National

Grandma's Murder: A heart wrenching incident...! Grandson killed his grandmother and slept near her body...went to school the next morning...as if nothing had happened...
National

Murder Of Women : युवती के शरीर पर पेंचकस से 24 बार किया हमला…फिर गला घोंटकर की हत्या…

मुरादाबाद, 3 जून। Murder Of Women : यूपी के मुरादाबाद जिले में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती के शरीर पर चोट के 24 निशान मिले हैं जो आरोपी द्वारा पेंचकस से हमले की वजह से बने हैं। पुलिस के मुताबिक युवती का शव मक्के के खेत में मिला है। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। युवती ने युवक को मिलने के लिए बुलाया था। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने उसपर पेंचकस से हमला कर दिया। इसके बाद युवती की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खेत में गई थी युवती दरअसल, पूरा मामला जिले के मिलक गांव का बताया जा रहा है। यहां शनिवार को युवती खेत पर गई हुई थी, लेकिन वह फिर वापस घर नहीं (Murder Of Women)लौटी। अगले दिन रविवार को युवती का शव एक खेत से बरामद हुआ, जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। युवती की मां ने मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाम के शख्स पर आरोप लगाया कि वह उसकी बेटी का पीछा कर रहा था और उसकी बेटी आरिफ से बात नहीं करना चाहती थी। हालांकि पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने युवती के शरीर पर पेंचकस से दो दर्जन से ज्यादा बार हमला किया है और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया है। पूछताछ में आरिफ ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों की फोन पर बात भी होती थी। पूरे शरीर पर 24 बार किया हमला पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर बताया है, “1 मई को युवती ने आरोपी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। शाम को जब आरोपी युवती से मिलने पहुंचा तो वह मक्के के खेत में घास काट रही थी। उसने किसी बात पर आरोपी को गाली (Murder Of Women)दी, जिससे मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाराज हो गया और उसने युवती का दुपट्टे से गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उसने पेंचकस से उस पर हमला किया और उसे वहीं छोड़कर भाग गया।” पुलिस ने आरोपी से पेंचकस और युवती का फोन बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

National

Refined Oil Tanker Accident : कीचड़ से खींच लाया लालच! टैंकर पलटा…तेल की ‘सोने’ सी लूट मच गई…देखें Video….

अमेठी, उत्तरप्रदेश, 03 जून। Refined Oil Tanker Accident : सड़क पर बिखरा रिफाइंड ऑयल, लोगों की भीड़, और बाल्टियों की खड़खड़ाहट—ये नजारा किसी फिल्म का नहीं, बल्कि अमेठी के कठौरा गांव में घटा एक असली वाकया है। मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर हाईवे किनारे पलट गया। हादसे के कुछ ही पलों बाद, जो होना था वो शुरू हो गया—तेल की लूट। लेकिन यह लूट आम नहीं थी, ये उस मानसिकता की झलक थी जो आपदा को अवसर में बदल देती है—चाहे उसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य की कितनी ही बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। लोग न सिर्फ टैंकर से बह रहे तेल को बाल्टियों और डिब्बों में भरकर ले (Refined Oil Tanker Accident)गए, बल्कि कीचड़ में घुसकर छान-छानकर तेल इकठ्ठा करते भी देखे गए। किसी ने भी इस बात की परवाह नहीं की कि जिस तेल को वे घर ले जा रहे हैं, उसमें गंदगी, मिट्टी और बैक्टीरिया तक हो सकते हैं। यह नजारा भारत के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक तंगी, जागरूकता की कमी और लालच की त्रासदी को उजागर करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोग हाथ-पैर कीचड़ में डुबोकर तेल छानते नजर आते हैं। यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि समाज के एक अनदेखे आईने की तस्वीर है। टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन समय पर उपचार से उसकी जान बच (Refined Oil Tanker Accident)गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक कोई कार्रवाई होती, तेल की ‘लूट’ पूरी हो चुकी थी।

