National

National

Airtel 84 days plan with OTT : Airtel का नया प्लान बना डिजिटल एंटरटेनमेंट का पावरहाउस, OTT की दुनिया जेब में

नई दिल्ली, 5 जून। Airtel 84 days plan with OTT : आज के समय में जब हर यूजर OTT पर मूवी, वेब सीरीज़ और लाइव क्रिकेट देखने का दीवाना है, ऐसे में Airtel का नया 1,729 रुपये वाला रिचार्ज प्लान गेमचेंजर बनकर सामने आया है। एक रिचार्ज में न सिर्फ कॉलिंग और डेटा, बल्कि Netflix, JioHotstar, Zee5 और Airtel Xstream Play जैसे चार बड़े प्लेटफॉर्म का फुल एक्सेस यूजर्स को दिया जा रहा है – वो भी पूरे 84 दिनों के लिए। प्लान क्यों है खास? अनलिमिटेड 5G डेटा (यदि 5G फोन और नेटवर्क उपलब्ध है) हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा डेली 100 SMS अनलिमिटेड कॉलिंग + फ्री नेशनल (Airtel 84 days plan with OTT)रोमिंग और सबसे बड़ी बात – Netflix Basic, Zee5 Premium, JioHotstar Super और Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस OTT यूजर्स के लिए वरदान: एक ही प्लान में इतना कुछ मिलना पहले कभी नहीं देखा गया। आमतौर पर इन सभी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन कीमत 1000 रुपये से ऊपर बैठती है, जबकि Airtel इसे डेटा और कॉलिंग समेत 1,729 रुपये में दे रहा है – यानी मनोरंजन का सुपर कॉम्बो। छोटे बजट वालों के लिए भी विकल्प: Airtel ने सिर्फ हाई-एंड यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि 598 रुपये (28 दिन) और 279 रुपये (30 दिन) वाले प्लान भी पेश किए (Airtel 84 days plan with OTT)हैं, जिनमें लगभग वही OTT फायदे मिलते हैं – बस वैलिडिटी कम होती है। क्यों बना है ये प्लान बाजार में चर्चा का विषय? 5G डेटा के साथ OTT का मेल महंगे OTT सब्सक्रिप्शन की बचत डेली एंटरटेनमेंट की चिंता खत्म Jio और Vi के लिए चुनौती

National

TMC MP’s Marriage : तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने कर ली शादी… पति के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमते नजर आईं

कोलकाता, 05 जून। TMC MP’s Marriage : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने मई 2025 में जर्मनी में एक निजी समारोह में बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की। महुआ ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि पिनाकी ने हल्के रंग की वेशभूषा में शादी की तस्वीरों में नजर आए। हालांकि, दोनों की ओर से इस शादी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम के लाबाक में हुआ था। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में की थी और 2010 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। महुआ 2019 और 2024 में कृष्णानगर से सांसद चुनी गईं। हालांकि, दिसंबर 2023 में उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन 2024 में वे फिर से सांसद चुनी गईं। पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर 1959 को पुरी, ओडिशा में हुआ था। वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और लगभग तीन दशकों का लंबा राजनीतिक और कानूनी करियर रखते हैं। पिनाकी ने 1996 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद, वे बीजू जनता दल से चार बार सांसद चुने गए। महुआ और पिनाकी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस शादी को लेकर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

National

Modi 2000 Rupees Farmers June : PM किसान योजना की 20वीं किस्त…9 करोड़ किसानों के खातों में आएंगे 2,000 रुपये…

