National

National

Rajasthan Student English Question : इंग्लिश में सवाल सुन शिक्षा मंत्री ने जोड़े हाथ, कहा- ‘मैं गांव का आदमी हूं’…फिर छात्रा ने खोल दी सरकारी स्कूलों की पोल…देखें Video…

बारां, 7 जून। Rajasthan Student English Question : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक आम जनसुनवाई के दौरान तब असहज हो गए, जब एक स्कूली छात्रा ने उनसे धाराप्रवाह अंग्रेजी में सवाल पूछना शुरू किया। यह पल सिर्फ एक संवाद नहीं था, बल्कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था की ज़मीनी हकीकत को सामने लाने का साहसी प्रयास भी था। जनसुनवाई में अंग्रेज़ी से मंत्री ‘असहज’जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जब बारां जिले की छात्रा दामिनी हाडा ने शिक्षा मंत्री से अंग्रेज़ी में सवाल पूछे, तो मंत्री मुस्कराए, हाथ जोड़ लिए और बोले — “मैं तो गांव का आदमी हूं, अंग्रेजी समझ में नहीं आती।” उनकी विनम्र प्रतिक्रिया ने माहौल को हल्का कर दिया, लेकिन सवाल गंभीर था और छात्रा ने हिंदी में संवाद जारी रखते हुए बेबाकी से सरकार को आइना (जून। Rajasthan Student English Question)दिखाया। सरकारी स्कूलों की हकीकत रखी सामनेछात्रा दामिनी ने कहा कि जिले और प्रदेश में कई गांव ऐसे हैं, जहां सरकारी स्कूल ही नहीं हैं। कहीं स्कूल हैं तो भवन बदहाल हैं, तो कहीं छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षक बहुत कम हैं। उसने कहा: “मैं किसी निजी स्वार्थ से नहीं आई हूं। मैं यहां प्रदेश के बच्चों की तरफ से आई हूं, जो हर दिन शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे (जून। Rajasthan Student English Question)हैं।” मंत्री ने दी आंकड़ों से सफाई, छात्रा ने फिर साधा सवालशिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि हाल ही में उन्होंने 200 से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है, जिनमें से अधिकतर सरकारी स्कूलों से थे। लेकिन दामिनी ने दो टूक कहा कि सम्मान से पहले सिस्टम को सुधारना ज़रूरी है। मीडिया से कहा- मैं सब छात्रों की आवाज़ हूंमीडिया से बातचीत में दामिनी ने कहा कि उसका मकसद किसी को शर्मिंदा करना नहीं, बल्कि छात्रों की हक की आवाज़ पहुंचाना है। “गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा का अधिकार है। जब सरकारी स्कूल ही नहीं होंगे, या उनमें शिक्षक नहीं होंगे, तो हम कैसे आगे (जून। Rajasthan Student English Question)बढ़ेंगे?” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलयह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग छात्रा की साहसिकता और समझदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं शिक्षा मंत्री की सहजता को भी सराह रहे हैं।

National

Minor Suitcase Murder : दो बच्चों के पिता से नाबालिग को हुआ प्यार…2000 किमी दूर मिला शव…पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री…

सूर्य नगर, 7 जून| Minor Suitcase Murder : सूर्य नगर पुलिस ने सूटकेस में मिली युवती की लाश की पहचान कर ली है और हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल की है। 21 मई को चन्दापुरा के पुराने रेलवे ब्रिज के पास एक सूटकेस में 17 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था। नाबालिग लड़की लापता थी और उसकी लोकेशन कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में ट्रेस की गई थी। जांच में सामने आया कि नाबालिग का प्रेम संबंध आशिक कुमार नामक युवक से था, जो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। 17 मई को आशिक और नाबालिग बिहार से चन्दापुरा के कचनायकनहल्ली पहुंचे थे। शादी का झांसा देकर आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर, वहां छोड़कर फरार हो गए। नवादा से गिरफ्तार हुए आरोपी इस मामले में बिहार के नवादा जिले से आशिक कुमार, मुकेश, राजाराम मोहन समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 21 मई को सूर्य नगर थाने में मामला दर्ज होते ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एएसआई लोकेश, लक्ष्मीपति, शिवाप्रकाश, हाजी, रंगा और बसवराज की टीम ने बिहार पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को कर्नाटक ला रही है क्या है पूरी कहानी? 17 साल की नाबालिग लड़की का प्रेस प्रसंग एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ चल रहा था। इसी व्यक्ति ने नाबालिग की हत्या की है। आरोपी ने नाबालिग से शादी का वादा किया था। ऐसे में जब उसे लगा कि प्रेम प्रसंग के चलते वह परेशानी में फंस सकता है तो उसने लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ चलने को कहा। इसके बाद वह लड़की को लेकर अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा। अंत में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी और बैग में भर दिया। वारदात के समय आरोपी और नाबालिग लड़की अपने घर से 2000 किलोमीटर दूर थे। हत्या के बाद आरोपी बैग को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया।