Pakistan Jail: Breaking...216 prisoners escaped from Karachi jail taking advantage of the earthquake...1 prisoner killed in firing, 3 security personnel injured
National

Pakistan Jail : ब्रेकिंग…भूकंप का फायदा उठाकर कराची जेल से भागे 216 कैदी…गोलीबारी में 1 कैदी की मौत 3 सुरक्षाकर्मी घायल

नई दिल्ली, 03 जून। Pakistan Jail : पाकिस्तान के कराची स्थित मालिर जिला जेल से सोमवार रात एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें 216 कैदी जेल की दीवार तोड़कर फरार हो गए। पुलिस और जेल अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कराची में हल्के भूकंपीय झटके महसूस हुए, जिससे जेल परिसर में अफरातफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर कई कैदी पहले से ही अपने बैरकों से बाहर थे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बनाकर हिंसक गतिरोध पैदा किया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में कैदी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। फिलहाल, 80 फरार कैदियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। सुरक्षा बलों ने जेल के आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना ने पाकिस्तान की जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा उपायों की कमी ऐसी घटनाओं को जन्म देती है। इससे पहले भी मालिर जेल से कैदियों के फरार होने की घटनाएं हो चुकी हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करती हैं। पाकिस्तान सरकार और जेल प्रशासन से उम्मीद की जाती है कि वे इस घटना की गंभीरता को समझते हुए जेल सुरक्षा में सुधार करेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गई जेल रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप आने पर सर्किल नंबर 4 और 5 के 600 से ज्यादा कैदी जेल (Pakistan Jail) की आंतरिक प्रक्रियाओं की वजह से अपने बैरक के बाहर बैठे थे। इसके बाद हुई अफरा-तफरी ने जल्द ही दंगे जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे जेल अधिकारियों के अनुसार ‘युद्धक्षेत्र’ में बदल गई। बहरहाल, सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लंजरने इस बात से इनकार किया कि जेल की किसी दीवार में सेंध लगाई गई है।

Bakrid: Advice to Muslim community before Eid...Instructions from ICI President Maulana...See point-wise details here
National

Bakrid : ईद पहले मुस्लिम समुदाय को सलाह…ICI के अध्यक्ष मौलाना की हिदायत…बिंदुवार एडवाइजरी यहां देखें

नई दिल्ली, 03 जून। Bakrid : ईद-उल-अजहा (बकरीद) 2025 भारत में शनिवार, 7 जून को मनाई जाएगी। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (ICI) के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लिए एक 12-बिंदु की एडवाइजरी जारी की है, जिसमें विशेष रूप से कुर्बानी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गई है। सड़कों पर न बहाएं जानवरों का खून उन्होंने कहा कि जानवरों के मल-मूत्र को सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंका जाना चाहिए और इसकी जगह नगर निगम के कूड़ेदानों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी किए गए जानवरों का खून नालियों में नहीं बहाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे कुछ लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच सकती है और यह सेहत के लिहाज से भी हानिकारक है। खून को मिट्टी के नीचे दबा देना चाहिए, ताकि वह पौधों के लिए खाद बन सके। उन्होंने आगे कहा कि कुर्बान (Bakrid) किए गए जानवर के मांस को ठीक से पैक किया जाना चाहिए और मांस का एक तिहाई हिस्सा गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के दौरान कोई फोटो न खींचे, कोई वीडियो न बनाएं और न ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने लोगों से देश में शांति और देश की सीमा की रक्षा कर रहे सेना के जवानों की सुरक्षा के लिए भी प्रार्थना करने की अपील की है। एडवाइजरी के 12 पॉइंट  कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर न करें, इसके लिए पहले से तय जगह, स्लॉटर हाउस या अपने घर का आंगन चुनें।कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।जानवरों का खून नालियों में न बहाएं, उसे मिट्टी में दबा दें।कुर्बानी के बाद बचा हुआ अपशिष्ट सड़क या गली में न फेंकें, इसे कूड़ेदान में ही डालें।कुर्बानी करते समय दूसरों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।मांस को खुले में न ले जाएं और ठीक से पैक करके ही जरूरतमंदों को दें।कुर्बानी के मांस का एक तिहाई हिस्सा गरीबों और ज़रूरतमंदों को देना धार्मिक रूप से ज़रूरी है।बकरीद की नमाज़ के दौरान देश की तरक्की और सैनिकों की सलामती के लिए भी दुआ करें।सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें या वीडियो शेयर न करें, इससे दूसरों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।शांति और भाईचारे का संदेश दें, किसी भी तरह के उकसावे से बचें।जनवारों की खरीद-बिक्री और कुर्बानी की प्रक्रिया कानून के दायरे में होनी चाहिए।प्रशासन और नगर निगम के निर्देशों का पालन करें। बकरीद की मुख्य बातें कुर्बानी की तारीखें : 7 से 9 जून 2025 तक।कुर्बानी का समय : ईद की नमाज के बाद से लेकर 3 दिन तक।कुर्बानी के लिए जानवर : सिर्फ उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें जिन पर कोई कानूनी पाबंदी न हो।कुर्बानी स्थल : खुली जगहों जैसे गलियों, सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें।साफ-सफाई : कुर्बानी के बाद स्थान की सफाई सुनिश्चित करें।सोशल मीडिया उपयोग : कुर्बानी के वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें।

