National

National

Sudden Cardiac Arrest : जीवन का कोई भरोसा नहीं…चलते-चलते अचानक वकील की मौत से हड़कंप…CCTV में कैद हुई घटना देखें और सावधान रहें

लखनऊ, 10 जून। Sudden Cardiac Arrest : सरोजनीनगर तहसील परिसर में शुक्रवार को एक युवा वकील की अचानक मौत से सनसनी फैल गई। 26 वर्षीय अधिवक्ता पवन सिंह तहसील में चलते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य वकीलों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना तहसील में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, अधिवक्ता की असमय मृत्यु से वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में चलते-चलते या मामूली गतिविधियों के दौरान अचानक मौत के कई मामले सामने आए हैं। मई में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 25 वर्षीय रेहान कुरैशी खाना खाने के बाद दुकान के लिए निकला था और रास्ते में अचानक गिरकर उसकी मौत हो गई। यह घटना भी CCTV में कैद हुई थी। इन लगातार सामने आ रही घटनाओं ने युवाओं में अचानक हृदयगति रुकने जैसे स्वास्थ्य मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Accident, National

Google Maps Accident : जब तकनीक बन जाए जाल…गूगल मैप की ग़लती से अधूरे पुल पर लटकी कार…बाल-बाल बचे तीन लोग…देखें Video…

महराजगंज, 10 जून। Google Maps Accident : एक पल की चूक और तकनीक पर अंधविश्वास जानलेवा साबित हो सकता था। यूपी के महराजगंज जिले में गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे तीन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी कार अचानक एक अधूरे फ्लाईओवर के किनारे जाकर लटक गई। यह चौंकाने वाली घटना गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर बीते रविवार रात घटी। गूगल ने रास्ता दिखाया… पर मंज़िल मौत के करीब थी लखनऊ नंबर की यह कार गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर की ओर जा रही थी। ड्राइवर पूरी तरह गूगल मैप के निर्देशों पर निर्भर था, लेकिन मैप ने उन्हें सीधे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया। फ्लाईओवर का एक सिरा बन चुका था और दूसरा सिरा अधूरा (Google Maps Accident)था, जहां मिट्टी डालकर काम जारी था। जैसे ही कार उस ओर बढ़ी, वह पुल के आखिरी किनारे पर जाकर लटक गई। मौत से चंद इंच दूर… लेकिन बच गई ज़िंदगी चमत्कार ही कहा जाएगा कि कार में सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित रहे। न कोई गंभीर चोट, न कोई जानमाल का नुकसान। मौके पर पहुंची पुलिस और निर्माण एजेंसी की मदद से कार को नीचे उतारा गया। गूगल मैप की भरोसेमंदी पर फिर उठा सवाल यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप के चलते इस तरह की घटना हुई हो। लेकिन इस बार मामला और गंभीर था, क्योंकि मामला फ्लाईओवर से गिरने जैसा खतरनाक (Google Maps Accident)था। “निर्माण स्थल पर कोई चेतावनी बोर्ड या अवरोध नहीं था, जिससे ये हादसा हुआ” – पुलिस अधिकारी किसकी जिम्मेदारी? सवाल अब यह है कि ऐसे मामलों में गलत दिशा दिखाने वाली डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसियां – इन सबमें किसकी लापरवाही अधिक है? और क्या ऐसे एप्स को लेकर कोई स्थानीय निगरानी तंत्र होना (Google Maps Accident)चाहिए? चेतावनी सिर्फ खबर नहीं, ज़रूरत बन चुकी है! यदि आप गूगल मैप का उपयोग कर रहे हैं, तो विशेष रूप से निर्माणाधीन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में आंखें बंद करके भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।

Raghuvanshi Murder Case: Part of Sonam's WhatsApp chat surfaced... in which she wrote- 'Raja is getting closer, I don't like it at all...
National

Raghuvanshi Murder Case : सोनम की WhatsApp Chat का हिस्सा आया सामने…जिसमें लिखा- ‘राजा करीब आ रहा है, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं…

