, मेरे दोस्त को ऐसी ही बीवी देना।” वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “शादी-वादी तो होती रहेगी, पहले गुटखा जरूरी है।” दूसरे ने लिखा, “शादी वाले दिन तो छोड़ देती दीदी।” गुटखा खाना सेहत के लिए हानिकारक है भारत में गुटखा और तंबाकू खाने वाले लोगों की संख्या बड़ी तादाद में है। यह एक आम लेकिन गंभीर समस्या है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, गुटखा खाने से मुंह का कैंसर, दांतों की समस्याएं और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं View this post on Instagram A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan)

National

Fight Between Two Womens Viral Video : मुंबई की लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच हुई भयंकर लड़ाई….एक के सिर से निकला खून…Video हुआ वायरल…

मुंबई, 20 जून। Fight Between Two Womens Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन जितने भी वीडियो वायरल होते हैं, उसमें से दो-चार वीडियो लड़ाई के तो निकल ही जाते हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लड़ाई के वीडियो जो वायरल होते हैं, वो दिल्ली मेट्रो या फिर किसी दूसरे शहर के मेट्रो के ही नजर आते हैं मगर ऐसा नहीं है कि लड़ाई कहीं और नहीं होती और उनके वीडियो वायरल नहीं होते हैं। अभी सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच (Fight Between Two Womens Viral Video)हुई लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया। महिलाओं के बीच में हुई भयंकर लड़ाई मुंबई की लोकल ट्रेन को वहां की लाइफ लाइन कहा जाता है मगर इसी ट्रेन में दो महिलाओं के बीच में भयंकर लड़ाई हो गई। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि दो महिलाएं आपस में बुरी तरह से लड़ाई कर रही हैं और इस दौरान एक महिला के सिर से खून निकलता हुआ भी नजर आ रहा है। दरअसल सीट को लेकर इनके बीच में बहस (Fight Between Two Womens Viral Video)हुई और फिर यह बहस देखते ही देखते लड़ाई में बदल गई। वीडियो में कुछ महिलाओं की आवाज सुनाई दे रही हैं जो लड़ाई को रोकने और उन्हें एक दूसरे को छोड़ने के लिए कहती हैं। यहां देखें लड़ाई का वीडियो लड़ाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 17 जून का बताया जा रहा है। लोकल ट्रेन जब रात 7:32 बजे भाईंदर स्टेशन पहुंची तो रेलवे पुलिस ने दोनों महिलाओं को उतारकर उनसे पूछताछ की जिसमें यह पता चला कि मारपीट सीट के झगड़े को लेकर हुई। खैर इस मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है जिस कारण कोई मामला दर्ज नहीं (Fight Between Two Womens Viral Video)हुआ। वसई लोहमार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भगवान डांगे ने इस मामले में बताया कि यह घटना विरार की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन का था यानी वेस्टर्न रेलवे की घटना है।

Covid Situation Control: The pace of corona in India has slowed down a bit... Increase in Southeast Asia...! See the figures here
National

Covid Situation Control : भारत में कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी थीमी…दक्षिणपूर्व एशिया में बढ़त…! आंकड़े यहां देखें

नई दिल्ली, 20 जून। Covid Situation Control : भारत में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी और सतर्कता के कारण JN.1 और XFG जैसे नए वेरिएंट का पता लगाना जारी है। ज़्यादातर संक्रमण हल्के होते हैं, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है, ख़ास तौर पर उच्च जोखिम वाले समूहों में। 7 दिन से रोज 100 से कम केस मिल रहे हैं। एक्टिव केस 7264 से घटकर 5606 पर पहुंच गए। चार दिन में 1658 मरीज ठीक हुए हैं।  मौजूदा COVID‑19 स्थिति राज्यवार स्थिति संक्रमण की ट्रेंडिंग जानकारी JN.1 वैरिएंट कितना खतरनाक विशेषज्ञ सलाह

National

Danting-Panting On Bride Face : मेकअप धोया, दूल्हा रोया…! शादी में दुल्हन की रंगाई-पोताई देख हैरान रह गए लोग…चेहरे और हाथ की रंगत बिल्कुल अलग-अलग…एक बार आप देख लें Video…

