National

Strict Action by DGCA: Strict action by DGCA...! Special security checks of all Air India Dreamliner planes mandatory from midnight of 15 June VIDEO
BREAKING NEWS, National

Strict Action by DGCA : DGCA की कड़ी कार्रवाई…! 15 जून की मध्यरात्रि से Air India के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष सुरक्षा जांच अनिवार्य VIDEO

नई दिल्ली, 13 जून। Strict Action by DGCA : भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन-bound फ्लाइट AI171 की दुर्घटना के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया है। इस आदेश के तहत, DGCA ने 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की विशेष जांच प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करे। दुर्घटना का विवरण 12 जून 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने चमत्कारी रूप से जान बचाई। विमान ने उड़ान के कुछ ही समय बाद एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया, जिससे अतिरिक्त जान-माल की हानि हुई। DGCA के आदेश DGCA ने एअर इंडिया को आदेश दिया है कि वह 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से पहले अपने सभी बोइंग 787 विमानों की विशेष तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से करे। इसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा जांच शामिल हैं। इसके अलावा, टेकऑफ से पहले के पैरामीटर्स की समुचित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग इस दुर्घटना की जांच में भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB), संघीय विमानन प्रशासन (FAA), बोइंग और जनरल इलेक्ट्रिक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ भी शामिल हैं। डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की रिकवरी से जांच (Strict Action by DGCA) में मदद मिल रही है।

National

Pratapgarh Couple Missing : 13 दिन, 1000 फीट खाई और इंतज़ार…हनीमून पर गया नवविवाहित जोड़ा अब भी लापता…

प्रतापगढ़, 13 जून| Pratapgarh Couple Missing : 5 मई को सात फेरे, 25 को हनीमून की शुरुआत और 29 को एक ऐसा हादसा, जिसने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। प्रतापगढ़ के रहने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता सिंह पिछले 13 दिनों से लापता हैं। सिक्किम में भारी बारिश के बीच जिस वाहन में यह नवविवाहित जोड़ा सफर कर रहा था, वह कथित रूप से 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया। कौशलेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भतीजे हैं। उनकी शादी 5 मई को धनगढ़ सराय चिवलाहा के विजय सिंह की बेटी अंकिता से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद, 25 मई को दोनों हनीमून के लिए सिक्किम रवाना हुए और 26 मई को मंगन (Pratapgarh Couple Missing)पहुंचे। लेकिन 29 मई को, लाचेन से लाचुंग लौटते वक्त, अचानक मौसम बिगड़ गया और उनकी गाड़ी तीस्ता नदी के करीब गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गाड़ी में दंपति के अलावा ड्राइवर और अन्य यात्री भी सवार थे — कुल 9 लोग लापता हैं। फिलहाल तीस्ता नदी के किनारे और घाटियों में सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग (Pratapgarh Couple Missing)पाया। परिजन अब भी हर उम्मीद से बंधे हैं। कौशलेंद्र के चाचा दिनेश सिंह कहते हैं, “सरकार से सिर्फ यही मांग है कि सर्च ऑपरेशन में और तेजी लाएं। हमारी बहू-बेटा जिंदा हों या न हों, हमें बस उनका पता चल जाए।” इस हादसे ने प्रतापगढ़ ही नहीं, पूरे उत्तर भारत को झकझोर दिया है। एक नई ज़िंदगी की शुरुआत के कुछ दिन बाद ही ऐसा अंत, कोई सोच भी नहीं सकता।

National

Air India Crash Survivor Story : जिंदगी ने जाम में ली करवट…10 मिनट की देरी ने भूमि चौहान को मौत की उड़ान से बचाया…

अहमदाबाद, 13 जून| Air India Crash Survivor Story : जिंदगी और मौत के बीच का फासला कभी-कभी सिर्फ 10 मिनट का होता है। और यह बात गुजरात की भूमि चौहान पर अक्षरशः लागू होती है। जिस फ्लाइट में उन्हें सवार होना था, वह कुछ मिनट बाद एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई। लेकिन ट्रैफिक जाम ने उन्हें उस विमान में चढ़ने से रोक दिया—और शायद यही उनका जीवन रक्षक बन गया। भरूच की रहने वाली भूमि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर AI-171 फ्लाइट पकड़ने पहुंच रही थीं, जो लंदन जा रही थी। फ्लाइट का समय दोपहर 1:10 था, पर जाम के चलते वे 10 मिनट लेट हो (Air India Crash Survivor Story)गईं। एयरपोर्ट पर चेक-इन न हो पाने की वजह से उन्हें लौटा दिया गया। “शुरुआत में मुझे लगा कि फ्लाइट छूट गई, ये मेरी गलती है,” भूमि ने कहा। “लेकिन जब हादसे की खबर सुनी, मैं कांप उठी। अब लगता है कि देर होना ही मेरी किस्मत में लिखा था।” यह वही फ्लाइट थी जो अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुई, और 265 लोगों की मौत का कारण बनी। भूमि इस फ्लाइट में अकेले लंदन लौटने वाली (Air India Crash Survivor Story)थीं। वे दो साल बाद भारत आई थीं और अब वापस अपने पति के पास लौट रही थीं। “मैं सोच नहीं पा रही कि कैसे बच गई,” भूमि की आंखों में आंसू थे। “यह चमत्कार है। पर जिन लोगों की जान गई, उनके लिए मेरा मन भारी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