नई दिल्ली, 5 जून| Modi 2000 Rupees Farmers June : देश के करोड़ों किसानों के लिए राहतभरी खबर है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जून महीने में कभी भी जारी की जा सकती है। सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार DBT प्रक्रिया अंतिम चरण में है। क्या है योजना? PM-KISAN के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में दी जाती है (₹2,000 प्रति चार महीने)। 19वीं किस्त: 24 फरवरी 2025 को दी गई थी। संभावित 20वीं किस्त: जून 2025 में किसी भी (Modi 2000 Rupees Farmers June)दिन। पिछली किस्त के आँकड़े ट्रांसफर की गई राशि: ₹22,000 करोड़ लाभार्थी किसान: 9.8 करोड़ माध्यम: DBT (Direct Benefit Transfer) ट्रांसफर करने वाले: स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन्हें नहीं मिलती है किस्त? कुछ श्रेणी के किसान इस योजना के दायरे से बाहर (Modi 2000 Rupees Farmers June)हैं। इनमें शामिल हैं: संस्थागत भूमि धारक सरकारी या सेवानिवृत्त अधिकारी (कुछ अपवादों को छोड़कर) आयकरदाता पेशेवर (डॉक्टर, वकील, इंजीनियर आदि) बड़े ज़मींदार पात्रता की शर्तें किसान के नाम पर भूमि का रिकॉर्ड होना अनिवार्य आधार से लिंक बैंक खाता ई-केवाईसी पूरा होना आवश्यक कब तक मिलेगी किस्त? सरकारी सूत्रों के अनुसार, 20वीं किस्त जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आ सकती (Modi 2000 Rupees Farmers June)है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी समय पर पूरा किया है, उन्हें सबसे पहले लाभ मिलेगा।

National

RCB Match Heartbreak 2025 : जश्न जो मातम में बदल गया…चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बिखरे जूते और टूटे सपने…देखें Video…

बेंगलुरु, 4 जून। RCB Match Heartbreak 2025 : IPL 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जश्न में जो उमंग होनी चाहिए थी, वह चीखों और आँसुओं में बदल गई। 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मिली पहली ट्रॉफी का जश्न इतना भारी पड़ गया कि 13 साल की दिव्यांशी, 19 साल की साहना, 20 साल का भौमिक और 21 साल के श्रवण जैसे कई युवा अब इस दुनिया में नहीं हैं। बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ ने 11 ज़िंदगियाँ लील लीं और 30 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। ये कोई धार्मिक उत्सव नहीं था, न ही कोई राजनीतिक रैली, फिर भी जो हुआ, उसने देश को हिला कर रख दिया। RCB की जीत की खुशी में बेंगलुरु की सड़कों पर करीब 3 लाख से ज़्यादा लोग उमड़ पड़े, जबकि स्टेडियम की क्षमता महज 35 हज़ार की (RCB Match Heartbreak 2025)थी। नतीजा? एक खौफनाक हादसा, जिसे रोका जा सकता था, अगर जिम्मेदारों ने अपनी ज़िम्मेदारी समय पर निभाई होती।  “जिंदगी का टिकट नहीं होता…” दिव्यांशी सिर्फ 13 साल की थी। क्रिकेट उसके लिए बस एक खेल नहीं था, जुनून था। वो अपने भाई के साथ जश्न देखने आई थी, लेकिन लौटकर नहीं गई। उसकी माँ अस्पताल के बाहर फूट-फूट कर रो रही थीं — “मैंने उसे सिर पर चोटी बांधकर भेजा था, सोचा था कुछ घंटों में लौट आएगी। अब वो कभी नहीं लौटेगी…” इंजीनियरिंग का छात्र अर्जुन, जो अपने दोस्तों के साथ सिर्फ एक झलक पाने आया था, अब सिर्फ यादों में रह गया है। उसके पिता की आंखों में गुस्सा और ग़म दोनों साफ झलक रहे थे — “मेरा बेटा तो जश्न में गया था, तुमने उसे लाश बनाकर लौटा (RCB Match Heartbreak 2025)दिया।” “भीड़ में दबे सपने” भीड़ जब बेकाबू हुई, तब गेट नंबर 7 पर करीब 700 लोग एकसाथ अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस की संख्या कम थी, गेट बंद थे और सूचना थी कि रोड शो कैंसिल हो गया है — लेकिन लोगों को स्टेडियम में बुलाया गया था। कई महिलाएं गेटों पर चढ़ गईं, सैकड़ों लोगों ने गेट तोड़ डाले। उसके बाद जो हुआ, वो मौत का तांडव था। किसी का हाथ छूटा, किसी की चप्पल गिर गई… और किसी की साँसे। जब तक किसी को समझ आता, तब तक कुछ लोग ज़मीन पर गिर चुके थे, कुचले जा चुके (RCB Match Heartbreak 2025)थे, और कुछ वहीं दम तोड़ चुके थे। “जूते-चप्पल रह गए पीछे” जश्न के बाद मैदान के भीतर जब ट्रॉफी के साथ डांस हो रहा था, तब बाहर चप्पलें, टोपियाँ और टूटे मोबाइल बिखरे पड़े थे। ये गवाह हैं उन सपनों के जो कभी लौट कर नहीं आएंगे। स्टेडियम के बाहर पड़े इन सामानों ने बता दिया कि इस जीत की कीमत कुछ बहुत भारी थी।  “जिम्मेदार कौन?” राज्य सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्वीकार किया कि कार्यक्रम राज्य सरकार और क्रिकेट संघ की साझेदारी में हुआ था। लेकिन क्या सिर्फ जांच या मुआवज़ा उन ज़िंदगियों को लौटा सकता है जो सिर्फ क्रिकेट प्रेम में कुर्बान हो गईं?  “मौसम जीत का था, लेकिन आसमान मातम का हो गया” जब खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे, तब अस्पताल में माँ-बाप अपने बच्चों की पहचान कर रहे थे। नेताओं ने शोक जताया, बयान दिए और चले गए, लेकिन कुछ दरवाज़े ऐसे बंद हो गए हैं जो अब कभी नहीं खुलेंगे। RCB की ट्रॉफी जीत एक ऐतिहासिक पल हो सकता है, लेकिन उसके पीछे जो 11 चुपचाप सो गई ज़िंदगियां हैं, वो इस जश्न पर सवालिया निशान हैं। क्या अब भी हम यही कहेंगे कि “ये बस एक हादसा था”? कभी-कभी जीत, इतनी भारी पड़ जाती है कि उसका बोझ सिर्फ कंधों पर नहीं, दिलों पर महसूस होता है।