National

Indian Railway: रेलवे की बड़ी तैयारी… अब स्‍लीपर कोच में मिलेगी AC वाली ये सुविधा…

नई दिल्‍ली, 07 जून । Indian Railway : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब तक केवल एसी डिब्बों में उपलब्ध लिक्विड हैंड वॉश डिस्पेंसर की सुविधा को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी स्लीपर डिब्बों में भी लागू किया जाएगा। यह निर्णय रेलवे बोर्ड ने ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) के तहत लिया है। इससे पहले यह सुविधा केवल एसी डिब्बों में ही उपलब्ध थी। क्या है OBHS और इसका महत्व?OBHS एक ऐसी सेवा है जिसके तहत ट्रेन के डिब्बों की सफाई यात्रा के दौरान ही की जाती है। इसमें शौचालयों, गलियारों और अन्य क्षेत्रों की नियमित सफाई शामिल है। यह सुविधा यात्रियों को स्वच्छ और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। नॉन-एसी स्लीपर डिब्बों में लिक्विड हैंड वॉश की व्यवस्थारेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि जिन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में OBHS सुविधा उपलब्ध (Indian Railway)है, उनके नॉन-एसी स्लीपर डिब्बों में भी लिक्विड हैंड वॉश डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। ये डिस्पेंसर शौचालयों और गलियारों में स्थित वॉश बेसिन के पास लगाए जाएंगे। ट्रेन के संचालन से पहले इन्हें लिक्विड हैंड वॉश से भरा जाएगा, और यात्रा के दौरान यदि यह खत्म होता है, तो OBHS स्टाफ इसे फिर से भर देगा। चुन‍िंदा ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधाभारत में कई तरह की ट्रेनें चलती हैं। कुछ तो प्रीमियम, जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। कुछ सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी हैं और कुछ पैसेंजर ट्रेन भी हैं। सुरपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में से चुनिंदा ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधा होती (Indian Railway)है। बहरहाल, यह कदम भारतीय रेलवे की यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आशा है कि इस पहल से यात्रियों को और भी बेहतर अनुभव मिलेगा। यात्रियों के लिए लाभस्वच्छता में सुधार: लिक्विड हैंड वॉश की उपलब्धता से शौचालयों की सफाई में सुधार होगा।स्वास्थ्य सुरक्षा : हाथ धोने से संक्रमण के जोखिम में कमी आएगी।यात्रा का आराम: यात्रियों को स्वच्छता और सुविधा का बेहतर अनुभव मिलेगा।

Obscenity in Public Place: After Manohar Lal Dhakad, another video goes viral...! Obscene acts of a young man and a woman in a public place... watch the video here
National

Obscenity in Public Place : मनोहर लाल धाकड़ के बाद फिर एक और वीडियो वायरल…! सार्वजनिक स्थान पर युवक और युवती की अश्लील हरकतें…यहां देखें Video