इंदौर, 10 जून। Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नया और नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपनी शादी के महज तीन दिन बाद ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रच ली थी। यह जानकारी उनकी चैट्स से मिली है, जिनमें उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा से राजा को मारने की योजना बनाई थी। चैट्स में सोनम ने लिखा था कि राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि शादी के बाद ही सोनम ने राजा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। इसके बाद, उसने राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय जाने की योजना बनाई, जहां राजा की हत्या की गई। इस मामले में पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया है, और वह शिलांग में पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में जांच जारी है, और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस की पूछताछ (Raghuvanshi Murder Case) के मुताबिक, सोनम कह रही है कि उसे अगवा किया गया। वह खुद पीड़ित है. सोनम के घरवाले भी यही बात कह रहे हैं। ऐसे में क्या इस केस में एक और ट्विस्ट आने वाला है? बहरहाल, पुलिस सोनम को मेघालय ले गई है। जहां हर एक चीज का मिलान किया जाएगा। सोनम के बयान से लेकर राजा के कत्ल वाले दिन का हर पन्ना खोला जाएगा।

Raja Raghuvanshi Murder Case: Indore police got a big clue…! Raj Kushwaha turned out to be Sanjay Verma… Sonam talked on the phone 112 times in 25 days
National

Raja Murder Case Update : पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग…साइबर एक्सपर्ट ने निकाली सोनम के बैंक खाते की डिटेल…आरोपी राज के नाम मिला E-Wallet

इंदौर, 10 जून। Raja Murder Case Update : राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सुराग पाया है, जिससे मामले की परतें और खुल रही हैं। शिलांग पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी राज का पेटीएम वॉलेट सोनम रघुवंशी के पास था, जो इस हत्या की साजिश में शामिल थी। इससे पहले, पुलिस ने राज और सोनम के बीच सैकड़ों कॉल डिटेल्स की जांच की थी, जिससे विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के नाम सामने आए थे। पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की, तो पता चला कि राज ने उन्हें मेघालय भेजने से पहले उनके फोन बंद करा दिए थे। उन्होंने आरोपियों को 50,000 रुपये और एक नया फोन दिया था, ताकि वे इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से संपर्क करें। इसके अलावा, पुलिस ने पाया कि सोनम और राजा के फोन नंबरों के आसपास मध्य प्रदेश के कुछ नंबरों की लोकेशन भी मिली थी, जिससे जांच की दिशा और स्पष्ट हुई। रविवार रात करीब एक बजे, गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा। सोमवार देर शाम, इंदौर से पहुंचे उसके भाई गोविंद को भी उससे मिलने नहीं दिया गया। शाम सात बजे, मेघालय पुलिस के चार अधिकारी गाजीपुर पहुंचे और वन स्टॉप सेंटर में सोनम से मुलाकात की। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Raj Kushwaha Net Worth: How much did Raj Kushwaha earn…? For whom Sonam Raghuvanshi went to this extent… see here
National

Raj Kushwaha Net Worth : राज कुशवाह की कितनी थी कमाई…? जिसके लिए इस हद तक गई सोनम रघुवंशी…यहां देखें