Trump's New Travel Policy: Entry ban on people from 12 countries in America... Partial ban on 7 countries... See the position of 'India' in the list here
National

Trump’s New Travel Policy : 12 देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंध…7 देशों पर आंशिक पाबंदी…यहां List में देखें ‘भारत’ का स्थान

वॉशिंगटन, 05 जून। Trump’s New Travel Policy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जून 2025 को एक नई यात्रा प्रतिबंध नीति की घोषणा की है, जिसके तहत 12 देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर आंशिक पाबंदियां लागू की गई हैं। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उठाया गया है। पूर्ण यात्रा प्रतिबंध वाले 12 देश अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए गए देशों में शामिल हैं: इन देशों के नागरिक अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध सोमवार, 9 जून 2025 से प्रभावी होगा। आंशिक प्रतिबंध वाले 7 देश इसके अलावा, निम्नलिखित 7 देशों से आने वाले लोगों पर आंशिक पाबंदियां लागू की गई हैं: इन देशों से आने वाले लोगों पर विशेष शर्तें और कड़ी जांच लागू होगी। नीति की पृष्ठभूमि यह कदम ट्रंप प्रशासन द्वारा जनवरी 2025 में जारी एक कार्यकारी आदेश के तहत उठाया गया है, जिसमें विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर सुरक्षा जांच को कड़ा करने का निर्देश दिया गया था। व्हाइट हाउस के अनुसार, यह प्रतिबंध उन देशों पर लागू किया गया है जो सुरक्षा जांच में असफल पाए गए हैं और अमेरिका के लिए गंभीर खतरा माने गए हैं। छात्रों पर प्रभाव इस नीति का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर भी पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभावित देशों के छात्रों को वीज़ा रद्दीकरण का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें अमेरिका में प्रवेश में कठिनाई हो सकती है। आलोचना और कानूनी चुनौतियां इस प्रतिबंध नीति की आलोचना भी हो रही है। कई मानवाधिकार संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने इसे भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक बताया है। यह संभावना जताई जा रही है कि इस नीति के खिलाफ कानूनी चुनौतियाँ पेश की जा सकती हैं। प्रभावी तिथि यह प्रतिबंध 9 Trump’s New Travel Policy) सोमवार, 9 जून 2025 से प्रभावी होगा। अमेरिका में प्रवेश के इच्छुक नागरिकों को इस तिथि से पहले यात्रा की योजना बनानी चाहिए। यह कदम ट्रंप प्रशासन की कड़ी आप्रवासन नीति का हिस्सा है और इससे प्रभावित देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश और वीज़ा प्रक्रिया में बदलाव आ सकते हैं।

Census and Caste Census: The date of census and caste census has arrived...! Data will come by 1 March 2027... see the dates here in sequence
National