मंदसौर, 06 जून। Obscenity in Public Place : मंदसौर के स्टेशन रोड स्थित ऋतुवन होटल के नीचे एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और युवती सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 3 जून की सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में एक राहगीर गाते हुए नजर आ रहा है और वह यह भी बता रहा है कि वह इस घटना का वीडियो बना रहा है। ऋतुवन होटल के नीचे अश्लीलता स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक-युवती स्थानीय नहीं लग रहे थे और वे अलग भाषा में बात कर रहे थे। उनके पास बैग थे, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे कहीं से भागे हुए हैं। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वे बियर पी रहे थे और पहले आपस में झगड़ते हुए दिखाई दिए। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना की निंदा की है और अपील की है कि ऐसे मामलों में वीडियो बनाने के बजाय युवाओं को रोका जाए। उनका कहना है कि इस वायरल वीडियो से न केवल मंदसौर की छवि धूमिल हुई है, बल्कि संबंधित युवक-युवती की निजता और मान-सम्मान पर भी आंच आई है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता और सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चा के कारण अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि, इससे पहले मंदसौर में (Obscenity in Public Place) ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। ये वीडियो एक स्थानीय नेता मनोहर लाल धाकड़ का बताया गया था। वीडियो में दिख रही न्यूड महिला भी उसी इलाके की बताई जा रही है। यह घटना हाईवे पर बीच सड़क पर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने स्पष्ट किया कि संबंधित व्यक्ति पार्टी का सदस्य नहीं है। इसके बावजूद, इस घटना के कारण पार्टी की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।

Honeymoon Tragedy: Sad end to honeymoon trip...! Husband murdered in Shillong, wife missing... Father hangs daughter's picture upside down outside the house
National

Honeymoon Tragedy : हनीमून यात्रा का दुखद अंत…! शिलॉन्ग में पति की हत्या पत्नी लापता…पिता ने घर के बाहर लटकाई बेटी की उल्टी तस्वीर

इंदौर, 06 जून। Honeymoon Tragedy : इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम रघुवंशी का शिलॉन्ग (मेघालय) में हनीमून के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना का शिकार होना, पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। 22 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे थे, जहां 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी, जिसे स्थानीय भाषा में ‘दाओ’ कहा जाता है। सोनम अभी भी लापता हैं, और परिजन आशंका जता रहे हैं कि उन्हें किडनैप कर बांग्लादेश ले जाया गया है। परिजनों की चिंता और पुलिस की कार्रवाई सोनम के पिता देवी सिंह ने घर के बाहर उनकी उल्टी तस्वीर लटकाई है, जो ज्योतिषीय परामर्श पर आधारित है। उन्होंने बताया कि शादी के डेढ़ महीने तक घर से बाहर जाने का योग नहीं था, लेकिन फिर भी बेटी और दामाद ने घूमने का प्लान बनाया। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जहां राजा का शव मिला, वहां से कुछ ही दूरी पर बांग्लादेश का बॉर्डर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां जो भी कपल घूमने आते हैं, उनमें से लड़कियों को उठाकर बांग्लादेश ले जाते हैं। मौके से मिले सुराग और परिजनों की मांग मौके से राजा का टूटा हुआ मोबाइल मिला है, लेकिन उसकी अंगूठी, चेन और पर्स गायब हैं। सोनम का कोई भी सामान नहीं मिला है। सोनम के पिता ने कहा कि कामाख्या देवी दर्शन के बाद होटल में किसी शख्स ने शिलॉन्ग जाने का सुझाव दिया था। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। पुलिस की कार्रवाई और परिजनों की उम्मीद मेघालय सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों ने ड्रोन और विशेष टीमों के माध्यम से सोनम की तलाश तेज कर दी है। हाल ही में एक काले रंग की रेनकोट भी बरामद हुई है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। परिजन अभी भी सोनम के जीवित होने की उम्मीद जताते हुए उसकी तलाश जारी रखने की अपील कर रहे हैं। यह घटना न केवल एक नवविवाहित जोड़े (Honeymoon Tragedy) की हनीमून यात्रा का दुखद अंत है, बल्कि यह सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को भी उजागर करती है। परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और सोनम की सकुशल वापसी हो सके।

National

Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw : Shopping से लौट रही थी विदेशी…रिक्शा बना खौफ की सवारी…घंटो पडी रही बेहोश…जानें पूरा मामला…