Monsoon Moves: Monsoon rain in Chhattisgarh...! IMD predicted heavy rain from this day
National

Accident Alerted The Government : एक हादसे ने सरकार को किया अलर्ट…एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…घटना ने झकझोर दिया पूरे प्रदेश को…जानें पूरा मामला…देखें Video…

रीवा,  13 जून। Accident Alerted The Government : रीवा के निराला नगर में उल्टी-दस्त के बाद एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। राज्य सरकार ने तुरंत विशेष निगरानी और इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी है। सरकार ने उठाए ये राहत और सुरक्षा के कदम: 24×7 हेल्थ कंट्रोल रूम: रीवा सहित आस-पास के जिलों में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कंट्रोल रूम शुरू। शिकायत मिलते ही तुरंत एंबुलेंस और डॉक्टर (Accident Alerted The Government)पहुंचेंगे। गांव-गांव मेडिकल टीम: स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांवों में जाकर जांच, सैंपल कलेक्शन और दवाओं का वितरण कर रही है। पेयजल की जांच: पीएचई विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर मोहल्ले और गांव के पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट 48 घंटे में (Accident Alerted The Government)दें। मुआवजा व सहायता की घोषणा: प्रभावित परिवार को तत्काल राहत के रूप में ₹2 लाख की सहायता राशि और अंत्येष्टि के लिए विशेष सहायता देने की घोषणा की गई है। जन-जागरूकता अभियान: बीमारी फैलने से रोकने के लिए डोर-टू-डोर अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत की गई है।

National

Guna Mother Son Murder Case : जिस बेटे के लिए मांगी थीं मन्नतें….उसी के हाथों गला घुटा…IVF बेटे की हत्या में मां गिरफ्तार…

गुना, 13 जून। Guna Mother Son Murder Case : मध्यप्रदेश से आई यह कहानी सिर्फ एक हत्या नहीं, एक टूटते रिश्ते की भयावह कहानी है, जो समाज के सामने एक बड़ा सवाल छोड़ती है — क्या मां जैसी मूरत भी कभी मोनस्टर बन सकती है? अभ्युदय जैन, 15 साल का होनहार छात्र, जिसे उसकी मां अलका जैन ने IVF के ज़रिए जन्म दिया था। शादी के 7 साल बाद बेटे की किलकारी गूंजी थी, और उस समय पूरे मोहल्ले में मिठाई बंटी थी। लेकिन 14 फरवरी 2025 — वैलेंटाइन डे के दिन, वह बेटा अपने ही घर के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला। मां ने कहा – आत्महत्या… लेकिन पोस्टमार्टम ने खोला राज़। गले में दबाव के निशान, शरीर पर चोट, और टूटे हुए बयान… ये सब एक ऐसी कहानी कह रहे थे, जिसे मां छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही (Guna Mother Son Murder Case)थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद जो सामने आया, उसने पुलिस को भी झकझोर दिया — अभ्युदय की गला घोंटकर हत्या की गई थी। “बेटा हर बात में टोकता था… कपड़ों पर, बिंदी पर… बहुत चुभता था उसकी बातें करना।” मां अलका के बयान में यह कबूलनामा मिला — और यहीं से कहानी की असली गहराई खुलती (Guna Mother Son Murder Case)है। यह एक संघर्ष था — नए जमाने के बच्चे की सोच और पारंपरिक मां की भावनाओं के बीच, जिसमें एक पल के गुस्से ने एक जिंदगी छीन ली।

Operation Honeymoon: Raja Raghuvanshi's body found... Sonam was in Indore that day... After 3 failed attempts of murder... Fourth attempt successful... Meghalaya Police reveals
National