Census and Caste Census : जनगणना और जाति जनगणना की तारीख आ गई…! 1 मार्च 2027 तक आएंगे आंकड़े…सिलसिलेवार यहां देखें डेट

नई दिल्ली, 05 जून। Census and Caste Census : भारत सरकार ने 2027 में होने वाली जनगणना और जाति आधारित गणना की प्रक्रिया की रूपरेखा निर्धारित कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, यह प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। जनगणना और जाति गणना का शेड्यूल जाति आधारित गणना का महत्व यह जनगणना 1931 के बाद पहली बार जाति आधारित आंकड़े एकत्रित करेगी, जो सामाजिक और आर्थिक नीतियों के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। इससे विभिन्न जातिगत वर्गों की जनसंख्या, उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति, शिक्षा, रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। कैबिनेट समिति की स्वीकृति अप्रैल 2025 में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति ने आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने इसे सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण तथा समग्र राष्ट्रीय प्रगति की दिशा में एक अहम कदम बताया था। आगामी प्रक्रिया यह (Census and Caste Census) ऐतिहासिक कदम देश की सामाजिक संरचना को बेहतर ढंग से समझने और नीतिगत फैसलों के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा। ये भी पढ़ें : Census Survey Timing : इंतजार खत्म…! शुरू हो रही है जनगणना…सर्वे में पूछे जाएंगे ये 31 सवाल…यहां देखिए List

National, Sports

RCB Victory Parade Stampede : RCB की जीत का जश्न बना मातम…चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़…11 की मौत…

बेंगलुरु,  04 जून| RCB Victory Parade Stampede : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ऐतिहासिक जीत का उत्सव एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान मची भीषण भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। क्या हुआ था स्टेडियम में? RCB की ट्रॉफी जीत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी टीम को बधाई देने और खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और अचानक अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच (RCB Victory Parade Stampede)गई। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और दम घुटने, चोट लगने से घटनास्थल पर ही कई लोगों की मौत हो गई। प्रशासन की तत्परता, पर सवाल बरकरार घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस व मेडिकल स्टाफ ने समय पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन भीड़ नियंत्रण में विफलता पर अब सवाल उठ रहे हैं।  कहीं कमी तो नहीं रह गई व्यवस्था में? आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास व्यवस्था अपर्याप्त बताई जा रही है अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ने की आशंका (RCB Victory Parade Stampede)थी अब आयोजकों और प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल शोक में डूबा क्रिकेट प्रेमियों का शहर जो उत्सव पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय था, वह अब दर्द और शोक का कारण बन गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

National

Fight Husband-Wife : रेलवे प्लेटफॉर्म पर हुई पत्नी से लड़ाई…जिस ट्रेन में बैठना था उसी के आगे कूद गया टीचर…चीखती रही मां-बेटी…

नई दिल्ली, 4 जून। Fight Husband-Wife : गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है , क्रोध से तनाव बढ़ता है और क्षणिक आक्रोश से खुशी भरा माहौल पल भर में बिगड़ जाता है। कुछ ऐसी ही बानगी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव रेलवे स्टेशन पर 1 जून रविवार शाम देखने को मिली, जहां गुस्से की एक चिंगारी ने हंसती खेलती पारिवारिक जिंदगी बर्बाद कर दी। क्या है पूरा मामला? गोंदिया जिले के आमगांव रेलवे स्टेशन पर अपनी पत्नी से झगड़ा हो जाने के बाद पेशे से टीचर पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म पर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन के आगे अचानक छलांग लगा दी नतीजतन उसकी कटकर तत्काल ही मौत हो (Fight Husband-Wife)गई।मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के निवासी 35 वर्षीय तुलसीदास पराते के रूप में की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विदिशा में शिक्षक के पद पर कार्यरत तुलसीदास यहां अपनी पत्नी और बेटी के साथ आमगांव से सटे मध्य प्रदेश राज्य के ग्राम कारंजा में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। समारोह खत्म होने के बाद घर वापसी हेतु वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ आमगांव स्टेशन पर रविवार शाम 6 बजे के आसपास पहुंचा। ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी छिड़ा विवाद गंतव्य स्थान तक जाने के लिए परिवार “छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस” का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर मन की भड़ास निकालने के लिए दोनों पति-पत्नी के बीच टोका-टाकी शुरू हुई। क्रोध से दोनों में तनाव बढ़ता चला (Fight Husband-Wife)गया। इससे नाराज होकर पति ने खौफनाक कदम उठाया और अचानक प्लेटफॉर्म पर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटकर शरीर के हुए 2 टुकड़े घटना के बाद पत्नी और बेटी की चीख पुकार व रोने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव दो हिस्सों में कट चुका था। सूचना मिलते ही आमगांव रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के मुताबिक ट्रेन बिलासपुर से गोंदिया होकर अमृतसर की ओर जा रही थी। इसी ट्रेन से इस परिवार को यात्रा करनी थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर (Fight Husband-Wife)था। बहरहाल स्पॉट पंचनामा पश्चात लाश पोस्टमार्टम हेतु आमगांव अस्पताल भेज दी गई है। पुलिस ने इस प्रकरण के संदर्भ में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