नई दिल्ली, 20 जून। Danting-Panting On Bride Face : शादियों के मौसम में सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो फीड की भरमार होती है। हाल ही में शादी से ही जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक ऐसा मजेदार और हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। दरअसल, इस वायरल वीडियो में दुल्हन की रंगाई-पोताई ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया। वीडियो में दुल्हन का चेहरा गोरा-चिट्टा नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही कैमरे का फोकस उसके हाथों पर जाता है, वैसे ही रंगत का अंतर साफ दिखाई देने लगता है। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर खूब मजे ले रहे हैं मेकअप का जादू देख लोग हैरान वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का मंडप सजा है और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं। दुल्हन पूरी तरह सज-धजकर बैठी (Danting-Panting On Bride Face)है, उसका चेहरा मेकअप की वजह से गोरा और चमकदार लग रहा है। लेकिन जैसे ही कैमरे का फोकस दुल्हन के हाथों पर जाता है, वैसे ही दुल्हन के चेहरे और हाथों की रंगत में जमीन-आसमान का अंतर साफ-साफ दिखने लगता है। यह नजारा इतना चौंका देने वाला है कि लोग दूल्हे की किस्मत पर अफसोस जताने लगते हैं और कहते हैं कि बेचारे दूल्हे के साथ अन्याय हो रहा है। लोगों ने मेकअप करने वालों पर कार्रवाई की बात कही इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @meinkiakaruu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 11 लाख लोगों ने देखा और 2 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “मेकअप का कमाल देखो, चेहरा गोरा, हाथ काले।” दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “वो सब तो ठीक (Danting-Panting On Bride Face)है, बस भाई से यही कहूंगा कि सावधान रहें, सतर्क रहें… शादी के बाद हनीमून पर ना जाना बस।” तीसरे ने लिखा, “ब्यूटी पार्लर वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” चौथे ने लिखा, “दूल्हा बहुत प्यार करता है, इसलिए मेंहदी का रंग थोड़ा ज्यादा गहरा हो गया

National

Affordable Mangalsutra Viral Video : मंगलसूत्र खरीदने 1,120 रुपए लेकर पहुंचे 93 वर्षीय बुजुर्ग…दुकान मालिक ने 20 रुपए में दिया आभूषण…देखें Emotional Video…

जालना, 20 जून। Affordable Mangalsutra Viral Video : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ‘धोती-कुर्ता’ पहने 93 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के लिए ‘मंगलसूत्र’ खरीदने 1,120 रुपए लेकर आभूषण की दुकान में पहुंचे। जब उन्होंने अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा जताई, तो दुकान मालिक ने उनके प्रेम भाव से अभिभूत होकर उन्हें मात्र 20 रुपये में आभूषण दे दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसे दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। जालना जिले के निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई आषाढ़ी एकादशी उत्सव के लिए पंढरपुर की पैदल तीर्थयात्रा पर हैं। वे हाल में छत्रपति संभाजीनगर स्थित आभूषण की दुकान पर गए थे। वे जब दुकान में दाखिल हुए तो कर्मचारियों ने सोचा कि वे मदद मांगने आए (Affordable Mangalsutra Viral Video)हैं लेकिन बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं।  दुकान मालिक ने कहा, बुजुर्ग ने मुझे 1,120 रुपये दिए और कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। मैं उनके इस भाव से अभिभूत हो (Affordable Mangalsutra Viral Video)गया। मैंने आशीर्वाद के तौर पर उनसे केवल 20 रुपये लिए और दंपती को मंगलसूत्र दे दिया।

HIV Prevention Injections: Game changer medicine against HIV...! One injection will provide protection... How much is this medicine priced in India...? See here
National

HIV Prevention Injections : HIV के खिलाफ गेमचेंजर दवा…! एक इंजेक्शन से मिलेगा बचाव…भारत में इस दवा की कीमत कितनी है…? यहां देखें