नई दिल्ली, 6 जून। Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw : देश की राजधानी से सटे क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आई नाइजीरियाई युवती के साथ हुआ अनुभव न सिर्फ दिल्ली-NCR की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की सुरक्षा भावना को भी झटका देता है। 21 मई से शुरू हुए राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने आई अतिलोलो नामक छात्रा, 2 जून को शॉपिंग के लिए निकली थी। लेकिन जब वह अगले दिन तक भी नहीं लौटी, तो संस्थान ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बाद में युवती कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली। जब उसे होश आया, तो उसने बताया कि लौटते वक्त वह एक ई-रिक्शा में बैठी थी, जो उसे गलत दिशा में ले (Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw)गया। विरोध करने पर, रिक्शा चालक ने उससे मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की। डर से वह चलते रिक्शा से कूद गई, जिससे वह बेहोश हो गई। एक और दोहराव: लखनऊ में छात्रा से भी हुई थी हैवानियत दिल्ली-NCR की यह घटना लखनऊ की उस वारदात से मिलती-जुलती है, जिसमें एक नर्सिंग छात्रा को भी रिक्शा में परेशान किया गया (Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw)था। वहां भी छात्रा को जान बचाने के लिए चलते रिक्शा से कूदना पड़ा था। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। NCR की आबादी और आवाजाही को देखते हुए इस तरह की घटनाएं अब पर्यटन और वैश्विक छवि पर भी असर डालने लगी हैं।

National

Elderly Couple Wedding : 95 की उम्र में दूल्हा…90 की दुल्हन…70 साल बाद शादी के मंडप में पहुंचे रामा-जीवली…संतानों ने किया डांस…

उदयपुर, 6 जून| Elderly Couple Wedding : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में पारिवारिक प्रेम, परंपरा और सामाजिक स्वीकृति का एक अद्भुत दृश्य सामने आया। यहां 95 वर्षीय रामा भाई अंगारी और 90 वर्षीय जीवली देवी ने 70 वर्षों के लिव-इन संबंध के बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह किया। इस जोड़े के आठ बच्चे और कई पोते-पोतियां हैं, जिन्होंने पूरे गांव के साथ मिलकर शादी को उत्सव का रूप दे दिया। समारोह में हल्दी, लग्न, बिंदौरी और डीजे डांस सहित सभी परंपराएं निभाई गईं। सात दशक साथ, अब सामाजिक स्वीकृति रामा और जीवली का साथ साल 1955 में शुरू हुआ। सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों के चलते उनका विवाह उस समय नहीं हो (Elderly Couple Wedding)सका। लेकिन जीवन के इस पड़ाव पर उन्होंने अपने रिश्ते को वैध सामाजिक पहचान देने का निर्णय लिया। उनकी इच्छा को सुनकर बच्चों ने पूरे गांव के सहयोग से एक जून को हल्दी और लग्न की रस्में और चार जून को बारात-बिंदौरी का आयोजन किया। बेटों-पोतों ने जमकर किया डांस डीजे की धुन पर पोते-पोतियों, बेटों-बेटियों और गांववालों ने जमकर डांस किया। जीवली देवी और रामा भाई ने मंडप में बैठकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और विवाह की रस्में पूरी (Elderly Couple Wedding)कीं। इसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे गांव ने भाग लिया। कड़ी मेहनत से पाला परिवार रामा भाई ने जीवनभर गुजरात में कुएं खोदने और खेती कर परिवार का पालन-पोषण किया। जीवली देवी ने 12 साल तक हैंडलूम पर काम किया और बाद में खेती की जिम्मेदारी संभाली। उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें से चार सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।

National

Khan Sir Merried Viral Video : मियां-बीवी के बीच में घुसे जा रहे थे अलख पांडे…खान सर ने हाथ पकड़ कर किया साइड…मजेदार पल कैमरे में हुआ कैद…देखें Video…