National

Drunk Driver Hits Students : चाय की चुस्की बनी चीखों का शोर…बेकाबू कार ने 12 छात्रों को रौंदा…CCTV ने बयां किया दर्द…

पुणे, 3 जून। Drunk Driver Hits Students : पुणे के सदाशिव पेठ इलाके में एक दर्दनाक और झकझोर देने वाला हादसा सामने आया है, जहां चाय की टपरी पर खड़े 12 युवाओं को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला। सभी छात्र एमपीएससी (महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग) की तैयारी कर रहे (Drunk Driver Hits Students)थे और रोज की तरह अपनी शाम की चाय के लिए भावे हाई स्कूल के पास जुटे थे। लेकिन 31 मई की शाम करीब 5:45 बजे उनकी दिनचर्या को एक नशे में धुत चालक ने पल भर में खून में बदल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अचानक तेज रफ्तार से मुड़ी और सीधे टपरी की ओर बढ़ गई। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि चालक ने नियंत्रण खो दिया था और बिना ब्रेक लगाए चाय पी रहे छात्रों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस भयानक टक्कर में 12 लोग घायल हुए, जिनमें से चार को गंभीर फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें संचेती अस्पताल में भर्ती कराया गया (Drunk Driver Hits Students)है। बाकी घायलों का इलाज नजदीकी योगेश अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से आरोपी चालक जयराम शिवाजी मुले (27) को मौके पर ही पकड़ लिया गया और तुरंत विश्रामबाग पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि वह नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।

National

Mathira Khan MMS Leak : पाकिस्तान में एक के बाद एक लीक Video से मचा तहलका…माथिरा समेत कई हस्तियां बनीं साइबर अपराध की शिकार…

नई दिल्ली, 3 जून। Mathira Khan MMS Leak : पाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और मॉडल्स के लिए बीते कुछ सप्ताह बेहद कठिन रहे हैं। मशहूर टिकटॉक स्टार्स मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के बाद अब लोकप्रिय मॉडल, डांसर और एंकर माथिरा खान का एक कथित MMS वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, माथिरा के अलावा सोशल मीडिया से जुड़ी अन्य हस्तियों जैसे कंवल आफताब के भी कुछ निजी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन घटनाओं ने पाकिस्तान की डिजिटल स्पेस में साइबर सुरक्षा की गंभीरता पर बहस छेड़ दी है। माथिरा खान, जो अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और टीवी टॉक शोज़ के लिए जानी जाती (Mathira Khan MMS Leak)हैं, अब अपने पर्सनल डेटा के उल्लंघन को लेकर गंभीर मानसिक और सामाजिक दबाव का सामना कर रही हैं। यह पूरा घटनाक्रम न केवल उन प्रभावित महिलाओं की निजता पर हमला है, बल्कि यह पूरे डिजिटल समाज के लिए एक चेतावनी है कि तकनीक के इस युग में किसी का भी निजी डेटा सुरक्षित नहीं है। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लीक योजनाबद्ध तरीके से होते हैं, जिनका मकसद न केवल चरित्र हनन करना (Mathira Khan MMS Leak)है, बल्कि पॉपुलर हस्तियों को मानसिक रूप से निशाना बनाना भी हो सकता है।