नई दिल्ली, 20 जून। HIV Prevention Injections : अमेरिका की बायोफार्मा कंपनी गिलियड साइंसेज को US FDA से HIV से बचाव के लिए एक खास इंजेक्शन ‘Yeztugo’ की मंजूरी मिल गई है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह इंजेक्शन 99.9% तक एचआईवी संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुआ है और इसे हर छह महीने में सिर्फ एक बार दिया जाएगा।  जैसे ही इस इंजेक्शन को मंजूरी मिली, गिलियड कंपनी के शेयरों में 3.5% की तेजी आ गई, जो पिछले एक महीने में सबसे बड़ी बढ़त थी। सालाना आधार पर शेयरों में 17% की वृद्धि देखी गई। दवा का असली नाम लेनाकापाविर (Lenacapavir) है और इसका असर इतना ज्यादा है कि इसे एक तरह की वैक्सीन जैसा माना जा रहा है। गिलियड CEO का बयान गिलियड के CEO डैनियल ओ’डे ने इस इंजेक्शन को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “अब हमारे पास HIV को खत्म करने का एक ठोस तरीका है।” यह इंजेक्शन हर छह महीने में एक बार लिया जाएगा, जिससे दवा भूलने या स्टिग्मा का डर नहीं रहेगा। ट्रायल में शानदार सफलता 2024 में हुए एक अंतरराष्ट्रीय ट्रायल में 2,180 पुरुषों और ट्रांसजेंडर लोगों में से सिर्फ दो को छोड़कर बाकी सभी को यह दवा HIV संक्रमण से बचाने में कामयाब रही। वहीं, 2025 के एक अन्य ट्रायल में, सब-सहारा अफ्रीका की महिलाओं और किशोरियों में यह दवा 100% असरदार रही। इस दवा को साइंस पत्रिका ने ‘2024 का ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर’ भी कहा है। दवा की कीमत इस दवा के कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स हैं, जैसे इंजेक्शन साइट पर दर्द, सिर दर्द और मतली। लगभग 1.2% प्रतिभागियों को साइड इफेक्ट्स के कारण दवा बंद करनी पड़ी। इसके अलावा, इस दवा का कोई अन्य बड़ा साइड इफ़ेक्ट नहीं है। अब बात करें कीमत की, तो इस इंजेक्शन के लिए भारी-भरकम कीमत चुकानी पड़ेगी। इसकी सालाना कीमत करीब $28,218 (लगभग 24.5 लाख रुपये) होगी, जो गिलियड की पुरानी HIV प्रिवेंशन गोली Descovy से थोड़ी महंगी है। यहां मिलेगी दवा गिलियड इस इंजेक्शन को अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। साथ ही, कंपनी विकासशील देशों में भी इसका रोलआउट करना चाहती है। माना जा रहा है कि 2031 तक इसकी सालाना बिक्री $4 बिलियन पार कर सकती है। भारत में कीमत और मुकाबला भारत में गिलियड की Sunlenca दवा (लेनाकापाविर) पहले से HIV इलाज के लिए मिल रही है, जिसकी कीमत ₹23,000 प्रति बॉक्स है। वहीं, GSK की Apretude इंजेक्शन भी भारत में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹15,200 प्रति वायल है। गरीब देशों तक पहुंच पर ट्रंप की नीति का असर? गिलियड ने अक्टूबर में छह फार्मा कंपनियों के साथ समझौता किया था ताकि 120 गरीब और मध्यम आय वाले देशों में यह दवा जनरल रूप में उपलब्ध हो सके। दिसंबर में, कंपनी ने यूनाइटेड नेशंस के ग्लोबल फंड, PEPFAR और अन्य संगठनों के साथ दो मिलियन लोगों को यह दवा देने की योजना बनाई थी। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप द्वारा PEPFAR प्रोग्राम में की गई फंडिंग कटौती से इस पहल पर असर पड़ सकता है। सारांश (ब्लूमबर्ग, AFP से इनपुट्स के साथ)

College Student Suicide: Student commits suicide by jumping from the third floor...family suspects murder
National

College Student Suicide : तीसरी मंजिल से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या…परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मुंबई, 20 जून। College Student Suicide : विलेपार्ले स्थित साठे कॉलेज के तीसरे महले से छलांग लगाकर युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती ने प्रेम संबंधों के चलते आत्महत्या की है। हालांकि युवती के मोबाइल फोन की जांच पुलिस कर रही है। जिसमें पुलिस को कुछ संदेहजनक बाते स्पष्ट हुई है। फिलहाल विलेपार्ले पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करनेवाली युवती का नाम संध्या पाठक है। संध्या 21 वर्ष की थी और गुरुवार को सुबह जब वह कॉरिडोर में चल रहा थी तब अचानक से जोरदार आवाज आई, जिसके आबाद अफरा तफरी मच गई। पता चला कि संध्या तीसरे महले से गिर गई है। घटना को जानकारी संध्या के परिवारवालों और पुलिस को दी गई। संध्या को आनन फानन में अस्प्ताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाआ के बाद कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह एक हादसा था और संध्या का संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गई। मोबाइल में मिले संदेहास्पद मैसेज हालांकि, संध्या के परिवारवालों ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि संध्या आत्महत्या (College Student Suicide) जैसा कदम नहीं उठा सकती। उनका आरोप है कि किसी ने उसे जानबूझकर तीसरी मंजिल से धक्का दिया और उसकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन मोबाइल में कुछ संदेहास्पद मैसेज मिले हैं। जिसकी पड़ताल विले पार्ले पुलिस कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला प्यार से जुड़ा हुआ हो सकता है, जिसके कारण उसने आत्महत्या की होगी, लेकिन मामले की जांच जारी है। सीनियर इंस्पेक्टर गबाजी चिमटे ने बताया कि मामले में एडीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