पटना, 6 जून। Khan Sir Merried Viral Video : चलो हटो मियां-बीवी के बीच में कहां आ रहे हो! जी हां कुछ ऐसा ही मोमेंट क्रिएट हुआ, ‘खान सर’ के रिसेप्शन पार्टी में। दरअसल, हुआ यूं कि Physics wallah के संस्थापक अलख पांडेय सर स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटो शूट करवाने गए थे लेकिन गलती से वे खान सर और उनके बीवी के बीच में खड़े हो गए। जिसके तुरंत बाद खाना सर ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें साइड किया। मानो जैसे वे बोल रहे हो कि, “मियां-बीवी के बीच में कहां घुसे चले आ रहे हो भाई!” यह मजेदार पल किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्टेज पर दिखा मजेदार किस्सा वीडियो में देखा जा सकता है कि अलख पांडेय सर, जो अपने हंसमुख अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, वे फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर (Khan Sir Merried Viral Video)चढ़े। इसी दौरान उत्साह में वो थोड़ा ज्यादा ही जोश में आ गए और गलती से खान सर और उनकी नई-नवेली बीवी के बीच में जा खड़े हुए। बस, फिर क्या था? खान सर, जो अपने लाजवाब सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर हैं, तुरंत बोले, “अरे भाई, मियां-बीवी के बीच में कहां आ रहे हो?” और हंसते हुए अलख को साइड कर (Khan Sir Merried Viral Video)दिया। ये देखकर वहां मौजूद हर शख्स हंसी से लोटपोट हो गया। अब अलख पांडेय भी कहां पीछे रहने वाले थे? उन्होंने भी हंसते हुए इस पल को एन्जॉय किया। वीडियो शेयर कर लोगों ने अलख सर की ले ली मौज इस वाकये ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। स्टूडेंट्स से लेकर फैंस तक, सबने इस पल को ‘एपिक’ बताया। कोई मीम्स बना रहा था, तो कोई कमेंट्स में लिख रहा था, “अलख सर, आप तो Physics के साथ-साथ Chemistry में भी फेल हो गए।” बता दें कि खान सर के रिसेप्शन में मेहमानों की लिस्ट में बड़े-बड़े नाम थे। जिसमें तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खान सर की हुई थी शादी मालूम हो कि, खान सर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चुपके से शादी कर ली थी और इस बात की जानकारी उन्होंने सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को अपने क्लास के दौरान दी थी। जिसके बाद उस क्लास की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो (Khan Sir Merried Viral Video)गई। तब जाकर दुनिया वालों को इस शादी के बारे में पता चला। उस वायरल वीडियो में खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के लिए एक अलग से पार्टी रखने की भी घोषणा की थी। जहां उन्होंने अपने छात्रों के साथ मिलकर पार्टी की तारीख 6 जून को तय की है।

National

Train Viral Video : कटक के स्टेशन पर RPF कांस्टेबल की बहादुरी, चलती ट्रेन से फिसले यात्री को बचाया…CCTV में कैद हुआ पूरा मंजर…देखें Video…

कटक, 6 जून। Train Viral Video : भारत में जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने की कोशिश में कई लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं। हालांकि, कई बार सुरक्षाकर्मी या आम लोग भी देवदूत बनकर सामने आते हैं और संकट में फंसे लोगों की जान बचा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री की जान बचा ली। यह घटना 5 जून 2025 को सुबह 8:05 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई है। कैसे बची यात्री की जान? पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले 44 साल के मोहम्मद मुजाहिर, किशनगंज जाने के लिए ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, ट्रेन पहले ही चल चुकी थी और तेज होती रफ्तार में उनका पैर फिसल (Train Viral Video)गया। वह सीधे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खतरनाक जगह की ओर गिरने लगे। उसी वक्त पास में ड्यूटी पर तैनात RPF कांस्टेबल तुलु बेहरा ने तुरंत स्थिति को भांप लिया। बिना एक पल गंवाए वह दौड़े और झट से मुसाफिर को पकड़ लिया। उन्होंने मजबूती से मुजाहिर का हाथ पकड़कर खींचा और कुछ ही सेकंड में उन्हें ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। यात्री की हालत क्या है? RPF कांस्टेबल द्वारा यात्री की जान बचाने की पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। 39 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कांस्टेबल बेहरा ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक अनजान यात्री को मौत के मुंह से बाहर खींचा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुजाहिर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें स्टेशन पर प्राथमिक इलाज देने के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया (Train Viral Video)गया। इस घटना के दौरान ट्रेन की आवाजाही पर भी कोई असर नहीं पड़ा। RPF कांस्टेबल को मिला इनाम कांस्टेबल तुलु बेहरा की इस बहादुरी को सराहा जा रहा है। ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने उन्हें ₹2,500 इनाम देने की भी घोषणा की है। वहीं रेलवे एवं तटीय सुरक्षा के एडीजी अरुण बोथरा ने स्वयं बेहरा से बात कर उनकी हिम्मत और सतर्कता की तारीफ की है। कटक स्टेशन पर हुई यह घटना एक सबक भी है कि यात्रियों को कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। एक पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