इंदौर, 10 जून। Raj Kushwaha Net Worth : राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की आर्थिक स्थिति और उसके साथ सोनम रघुवंशी के संबंधों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। फ्लाईवुड फैक्ट्री का एक साधारण कर्मचारी पुलिस जांच में यह सामने आया है कि राज कुशवाहा पहले सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में बिलिंग कर्मचारी के रूप में काम करता था। उसकी मासिक सैलरी लगभग ₹15,000 से ₹20,000 के बीच बताई जा रही है, जो उसकी कुल वार्षिक आय को ₹2 लाख से कम बनाती है । हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि बाद में राज ने खुद का कारोबार शुरू किया, जो लाखों रुपये का बताया जा रहा है। इससे यह संकेत मिलता है कि उसकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन फिर भी वह सोनम के पति राजा रघुवंशी के मुकाबले कहीं अधिक संपन्न नहीं था। राजा का ट्रांसपोर्ट कारोबार लाखों रुपये का था, जबकि राज की कमाई इससे कहीं कम थी। सोनम अमीर परिवार की बेटी उसका लिविंग स्टैंडर्ड भी वैसा नहीं था जैसा सोनम के परिवार का था फिर भी सोनम उससे शादी करना चाहती थी। राज कुशवाह उम्र में सोनम रघुवंशी से 5 साल छोटा है। सोनम रघुवंशी के पिता का प्लाईवुड का कारोबार है। राज कुशवाह इसी दुकान में काम करता था। काम के दौरान ही राज और सोनम की मुलाकात हुई। दोनों के बीच पहले सामान्य बातें होती थीं लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील होने के बाद शादी करना चाहते थे। सभी पहलुओं का करेंगे खुलासा सोनम और राज के बीच संबंधों को लेकर पुलिस ने (Raj Kushwaha Net Worth) कहा है कि सोनम ने राज के लिए कुछ ऐसा कदम उठाया जो काफी हद तक चौंकाने वाला था, जिससे अंदाजा लगता है कि उनके बीच रिश्ते गहरे थे और राज की आर्थिक स्थिति ने भी संभवतः इसमें भूमिका निभाई। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और सोनम रघुवंशी को इंदौर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस जघन्य हत्या के पीछे के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।

New twist in Raja Raghuvanshi murder case…! Lover Raj Kushwaha reached Raja's funeral with a sad face... was seen supporting his girlfriend's father... watch the video here
National

Raja Raghuvanshi हत्याकांड में नया मोड़…! रोनी सूरत लेकर राजा के अंतिम संस्कार में पहुंचा प्रेमी राज कुशवाह….प्रेमिका के पिता को सहारा देते आया नजर…यहां देखें VIDEO

इंदौर, 10 जून। Raja Raghuvanshi हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। इंदौर में राजा के अंतिम संस्कार के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाहा, जो इस हत्या के मुख्य आरोपी हैं, राजा के पिता देवी सिंह रघुवंशी को सहारा देते हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि हत्या की साजिश रचने वाला व्यक्ति शोक जताने के लिए परिवार के पास पहुंचा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी के बीच प्रेम संबंध है। राज कुशवाहा सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था, और यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद, 18 मई को, सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। राज ने आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुमार को हत्या की सुपारी दी थी। राज ने फोन के माध्यम से सोनम और हत्यारों को निर्देशित किया। राज भले ही शिलांग नहीं गया, लेकिन वह लगातार संपर्क में था। राज कुशवाहा को इंदौर में गिरफ्तार किया गया है, जबकि सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर शिलांग लाया गया है। यह वीडियो और पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होता है कि राज कुशवाहा (Raja Raghuvanshi) ने हत्या के बाद भी परिवार के सामने शोक जताकर धोखा देने की कोशिश की। पुलिस अब इस वीडियो को भी सबूत के रूप में जांच में शामिल कर रही है। यह मामला प्रेम, विश्वासघात और हत्या की साजिश का ज्वलंत उदाहरण बन गया है।

National

Jio Recharge Plan For 365 Days : पूरे 365 दिन के लिए टेंशन हुई खत्म…हर दिन मिलेगा 2.5GB डेटा…Jio के प्लान ने करा दी मौज…