Operation Honeymoon : राजा रघुवंशी की जब लाश मिली…उस दिन सोनम इंदौर में थी…हत्या के 3 असफल प्रयासों के बाद…चौथा प्रयास सफल…मेघालय पुलिस का खुलासा

इंदौर, 13 जून। Operation Honeymoon : इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय के चेरापूंजी स्थित वेई सावडोंग झरने के पास हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, यह हत्या का चौथा प्रयास था, जो सफल हुआ। पहली कोशिश रही असफल पुलिस के अनुसार, राजा को मारने की पहली कोशिश कामाख्या में की गई थी जो असफल रही। इसके बाद गुवाहाटी, नोंग्रियात और मावलाख्यात के बीच दो और कोशिशें की गईं जो भी असफल रहीं। अंततः, 23 मई को वेई सावडोंग झरने के पास राजा की हत्या कर दी गई। मेघालय पुलिस ने पांचों आरोपियों से पहले दिन की पूछताछ के बाद यही दावा किया है। एसपी विवेक स्येम का कहना है कि सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह मास्टरमाइंड है और सोनम इसमें बराबरी की पार्टनर है। राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले ही राज ने इस हत्याकांड का प्लान तैयार कर लिया था। पुलिस का ये भी कहना है कि सोनम का नेपाल नहीं बल्कि सिलिगुड़ी जाने का प्लान था। वह खुद को एक पीड़ित के तौर पर पेश करना चाहती थी। उसने अपने बचाव के लिए कहानी भी तैयार कर ली थी, लेकिन पुलिस का प्रेशर बढ़ा तो वह गाजीपुर के ढाबे पर पहुंच गई। एसपी विवेक स्येम ने बताया कि सोनम 26 मई से गाजीपुर पहुंचने के पहले तक इंदौर में ही रही। राज कुशवाह ने इंदौर में सोनम के लिए किराए के कमरे का बंदोबस्त किया था। सोनम वहीं रह रही थी, लेकिन 7 जून को राज ने सोनम को फोन पर बताया कि पुलिस आकाश तक पहुंच गई है। तब सोनम इंदौर से रवाना हुई। सोनम सिलीगुड़ी जाकर खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करना चाहती थी। पुलिस का प्रेशर बढ़ा तो वह गाजीपुर में एक ढाबे पर ठहर गई। सुपारी देकर हत्या करवाने की थ्योरी गलत एसपी ने ये भी साफ किया कि सुपारी देकर हत्या करवाने की थ्योरी गलत साबित हुई है। ये पता लगा है कि विशाल चौहान, आनंद और आकाश, राज के दोस्त हैं। इसमें एक राज का करीबी रिश्तेदार है। पूछताछ और जांच में ये पता चला है कि राज को उसकी प्रेमिका तक पहुंचाने के लिए ही ये सभी दोस्त सोनम के पति को मौत के घाट उतारने के लिए तैयार हुए थे। ये भी पता चला है कि सोनम ने विशाल, आकाश और आनंद को खर्च के लिए 15 हजार रुपए दिए थे, लेकिन ये पैसे हत्या की सुपारी के लिए नहीं थे। ये रुपए उन्हें बतौर खर्चा दिए गए थे। 23 मई को राजा की हत्या के बाद गुवाहाटी, सिलिगुड़ी, पटना से लखनऊ होकर इंदौर पहुंची सोनम 7 जून तक इंदौर में ही राज के दिलाए किराए के कमरे रहती रही। 2 जून को जब राजा रघुवंशी की लाश मिली, उस दिन सोनम इंदौर में ही थी। सोनम सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सर्च ऑपरेशन की भी पूरी खबर रख रही थी। यही वजह थी कि जब सोनम का भाई गोविंद सर्च ऑपरेशन (Operation Honeymoon) के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा था, तब सोनम एक बार फिर सिलिगुड़ी जाने का प्लान करने लगी। वह ऐसा इसलिए कर रही थी कि क्योंकि भाई गोविंद का संदेह था कि राजा की हत्या के बाद तस्कर सोनम को बांग्लादेश ले गए होंगे। सोनम अपने भाई के संदेह को सही साबित करने के लिए गाजीपुर से 600 किमी दूर सिलिगुड़ी जाकर नई कहानी रचने वाली थी। एक महीने पहले से इंदौर में लिया था किराए पर फ्लैट पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम वापस इंदौर आई और 14 दिनों तक किराए के एक फ्लैट में छिपकर रही। सोनम को मालूम था कि राजा की हत्या के बाद उसे लंबे वक्त तक अंडरग्राउंड रहना पड़ेगा। इसीलिए, एक महीने पहले ही उसने इंदौर में यह फ्लैट किराए पर ले लिया था। 9 लाख रुपये कैश लेकर गई थी सोनम पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या की साजिश सोनम और राज ने मिलकर शादी से 11 दिन पहले ही तैयार कर ली थी। राजा की हत्या से लेकर, इंदौर में छिपने और इसके बाद लूट की फर्जी कहानी सुनाने तक, सोनम का प्लान पूरी तरह से मजबूत था। छिपने के दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचने के लिए वह अपने साथ 9 लाख रुपये लेकर गई थी।