National

Jio 51 Rupees Plan 2025 : Jio का ₹51 वाला प्लान मचा रहा धूम…पूरे महीने अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री – जानें कैसे उठाएं फायदा…

नई दिल्ली, 4 जून| Jio 51 Rupees Plan 2025 : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने 5G यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है। अब केवल ₹51 खर्च करके यूजर्स पूरे महीने तक अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि यह प्लान आपके मौजूदा रिचार्ज के साथ ही काम करता है और आपको डेटा के लिए अलग से बड़ा रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। प्लान डिटेल्स क्या हैं?                कीमत: 51 डेटा: 3GB हाई स्पीड 4G डेटा + अनलिमिटेड 5G डेटा टाइप: डेटा-ओनली प्लान वैलिडिटी: मौजूदा रिचार्ज प्लान जितनी कैसे करें एक्टिवेट? यह प्लान आप अपने Jio ऐप या वेबसाइट के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं इसे किसी भी एक्टिव प्लान के साथ क्लब किया जा सकता (Jio 51 Rupees Plan 2025)है शर्त यही है कि आपके पास 5G स्मार्टफोन हो और आप 5G कवरेज एरिया में हों किन यूजर्स को मिलेगा फायदा? जिनके पास 5G कम्पैटिबल स्मार्टफोन है जो Jio के 5G नेटवर्क एरिया में रहते हैं जो पहले से कोई एक्टिव Jio प्लान चला रहे हैं किन प्लान्स के साथ करें क्लब? 189, ₹448 जैसे बेसिक वैल्यू प्लान्स Jio के 84 दिन और 336 दिन वाले बिना डेटा (Jio 51 Rupees Plan 2025)प्लान्स इन सभी के साथ ₹51 वाला पैक जोड़कर पाएं पूरे महीने फ्री 5G इंटरनेट जरूरी शर्तें: केवल 5G फोन में ही मिलेगा अनलिमिटेड डेटा बिना एक्टिव बेस प्लान के यह डेटा पैक काम नहीं करेगा

Porn Video Scandal Update: Porn video case of former leader's son...'Brother-in-law' arrested for making it viral on social media
National

Porn Video Scandal Update : पूर्व नेत्री के बेटे का अश्लील वीडियो मामला…सोशल मीडिया पर वायरल करने पर ‘जीजा’ गिरफ्तार

मैनपुरी, 04 जून। Porn Video Scandal Update : मैनपुरी जिले में भाजपा की पूर्व नेत्री सीमा गुप्ता के बेटे शुभम गुप्ता के 130 से अधिक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें से कुछ विदेशी वेबसाइटों पर भी अपलोड किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में नीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जो शुभम गुप्ता की पत्नी शीतल के भाई हैं। आरोप है कि नीरज गुप्ता ने इन वीडियो को वायरल करने की साजिश रची। मामले की जानकारी नीरज गुप्ता का वायरल वीडियो नीरज गुप्ता का एक वीडियो भी वायरल (Porn Video Scandal Update) हो रहा है, जिसमें वह एक गली में खड़े हैं और लोगों को अपने फोन पर अश्लील वीडियो दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि लोग नीरज के फोन की वीडियो अपने फोन पर रिकॉर्ड कर रहे हैं। पुलिस ने इसी सबूत के आधार पर नीरज गुप्ता की गिरफ्तारी की।