National

Saali-Jeeja Viral Video : दूल्हा तो आर्केस्ट्रा प्रेमी लग रहा है…! सफेद लहंगे वाली साली और बेकाबू जीजा का डांस देख पब्लिक लेने लगी चटकारे…देखें Video…

नई दिल्ली, 6 जून। Saali-Jeeja Viral Video : शादी के वक्त जीजा और साली एक अलग ही ट्यूनिंग देखने को मिलती है। जहां दोनों के बीच मजाक-मस्ती और हंसी-ठिठोली चलते रहती है। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसी ही जीजा-साली की एक जोड़ी ने धमाल मचा रखा है। जहां देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी साली के साथ स्टेज पर ऐसे नाचा कि देखने वाले बस उन्हें ही देखते रह गए। जीजा-साली का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है साली के स्टेज पर आते ही खिल गया दूल्हे का चेहरा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का जबरदस्त माहौल बना हुआ है। माहौल कुछ ऐसा है कि डीजे की धुन पर हर कोई थिरकने को तैयार है। अचानक स्टेज पर साली जी की ग्रैंड एंट्री होती है, वो भी चमचमाते सफेद लहंगे में, मानो चांद जमीन पर उतर आया हो। साली को देख जीजा जी का भी मन कुलबुलाने लगता है। ऐसे में भला जीजा जी पीछे कैसे रह (Saali-Jeeja Viral Video)जाते। दूल्हा, जो आमतौर पर शादी में शरमाता और दुल्हन के बगल में स्माइल पेस्ट करके बैठा रहता है, लेकिन यह दूल्हा कुछ अलग है। इस बार जो दूल्हा मिला है, उसने सारी शरम ताक पर रख दी है। साली ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा और डांस शुरू किया, जीजा जी ने भी कमर कसी, कदम थिरकाए और फिर शुरू हुआ ठुमके पर ठुमका का सिलसिला। जीजा-साली ने मिलकर मचाया डबल धमाल डीजे पर धमाकेदार गाना, साली का बिंदास अंदाज़, और जीजा का ‘अब-तो-नाचना-ही-है’ वाला जोश। ये सब मिलकर जीजा-साली की इस जोड़ी ने स्टेज पर आग लगाकर रख दी। जीजा के डांस मूव्स देख ऐसा लग रहा था मानो वे सालों-साल नाच-गाने का प्रोग्राम करते हों। कमर की लचक, स्टेप्स की जुगलबंदी, और साली के साथ ताल-से-ताल मिलाने का अंदाज सब कुछ परफेक्ट इतना परफेक्ट था कि कोई भी यही कहेगा कि जीजा जी ने कोरियोग्राफर से सालों की ट्रेनिंग ली है। जीजा-साली का यह डांस देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह (Saali-Jeeja Viral Video)गया। बाराती भी हैरान, मेहमान भी दंग, और दुल्हन? दुल्हन को तो ऐसा लगा होगा जैसे वो ये सोच रही होगी, “ये मेरा दूल्हा है या डांसिंग स्टार?” वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने खूब लिए मजे वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे @chotuyadav3231 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर दूल्हे के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- दूल्हा तो आर्केस्ट्रा प्रेमी लग रहा (Saali-Jeeja Viral Video)है। दूसरे ने लिखा- जीजा ने तो बिजली को भी मात दे दी! साली के सामने भाभी का डर गया गायब। तीसरे ने लिखा- इन्हीं हरकतों की वजह से अंग्रेज भारत छोड़ कर भागे थे। चौथे ने कहा- लग रहा है भाई सैलरी के साथ-साथ बोनस भी लेकर जाएगा। पांचवें ने लिखा- भईया डांस नहीं आती है तो कम से कम शर्म तो आती होगी ना? छठे ने लिखा- दूल्हा शादी करने आया है या फिर डांस करने? View this post on Instagram A post shared by chotu Yadav (@chotuyadav3231)