Operation Rising Lion: Israel's huge attack on Iran...! News of Iran's Chief of Staff being killed... Watch the VIDEO here
BREAKING NEWS, Education, National

Operation Rising Lion : इजरायल का ईरान पर बहुत बड़ा अटैक…! ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ के मारे जाने की खबर…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 13 जून। Operation Rising Lion : इज़रायल ने ईरान के खिलाफ एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की, जिसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ कहा गया। इस हमले में तेहरान सहित कई प्रमुख ईरानी शहरों में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, और कई महत्वपूर्ण सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया। प्रमुख हमले और लक्ष्य इज़रायल का रुख और बयान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को “देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक” बताते हुए कहा कि ईरान के पास पर्याप्त यूरेनियम है जिससे वह परमाणु बम बना सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन “जब तक जरूरत होगी तब तक जारी रहेगा”। अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया क्षेत्रीय प्रभाव और सुरक्षा उपाय इस हमले के बाद, इराक ने अपने एयरस्पेस (Operation Rising Lion) को बंद कर दिया है, और तेल की कीमतों में 7% से अधिक की वृद्धि हुई है। इज़रायल में सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है, और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह घटना मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा सकती है और वैश्विक राजनीति पर भी प्रभाव डाल सकती है।

New Twist in Raja Murder Case: Sonam stayed with her lover for 14 days after Raja's murder...he used to call her 'didi'...but treated her like a wife...brother left the house in embarrassment...father locked himself in the room
National

New Twist in Raja Murder Case : राजा की हत्या के बाद 14 दिन तक प्रेमी के साथ रही सोनम…’दीदी’ तो बुलाता था…मगर पत्नी की तरह व्यवहार…शर्मिंदगी में भाई ने छोड़ा घर…पिता ने खुद को किया कमरे में बंद

इंदौर, 13 जून। New Twist in Raja Murder Case : देश भर में चर्चित इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए-नए पर्दाफाश हो रहे हैं। शिलांग पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद गुरुवार को बताया कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। दोनों पहले से रिलेशनशिप में थे। पांचों आरोपित आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर राज दिखावे के लिए सोनम को ‘दीदी’ बुलाता था, मगर पत्नी की तरह उसकी देखभाल करता था। उसी ने शिलांग ले जाकर राजा की हत्या करने और छुपने से लेकर पुलिस व परिवार को गुमराह करने की पूरी योजना बनाई थी। राजा की हत्या के बाद जब सोनम इंदौर आई और किराए के कमरे में छुपी रही, इस दौरान राज ने उसके लिए दाल-आटा भी खरीदा। सोनम करीब 14 दिन इंदौर में रुकी, इसके बाद राज ने ही टैक्सी से उसे गाजीपुर भेजा। शिलांग पुलिस आरोपित सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल उर्फ विक्की, आनंद कुर्मी और आकाश से पूछताछ कर रही है। पांचों आरोपित आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपित शुरू में पुलिस को गुमराह कर रहे थे, मगर अब टूट चुके हैं। सोनम और राज के बीच अवैध संबंध ईस्टर्न रेंज के डीआइजी डेविड एनआर मार्क का दावा है कि सोनम और राज के बीच अवैध संबंध थे। सोनम ने परिवार के दबाव में शादी करना स्वीकारा था। पुलिस ने राज के पेटीएम ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाली तो पता चला कि उसने सोनम के लिए सात हजार रुपये का किराना सामान खरीदा था। डीआइजी के मुताबिक सोनम और राज को तस्दीक के लिए इंदौर लाया जाएगा। बता दें कि 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए 21 मई को शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को आखिरी बार उनकी स्वजन से बात हुई थी। दो जून को राजा का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया था। 17 दिन से गायब सोनम नौ जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद हत्याकांड का राज खुला। लॉकअप में इमोशनल होने का ड्रामा ईस्टर्न रेंज के डीआइजी के मुताबिक सोनम व राज से पुलिस अकेले-अकेले में पूछताछ कर रही है। सोनम गलत जानकारी भी दे रही है। उसके द्वारा बताई गई बातों को हम स्थापित कर रहे हैं। लॉकअप में कई बार वह इमोशनल होने का ड्रामा कर रही है। अगले दो से तीन दिनों में घटनास्थल पर आरोपितों को ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाएगा। सोनम के भाई गोविंद ने शर्मिंदगी से घर छोड़ा, पिता ने खुद को कमरे में किया बंद सोनम ने छह परिवार बर्बाद कर दिए। सब उसी को कोस रहे हैं। सोनम के भाई गोविंद ने शर्मिंदगी के कारण घर छोड़ दिया है। वह शिलांग से इंदौर आ गया, मगर घर नहीं गया। बुधवार को राजा के घर गया था, पर खुद के घर नहीं गया। वह होटल में रुका हुआ है। राज, आकाश, आनंद और विशाल के घर से भी सिसकियां सुनाई देती हैं। राजा के दोनों भाई आज भी उसकी मौजूदगी का एहसास करते हैं। राजा उनकी बातें सुने, इसलिए उसके बेडरूम में ही वह बात करते हैं। राजा के भाई विपिन के मुताबिक राजा ने अपनी पसंद से घर बनवाया था। आज भी उसका बेडरूम सजा हुआ है। सोनम के पिता देवी सिंह चार दिनों से घर से बाहर नहीं निकले विपिन को लगता है राजा (New Twist in Raja Murder Case) हमारे साथ ही है। सोनम के घर का भी कुछ ऐसा ही हाल है। सोनम के पिता देवी सिंह चार दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं। अंदर से दरवाजा बंद है। दूध लेने के लिए एक बार दरवाजा खुलता है। कारों पर धूल जमी है। बच्चों को भी बाहर नहीं निकलने देते।