National

Bengaluru Language Dispute : भाषा नहीं, भावनाएं हारीं: ऑटो ड्राइवर पर चली चप्पल…फिर महिला ने पकड़े पैर – वायरल वीडियो ने चौंकाया देश…!देखें Video…

बेंगलुरु, 3 जून। Bengaluru Language Dispute : बेंगलुरु की एक सड़क पर जो हुआ, वह महज एक ट्रैफिक झगड़ा नहीं था — वह भारत की भाषाई और सामाजिक संवेदनाओं की परख भी बन गया। बेलन्दूर इलाके में एक प्रेग्नेंट महिला और एक कन्नड़भाषी ऑटो ड्राइवर के बीच हुई झड़प ने सोशल मीडिया पर एक नया तूफान खड़ा कर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने पहले गुस्से में आकर ऑटो चालक पर चप्पल से हमला कर दिया। वजह बताई गई कि ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर (Bengaluru Language Dispute)मारी। लेकिन बाद की फुटेज में माहौल पूरी तरह पलट गया — वही महिला अपने पति के साथ ऑटो ड्राइवर और उसके परिवार वालों के पैरों में गिरकर माफी मांगती दिखती है। इस पूरे मामले में जो बात सबसे ज्यादा चौंकाती है, वो है इसका भाषाई मोड़। रिपोर्ट के अनुसार, झगड़ा तब बढ़ा जब ऑटो ड्राइवर ने महिला के पति को कन्नड़ में कुछ कह (Bengaluru Language Dispute)दिया। यह सुनते ही महिला भड़क गई और बात गाली-गलौच से लेकर हाथापाई तक पहुंच गई। ऑटो चालक द्वारा बनाए गए वीडियो ने घटना को नए रंग में दुनिया के सामने रख दिया। महिला द्वारा माफी मांगने का दृश्य भी कैमरे में कैद (Bengaluru Language Dispute)हुआ, जो वायरल होने के बाद एक बड़ी सामाजिक बहस को जन्म दे चुका है — क्या हम एक-दूसरे की भाषा से इतने असहज हो चुके हैं?

National

Indian Wedding Food Rush : “चाउमीन का चमत्कार…शादी के खाने में उमड़ी ऐसी भीड़…काउंटर हुआ ‘स्वतंत्र’…मेहमान बने ‘सेल्फ-सर्विस मास्टर'”…देखें Video…

नई दिल्ली, 3 जून। Indian Wedding Food Rush : भारत में शादी सिर्फ दो लोगों के बंधन का नाम नहीं, यह सामाजिक प्रदर्शन, फैशन शो और सबसे ज़रूरी – भोजन महोत्सव का नाम है। मगर हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इस कहावत को नया मोड़ दे रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो एक शादी के रिसेप्शन का है, जहां ‘चाउमीन स्टाल’ ने बाकी पूरे फूड मेन्यू को नेपथ्य में धकेल दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चाउमीन का स्टाल खुला, लोग बेकाबू हो गए। प्लेट्स हवा में लहराई जा रही थीं, धक्का-मुक्की ने लाइन की औपचारिकता खत्म कर दी (Indian Wedding Food Rush)थी, और सबसे बड़ी बात — परोसने वाले पीछे हट गए! हां, आपने सही पढ़ा… लोग इतने बेताब हो गए कि खुद ही काउंटर के अंदर घुसकर चाउमीन भरने लगे। ऐसा लग रहा था जैसे कोई सेल शुरू हुई हो और स्टाल ‘Buy One Get Chaos Free’ का ऑफर दे रहा हो। कुछ मेहमान तो इतने उत्साही थे कि उन्होंने एक ही बार में दो प्लेटें पकड़ (Indian Wedding Food Rush)लीं — एक अपनी, एक ‘भविष्य’ के लिए। इस मजेदार दृश्य को किसी सजग अतिथि ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और अब यह इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं, और कुछ तो इसे “भारत की सबसे ईमानदार भूख” का नाम दे रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by SarcasmicBhai 🔥 – Raghav Behl (@sarcasmicbhaii)