National

Weird Stage Viral Video : यहां तो सीन ही उल्टा चल रहा है…वायरल Video एक बार आप भी देखिए…

नई दिल्ली, 20 जून। Weird Stage Viral Video : लोग जब कभी भी बोर होते हैं या फिर वो मनोरंजन की तलाश करते हैं तो वो सीधे सोशल मीडिया की तरफ बढ़ते हैं क्योंकि यहां छोटे-छोटे वीडियो होते हैं और इंसान एक पसंद न आने पर दूसरे पोस्ट पर तुरंत जा सकता है। आप भी अगर उन्हीं लोगों में से एक हैं और सोशल मीडिया पर हर दिन थोड़ा समय बिताते हैं तो फिर आप एक बात जानते ही होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल जरूर होता है। सोशल मीडिया पर रोज जो चीजें पोस्ट होती हैं, उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि उसमें क्या नजर आया। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो देखे होंगे जो ऑर्केस्ट्रा के रहे होंगे। उन वीडियो में दिखता है कि स्टेज पर लड़कियां डांस करती (Weird Stage Viral Video)हैं और आदमी उन्हें पैसे देते हैं। मगर इस वायरल वीडियो में सब कुछ उल्टा चल रहा है। वीडियो में नजर आता है कि एक आदमी स्टेज पर खड़े होकर डांस कर रहा है और नीचे खड़ी लड़कियां उसे पैसे दे रही हैं। लड़कियों के हाव-भाव से ऐसा लगता है जैसे मजाकिया अंदाज में इस वीडियो को बनाया गया है मगर वीडियो वायरल तो हो ही रहा है। यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह वीडियो कब और कहां का है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @its_satvik नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘Uno Reverse’ लिखा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Weird Stage Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लौंडा नाच हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरा देश बदल रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई ने ज्यादा दारू पी ली। चौथे यूजर ने लिखा- ये कहां आ गया भाई मैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई इतना गंदा डांस कर रहा है।

National

Kinner Boy Viral Video : सीट पर किन्नर के आने से पहले लड़कों ने किया ऐसा काम कि Video हो गया वायरल…

नई दिल्ली, 20 जून। Kinner Boy Viral Video : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है। हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएगा और आप अगर डेली एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने तो सोशल मीडिया को अच्छे से समझ लिया होगा। आपको यह भी पता होगा कि हर दिन पोस्ट होने वाले वीडियो और फोटो में से ही कुछ वायरल भी होते हैं जिन्हें आप और हम देखते भी हैं। जुगाड़, लड़ाई, स्टंट, ड्रामा और डांस के वीडियो का तो सोशल मीडिया पर वायरल होना बहुत ही आम बात है। इसके अलावा मजेदार तस्वीरें भी वायरल होती (Kinner Boy Viral Video)हैं। आइए अब आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं जो अभी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो लड़के अपनी-अपनी सीट पर बैठे हुए हैं और एक दूसरे से मजे-मजे में लड़ रहे हैं। अगले ही पल ये लड़के अपनी-अपनी सीट पर सोने की एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ये लोग इसलिए करते हैं ताकि किन्नर को पैसे न देने पड़े। दरअसल ट्रेन में एक किन्नर नजर आती है जो उनके सीट पर आने ही वाली थी। उसके आने से पहले ही वो सोने की एक्टिंग करने लगते हैं। किन्नर भी इन्हें सोते देख, इनके माथे पर हाथ फेरकर आगे बढ़ जाती (Kinner Boy Viral Video)है। अब यह वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे मजाकिया अंदाज में बनाया गया है मगर अभी तो ये वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Psychhshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया (Kinner Boy Viral Video)है। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये लोग फर्स्ट एसी में क्यों नहीं आते?