नई दिल्ली, 10 जून। Jio Recharge Plan For 365 Days : रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 47 करोड़ लोग जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। जियो अपने सस्ते और किफायती रेंज वाले रिचार्ज प्लान्स को लेकर मोबाइल यूजर्स के बीच में जमकर पॉपुलर है। कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स की जरूरतों को बखूबी समझती है इसलिए इसके लिस्ट में सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। जियो अपने ग्राहकों को एक ऐसा प्लान भी ऑफर करता है जो आपके पूरे एक साल यानी 365 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है। पिछले एक साल में मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों की सहूलियत और सुविधा के लिए जियो ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया (Jio Recharge Plan For 365 Days)है। कंपनी ने अपने लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है ताकि यूजर्स को बार-बार रिचार्ज के झंझट से राहत मिल सके। अगर आप जियो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और बार बार रिचार्ज प्लान नहीं लेना चाहते हैं तो आप कंपनी का एनुअल प्लान ले सकते हैं। आइए आपको जियो के सस्ते और धमाकेदार ऑफर्स वाला सस्ता एनुअल प्लान बताते हैं। Jio 365 दिन वाले प्लान ने कराई बल्ले-बल्ले अपने करोड़ों यूजर्स के लिए जियो ने रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो के पास एनुअल कैटेगरी में 2 धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इसमें कंपनी ग्राहकों को 3599 रुपये का एक रिचार्ज प्लान ऑफर करती (Jio Recharge Plan For 365 Days)है। इस प्लान में आपको पूरे 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। जियो का यह रिचार्ज प्लान आपको पूरे साल की टेंशन से फ्री कर देगा। जियो के इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 365 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। आप सभी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान के साथ आप रिचार्ज खत्म होने की टेंशन से पूरी तरह से फ्री हो जाते हैं। जियो अपने यूजर्स को इस एनुअल प्रीपेड प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है। रिचार्ज में मिलेगा भरपूर डेटा अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो जियो का यह प्लान आपको बड़ी राहत देने वाला है। इस प्लान में कंपनी कुल 912GB से ज्यादा डेटा मिलता (Jio Recharge Plan For 365 Days)है। मतलब आप इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो का यह प्लान ट्रू 5G प्लान ऑफर के साथ आता है। इसमें एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा भी दी जाती है। जियो अपने ग्राहकों को इस 3599 रुपये वाले एनुअल प्लान कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। इस प्लान में जियो यूजर्स को 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में 50GB जियो एआई क्लाउड स्पेस की सुविधा मिलती है। अगर आप टीवी चैनल्स देखते हैं तो बता दें कि इसमें आपको जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है

National

Shocking Accident By Bus : चलती बस से उतरा युवक…उसी के नीचे दबकर कुचला गया…CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना…

झुंझुनूं, 10 जून। Shocking Accident By Bus : राजस्थान के झुंझुनूं में एक युवक की लापरवाही उसकी दर्दनाक मौत का कारण बनी। मृतक युवक ने चलती बस से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से बस के नीचे चला गया। बस के पिछले पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है घटना झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे की है। यहां रविवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में झुंझुनूं निवासी युवक की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब युवक रोडवेज बस से उतर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। सीसीटीवी में कैद हुई घटना जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं निवासी समीर पुत्र इमरान नवलगढ़ में किसी कार्य से आया था। चलती बस से जब वह नीचे उतर रहा (Shocking Accident By Bus)था, तभी युवक का संतुलन बिगड़ा और वह बस के पिछले पहिए से कुचला गया। गंभीर रूप से घायल समीर को तुरंत नवलगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का शव फिलहाल नवलगढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पूरा वाकया कैद हो गया। देश में सड़क हादसे में रोजाना 461 मौतें 2022 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रतिदिन औसतन 461 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। सड़क हादसों में सबसे बड़ा कारण तेज गति (ओवरस्पीडिंग) है। सड़क में होने वाले हादसों में से 72.3 फीसदी हादसे तेज गति से वाहन चलाने के कारण होते (Shocking Accident By Bus)हैं। सड़क हादसों में होने वाली 71.2% मौतें तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुए हादसों की वजह से होती हैं। यातायात से जुड़े नियमों का पालन करके इन हादसों को कम किया जा सकता है किस तरह के हादसे सबसे ज्यादा सड़क में होने वाले हादसों में 21.4 फीसदी मामलों में किसी वाहन को पीछे से टक्कर मारी जाती है। 2022 में 77,886 मामलों में दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई थी, जिसमें 26,413 मौतें हुईं। खड़े वाहनों के टक्कर मारने के चलते भी कई हादसे होते (Shocking Accident By Bus)हैं। इनमें 22 फीसदी की वृद्धि हुई है। 2022 में उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के कारण 67000 मौतें हुईं। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने और हेलमेट या सीटबेल्ट लगाने के कारण भी कई गंभीर हादसे होते हैं। आवारा जानवर जैसे कुत्ते और गाय से टकराने के चलते भी बड़ी संख्या में हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा हादसे नेशनल हाइवे पर होते हैं। यूपी में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं।