National

Railway Station Incident : रेलवे प्लेटफॉर्म बना स्केटिंग रिंक…सरसों तेल से फिसले यात्री…बचाने दौड़ा जवान भी गिरा…देखें Video…

इटावा, उत्तर प्रदेश, 2 जून। Railway Station Incident : एक आम-सी यात्रा अचानक अफरा-तफरी में बदल गई जब इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यात्रियों के कदम फिसलने लगे। वजह थी – एक यात्री के बैग से गिरा सरसों का तेल, जिसने कुछ ही मिनटों में प्लेटफॉर्म को फिसलन भरे जाल में बदल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन से उतरते समय एक यात्री का तेल से भरा डिब्बा नीचे गिर गया। देखते ही देखते प्लेटफॉर्म पर फुटपाथ से लेकर पटरियों के किनारे तक तेल फैल गया और यात्री एक-एक कर फिसलने (Railway Station Incident)लगे। मामला तब और चिंताजनक हो गया जब RPF जवान जे.के. मेजर, जो यात्रियों को बचाने दौड़े थे, खुद भी तेल के कारण फिसल गए। CCTV में कैद हुई ‘तेल फिसल’ घटना: पूरा घटनाक्रम स्टेशन के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक-एक कर यात्री असंतुलित होते गए और फिर RPF जवान भी गिरते दिखे। RPF जवान की बहादुरी से टला बड़ा हादसा: गनीमत रही कि उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जे.के. मेजर ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए अन्य यात्रियों को वहां से (Railway Station Incident)हटाया और रेलवे प्रशासन को सूचना दी रेलवे प्रशासन ने फौरन सफाई कर्मियों को बुलाकर तेल हटवाया। रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने जवान की तत्परता और जोखिम उठाकर किए गए प्रयास की सराहना की है।

New Stars of Police: The new acting DGP is the legacy of an administrative family... left behind 11 senior officers and took over the responsibility
National

New Stars of Police : प्रशासनिक परिवार की विरासत है नए कार्यवाहक DGP…11 सीनियर अधिकारियों को पीछे छोड़ संभाली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश, 02 जून। New Stars of Police : उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है। 1991 बैच के इस वरिष्ठ अधिकारी ने 11 सीनियर अधिकारियों को पीछे छोड़ते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है। उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद हुई है, जिसे उन्होंने पारदर्शिता से संपन्न किया था। यहां आपको बता दें कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी प्रभावशाली है। राजीव कृष्ण का परिवार प्रशासनिक और पुलिस सेवा में कई उच्च पदों पर कार्यरत है, जो उनके पेशेवर नेटवर्क और प्रभाव को दर्शाता है। उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी हैं, जबकि उनके साले राजेश्वर सिंह बीजेपी विधायक हैं और उनकी बहन आभा सिंह पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में वकील हैं। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म नोएडा में 26 जून, 1969 को हुआ था। अपने करियर की शुरुआत में राजीव कृष्ण ने बरेली, कानपुर और अलीगढ़ में एएसपी के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने फिरोजाबाद, इटावा, मथुरा, फतेहगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, आगरा, लखनऊ और बरेली जैसे कई जिलों में एएसपी और एसएसपी के तौर पर सेवाएं दीं। राजीव कृष्ण की नियुक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस में (New Stars of Police) सुधार और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग में तकनीकी सुधार और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यकाल की प्रमुख विशेषताएं