National

Stuntbaaz Ladki Viral Video : लड़की ने किया ऐसा स्टंट…उसके बाद जो हुआ पैरों तले खिलसकेगी जमीन…देखें Video…

नई दिल्ली, 12 जून। Stuntbaaz Ladki Viral Video : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही नॉर्मल हो गया है। जितने लोगों के पास स्मार्ट फोन है, लगभग वो सभी सोशल मीडिया का यूज करते हैं और अपने फ्री समय में वहां जाकर अपना मनोरंजन करते हैं। आप कभी सफर करते हुए लोगों को देखेंगे तो आधे से ज्यादा लोग किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रोलिंग करते हुए मिलेंगे। आप भी सोशल मीडिया पर अगर हैं तो फिर आपने यह देखा होगा कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कोई वायरल पोस्ट हैरान करता है तो कोई हंसने पर मजबूर कर देते है। किसी वायरल पोस्ट को देख लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं तो कुछ पोस्ट लोगों को अपने स्कूल के दिनों की याद दिला देते हैं। अभी भी वायरल हो रहा है एक वीडियो सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की किसी घर या फिर बिल्डिंग के छत की बाउंड्री पर बैठी हुई (Stuntbaaz Ladki Viral Video)है। लड़की उल्टी दिशा में बैठी हुई है और उसके बिल्कुल सामने एक खंभा हो जो स्ट्रीट लाइट या फिर कैमरे का हो सकता है। लड़की वहां से बिना डरे कूदती है और सीधे उस खंभे को पकड़ती है। इसके बाद वो बहुत ही आराम से उस खंभे से फिसलते हुए नीचे आती है और उतर जाती है। इस तरह उसने स्टंट किया है जो अब वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @riyapathak123 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘ये लड़की तो टार्जन की बहन लगती है’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देखा (Stuntbaaz Ladki Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एख यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत खतरनाक। दूसरे यूजर ने लिखा- और स्पाइडरमैन की बुआ। कई सारे यूजर्स ने हैरान होने वाला रिएक्शन दिया है

National

Air India Plane Crash : गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी सहित 242 लोग थे सवार…100 शव मिलने की खबर…हादसे का पहला वीडियो आया सामने…यहां देखें भयानक बैक टू बैक VIDEO

अहमदाबाद, 12 जून। अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। अभी तक 100 शव मिलने की खबर आई है। हादसे का पहला वीडियो आया वीडियो हादसे का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद सेकंड में जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक करीब 400 फीट की ऊंचाई से इस विमान को नीचे गिरते देखा जा सकता है। जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और जोरदार धमाका सुनाई दिया। रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि सबकुछ राख और मलबे में तब्दील हो चुका है।