National

Sharmishtha Panoli Case : शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वजाहत खान को गिरफ्तार किया गया…जानें क्या है मामला…

कोलकाता, 9 जून। Sharmishtha Panoli Case : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली को 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से शर्मिष्ठा का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। अब शर्मिष्ठा पनोली  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वजाहत खान को भी गिरफ्तार किया गया है। वजाहत को भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषण और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। काफी दिनों से फरार चल रहा था वजाहत वजाहत खान एफआईआर के बाद कई दिनों से फरार चल रहा था। खान को कोलकाता पुलिस ने भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषण और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया(Sharmishtha Panoli Case) है। शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ मामले में मुख्य शिकायतकर्ता वजाहत खान को आज शाम कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया। गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण को बढ़ावा देने और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से खान फरार थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने गार्डन रीच में खान के आवास पर लगातार तीन नोटिस जारी किए और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, गिरफ्तारी होने तक वह फरार (Sharmishtha Panoli Case)रहे। कोलकाता पुलिस और कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया और सोमवार को एमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके से वजाहत खान को गिरफ्तार कर लिया। हालही में शर्मिष्ठा को मिली है जमानत कलकत्ता हाई कोर्ट ने हालही में शर्मिष्ठा पनोली को अंतरिम जमानत दी है। दरअसल शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया (Sharmishtha Panoli Case)था, जिसकी वजह से उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली को अंतरिम जमानत देते समय शर्तें भी लगाईं, जिसमें कहा गया कि वह देश छोड़कर नहीं जा सकती हैं। देश छोड़कर जाने के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से सीजेएम की अनुमति लेनी होगी। कोर्ट ने शर्मिष्ठा को 10,000 रुपए जमा कराने के भी निर्देश दिए थे। बता दें कि शर्मिष्ठा की उम्र महज 22 साल है और शर्मिष्ठा का मामला काफी सुर्खियों में रहा था और इस पर काफी चर्चा हुई थी

Indore Hatyakand: Medical test done at Ghazipur District Hospital...! Sonam Raghuvanshi was seen running
National

Indore Hatyakand : गाजीपुर जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल टेस्ट…! दौड़ते-भागते नजर आईं सोनम रघुवंशी

गाजीपुर/इंदौर/शिलांग, 09 जून। Indore Hatyakand : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ तब आया जब 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। सोनम को फिलहाल सखी-वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां उसे पुलिस सुरक्षा में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। ढाबा संचालक का फोन लेकर सोनम ने अपने भाई को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह गाजीपुर में है।इसके बाद परिजनों ने तुरंत इंदौर पुलिस को जानकारी दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस से संपर्क कर सोनम को वहीं रोकने के निर्देश दिए। मेघालय पुलिस की टीम सखी-वन स्टॉप सेंटर पहुंची, जहां सोनम को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई।सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद, गाजीपुर पुलिस सोनम को वाराणसी बॉर्डर तक छोड़कर आएगी, जहां से मेघालय पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर शिलांग रवाना होगी। मेडिकल जांच के बाद उसे मेघालय पुलिस शिलांग लेकर जाएगी और राजा रघुवंशी के हत्या के मामले में कड़ाई से पूछताछ करेगी। मेघालय पुलिस (Indore Hatyakand) ने सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।